Tuesday, April 8, 2008

सीहोर में भी सिमी : प्रतिबंधित संगठन सिमी के सीहोरी गुर्गे पकड़ाये

सीहोर 7 अप्रैल (फुरसत)। पुलिस ने रविवार सोमवार की मध्य रात्रि को कस्बा क्षेत्र में दबिश देकर प्रतिबंधित संगठन सिमी की प्रचार सामग्री को जप्त की है। रात में सईद और करीम नामक व्यक्ति को पुलिस को ने पकड़ा। सुबह तक पुलिस इनसे प्राप्त डायरियों की तस्दीक करती रही और अन्य जिले की पुलिस को सतर्क किया गया। आज दिनभर पुलिस ने सिमी को लेकर गतिविधि चलाई। रफीक को भी दबोच लिया गया है। कुल चार लोगों शफदर नागौरी, कमरुद्दीन, करीम और रफीक के विरुध्द विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को सिमी के गुर्गों के पास से डायरियाँ मिली हैं जिसमें दिल्ली और इन्दौर के पते लिखे हुए लेटर पेड भी कोरे मिले हैं। डायरी में दर्ज जानकारी के अनुसार 24 मार्च 2001 को सीहोर में सिमी की बैठक हुई थी और उसके सर्कि ल को कायम करने का निर्णय हुआ था। डायरी में यह भी लिखा है कि 4 लाख 90 हजार रुपये से कुछ हुआ है ? क्या किया गया है इस समझ नहीं आया है इसे समझने का प्रयास किया जा रहा है। जो दस्तावेज मिले हैं उसमें तहरीक नामक ऐसी पुस्तक मिली हैं जिसमें जहरीली और भड़काऊ बातें भरी हुई हैं।
संघर्ष यात्रा के 25 वर्ष नाम से भी एक किताब इन आरोपियों के पास से मिली है जिनमें सिमी के महासचिव शफदर नागौरी के दो शब्द के नाम पर सैकड़ो वाक्य लिखे हुए हैं । किताबों में सिमी का उद्देश्य मानव जीवन का पुन: निर्माण कर अल्ला की प्रशंसा प्राप्त करना बताया गया है। यह आपत्तिजनक दस्तावेज सिमी के गुर्गों ने अपने घरों में पूजा स्थलों के पास रखे थे एक पुस्तक में 16 बिन्दुओं की विषय सूची भी है जिससे पुलिस सबसे यादा पूछताछ कर रही है ।
करीम ने पुलिस को बताया है कि उसने नगर पालिका परिषद का सीहोर में चुनाव भी लड़ा था लेकिन वह लगभग डेढ़ सौ वोटों से हार गया था। पुलिस अधीक्षक ने करीम और सईद से खुद पूछताछ की। दोनो ने पुलिस को अपने सिमी से कथित संबंधों से साफ-साफ इंकार कर दिया है। लेकिन उनके पास से बरामद दस्तावेजों को लेकर वह आरोपी कुछ कह नहीं पा रहे हैं।
सईद जिसको पुलिस ने रात को कस्बा में दबिश देकर पकड़ा था। उसकी पत्नि शफीका बानो और बहु नुसरत जहाँ ने कहा है कि पुलिस उन्हे फंसाने की कोशिश कर रही है। करीम के पुत्र परवेज का कहना है कि उनके पिता को जबरन फंसाया जा रहा है। यहाँ तक उसका कहना है कि चोरी का माल किसी के यहाँ मिल जाये तो वह चोर नहीं होता है। पुलिस की कार्यवाही में खास बात सामने आई है कि जो काम इन्दौर पुलिस नहीं कर सकी वह काम स्थानीय पुलिस ने कर दिखाया है। सिमी के दस्तावेजों के साथ जप्त हुई डायरी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में सिमी के सक्रिय लोगों की नामजद डायरी पुलिस के कब्जे में है जिसके आधार पर पुलिस अब प्रभावी कार्यवाही कर रही है। एक तथ्य यह भी उभरा है कि जो करीम अपने को सिमी से अलग और जमाते इस्लामी का बता रहा है उसके घर से आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं वह कई सालों तक शहर के शक्कर कारखाने में नौकरी करता था बाद में करेली और नरसिंहपुर चला गया वहाँ भी वह शक्कर मिलों में ही काम कर रहा है लेकिन उसके घर से मिली कथित जहरीली विचार धारा की सामग्री ने सभी को चौंका दिया है। स्थानीय पुलिस के लिये डायरियों के दर्ज में सुरा कमेटी पहेली बनी हुई है। छाया- में इन्‍दौर का सिमी संगठन का लेटरपेड है जो सीहोर में कोरा आया था। इस पर कौन सा फतबा जारी किया जाना था यह जानकारी नहीं मिली है

