Thursday, November 20, 2008

ऐसा छक्का मारो की कांग्रेस प्रदेश से बाहर हो जाये-सिद्दू

शिवराज ने सड़क नहीं प्रीटी जिंटा के गाल बना दिये

      सीहोर 19 नवम्बर (नि.सं.)। भारतीय जनता पार्टी के सांसद पूर्व क्रिकेटर और स्टार प्रचारक नवजोतसिंह सिद्दू ने आज शहर के बड़ा बाजार क्षेत्र में सीहोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमेश सक्सेना के पक्ष में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। श्री सिद्धू का स्वागत जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, विधानसभा प्रभारी प्रकाश व्यास काका और पं. रमाकांत समाधिया ने किया।

      श्री सिद्दू ने अपने उदबोधन में कांग्रेस के नेताओं और उनकी नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस जो काम 50 साल में नहीं कर सकी वह काम शिवराज की सरकार ने 5 वर्षो में करके दिखाया है। यहाँ 40 हजार किलो मीटर सड़के बना दी और सड़कें भी कैसी, बिल्कुल प्रिटी जिंटा के गाल जैसी। अनेक शेर-शायरी से समा बांधते हुए एक बारगी सिध्दू ने गंभीरता से कहा कि यह चुनाव मध्य प्रदेश के सम्मान और स्वभिमान का चुनाव है। स्वाभिमान ही व्यक्ति की पहचान होती है। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में सिर्फ कमल खिलाना ही नहीं है बल्कि उसे दिल्ली तक कमल ही कमल खिलाना हैं, और आडवाणी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है। कांग्रेस का काम ही है कि रघुपति राघव राजा राम, जैसा मौका वैसा काम।

      सिध्दू ने कहा कि यह धर्म और अर्धम की जंग है जिसमें आपके धर्म का साथ देना है। जो सरकार राम को नकार दे और रामसेतु तोड़ने का प्रयास करे, आप उन्हे नकार दो। सिध्दू ने कहा कि जैसे सूरज को फूंक मारकर ठंडा नहीं किया जा सकता है वैसे ही श्रीराम के अस्तित्व का नकारा नहीं जा सकता। सिध्दू ने अटल सरकार की उपलब्धियाँ भी गिनाई और देश में बढ़ती मंहगाई की बात भी उठाई। उन्होने अच्छी नीतियों के कारण जसपाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि एक खालसा धर्म की जंग में भाजपा में शामिल हो गया है। हमारे यहाँ कहा गया कि सवा लाख से एक लड़ाऊ यह खालसा तो ढाई लाख के बराबर है। श्री सिद्दू के भाषण के दौरान उनके रोचक एवं आक्रामक भाषा शैली को लेकर जोरदार तालियाँ भी भाषण के बीच कई बार बजी। श्री सिद्दू ने बिना किसी भूमिका के अपनी मोहक शैली में कई प्रसंग सुनाये ।

      आज सिददू से पहले सभा को भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता, अशोक राठौर, अशोक सिसोदिया, सीताराम यादव, सुरेन्द्र राठौर, सुशील ताम्रकार, रीना मिश्रा, दीपशिखा जोशी, प्रेमलता राठौर, दीपसिंह वर्मा, सुमेरसिंह मेवाड़ा, ताराचन्द्र चौहान ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर ने एवं आभार व्यक्त नरेश मेवाड़ा ने किया।