सीहोर 29 अप्रैल (नि.सं.)। ग्राम कठोतिया में शनिवार को हुई 55 वर्षीय ढेडू भील की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले के मूल में दामाद ने पत्नि के चरित्र को लेकर अपने ससुर की हत्या कर दी।
बिलकीसगंज थाना प्रभारी केशरपुरी ने बताया कि 26 अप्रैल को ग्राम कठोतिया में रहने वाले 55 वर्षीय ढेडू पुत्र गुलाब भील की हत्या होने की सूचना पर पुलिस ग्राम कठोतिया पहुँची थी और अज्ञात आरोपी के विरुध्द प्रकरण कायम किया था और मृतक के शव को परीक्षण के लिये भेजा था।
बिलकीसगंज पुलिस के साथ भी अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर जे.एस. राजपूत भी इस मामले में छानबीन में लगातार जुटे रहे और ग्राम कठोतिया के ग्रामीणों से लगातार सम्पर्क में रहे। इसके अतिरिक्त पुलिस ने अन्य सूत्रों से भी इस मामले में संपर्क बनाये रखा।
पुलिस की सक्रियता के चलते धीरे-धीरे सारे सूत्र पुलिस के हाथ लगते गये और इन्ही सूत्र के आधार पर अंधे हत्या काण्ड का मामला प्रकाश में आया और पुलिस ने न केवल हत्यारे की पहचान कर ली बल्कि हत्या का कारण भी पुलिस के सामने स्पष्ट हो गयज्ञ। इस प्रकार पुलिस के लिये चुनौती बनी हत्या का रहस्य अब पूरी तरह उजागर हो गया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दामाद नरसिंह पुत्र सैकड़िया भील उम्र 40 वर्ष निवासी कठोतिया को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि नरसिंह होली के पाँच दिन पूर्व अपने सास को कुछी मनावर छोड़ आया था तभी से वह अपनी औरत के चरित्र के बारे में अपने ससुर पर संदेह करता था और इसी बात को लेकर 25 अप्रैल की रात्रि जब उसका ससुर अपने टप्पर पर अकेला था ।
उसने मौका देखकर पालिया तेज धारदार हथियार से उसके सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी और मृतक के सिर में बंधा गमछा जो बीच से कट गया था खून युक्त व घटना में प्रयुक्त हथियार ले जाकर अपने घर में छुपा रखा था जिसे पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जप्त कर लिया है। इस मामले को सुलझाने में पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही सफलता प्राप्त कर ली।
Wednesday, April 30, 2008
विद्युत मण्डल में तोड़फोड़ कर कागजातों में आग लगाई
आष्टा 29 अप्रेल (नि.सं.)। रात्रि लगभग 11 बजे विद्युत कटौती के विरोध में अज्ञात व्यक्तियों की भीड़ द्वारा विद्युत वितरण कम्पनी के आष्टा स्थित संभागीय कार्यालय पर पथराव किया गया एवं मुख्य द्वार तोड़कर खिड़कियों के कांच तोड़ दिये गये।
कार्यपालन यंत्री के कक्ष के दरवाजे को भी क्षति पहुँचाई गई। आफिस के अंदर रखे खाली बिजली बिलों को बाहर मैदान में लाकर आग लगा दी गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस थाने में दी गई तथा मौके पर तुरंत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति जी.वी.रश्मि, अनु. अधिकारी पुलिस श्री मनु व्यास, कार्यपालन यंत्री एस.एल.नरेड़ा, सहायक यंत्री टी.आर. बांके एवं सहायक यंत्री शहर वाय.के.जैन पहुँच गये। अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया एवं अज्ञात व्यक्तियों के विरुध्द पुलिस थाना आष्टा में शिकायत दर्ज कराई गई। पथराव तोड़फोड़ एवं आगजनी से लगभग 15 हजार का नुकसान हुआ है। डीई श्री श्याम लाल नरेड़ा ने बताया कि सोमवार को चूंकि जनरेशन के यूनिट खराब हो जाने के कारण मांग एवं आपूर्ति में लगभग 28 सौ मेगा वाट का अंतर था इस कारण पूरे प्रदेश में अघोषित विद्युत कटौती की गई थी। खराब हुई जनरेशन यूनिटों को ठीक करने का काम युध्द स्तर पर किया जा रहा है एवं कुछ यूनिट चालू भी हो गये हैं, शेष भी शीघ्र चालू हो जायेंगे।
यह विद्युत संकट अस्थाई है तथा इसके शीघ्र स्थाई निदान के प्रयास किये जा रहे हैं।
मांग एवं आपूर्ति में जब भी अंतर आता है सिस्टम में को बचाने के लिये कटौती करना आवश्यक हो जाता है। प्रदेश के समस्त जिलों एवं तहसीलों को अंडर फ्रिक्वेंसी होने पर कटौती करने के सप्ताह में एक दिन नियत कर दिये गये हैं। इस कड़ी में सीहोर जिले के लिये सोमवार का दिन नियत किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों को दूसरे दिन नियत किये गये हैं। इस कारण सोमवार को आष्टा तहसील एवं सीहोर जिले को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता है। सम्मानीय उपभोक्ताओं से निवेदन है कि इस संकट की घड़ी में धैर्य रखकर कम्पनी को सहयोग करने का कष्ट करें।
कार्यपालन यंत्री के कक्ष के दरवाजे को भी क्षति पहुँचाई गई। आफिस के अंदर रखे खाली बिजली बिलों को बाहर मैदान में लाकर आग लगा दी गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस थाने में दी गई तथा मौके पर तुरंत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति जी.वी.रश्मि, अनु. अधिकारी पुलिस श्री मनु व्यास, कार्यपालन यंत्री एस.एल.नरेड़ा, सहायक यंत्री टी.आर. बांके एवं सहायक यंत्री शहर वाय.के.जैन पहुँच गये। अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया एवं अज्ञात व्यक्तियों के विरुध्द पुलिस थाना आष्टा में शिकायत दर्ज कराई गई। पथराव तोड़फोड़ एवं आगजनी से लगभग 15 हजार का नुकसान हुआ है। डीई श्री श्याम लाल नरेड़ा ने बताया कि सोमवार को चूंकि जनरेशन के यूनिट खराब हो जाने के कारण मांग एवं आपूर्ति में लगभग 28 सौ मेगा वाट का अंतर था इस कारण पूरे प्रदेश में अघोषित विद्युत कटौती की गई थी। खराब हुई जनरेशन यूनिटों को ठीक करने का काम युध्द स्तर पर किया जा रहा है एवं कुछ यूनिट चालू भी हो गये हैं, शेष भी शीघ्र चालू हो जायेंगे।
यह विद्युत संकट अस्थाई है तथा इसके शीघ्र स्थाई निदान के प्रयास किये जा रहे हैं।
मांग एवं आपूर्ति में जब भी अंतर आता है सिस्टम में को बचाने के लिये कटौती करना आवश्यक हो जाता है। प्रदेश के समस्त जिलों एवं तहसीलों को अंडर फ्रिक्वेंसी होने पर कटौती करने के सप्ताह में एक दिन नियत कर दिये गये हैं। इस कड़ी में सीहोर जिले के लिये सोमवार का दिन नियत किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों को दूसरे दिन नियत किये गये हैं। इस कारण सोमवार को आष्टा तहसील एवं सीहोर जिले को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता है। सम्मानीय उपभोक्ताओं से निवेदन है कि इस संकट की घड़ी में धैर्य रखकर कम्पनी को सहयोग करने का कष्ट करें।
मासूम के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को 6 माह का कारावास
सीहोर 29 अप्रैल (नि.सं.)। थाना अहमदपुर के अपराध अन्तर्गत धारा 354 भादवि के आरटी नम्बर 392007 में माननीय न्यायाधीश श्री कुलदीप जैन साहब ने मामला सिध्द पाकर आरोपी लखन को 6 माह के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
अभियोजन का मामला संक्षेप में इस प्रकार रहा कि ग्राम सातनबाड़ी अन्तर्गत अहमदपुर में जब फरियादनी अव्यस्क बालिका अपने घर के पास से निकलकर जा रही थी तभी उसे आरोपी लाखन पुत्र हरिओम ने बुरी नियम से पकड़कर खटिया के पास पटक दिया तथा लजा भंग करने के आशय से आपराधिक बल का प्रयोग किया। मामले की शिकायत थाने पर की गई। पुलिस ने अनुसंधान कार्य पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया। विचारण न्यायालय में अभियोजन ने साक्ष्य कराई। डीपीओ श्री सिंघई ने बताया कि दोनो पक्षों की साक्ष्य हुई। बचाव पक्ष ने आरोपी की माता को बचाव गवाह के रुप में पेश किया। विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री कुलदीप जैन साहब ने अपना पांच पृष्ठीय निर्णय सुनाते हुए लिखा कि अपराध गंभीर प्रकृति का है व बुरी नियम से अभियोक्त्री का हाथ पकड़कर उसे अभियुक्त लाखन ने पटका है तथा वह किसी प्रकार की दया का पात्र नहीं है। फलत: धारा 354 भादवि में 6 माह के सश्रम कारावास की सजा सुनाई शासन की और से पैरवी श्री सिंघई डीपीओ ने की।
अभियोजन का मामला संक्षेप में इस प्रकार रहा कि ग्राम सातनबाड़ी अन्तर्गत अहमदपुर में जब फरियादनी अव्यस्क बालिका अपने घर के पास से निकलकर जा रही थी तभी उसे आरोपी लाखन पुत्र हरिओम ने बुरी नियम से पकड़कर खटिया के पास पटक दिया तथा लजा भंग करने के आशय से आपराधिक बल का प्रयोग किया। मामले की शिकायत थाने पर की गई। पुलिस ने अनुसंधान कार्य पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया। विचारण न्यायालय में अभियोजन ने साक्ष्य कराई। डीपीओ श्री सिंघई ने बताया कि दोनो पक्षों की साक्ष्य हुई। बचाव पक्ष ने आरोपी की माता को बचाव गवाह के रुप में पेश किया। विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री कुलदीप जैन साहब ने अपना पांच पृष्ठीय निर्णय सुनाते हुए लिखा कि अपराध गंभीर प्रकृति का है व बुरी नियम से अभियोक्त्री का हाथ पकड़कर उसे अभियुक्त लाखन ने पटका है तथा वह किसी प्रकार की दया का पात्र नहीं है। फलत: धारा 354 भादवि में 6 माह के सश्रम कारावास की सजा सुनाई शासन की और से पैरवी श्री सिंघई डीपीओ ने की।
उपचार के दौरान बालक की मौत
सीहोर 29 अप्रैल (नि.सं.)। जिला चिकित्सालय सीहोर में उपचार हेतु दाखिल कराया गया एक बालक की मौत हो गई। दोराहा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार दोराहा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम नोनीखेड़ी निवासी राजमल विश्वकर्मा ने 14 वर्षीय पुत्र अरविन्द को गत दिनों किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया था जहाँ पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
आष्टा में फिर चोर सक्रिय मारुति से बेटरी चुरा ले गये sehore
आष्टा 29 अप्रैल (नि.प्र.)। आष्टा नगर में पहले जो चोरियां हुई अभी तक उसके चोर पुलिस पकड़ ही नहीं पाई है कि अब फिर चोरों ने अपनी गतिविधियाँ बढ़ा दी है गत दिवस आष्टा के युवा अभिभाषक श्री ताज मोहम्मद ताज एडवोकेट की मारुती जो घर के बाहर खड़ी थी में से अज्ञात चोर मारुती की बेटरी चुरा कर ले गये। चोर मारुती में से बेटरी के साथ-साथ स्टेपनी भी चुराकर ले गये हैं । इसकी शिकायत भी आष्टा पुलिस को की है लेकिन कोई परिणाम नजर नहीं आया है। स्मरण रहे इसके पूर्व किला मंदिर प्रतिष्ठा में आये मुम्बई की श्राविका के कक्ष से लाखों के जेवर नगदी चोरी हो गये थे। उसके बाद मोतीलाल पाटीदार, गुलाब सुराना के यहाँ चोरों ने चोरी की दरगाह के आगे से आशीष धूपिया के यहाँ से बैटरियाँ भी चोरी हुई थी। आष्टा में इन दिनों चोरी की गतिविधियाँ बढ़ने से नागरिकों में भी रोष है। नगर में छोटे-छोटे चोर भी सक्रिय हो गये हैं जो सूने घरों पर निगाह रखकर घरों में से छोटा मोटा सामान चुरा कर ले जाते हैं और कबाड़ियों को यहाँ लाभ पहुँचाते हैं पुलिस को सक्रिय होने की जरुरत है।
सड़क हादसों में तीन की मौत, चार घायल
सीहोर 29 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गये पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के उनसार आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम मुल्लानी निवासी कमलेश परमार, अवधेश परमार एवं धर्म सिंह मालवीय सोमवार की रात्रि नई बाइक सीटी 100 से आष्टा से ग्राम मुल्लानी तरफ जा रहे थे तभी राजमार्ग स्थित कचनारिया जोड़ बेयर हाउस के समीप सामने से आ रहे डम्फर एमपी 04 एचई 0599 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर इनकी बाइक में टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप कमलेश परमार की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा घायल अवधेश परमार की भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
इधर दोराहा थाना क्षेत्र में घनश्याम तथा बहादुर सिंह बाइक एमपी 04 बी 1034 पर आज सुबह तुमड़ा जा रहे थे तभी सिध्दिकगंज के समीप सामने से आ रही मेटाडोर एमपी 09 जीई 4686 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक में टक्कर मारकर दोनो को घायल कर दिये। एक अन्य दुर्घटना में सिध्दिकगंज थाना क्षेत्र के सिंगारचोरी पुलिया से आज सुबह एक मारुती के टकरा जाने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बाई जगवाड़ सतवास, देवास निवासी राजेश पुत्र कैलाश पटेल व रामदीन पुत्र रामनिवास पटेल बिना नम्बर की नई मारुति गाड़ी से कन्नौद से भोपाल जा रहे थे तभी सिंगार चोरी स्थित पुलिया के समीप पीछे से आ रही एक अज्ञात जीप के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ओवर टेक कर मारुति में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरुप मारुति अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी और उसमें सवार राजेश व रामदीन घायल हो गये उपचार हेतु अस्पताल आष्टा लाया गया जहाँ पर डाक्टर ने रामदीन पटेल को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के उनसार आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम मुल्लानी निवासी कमलेश परमार, अवधेश परमार एवं धर्म सिंह मालवीय सोमवार की रात्रि नई बाइक सीटी 100 से आष्टा से ग्राम मुल्लानी तरफ जा रहे थे तभी राजमार्ग स्थित कचनारिया जोड़ बेयर हाउस के समीप सामने से आ रहे डम्फर एमपी 04 एचई 0599 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर इनकी बाइक में टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप कमलेश परमार की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा घायल अवधेश परमार की भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
इधर दोराहा थाना क्षेत्र में घनश्याम तथा बहादुर सिंह बाइक एमपी 04 बी 1034 पर आज सुबह तुमड़ा जा रहे थे तभी सिध्दिकगंज के समीप सामने से आ रही मेटाडोर एमपी 09 जीई 4686 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक में टक्कर मारकर दोनो को घायल कर दिये। एक अन्य दुर्घटना में सिध्दिकगंज थाना क्षेत्र के सिंगारचोरी पुलिया से आज सुबह एक मारुती के टकरा जाने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बाई जगवाड़ सतवास, देवास निवासी राजेश पुत्र कैलाश पटेल व रामदीन पुत्र रामनिवास पटेल बिना नम्बर की नई मारुति गाड़ी से कन्नौद से भोपाल जा रहे थे तभी सिंगार चोरी स्थित पुलिया के समीप पीछे से आ रही एक अज्ञात जीप के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ओवर टेक कर मारुति में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरुप मारुति अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी और उसमें सवार राजेश व रामदीन घायल हो गये उपचार हेतु अस्पताल आष्टा लाया गया जहाँ पर डाक्टर ने रामदीन पटेल को मृत घोषित कर दिया।
कांग्रेस ने बिजली कटौती के खिलाफ धरना दिया
आष्टा 29 अप्रैल (नि.सं.)। म.प्र.युवा कांग्रेस ने बताया कि कांग्रेसजनों द्वारा अपनी पूर्व घोषणानुसार आज धरना प्रारंभ हुआ। कांग्रेसजनों ने कहा कि आष्टा क्षेत्र में लगातार घोषित एवं अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। जिससे आम नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस जनों ने मांग की है कि तत्काल आष्टा क्षेत्र में हो रही विद्युत कटौती बंद की जाये क्योंकि अब कांग्रेस जन म.प्र.के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भेदभाव पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं करेंगे और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनहित की समस्याओं के लिये संघर्ष किया है और अब हम लोग बिजली कटौती के खिलाफ तक संघर्ष करेंगे जब तक की विद्युत कटौती बंद नहीं की जाती। हरपाल ठाकुर ने धरने पर बैठने वालों के संबंध में बताया कि धरने पर स्थाई बैठने वालों में हरपाल ठाकुर, दशरथ सिंह राजपूत, घनश्याम जांगड़ा, एच. आर.परमाल, जितेन्द्र शोभाखेड़ी, जगदीश चौहान, महेश मेवाड़ा, पुनीत तिवारी धरने पर प्रथम दिन क्रमिक रुप से बैठने वालों में बापूलाल मालवीय, हिफजुर्रहमान, सुनील सेठी, शैलेष राठौर, एच.आर.परमाल, अरविंद गुप्ता, सलीम अंसारी, निर्मल देशलहरा, जीवन सिंह ठाकुर, उदय सिंह, राजा पारख, सौभाल सिंह मुगली, राधाकृष्ण धारवां, सनव्वर भाई, अनिल सेठी, गजराज सिंह भाटी, विक्रम सिंह ठाकुर, रमेश सुराणा, विक्रम पेरवाल, बाबूलाल मालवीय, देवबगस मेवाड़ा, मान सिंह परमार, प्रेम ठाकुर, भोलू सिंह ठाकुर, राजेन्द्र जैन, मुश्ताक पहलवान, अफसर पहलवान, गौरव परमार आदि शामिल हैं।
सीहोर न्यायालय परिसर में वाटर कूलर स्थापित हुआ
सीहोर 29 अप्रैल (नि.सं.)। इन्दौर बैंक सीहोर के सौजन्य से न्यायिक कर्मचारी संघ को प्राप्त वाटर कूलर का विगत दिनों विधिवत शुभारंभ माननीय जिला न्यायालय श्री सिध्दिकी साहब ने किया। भीषण गर्मी के मौसम में कर्मचारियों को पानी की परेशानी को देखते हुए वाटर कूलर को प्राप्त करने में न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक भालेराव ने श्री सिध्दिकी साहब के सानिध्य में सक्रिय प्रयास कर न्यायालय परिसर में वाटर कूलर लगाया। कर्मचारियों में हर्षं का वातावरण है इस अवसर पर न्यायालय अधीक्षिका श्रीमति विमला त्रिपाठी, श्री पारे, अब्दुल हमीद खां, दीपक भालेराव, निर्मल तेजराज, विक्रम सिंह, अनिरुध्द सिसोदिया, एमएल सिसोदिया, मांगीलाल अलावा, संतोष जोशी, राजेन्द्र दुबे, राधेश्याम शर्मा, दिलीप चौरसिया सहित न्यायालय कर्मचारीगण उपस्थित थे।
सीहोर में सड़क हादसे में दो की मौत
सीहोर 29 अप्रैल (नि.सं.)। बुदनी थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से गंभीर रुप से घायल दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वाल टोली होशंगाबाद निवासी 21 वर्षीय अशोक पुत्र लल्ला यादव अपने साथी नीलू मालवीय के साथ रविवार की शाम बाइक एमपी 37 एमबी 0224 से बुदनी तरफ आ रहे थे तभी मेंजर पेट्रोल पंप के समीप होशंगाबाद तरफ जा रहे ट्रक एमपी 09 जेई 0201 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक में टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप अशोक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रुप से घायल नीलू मालवीय को होशंगाबाद से उपचार हेतु भोपाल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इधर कोतवाली थाना अन्तर्गत बाइक एमपी 04 एमजे 9929 में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक ने सीवन नदी के समीप टक्कर मारकर राजेश दांगी को घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वाल टोली होशंगाबाद निवासी 21 वर्षीय अशोक पुत्र लल्ला यादव अपने साथी नीलू मालवीय के साथ रविवार की शाम बाइक एमपी 37 एमबी 0224 से बुदनी तरफ आ रहे थे तभी मेंजर पेट्रोल पंप के समीप होशंगाबाद तरफ जा रहे ट्रक एमपी 09 जेई 0201 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक में टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप अशोक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रुप से घायल नीलू मालवीय को होशंगाबाद से उपचार हेतु भोपाल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इधर कोतवाली थाना अन्तर्गत बाइक एमपी 04 एमजे 9929 में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक ने सीवन नदी के समीप टक्कर मारकर राजेश दांगी को घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया।
चर्च के पास हुए बोर में जोरदार पानी निकला
सीहोर 29 अप्रैल (नि.सं.)। नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय ने कहा है कि भीषण गर्मी, भरपूर पेयजल और भंडार की राशि भी एक है मगर अंतर तो सब में है ही, श्री राय ने कहा कि जब व्यक्ति की नियम साफ हो तो वह हर परेशानी और कठिनाई में भी न केवल बेहतर कार्य कर सकता है बल्कि अच्छे परिणाम भी दे सकता है। अर्थात नियत साफ हो तो भीषण गर्मी में भी मिल सकता है भरपूर पेयजल का भंडार। श्री राय ने बात चर्च मैदान के पास हुए बोर का अवलोकन करते हुए कही।
इस अवसर पर नगर पालिका सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय ने कहा कि नगर में इस बात के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं पेयजल प्रदाय व्यवस्था में और सुधार लाया जाये कि नगर में अभी सप्ताह में एक बार पेयजल सप्लाई हो रही है वह कम से कम चार दिन में एक बार हो जाये। इस साल हुई कम बरसात के कारण जिस समय नगर में भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है तब नगर में लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिये नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने सही समय पर निर्णय लेते हुए नगर के कुछ चिन्हित स्थानों पर बोर कराये जिनमें से अधिकांश सफल रहे और लोग उस समय आश्चर्य चकित रह गय जब चर्च मैदान के पास हुए बोर में इतना अधिक पानी निकला की बोरिंग मशीन चलना भी मुश्किल हो गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय सहित भारत वारिया, गोविन्द वारिया, नरेश वारिया, नर्मदा प्रजापति, मनोज प्रजापति, शिव प्रसाद, मनोहर वर्मा, लखन वारिया सहित अन्य प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
आग बुझाने में मदद की
नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर थे तभी वह अचानक ग्राम सिराड़ी पहुँचे तो वहाँ कुछ मकानों में आग लगी पाई तब उन्होने तत्काल ही मोबाईल द्वारा सीहोर से फायर गाड़ियां ग्राम सिराड़ी बुलवाई और स्वयं सक्रिय रहकर आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की। नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय के इस प्रयास की सभी ग्रामीणजनों ने प्रशंसा की हैं। जिले में आग लगने की बढ़ रही घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है सभी पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत दी जाये। पेयजल व्यवस्था का जायजा लेने के लिये नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय कल अचानक मण्डी पहुँचे और युवा नेता नरेश राय के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों ने उन्हे पेयजल के बारे में जानकारी दी। अनेक लोगों ने बताया कि पानी के टैंकर कम आ रहे हैं जबकि अनेक लोगों ने पेयजल व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर नरेश राय, रवि सूर्यवंशी, सोनू कुशवाह, सुनील कुशवाह, अजय राय, विजय राय, नरेन्द्र, कैलाश सूर्यवंशी, डिप्पी भाटी आदि उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय ने मण्डी में लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा जिन टैंकरों से निशुल्क पेयजल प्रदाय किया जा रहा है उन पर सूचना लिखी गई है उन टैंकरों से लोग पेयजल प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय ने कहा कि नगर में इस बात के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं पेयजल प्रदाय व्यवस्था में और सुधार लाया जाये कि नगर में अभी सप्ताह में एक बार पेयजल सप्लाई हो रही है वह कम से कम चार दिन में एक बार हो जाये। इस साल हुई कम बरसात के कारण जिस समय नगर में भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है तब नगर में लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिये नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने सही समय पर निर्णय लेते हुए नगर के कुछ चिन्हित स्थानों पर बोर कराये जिनमें से अधिकांश सफल रहे और लोग उस समय आश्चर्य चकित रह गय जब चर्च मैदान के पास हुए बोर में इतना अधिक पानी निकला की बोरिंग मशीन चलना भी मुश्किल हो गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय सहित भारत वारिया, गोविन्द वारिया, नरेश वारिया, नर्मदा प्रजापति, मनोज प्रजापति, शिव प्रसाद, मनोहर वर्मा, लखन वारिया सहित अन्य प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
आग बुझाने में मदद की
नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर थे तभी वह अचानक ग्राम सिराड़ी पहुँचे तो वहाँ कुछ मकानों में आग लगी पाई तब उन्होने तत्काल ही मोबाईल द्वारा सीहोर से फायर गाड़ियां ग्राम सिराड़ी बुलवाई और स्वयं सक्रिय रहकर आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की। नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय के इस प्रयास की सभी ग्रामीणजनों ने प्रशंसा की हैं। जिले में आग लगने की बढ़ रही घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है सभी पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत दी जाये। पेयजल व्यवस्था का जायजा लेने के लिये नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय कल अचानक मण्डी पहुँचे और युवा नेता नरेश राय के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों ने उन्हे पेयजल के बारे में जानकारी दी। अनेक लोगों ने बताया कि पानी के टैंकर कम आ रहे हैं जबकि अनेक लोगों ने पेयजल व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर नरेश राय, रवि सूर्यवंशी, सोनू कुशवाह, सुनील कुशवाह, अजय राय, विजय राय, नरेन्द्र, कैलाश सूर्यवंशी, डिप्पी भाटी आदि उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष राकेश राय ने मण्डी में लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा जिन टैंकरों से निशुल्क पेयजल प्रदाय किया जा रहा है उन पर सूचना लिखी गई है उन टैंकरों से लोग पेयजल प्राप्त कर सकते हैं।