सिमी के पूरे प्रदेश के अधिकारियों खास गुर्गों की पूरी सूची मिली सीहोर में

खास बात एक और है कि सिमी की ही शाहीन फोर्स जिसमें 10 वीं तक के बच्चें शामिल किये जाते हैं उसका भी खुलासा होना बाकी है। इस बात की भी पुलिस जांच कर रही है कि शफदर नागौरी और कमरुद्दीन कितने बार सीहोर आये और कहाँ-कहाँ उन्होने बैठकें ली। शफदर नागौरी के सीहोर आने के और कुछ दिन रुकने सबूत भी पुलिस को हाथ लगे हैं। आज की कार्यवाही में यह भी खुलासा हुआ है कि शफदर नागौरी सिमी का महासचिव है जबकि उसके अन्य पदाधिकारी कौन-कौन है यह बात सामने आना बाकी है। हैरत अंगेज तथ्य यह है कि सीहोर पुलिस चिल्ला-चिल्लाकर यह बात कह रही है कि अनेक जिलों का नाम उसे मिले हैं लेकिन सीहोर का ही नाम उसमें नहीं है। क्या यह संभव है कि प्रदेश भर में सिमी की जानकारी रखने वाले सिमी के गुर्गे सीहोर में अपने संगठन को खड़ा नहीं कर सके थे या फिर उन्होने पुलिस को ही चकमा दे डाला है। अभी यह जांच का विषय है कि सीहोर में कितने और 2-4 या दर्जन भर कार्यकर्ता सिमी के मौजूद हैं ?
सिमी के दस्तावेजों में इस बात का उल्लेख है कि यह संगठन वर्तमान व्यवस्था को ध्वस्त मानता है कि सभी इस्लाम पर चलें। बावरी मस्जिद की शहादत के बाद को लेकर भी पम्पलेटों में उल्लेख है। सबसे गंभीर पहलु यह है कि 1999 में भी करीम पुलिस के चंगुल में फंस गया था लेकिन पम्पलेट किसी के द्वारा दे दिये जाने की बात कहकर वह बच निकला था इस बार पुलिस बारीकी से हर पहलू पर जांच कर रही है।

सिमी के दो बड़े पदाधिकारी थे सीहोर में, 4 पर कार्यवाही हुई

पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के अनुसार रात में जब हमने करीब और सईद को पकड़ा था जब उनके पास से दस्तावेज मिले तब अन्य जिलों के नाम मिले थे जिनकी सूची बनाकर पुलिस महानिरीक्षक को भेज दी गई थी। आज दिनभर भी पुलिस ने कार्यवाही की है। एसडीओपी उमेश शर्मा कहते हैं कि चार लोगों के विरुध्द प्रकरण दर्ज किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री शर्मा ने फुरसत को बताया कि कुल चार लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें बाहर के कमरुद्दीन नागौरी व शफदर नागौरी सहित सीहोर के रफीक और करीब शामिल हैं। इन पर धारा 310 (13) विधि विरुध्द क्रिया कलाप निवारण अधिनियम तथा 153 क व ख दोनो लगाई गई हैं। उमेश शर्मा ने कहा कि सीहोर में सिमी के और भी गुर्गे होने से इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन अभी जो सामने आये हैं उनसे गहन पूछताछ जारी है। धीरे-धीरे तथ्य सामने आ जायेंगे।
फुरसत सूत्रों का स्पष्ट कहना है कि समीपस्थ एक ग्राम से दो और सिमी के गुर्गे सहित एक जिले के बाहर का भी सिमी सदस्य पकड़ाया है।
आज कुछ मुस्लिम पार्षदों व कुछे कथित नेताओं द्वारा लगातार कोतवाली के चक्कर काटे जा रहे थे और इन लोगों को बचाने के प्रयास किये जाने के समाचार हैं। यह लोग सिमी के गुर्गों को बचाने का प्रयास कर रहे थे।

