Sunday, May 25, 2008

छल के आरोपी को तीन साल की कड़ी कैद 1 हजार अर्थदंड की सजा

सीहोर 24 मई (नि.सं.)। बैंक से लोन दिलाने के नाम पर बने सिंह के साथ बेईमानी करने अर्थात छल के अपराध धारा 420 भादवि में अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र इंदर सिंह को विद्वान न्यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री कुलदीप जैन साहब ने तीन साल की सश्रम कारावा एवं एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा का फैसला सुनाया। मामले में राय की और से पैरवी व्ही.के.सिंघई डीपीओ ने की।
मामले में अभियोजन की और से श्री सिंघई ने पैरवी करते हुए जानकारी दी कि अभियोजन मामले के अनुसार बने सिंह से आरोपी वीरेन्द्र ने बैंक से एक लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपये प्राप्त की व बेईमानी पूर्वक छल से राशि लेकर बेक लोन के नाम पर समाज विरोधी कृत्य किया। मामले में रिपोर्ट की गई। पुलिस ने अनुसंधान किया। विवेचना बाद न्यायालय में प्रकरण आरटी 29305 अपराध क्रमांक 7905 धारा 420 भादवि में कायम हुआ।
विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री कुलदीप जैन साहब ने अभियोजन की गवाही का सूक्ष्म अवलोकन किया। बचाव पक्ष को सुना पश्चात धारा 420 भादवि में मामला सिध्द पाते हुए अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र इंदर सिंह निवासी ढाबला केलवाड़ी थाना बिलकीसगंज को तीन साल की सश्रम कारावास व एक हजार रुपये अर्थदंड का आठ पृष्ठीय निर्णय सुनाया। इस प्रकार छल करने के अभियुक्त को न्यायालय ने जेल भेजा है।

बरसात के पहले प्रमुख सड़को का डामरीकरण होगा, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने पत्रकार वार्ता में कहा

सीहोर 24 मई (नि.सं.)। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि शहर में बरसात के पहले डामरीकृत सड़को का जाल बिछाया जाएगा। जिसके बाद शहर में धूल ओर कीचड़ की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। श्री राय ने शहर में नए सिरे से होने वाले विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि शहर में धूल और बरसात के दिनों में कीचड़ सालों से सबसे बड़ी समस्या हैं लेकिन इस साल बरसात किसी के लिए आफत न बने इसके लिए नगर पालिका परिषद ने पहले ही आवश्यक तैयारी कर ली हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने बताया की शहर के कोतवाली चौराहा से तहसील चौराहा तक,सीहोर टाकिज चौराहा से बड़ी नदी चौराहा तक,छावनी पुलिस चौकी से रेलवे स्टेशन तक,नए बस स्टेंड से आनन्द डेरी होते हुए जामा मस्जिद से बद्री महल चौराहा से मछलीपुल तक,शुगर फैक्ट्री चौराहा से श्री गणेश मंदिर तक,कोलीपुरा से शमशान तक, शुगर फैक्ट्री चौराहा से रेल्वे स्टेशन तक,शारदा विद्या मंदिर से बियाणी जी के बगीचे से रेल्वे क्रासिंग मण्ड़ी के पास तक,गंज,कस्बा, ग्वाल टोली, मण्डी,चाणक्यपुरी में भी अनेक सड़को का डामरीकरण कार्य प्रस्तावित हैं जो शीघ्र ही शुरू होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने बताया की शहर के दस वार्डो में सौरउर्जा से संचालित लाईटे लगाई जाएगी,वह स्वंय भारत सरकार की सौरउर्जा से सम्बंधित एक समिति के सदस्य हैं,इस योजना की तैयारी भी शुरू हो गई हैं जल्द से जल्द सीहोर नगर को इसके सुखद परिणाम सौर उर्जा से संचालित लाईटों के रूप में मिलने जा रहे हैं।
शहर में कहां कहां हुए बोर
शहर में इस साल नलकूप खनन के कार्य प्राथमकता से हुए है। वार्ड क्रमांक उन्नीस में बाल बिहार स्टेज के पास, नदी चौराहा पशु चिकित्सालय के पास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे, बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के पीछे, टैगोर स्कूल के सामने, गांधी पार्क में नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना की गई। वार्ड क्रमांक अठाईस में इंदिरा गांधी चौराहा बग्गी खाने के पीछे नलकूप खनन । वार्ड क्रमांक चार लगान कम्पाउण्ड में नलकूप खनन व मोटर स्थापना वार्ड क्रमांक छ: में कोतवाली चौराहे पर राजगढ़ बैंक के पास नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना, वार्ड क्रमांक एक में चर्च ग्राउण्ड नदी के किनारे, वार्ड इक्कतीस में जमशेद नगर और दूल्हा बादशाह के सामने, वार्ड सत्रह में श्री अशोक राठौर के मकान के पास तथा वार्ड क्रमांक बारह में बड़ी ग्वाल टोली में नलकूप खनन एवं मोटर स्थापना की गई, वार्ड क्रमांक तेरह में श्री साईनांथ मंदिर के पास टयूबवेल खनन कराया गया। वार्ड क्रमांक अठारह में लेबर कालोनी नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना की गई। वार्ड क्रमांक सत्ताईस में सब्जी मण्डी सूलभ कांपलेक्स के पास नलकूप खनन एवं मोटर स्थापना की गई।
यह कार्य भी कराए गए
काहिरी इंटेकवेल पर खनन कार्य कराया गया जहां नलकूप खनन एवं मोटर स्थापना की गई। इंटेकवेल पर ही वीटी मोटर पंप चालीस एचपी मय सामग्री के लगाया गया। फिल्टर प्लांट हेतु दो नगर क्लोरीन टनर लगाए गए। शहर के विभिन्न स्थानों हेतु 4 लाख 32 हजार रूपए की लागत से बारह नग सेन्टेक्स टंकी रखवाई गई। दुर्गा कालोनी डोहर मोहगा में पीवीसी पाईप लाईन दुर्गा कालोनी में ही जीआई पाईप लाईन, श्रीराम कालोनी में पीवीसी पाईप लाईन, आष्टा रोड पर जीआई पाईप लाईन और काहिरी हेतु दो मोटर पंप पगास एचपी स्थापित किए गए।