विद्युत कटौती : न दिन को चैन न रात को नींद
जावर 29 अप्रेल (नि.सं.)। बिजली व्यवस्था सुधरने की बजाये और बिगड़ती जा रही है इस समय नगर में 24 घंटे में से मात्र 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल पा रही है वह भी टुकड़ो में ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी विद्युत मण्डल सप्ताह में एक दिन बिजली की छुट्टी रखता है यह दिन क्षेत्र में सोमवार को फिक्स कर रखा है सोमवार को सुबह 6 बजे बिजली गई जो रात नौ बजे दर्शन देने आई थी।
इसके बीच नौ बजे आधे घंटे के करीब जरुर आई थी इसके बाद रात भर बिजली का आना जाना लगा रहा है। बिजली नहीं रहने के कारण लोग रात भर ठीक से सौ नहीं पाये। नगर के जितेन्द्र सिंह का कहना है कि इस समय नगर में बेहताशा कटौती होने से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है पंखे कूलर भी शोपीस बने हुए। गर्मी में मच्छरों को प्रकोप भी बढ़ गया है जो लोगों को ठीक से सोने नहीं देते हैं। सुभाष भावसार का कहना है कि बिजली नहीं होने के कारण लोग बूंद बूंद पानी के लिये तरस जाते हैं कारण नगर व क्षेत्र में कुएं बावड़ी में काफी पहले ही पानी सूख गया सब जगह टयूबवेल है बिजली रहती है तो लोग इन पर से पानी भर लेते हैं नहीं तो बिजली आने का इंतजार करा करते हैं कुण्डियानाथू के जयसिंह का कहना है कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही और विद्युत मण्डल सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों बिजली की छुट्टी रखता है यह गर्मी के मौसम को देखते हुए ठीक नहीं नागरिकों के साथ पशुओं को भी इस दिन बिजली नहीं रहने के कारण ठीक से पानी नसीब नहीं होता खजूरिया के मोहन पाटीदार का कहना है कि बिजली तब भी आती है लोग पानी भरने के लोग मोटरों के पास टूट पड़ते हैं बिजली कटौती ने लोगों का सुख चैन छीन रखा है बिजली कटौती के कारण लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है।
इसके बीच नौ बजे आधे घंटे के करीब जरुर आई थी इसके बाद रात भर बिजली का आना जाना लगा रहा है। बिजली नहीं रहने के कारण लोग रात भर ठीक से सौ नहीं पाये। नगर के जितेन्द्र सिंह का कहना है कि इस समय नगर में बेहताशा कटौती होने से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है पंखे कूलर भी शोपीस बने हुए। गर्मी में मच्छरों को प्रकोप भी बढ़ गया है जो लोगों को ठीक से सोने नहीं देते हैं। सुभाष भावसार का कहना है कि बिजली नहीं होने के कारण लोग बूंद बूंद पानी के लिये तरस जाते हैं कारण नगर व क्षेत्र में कुएं बावड़ी में काफी पहले ही पानी सूख गया सब जगह टयूबवेल है बिजली रहती है तो लोग इन पर से पानी भर लेते हैं नहीं तो बिजली आने का इंतजार करा करते हैं कुण्डियानाथू के जयसिंह का कहना है कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही और विद्युत मण्डल सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों बिजली की छुट्टी रखता है यह गर्मी के मौसम को देखते हुए ठीक नहीं नागरिकों के साथ पशुओं को भी इस दिन बिजली नहीं रहने के कारण ठीक से पानी नसीब नहीं होता खजूरिया के मोहन पाटीदार का कहना है कि बिजली तब भी आती है लोग पानी भरने के लोग मोटरों के पास टूट पड़ते हैं बिजली कटौती ने लोगों का सुख चैन छीन रखा है बिजली कटौती के कारण लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है।
मवेशियों से भरा ट्रक जप्त
सीहोर 29 अप्रैल (नि.प्र.)। जिले के आष्टा पुलिस ने बीती रात थाने के सामने से एक ट्रक में क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाये जा रहे 21 केड़ों को जहाँ मुक्त कराया है वहीं एक आरोपी को पशु क्रूरता अधिनियम कीधारा के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि इन्दौर नाका तरफ से एक ट्रक में अवैध रुप से कुछ मवेशियों को क्रूरता पूर्वक बांध कर ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर आष्टा पुलिस ने थाने के पास निगरानी प्रारंभ कर दी बताते हैं कि जैसे ही ट्रक 75 जे 984 थाने के पास से गुजर रहा था। थाने के स्टाफ ने इस ट्रक को रोकना चाहा ट्रक चालक ने पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद वहाँ नहीं रोका और भागने की चेस्टा की पुलिस कर्मियों द्वारा जब इस ट्रक को रोक लिया गया तब इसमें से 21 नग केड़े बरामद किये गये। पुलिस ने ट्रक में सवार मानिकपुर निवासी राकेश पुत्र रघुनंदन पाण्डेय को पशु क्रूरता अधिनियत के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि इन्दौर नाका तरफ से एक ट्रक में अवैध रुप से कुछ मवेशियों को क्रूरता पूर्वक बांध कर ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर आष्टा पुलिस ने थाने के पास निगरानी प्रारंभ कर दी बताते हैं कि जैसे ही ट्रक 75 जे 984 थाने के पास से गुजर रहा था। थाने के स्टाफ ने इस ट्रक को रोकना चाहा ट्रक चालक ने पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद वहाँ नहीं रोका और भागने की चेस्टा की पुलिस कर्मियों द्वारा जब इस ट्रक को रोक लिया गया तब इसमें से 21 नग केड़े बरामद किये गये। पुलिस ने ट्रक में सवार मानिकपुर निवासी राकेश पुत्र रघुनंदन पाण्डेय को पशु क्रूरता अधिनियत के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
अज्ञात कारणों से युवक की मौत
आष्टा 29 अप्रेल (नि.सं.)। थाना क्षेत्र के ग्राम पखनी निवासी एक युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पखनी में रहने वाले मोतीलाल अनु.जाति के 18 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र को अज्ञात कारणों के चलते आज सुबह उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया यहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर सिध्दिकगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बापचा बराम निवासी 65 वर्षीय कलिया बाई पत्नि खाजू खां को आज सुबह बीमारी के कारण उपचार हेतु अस्पताल आष्टा लाया जा रहा था। जिसकी रास्ते में मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पखनी में रहने वाले मोतीलाल अनु.जाति के 18 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र को अज्ञात कारणों के चलते आज सुबह उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया यहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर सिध्दिकगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बापचा बराम निवासी 65 वर्षीय कलिया बाई पत्नि खाजू खां को आज सुबह बीमारी के कारण उपचार हेतु अस्पताल आष्टा लाया जा रहा था। जिसकी रास्ते में मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
मुस्लिम सामुहिक विवाह में 67 जोड़ों के निकाह हुए
सीहोर 29 अप्रेल (नि.सं.)। इतिमाई इसलाहुल मुसलेमीन सामुहिक विवाह सम्मेलन ग्राम सरखेड़ा में इस वर्ष भी आयोजित हुआ। इस विवाह सममेलन में 67 जोड़ों का निकाह हुआ। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश परमार ने की। विशेष अतिथि के रुप में कमलेश कटारे, राजाराम बड़े भाई, प्रदीप प्रगति, डॉ. मो.अनीस खान, संजय जैन, हाजी लतीफ सा., रमेश राय आदि थे।
कार्यक्रम अध्यक्ष अफसर भाई ने बताया कि सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का पगड़ी बांधकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित वर वधु पक्ष के बारातियों का सम्मान पूव्रक स्वागत सत्कार किया गया सभी के लिये खाने की व्यवस्था थी। वर वधु को कमेटी की और से पलंग पेटी, अलमारी एवं कुछ जेवर व आवश्यक सामान उपहार स्वरुप दिया गया। अफसर भाई ने धार्मिक ग्रंथ सभी 67 जोड़ों को दिया गया । कार्यक्रम में जिन लोगों का विशेष सहयोग रहा उनमें से प्रमुख राजा भाई, खलील भाई, जफर भाई, फखरुद्दीन भाई, मो. अली, हाफिज मो. वाजिद, मो. उस्मान नाज, मो. अशरफा, अमीन उद्दीन, मो. शाकिर भाई, मो. मिजाज, मो. इमरान, शौकत पहलवान, मुशर्रफ भाई, सखावत पटेल, प्रेमनारायण कुशवाह, मुल्ला अब्दुल्ला भाई, रमेश भाई बर्तन वाले बैरागढ़ आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन उस्मान नाज ने किया एवं आभार युवा पुरुस्कार विजेता मो. इलियास ने किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष अफसर भाई ने बताया कि सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का पगड़ी बांधकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित वर वधु पक्ष के बारातियों का सम्मान पूव्रक स्वागत सत्कार किया गया सभी के लिये खाने की व्यवस्था थी। वर वधु को कमेटी की और से पलंग पेटी, अलमारी एवं कुछ जेवर व आवश्यक सामान उपहार स्वरुप दिया गया। अफसर भाई ने धार्मिक ग्रंथ सभी 67 जोड़ों को दिया गया । कार्यक्रम में जिन लोगों का विशेष सहयोग रहा उनमें से प्रमुख राजा भाई, खलील भाई, जफर भाई, फखरुद्दीन भाई, मो. अली, हाफिज मो. वाजिद, मो. उस्मान नाज, मो. अशरफा, अमीन उद्दीन, मो. शाकिर भाई, मो. मिजाज, मो. इमरान, शौकत पहलवान, मुशर्रफ भाई, सखावत पटेल, प्रेमनारायण कुशवाह, मुल्ला अब्दुल्ला भाई, रमेश भाई बर्तन वाले बैरागढ़ आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन उस्मान नाज ने किया एवं आभार युवा पुरुस्कार विजेता मो. इलियास ने किया।
गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाकर पुण्य कमा रहे धर्मालुजन
जावर 29 अप्रैल (नि.प्र.)। गर्मी शुरु होने के साथ ही नगर में प्याऊ खुलने का सिलसिला भी शुरु हो गया है नगर के सामाजिक कार्यकर्ता व जैन समाज के प्रमुख मनोहर लाल जैन ने नगर के मेन बाजार में अपने स्वयं के खर्च पर प्याऊ लगवाई है इस पर पानी पिलाने के लिये एक नौकर भी रखा गया है जो दिनभर आने जाने वाले लोगों को ठंडा व शुध्द जल पानी पिलाने का काम करता है।
जैन ने बताया कि मैं विगत 5 वर्षों से स्वयं के खर्च पर मेन बाजार में प्याऊ खुलवाता आ रहा हूँ इसके अलावा जैन ने जावर जोड़ पर अपने माता-पिता की स्मृति में एक टयूबवेल लगाकर उसमें हेण्डपंप लगा दिया। इस पर दिन भर हजारों लोग पानी पीते हैं। साथ ही मेन बाजार में भी टयूबवेल लगाया। इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा भी स्थानीय बस स्टेण्ड पर प्याऊ खुलवाई है जहाँ पर आने जाने वाले यात्री अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इसी प्रकार कुछ लोगों ने मिलकर कजलास मार्ग पर भी प्याऊ चालू करवाई है। इस तरह गर्मी के इस मौसम में कुछ लोग लोगों को पानी पिलाकर पुष्प का काम कर रहे हैं।
जैन ने बताया कि मैं विगत 5 वर्षों से स्वयं के खर्च पर मेन बाजार में प्याऊ खुलवाता आ रहा हूँ इसके अलावा जैन ने जावर जोड़ पर अपने माता-पिता की स्मृति में एक टयूबवेल लगाकर उसमें हेण्डपंप लगा दिया। इस पर दिन भर हजारों लोग पानी पीते हैं। साथ ही मेन बाजार में भी टयूबवेल लगाया। इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा भी स्थानीय बस स्टेण्ड पर प्याऊ खुलवाई है जहाँ पर आने जाने वाले यात्री अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इसी प्रकार कुछ लोगों ने मिलकर कजलास मार्ग पर भी प्याऊ चालू करवाई है। इस तरह गर्मी के इस मौसम में कुछ लोग लोगों को पानी पिलाकर पुष्प का काम कर रहे हैं।
Monday, April 28, 2008
काले तालाब के विकास के लिये आवश्यकता है एक ठोस प्रयास की....
आष्टा 27 अप्रैल (सुशील संचेती)। नगर के लिए जिस प्रकार पार्वती नदी नगर के नागरिकों के लिए जीवनदायनी मानी जाती है ठीक उसी प्रकार आष्टा नगर के वार्ड क्रं. 16 में नगर वर्षो पुराना तालाब जिसे काले तालाब के नाम से जाना जाता है । जो कन्नौद रोड से लगा हुआ है । और लगभग 32 एकड़ क्षैत्र में फैला है उक्त काला तालाब आष्टा नगर के लिए काफी महत्वपूर्ण तो है ही लेकिन इस तालाब के आस-पास बसी कालोनी, सांई कालोनी, बजरंग नगर, चन्दन नगर, भोपाल नाका क्षैत्र,पुष्प विद्यालय रोड, काछीपुरा शास्त्री कालोनी, मुकाती कालोनी, सेमनरी रोड, अब्दुल्लापुरा सहित दूर दूर तक फैले क्षैत्र के कुंओ और टयूबेलों के लिए जल स्त्रोंतो इसी काले तालाब से जिंदा रहते है । इस तालाब के आस-पास बसी 3-4 कालोनीयों में रहने वालो के मकानों में लगे टयूबेलों तो इसी काले तालाब के कारण जीवित तब तक रहते है । जब तक इसमें पानी रहता है।
जब से म.प्र. सरकार ने जल अभिषेक अभियान गर्मी में प्रत्येक वर्ष जनभागीदारी से शुरू किया आष्टा के पार्षद रवि सोनी के विशेष प्रयासों से इस काले तालाब का भी जल अभिषेक के तहत जन भागीदारी से नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने विशेष रूचि लेकर हर वर्ष इसको गहरीकरण करवाया उसी का परिणाम है कि आज इस तालाब का काफी क्षैत्र काफी गहरा हो गया है । लेकिन इस तालाब का क्षैत्रफल काफी लम्बा है और 2-4 साल में इसका गहरीकरण संभव नही है कम से कम 10-15 साल प्रत्येक गर्मी में महिनों गहरीकरण का कार्य इसमें चलेगा तभी यह तालाब गहरा होगा । गर्मी का सीजन प्रारम्भ हो गया है तालाब भी लगभग पानी से खाली हो गया है केवल पाल से लगा क्षैत्र में ही थोड़ा पानी नजर आ रहा है और अब पुन: इस तालाब के गहरीकरण की शुरूआत आविलम्ब शुरू की जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है जब तक पाल के पास पानी है तब तक तालाब के पीछले हिस्से से जो पुरा सुख चुका है गहरीकरण की शुरूआत की जा सकती है। न.पा. अध्यक्ष कैलाश परमार, वार्ड के जागरूक पार्षद रवि सोनी को इसके लिए सोचना चाहिये ।
किसानों के लिए है वरदान:- 32 एकड़ क्षैत्र में फैला उक्त काला तालाब एक और जहां आस-पास रहने वाले नागरिकों के लिए तो पानी का महत्वपूर्ण जल स्त्रोत है वही उक्त तालाब आस-पास के किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस तालाब में बरसात का जो पानी स्टोर होता है उसके कारण दूर-दूर तक के खेतो में बने कुएं और टयूबेलो भी इसके कारण जीवित रहते है । इस कारण से निश्चित उक्त तालाब एक तरह से किसानों के लिए वरदान माना जाता है ।
पानी चौरी भी किया जाता है:- इस तालाब में बरसात का इतना पानी स्टोर हो जाता है कि जो अगर इस तालाब से खेतो के मालिक गेहूं-चने की फसलो को पानी की चौरी कर सिंचाई करते है । अगर उक्त सिंचाई रूक जाये तो निश्चित इस तालाब का पानी पुरी गर्मी भरा रहे और आस-पास कालोनीयों में गर्मी में जल संकट की दस्तक सुनाई नही है । लेकिन कभी भी इस तालाब से पानी की चौरी को रोकने के लिए कोई ठोस प्रयास नही किये गये । यही कारण रहता है कि पूरे साल इसमें पानी तो भरा रहता है लेकिन गेंहू-चने की बुवाई के बाद 1-2 माह में उक्त तालाब पूरा खाली हो जाता है ।
गंदा पानी तालाब में जा रहा है:- आज की स्थिति में फुरसत ने इस तालाब को जब जाकर देखा तो पुरा तालाब लगभग खाली हो चुका है केवल मेन रोड से लगी जो तालाब की पाल है उस पाल से लगे कुछ क्षैत्र में थोड़ा पानी भरा नजर आ रहा है। वो पानी भी नगर का जो गंदा पानी बहकर तालाब के प्रवेश द्वार से होता हुआ तालाब में पहुंच रहा है । वही इस तालाब को आस-पास के लोगों ने सुबह एक खुला शौचालय के रूप में इस्तेमान कर तालाब को गंदा किया जाता है तालाब में इन दिनों जो प्रवेश द्वार से नगर का व आस-पास का जो गंदा पानी प्रवेश कर रहा है उसे रोका जाना चाहिये । तथा जो गंदगी कुड़ा-कचरा तालाब में भेजा जाता है इस पर भी सख्ती से रोक लगाना चाहिये ।
कब विकसित होगा यह तालाब :- जब आष्टा के विधायक स्वर्गीय नन्दकिशोर खत्री थे और म.प्र. मे सुंदरलाल पटवा के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा की सरकार थी तब से ही लेकर आज तक इस तालाब के विकास, सौन्दर्यीकरण, पिकनीक स्पांट के रूप में विकसित करने तालाब की पाल पर वृक्षारोपण करने एवं इस तालाब को सुंदर और आकर्षित बनाने की बात हो रही है । योजना भी बनाई गई शासन को भी भेजी गई लेकिन इस दौरान लगभग 18 साल बीत गये लेकिन आज तक इस तालाब के विकास, सौन्दर्यीकरण, वृक्षारोपण, के लिए कुछ नही हुआ क्या इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि चाहे वो स्वर्गीय नन्दकिशोर खत्री रहे हो, रंजीत सिंह गुणवान रहे हो, या वर्तमान विधायक जो है उनका जिम्मेदार माना जाये या आष्टा नगर पालिका को खैर इसके लिए कोई भी जिम्मेदार हो लेकिन अब तो न.पा. आष्ट, क्षैत्र के पार्षद एवं वर्तमान विधायक को इस और ध्यान देना चाहिये क्योंकि उक्त तालाब का विकास आष्टा के लिए जरूरी हो गया है । अगर ऐसा होता है तो नगर के नागरिकों, के लिए घुमने-फिरने के लिए एक अच्छा स्थान उपलब्ध हो जायेगा ।
अतिक्रमण से मुक्त होना चाहिये :- आष्टा का उक्त तालाब जो 32 एकड़ क्षैत्र में फैला है जल अभिषेक अभियान के प्रथम वर्ष इस तालाब के आस-पास जो अतिक्रमण था उसे हटाया गया था उसके पहले भी अतिक्रमण हटाने की मांग पर एक बार उक्त पूरे तालाब को नापकर सीमांकन किया था लेकिन फिर भी अतिक्रमण हो गया । इस और भी ध्यान दिया जाना चाहिये कि तालाब अतिक्रमण से मुक्त हो और उसके सीमांकन किया जाये। एवं चारो और की तालाब की पाल को भी चौडा किया जाना चाहिये ।
शुरूआत तो हुई है:- विकास का इंतजार कर रहे नगर के काले तालाब पर विकास का श्री गणेश हुआ है पानी के प्रवेश द्वार के पास काले तालाब पर नहाने आने वालो की सुविधा के लिए एक बड़े सर्व सुविधा युक्त घाट निर्माण का गत दिवस भूमि पूजन हुआ है । उक्त घाट को निर्माण में अनाज-तिलहन व्यापारी संघ की और से 50 हजार, सांसद कैलाश जोशी ने सांसद निधि से 1 लाख, न.पा. आष्टा ने एक लाख एवं जिला योजना समिति से 50 हजार कुल 3 लाख से घाट का निर्माण हो रहा है । इसे एक अच्छे सकारात्मक सोच के साथ विकास के रूप में नई शुरूआत माना जा रहा है ।
विकास के लिए केन्द्र को भेजी है एक योजना:- आष्टा नगर पालिका के अध्यक्ष कैलाश परमार ने काले तालाब के विकास, गहरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के लिए एक योजना नगरपालिका से बनाकर केन्द्रिय बन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार को लगभग 25 से 30 लाख की भेजी है। उसकी स्वीकृ ति का भी न.पा. को इंतजार है। इसके पहले इस तालाब के विकास की एक योजना म.प्र.शासन को भी भेजी गई थी उसका भी अभी तक कुछ हुआ नही है । अब तो आवश्यता है कि सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस तालाब के विकास के लिए अपने-अपने स्तर पर ठोस प्रयास करने की अगर ऐसा हुआ तो आष्टा को एक अच्छी सौगात मिल सकती है बशर्ते प्रयास ईमानदारी से हो.....
जब से म.प्र. सरकार ने जल अभिषेक अभियान गर्मी में प्रत्येक वर्ष जनभागीदारी से शुरू किया आष्टा के पार्षद रवि सोनी के विशेष प्रयासों से इस काले तालाब का भी जल अभिषेक के तहत जन भागीदारी से नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने विशेष रूचि लेकर हर वर्ष इसको गहरीकरण करवाया उसी का परिणाम है कि आज इस तालाब का काफी क्षैत्र काफी गहरा हो गया है । लेकिन इस तालाब का क्षैत्रफल काफी लम्बा है और 2-4 साल में इसका गहरीकरण संभव नही है कम से कम 10-15 साल प्रत्येक गर्मी में महिनों गहरीकरण का कार्य इसमें चलेगा तभी यह तालाब गहरा होगा । गर्मी का सीजन प्रारम्भ हो गया है तालाब भी लगभग पानी से खाली हो गया है केवल पाल से लगा क्षैत्र में ही थोड़ा पानी नजर आ रहा है और अब पुन: इस तालाब के गहरीकरण की शुरूआत आविलम्ब शुरू की जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है जब तक पाल के पास पानी है तब तक तालाब के पीछले हिस्से से जो पुरा सुख चुका है गहरीकरण की शुरूआत की जा सकती है। न.पा. अध्यक्ष कैलाश परमार, वार्ड के जागरूक पार्षद रवि सोनी को इसके लिए सोचना चाहिये ।
किसानों के लिए है वरदान:- 32 एकड़ क्षैत्र में फैला उक्त काला तालाब एक और जहां आस-पास रहने वाले नागरिकों के लिए तो पानी का महत्वपूर्ण जल स्त्रोत है वही उक्त तालाब आस-पास के किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस तालाब में बरसात का जो पानी स्टोर होता है उसके कारण दूर-दूर तक के खेतो में बने कुएं और टयूबेलो भी इसके कारण जीवित रहते है । इस कारण से निश्चित उक्त तालाब एक तरह से किसानों के लिए वरदान माना जाता है ।
पानी चौरी भी किया जाता है:- इस तालाब में बरसात का इतना पानी स्टोर हो जाता है कि जो अगर इस तालाब से खेतो के मालिक गेहूं-चने की फसलो को पानी की चौरी कर सिंचाई करते है । अगर उक्त सिंचाई रूक जाये तो निश्चित इस तालाब का पानी पुरी गर्मी भरा रहे और आस-पास कालोनीयों में गर्मी में जल संकट की दस्तक सुनाई नही है । लेकिन कभी भी इस तालाब से पानी की चौरी को रोकने के लिए कोई ठोस प्रयास नही किये गये । यही कारण रहता है कि पूरे साल इसमें पानी तो भरा रहता है लेकिन गेंहू-चने की बुवाई के बाद 1-2 माह में उक्त तालाब पूरा खाली हो जाता है ।
गंदा पानी तालाब में जा रहा है:- आज की स्थिति में फुरसत ने इस तालाब को जब जाकर देखा तो पुरा तालाब लगभग खाली हो चुका है केवल मेन रोड से लगी जो तालाब की पाल है उस पाल से लगे कुछ क्षैत्र में थोड़ा पानी भरा नजर आ रहा है। वो पानी भी नगर का जो गंदा पानी बहकर तालाब के प्रवेश द्वार से होता हुआ तालाब में पहुंच रहा है । वही इस तालाब को आस-पास के लोगों ने सुबह एक खुला शौचालय के रूप में इस्तेमान कर तालाब को गंदा किया जाता है तालाब में इन दिनों जो प्रवेश द्वार से नगर का व आस-पास का जो गंदा पानी प्रवेश कर रहा है उसे रोका जाना चाहिये । तथा जो गंदगी कुड़ा-कचरा तालाब में भेजा जाता है इस पर भी सख्ती से रोक लगाना चाहिये ।
कब विकसित होगा यह तालाब :- जब आष्टा के विधायक स्वर्गीय नन्दकिशोर खत्री थे और म.प्र. मे सुंदरलाल पटवा के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा की सरकार थी तब से ही लेकर आज तक इस तालाब के विकास, सौन्दर्यीकरण, पिकनीक स्पांट के रूप में विकसित करने तालाब की पाल पर वृक्षारोपण करने एवं इस तालाब को सुंदर और आकर्षित बनाने की बात हो रही है । योजना भी बनाई गई शासन को भी भेजी गई लेकिन इस दौरान लगभग 18 साल बीत गये लेकिन आज तक इस तालाब के विकास, सौन्दर्यीकरण, वृक्षारोपण, के लिए कुछ नही हुआ क्या इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि चाहे वो स्वर्गीय नन्दकिशोर खत्री रहे हो, रंजीत सिंह गुणवान रहे हो, या वर्तमान विधायक जो है उनका जिम्मेदार माना जाये या आष्टा नगर पालिका को खैर इसके लिए कोई भी जिम्मेदार हो लेकिन अब तो न.पा. आष्ट, क्षैत्र के पार्षद एवं वर्तमान विधायक को इस और ध्यान देना चाहिये क्योंकि उक्त तालाब का विकास आष्टा के लिए जरूरी हो गया है । अगर ऐसा होता है तो नगर के नागरिकों, के लिए घुमने-फिरने के लिए एक अच्छा स्थान उपलब्ध हो जायेगा ।
अतिक्रमण से मुक्त होना चाहिये :- आष्टा का उक्त तालाब जो 32 एकड़ क्षैत्र में फैला है जल अभिषेक अभियान के प्रथम वर्ष इस तालाब के आस-पास जो अतिक्रमण था उसे हटाया गया था उसके पहले भी अतिक्रमण हटाने की मांग पर एक बार उक्त पूरे तालाब को नापकर सीमांकन किया था लेकिन फिर भी अतिक्रमण हो गया । इस और भी ध्यान दिया जाना चाहिये कि तालाब अतिक्रमण से मुक्त हो और उसके सीमांकन किया जाये। एवं चारो और की तालाब की पाल को भी चौडा किया जाना चाहिये ।
शुरूआत तो हुई है:- विकास का इंतजार कर रहे नगर के काले तालाब पर विकास का श्री गणेश हुआ है पानी के प्रवेश द्वार के पास काले तालाब पर नहाने आने वालो की सुविधा के लिए एक बड़े सर्व सुविधा युक्त घाट निर्माण का गत दिवस भूमि पूजन हुआ है । उक्त घाट को निर्माण में अनाज-तिलहन व्यापारी संघ की और से 50 हजार, सांसद कैलाश जोशी ने सांसद निधि से 1 लाख, न.पा. आष्टा ने एक लाख एवं जिला योजना समिति से 50 हजार कुल 3 लाख से घाट का निर्माण हो रहा है । इसे एक अच्छे सकारात्मक सोच के साथ विकास के रूप में नई शुरूआत माना जा रहा है ।
विकास के लिए केन्द्र को भेजी है एक योजना:- आष्टा नगर पालिका के अध्यक्ष कैलाश परमार ने काले तालाब के विकास, गहरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के लिए एक योजना नगरपालिका से बनाकर केन्द्रिय बन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार को लगभग 25 से 30 लाख की भेजी है। उसकी स्वीकृ ति का भी न.पा. को इंतजार है। इसके पहले इस तालाब के विकास की एक योजना म.प्र.शासन को भी भेजी गई थी उसका भी अभी तक कुछ हुआ नही है । अब तो आवश्यता है कि सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस तालाब के विकास के लिए अपने-अपने स्तर पर ठोस प्रयास करने की अगर ऐसा हुआ तो आष्टा को एक अच्छी सौगात मिल सकती है बशर्ते प्रयास ईमानदारी से हो.....
काबड़ से माता-पिता को करा रहे चार पुत्र चारधाम यात्रा......