सिमी सीहोर में : तहरीक नामक जहर फैलाने वाली पुस्‍तक जो मजहबी जंग के नये ढंग सिखाती है वह भी सिमी कार्यकर्ताओं से जप्‍त की गई


आतंकवादी संगठन सिमी के यह पुस्‍तक जिसका शीर्षक है: सिमी संघर्ष यात्रा के पच्‍चीस वर्ष, छात्रों में जहर घोलती यह किताब


सिमी आतंकवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के पास यह ढेर सारी प्रचार सामग्री भी मिली, जिसमें सिमी के 25 वर्षों का इतिहास भी शामिल है


सिमी सीहोर में : ऐसे जहरीले पोस्‍टर भी मिले सिमी के गुर्गों के पास


सिमी के गुर्गों के पास मिले यह स्‍टीकर जिसमें बच्‍चों को भी संगठन में जुड़ने की प्रेरणा दी जा रही है


आष्टा में पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा के आधार स्तंभो का किया सम्मान

आष्टा 7 अप्रैल (नि.प्र.)। 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस आष्टा नगर में भाजपा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्प संख्यक मोर्चा, व्यापारी प्रकोष्ठ, किसान मोर्चा व अन्य मोर्चा ने उत्साह पूर्ण वातावरण में मनाया।
प्रात: श्रीराम मंदिर बुधवारा से युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कालू भट्ट नगर अध्यक्ष विशाल चौरसिया, ग्रामीण अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में विशाल दुपहिया वाहर रैली भाजपा के झंडो के साथ निकली जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बड़ा बाजार पहुँची। यहाँ पर भाजपा नगर एवं ग्रामीण इकाई के संयुक्त तत्वाधान में पार्टी का स्थापना दिवस एवं वरिष्ठ नेताओं का सम्मान समारोह क्षेत्र के विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला अध्यक्ष ललित नागौरी पूर्व विधायक रंजीत सिंह गुणवान की उपस्थित में मनाया गया। सम्मान समारोह में क्षेत्र में उन वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया जिन्होने जनसंघ से लेकर भाजपा के आज तक के सफर में पार्टी इस मुकाम पर पहुँची। ऐसे नेताओं में सवाईमल वोहरा, मदनलाल भूतिया, जुगलकिशोर नागौरी, अवधनारायण सोनी, श्रीराम सोनी, मेहरबान सिंह, सूजानमल जैन, मोतीलाल टेलर, नन्नु लाल वर्मा जावर, माखन सिंह खड़ी, देवकरण मुगली, करण सिंह दादा गोदी, तुलजाराम भोजवानी, देवी सिंह परमार हकीमाबाद, मेहमूद भाई, मोतीलाल परमार किलेरामा, पूर्व विधायक रंजीत सिंह गुणवान, हीरालाल अजमेरा जावर, अमर चंद सेन आदि का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष संतोष झंवर ने किया एवं अंत में आभार महामंत्री टेलर अजय भाई ने किया। इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष धरम सिंह आर्य, मुकेश बड़जात्या, नगीन जैन, पप्पु भाई, प्रदीप धाड़ीवाल, कोमल जैन, कमलेश जैन, धनरुपमल, जगदीश खत्री, घनश्याम खत्री, जुगल मालवीय, मनोज विश्वकर्मा, माखन कुशवाह सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अमिदर्शा जी म.सा. आदि ठाणा 5 का मंगल प्रवेश हुआ