आष्टा 26 अप्रैल (नि.सं.)। कलयुग में चार पुत्रों ने विवाह न करते हुए अपने माता-पिता को बारह योतिर्लिंग के दर्शन कराने व गौमुख गंगोत्री से कन्या कुमारी तक की यात्रा उन्हे जीप से तथा स्वयं पैदल करने वाले आज के श्रवण कुमारों की माता-पिता के प्रति यह भाव देखकर दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष पवन कुमार जैन, नगर भाजपा अध्यक्ष संतोष झंवर सहित अनेक नागरिक अचंभित रह गये। बाईस हजार किलो मीटर की अभी तक की सबसे लम्बी अद्वितीय काबड़यात्रा कर रहे हैं। 14 मई 07 को गोमुख से पैदल यात्रा प्रारंभ लेकर आज आष्टा में पहुँची थी।
ग्यारह माह पश्चात श्याम कसेरा अपनी पत्नि श्रीमति कमला देवी और चार पुत्रों सजन, अनिल, सुनील एवं अशोक के अलावा भतीजा महेश, ड्रायवर सुभाष सैनापति अपनी यात्रा के दौरान माँ पार्वती की नगरी आष्टा में पधारें। गणेश घांट कटक निवासी श्याम सुंदर कसेरा, ओडिसा हाईकोर्ट के बार के सदस्य भी हं। आपने दस सदस्यीय दल के साथ अलीपुर के प्राचीनतम हनुमान मंदिर में डेरा डाला और स्नान, ध्यान करने के पश्चात हनुमान जी, शंकर जी के दर्शन किये। श्री कसेरा ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया कि उनके चारों पुत्र नित्य 25-30 किलो मीटर की पैदल यात्रा करते हैं। उन्होने शादी ब्याह करने से इंकार कर दिया कि पहले आपको हम बारह योर्तिलिंग सहित चारों धाम, सातों पुरी सहित सभी प्रसिध्द शिव-पीठ, शक्ति पीठों व पवित्र नर्मदा नदी की परिक्रमा करायेंगे फिर विवाह करेंगे।
इस संबंध में कटक ओडिशा निवासी श्याम सुन्दर कसेरा के चारों पुत्रों ने माता-पिता को भारत भ्रमण कराने के लिये शादी नहीं की और उनकी हार्दिक इच्छा थी कि हम सभी माता-पिता को यात्रा करायें। दो वर्ष में भारत के सभी तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर दर्शन करने का लक्ष्य है। श्री कसेरा के येष्ठ पुत्र सान कुमार का कहना है कि हमारी यात्रा का यही संदेश है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने माता-पिता की ईश्वर की तरह पूजा करे। देशवासियों में आपसी भाईचारों, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता, परस्पर सद्भावना, समानता आपसी प्रेम तथा देश में नैतिक आदर्शों की स्थापना के साथ शांति का संदेश देना है। इस यात्रा ने अभी तक कुछ कीर्तिमान भी रच दिये हैं जिनमें एक हजार वर्ष में हिमाचल के पालमपुर के समीप बैजनाथ के प्रसिध्द शिव मंदिर में पहली बार काबड़ यात्रा पहुँची और अभिषेक किया। इसी प्रकार अमरनाथ में भी पहली काबड़ यात्रा ने रक्षाबंधन के दिन अभिषेक किया। केदार नाथ, नागेश्वर गुजरात, सोमनाथ के पश्चात प्रदेश की महांकाल की नगरी उजैन की योतिर्लिंग के दर्शन कर अभिषेक किये। श्याम कसेरा ने बताया कि उन्हे किसी से कोई अपेक्षा नहीं है यदि शासन चाहे तो वह मिट्टी के तेल की व्यवस्था करवा दें भोजन बनाने के लिये उसकी आवश्यकता पड़ती है।
ग्यारह माह पश्चात श्याम कसेरा अपनी पत्नि श्रीमति कमला देवी और चार पुत्रों सजन, अनिल, सुनील एवं अशोक के अलावा भतीजा महेश, ड्रायवर सुभाष सैनापति अपनी यात्रा के दौरान माँ पार्वती की नगरी आष्टा में पधारें। गणेश घांट कटक निवासी श्याम सुंदर कसेरा, ओडिसा हाईकोर्ट के बार के सदस्य भी हं। आपने दस सदस्यीय दल के साथ अलीपुर के प्राचीनतम हनुमान मंदिर में डेरा डाला और स्नान, ध्यान करने के पश्चात हनुमान जी, शंकर जी के दर्शन किये। श्री कसेरा ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया कि उनके चारों पुत्र नित्य 25-30 किलो मीटर की पैदल यात्रा करते हैं। उन्होने शादी ब्याह करने से इंकार कर दिया कि पहले आपको हम बारह योर्तिलिंग सहित चारों धाम, सातों पुरी सहित सभी प्रसिध्द शिव-पीठ, शक्ति पीठों व पवित्र नर्मदा नदी की परिक्रमा करायेंगे फिर विवाह करेंगे।
इस संबंध में कटक ओडिशा निवासी श्याम सुन्दर कसेरा के चारों पुत्रों ने माता-पिता को भारत भ्रमण कराने के लिये शादी नहीं की और उनकी हार्दिक इच्छा थी कि हम सभी माता-पिता को यात्रा करायें। दो वर्ष में भारत के सभी तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर दर्शन करने का लक्ष्य है। श्री कसेरा के येष्ठ पुत्र सान कुमार का कहना है कि हमारी यात्रा का यही संदेश है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने माता-पिता की ईश्वर की तरह पूजा करे। देशवासियों में आपसी भाईचारों, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता, परस्पर सद्भावना, समानता आपसी प्रेम तथा देश में नैतिक आदर्शों की स्थापना के साथ शांति का संदेश देना है। इस यात्रा ने अभी तक कुछ कीर्तिमान भी रच दिये हैं जिनमें एक हजार वर्ष में हिमाचल के पालमपुर के समीप बैजनाथ के प्रसिध्द शिव मंदिर में पहली बार काबड़ यात्रा पहुँची और अभिषेक किया। इसी प्रकार अमरनाथ में भी पहली काबड़ यात्रा ने रक्षाबंधन के दिन अभिषेक किया। केदार नाथ, नागेश्वर गुजरात, सोमनाथ के पश्चात प्रदेश की महांकाल की नगरी उजैन की योतिर्लिंग के दर्शन कर अभिषेक किये। श्याम कसेरा ने बताया कि उन्हे किसी से कोई अपेक्षा नहीं है यदि शासन चाहे तो वह मिट्टी के तेल की व्यवस्था करवा दें भोजन बनाने के लिये उसकी आवश्यकता पड़ती है।
शिवराज सिंह को खून से तौलेंगे पंचायत कर्मी sehore
आष्टा 26 अप्रैल (नि.सं.)। म.प्र. की 23051 ग्राम पंचायतों में पदस्थ पंचायत कर्मी सचिव की 12 वर्ष पुरानी लंबित मांगों के निराकरण होने पर दशहरा मैदान भोपाल में मध्य प्रदेश पंचायत कर्मी संगठन भोपाल द्वारा स्वागत महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के सभी पंचायत कर्मी सचिव साथी उपस्थित होंगे। म.प्र. पंचायत कर्मी संगठन शाखा आष्टा के अध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर एवं उपाध्यक्ष लक्ष्मी चंद वर्मा द्वारा गताया गया कि राय विधानसभा के वित्त वर्ष 08-09 के बजट में पंचायत कर्मियों का पदनाम परिवर्तन कर सचिव करने तथा नियमितीकरण कर वेतन मान दिये जाने संबंधित प्रावधान होने पर प्रदेश संगठन अध्यक्ष दिनेश शर्मा के आव्हान पर पंचायत कर्मी साथी अपनी खुशी का इजहार कर रक्त दान करेंगे तथा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को अपने रक्त से तोलेंगे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, वित्त मंत्री राघव जी तथा पंचायत मंत्री रुस्तम सिंह का भी भव्य स्वागत किया जायेगा। ज्ञात हो कि शासन द्वारा 2700 से 3700 रुपये का वेतनमान देने, टीए, डीए तथा शासकिय कर्मचारियों को प्रदत्त अन्य सुविधाएं भी दिये जाने का प्रावधान किया गया है जिसका खुलासा मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे इस अवसर पर आष्टा ब्लाक तथा सीहोर जिले के शत प्रतिशत पंचायत सचिव साथियों को भोपाल पहुँचने की अपील ब्लाक संगठन इकर्इा आष्टा द्वारा की गई।
दिन रात चल रही सीवन में मोटरें, कर रही पानी की चोरी
सीहोर 26 अप्रैल (नि.सं.)। इधर सीवन नदी में पानी आता है और उधर इसके किनारे रहने वालों द्वारा मोटरें डाल दी जाती हैं। रात होते ही जब बिजली की कोई समस्या नहीं रहती है यह लोग खुलेआम मोटरें सीवन में डालकर पानी खींचना शुरु कर देते हैं।
बढ़ियाखेड़ी क्षेत्र में सीवन नदी के किनारे लगे कुछ लोग द्वारा अपने कुंओं व बोर में हर दिन सीवन नदी से पानी खींचकर डाल दिया जाता है और फिर उससे आराम से खेतों की सिंचाई आदि की जाती है। सीवन से पानी खींचने का यह क्रम कस्बा क्षेत्र में भी चारों तरफ जारी है। सीवन से पानी खींचकर आराम से खेती की जा रही है।
उधर गणेश मंदिर के पास भूतेश्वर महादेव तक सीवन नदी में मोटरें लगी दिखती हैं जिससे सरेआम पानी खींचा जाता है और खेती जाती है। इस प्रकार पानी की चोरी हर दिन जारी है और सीवन को खाली करने का उपक्रम चलता रहता है। अभी ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ ही हुई है लेकिन अपने प्रचण्ड रुप को दिखा चुकी है। अप्रैल चल रहा है और वेशाख शुरु ही हुआ है इसके बाद मई, जून और जुलाई का आधा माह अभी बाकी है। तब तक लगातार सीवन से पानी खींचा जायेगा। नगर पालिका को इन पानी चोरों को रोकने के लिये भरसक प्रयास करने की आवश्यकता है। सीवन के जल स्तर कम होने के कारण नगर के जल स्तर पर भी विपरीत असर पड़ता है। सीवन में जल होने पर नगर के जल स्त्रोत भी सूखते नहीं है और नगर में पानी की हायतौबा नहीं मचती।
बढ़ियाखेड़ी क्षेत्र में सीवन नदी के किनारे लगे कुछ लोग द्वारा अपने कुंओं व बोर में हर दिन सीवन नदी से पानी खींचकर डाल दिया जाता है और फिर उससे आराम से खेतों की सिंचाई आदि की जाती है। सीवन से पानी खींचने का यह क्रम कस्बा क्षेत्र में भी चारों तरफ जारी है। सीवन से पानी खींचकर आराम से खेती की जा रही है।
उधर गणेश मंदिर के पास भूतेश्वर महादेव तक सीवन नदी में मोटरें लगी दिखती हैं जिससे सरेआम पानी खींचा जाता है और खेती जाती है। इस प्रकार पानी की चोरी हर दिन जारी है और सीवन को खाली करने का उपक्रम चलता रहता है। अभी ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ ही हुई है लेकिन अपने प्रचण्ड रुप को दिखा चुकी है। अप्रैल चल रहा है और वेशाख शुरु ही हुआ है इसके बाद मई, जून और जुलाई का आधा माह अभी बाकी है। तब तक लगातार सीवन से पानी खींचा जायेगा। नगर पालिका को इन पानी चोरों को रोकने के लिये भरसक प्रयास करने की आवश्यकता है। सीवन के जल स्तर कम होने के कारण नगर के जल स्तर पर भी विपरीत असर पड़ता है। सीवन में जल होने पर नगर के जल स्त्रोत भी सूखते नहीं है और नगर में पानी की हायतौबा नहीं मचती।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज sehore fursat
सीहोर 26 अप्रैल (नि.सं.)। अपने घर में बहु को दहेज के लिये प्रताड़ित करने वाले ससुरालियों के खिलाफ रेहटी पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय नीतू का विवाह ग्राम चकल्दी निवासी विजय वर्मा के साथ हुआ था। बताया जाता है कि नीतू का पति विजय वर्मा नीतू को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था और उसके साथ मारपीट कर शारीरिक यातनाएं भी देता था। उसके इस कार्य में नीतू का ससुर मनोहर, सास, सुलोचना, देवर अजय, मामा ससुर पदम, नंदोई जीवन व प्रियंका भी सहयोग करते थे। इनकी इस प्रताड़ना से तंग आकर नीतू ने रेहटी थाना पहुँचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय नीतू का विवाह ग्राम चकल्दी निवासी विजय वर्मा के साथ हुआ था। बताया जाता है कि नीतू का पति विजय वर्मा नीतू को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था और उसके साथ मारपीट कर शारीरिक यातनाएं भी देता था। उसके इस कार्य में नीतू का ससुर मनोहर, सास, सुलोचना, देवर अजय, मामा ससुर पदम, नंदोई जीवन व प्रियंका भी सहयोग करते थे। इनकी इस प्रताड़ना से तंग आकर नीतू ने रेहटी थाना पहुँचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
उपचार के दौरान मौत sehore fursat
सीहोर 26 अप्रेल (नि.सं.)। ग्राम पचपिपलिया निवासी एक ग्राम की उपचार के दौरान मौत हो गई मंडी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पचपिपलिया निवासी 60 वर्षीय बक्शीलाल पुत्र उमराव के सिर में गत दिनों घर के ऊपर रखी टीन की चद्दर तेल हवा उड़ाकर लग गई थी जिससे बक्शी लाल गंभीर रुप से घायल हो जिसे उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ पर उसकी मौत हो गई थी।
सड़क दुर्घटना में चार घायल sehore
सीहोर 26 अप्रैल (नि.सं.)। जावर थाना क्षेत्र के ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार ससुर व दामाद हो गये वहीं नस.गंज क्षेत्र में बाइक की टक्कर से दो अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिय है। ग्राम मरेठिया सुतारपुरा निवासी देवकरण विश्वकर्मा अपने दामाद संतोष के साथ बीती रात को इन्दौर खामखेड़ा बैजनाथ आ रहा था तभी राजमार्ग स्थित मेहतवाड़ा के समीप सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक जी.जी.12 सी 2172 के चालक ने तेजगति व लापर वाही पूर्वक वाहन चलाकर इनकी बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु आष्टा अस्पताल दाखिल कराया गया है। उधर नस.गंज क्षेत्र ने पलासी कला निवासी नर्वदा प्रसाद अपने साथी कैलाश चन्द्र के साथ बाइक से नसरुल्लागंज आ रहे थे तभी ओसर मियां के खेत के समीप मोड़ पर नसरुल्लागंज तरफ से आ रहे बाइक एमपी 37 बी.1003 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
वनखेड़ा में नवकुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ में पूजन व ब्राह्मण वरण, विधायक मां विंध्यवासिनी की टेकरी पर करा रहे धार्मिक आयोजन sehore
सीहोर 26 अप्रैल (नि.सं.)। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनखेड़ा देवीपुरा स्थित माताजी की टेकरी पर माँ विंध्यवासिनी माताजी के दरबार में नवकुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ की प्रारंभिक तैयारियों के साथ धार्मिक आयोजन सम्पन्न किये जा रहे हैं। आज महायज्ञ स्थल पर देवांग पूजन किया गया तथा ब्राह्मण वरण की प्रक्रिया पूर्ण की गई। आज महायज्ञ में आसपास के कई ग्रामों के श्रध्दालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यहाँ कल रात से श्रीराम लीला का आयोजन भी प्रारंभ हो गया है।
माँ विंध्यवासिनी मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं विधायक रमेश सक्सेना ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं को शांत करने एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में सुख-शांति, समृध्दि और सुवृष्टि की कामना से कराये जा रहे इस महायज्ञ में आसपास के 80 से भी अधिक ग्रामों के ग्रामीणजनों की सक्रिय भागीदारी हो रही है। इस महायज्ञ से 2 मई को पूर्णाहूति होने तक पूरे क्षेत्र में माहौल धर्ममयी रहेगा। यहाँ प्रतिदिन रात्रि में संगीतमयी श्रीराम लीला का आयोजन भी किया गया है।
इस महायज्ञ के आज के चरण में यज्ञाचार्य पंडित श्री राधेश्याम शास्त्री जी के मार्गदर्शन में पंचांग पूजन एवं ब्राह्मण वरण की धार्मिक प्रक्रिया पूरी श्रध्दा और उत्साह के माहौल में पूरी की गई। यज्ञ में कुल 39 जोड़े यजमान के रुप में बैठे हैं। यज्ञ स्थल पर आकर्षक साज-सजा की गई है जिससे माताजी की टेकरी पर अत्यंत आकर्षक दृश्य निर्मित हो गया है।
रात 9 से 12 बजे तक बाजार बरखेड़ा की मंडली द्वारा श्री रामलीला का भव्य एवं धार्मिक प्रस्तुति प्रारंभ कर दी गई है। श्रीरामलीला की मनोहारी प्रस्तुति देखने के लिये बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रध्दालुजन आये, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं विधायक रमेश सक्सेना ने सभी धार्मिकजनों ने बनखेड़ा टेकरी पर आयोजित श्रीराम महायज्ञ एवं रात्रि में आयोजित श्रीराम लीला में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है। कल महायज्ञ स्थल पर अग्नि स्थापना कर देवार्चन कर महायज्ञ का हवन प्रारंभ हो जायेगा।
माँ विंध्यवासिनी मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं विधायक रमेश सक्सेना ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं को शांत करने एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में सुख-शांति, समृध्दि और सुवृष्टि की कामना से कराये जा रहे इस महायज्ञ में आसपास के 80 से भी अधिक ग्रामों के ग्रामीणजनों की सक्रिय भागीदारी हो रही है। इस महायज्ञ से 2 मई को पूर्णाहूति होने तक पूरे क्षेत्र में माहौल धर्ममयी रहेगा। यहाँ प्रतिदिन रात्रि में संगीतमयी श्रीराम लीला का आयोजन भी किया गया है।
इस महायज्ञ के आज के चरण में यज्ञाचार्य पंडित श्री राधेश्याम शास्त्री जी के मार्गदर्शन में पंचांग पूजन एवं ब्राह्मण वरण की धार्मिक प्रक्रिया पूरी श्रध्दा और उत्साह के माहौल में पूरी की गई। यज्ञ में कुल 39 जोड़े यजमान के रुप में बैठे हैं। यज्ञ स्थल पर आकर्षक साज-सजा की गई है जिससे माताजी की टेकरी पर अत्यंत आकर्षक दृश्य निर्मित हो गया है।
रात 9 से 12 बजे तक बाजार बरखेड़ा की मंडली द्वारा श्री रामलीला का भव्य एवं धार्मिक प्रस्तुति प्रारंभ कर दी गई है। श्रीरामलीला की मनोहारी प्रस्तुति देखने के लिये बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रध्दालुजन आये, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं विधायक रमेश सक्सेना ने सभी धार्मिकजनों ने बनखेड़ा टेकरी पर आयोजित श्रीराम महायज्ञ एवं रात्रि में आयोजित श्रीराम लीला में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है। कल महायज्ञ स्थल पर अग्नि स्थापना कर देवार्चन कर महायज्ञ का हवन प्रारंभ हो जायेगा।
Saturday, April 26, 2008
ब्राउन शुगर के आरोपी सीहोर में 5 वर्ष का कारावास एवं अर्थदंड
सीहोर 25 अप्रैल (विधि सूत्र)। आज विशेष न्यायाधीश श्री एम.के.महेन्द्रा ने अ.रहमान उर्फ दन्नुलाला निवासी मूंडला खुर्द थाना मंडी को धारा 821 एनडीपीएस एक्ट में दोषी पाकर 5 वर्ष का कारावास एवं 5 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।
अपर लोक अभियोजक एनडीपीएस एक्ट के अनिल शर्मा ने बताया कि 21.6.07 को थाना प्रभारी मंडी धीरेन्द्र वाजपेयी को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मूंडला का अ.रहमान उर्फ छन्नुलाला ग्राम संग्रामपुर पुलिया के पास ब्राउन शुगर बेचने आने वाला है ।
सूचना पर धीरेन्द्र वाजपेयी मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँचे तो आरोपी से 10 ग्राम ब्राउन शुगर उसके कब्जे से पायी गई। न्यायालय में अभियोजन की और से साक्षी पवन वर्मा, आरक्षक ठाकुर प्रसाद, विजय कोठारी, करन सिंह, बाबूलाल, उमराव, प्रधान आरक्षक ऋषी देव, राम दत्त सिंह एवं एसआई के.आर. चौधरी तथा धीरेन्द्र वाजपेयी एवं नगर निवासी अतीक अहमद खान के कथन कराये गये दोनो पक्षों की बहस सुनने के उपरांत आरोपी पर आरोप सत्य पाकर उसे 5 वर्ष के कारावास से दंडित किया। प्रकरण में म.प्र.शासन की और से अनिल शर्मा ने पैरवी की।
अपर लोक अभियोजक एनडीपीएस एक्ट के अनिल शर्मा ने बताया कि 21.6.07 को थाना प्रभारी मंडी धीरेन्द्र वाजपेयी को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मूंडला का अ.रहमान उर्फ छन्नुलाला ग्राम संग्रामपुर पुलिया के पास ब्राउन शुगर बेचने आने वाला है ।
सूचना पर धीरेन्द्र वाजपेयी मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँचे तो आरोपी से 10 ग्राम ब्राउन शुगर उसके कब्जे से पायी गई। न्यायालय में अभियोजन की और से साक्षी पवन वर्मा, आरक्षक ठाकुर प्रसाद, विजय कोठारी, करन सिंह, बाबूलाल, उमराव, प्रधान आरक्षक ऋषी देव, राम दत्त सिंह एवं एसआई के.आर. चौधरी तथा धीरेन्द्र वाजपेयी एवं नगर निवासी अतीक अहमद खान के कथन कराये गये दोनो पक्षों की बहस सुनने के उपरांत आरोपी पर आरोप सत्य पाकर उसे 5 वर्ष के कारावास से दंडित किया। प्रकरण में म.प्र.शासन की और से अनिल शर्मा ने पैरवी की।
कांग्रेस नेता के खेत से 10 लाख की अंग्रेजी शराब जप्त
जावर 25 अप्रैल (नि.सं.)। बीती रात पुलिस ने अवैध रुप से मेहतवाड़ा निवासी भीष्म सिंह के खेत पर बने मकान में रखी 563 पेटी अंग्रेजी शराब की जप्त की। जप्त की गई शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मुखबिर द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई थी कि मेहतवाड़ा निवासी भीष्म सिंह जिनका खेत बीलपान के रास्ते पर स्थित है। जहाँ मकान भी बना है उसमें अवैध रुप से शराब रखी हुई है। इस पर टीआई ने पहले मेहतवाड़ा चौकी में पदस्थ एएसआई महेश चन्द्र उपरीन, आरक्षक वीरेन्द्र व सैनिक जीवन को भेजा। बाद में थाना प्रभारी भी मौके पर दल बल के साथ पहुँचे। मकान का दरवाजा खोलकर देखा तो शराब की पेटियां भारी मात्रा में रखी हुई थी। पुलिस ने रात 1 बजे से 3 बजे तक तलाशी अभियान चलाया। जिसमें व्हिस्की की 195, जिन की 271 और बियर की 97 पेटी कुल 563 पेटी व 44 ड्रम प्लास्टिक के खाली जप्त किये। जप्त किये गये सामान की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि यहाँ बेचने के साथ ही शराब बनाई भी जाती थी जो इन ड्रमों में भरकर आसपास के गांवों में सप्लाई की जाती थी। इसके अलावा पुलिस ने यहीं कुएं पर से 15 नग कीमति सागौन के भी जप्त किये हैं। जिसकी कीमत 7 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने भीष्म सिंह पुत्र भीम सिंह व नौकर हरीनाल के खिलाफ धारा 34, 36 सी, 49 क के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। हरिनाल को गिरफ्तार भी कर लिया है। भीष्म सिंह फरार है। मामले की जांच खुद थाना प्रभारी बी.के.उपाध्याय कर रहे हैं।
मवेशियों से भरे 6 ट्रक जप्त
सीहोर 25 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के इछावर पुलिस ने बीती रात थाने के सामने से 6 ट्रकों में क्रूरता पूर्वक बांध कर ले जाये जा रहे 86 बैलों को जहाँ मुक्त कराया है वहीं 6 आरोपियों को पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचित मिली थी कि सीहोर तरफ से कुछ ट्रकों में अवैध रुप से कुछ मवेशियों को क्रूरता पूर्वक बांध कर नस.गंज तरफ ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर इछावर पुलिस ने थाने के पास निगरानी प्रारंभ कर दी। बताते हैं कि जैसे ही ट्रक क्रं. आरजे 25 जी 7723 सहित पांच ट्रक थाने के सामने से गुजर रहे थे। थाने के स्टाफ ने इन ट्रकों को रोकना चाहा ट्रक चालकों ने पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद वहाँ नहीं रोका और उन्होने भागने की चेष्टा की पुलिस कर्मियों ने जब इन ट्रकों को रोक लिया गया तब इनमें से 86 बैल बरामद किये गये। पुलिस ने ट्रकों में सवार नवल किशोर पुत्र चौकीलाल मीणा, निवासी बड़ोदा, असगर पुत्र लियाकत निवासी बाड़कला गंगापुर सिटी, जितेन्द्र पुत्र प्रभुलाल गूजर निवासी गंगापुर सिटी, सुरेन्द्र सिंह पुत्र छोटू सिंह निवासी गंगापुर सिटी, इन्द्रा पुत्र कमरुद्दीन निवासी बाड़कला, छुट्टन पुत्र अर्जुन मीणा निवासी परीता को पशु क्रू रता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
पति को भेजकर जल गई विवाहिता
जावर 25 अप्रैल (नि.सं.)। नजदीकि ग्राम खजूरिया जावर में एक विवाहित महिला ने घांसलेट डालकर आग लगा ली जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार खजूरिया निवासी मदन सिंह पत्नि श्रीमति रेखा 32 वर्ष कुछ दिनों से उदास रह रही थी इस पर मदन ने पूछा तो रेखा ने कहा कि मुझे यहाँ अच्छा नहीं लग रहा है। मुझे मेरे मायके छोड़ आओ। इस पर मदन ने कहा कि मैं तेरी माँ को यहीं ले आता हूँ। यह कहकर घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद मदन को सूचना मिली कि पत्नि ने घांसलेट डालकर आग लगा ली। मदन तत्काल घर पहुँचा जब तक महिला जलकर मर चुकी थी। पुलिस ने मृतक के पति व चौकीदार की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया है।
सीहोर में सड़क दुर्घटना में 7 घायल
सीहोर 25 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम भोजनगर निवासी प्यारेलाल गत दिवस अपनी बाइक पर राकेश को बैठाकर शादी में फरड़ जा रहा था तभी रलावती के रास्ते पर सामने से आ रहे महुआखेड़ी निवासी गब्बर सिंह ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर प्यारेलाल की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया। उधर बुदनी थाना क्षेत्र में बुदनी निवासी प्रवीण शर्मा की बाइक में बिना नंबर की मारुति के चालक ने रेहटी सड़क पर स्थित वर्धमान फेक्ट्री के समीप लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल प्रवीण शर्मा को उपचार हेतु नर्वदा अस्पताल होशंगाबाद दाखिल कराया गया।
इसी प्रकार आज बुदनी थाना क्षेत्र के तालपुरा के समीप वर्धमान फेक्ट्री में मालवीय कैन्टीन में काम करने वाले एक व्यक्ति ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पलट दिया जिससे हीरालाल श्रीवास घायल हो गया। बताया जाता है कि हीरालाल इस बाइक से लिफ्ट लेकर बुदनी तरफ आ रहा था। इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में पहलवान डेरी के समीप दूध लेकर खड़े छोटी ग्वाल टोली निवासी विनय राठौर को बाइक चालक अजय राठौर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पीछे से टक्कर मार दी।
इसी प्रकार आज सुबह मजदूरी करने आ रही देवनगर कालोनी निवासी 40 वर्षीय चन्द्र कला बाई को झागरिया मार्ग पर मारुती क्रमांक एमपी 04 सीई 4133 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया उधर आष्टा थाना क्षेत्रान्तर्गत राजमार्ग स्थित विश्मिला ढाबा के समीप मजदूरी कर साईकिल से ग्राम बाउपुरा जा रहे जितेन्द्र सिंह को सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी 04 डब्ल्यू 2747 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दिया। इसी प्रकार आज सुबह अदालत रोड आष्टा के समीप आष्टा निवासी नारायण सिंह कुशवाह की बाइक एम.पी.37 डीए 7213 में घर जाते समय सामने से आ रहे बाइक एमपी 37 बी 8551 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम भोजनगर निवासी प्यारेलाल गत दिवस अपनी बाइक पर राकेश को बैठाकर शादी में फरड़ जा रहा था तभी रलावती के रास्ते पर सामने से आ रहे महुआखेड़ी निवासी गब्बर सिंह ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर प्यारेलाल की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया। उधर बुदनी थाना क्षेत्र में बुदनी निवासी प्रवीण शर्मा की बाइक में बिना नंबर की मारुति के चालक ने रेहटी सड़क पर स्थित वर्धमान फेक्ट्री के समीप लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल प्रवीण शर्मा को उपचार हेतु नर्वदा अस्पताल होशंगाबाद दाखिल कराया गया।
इसी प्रकार आज बुदनी थाना क्षेत्र के तालपुरा के समीप वर्धमान फेक्ट्री में मालवीय कैन्टीन में काम करने वाले एक व्यक्ति ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पलट दिया जिससे हीरालाल श्रीवास घायल हो गया। बताया जाता है कि हीरालाल इस बाइक से लिफ्ट लेकर बुदनी तरफ आ रहा था। इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में पहलवान डेरी के समीप दूध लेकर खड़े छोटी ग्वाल टोली निवासी विनय राठौर को बाइक चालक अजय राठौर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पीछे से टक्कर मार दी।
इसी प्रकार आज सुबह मजदूरी करने आ रही देवनगर कालोनी निवासी 40 वर्षीय चन्द्र कला बाई को झागरिया मार्ग पर मारुती क्रमांक एमपी 04 सीई 4133 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया उधर आष्टा थाना क्षेत्रान्तर्गत राजमार्ग स्थित विश्मिला ढाबा के समीप मजदूरी कर साईकिल से ग्राम बाउपुरा जा रहे जितेन्द्र सिंह को सामने से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी 04 डब्ल्यू 2747 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दिया। इसी प्रकार आज सुबह अदालत रोड आष्टा के समीप आष्टा निवासी नारायण सिंह कुशवाह की बाइक एम.पी.37 डीए 7213 में घर जाते समय सामने से आ रहे बाइक एमपी 37 बी 8551 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दिया।
आग से जली विवाहिता की मौत
सीहोर 25 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के आष्टा क्षेत्र में आग से जली एक विवाहिता की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम मुगली में रहने वाले देवकरण मालवीय की 29 वर्षीय पत्नि सेवंता बाई आज सुबह अपने ही घर में आग से झुलस गई। गंभीर रुप से जली हुई सेवंता बाई को इलाज के लिये अस्पताल आष्टा में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेवंता बाई खाना बनाते हुए स्टोप फटने से झुलस गई।
पं. माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह का सीहोर में शुभारंभ आज
सीहोर 25 अप्रैल (नि.सं.)। साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा भारतीय आत्मा कहे जाने वाले राष्ट्रीय काव्यधारा के कवि, पत्रकार, संपादक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. माखनलाल चतुर्वेदी की स्मृति में 26 एवं 27 अप्रैल को भोपाल नाका स्थित शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यम में भोपाल संभाग के आयुक्त डॉ. पुखराज मारू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
सीहोर नगर आयोजित पं. माखनलाल चतुर्वेदी की स्मृति समारोह के प्रथम दिवस 26 अप्रैल,08 को प्रात: 9.00 बजे श्री कृष्णकांत सक्सेना की अध्यक्षता में पं. माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं की विद्यार्थियों द्वारा पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस कार्यम में समस्त हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
पं. माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं की सर्वोत्तम पाठ प्रस्तुति करने पर चयनित विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार में एक हजार, द्वितीय पुरस्कार में सात सौ और तृतीय पुरस्कार में पांच सौ रूपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया जायगा। साहित्य अकादमी ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आव्हान किया है। प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय सीहोर के सभागार में आयोजित होगी।
इसी दिन 26 अप्रैल,08 की शाम 7.00 को डॉ. चमनलाल की अध्यक्षता में कृष्णार्जुन युध्द का आलोक चटर्जी के निर्देशन में दोस्त की प्रस्तुति का शुभारंभ डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल करेंगे। इसके मुख्य वक्ता श्री रमेश शर्मा होगे।
पं. माखनलाल चतुर्वेदी पर केन्द्रित स्मृति समारोह के दूसरे दिन 27 अप्रैल,08 को श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना की अध्यक्षता में हमें आज माखनलाल चाहिए विषय पर कार्यम आयोजित किया गया है जिसका समापन भोपाल संभाग के आयुक्त डॉ. पुखराज मारू करेंगे।
वक्ता के रूप में डॉ. नीरजा माधव, डॉ. रामप्यारी धुर्वे, डॉ. राजेश श्रीवास्तव शम्बर, श्री पंकज पुरोहित, श्री विनय त्रिपाठी और श्री विजय गौर उपस्थित रहेगे। यह कार्यम भोपाल नाका स्थित शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर के सभागार में आयोजित किया गया है। साहित्य अकादमी के निदेशक डाक्टर देवेन्द्र दीपक द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे पं.माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लें।
सीहोर नगर आयोजित पं. माखनलाल चतुर्वेदी की स्मृति समारोह के प्रथम दिवस 26 अप्रैल,08 को प्रात: 9.00 बजे श्री कृष्णकांत सक्सेना की अध्यक्षता में पं. माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं की विद्यार्थियों द्वारा पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस कार्यम में समस्त हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
पं. माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं की सर्वोत्तम पाठ प्रस्तुति करने पर चयनित विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार में एक हजार, द्वितीय पुरस्कार में सात सौ और तृतीय पुरस्कार में पांच सौ रूपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया जायगा। साहित्य अकादमी ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आव्हान किया है। प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय सीहोर के सभागार में आयोजित होगी।
इसी दिन 26 अप्रैल,08 की शाम 7.00 को डॉ. चमनलाल की अध्यक्षता में कृष्णार्जुन युध्द का आलोक चटर्जी के निर्देशन में दोस्त की प्रस्तुति का शुभारंभ डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल करेंगे। इसके मुख्य वक्ता श्री रमेश शर्मा होगे।
पं. माखनलाल चतुर्वेदी पर केन्द्रित स्मृति समारोह के दूसरे दिन 27 अप्रैल,08 को श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना की अध्यक्षता में हमें आज माखनलाल चाहिए विषय पर कार्यम आयोजित किया गया है जिसका समापन भोपाल संभाग के आयुक्त डॉ. पुखराज मारू करेंगे।
वक्ता के रूप में डॉ. नीरजा माधव, डॉ. रामप्यारी धुर्वे, डॉ. राजेश श्रीवास्तव शम्बर, श्री पंकज पुरोहित, श्री विनय त्रिपाठी और श्री विजय गौर उपस्थित रहेगे। यह कार्यम भोपाल नाका स्थित शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर के सभागार में आयोजित किया गया है। साहित्य अकादमी के निदेशक डाक्टर देवेन्द्र दीपक द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे पं.माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लें।
Friday, April 25, 2008
अब वो जनरेटर का किस्सा है कि थमने का नाम नहीं ले रहा (खबर ही तो है..)
सीहोर 24 अप्रैल (नि.सं.)। नगर पालिका ने 8-10 जनरेटर खरीदे हैं ? क्या आपको विश्वास हो रहा है इस बात पर ? नहीं ना लेकिन क्या करें नगर के चौराहों पर लम्बे समय से जब से जल संकट छाया है तभी से यह जनरेटर का किस्सा आम होता जा रहा है। कहा जाता है कि अचानक नगर पालिका ने अपने किराये वाली पध्दति को त्यागकर अब सीधे जनरेटर खरीद लिये जाने का नया फार्मूला उपयोग किया है। लेकिन इसमें चर्चा जैसा क्या है ? यही सोच रहे होंगे आप अरे भाई इसमें चर्चा का विषय और क्या हो सकता है सिवाय इसके कि इसके ठेकेदार से लेकर जनरेटर की गुणवत्ता और क्या वह नये हैं या पुराने-सुराने हैं यह बात हो। बस यही चर्चाएं आम हो रही हैं। अब जो भी नगर पालिका चाहे तो इसको स्पष्ट कर सकती है। या फिर चाहे तो छोड़ नगर में तो वैसे भी चर्चाएं होती रहती हैं कब तक ध्यान देगी बेचारी नगर पालिका।
अबके एक नया काम हो गया है। बिल्कुल नया। यह ठीक वैसे ही है जैसे नगर में नर्वदा का पानी आ जाये तो बेचारी नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं की आंखो से तो आंसू ही छलक आयेंगे मारे खुशी के (अरे भाई सारे पानी संबंधी ठेके जो बंद हो जायेंगे)। असल में पूर्व हमेशा जब भी जल संकट आता था तो तरह-तरह के नये-नये साधन खोलकर एक पिटारा लाता था जिसमें तरह-तरह के ठेके होते थे, तरह-तरह के काम होते थे, इस पिटारे में कई लोगों को अपनी-अपनी पसंद के काम सामान मिल जाते थे ।
इन्ही कामों एक काम होता था जनरेटर का। भाई जल संकट के साथ ही चूंकि बिजली का संकट भी खड़ा हो जाता है इसलिये कुछ नेताजी जनरेटर का ठेका ले लेते थे जो नगर पालिका के लिये काहिरी-खारपा डाल पर डीजल जलाता था और रुपयों के बंडल के बंडल खत्म हो जाते थे, डीजल के कारण। गत वर्षों में ऐसा ही होता था और जनरेटर के मूल्य से कई गुना अधिक किराया नगर पालिका का लग जाता था। लेकिन इस बार बिल्कुल नया काम हो गया। हालांकि नगर के एकमात्र स्थानीय दैनिक अखबार में इसको लेकर किसी तरह की निविदा आदि प्रकाशित नहीं हुई थी, हो सकता इसके लिये किसी भी तरह की निविदा प्रकाशित ही नहीं हुई हो अथवा फिर किसी पसंदीदा साप्ताहिक अखबार में उसे प्रकाशित कराया गया हो। लेकिन हाँ इस वर्ष नगर पालिका में कुछ जनरेटर खरीद लिये जाने की चर्चाएं आम हैं। लोग तो सीहोर टाकीज के पास एक दुकान का नाम भी ले-लेकर कह रहे हैं कि वहीं से यह जनरेटर जुगाड़ किये गये हैं। अफवाहों के इस शहर में आखिर किसे समझाया जाये और कुछ कहा जाये यहाँ सिर्फ चुपचाप हर रोज नई अफवाहे सुनना पड़ती हैं।
नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं के सबसे पसंदीदा ठेकेदार के नाम को लेकर नगर के चौराहों पर चर्चा है कि उन्होने कुछ यही कोई 8-10 जनरेटर नगर पालिका में दिये हैं लेकिन चर्चा इसके साथ यह है कि उन्होने पुराने-सुराने जनरेटर पर रंग करवाकर ग्रीस-आईल कराकर उन्हे सौंप दिया है। बताईये आप क्या ऐसा भी हो सकता है लेकिन अफवाहों का क्या किया जा सकता है। नगर सीहोर अफवाहों का शहर है और अफवाहें तो यहाँ सुबह से शाम तक तरह-तरह की उड़ती रहती हैं। जनरेटर को पुतवाकर बेच देने की यह अफवाह वाकई थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग इसके साथ तरह-तरह के किस्से और जोड़ने लगे हैं। कोई कहता है कि यह जानबूझकर खरीदे गये हैं कोई कहता है कि यह जानबूझकर एक ही स्थान लाकर पटक दिये गये हैं। फुरसत सूत्रों का इस संबंध में बस इतना ही कहना है कि कुछ जनरेटर करीब 3-4 एक साथ अधिग्रहित किये गये एक निजी नलकूप पर रख दिये गये हैं जहाँ सिर्फ एक ही आवश्यकता है वहाँ आखिर 3 क्यों रखे गये हैं इसमें जरुर कुछ गाला हो सकता है। क्योंकि अन्य जगह भी इनका उपयोग हो सकता है लेकिन यहीं यह रखे गये हैं और अलग ढंग से उपयोग भी हो रहे हैं। अधिग्रहित स्थानों पर कितनी बिजली जा रही है और कितना डीजल यह जनरेटर पी रहे हैं और कितना कागजों पर अंकित हो रहा है इसकी जांच करने की आवश्यकता है। क्योंकि एक ही जगह रखे तीन जनरेटर ने भी अब अपने किस्से बनाना शुरु कर दिये हैं। इनको लेकर भी तरह-तरह की अफवाहें नगर के चौराहों पर रहने लगी है कि आखिर उन्हे उसी जगह पर क्यों रखा गया है ?
पढिये नगर पालिका से संबंधित कुछ अन्य रोचक खबरें
1. जबरन दिये हाथ खर्चे के 38 हजार
2। .....वो एकदम भागा
अबके एक नया काम हो गया है। बिल्कुल नया। यह ठीक वैसे ही है जैसे नगर में नर्वदा का पानी आ जाये तो बेचारी नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं की आंखो से तो आंसू ही छलक आयेंगे मारे खुशी के (अरे भाई सारे पानी संबंधी ठेके जो बंद हो जायेंगे)। असल में पूर्व हमेशा जब भी जल संकट आता था तो तरह-तरह के नये-नये साधन खोलकर एक पिटारा लाता था जिसमें तरह-तरह के ठेके होते थे, तरह-तरह के काम होते थे, इस पिटारे में कई लोगों को अपनी-अपनी पसंद के काम सामान मिल जाते थे ।
इन्ही कामों एक काम होता था जनरेटर का। भाई जल संकट के साथ ही चूंकि बिजली का संकट भी खड़ा हो जाता है इसलिये कुछ नेताजी जनरेटर का ठेका ले लेते थे जो नगर पालिका के लिये काहिरी-खारपा डाल पर डीजल जलाता था और रुपयों के बंडल के बंडल खत्म हो जाते थे, डीजल के कारण। गत वर्षों में ऐसा ही होता था और जनरेटर के मूल्य से कई गुना अधिक किराया नगर पालिका का लग जाता था। लेकिन इस बार बिल्कुल नया काम हो गया। हालांकि नगर के एकमात्र स्थानीय दैनिक अखबार में इसको लेकर किसी तरह की निविदा आदि प्रकाशित नहीं हुई थी, हो सकता इसके लिये किसी भी तरह की निविदा प्रकाशित ही नहीं हुई हो अथवा फिर किसी पसंदीदा साप्ताहिक अखबार में उसे प्रकाशित कराया गया हो। लेकिन हाँ इस वर्ष नगर पालिका में कुछ जनरेटर खरीद लिये जाने की चर्चाएं आम हैं। लोग तो सीहोर टाकीज के पास एक दुकान का नाम भी ले-लेकर कह रहे हैं कि वहीं से यह जनरेटर जुगाड़ किये गये हैं। अफवाहों के इस शहर में आखिर किसे समझाया जाये और कुछ कहा जाये यहाँ सिर्फ चुपचाप हर रोज नई अफवाहे सुनना पड़ती हैं।
नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं के सबसे पसंदीदा ठेकेदार के नाम को लेकर नगर के चौराहों पर चर्चा है कि उन्होने कुछ यही कोई 8-10 जनरेटर नगर पालिका में दिये हैं लेकिन चर्चा इसके साथ यह है कि उन्होने पुराने-सुराने जनरेटर पर रंग करवाकर ग्रीस-आईल कराकर उन्हे सौंप दिया है। बताईये आप क्या ऐसा भी हो सकता है लेकिन अफवाहों का क्या किया जा सकता है। नगर सीहोर अफवाहों का शहर है और अफवाहें तो यहाँ सुबह से शाम तक तरह-तरह की उड़ती रहती हैं। जनरेटर को पुतवाकर बेच देने की यह अफवाह वाकई थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग इसके साथ तरह-तरह के किस्से और जोड़ने लगे हैं। कोई कहता है कि यह जानबूझकर खरीदे गये हैं कोई कहता है कि यह जानबूझकर एक ही स्थान लाकर पटक दिये गये हैं। फुरसत सूत्रों का इस संबंध में बस इतना ही कहना है कि कुछ जनरेटर करीब 3-4 एक साथ अधिग्रहित किये गये एक निजी नलकूप पर रख दिये गये हैं जहाँ सिर्फ एक ही आवश्यकता है वहाँ आखिर 3 क्यों रखे गये हैं इसमें जरुर कुछ गाला हो सकता है। क्योंकि अन्य जगह भी इनका उपयोग हो सकता है लेकिन यहीं यह रखे गये हैं और अलग ढंग से उपयोग भी हो रहे हैं। अधिग्रहित स्थानों पर कितनी बिजली जा रही है और कितना डीजल यह जनरेटर पी रहे हैं और कितना कागजों पर अंकित हो रहा है इसकी जांच करने की आवश्यकता है। क्योंकि एक ही जगह रखे तीन जनरेटर ने भी अब अपने किस्से बनाना शुरु कर दिये हैं। इनको लेकर भी तरह-तरह की अफवाहें नगर के चौराहों पर रहने लगी है कि आखिर उन्हे उसी जगह पर क्यों रखा गया है ?
पढिये नगर पालिका से संबंधित कुछ अन्य रोचक खबरें
1. जबरन दिये हाथ खर्चे के 38 हजार
2। .....वो एकदम भागा
गर्मी में चोर पंखा ले उड़े सीहोर के चोर, दो लोहे के पलंग भी ले गये
सीहोर 24 अप्रैल (नि.सं.)। यूँ तो गर्मी का मौसम है और गर्मी के कारण अक्सर रात-रात भर लोग जागते रहते हें लेकिन इसके बावजूद चोर अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं। कल रात उन्होने एक घर से एक पंखा चोरी कर लिया है। पंखे सहित वह दो पलंग भी ले उड़े। सूने घर में घुसे इन चोरों ने दरवाजा नहीं खुलने पर उसे उखाड़ ही दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साल्वेंट कालोनी गणेश मंदिर सड़क पर श्रमिक घनश्याम यादव के घर में कल रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। कल घनश्याम कहीं बाहर एक विवाह समारोह में गया हुआ था इसी दौरान सुनसान घर का लाभ उठाकर चोरों ने अपना कमाल दिखा गया। उन्होने लोहे की एक राड से इस सुनसान घर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन जब यह खुल नहीं सका तो उन्होने दरवाजा ही उखाड़ दिया। इसके बाद अंदर घुसकर उन्होने यहाँ रखे दो लोहे के पलंग सहित गद्दे के नीचे रखे 400 रुपये व 90 रुपये की चिल्लर कुल 490 रुपये गायब कर लिये।
गर्मी के मौसम में वह यहीं रखे पंखे को भी नहीं छोड़ना चाहते थे। अपने साथ रवि कम्पनी का काले रंग का पंखा भी ले उड़े। इतना ही नहीं प्लास्टिक का एक स्टूल, एक नूतन स्टोप व कुछ अन्य फर्नीचर तक गायब है। घनश्याम ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पुलिस दिनभर यहाँ जांच करने नहीं आई। ना ही श्वान लेकर वह पहुँची। एफआईआर भी नहीं काटी गई है। इतने वजनदार सामान कैसे चोर ले गये यह आश्चर्य का विषय है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साल्वेंट कालोनी गणेश मंदिर सड़क पर श्रमिक घनश्याम यादव के घर में कल रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। कल घनश्याम कहीं बाहर एक विवाह समारोह में गया हुआ था इसी दौरान सुनसान घर का लाभ उठाकर चोरों ने अपना कमाल दिखा गया। उन्होने लोहे की एक राड से इस सुनसान घर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन जब यह खुल नहीं सका तो उन्होने दरवाजा ही उखाड़ दिया। इसके बाद अंदर घुसकर उन्होने यहाँ रखे दो लोहे के पलंग सहित गद्दे के नीचे रखे 400 रुपये व 90 रुपये की चिल्लर कुल 490 रुपये गायब कर लिये।
गर्मी के मौसम में वह यहीं रखे पंखे को भी नहीं छोड़ना चाहते थे। अपने साथ रवि कम्पनी का काले रंग का पंखा भी ले उड़े। इतना ही नहीं प्लास्टिक का एक स्टूल, एक नूतन स्टोप व कुछ अन्य फर्नीचर तक गायब है। घनश्याम ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पुलिस दिनभर यहाँ जांच करने नहीं आई। ना ही श्वान लेकर वह पहुँची। एफआईआर भी नहीं काटी गई है। इतने वजनदार सामान कैसे चोर ले गये यह आश्चर्य का विषय है।
समर्थन मूल्य से कम बिक रहे गेहूँ की सीहोर में जांच की
सीहोर 24 अप्रैल (नि.सं.)। कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति में लगातार समर्थन मूल्य से कम भाव गेहूँ की बिक्री ने भोपाल तक में मामला उठा दिया है। जहाँ सरकारी लाल गेहूँ तक इतना सस्ता नहीं बिक रहा है वहीं आखिर यह कैसे हो रहा है कि सीहोर के किसानाें द्वारा उगाया गया गेहूँ समर्थन मूल्य से भी कम भाव में बिक रहा है ? जब बात भोपाल उच्चस्थ अधिकारियों को पता चली तो वह सीहोर मण्डी में जांच करने के लिये आये। यहाँ बड़े अधिकारी से हड़कंप सा मच गया। सारी अव्यवस्थाओं की तरफ जहाँ अधिकारी ने ध्यान दिया वहीं कम मूल्य पर बिक रहे गेहूँ की जानकारी ली। उन्होने संबंधित व्यापारी से जबाव तलब किया कि आखिर वह कौन सा कारण है जो समर्थन मूल्य से भी कम भाव में गेहूँ खरीदा गया है।
फुरसत सूत्र बताते हैं कि जिन दुकानदारों ने कम भाव पर गेहूँ खरीदा था उन्होने 1025 से लेकर 1050 तक के भाव गेहूँ ले लिया था जबकि इस बार समर्थन मूल्य आशातीत बढ़ा दिया गया है यह 1100 रुपये हो गया है। संबंधित व्यापारी ने इसका जबाव देते हुए लिखा है कि जो गेहूँ उन्होने खरीदा है वह गुणवत्ता हीन है और खराब है, जिसकी जांच अधिकारी भी स्वयं कर सकते हैं। उसे खरीदकर एक तरह से किसान का हित ही किया गया है। इस जबाव से हालांकि अधिकारी संतुष्ट हो गये हैं लेकिन उन्होने सख्त निर्देश दिये हैं कि गेहूँ समर्थन मूल्य पर या अधिक भाव में बिके इसके लगातार प्रयास किये जायें।
आज कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति के अनुसार कुल 7 हजार 683 क्विंटल अनाज की आवक हुई जिसमें गेहूँ सर्वाधिक 6527 क्विंटल था। इसके अलावा चना देशी 549, चना काबली 57, सोयाबीन पीला 466, राई 60, मसूर 16, मक्का 4, धनिया 1, अलसी 1, तुअर 1 व मैथी 1 क्विंटल आई। आज के भाव मण्डी के अनुसार गेहूँ 1025 से 2000, चना देशी 1300 से 2309, चना काबली 2601 से 3770, अलसी 2551, सोयाबीन पीला 1801 से 2131, तुअर 1800, मैथी 2152, राई 2175 से 2315, मसूर 1600 से 2851, मक्का 701 से धनिया 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव नीलाम हुआ।
फुरसत सूत्र बताते हैं कि जिन दुकानदारों ने कम भाव पर गेहूँ खरीदा था उन्होने 1025 से लेकर 1050 तक के भाव गेहूँ ले लिया था जबकि इस बार समर्थन मूल्य आशातीत बढ़ा दिया गया है यह 1100 रुपये हो गया है। संबंधित व्यापारी ने इसका जबाव देते हुए लिखा है कि जो गेहूँ उन्होने खरीदा है वह गुणवत्ता हीन है और खराब है, जिसकी जांच अधिकारी भी स्वयं कर सकते हैं। उसे खरीदकर एक तरह से किसान का हित ही किया गया है। इस जबाव से हालांकि अधिकारी संतुष्ट हो गये हैं लेकिन उन्होने सख्त निर्देश दिये हैं कि गेहूँ समर्थन मूल्य पर या अधिक भाव में बिके इसके लगातार प्रयास किये जायें।
आज कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति के अनुसार कुल 7 हजार 683 क्विंटल अनाज की आवक हुई जिसमें गेहूँ सर्वाधिक 6527 क्विंटल था। इसके अलावा चना देशी 549, चना काबली 57, सोयाबीन पीला 466, राई 60, मसूर 16, मक्का 4, धनिया 1, अलसी 1, तुअर 1 व मैथी 1 क्विंटल आई। आज के भाव मण्डी के अनुसार गेहूँ 1025 से 2000, चना देशी 1300 से 2309, चना काबली 2601 से 3770, अलसी 2551, सोयाबीन पीला 1801 से 2131, तुअर 1800, मैथी 2152, राई 2175 से 2315, मसूर 1600 से 2851, मक्का 701 से धनिया 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव नीलाम हुआ।
सीहोर में मध्यान्ह भोजन के लिये 1.14 करोड़ से अधिक की राशि जारी
सीहोर 24 अप्रैल (नि.सं.)। जिले में सूखा राहत क्षेत्र की ग्रामीण शासकीय एवं शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त प्राथमिक शालाओं तथा गैर आवासीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ग्रीष्म कालीन अवकाश में मध्यान्ह भोजन के लिए एक करोड़ 14 लाख 15 हजार 906 रुपये की वित्तीय स्वीकृति जिला पंचायत द्वारा जारी की गई है। यह राशि माह मई एवं जून में कुल 61 दिवस के लिए पुनरवंटित की गई है।
इस सिलसिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस राशि की मांग करने वाले महिला स्व सहायता समूहों के खातों में तत्काल जमा कराएं।
जारी स्वीकृति आदेश के मुताबिक सीहोर विकास खंड की शालाओं के लिए 39 लाख 8 हजार 270, आष्टा विकास खंड की शालाओं के लिए 34 लाख 86 हजार 882, बुदनी विकास खण्ड की शालाओं के लिए 13 लाख 81 हजार 406 तथा नसरुल्लागंज विकास खण्ड की शालाओं के लिए 26 लाख 39 हजार 348 रूपये की राशि पुनरवंटित की गई है। जारी स्वीकृति आदेश के मुताबिक शालाओं में पका हुआ रूचिकर भोजन माध्यमिक शाला के महिला स्व-सहायता समूह उपलब्ध कराएंगे। कार्यम में रूकावट आने के लिए इन महिला समूहों को दोषी माना जायगा। आदेश में स्वच्छता संबंधी पहलुओं का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। मिश्रण सामग्री की शुध्दता और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि भोजन पकाने में प्रयुक्त होने वाले बर्तन नियमित साफ किए जांएगे। जिन बर्तनों में छात्र भोजन करेंगे उन्हें नियमित साफ किया जायगा। जहां भोजन बनाया जायगा वहां भी हर दिन सफाई की जायगी। भोजन में आयोडीनयुक्त नमक का उपयोग किया जायगा। तेल और मसालों की शुध्दता और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जायगा। दाल और चॉवल की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने के साथ बासी सब्जी की सख्ती से मनाही की गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिस कार्य के लिए राशि दी जा रही है केवल उसी में इसका उपयोग किया जायगा। अधोसंरचना या अन्य कार्यों पर व्यय मान्य नहीं किया जायगा। राशि के व्यय की मासिक जानकारी जन शिक्षक के माध्यम से जनपद शिक्षा केन्द्र को भेजने की जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूह की होगी। प्रतिदिन प्रति छात्र दो रूपये तथा वास्तविक शैक्षणिक दिवसों में औसत उपस्थिति 82 फीसदी के मान से मध्यान्ह भोजन कार्यम के अंतर्गत उक्त राशि उपलब्ध कराई गई है।
इस सिलसिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस राशि की मांग करने वाले महिला स्व सहायता समूहों के खातों में तत्काल जमा कराएं।
जारी स्वीकृति आदेश के मुताबिक सीहोर विकास खंड की शालाओं के लिए 39 लाख 8 हजार 270, आष्टा विकास खंड की शालाओं के लिए 34 लाख 86 हजार 882, बुदनी विकास खण्ड की शालाओं के लिए 13 लाख 81 हजार 406 तथा नसरुल्लागंज विकास खण्ड की शालाओं के लिए 26 लाख 39 हजार 348 रूपये की राशि पुनरवंटित की गई है। जारी स्वीकृति आदेश के मुताबिक शालाओं में पका हुआ रूचिकर भोजन माध्यमिक शाला के महिला स्व-सहायता समूह उपलब्ध कराएंगे। कार्यम में रूकावट आने के लिए इन महिला समूहों को दोषी माना जायगा। आदेश में स्वच्छता संबंधी पहलुओं का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। मिश्रण सामग्री की शुध्दता और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि भोजन पकाने में प्रयुक्त होने वाले बर्तन नियमित साफ किए जांएगे। जिन बर्तनों में छात्र भोजन करेंगे उन्हें नियमित साफ किया जायगा। जहां भोजन बनाया जायगा वहां भी हर दिन सफाई की जायगी। भोजन में आयोडीनयुक्त नमक का उपयोग किया जायगा। तेल और मसालों की शुध्दता और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जायगा। दाल और चॉवल की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने के साथ बासी सब्जी की सख्ती से मनाही की गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिस कार्य के लिए राशि दी जा रही है केवल उसी में इसका उपयोग किया जायगा। अधोसंरचना या अन्य कार्यों पर व्यय मान्य नहीं किया जायगा। राशि के व्यय की मासिक जानकारी जन शिक्षक के माध्यम से जनपद शिक्षा केन्द्र को भेजने की जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूह की होगी। प्रतिदिन प्रति छात्र दो रूपये तथा वास्तविक शैक्षणिक दिवसों में औसत उपस्थिति 82 फीसदी के मान से मध्यान्ह भोजन कार्यम के अंतर्गत उक्त राशि उपलब्ध कराई गई है।
लोरासखुर्द के सरपंच पर लाखों की गड़बड़ी करने की शिकायत
मैना 24 अप्रैल (नि.सं.)। आष्टा विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लोरासखुर्द के निवासी केदार सिंह पुत्र गिरधारी, केदार सिंह पुत्र भादर सिंह, ज्ञान सिंह पुत्र रामचरण, दुर्गा प्रसाद पुत्र गिरधारी, विजेन्द्र सिंह ने एक शपथ पक्ष् के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी आष्टा से लेकर ऊपर तक उच्च अधिकारियों को ग्राम पंचायत के सरपंच लक्ष्मीनारायण परमार द्वारा अपने कार्यकाल में विभिन्न कार्यों में किस प्रकार गड़बड़ी की है उसकी जांच की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने शिकायत के साथ यह भी बताया है कि किस प्रकार सरपंच ने 5 लाख 80 हजार 757 रुपये के फर्जी बिल लगाकर मात्र अभिलेख में फर्जी निर्माण कार्य दर्शाये हैं। पंचायत क्षेत्र में मुरम बोल्डर रोड निर्माण, तलाई निर्माण, कांक्रीट सड़क, नाली निर्माण, पानी की ठेल खरीदी, हेण्डपंप गड्डो का रिचार्ज, तालाब बेस्ट वियर, स्टापडेम आदि कार्यों में काफी गड़बडी क़ी है जिसकी जांच की जाये। इस संबंध में एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की है जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत को भेजा है। वहीं जनपद पंचायत की और से पंचायत निरीक्षक श्री जौहरी ने बताया कि 21 अप्रैल 08 को जांच हेतु फाईल आई है। आज नोटिस तैयार कर लिये हैं अतिशीघ्र जांच शुरु करेंगे दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।a
कल सीहोर में हनुमान जी का विशाल भण्डारा
सीहोर 24 अप्रैल (नि.सं.)। हनुमान जयंती के पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारा 26 अप्रेल शनिवार को शाम 5 बजे से श्रीराम मंदिर गाड़ी अड्डा आष्टा रोड सीहोर प्रारंभ होगा। उक्त जानकारी देते हुए समिति के सदस्य नीरज चौरसिया द्वारा बताया गया कि भण्उारा समिति प्रत्येक वर्ष हनुमान जयंती के पावन पर्व पर भण्डारा कराती आ रही है पर इस वर्ष शादियों की अधिकता के कारण व्यवस्था को सुचारु रुप से रखने के लिये 26 अप्रैल का दिन तय किया गया था। सभी राम भक्तों व बजरंग दल के बजरंगियों द्वारा तैयारी पूर्ण रुप से कर ली गई है। इसमें नगर पालिका प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग लिया गया है सभी दानदाताओं ने भी पूर्ण उत्साहित होकर बढ़ चढ़कर सहयोग किया है जिससे यह कार्यक्रम सफल हो सके। सभी धर्मप्रेमियों से विनम्र निवेदन है कि भण्डारा में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें यहीं सभी से अपील की गई है कि अपीलकर्ता दशरथ गुप्ता, मुन्ना कौशल, चन्देल जी, चौहान जी, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, शंकर ठाकुर, ईशांत शर्मा, देवेन्द्र राठौर, नरेश, संतोष चौरसिया मामा, श्याम सिकरवार आदि शामिल हैं।