आष्टा 7 अप्रैल (नि.प्र.)। मक्सी से मंगल बिहार कर आज पूय साध्वी जी म.सा. श्री अमिदर्शा श्री जी आदि ठाणा 5 का आष्टा नगर में इन्दौर नाके से भव्य मंगल प्रवेश हुआ। श्री श्वेताम्बर जैन श्री संघ के श्रावक-श्राविकाएं बड़ी संख्या में साध्वी मण्डल की अगवानी के लिये इन्दौर नाके पर पहुँचे और उन्हे जुलूस के रुप में लेकर श्री महावीर स्वामी जैन मंदिर गंज पहुँचे। अलीपुर से जुलूस रवाना हुआ जो पहले श्री नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर किला पहुँचा यहाँ पर सभी ने भगवान नेमिनाथ जी के विधि- पूर्वक दर्शन किये। उसके बाद जुलूस सब्जी मंडी बड़ा बाजार होता हुआ गंज मंदिर पहुँचा यहाँ पर साध्वी जी ने आज गुड़ी पडवा नववर्ष पर अपने ओजस्वी एवं सारगर्भित प्रवचन दिये एवं सभी ने मांगलिक श्रवण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ श्रावक श्री सवाईमल बोहरा, जवर चंद चतर्मुथा, सुन्दरलाल बोहरा, लख्मीचंद जी पारख, नगीन जैन, पवन सुराना, नगीन छाजेड़, प्रदीप धाड़ीवाल, कैलाश गोखरु, प्रकाश चतर्मुथा राहुल चतर्मुथा, श्राविका संघ की प्रेमा जी धाड़ीवाल, नाना बेन सुराना, बेला सुराना, श्रीमति चन्दा बोहरा सहित अनेकों श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे। ट्रस्ट के अध्यक्ष नगीन जैन ने बताया कि प्रतिदिन गंज मंदिर में प्रात: 9 बजे से 10 बजे प्रवचन रखे गये हैं अधिक से अधिक संख्या में पधारे और प्रवचन श्रवण का लाभ लेवें।

इछावर में कुएं में डूबने से युवक की मौत

इछावर 7 अप्रैल (नि.सं.)। थाना इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम कालापीपल में एक युवक के कुएं में गिर कर डुबने से मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। थाना इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम कालापीपल निवासी अनोखीलाल खाती का 26 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र अपने ही घर में स्थित कुएं में आज सुबह 11 बजे गिर गया जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि धर्मेन्द्र को मृगी आती थी।

जावर में सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार

जावर 7 अप्रैल (नि.सं.)। थाना जावर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम बमूलिया राजमल में ग्राम सरपंच के साथ चार लोगों ने मिलकर अभद्र व्यवहार किया व शासकिय कार्य में बाधा पहुँचाई। पुलिस ने सरपंच की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबध्द कर लिया है। ग्राम बमूलिया रायमल में मीडिल स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा था, ग्राम के ही फतेसिंह सेंधव, विक्रम पुत्र पूरन सिंह, जीवन सिंह एवं अनोखीलाल द्वारा गत शुक्रवार को साढ़े 12 बजे आये और वहाँ पर काम कर रहे मजदूरों को डरा धमका कर भगा दिया व सरपंच जीवन सिंह के साथ अभद्र व्यवहार कर शासकिय कार्य में बाधा पहुँचाई।

सीहोर में मां हिंगलाज का चल समारोह निकला

सीहोर 7 अप्रैल (नि.सं.)। हिगंलाज जयंती के उपलब्ध में भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा मां हिंगलाज का चल समारोह गाजे बाजे के साथ बड़े धूमधाम से निकाला गया जो कस्बा क्षैत्र के प्रमुख मार्गो से होता हुआ इलाही माता मंदिर पहुंचा जहां मां हिंगलाज की विधिवत पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर क्षैत्र के विधायक श्री सक्सेना का भावसार समाज की और से शाल श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही भाजपा के नगर मण्डल में नगर मंत्री पद पर मनोनीत शैलेन्द्र भावसार का शाल श्रीफल से सम्मान किया कार्यक्रम में 40 बच्चों को गत वर्ष प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई समाज के संरक्षक मोहन लाल भावसार ने समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला वव बताया कि समाज के संगठन का मुख्य उद्वेश्य रूढ़िवादी कुरीतियों को दूर करना है। समाज में विवाह में दहेज प्रथा प्रारंभ से ही नही है और इस उद्वेश्य दहेज प्रथा को बढ़ने नही देना है । कार्यक्रम को विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस समाज में दहेज प्रथा नही है वह समाज पिछड़ा कैसे माना जा सकता है । विधायक जी ने इसके लिये भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम में समाज के संरक्षक मदन लाल भावासर , रामचन्दर भावसार, राधेश्याम भावसार, पत्रकार, प्रहलाद चन्द्र भावसार, ओम प्रकाश भावसार, दीनदयाल भावसार, पुरूषोत्तम भावसार, उपाध्यक्ष केसरी मल भावसार, महेश भावसार, सचिव संजय भावसार, कोषाध्यक्ष राकेश भावसार, नवीन भावसार, रवि भावसार, महाकाल नवयुवक संगठन के विक्की भावसार, ललित राहुल, अंकित, अंशुल भावसार, एवं समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम में महिला मण्डल की पदाधिकारियों का सम्मान पूर्व अध्यक्ष द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष पूनमचन्द्र भावसार थे । कार्यक्रम का सफल संचालन मोहनलाल भावसार व कैलाश भावसार द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन समाज के अध्यक्ष राधेश्याम भावसार द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा ।