हवा चलेगी तेज, किसानों के लिये कारगार उपाय बताये, मौसम पूर्वानुमान विभाग ने दी जानकारी
सीहोर 25 अप्रैल (नि.सं.)। कृषि महाविद्यालय की मौसम वैद्यशाला की गणना के अनुसार पिछले सप्ताह 15 अप्रैल से 21 अप्रैल कहीं-कहीं हल्के बादल रहे तथा वारिश दर्ज नहीं हुई। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास तथा न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा। इस मौसम की अभी तक की कुल वर्षा 803.5 मि.मी. रही जो कि औसत वर्षा से 304 मि.मि.कम रही।
आगामी 96 घंटो का पूर्वानुमान करते हुए राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के अनुसार दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्री के आसार हवाओं की तेजी में कमी, आसमान रहेगा साफ। आसपास के क्षेत्रों में अगले 96 घंटो के दौरान आसमान आमतौर पर साफ रहने की संभावना है वर्षा के आसार नहीं है। हवा 3-4 कि.मी. प्रति घंटा की गति से चल सकती है उत्तर से बाद में उत्तर पश्चिम से चलने की संभावना है। तापमान अधिकतम 40.5 से 42.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.5 से 23.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने आगामी मौसम को देखते हुए किसानों के लिये सामायिक सलाह देते हुए कहा है कि अनाज के उचित भण्डारण के लिये भण्डारग्रह तथा भण्डार पात्रों में मैलाथियान 5 मि.ली.प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। अनाज को सूखाकर भण्डारित करें। कोठियों में ईडीबी एम्प्यूल का उपयोग कर हवा बंद कर पैक करें।
गन्ने में पायरिल्ला फुदका कीट के नियंत्रण के लिये मेलाथियान 2 मि.ली. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। तेज हवा की संभावना को देखते हुए फलदा वृक्षों की शाखाओं को सहारा दें जिससे तेज हवा से हानि न हो।
भिण्डी में कीट के नियंत्रण हेतु मैलाथियान 1 एमएल प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
ग्रीष्म कालीन मूंग में प्रारंभिक अवस्था में पत्ती कुतरने वाले कीटों जैसे फली बीटल झिंगुर टिड्डी के नियंत्रण हेतु मिथाइल पैराथियान 2 प्रतिशत व क्विलालफास डेढ़ प्रतिशत चूर्ण का भुरकाब 20-25 किलो ग्राम प्रति हेक्टर के हिसाब से करें।
गेहूँ की कटाई के बाद खेत बचे डण्ठलों में आग न लगायें। स्ट्रारीपर से भूसा बनायें। टिंडा, लोकी गिलकी, ककड़ी करेला, कद्दु तथा तरबूज, खरबूज आदि सब्जियों में दो पत्ती एवं चार पत्ती की अवस्था में इथ्रेल 1 ग्राम प्रति लीटर का घोल बनाकर शाम के समय छिड़काव करें जिससे मादा फूल की संख्या में बढ़ोत्री होती है।
कटहल, आम, नीबू के छोटे फल गिरने से रोकने के लिये प्लानोफिक्स दवा एक मिली प्रति तीन लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। टमाटर में पत्ती सुरंग कीट एवं पत्ती सुकड़न रोग के नियंत्रण के लिये ट्रायजोफाँस 2 मिली. प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिडक़ाव करें। जहाँ रबी फसलों की कटाई हो गई है वहाँ मिट्टी पलट हल से गहरी जुताई करें जिससे वर्षाऋतु में अधिक से अधिक जल का अवशोषण हो सके। भिण्डी में जड़ सडन रोग के नियंत्रण हेतु पौधे के चारों और कार्बेन्डाजिम दवा 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर जमीन को तर करें। ग्रीष्म कालीन कद्दुवर्गीय सब्जियों जैसे कद्दु, लोकी, गिलखी, ककड़ी तथा तरबूज, खरबूज आदि में प्रारंभिक अवस्था में लालभृंग व फ्लीवीटल आदि पत्ती कुतरने वाले कीटों के नियंत्रण के लिये मिथाईल, पैराथियान या क्विनालफास पाउडर 15 से 20 किलो प्रति हेक्टर भुरकाव करें। नवीन कद्दुवर्गीय सब्जियों में नत्रजन की मात्रा देकर सिंचाई करें।
आगामी 96 घंटो का पूर्वानुमान करते हुए राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के अनुसार दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्री के आसार हवाओं की तेजी में कमी, आसमान रहेगा साफ। आसपास के क्षेत्रों में अगले 96 घंटो के दौरान आसमान आमतौर पर साफ रहने की संभावना है वर्षा के आसार नहीं है। हवा 3-4 कि.मी. प्रति घंटा की गति से चल सकती है उत्तर से बाद में उत्तर पश्चिम से चलने की संभावना है। तापमान अधिकतम 40.5 से 42.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.5 से 23.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने आगामी मौसम को देखते हुए किसानों के लिये सामायिक सलाह देते हुए कहा है कि अनाज के उचित भण्डारण के लिये भण्डारग्रह तथा भण्डार पात्रों में मैलाथियान 5 मि.ली.प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। अनाज को सूखाकर भण्डारित करें। कोठियों में ईडीबी एम्प्यूल का उपयोग कर हवा बंद कर पैक करें।
गन्ने में पायरिल्ला फुदका कीट के नियंत्रण के लिये मेलाथियान 2 मि.ली. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। तेज हवा की संभावना को देखते हुए फलदा वृक्षों की शाखाओं को सहारा दें जिससे तेज हवा से हानि न हो।
भिण्डी में कीट के नियंत्रण हेतु मैलाथियान 1 एमएल प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
ग्रीष्म कालीन मूंग में प्रारंभिक अवस्था में पत्ती कुतरने वाले कीटों जैसे फली बीटल झिंगुर टिड्डी के नियंत्रण हेतु मिथाइल पैराथियान 2 प्रतिशत व क्विलालफास डेढ़ प्रतिशत चूर्ण का भुरकाब 20-25 किलो ग्राम प्रति हेक्टर के हिसाब से करें।
गेहूँ की कटाई के बाद खेत बचे डण्ठलों में आग न लगायें। स्ट्रारीपर से भूसा बनायें। टिंडा, लोकी गिलकी, ककड़ी करेला, कद्दु तथा तरबूज, खरबूज आदि सब्जियों में दो पत्ती एवं चार पत्ती की अवस्था में इथ्रेल 1 ग्राम प्रति लीटर का घोल बनाकर शाम के समय छिड़काव करें जिससे मादा फूल की संख्या में बढ़ोत्री होती है।
कटहल, आम, नीबू के छोटे फल गिरने से रोकने के लिये प्लानोफिक्स दवा एक मिली प्रति तीन लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। टमाटर में पत्ती सुरंग कीट एवं पत्ती सुकड़न रोग के नियंत्रण के लिये ट्रायजोफाँस 2 मिली. प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिडक़ाव करें। जहाँ रबी फसलों की कटाई हो गई है वहाँ मिट्टी पलट हल से गहरी जुताई करें जिससे वर्षाऋतु में अधिक से अधिक जल का अवशोषण हो सके। भिण्डी में जड़ सडन रोग के नियंत्रण हेतु पौधे के चारों और कार्बेन्डाजिम दवा 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर जमीन को तर करें। ग्रीष्म कालीन कद्दुवर्गीय सब्जियों जैसे कद्दु, लोकी, गिलखी, ककड़ी तथा तरबूज, खरबूज आदि में प्रारंभिक अवस्था में लालभृंग व फ्लीवीटल आदि पत्ती कुतरने वाले कीटों के नियंत्रण के लिये मिथाईल, पैराथियान या क्विनालफास पाउडर 15 से 20 किलो प्रति हेक्टर भुरकाव करें। नवीन कद्दुवर्गीय सब्जियों में नत्रजन की मात्रा देकर सिंचाई करें।
मंडी में हो सकता है आज फिर विवाद
आष्टा 25 अप्रैल (नि।सं.)। आज कमिश्र मंडी बोर्ड आष्टा आये, मंडी भी गये लेकिन उनके आगमन से जैसी उम्मीद थी कि आज विवाद का पूरा हल निकल जायेगा लेकिन मंडी आयुक्त श्री उप्पल द्वारा मंडी में उतना समय नहीं दिया जितना विवाद को सुलझाने के लिये देना था। आये कुछ देर रुके और चल दिये। बाद में व्यापारियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि जब तक उठाई बातों का हल नहीं होता नीलामी से भाग नहीं लेंगे वहीं मंडी समिति ने आज मंडी में एलान कर दिया है कि कल से मंडी चालू होगी किसान भाई अपनी उपज लेकर आये इससे लगता है कि मंडी में अगर कल कृषि उपज किसान लेकर आये और व्यापारी नीलामी में भाग लेने नहीं पहुँचे तो पुन: विवाद की स्थित बन सकती है। इसलिये पूरे प्रशासन को कल सतर्क रहने के साथ -साथ पर्याप्त बल भी तैनात रखना चाहिये आज भी व्यापारियों ने श्री उप्पल की बात मानकर अपना बड़प्पन दिखाया है क्योंकि व्यापारी 2.10 रुपये अलग अलग प्रति क्विंटल की जगह नग से हम्माली देने को तैयार हो गये हैं।
पढि़ये आखिर क्या हुआ था आष्टा मण्डी में क्यों चली थी 20 राउण्ड गोलियां, 9 आंसू गैस के गोले और हुआ था लाखों का नुकसान यहां चटका (क्लिक कीजिये) लगाईये
पढि़ये आखिर क्या हुआ था आष्टा मण्डी में क्यों चली थी 20 राउण्ड गोलियां, 9 आंसू गैस के गोले और हुआ था लाखों का नुकसान यहां चटका (क्लिक कीजिये) लगाईये
आत्महत्या के मामले में पांच पर कार्यवाही
सीहेर 24 अप्रेल (नि.सं.)। नसरुल्लागंज पुलिस ने एक विवाहिता की असामायिक मृत्यु के मामले में पति सहित पांच लोगों के विरुध्द प्रकरण दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों राला निवासी रामस्वरुप की पत्नि क्षमा बाई की मृत्यु खेत पर बनी पानी की टंकी में हो गई थी जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की थी। मर्ग जांच उपरांत पाया गया कि मृतिका की ससुराल पक्ष के ससुर अमर सिंह, पति रामस्वरुप जेठ विनोद, जेठानी गायत्री बाई, ननद छाया बाई, दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था। एसडीओपी बुदनी संजीव कंचन ने मर्ग जांच उपरांत इनके विरुध्द भादवि की धारा 304 बी 34 कि तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उपरोक्त कार्यवाही मृतिका के मायके पक्ष के लोगों द्वारा किये गये कथनों के आधार पर की गई है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों राला निवासी रामस्वरुप की पत्नि क्षमा बाई की मृत्यु खेत पर बनी पानी की टंकी में हो गई थी जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की थी। मर्ग जांच उपरांत पाया गया कि मृतिका की ससुराल पक्ष के ससुर अमर सिंह, पति रामस्वरुप जेठ विनोद, जेठानी गायत्री बाई, ननद छाया बाई, दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था। एसडीओपी बुदनी संजीव कंचन ने मर्ग जांच उपरांत इनके विरुध्द भादवि की धारा 304 बी 34 कि तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उपरोक्त कार्यवाही मृतिका के मायके पक्ष के लोगों द्वारा किये गये कथनों के आधार पर की गई है।
भोपाल के दम्पत्ति ट्रक की टक्कर से घायल
सीहोर 24 अप्रैल (नि.सं.)। बुदनी थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने से जहाँ पति-पत्नि घायल हो गये वहीं ट्रक की टक्कर से जावर क्षेत्र में टक्कर की टक्कर लगने मेटाडोर चालक व क्लीनर घायल हो गये। जानकारी के अनुसार अरेरा कालोनी भोपाल निवासी राजेन्द्र सक्सेना बुधवार की रात अपनी पत्नि संगीता के साथ मारुती एमपी 04 एचसी 128 से भोपाल की और जा रहे थे तभी बुदनी स्थित पीटीसी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 08 बी 1424 के चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मारुती में टक्कर मार दी। परिणाम स्वरुप दोनो पति पत्नि घायल हो गये। उधर जावर थाना अन्तर्गत राजमार्ग स्थित खड़ी जोड़ के समीप आज सुबह आष्टा तरफ आ रही मेटाडोर एमपी 09 केबी 6474 ने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक एनएल 01 डी 2309 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर वाहन में टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप चालक मोतीलाल व क्लीनर धर्मेन्द्र घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया।
Thursday, April 24, 2008
क्रिकेट खिलाड़ियों को अब आधुनिक मशीनों से सीहोर में मिलेगा प्रशिक्षण
सीहोर 23 अप्रैल (नि.सं.)। जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा स्थानीय बीएसआई क्रिकेट मैदान में आयोजित 60 दिवसीय ग्रीष्म कालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में आधुनिक मशीनों और बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त कोच देंगे क्रिकेट प्रशिक्षण। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला कोच मोहनिश त्रिवेदी, मदन कुशवाह और राजेश विलय ने एक विशेष बैठक आयोजित कर ग्रीष्म कालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के संबंध में आगे की रणनीति बनाई।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसियेशन के प्रवक्ता मनोज मामा ने बताया कि जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों का 1 मई से पंजीयन किया जा रहा है। क्लबों और खिलाड़ियों के पंजीयन का कार्य मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और इन्दौर की तर्ज पर किया जा रहा है। इससे क्लब संस्कृति को विकसित करने तथा भविष्य में अच्छे क्रिकेटरों को तैयार करने के लिये मदद मिलेगी।
श्री दीक्षित ने बताया कि अब वे ही खिलाडी अथवा क्लब अधिकृत होंग जो जिला क्रिकेट एसोसियेशन से पंजीकृत होकर मान्यता प्राप्त कर लेंगे। इसी प्रकार खिलाड़ी भी आगामी वर्ष से केवल उन्ही स्पर्धाओं में भाग ले सकेंगे, जिन्हे एसोसियेशन मान्यता प्रदान करेगी। गैर पंजीकृत खिलाड़ी एसोसियेशन की चयन ट्रायल्स में भाग नहीं ले सकेंगे। खिलाड़ियों, क्लबों और स्पर्धाओं के पंजीयन को किसी भी हालत में जुलाई माह से अंतिम रुप दे दिया जायेगा, ताकि एक 1 अगस्त से यह नियम लागू किया जा सके। यह पंजीयन जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अन्तर्गत आने वाले सभी तहसीलों, ग्रामों तथा ब्लाक स्तर पर होंगे। श्री दीक्षित ने बताया कि 10 अप्रैल से जारी इस शिविर में तहसीलों, ग्रामों तथा ब्लाक स्तर से लगभग 80 क्रिकेट खिलाड़ी अभी इस शिविर में फार्म भर चुके हैं। 1 मई से इस प्रशिक्षण शिविर में आयु वर्ग अंडर 14, 16, 18, 19 एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों को बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा इच्छुक क्रिकेट खिलाडियों को आधुनिक मशीनों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। शिविर में खिलाडियों के पर्सनालटी डेवलमेंट और क्रिकेट की बारीकियों से अवगत किया जायेगा। श्री दीक्षित ने बताया कि फार्म तथा नियमावली के इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ी बीएसआई क्रिकेट मैदान पर प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला क्रिकेट एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, क्रिकेट कोच मोहनिश त्रिवेदी, मदन कुशवाह और राजेश विलय से संपर्क कर सकते हैं।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसियेशन के प्रवक्ता मनोज मामा ने बताया कि जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों का 1 मई से पंजीयन किया जा रहा है। क्लबों और खिलाड़ियों के पंजीयन का कार्य मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और इन्दौर की तर्ज पर किया जा रहा है। इससे क्लब संस्कृति को विकसित करने तथा भविष्य में अच्छे क्रिकेटरों को तैयार करने के लिये मदद मिलेगी।
श्री दीक्षित ने बताया कि अब वे ही खिलाडी अथवा क्लब अधिकृत होंग जो जिला क्रिकेट एसोसियेशन से पंजीकृत होकर मान्यता प्राप्त कर लेंगे। इसी प्रकार खिलाड़ी भी आगामी वर्ष से केवल उन्ही स्पर्धाओं में भाग ले सकेंगे, जिन्हे एसोसियेशन मान्यता प्रदान करेगी। गैर पंजीकृत खिलाड़ी एसोसियेशन की चयन ट्रायल्स में भाग नहीं ले सकेंगे। खिलाड़ियों, क्लबों और स्पर्धाओं के पंजीयन को किसी भी हालत में जुलाई माह से अंतिम रुप दे दिया जायेगा, ताकि एक 1 अगस्त से यह नियम लागू किया जा सके। यह पंजीयन जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अन्तर्गत आने वाले सभी तहसीलों, ग्रामों तथा ब्लाक स्तर पर होंगे। श्री दीक्षित ने बताया कि 10 अप्रैल से जारी इस शिविर में तहसीलों, ग्रामों तथा ब्लाक स्तर से लगभग 80 क्रिकेट खिलाड़ी अभी इस शिविर में फार्म भर चुके हैं। 1 मई से इस प्रशिक्षण शिविर में आयु वर्ग अंडर 14, 16, 18, 19 एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों को बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा इच्छुक क्रिकेट खिलाडियों को आधुनिक मशीनों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। शिविर में खिलाडियों के पर्सनालटी डेवलमेंट और क्रिकेट की बारीकियों से अवगत किया जायेगा। श्री दीक्षित ने बताया कि फार्म तथा नियमावली के इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ी बीएसआई क्रिकेट मैदान पर प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला क्रिकेट एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, क्रिकेट कोच मोहनिश त्रिवेदी, मदन कुशवाह और राजेश विलय से संपर्क कर सकते हैं।
हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास एवं 10 हजार का दण्ड
आष्टा 23 अप्रैल (नि.सं.)। न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट आष्टा श्री राजेश श्रीवास्तव द्वारा सत्र प्र.क्र . 1607 म.प्र. राय विरुध्द नफीस खां में निर्णय पारित करते हुए आरोपी नफीस खां पुत्र शकूर खां निवासी ग्राम बांदरिया डाल तहसील आष्टा को धारा 302 भादवि के आरोप में सिध्द दोष मानकर आजीवन कारावास एवं 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड की राशि मृतक सुरेन्द्र के माता-पिता को प्रदाय किये जाने के आदेश भी निर्णय में दिया गया।
अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री बी.एस. ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभियोजन का प्ररकण इस प्रकार था की घटना दिनाँक 31.12.06 को मृतक सुरेन्द्र रुपये वसूलने हेतु ग्राम नीलबड़ जा रहा था तभी ग्राम बांदरिया डाल आम रास्ते पर आरोपी नफीस ने अपने घर के सामने दिन के लगभग 2 बजे बहन को छेड़ने की पुरानी रंजिश के कारण मृतक के सीने में चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी जिसे मृतक के भाई वीरेन्द्र ने मारते देखा एवं घर वालों को बताया जिनके पहुँचने पर सुरेन्द्र की मृत्यु हो गई थी। घटना की सूचना थाना सिध्दिकगंज को दूरभाष से प्राप्त होने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची तथा वीरेन्द्र द्वारा रिपोर्ट लिखाई जाने के पश्चात थाना सिध्दिकगंज में अपराध पंजीबध्द होकर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया तथा प्रकरण माननीय सत्र न्यायालय सीहोर को उपार्पित होने पर इस न्यायालय को विचारण हेतु प्राप्त हुआ। प्रकरण में अभियोजन पक्ष की और से 15 साक्षीगण के कथन न्यायालय में कराये जाने के पश्चात अभियुक्त कथन उपरांत उभयपक्ष की बहस श्रवण किये जाने के पश्चात विद्वान न्यायाधीश श्री राजेश श्रीवास्तव द्वारा बचाव पक्ष की इस दलील को अस्वीकार करते हुए कि ग्राम में साम्प्रदायिक वातावरण के कारण आरोपी को झूठा फंसाया है अभियोजन साक्ष्य का गंभीर एवं सूक्ष्म अवलोकन करते हुए विश्वसनीय मानकर आरोपी को दोष सिध्द मानते हुए दण्डित किया। प्रकरण में शासन की और से श्री बी.एस.ठाकुर अतिरिक्त लोक अभियोजक आष्टा द्वारा पैरवी की गई।
अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री बी.एस. ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभियोजन का प्ररकण इस प्रकार था की घटना दिनाँक 31.12.06 को मृतक सुरेन्द्र रुपये वसूलने हेतु ग्राम नीलबड़ जा रहा था तभी ग्राम बांदरिया डाल आम रास्ते पर आरोपी नफीस ने अपने घर के सामने दिन के लगभग 2 बजे बहन को छेड़ने की पुरानी रंजिश के कारण मृतक के सीने में चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी जिसे मृतक के भाई वीरेन्द्र ने मारते देखा एवं घर वालों को बताया जिनके पहुँचने पर सुरेन्द्र की मृत्यु हो गई थी। घटना की सूचना थाना सिध्दिकगंज को दूरभाष से प्राप्त होने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची तथा वीरेन्द्र द्वारा रिपोर्ट लिखाई जाने के पश्चात थाना सिध्दिकगंज में अपराध पंजीबध्द होकर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया तथा प्रकरण माननीय सत्र न्यायालय सीहोर को उपार्पित होने पर इस न्यायालय को विचारण हेतु प्राप्त हुआ। प्रकरण में अभियोजन पक्ष की और से 15 साक्षीगण के कथन न्यायालय में कराये जाने के पश्चात अभियुक्त कथन उपरांत उभयपक्ष की बहस श्रवण किये जाने के पश्चात विद्वान न्यायाधीश श्री राजेश श्रीवास्तव द्वारा बचाव पक्ष की इस दलील को अस्वीकार करते हुए कि ग्राम में साम्प्रदायिक वातावरण के कारण आरोपी को झूठा फंसाया है अभियोजन साक्ष्य का गंभीर एवं सूक्ष्म अवलोकन करते हुए विश्वसनीय मानकर आरोपी को दोष सिध्द मानते हुए दण्डित किया। प्रकरण में शासन की और से श्री बी.एस.ठाकुर अतिरिक्त लोक अभियोजक आष्टा द्वारा पैरवी की गई।
व्यापारी संघ एवं हम्माल संघ ने नई दर पर सहमति की मोहर तो लगाई?
आष्टा 23 अप्रैल (नि.सं.)। 8 दिनो से हम्मालों की हम्माली की दर को लेकर आष्टा मंडी में जो कुछ घटना घटी, काला अध्याय लिखा गया, गंदी राजनीति हुई उस सबका आज पटाक्षेप होने की स्थिति एक बारगी बन गई।
कल आष्टा मंडी समिति की बैठक में व्यापारी प्रतिनिधि छीतरमल जैन के 2.10 पैसे के प्रस्ताव को स्वीकृत करने के बाद आज मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवनीत संचेती एवं हम्माल संघ के अध्यक्ष भगवान दास कुशवाह ने मंडी द्वारा तय की गई दर को किसान हित में स्वीकृत कर दोनो संघों ने स्वीकृति पत्र मंडी को सौंपे और मंडी सचिव छोटू खान ने बताया कि 24 अप्रैल को प्रात: खुशनुमा माहौल में पूर्व में घटी सब कुछ बातों को भूलकर सभी पक्ष मंडी में नीलामी कार्य तुलाई कार्य शुरू करेंगे। कल मंडी ने दोनो संघों को पत्र भेजकर बता दिया था कि 24 को नीलामी एवं हम्माली कार्य में भाग लेवें। आज दोनो संघों ने अपने-अपने सदस्यों की सहमति के बाद स्वीकृति पत्र मंडी को सौंपा।
स्मरण रहे 15 को मंडी में हम्मालों द्वारा अचानक कार्य बंद करने से किसान आक्रोशित हो गये थे और ऐसा घटनाक्रम घटा जिसे आष्टा मंडी के इतिहास में काला दिन अंकित हो गया उसके बाद भी कई ऐसे वाकिये हुए जिससे पूरा प्रशासन मंडी शुरु कराने के लिये जुट गया था। स्वयं म.प्र. के मुख्यमंत्री आष्टा मंडी को लेकर काफी चिंतित थे।
जिलाधीश राघवेन्द्र सिंह रोजाना मंडी सचिव से चर्चारत थे। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने स्वयं मुख्यमंत्री की चिंता अनुरुप कई बार व्यापारी संघ अध्यक्ष हम्माल संघ अध्यक्ष, मंडी के संचालकों, सचिव आदि से चर्चा कर हल निकालने के प्रयास किये थे और आज सभी के सहयोग से एक बारगी हल भी निकल गया। आठ दिनों से मंडी के बंद रहने से व्यापारियों मंडी को, हम्मालों को और खासकर पूरे आष्टा के व्यापारियों को विभिन्न तरह से लाखों का नुकसान हुआ। मंडी बंद रहने से किसान अपनी कृषि उपज को सीहोर, इछावर, सोनकच्छ, जावर, कन्नौद बेचने पहुँचे थे। अब सभी पक्षों के लिये आज यह शुभ खबर आई है कि सभी ने सभी की चिंता कर आज सहमति जता दी और अब 24 अप्रैल से रोजाना की तरह आष्टा मंडी में नीलामी जावक का कार्य शुरु होगा। मंडी सचिव छोटू खान ने क्षेत्र के सभी कृषक बंधुओं से अपील की है कि वे अपनी-अपनी कृषि उपज बेचने हेतु आष्टा मंडी में पधारे आष्टा मंडी में आपका स्वागत है। मंडी शुरु होने की सूचना से पूरा जिला और तहसील के प्रशासन ने बड़ी राहत की सांस ली है क्योंकि मंडी बंद होने से जो सरकारी खरीदी का लक्ष्य था वो भी गड़बड़ा रहा था। मंडी की जो दर तय हुई है वो दो वर्ष के एग्रीमेंट पर हुई है।
कल आष्टा मंडी समिति की बैठक में व्यापारी प्रतिनिधि छीतरमल जैन के 2.10 पैसे के प्रस्ताव को स्वीकृत करने के बाद आज मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवनीत संचेती एवं हम्माल संघ के अध्यक्ष भगवान दास कुशवाह ने मंडी द्वारा तय की गई दर को किसान हित में स्वीकृत कर दोनो संघों ने स्वीकृति पत्र मंडी को सौंपे और मंडी सचिव छोटू खान ने बताया कि 24 अप्रैल को प्रात: खुशनुमा माहौल में पूर्व में घटी सब कुछ बातों को भूलकर सभी पक्ष मंडी में नीलामी कार्य तुलाई कार्य शुरू करेंगे। कल मंडी ने दोनो संघों को पत्र भेजकर बता दिया था कि 24 को नीलामी एवं हम्माली कार्य में भाग लेवें। आज दोनो संघों ने अपने-अपने सदस्यों की सहमति के बाद स्वीकृति पत्र मंडी को सौंपा।
स्मरण रहे 15 को मंडी में हम्मालों द्वारा अचानक कार्य बंद करने से किसान आक्रोशित हो गये थे और ऐसा घटनाक्रम घटा जिसे आष्टा मंडी के इतिहास में काला दिन अंकित हो गया उसके बाद भी कई ऐसे वाकिये हुए जिससे पूरा प्रशासन मंडी शुरु कराने के लिये जुट गया था। स्वयं म.प्र. के मुख्यमंत्री आष्टा मंडी को लेकर काफी चिंतित थे।
जिलाधीश राघवेन्द्र सिंह रोजाना मंडी सचिव से चर्चारत थे। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने स्वयं मुख्यमंत्री की चिंता अनुरुप कई बार व्यापारी संघ अध्यक्ष हम्माल संघ अध्यक्ष, मंडी के संचालकों, सचिव आदि से चर्चा कर हल निकालने के प्रयास किये थे और आज सभी के सहयोग से एक बारगी हल भी निकल गया। आठ दिनों से मंडी के बंद रहने से व्यापारियों मंडी को, हम्मालों को और खासकर पूरे आष्टा के व्यापारियों को विभिन्न तरह से लाखों का नुकसान हुआ। मंडी बंद रहने से किसान अपनी कृषि उपज को सीहोर, इछावर, सोनकच्छ, जावर, कन्नौद बेचने पहुँचे थे। अब सभी पक्षों के लिये आज यह शुभ खबर आई है कि सभी ने सभी की चिंता कर आज सहमति जता दी और अब 24 अप्रैल से रोजाना की तरह आष्टा मंडी में नीलामी जावक का कार्य शुरु होगा। मंडी सचिव छोटू खान ने क्षेत्र के सभी कृषक बंधुओं से अपील की है कि वे अपनी-अपनी कृषि उपज बेचने हेतु आष्टा मंडी में पधारे आष्टा मंडी में आपका स्वागत है। मंडी शुरु होने की सूचना से पूरा जिला और तहसील के प्रशासन ने बड़ी राहत की सांस ली है क्योंकि मंडी बंद होने से जो सरकारी खरीदी का लक्ष्य था वो भी गड़बड़ा रहा था। मंडी की जो दर तय हुई है वो दो वर्ष के एग्रीमेंट पर हुई है।
टापरी में आग लगने पर सीहोर में 1 लाख रुपये दिये
सीहोर 23 अप्रैल (नि.सं.)। टापरी में आग लग जाने के एक प्रकरण में कलेक्टर राघवेन्द्र कुमार सिंह ने मृतक के वारिस को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक सीहोर तहसील के ग्राम नवीपुर निवासी श्रीमती मेहताब बाई पत्नी मोतीनाथ की टापरी में आग लग जाने से हुई मृत्यु के एक प्रकरण में मृतक के वारिस उसके पुत्र बनेसिंह, पुत्री भूरीबाई एवं कमलाबाई को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। यह आर्थिक सहायता अनुदान राजस्व पुस्तक परिपत्र में निहित प्रावधानों के तहत स्वीकृत किया गया है। कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीहोर को निर्देश दिए गए हैं कि वे राशि आहरित कर संवंधितों को उसका भुगतान कराने की व्यवस्था करें।
माखन लाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह 26-27 को सीहोर में
सीहोर 22 अप्रैल (नि.सं.)। मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी, संस्कृति परिषद के तत्वाधान में भारतीय आत्मा कहे जाने वाले राष्ट्रीय काव्यधारा के कवि, पत्रकार, संपादक, स्वतंत्रता सेनानी पं. माखनलाल चतुर्वेदी की स्मृति में दो दिवसीय माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह का आयोजन 26-27 अप्रैल को सीहोर में किया जा रहा है ।
साहित्य अकादमी के निदेशक डा. देवेन्द्र दीपक ने बताया कि समारोह का शुभांरभ 26 अप्रैल को प्रात: 9 बजे केन्द्रीय विद्यालय सभागार, सीहोर में होगा । शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता कृष्णकांत सक्सेना करेंगे। समारोह में माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं की विद्यार्थियो द्वारा पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता भी होगी । शुभारंभ के बाद समारोह का आयोजन स्थल शासकीय आवासीय खेलकू द संस्थान, सभागार, भोपाल नाका सीहोर होगा । इस दिन शाम 7 बजे के सत्र की अध्यक्षा शिमला के डा. चमनलाल गुप्ता करेंगे । इस मौके पर शुभारंभ वक्तव्य डा. कृष्णदत्त पालीवाल, दिल्ली एवं रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय एकता समिति का होगा । समारोह में सुप्रसिद्ध नाटय निर्देशक आलोक चटर्जी के निर्देशन में दोस्त नाटय संस्था द्वारा कृष्णाअर्जुन युद्ध नाटय की प्रस्तुति होगी । दो दिवसीय माखनलाल चतुर्वेदी समारोह में अगले दिन 27 अप्रैल के सत्र की अध्यक्षा इंदौर के कृष्ण कुमार अष्ठाना करेंगे । इस मौके पर समापन वक्तव्य आयुक्त, भोपाल संभाग, डा. पुखराज मारू का होगा । इस दिन हमें आज माखनलाल चाहिये विषय पर डा. नीरजा माधव, सारनाथ, डा. रामप्यारी धुर्बे, डा. राजेश श्रीवास्तव, शंम्बर, पंकज पुरोहित, विनय त्रिपाठी और विजय एस.गौर वक्तव्य देंगे । इस कार्यक्रम के समन्वयक पाठक मंच सीहोर के संयोजक डा. हुकुम सिंह मण्डलोई होंगे । साहित्य अकादमी के निदेशक डा. देवेन्द्र दीपक ने साहित्य प्रेमियों से अपील की है कि वे इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों ।
साहित्य अकादमी के निदेशक डा. देवेन्द्र दीपक ने बताया कि समारोह का शुभांरभ 26 अप्रैल को प्रात: 9 बजे केन्द्रीय विद्यालय सभागार, सीहोर में होगा । शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता कृष्णकांत सक्सेना करेंगे। समारोह में माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं की विद्यार्थियो द्वारा पाठ प्रस्तुति प्रतियोगिता भी होगी । शुभारंभ के बाद समारोह का आयोजन स्थल शासकीय आवासीय खेलकू द संस्थान, सभागार, भोपाल नाका सीहोर होगा । इस दिन शाम 7 बजे के सत्र की अध्यक्षा शिमला के डा. चमनलाल गुप्ता करेंगे । इस मौके पर शुभारंभ वक्तव्य डा. कृष्णदत्त पालीवाल, दिल्ली एवं रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय एकता समिति का होगा । समारोह में सुप्रसिद्ध नाटय निर्देशक आलोक चटर्जी के निर्देशन में दोस्त नाटय संस्था द्वारा कृष्णाअर्जुन युद्ध नाटय की प्रस्तुति होगी । दो दिवसीय माखनलाल चतुर्वेदी समारोह में अगले दिन 27 अप्रैल के सत्र की अध्यक्षा इंदौर के कृष्ण कुमार अष्ठाना करेंगे । इस मौके पर समापन वक्तव्य आयुक्त, भोपाल संभाग, डा. पुखराज मारू का होगा । इस दिन हमें आज माखनलाल चाहिये विषय पर डा. नीरजा माधव, सारनाथ, डा. रामप्यारी धुर्बे, डा. राजेश श्रीवास्तव, शंम्बर, पंकज पुरोहित, विनय त्रिपाठी और विजय एस.गौर वक्तव्य देंगे । इस कार्यक्रम के समन्वयक पाठक मंच सीहोर के संयोजक डा. हुकुम सिंह मण्डलोई होंगे । साहित्य अकादमी के निदेशक डा. देवेन्द्र दीपक ने साहित्य प्रेमियों से अपील की है कि वे इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों ।
गर्मी की छुट्टियों में भी मिलेगा बच्चों को ताजा भोजन
सीहोर 23 अप्रैल (नि.सं.)। राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक सूखा ग्रस्त घोषित क्षेत्रों की प्राथमिक शालाओं में ग्रीष्म गतु के दौरान भी मध्यान्ह भोजन कार्यम (एम.डी.एम.) जारी रहेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार तोमर द्वारा सूखा घोषित सीहोर, आष्टा, बुधनी और नसरूगागंज विकासखंड की प्राथमिक शालाओं में ग्रीष्म अवकाश में मध्यान्ह भोजन के सुचारू क्रियान्वयन के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया गया है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि सूखा घोषित क्षेत्र के विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाय कि वे गर्मियों की छुट्टियों में लक्षित शालाओं में शाला के प्रघानाध्यापक- प्रभारी प्रधानाध्यापक के मार्गदर्शन में महिला स्व-सहायता समूहपी.टी.ए. द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यम का क्रियान्न्वयन करवाने हेतु निर्देश जारी करें। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक के माध्यम से शाला में पढने वाले सभी विद्यार्थियों को यथासमय यह सूचना दी जाये कि वे छुट्टियों के दौरान निर्धारित समय पर शाला में आकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण करें। मध्यान्ह भोजन कार्यम के क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक शाला मे एक शिक्षक की डयूटी लगाई जायगी। जिसकी सूचना जिला पंचायत आवश्यक रूप से देगी। गर्मियों की छुट्टियों में सूखा प्रभावित क्षेत्रों की शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यम के क्रियान्वयन का अनुश्रवण का दायित्व जन शिक्षक प्रभारी को सौपा जायगा। मध्यान्ह भोजन कार्यम का समय प्रात: 10.00 से 12.00 का रहेगा जिसे शाला की दीवार पर लिखा जायगा। गौरतलब है कि जिले की इछावर तहसील को छोड़कर शेष तहसीलों को सूखा ग्रस्त घोषित किया गया हैं।
चार बार दवाओं जब एक बार लगेगा....
आष्टा 23 अप्रैल (नि.प्र.)। अगर आपको आष्टा से जावर, मेहतवाड़ा, बार करना है तो कृपया ध्यान रखे केवल एक बार ही संबंधित का नम्बर दबाकर रुके नही क्योंकि टेलिफोन विभाग की लापरवाही और अनदेखी के कारण पीछले कई दिनों से जावर क्षैत्र की टेलिफोन व्यवस्था बिगड़ी पड़ी है । इस क्षैत्र के नागरिकों ने कई बार शिकायत की लेकिन धृतराष्ट्र कुम्भकरण की निन्द में सोये है । आष्टा के नागरिकों की कई दिनों से जावर बात नही हुई है । आज जब इस प्रतिनिधि में जावर 259039 पर बात करने की कोशिश की तो 1,2,3 बार उक्त नम्बर दबाया तो बात नही हुई चौथी बार नम्बर दवाया जब जाकर इस नम्बर पर बात हुई तब ज्ञात हुआ कि अगर जावर में कही किसी से बात करना हो तो 3-4 बार उक्त नम्बर दबाओं जब जाकर संबंधित नम्बर लगेगा और बात होगी। क्या एसडीओ आष्टा जावर क्षैत्र की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने की कोशिश करेंगे ।
न्या.कर्म. पर कोषालय में राशि जमा नहीं करने पर आष्टा थाने में प्रकरण दर्ज
आष्टा। विद्वान न्यायाधीश एवं नाजरात इंचार्ज श्री सुधीर चौधरी की और से विनोद यादव द्वारा आज आष्टा थाने में एक आवेदन दिया गया है जिस पर आष्टा पुलिस ने तात्कालिक न्याययिक कर्मचारी श्री अमित शर्मा के खिलाफ धारा 409 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी अतीक अहमद खान ने उक्त जानकारी देते हुए फुरसत को बताया कि 30 नवम्बर 2007 को एक रसीद 10 हजार रुपये की काटी गई थी एवं उक्त राशि कोषालय में जमा होना थी। लेकिन जांच में पाया गया कि उक्त राशि कोषालय में जमा नहीं कराई गई। इस पर पुलिस ने श्री अमित शर्मा के खिलाफ धारा 409 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
लाड़ली लक्ष्मी का लाभ उठाएं अपनी बेटी को लखपति बनाएं
सीहोर 23 अप्रैल (नि.सं.)। बेटी अभिशाप नहीं वरदान बने इसके लिए जिले में सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना यिान्वित की जा रही है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि पात्र बालिका का पंजीकरण संबंधित ग्राम वार्ड के आंगनवाडी केन्द्र में ही होना चाहिए। महिला बाल विकास विभाग द्वारा नागरिकाें से लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने की अपील की गई है।
क्या है योजना
राज्य शासन द्वारा बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा आर्थिक स्तर में सुधार तथा उनके बेहतर भविष्य के मद्देनजर लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है।
योजना की पात्रता
यह योजना एक जून, 2006 के बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं के लिए है जिसके मातापिता आयकर दाता न हों और इन्होने परिवार नियोजन करा लिया हो तथा बालिका आंगनवाडी केन्द्र में पंजीकृत हो वह योजना के लिए पात्र है।
योजना का लाभ
लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बालिका के पक्ष में प्रति वर्ष 6000 रूपये लगातार पांच साल तक कुल 30 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र (एन.एस.सी.) य किए जांएगे।
बेटी बनेगी लखपति
बालिका के कक्षा छठवीं में प्रवेश पर दो हजार, कक्षा नवमी में प्रवेश पर चार हजार, कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश पर साढे सात हजार तथा ग्यारहवीं और बारहवीं में पढ़ाई के समय दो वर्ष तक 200 रूपये प्रति माह दिए जाएंगे। बालिका के 21 वर्ष पूर्ण करने पर एवं 18 वर्ष के पूर्व विवाह न करने तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एक मुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा। इस प्रकार भुगतान की गई राशि एक लाख रूपये से अधिक की होगी।
योजना में संशोधन
राज्य शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना में किए गए संशोधन के मुताबिक अब उस बालिका को भी लाभ दिया जाएगा जिस परिवार में प्रथम बालिका हो। इसके लिए परिवार नियोजन की शर्त नहीं रहेगी किन्तु द्वितीय प्रसव पर परिवार नियोजन की शर्त यथावत रहेगी। इसी तरह जिस परिवार ने किसी बालिका को वैधानिक रूप से गोद (दत्तक) लिया है उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ दिया जाएगा।
जिस परिवार में अधिकतम दो संतान हैं तथा माता अथवा पिता की मृत्यु हो गई है उसके लिए परिवार नियोजन की शर्त अनिवार्य नहीं होगी। पति या पत्नी की मृत्यु का प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। जिस परिवार में प्रथम बालक अथवा बालिका है तथा द्वितीय प्रसव पर दो जुड़वा बच्चियां जन्म लेती हैं तो ऐसे मामले में जुड़वा बच्चियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जाएगा।
क्या है योजना
राज्य शासन द्वारा बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा आर्थिक स्तर में सुधार तथा उनके बेहतर भविष्य के मद्देनजर लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है।
योजना की पात्रता
यह योजना एक जून, 2006 के बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं के लिए है जिसके मातापिता आयकर दाता न हों और इन्होने परिवार नियोजन करा लिया हो तथा बालिका आंगनवाडी केन्द्र में पंजीकृत हो वह योजना के लिए पात्र है।
योजना का लाभ
लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बालिका के पक्ष में प्रति वर्ष 6000 रूपये लगातार पांच साल तक कुल 30 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र (एन.एस.सी.) य किए जांएगे।
बेटी बनेगी लखपति
बालिका के कक्षा छठवीं में प्रवेश पर दो हजार, कक्षा नवमी में प्रवेश पर चार हजार, कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश पर साढे सात हजार तथा ग्यारहवीं और बारहवीं में पढ़ाई के समय दो वर्ष तक 200 रूपये प्रति माह दिए जाएंगे। बालिका के 21 वर्ष पूर्ण करने पर एवं 18 वर्ष के पूर्व विवाह न करने तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एक मुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा। इस प्रकार भुगतान की गई राशि एक लाख रूपये से अधिक की होगी।
योजना में संशोधन
राज्य शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना में किए गए संशोधन के मुताबिक अब उस बालिका को भी लाभ दिया जाएगा जिस परिवार में प्रथम बालिका हो। इसके लिए परिवार नियोजन की शर्त नहीं रहेगी किन्तु द्वितीय प्रसव पर परिवार नियोजन की शर्त यथावत रहेगी। इसी तरह जिस परिवार ने किसी बालिका को वैधानिक रूप से गोद (दत्तक) लिया है उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ दिया जाएगा।
जिस परिवार में अधिकतम दो संतान हैं तथा माता अथवा पिता की मृत्यु हो गई है उसके लिए परिवार नियोजन की शर्त अनिवार्य नहीं होगी। पति या पत्नी की मृत्यु का प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। जिस परिवार में प्रथम बालक अथवा बालिका है तथा द्वितीय प्रसव पर दो जुड़वा बच्चियां जन्म लेती हैं तो ऐसे मामले में जुड़वा बच्चियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जाएगा।
आग से जली विवाहिता की मौत
सीहोर 23 अप्रैल (नि.सं.)। इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम रामदासी में गत दिनों आग से जली एक विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। इछावर क्षेत्र के ग्राम रामदासी में रहने वाले वीरेन्द्र सेंधव की 28 वर्षीय पत्नि अरोड़ा बाई गत दिनो अपने ही घर में आग से जल गई थी गंभीर रुप से चली विवाहिता को उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहाँ पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
नगर में जल संकट : 5 लोगों के टयूबवेल अधिग्रहित
जावर 23 अप्रैल (नि.सं.)। नगर में व्याप्त जल संकट को देखते हुए प्रशासन ने नगर के पाँच लोगों के 25 टयूबवेलों को अधिग्रहरण कर लिया है जिसकी सूची सभी पाँचों लोगों के पास भेज दी गई है। इन टयबवेलों से टैंकर के द्वारा पानी लाया जायेगा।
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में नगर पंचायत के जितने भी जल स्त्रोत थाने के पास के को छोड़कर सभी में पानी काफी कम हो गया है। कुछ टयूबवेल हेण्डपंप तो बंद भी हो गये हैं। नगर में जल संकट की समस्या को देखते हुए हमने नगर के पाँच लोगों के जिनके टयूबवेलों में पर्याप्त पानी है की सूची बनाकर एसडीएम कार्यालय आष्टा भेजी थी वहाँ से आदेश मिलते ही हमने टयूबवेल अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई और उन सभी पाँचों लोगों के पास टयूबवेल अधिग्रहण की जानकारी भी दी गई है। जिन लोगों के टयूबवेल अधिग्रहण किये गये हैं उनके नाम इस प्रकार हैं, सेंट पाल स्कूल, चन्दर सिंह पुत्र मोती सिंह, रमेश चंद पांचाल, लक्ष्मी नारायण पाटीदार, चन्दर सिंह पुत्र करण सिंह। इन लोगों के टयूबवेलाें से टैंकरों के जरिये पानी लाकर टंकियों में डाला जायेगा। इसके बाद पाईप लाईन के जरिये नगर में पानी सप्लाई किया जायेगा।
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में नगर पंचायत के जितने भी जल स्त्रोत थाने के पास के को छोड़कर सभी में पानी काफी कम हो गया है। कुछ टयूबवेल हेण्डपंप तो बंद भी हो गये हैं। नगर में जल संकट की समस्या को देखते हुए हमने नगर के पाँच लोगों के जिनके टयूबवेलों में पर्याप्त पानी है की सूची बनाकर एसडीएम कार्यालय आष्टा भेजी थी वहाँ से आदेश मिलते ही हमने टयूबवेल अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई और उन सभी पाँचों लोगों के पास टयूबवेल अधिग्रहण की जानकारी भी दी गई है। जिन लोगों के टयूबवेल अधिग्रहण किये गये हैं उनके नाम इस प्रकार हैं, सेंट पाल स्कूल, चन्दर सिंह पुत्र मोती सिंह, रमेश चंद पांचाल, लक्ष्मी नारायण पाटीदार, चन्दर सिंह पुत्र करण सिंह। इन लोगों के टयूबवेलाें से टैंकरों के जरिये पानी लाकर टंकियों में डाला जायेगा। इसके बाद पाईप लाईन के जरिये नगर में पानी सप्लाई किया जायेगा।
1 वरमाला वेणी का मूल्य 100 रुपये हुआ
आष्टा 23 अप्रैल (सुशील संचेती)। भारत सरकार मंहगाई को काबू करने में हर क्षेत्र में असफल सिध्द हो रही है। मंहगाई को काबू करने के वो प्रयास भी करती है लेकिन किये प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं यही कारण है कि पूरे देश में मंहगाई का असर हर आम और खास का पसीना निकल रहा है। अब मंहगाई का असर फूलों पर भी आ गया है यही कारण है कि जिस परिवार में विवाह कार्यक्रम है उस परिवार के सदस्य जब वर-वधु के लिये वरमाला, दुल्हन के लिये बेड़ी लेने हारफूल भंडार पर जाता है तो भाव सुनकर दंग रह जाता है। फूलों की तंगी और भरपूर लग् होने के कारण फूलों की मांग कई गुना बढ़ गई है आष्टा में यूँ तो कई लोग फूलों की खेती करते हैं लेकिन वे मांग के अनुरुप पूर्ति नहीं कर पाते हैं यही नहीं आष्टा में फूलों का इतना उत्पादन होता है क्योंकि कृषि विभाग ने कभी इस और रुचि ही नहीं ली कि क्षेत्र का किसान फूलों की खेती करें। आष्टा में मांग अधिक और पूर्ति कम होने के कारण यहाँ के हारफूल भंडार के व्यापारी तरह-तरह का फूल इन्दौर-उजैन, देवास, सीहोर, भोपाल आदि शहरों से मंगाकर आष्टा की पूर्ति करते हैं। इन दिनों हर जगह फूलों की मांग अत्याधिक बढ़ जाने के कारण फूलों का थोक व्यापार करने वालों के मजे हो गये हैं। आष्टा में हारफूल भंडार के व्यापारी सुन्दरलाल कुशवाह एवं प्रकाश कुशवाह ने फुरसत को बताया कि फूलों के भावों में कई गुना वृध्दि हो जाने के कारण हालत खराब है। आष्टा में वर-वधु की वरमाला जो पहले हम 51 रुपये में एक बेचते थे आज वो ही वरमाला 101 रुपये में बेच रहे हैं। दुल्हन की वेणी जो 101 रुपये में बेचना पड़ रही है। हारफू ल के व्यापारी सुन्दर लाल कुशवाह ने बताया कि जो मोगरे के फूल 80 से 100 रुपये किलो था वो आज 350 रुपये मिल रहा है। नवरंग फूल जो 30 से 40 रुपये था अब यह 60 से 70 रुपये किलो आ रहा है। गुलाब का फूल पहले 100 रुपये था अब 200 रुपये किलो आ रहा है। फूलों के भावों में वृध्दि के कारण जो हार 2 से 5 रुपये में बिकता था आज वो सादा हार 5 से 10 रुपये में बिक रहा है। वरमाला और वेणी के रेट में दुगनी वृध्दि हो जाने से विवाह वाले परिवार मजबूरी में इतनी महंगा वरमाला खरीद रहे हैं।