सीहोर में मिनी बस की टक्कर से भाई बहन घायल

सीहोर 7 अप्रैल (नि.सं.)। श्यामपुर रोड पर नेहा दूध डेरी के समीप शुक्रवार की शाम मिनी बस की टक्कर लगने से बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतू जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । जानकारी के अनुसार मण्डी थाना क्षैत्र के फ्रीगंज मण्डी निवासी 23 वर्षीय कपिल सूर्यवंशी अपनी बहन लक्ष्मी के साथ शुक्रवार की शाम बाइक क्रं. एमपी-37-बीए-1783 से परीक्षा देकर घर आ रहे थे कि तभी नेहा दूध डेरी के समीप पीछे से आ रही मिनी बस क्रं. एमपी-37-जी-0113 के चालक ने तेजगति एंव लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक में टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप कपिल एवं उसकी बहन लक्ष्मी दोनो को घायल कर दिया । उधर आष्टा थाना अर्न्तगत आज सुबह अलीपुर आष्टा निवासी 30 वर्षीय मेहबूब खां अपनी बाइक क्रं. एमपी-37-बी-8530 से अपनी पत्नी रूबीना एवं पुत्र मंतसा पुत्र उमेश खां के साथ मेहतवाड़ा शादी में जा रहा था तभी राजमार्ग स्थित वर्फ फेक्ट्री के समीप दसामने से आ रहे ट्रक क्र. यूपी-70-एटी-0174 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वराहन चलाकर बाइक में टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप मेहबूब खां का दो वर्षीय पुत्र उमेद की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा मेहबूब, उसकी पत्नी व पुत्री तीनों घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतू आष्टा अस्प. में दाखिल कराया गया है ।

आष्टा में आयशर-मारूति भिडंत 2 मरे, 2 घायल

आष्टा 7 अप्रैल (नि.प्र.)। देर रात में लगभग 1 से 2 बजे के बीच इन्दौर-भोपाल रोड पर जावर जोड़ एवं रिकान्डो के बीच एक आयशर और मारूति इंडिका कार में जबरजस्त भिडंत हो गई जिसमें मारूति में सवार दो यात्रीयों की मृत्यु हो गई व दो गंभीर रूप से घायलों को उच्च इलाज के लिए भेजा गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आयशर क्रं. एमपी-04-के 4800 उज्‍जैन से भोपाल जा रहा था वही मारूति इंडिका क्रं. एमपी-09 सीए-7688 भोपाल से इन्दौर जा रही थी कि भिंडत हो गई । भिंडत इतनी जबरजस्त थी कि मारूति काफी दूर तक घसीटती हुई गई । मृतक में एक का नाम पी.के.ओक्षा निवासी संजीवनगर इंदौर है तथा दूसरे मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है । वही घायलों के नाम अमित भाटी या इंदौर तथा पूनित सिसोदिया रतलाम है । सूचना मिलते ही जावर टी.आई. वी.के.उपाध्याय सादलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घायलों एवं मृतकों को आष्टा अस्पताल पहुचाया । पुलिस ने बताया कि दोनो वाहनों के चालक घटना के बाद भाग गये । प्रकरण दर्ज कर लिया है ।