Wednesday, April 23, 2008
प्रसिध्द हास्य अभिनेता रघुवीर यादव ने सीहोर में की शूटिंग, सीहोर में बना फिल्मी दृश्य
सीहोर 21 अप्रैल (नि.सं.)। प्रसिध्द हास्य अभिनेता दूरदर्शन कलाकार से फिल्मी दुनिया तक में अपनी विशिष्ठ शैली के लिये जाने-पहचाने व पसंद किये जाने वाले अभिनेता रघुवीर यादव पिछले दिनों सीहोर आये जहाँ उन्होने एक फिल्म के लिये अभिनय किया। एक सामान्य बजट की फिल्म रामप्रसाद का भूत का फिल्मांकन सीहोर में किया जा रहा था जिसके लिये मुम्बई से पूरी फिल्म की 50 सदस्यीय टीम आई हुई थी। फिल्म के निर्देशक को भोपाल नाका स्थित आवासीय खेलकूद विद्यालय के बाहर का दृश्य फिल्म की कहानी से मेल खाता हुआ नजर आया। इस फिल्म में प्रसिध्द अभिनेता और हास्य के बादशाह बन चुके परेश रावल भी हैं जो गत दिवस भोपाल इसी फिल्म की शूटिंग के लिये आये थे। फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म का नाम भी नहीं बताया और फुरसत से बातचीत के दौरान यही कहा कि हम न तो नाम बताना चाहते हैं, न कहानी बता सकते हैं, ना ही क्या दृश्य है यह बता सकते हैं और ना ही यह बता सकते हैं कि फिल्म कब तक रिलीज होगी। इतना अवश्य है कि यह एक फिल्म का शॉट हम लेने आये हैं और पूरी यूनिट यहाँ काम कर रही है। फिल्म में कौन-कौन प्रमुख कलाकार हैं भी निर्देशक ने नहीं बताये लेकिन परेश रावल भी फिल्म में है इससे इंकार नहीं किया।
फिल्म की शूटिंग का दृश्य सुबह से शाम तक यहाँ पुलिस की उपस्थिति में होता रहा। बिना किसी व्यवधान के आसानी से शूटिंग एक दिन में सम्पन्न हुई। कम से कम 8 बड़े वाहन, कुछ छोटे चार पहिया वाहन सहित विशाल ताम-झाम, भोजन की व्यवस्था से लेकर अनेकानेक तरह के आधुनिक मशीनों से सुसज्जित यह पूरी यूनिट सीहोर आई थी जिनकी संख्या करीब 40-50 थी। यहाँ व्यवस्थित रुप से एक दृश्य फिल्म के फिल्माया गया जिसमें फिल्म के कलाकार रघुवीर यादव जो संभवत: एक वकील की भूमिका में इस फिल्म में है वह फि ल्म में एक अब्दुलगंज नामक तहसील के अनुविभागीय अधिकारी अनुरक्षण कार्यालय से तमतमाते हुए बाहर निकलते हैं और फिर अपनी स्कूटर पर किक मारते हैं, दृश्य के अनुसार इसी समय यहाँ एक सफाई कामगार झाड़ू लगाते हुए धूल उड़ा रहा होता है जिसको देखकर और लगभग खीजते हुए वकील बने रघुवीर यादव उस पर ही कुछ नाराजगी जताते हुए बड़बडाना शुरु कर देते हैं और स्कूटर में दो-तीन किक मारते हैं। यह दृश्य कई बार रिटेक होने के बाद यहाँ बमुश्किल फाईनल हो सका। उल्लेखनीय है कि अभिनय की दुनिया में रघुवीर यादव का अपना मुकाम है, वह ऐसे कलाकार हैं जिन्होने बालीवुड में कम काम करके भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। वह चरित्रों को पूरी तरह जीवंत बना देने वाले कलाकारों मे ंसे हैं। रघुवीर यादव ने हमेशा भूमिकाओं की लंबाई-चौडाई पर ध्यान न देकर चरित्रों को प्रधानता दी है आजकल वह लगान और बंवडर फिल्मों में अपने अभिनय के कारण चर्चा में है। लगान में उन्होने भूरा की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा छोटे पर्दे पर प्रसिध्द धारावाहिक चाचा चौधरी जैसी किरदार को भी वह निभाते नजर आते हैं। रघुवीर यादव ने फुरसत से अल्प बातचीत में यह कहा कि फिल्म के संबंध में कुछ भी बताने की अभी स्वीकृति नहीं है, उन्होने कहा कि मैं मूलरुप से रंगमंच से आया कलाकार हूँ इसलिये मेरी भूमिकाओं में दर्शकों को अधिक जीवंतता नजर आती होगी, मैं सहजगा के साथ अभिनय करता हूँ। उल्लेखनीय है कि लगान फिल्म में रघुवीर यादव जब अपनी मुगिँया पकड़ते नजर आते हैं तो फिल्म से दर्शक बहुत गहराई रोचकता के कारण बंध जाता है वहीं बंवडर में भंवरी के पति का अभिनय करते ठेठ देशी स्टाइल का पति का जीवंत स्वरुप नजर आता है। लम्बे अर्से पूर्व दूरदर्शन प्रसिध्द हास्य धारावाहिक मुल्ला नसरुद्दीन में भी रघुवीर यादव ने ऐतिहासिक अभिनय कर मुल्ला के चरित्र को जीवंत कर दिया था।
हमेशा फूहड़ हास्य से बहुत दूर ठेठ एक असली जीवंत कलाकार की भूमिका निभाते रघुवीर यादव ने हर बार एक दम नये स्वरुप में ही प्रस्तुत हुए हैं।
वह एक स्थापित कलाकार हैं। इतना ही नहीं वह कला पारखियों के आदर्श भी हैं और मनोज वाजपेयी सरीखे अभिनेता उन्हे अपना आदर्श भी मानते हैं। धारावाहिक मुंगेरीलाल के हसीन सपने से अपनी शुरुआत करने वाले रघुवीर यादव ने शुरुआत से दर्शकों को अपने गले लगा लिया था। यही रघुवीर यादव जब सीहोर आये तो कई लोग उन्हे और उनकी कला को देखते रहे। भारी भीड़ उन्हे देखने के लिये भरचक धूप में डटी रही।
फिल्म की शूटिंग का दृश्य सुबह से शाम तक यहाँ पुलिस की उपस्थिति में होता रहा। बिना किसी व्यवधान के आसानी से शूटिंग एक दिन में सम्पन्न हुई। कम से कम 8 बड़े वाहन, कुछ छोटे चार पहिया वाहन सहित विशाल ताम-झाम, भोजन की व्यवस्था से लेकर अनेकानेक तरह के आधुनिक मशीनों से सुसज्जित यह पूरी यूनिट सीहोर आई थी जिनकी संख्या करीब 40-50 थी। यहाँ व्यवस्थित रुप से एक दृश्य फिल्म के फिल्माया गया जिसमें फिल्म के कलाकार रघुवीर यादव जो संभवत: एक वकील की भूमिका में इस फिल्म में है वह फि ल्म में एक अब्दुलगंज नामक तहसील के अनुविभागीय अधिकारी अनुरक्षण कार्यालय से तमतमाते हुए बाहर निकलते हैं और फिर अपनी स्कूटर पर किक मारते हैं, दृश्य के अनुसार इसी समय यहाँ एक सफाई कामगार झाड़ू लगाते हुए धूल उड़ा रहा होता है जिसको देखकर और लगभग खीजते हुए वकील बने रघुवीर यादव उस पर ही कुछ नाराजगी जताते हुए बड़बडाना शुरु कर देते हैं और स्कूटर में दो-तीन किक मारते हैं। यह दृश्य कई बार रिटेक होने के बाद यहाँ बमुश्किल फाईनल हो सका। उल्लेखनीय है कि अभिनय की दुनिया में रघुवीर यादव का अपना मुकाम है, वह ऐसे कलाकार हैं जिन्होने बालीवुड में कम काम करके भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। वह चरित्रों को पूरी तरह जीवंत बना देने वाले कलाकारों मे ंसे हैं। रघुवीर यादव ने हमेशा भूमिकाओं की लंबाई-चौडाई पर ध्यान न देकर चरित्रों को प्रधानता दी है आजकल वह लगान और बंवडर फिल्मों में अपने अभिनय के कारण चर्चा में है। लगान में उन्होने भूरा की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा छोटे पर्दे पर प्रसिध्द धारावाहिक चाचा चौधरी जैसी किरदार को भी वह निभाते नजर आते हैं। रघुवीर यादव ने फुरसत से अल्प बातचीत में यह कहा कि फिल्म के संबंध में कुछ भी बताने की अभी स्वीकृति नहीं है, उन्होने कहा कि मैं मूलरुप से रंगमंच से आया कलाकार हूँ इसलिये मेरी भूमिकाओं में दर्शकों को अधिक जीवंतता नजर आती होगी, मैं सहजगा के साथ अभिनय करता हूँ। उल्लेखनीय है कि लगान फिल्म में रघुवीर यादव जब अपनी मुगिँया पकड़ते नजर आते हैं तो फिल्म से दर्शक बहुत गहराई रोचकता के कारण बंध जाता है वहीं बंवडर में भंवरी के पति का अभिनय करते ठेठ देशी स्टाइल का पति का जीवंत स्वरुप नजर आता है। लम्बे अर्से पूर्व दूरदर्शन प्रसिध्द हास्य धारावाहिक मुल्ला नसरुद्दीन में भी रघुवीर यादव ने ऐतिहासिक अभिनय कर मुल्ला के चरित्र को जीवंत कर दिया था।
हमेशा फूहड़ हास्य से बहुत दूर ठेठ एक असली जीवंत कलाकार की भूमिका निभाते रघुवीर यादव ने हर बार एक दम नये स्वरुप में ही प्रस्तुत हुए हैं।
वह एक स्थापित कलाकार हैं। इतना ही नहीं वह कला पारखियों के आदर्श भी हैं और मनोज वाजपेयी सरीखे अभिनेता उन्हे अपना आदर्श भी मानते हैं। धारावाहिक मुंगेरीलाल के हसीन सपने से अपनी शुरुआत करने वाले रघुवीर यादव ने शुरुआत से दर्शकों को अपने गले लगा लिया था। यही रघुवीर यादव जब सीहोर आये तो कई लोग उन्हे और उनकी कला को देखते रहे। भारी भीड़ उन्हे देखने के लिये भरचक धूप में डटी रही।
लुटेरों ने कट्टा अड़ाकर ट्रेक्स लूट ली, ड्राईवर को पेड़ से बांध गये, सीहोर जिले की सनसनीखेज घटना
आष्टा 22 अप्रैल (नि.प्र.)। कल रात्रि में लगभग 9.30 बजे इन्दौर-भोपाल रोड पर सेमली जोड के पास अज्ञात लुटेरे एक ट्रेक्स में आये और आगे जा रही एक मेक्स ट्रेक्स क्रमांक एमपी-09-जीई-3860 को ओवर टेक कर के लुटेरो ने मेक्स के चालक को कट्टा अडाकर रोका नीचे उतारा और रात के अंधेरे में रोड से अंदर ले गये और एक पेड से बांधकर उसकी मेक्स ट्रेक्स मय सामान को लुटकर रफुचक्कर हो गये । उक्त मेक्स ट्रेक्स में कापर वायर लगभग 1 कुन्टल एवं 1 क्विंटल एल्यूमिनियम के वर्तन, साढ़े 3 क्वि. पुरानी बैटरी आदि भरे थे जिसे वो दमोह सागर में इंदौर ले जा रहा था सुबह उक्त वाहन के ड्राईवर को पास के एक ढाबे वाले व्यक्ति जिसका नाम मोहन मालवीय ने खोला जब वो थाने पहुंचा । प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीयादी जो लुटकर ले गये वाहन का चालक है जिसका नाम अजमेरसिंह आ. जगन्नाथसिंह राठौर निवासी गौराथाना दबोह जिला भिंड है । यह व्यक्ति अपनी उक्त मेक्स ट्रेक्स में उक्त सामान भरकर रवाना हुआ था इन्दौर-के लिए रात्रि में वो गठाकोटा में रूका उसके बाद कल सुबह रवाना हुआ और कलरात्रि में जब उसका वाहन 9.30 बजे जावर थाने के अन्तर्गत सेमली जोड के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक अन्य टेक्स में जिसमें 3-4 लोग सवार थे ने गाड़ी अडा दी ओर कहा अडाकर फरीयादी को उतारा दूर जंगल में ले जाकर पेड से बांध दिया और सामान से भरी ट्रेक्स लुट कर भाग गये । चालक अजमेर सिंह रात भर पेड़ से बंधा रहा सुबह-सुबह जब पास के एक ढाबे वाला मोहन मालवीय जब शोच के लिए जंगल में जा रहा था तो ड्राईवर ने उसे आवाज लगाई मोहन ने उसे खोला और पुरी घटना बताई तब मोहन ने उसे थाने जाकर रिपोर्ट लिखाने को कहां आज ड्राईवर थाने पहुंचा और रिपोर्ड दर्ज कराई जावर प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस ने बताया कि पुलिस ने धारा 392,342 के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली है । उक्त लुट 3 लाख 37 हजार 500 रुपये की बताई जा रही है । 3 लाख की गाड़ी 37 हजार 500 रुपये का उसमें भरा सामान उक्त लुट की जांच उप-निरीक्षक एम. एस.जाट को सौंपी गई है । वही जावर थाने से कुमारिया, पीपलरावा, सोनकच्छ आदि स्थानों पर आरोपियों की खोज के लिए अलग-अलग पार्टीयां रवाना की है । श्री जाट ने बताया कि वो खुद आरोपियों की खोज में सोनकच्छ आये हुए है लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नही लगा है। उक्त लुट की घटना से क्षैत्र में भय का वातावरण तो बना ही है वही जावर क्षैत्र में रोड गश्त की भी पोल खुल गई है क्योंकि इस रोड पर एक और मेहतवाडा चौकी है, दूसरी और डोडी चौकी है वही रोड गशत को भी दावा किया जाता है । घटना स्थल तो मेहतवाड़ा चौकी से कुछ ही कि.मी. दूर है ।
अब मुक्ति मिलेगी 10-12 किलो की बंदूक टांगने से
आष्टा 22 अप्रैल (नि.प्र.)। आज अनेकों समाचार पत्रों में पुलिस विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षकों के लिए एक अच्छी खबर आई है खबर यह है कि राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि जिस प्रकार प्रधान आरक्षकों से ऊपर के सभी पदो पर पदस्थ पुलिस अधिकारियों को रिवाल्वर दी जाती है । उसी प्रकार अब सभी प्रधान आरक्षकों के कंछो को 10-12 किलों बजनों की बंदूक से मुक्ति देकर उन्हें इसके स्थान पर रिवाल्वर दी जायेगी ।
आज इस संबंध में जब फुरसत ने आष्टा थाने में पदस्थ लगभग 14 प्रधान आरक्षकों में कुछ से सम्पर्क किया तो इसमें प्रधान आरक्षक विजय राजसिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सरकार ने जो उक्त निर्णय लिया है वो बहुत अच्छा निर्णय है ।
अभी जब भी कानून व्यवस्था की कही स्थिति बनती है तो उक्त बजनी बंदूक ले जाना पड़ती है जो भारी तो होती ही है साथ में उसकी सुरक्षा और सम्भालना बड़ी मेहनत का काम होता है । अब अगर उक्त निर्णय के अनुसार रिवाल्वर मिलती है तो बहुत ही सुविधा जनक रहेगा।
इस संबंध में एसडीओपी मनुव्यास ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सरकार ने उक्त निर्णय लिया इसको आज पढ़ा बहुत अच्छा निर्णय है। खास कर प्रधान आरक्षकों को उक्त छोटा हथियार रखने में काफी सुविधा होगी साथ ही कई बार अभी बड़ी बंदुक के रखरखाव के लिए इनके साथ बए अन्य जवान या सैनिक को लगाना पड़ता है जब अब यह बच जायेगा ।
आज इस संबंध में जब फुरसत ने आष्टा थाने में पदस्थ लगभग 14 प्रधान आरक्षकों में कुछ से सम्पर्क किया तो इसमें प्रधान आरक्षक विजय राजसिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सरकार ने जो उक्त निर्णय लिया है वो बहुत अच्छा निर्णय है ।
अभी जब भी कानून व्यवस्था की कही स्थिति बनती है तो उक्त बजनी बंदूक ले जाना पड़ती है जो भारी तो होती ही है साथ में उसकी सुरक्षा और सम्भालना बड़ी मेहनत का काम होता है । अब अगर उक्त निर्णय के अनुसार रिवाल्वर मिलती है तो बहुत ही सुविधा जनक रहेगा।
इस संबंध में एसडीओपी मनुव्यास ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सरकार ने उक्त निर्णय लिया इसको आज पढ़ा बहुत अच्छा निर्णय है। खास कर प्रधान आरक्षकों को उक्त छोटा हथियार रखने में काफी सुविधा होगी साथ ही कई बार अभी बड़ी बंदुक के रखरखाव के लिए इनके साथ बए अन्य जवान या सैनिक को लगाना पड़ता है जब अब यह बच जायेगा ।
मण्डी समिति की बैठक में हम्माली दर 2रु. 10 पैसे तय की, 24 को मण्डी चालू होने का दावा
आष्टा 22 अप्रैल (नि.प्र.)। आज आष्टा कृषि उपज मण्डी समिति के संचालक मण्डल के सदस्यों की एक बैठक अध्यक्ष, विधायक एवं सभी संचालकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में विचार हेतु एक ही विषय हम्मालों की हम्माली दर बढ़ाने पर चर्चा हुई।
बैठक में पहले विधायक आष्टा ने एक 1.95 पैसे जुमला पास करने का प्रस्ताव रखा जिसे कई संचालकों ने नकार दिया। बाद में व्यापारी प्रतिनिधि छीतर मल जैन अलग-अलग के हिसाब से हम्मालों को 90 पैसे बोरा उतराई, 30 पैसे सिलाई एवं 90 पैसे बोरा थप्पी लगवाई कुल 2.10 पैसे का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने एक स्वर में स्वीकार कर उक्त प्रस्ताव को पास किया। उक्त जानकारी फुरसत को मण्डी सचिव छोटू खान ने देते हुए बताया कि मण्डी समिति ने 2.10 पैसे की दर तय कर दी है तथा हम्माल संघ एवं व्यापारी संघ को पत्र भेजकर 24 अप्रैल को नीलामी में भाग लेने एवं हम्मालों को कार्य पर लौटने की सूचना भेजी है। छोटू खान ने दावा किया है कि 24 से मण्डी शुरु हो जायेगी लेकिन फुरसत को अलग-अलग सूत्रों से जो जानकारी बैठक के बाद मिली उसमें मण्डी द्वारा 2.10 पैसे दर तय की उसको लेकर मण्डी व्यापारी एवं हम्माल संघ तैयार नजर नहीं आया है।
अपुष्ट खबर तो यह भी है कि मण्डी ने जो पत्र हम्माल संघ को भेजा था वह उन्होने लेने से भी इंकार कर दिया है वहीं व्यापारियों का कहना है कि इसमें पहले जब 15 अप्रैल को कलेक्टर सीहोर की हम्माल संघ से चर्चा के बाद 1 रुपये 75 पैसे दर तय हो गई थी तथा जिलाधीश के निर्देश पर हमने ना चाहते हुए भी व्यापारी संघ ने उक्त दर को मानने को तैयार हो गये थे लेकिन उसी दिन स्वीकृति के बाद हम्माल संघ मुकर गया था जब दर 1.75 तय हो गई थी तो 2.10 पैसे की दर आज मण्डी ने बिना व्यापारियों को अपने पक्ष में लिये कैसे तय कर दी।
उन्होने दर तय कर दी है यह उनका विषय है वहीं हम्माल संघ भी मण्डी द्वारा तय उक्त दर को मानने को तैयार हो जायेगा ऐसा लगता नहीं है। वहीं आज हम्माल संघ के समर्थन में एक राजनीतिक दर प्रसपा के आ जाने से ऐसा लगने लगा है कि हम्माल संघ इसे राजनीति का अखाड़ा बनाने में लगा है। आज प्रसपा ने एक ज्ञापन भी एसडीएम आष्टा को सौंपा है जिसमें प्रसपा के जगदीश द्रविड के हस्ताक्षर हैं उसमें 4 मांगे रखी गई है चेतावनी भी दी गई है कि उक्त मांग नहीं मानने पर आंदोलन करेंगे।
वहीं यह भी जानकारी लगी है कि मण्डी की बैठक में व्यापारी प्रतिनिधि द्वारा व्यापारियों का पक्ष दमदारी से नहीं रखने पर मण्डी के कई व्यापारियों ने बैठक के बाद व्यापारी प्रतिनिधि को काफी खरी खोटी सुनाई है।
प्रतिक्रिया-
मण्डी संचालकों की बैठक में व्यापारी प्रतिनिधि छीतर मल जैन द्वारा हम्मालों को हम्माली की दर 2 रुपये 10 पैसे अलग-अलग के प्रस्ताव पर सहमति बनी, सभी ने प्रस्ताव मानकर 24 से मण्डी शुरु करने का निर्णय लिया है इस संबंध में व्यापारी संघ व हम्माल संघ को सूचना पत्र भेज दिया है।
बैठक में पहले विधायक आष्टा ने एक 1.95 पैसे जुमला पास करने का प्रस्ताव रखा जिसे कई संचालकों ने नकार दिया। बाद में व्यापारी प्रतिनिधि छीतर मल जैन अलग-अलग के हिसाब से हम्मालों को 90 पैसे बोरा उतराई, 30 पैसे सिलाई एवं 90 पैसे बोरा थप्पी लगवाई कुल 2.10 पैसे का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने एक स्वर में स्वीकार कर उक्त प्रस्ताव को पास किया। उक्त जानकारी फुरसत को मण्डी सचिव छोटू खान ने देते हुए बताया कि मण्डी समिति ने 2.10 पैसे की दर तय कर दी है तथा हम्माल संघ एवं व्यापारी संघ को पत्र भेजकर 24 अप्रैल को नीलामी में भाग लेने एवं हम्मालों को कार्य पर लौटने की सूचना भेजी है। छोटू खान ने दावा किया है कि 24 से मण्डी शुरु हो जायेगी लेकिन फुरसत को अलग-अलग सूत्रों से जो जानकारी बैठक के बाद मिली उसमें मण्डी द्वारा 2.10 पैसे दर तय की उसको लेकर मण्डी व्यापारी एवं हम्माल संघ तैयार नजर नहीं आया है।
अपुष्ट खबर तो यह भी है कि मण्डी ने जो पत्र हम्माल संघ को भेजा था वह उन्होने लेने से भी इंकार कर दिया है वहीं व्यापारियों का कहना है कि इसमें पहले जब 15 अप्रैल को कलेक्टर सीहोर की हम्माल संघ से चर्चा के बाद 1 रुपये 75 पैसे दर तय हो गई थी तथा जिलाधीश के निर्देश पर हमने ना चाहते हुए भी व्यापारी संघ ने उक्त दर को मानने को तैयार हो गये थे लेकिन उसी दिन स्वीकृति के बाद हम्माल संघ मुकर गया था जब दर 1.75 तय हो गई थी तो 2.10 पैसे की दर आज मण्डी ने बिना व्यापारियों को अपने पक्ष में लिये कैसे तय कर दी।
उन्होने दर तय कर दी है यह उनका विषय है वहीं हम्माल संघ भी मण्डी द्वारा तय उक्त दर को मानने को तैयार हो जायेगा ऐसा लगता नहीं है। वहीं आज हम्माल संघ के समर्थन में एक राजनीतिक दर प्रसपा के आ जाने से ऐसा लगने लगा है कि हम्माल संघ इसे राजनीति का अखाड़ा बनाने में लगा है। आज प्रसपा ने एक ज्ञापन भी एसडीएम आष्टा को सौंपा है जिसमें प्रसपा के जगदीश द्रविड के हस्ताक्षर हैं उसमें 4 मांगे रखी गई है चेतावनी भी दी गई है कि उक्त मांग नहीं मानने पर आंदोलन करेंगे।
वहीं यह भी जानकारी लगी है कि मण्डी की बैठक में व्यापारी प्रतिनिधि द्वारा व्यापारियों का पक्ष दमदारी से नहीं रखने पर मण्डी के कई व्यापारियों ने बैठक के बाद व्यापारी प्रतिनिधि को काफी खरी खोटी सुनाई है।
प्रतिक्रिया-
मण्डी संचालकों की बैठक में व्यापारी प्रतिनिधि छीतर मल जैन द्वारा हम्मालों को हम्माली की दर 2 रुपये 10 पैसे अलग-अलग के प्रस्ताव पर सहमति बनी, सभी ने प्रस्ताव मानकर 24 से मण्डी शुरु करने का निर्णय लिया है इस संबंध में व्यापारी संघ व हम्माल संघ को सूचना पत्र भेज दिया है।
छोटू खान
सचिव कृ.उ.म.समिति आष्टा
मैं अभी शुजालपुर में हूँ आज की बैठक की पूरी जानकारी नहीं है लेकिन ज्ञात हुआ है कि मण्डी ने दर 2।10 पैसे तय की है सुबह व्यापारियों की बैठक करेंगे और उसमें सब बातों की समीक्षा कर विचार करेंगे बैठक में क्या तय हुआ ? कैसे हुआ ? यह पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ और बता पाऊंगा। सचिव कृ.उ.म.समिति आष्टा
नवनीत संचेती, अध्यक्ष व्यापारी संघ मण्डी आष्टा
हम्माल संघ के अध्यक्ष भगवान दास कुशवाह से उनके मोबाइल नम्बर 9893013438 पर जब सम्पर्क किया तो किसी महिला ने उक्त मोबाइल को उठाया एवं कहा कि यहाँ कोई भगवान दास कुशवाह नहीं है इसलिये हम्माल संघ की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
सीहोर में सड़क दुर्घटना में 3 घायल
सीहोर 22 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के कोतवाली एवं नसरूल्लागंज थाना क्षैत्र में सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिये है।
जानकारी के अनुसार मण्डीदीप निवासी 22 वर्षीय संदीप आ. करनसिंह यादव गत सोमवार को अपनी बाइक क्रं. एमपी-37-बीए-2635 से बासदेव से इटावा आ रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाईक क्र मांक एमपी-04-एक्स-0508 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर संदीप की बाइक में टक्कर मार दी । गंभीर रूप से घायल संदीप को उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल में दाखिल कराया गया है । इधर कोतवाली थाना क्षैत्र में सोमवार की शाम आनंद डेरी के समीप टेंकर क्रमांक एमपी-04-एल-4830 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-7786 में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप बाइक पर सवार ग्राम सेमली जदीद निवासी मुबारिक और मुमताज घायल हो गये ।
जानकारी के अनुसार मण्डीदीप निवासी 22 वर्षीय संदीप आ. करनसिंह यादव गत सोमवार को अपनी बाइक क्रं. एमपी-37-बीए-2635 से बासदेव से इटावा आ रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाईक क्र मांक एमपी-04-एक्स-0508 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर संदीप की बाइक में टक्कर मार दी । गंभीर रूप से घायल संदीप को उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल में दाखिल कराया गया है । इधर कोतवाली थाना क्षैत्र में सोमवार की शाम आनंद डेरी के समीप टेंकर क्रमांक एमपी-04-एल-4830 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-7786 में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप बाइक पर सवार ग्राम सेमली जदीद निवासी मुबारिक और मुमताज घायल हो गये ।
सीहोर में अज्ञात पुरुष का शव बरामद
सीहोर 22 अप्रैल (नि.सं.)। मण्डी पुलिस ने बिजौरी स्थित जंगल से एक अज्ञात पुरूष का शव बरामद किया है । पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम हेतू भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रेल्वे पटरी पर काम करने वाले मजदूर बद्रीप्रसाद जब बिजौरी के पास आज पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति बृज सोनी के कुंये के पास पड़ा है । पास जाकर देखा तो उसके मुंह से पानी जैसा लार निकला हुआ था जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष के करीब है । अज्ञात मृतक के बदन पर हल्के पीले रंग की कमीज व सिलेटी रंग का पेंट है। शव देखने से 3-4 दिन पुराना प्रतीत होता है, जिसमें कीडे पड़ गये है मृत व्यक्ति विक्षिप्त व भिखारी जैसा लगता है शव के पास से पुलिस ने एक थैला बरामद किया है जिसमें गुलुकोज की खाली बाटल, लोहे का टुकड़ा बगैरा रखा है ।
जानकारी के अनुसार रेल्वे पटरी पर काम करने वाले मजदूर बद्रीप्रसाद जब बिजौरी के पास आज पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति बृज सोनी के कुंये के पास पड़ा है । पास जाकर देखा तो उसके मुंह से पानी जैसा लार निकला हुआ था जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष के करीब है । अज्ञात मृतक के बदन पर हल्के पीले रंग की कमीज व सिलेटी रंग का पेंट है। शव देखने से 3-4 दिन पुराना प्रतीत होता है, जिसमें कीडे पड़ गये है मृत व्यक्ति विक्षिप्त व भिखारी जैसा लगता है शव के पास से पुलिस ने एक थैला बरामद किया है जिसमें गुलुकोज की खाली बाटल, लोहे का टुकड़ा बगैरा रखा है ।
हनुमान जयंती पर निकली विशाल प्रभातफेरी
सीहोर 21 अप्रैल (नि.सं.)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती के पावन पर्व पर पंचमुखी मानस मण्डल एवं खड़े हनुमान मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में प्रात: 6:00 बजे विशाल प्रभातफेरी खड़े हनुमान मंदिर से प्रांरभ होती पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची जहां प्रभातफेरी ने अपना भव्य रूप ग्रहण करते हुए पावर हाउस चौराहा, मछलीपुरा, आराकस मोहल्ला, में संग्राम पहलवान ने भव्य स्वागत किया, फिर लोधी मोहल्ला हनुमान मंदिर समिति ने स्वागत किया । प्रभातफेरी में क्षेत्रीय विधायक रमेश सक्सेना अपने चिरपरिचित अंदाज में हनुमान चालीसा रामायण की चौपाईया एवं जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए प्रभातफेरी में चल रहे थे । कोतवाली चौराहे पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, पार्षद माखन परमार, रामचन्द्र पटेल, ने स्वागत किया । पान चौराहे पर काली मंदिर समिति के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया ।
प्रभात फेरी सीहोर टाकीज चौराह पर होती हुए तहसील चौराहे से सीधे खडे हनुमान मंदिर पहुंची । जहां क्षैत्रीय विधायक रमेश सक्सेना एवं भक्तजनों ने पूजा अर्चना की । प्रभातफेरी पुन: पंचमुखी मंदिर पहुंची जहां पंचमुखी हनुमान जी की आरती एवं पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया । प्रभातफेरी में घुड़ सवार हनुमान जी का झण्डा लिये आगे चल रहे थे इसके पीछे खड़े हनुमान मंदिर एवं पंचमुखी मानस मण्डल की आर्कषित झांकी चल रही थी । आज ही अखण्ड रामायण के पाठ का समापन पंचमुखी हनुमान मंदिर पर किया गया है । समस्त धार्मिक आयोजकों ने प्रमुख रूप से संरक्षण विधायक रमेश सक्सेना, पार्षद प्रदीप गौतम, तरूण गोसाई, अशोक राजपूत, अनिल विलय, अशोक कु शवाह, विजेन्द्र सोलंकी, विनोद कुशवाह, विशाल परदेशी, बिरजु कुशवाह, अशोक पहलवान, बाबू कुम्हार, संजय पटेल, प्रदीप गाटे, चन्द्रेश गाटे, कैलाश उमरे, मुकेश गोहिया, विनय सक्सेना, राजकुमार कुशवाह, संतोष कुशवाह, अशोक जोशी, अरूण जोशी, पण्डित कमलाप्रसाद शर्मा, पंकज मेहता, राजेन्द्र कुशवाह, संदीप कौशल, आदि समस्त पंचमुखी मानस एवं खड़े हनुमान मंदिर समिति प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
प्रभात फेरी सीहोर टाकीज चौराह पर होती हुए तहसील चौराहे से सीधे खडे हनुमान मंदिर पहुंची । जहां क्षैत्रीय विधायक रमेश सक्सेना एवं भक्तजनों ने पूजा अर्चना की । प्रभातफेरी पुन: पंचमुखी मंदिर पहुंची जहां पंचमुखी हनुमान जी की आरती एवं पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया । प्रभातफेरी में घुड़ सवार हनुमान जी का झण्डा लिये आगे चल रहे थे इसके पीछे खड़े हनुमान मंदिर एवं पंचमुखी मानस मण्डल की आर्कषित झांकी चल रही थी । आज ही अखण्ड रामायण के पाठ का समापन पंचमुखी हनुमान मंदिर पर किया गया है । समस्त धार्मिक आयोजकों ने प्रमुख रूप से संरक्षण विधायक रमेश सक्सेना, पार्षद प्रदीप गौतम, तरूण गोसाई, अशोक राजपूत, अनिल विलय, अशोक कु शवाह, विजेन्द्र सोलंकी, विनोद कुशवाह, विशाल परदेशी, बिरजु कुशवाह, अशोक पहलवान, बाबू कुम्हार, संजय पटेल, प्रदीप गाटे, चन्द्रेश गाटे, कैलाश उमरे, मुकेश गोहिया, विनय सक्सेना, राजकुमार कुशवाह, संतोष कुशवाह, अशोक जोशी, अरूण जोशी, पण्डित कमलाप्रसाद शर्मा, पंकज मेहता, राजेन्द्र कुशवाह, संदीप कौशल, आदि समस्त पंचमुखी मानस एवं खड़े हनुमान मंदिर समिति प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
व्यापारियों के ज्ञापन का असर, विद्युत मंडल ने रात्रि में विद्युत कटौती बंद करने की जानकारी दी
आष्टा 22 अप्रैल (नि.प्र.)। रात्रि में 12 से सुबह 6 बजे तक हो रही घंटो घोषित एवं अघोषित विद्युत कटौती से परेशान नागरिकों एवं व्यापारियों ने कल एक जुलुस निकाल कर कलेक्टर सीहोर के नाम एक ज्ञापन सौंपा था और कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कड़ी चेतावनी दी थी कि कटौती नही रोकी तो कुछ भी हो सकता है । प्रशासन को मालूम है आष्टा में विरोध कैसे सड़को पर होता है ।
ज्ञापन के तत्काल बाद विद्युत मंडल हरकत में आया और आष्टा के नागरिकों की परेशानी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया । खबर है कि कल शाम को सीहोर से मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एस.एस. मंडलोई आष्टा पहुंचे थे। वही डीई श्यामलाल नरेडा ने व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद अधीक्षण यंत्री सीहोर को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कल सौपें गये ज्ञापन का हवाला डाला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आष्टा में शाम 6 बजे तक कुल 3 घंटे कटौती का प्लान है । जबकि 3 के स्थान पर 6 घंटे बिजली कट रही है । जिससे नगर में असंतोष बढ़ रहा है। रात्रि में 12 से 3 बजे के बीच जो कटौती हो रही है उससे सबसे अधिक आक्रोश व्यापारियों ने व्यक्त किया है । अत: रात्री कालीन विद्युत कटौती बंद करने हेतू उचित कार्यवाही की जाये । श्री नरेडा ने इस संबंध में बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वाशन दिया है कि इस संबंध में ऊपर चर्चा कर हल निकालने का प्रयास करेंगे ।
ज्ञापन के तत्काल बाद विद्युत मंडल हरकत में आया और आष्टा के नागरिकों की परेशानी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया । खबर है कि कल शाम को सीहोर से मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एस.एस. मंडलोई आष्टा पहुंचे थे। वही डीई श्यामलाल नरेडा ने व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद अधीक्षण यंत्री सीहोर को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कल सौपें गये ज्ञापन का हवाला डाला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आष्टा में शाम 6 बजे तक कुल 3 घंटे कटौती का प्लान है । जबकि 3 के स्थान पर 6 घंटे बिजली कट रही है । जिससे नगर में असंतोष बढ़ रहा है। रात्रि में 12 से 3 बजे के बीच जो कटौती हो रही है उससे सबसे अधिक आक्रोश व्यापारियों ने व्यक्त किया है । अत: रात्री कालीन विद्युत कटौती बंद करने हेतू उचित कार्यवाही की जाये । श्री नरेडा ने इस संबंध में बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वाशन दिया है कि इस संबंध में ऊपर चर्चा कर हल निकालने का प्रयास करेंगे ।
Tuesday, April 22, 2008
कुएं की मुण्डेर की नकली फाईल भी चर्चाओं में
सीहोर 21 अप्रैल (नि.सं.)। नगर के चौराहों पर एक और चर्चा अब आम होती जा रही है कि पालिका में एक नेताजी ने कुएं की मुंडेर से अपने हाथ खर्च निकालने का नया प्रयोग शुरु कर रखा है वह चाहे जब कुएं की मुंडेर बनाई जाने की फर्जी फाईल बनाता है, और वाहन खर्च डीजल-पेट्रोल निकाल लेता है। आये दिन इनके वार्ड के कुंओं की नकली फर्जी फाईलें नगर पालिका के गलियारों से चौराहों तक चर्चा का विषय बन जाती है।
नगर पालिका में क्या-क्या चल रहा है इसको लेकर छोटे-से नगर में अनेक चर्चाएं आये दिन होती रहती हैं। तरह-तरह की फाईलों के किस्से, पार्षदों द्वारा अध्यक्ष पर बनाये जाने वाले दबाव, कभी नलकूप खनन, कभी पानी के टैंकर के किस्से, कभी कुछ चैक तो कभी कुछ और कहानी-किस्से चौराहों पर आ जाते हैं।
इन दिनों एक और किस्सा चौराहों पर चर्चा में है। विशेष कर नगर पालिका में ठेकेदारी करने वाले ठेकेदारों के बीच इसको लेकर चर्चा यादा है कि एक नेताजी अपने वार्ड में जो कुछेक कुएं हैं उनके नाम से नकली फाईल बना लेते हैं, इन कुंओं पर न तो कुछ काम होता है ना ही कुछ काम करने की गुंजाईश लेकिन इन कुंओं की बाउण्ड्री दीवार बनाये जाने के काम की यह नकली फाईलें बना लेते हैं। यह फाईलें कम से 40 से 45 हजार रुपये की होती हैं।
जिनमें दर्शाया जाता है कि कु एं की मजबूत सीमा दीवार बनाई गई। यह फाईलें भी सेटिंग करके पूरी करवा ली जाती है और फिर आराम से इसका भुगतान कराया जाता है। अब इन मुँह लगे नेताजी की फाईलें यहाँ नगर पालिका के कुछ ठेकेदारों को खासी अखरने लगी हैं क्योंकि नेताजी एक बिना बात की दादागिरी करते हैं और इस प्रकार नकली फाईलों से सूख रुपये ले उड़ते हैं। नेताजी भी तरक्की पर हैं, आज कल पूरी किट में नजर आते हैं, गाड़ी-घोड़े की भी कमी नहीं है, अब तो इनके जेब खर्च और डीजल-पेट्रोल का खर्च भी इसी से निकलता है। नगर पालिका में आये दिन ऐसी नकली फाईलें बनाने में महारथ रखने वाला एक युवक जो नगर पालिका में ही कार्य करता है को पिछले दिनों कुछ कार्यों से हटा भी दिया गया है लेकिन इसके बावजूद यह अपनी कला का भरपूर लाभ उठाकर कई लोगों की नकली फाईलें बनाने में जुटा हुआ है। चौराहों पर होने वाली इस तरह चर्चाओं पर यदि यकीन किया जाये तो लगता है कि नगर पालिका सीहोर में जितनी असली फाईलें भुगतान के लिये लंबित नहीे है उससे यादा नकली फाईलें यहाँ लंबित है। आखिरकार नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं को इस तरह की अफवाहों को रोकने के कारगर उपाय करने चाहिये। ताकि जनता को भी कुछ विश्वास हो सके।
नगर पालिका में क्या-क्या चल रहा है इसको लेकर छोटे-से नगर में अनेक चर्चाएं आये दिन होती रहती हैं। तरह-तरह की फाईलों के किस्से, पार्षदों द्वारा अध्यक्ष पर बनाये जाने वाले दबाव, कभी नलकूप खनन, कभी पानी के टैंकर के किस्से, कभी कुछ चैक तो कभी कुछ और कहानी-किस्से चौराहों पर आ जाते हैं।
इन दिनों एक और किस्सा चौराहों पर चर्चा में है। विशेष कर नगर पालिका में ठेकेदारी करने वाले ठेकेदारों के बीच इसको लेकर चर्चा यादा है कि एक नेताजी अपने वार्ड में जो कुछेक कुएं हैं उनके नाम से नकली फाईल बना लेते हैं, इन कुंओं पर न तो कुछ काम होता है ना ही कुछ काम करने की गुंजाईश लेकिन इन कुंओं की बाउण्ड्री दीवार बनाये जाने के काम की यह नकली फाईलें बना लेते हैं। यह फाईलें कम से 40 से 45 हजार रुपये की होती हैं।
जिनमें दर्शाया जाता है कि कु एं की मजबूत सीमा दीवार बनाई गई। यह फाईलें भी सेटिंग करके पूरी करवा ली जाती है और फिर आराम से इसका भुगतान कराया जाता है। अब इन मुँह लगे नेताजी की फाईलें यहाँ नगर पालिका के कुछ ठेकेदारों को खासी अखरने लगी हैं क्योंकि नेताजी एक बिना बात की दादागिरी करते हैं और इस प्रकार नकली फाईलों से सूख रुपये ले उड़ते हैं। नेताजी भी तरक्की पर हैं, आज कल पूरी किट में नजर आते हैं, गाड़ी-घोड़े की भी कमी नहीं है, अब तो इनके जेब खर्च और डीजल-पेट्रोल का खर्च भी इसी से निकलता है। नगर पालिका में आये दिन ऐसी नकली फाईलें बनाने में महारथ रखने वाला एक युवक जो नगर पालिका में ही कार्य करता है को पिछले दिनों कुछ कार्यों से हटा भी दिया गया है लेकिन इसके बावजूद यह अपनी कला का भरपूर लाभ उठाकर कई लोगों की नकली फाईलें बनाने में जुटा हुआ है। चौराहों पर होने वाली इस तरह चर्चाओं पर यदि यकीन किया जाये तो लगता है कि नगर पालिका सीहोर में जितनी असली फाईलें भुगतान के लिये लंबित नहीे है उससे यादा नकली फाईलें यहाँ लंबित है। आखिरकार नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं को इस तरह की अफवाहों को रोकने के कारगर उपाय करने चाहिये। ताकि जनता को भी कुछ विश्वास हो सके।
सड़क हादसें में पांच घायल
सीहोर 21 अप्रैल (नि.सं.)। थाना बुदनी क्षैत्रार्न्तगत हुये सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गये । पुलिस ने मामला कायम कर लिये है । बस क्रमांक एमपी-09-1029 से नूरगंज से सेधया बापस जा रही बारात बस के चालक ने बस को तेजगति एवं लापरवाही से बस को चलाकर आज सुबह मिडघाट के समीप राग साइड से ओवर करके ट्रक क्रमांक आर.जे.32-जीए-742 मे सामने से टकरा दी जिससे बस में सवार बाराती गजराज सिंह, जगदीश, बच्चू सिंह, नारायण सिंह, भारत सिंह निवासी मानदता जिला खण्डवा को साधारण चोट आई पुलिस ने भारतसिंह आ. हीरालाल भिलाला की रिर्पोट पर बस चालक के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर लिया है।
शादी व्याह के कारण बसें पड़ी कम, यात्री हैं ज्यादा
आष्टा 21 अप्रैल (नि.सं.)। भरपूर लग् होने के कारण शादी व्याह में मेहमानों का जाना और आना लगा हुआ है नगर का नया बस स्टेण्ड इन दिनों यात्रियों से भरा पड़ा है। बस आते ही उसमें सवार होने के लिये यात्रियों की भीड़ बस में चढ़ने के लिये उमड़ पड़ रही है अत्याधिक यात्रियों के कारण बसे कम पड़ गई है और बसों में यात्री ठूंस-ठूंस कर भरा जा रहा है।
महिला की मौत
आष्टा 21 अप्रैल (नि.प्र.)। पाऊखेड़ी निवासी बहादूरसिंह की पत्नी श्रीमति मधुबाई उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो गई उनकी मृत्यु के बाद आष्टा सिविल अस्पताल में पी.एम. किया गया एवं जांच हेतू भेजे जाने के लिए सील किया गया । महिला की मृत्यु का कारण अभी नही बताया गया लेकिन बताते है कि पेट दर्द की शिकायत के बाद उनहे इलाज हेतू आष्टा अस्पताल लाया गया था यहां डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
एड.धीरज धारवां की सोच जन जन की सोच बनना चाहिये
आष्टा (सुशील संचेती)। खबर भले ही छोटी सी हो , उस समाचार पत्रों में भले ही प्रमुखता से प्रर्याप्त स्थान नही दिया गया हो लेकिन आष्टा जैसे उन्नति शील, प्रगतिशील, उच्च सोच रखने वाले नागरिकों के इस छोटे से शहर के एक जुनियर अधिवक्ता ने जो एक अनुकरणीय उदाहरण, देश, प्रदेश, समाज और जन-जन के सामने रखा है इसकी जीतनी भी हो प्रशंसा की जाना चाहिये कम है । उनके द्वारा किये गये अनुकरणीय कार्य को जन-जन तक पहुंचा कर जन-जन को प्रेरित किया जाना चाहिये क्योंकि आज लक डी माफीयाओं द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों से मिलकर जिस प्रकार हरे भरे म.प्र. को बंजर और रेगिस्तान बनाने के प्रयास किये जा रहे है । वो पूरे प्रदेश के लिए एवं प्रकृति के लिए गहरी चिन्ता ओर सभी के लिए चिन्तन का कारण बना है और बनना चाहिये । जो कार्य जुनियर अधिवक्ता धीरज धांरवा ने गत दिवस अपने जन्मदिन पर जन्मदिन को पाश्चात्य संस्कृति के अनुरूप नही मनाते हुए उन्होंने अपने जन्मदिन पर कई जगाहों पर वृक्षारोपण कर पौधा के साथ मनाया भले ही उनका यह कार्य छोटा हो, कईयों ने इसे हंसी में भी उड़ाया होगा । कईयों ने उनके इस अच्छे प्रयास को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाला माना होगा । लेकिन मेरी दृष्टि में धीरज ने अपने जन्मदिन पर ऐसा कार्य किया है जिसकी हर स्तर पर हर क्षैत्र में प्रशंसा कर सीख लेने की आवश्यकता है । जो कार्य धीरज धारवां ने किया ऐसा ही विचार वन-विभाग आष्टा को महिनों पूर्व आया था । उसने एक योजना बनाई थी कि आष्टा में वन-विभाग एक स्मृति वन विकसित करना चाहता है । इस स्मृति वन में प्रत्येक परिवार का सदस्य अपने या परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन, शादी की सालगिरह या किसी की भी स्मृति में चिरस्थाई बनाने के लिए उस दिन को यादगार दिन के रूप में याद करने के लिए उक्त स्मृति वन में आये और पौधे लगाये उसका अलग -अलग शुल्क भी तय किया था । स्मृति वन की योजना वन विभाग की अच्छी थी लेकिन लाल बस्ते में दब गई । इसी प्रक ार म.प्र. की वर्तमान सरकार ने भी बंजर हो रहे जंगलों के प्रति चिन्ता कर प्रदेश को हरा-भरा करने के लिए दो वर्षो से प्रदेश में बरसात के मौसम में हरियाली महोत्सव शुरू किया दो वर्षो में पूरे प्रदेश में लाखों पौधे लगाये, करोड़ो रुपये खर्च किये लेकिन क्या परिणाम देखा कि जितने खर्च किये और जितने पौधे रोपे उनमें से आज कितने जीवित है और कितने काल के मुंह में चले गये क्या उक्त योजना का सही मायने में क्रियान्वयन, देखरेख हुई है शायद नही क्योंकि हरियाली महोत्सव धरती को भले ही हरा भरा नही कर गया होगा ऐसे लोगो को तीसरे हरियाली महोत्सव का इंतजार है जो 2-3 माह बाद आने वाला है। ऐसे में एक व्यक्ति ने बंजर जमीन को हरा-भरा करने का बीड़ा उठाया है । उसका श्री गणेश आष्टा में किया है क्योंकि आष्टा ऐसा शहर है जहां के बुजुर्ग, युवा, बच्चे व्यापारी एक पार्क के लिए वर्षो से तरस रहे है । आष्टा नगर पालिका के अध्यक्ष कैलाश परमार ने अपने प्रथम पांच वर्ष के कार्यकाल एवं वर्तमान दूसरे कार्यकाल के वर्षो में नगर विकास के अनेकों कार्य किये विकास के कई अध्याय लिखे लेकिन उन लिखे अध्यायों की पुस्तक में आज भी आष्टा को हरा भरा पार्क देने में कैलाश परमार असफल रहे है । जनता की पार्क की उम्मीद पर कैलाश परमार अपने कार्यकाल में खरे नही उतरे है । क्या वे शेष बचे कार्यकाल में आष्टा को हरा भरा पार्क दे पायेंगे ? यह धीरज धारवां ने अपने जन्मदिन को जिस प्रकार वृक्ष-मित्र के रूप में मनाया इससे प्रेरणा लेकर जन-जन को ऐसा सोचना चाहिये अगर आष्टा को नागरिक ऐसा सोच कर ऐसा करते हे तो निश्चित आष्टा पूरे देश के लिए एक उदाहरण तो बनेगा प्रदेश और देश को हरा-भरा करने में यह एक मिल का पत्थर साबित होगा । धीरज को फुरसत की और से बधाई कि उन्होंने प्रदेश को हरा-भरा करने के उद्देश्य से जन्म दिन को वृक्ष-मित्र दिवस के रूप में मनाया नही तो आष्टा सिद्धीकगंज क्षैत्र में ऐसे भी लकड़ी माफीयाओं ने वन-विभाग के लोगो से मिलकर हरे-भरे इस क्षैत्र में हजारों पेडो को काट कर क्षैत्र का बाजार बनाने के लिए कार्य किया है जिसकी गुंज सिद्धीकगंज से लेकर भोपाल तक गुंजी थी । आज जिस प्रकार प्रकृति का सन्तुलन बिगड़ा है वर्षा आस्थिर हुई है मौसम बिगड़ा है यह सब वृक्षो की अंधा धुध कटाई के कारण ही हुआ है ऐसे में प्रदेश को बंजर और रेगिस्तान बनाने से रोकने तथा प्रदेश को हरा-भरा म.प्र. बनाने के लिए जो कार्य अधिवक्ता धारवां ने किया ऐसा कार्य हर आम और खाम को करने के लिए आगे आना होगा ऐसे लोगों का शासन और प्रशासन को भी सहयोग और सम्मान करना चाहिये । वही जो वृक्ष लगाये उसे इस प्रकार पाल पोशकर बढा करने की भी जिम्मेदारी निभाना होगी जैसे एक नवजात शिशु को पाल-पोश कर उसे बढा करने के लिए एक माता-पिता और परिजन करते है । लगाये पौधो को भी अपने परिवार का ही एक सदस्य मानना चाहिये तो ही यह अभियान जमीन से आसमान तक पहुंच पायेगा।
मंडी व्यापारियों के समर्थन में तथा अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ नगर के सभी व्यापारी संगठनों ने ज्ञापन सौंपा
आष्टा 21 अप्रैल (नि.प्र.)। आष्टा कृ षि उपज मंडी के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर 15 अप्रैल को जिन तत्वों ने उपद्रव कर तोड़-फोड़ ,लुट की जिनकी रिपोर्ट नामजद 16 अप्रैल को मंडी व्यापारी संघ ने की थी लेकिन वे आज तक खुलेआम धुम रहे है । पुलिस प्रशासन ऐसे तत्वो को गिरफ्तार करने में रूचि नही ले रही है ।
वही उक्त घटना के बाद से जो मंडी बंद है उससे पूरे नगर का व्यापार व्यवसाय चौपट हो गया है । प्रशासन शीध्र व्यवस्था करे और मंडी को चालू कराये जो हम्माल कार्य पर आना चाहते है उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाये जेसे अनेको मांगो को लेकर आज आष्टा नगर के लगभग 20 व्यापारिक संगठनो के लगभग 150 से 200 व्यापारियों ने एक जुलुस बड़ा बाजार से निकाल कर ज्ञापन सौंपा । जुलुस में पहुंचे व्यापारियो ने घोषित 7 घंटे की बिजली के बाद भी जो दिन में एंव रात में घंटो आघोषित बिजली काटी जा रही है । उसको लेकर भी कड़ी नाराजी व्यक्त कर इस संबंध में भी व्यापारीयो ने कलेक्टर सीहोर के नाम से ज्ञापन तहसील दार बिहारी सिंह को सौपा ।
ज्ञापन देने पहुंचे नागरिको ने प्रशासन को 3 दिन की चेतावनी दी है कि नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये एवं बिजली की आघोषित कटोती बंद की जाये नही तो सभी व्यापारिक नगर बंद का आव्हान करेंगे । तहसील कार्यालय पहुंचे व्यापारियो की और से दिये गये ज्ञापन का वाचन सुशील संचेती एंव संजय सोनी बन्टू ने किया तथा व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश मित्तल, विनय आर्य, अशोक शीतल, प्रवीण छाड़ीवाल, रजनीश सुराना, कैलाश जैन, ताहिर अली, शहाबुद्दीन सैफी, शब्बीर भाई, विनोद नागौरी, टेलर अजय भाई , दिनेश सुराना, अशोक सेठिया, कल्याण सेठीया, नरेन्द्र जैन, नगीन छाजेड़, राकेश रावत, संजय सिंधकी, राजेन्द्र बनवट, विपूल छाजेड, संजय अग्रवाल, खमर भाई, सुरेश जैन, कालू सोनी, डबु सेठ, प्रभात धाड़ीवाल, प्रकाश छाजेड, जयंत जोशी, राजेश डूगरे, अभय देशलहरा, बाबू पाटीदार, सत्यनारायण अजनोदिया, नरेश रोधानी, पुरूषोत्तम गुलवानी, सहित सभी व्यापारी संगठनों के अनेको व्यापारी उपस्थित थे । डी.ई. नरेडा ने बताया कि जो घोषित कटौती है वो नगर में 7 घंटे की है लेकिन अघोषित कटौती उपर से होती है । इस संबंध में शीध्र आपकी भावना से वरिष्ठ अधिकारियो का अवगत कराउँगा । अंत में सभी व्यापारियों का सहयोग के प्रति कपड़ा रेडिमेड व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
वही उक्त घटना के बाद से जो मंडी बंद है उससे पूरे नगर का व्यापार व्यवसाय चौपट हो गया है । प्रशासन शीध्र व्यवस्था करे और मंडी को चालू कराये जो हम्माल कार्य पर आना चाहते है उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाये जेसे अनेको मांगो को लेकर आज आष्टा नगर के लगभग 20 व्यापारिक संगठनो के लगभग 150 से 200 व्यापारियों ने एक जुलुस बड़ा बाजार से निकाल कर ज्ञापन सौंपा । जुलुस में पहुंचे व्यापारियो ने घोषित 7 घंटे की बिजली के बाद भी जो दिन में एंव रात में घंटो आघोषित बिजली काटी जा रही है । उसको लेकर भी कड़ी नाराजी व्यक्त कर इस संबंध में भी व्यापारीयो ने कलेक्टर सीहोर के नाम से ज्ञापन तहसील दार बिहारी सिंह को सौपा ।
ज्ञापन देने पहुंचे नागरिको ने प्रशासन को 3 दिन की चेतावनी दी है कि नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये एवं बिजली की आघोषित कटोती बंद की जाये नही तो सभी व्यापारिक नगर बंद का आव्हान करेंगे । तहसील कार्यालय पहुंचे व्यापारियो की और से दिये गये ज्ञापन का वाचन सुशील संचेती एंव संजय सोनी बन्टू ने किया तथा व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश मित्तल, विनय आर्य, अशोक शीतल, प्रवीण छाड़ीवाल, रजनीश सुराना, कैलाश जैन, ताहिर अली, शहाबुद्दीन सैफी, शब्बीर भाई, विनोद नागौरी, टेलर अजय भाई , दिनेश सुराना, अशोक सेठिया, कल्याण सेठीया, नरेन्द्र जैन, नगीन छाजेड़, राकेश रावत, संजय सिंधकी, राजेन्द्र बनवट, विपूल छाजेड, संजय अग्रवाल, खमर भाई, सुरेश जैन, कालू सोनी, डबु सेठ, प्रभात धाड़ीवाल, प्रकाश छाजेड, जयंत जोशी, राजेश डूगरे, अभय देशलहरा, बाबू पाटीदार, सत्यनारायण अजनोदिया, नरेश रोधानी, पुरूषोत्तम गुलवानी, सहित सभी व्यापारी संगठनों के अनेको व्यापारी उपस्थित थे । डी.ई. नरेडा ने बताया कि जो घोषित कटौती है वो नगर में 7 घंटे की है लेकिन अघोषित कटौती उपर से होती है । इस संबंध में शीध्र आपकी भावना से वरिष्ठ अधिकारियो का अवगत कराउँगा । अंत में सभी व्यापारियों का सहयोग के प्रति कपड़ा रेडिमेड व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)