शहर में कहा कहां बनी चुकी हैं सड़के... क्या वाकई बनी हैं?
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने बताया की शहर के वार्ड क्रमांक एक में सीसी सड़क निर्माण बड़ियाखेड़ी 2 लाख 40 हजार रूपए में हुआ, चर्च ग्राउण्ड स्टेडियम मरम्मत 2 लाख 47 हजार रूपए तथा बड़ियाखेड़ी में सीसी सड़क निर्माण 10 लाख 89 हजार रूपए में हुआ। वार्ड क्रमांक दो में इन्द्रा नगर, पाटी रोड पर सड़क निर्माण 2 लाख 7 हजार रूपए, डेड़ लाख रूपए और साढ़े तीन लाख रूपए की लागत से हुआ जबकि ट्रेचिंग ग्राउण्ड में सड़क निर्माण 3 लाख 62 हजार और बाउण्ड्री बाल निर्माण 7 लाख 84 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक चार में स्वदेश नगर रोड का निर्माण 6 लाख 42 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक पांच में सीसी सड़क निर्माण 6 लाख 4 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक 6 में सड़क निर्माण 2 लाख 69 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक सात में मूरली रोड पर एक लाख 24 हजार रूपए की लागत से पुलिया निर्माण हुआ जबकि इसी वार्ड में कार्य आदेश जारी होने के बाद ठेकेदार ने सीसी सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया है। वार्ड क्रमांक 8 में सड़कों का निर्माण 5 लाख 58 हजार और 2 लाख 28 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक नो में तीन सीसी सड़कों का निर्माण 4 लाखर 44 हजार, 2 लाख रूपए और 2 लाख 53 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक दस में सड़क निर्माण 2 लाख 6 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक ग्यारह में सड़क निर्माण एक लाख 65 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक बारह में एक लाख 68 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण हुआ। इसी वार्ड में पानी की टंकी का निर्माण 18 लाख रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक तेरह में 2 लाख 68 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण हुआ जबकि वार्ड क्रमांक चौदह में दो सीसी सड़के बनी जिनकी लागत एक लाख 47 हजार रूपए और 6 लाख 26 हजार रूपए है। वार्ड क्रमांक सोलह में पुराना बस स्टेण्ड रोड का निर्माण 7 लाख 42 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक 17 में दो सड़के 2 लाख रूपए और 5 लाख 51 हजार रूपए की लागत से बनी। वार्ड क्रमांक अठारह में वृन्दावन कालोनी में दो लाख 98 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण हुआ। अंबिका प्रेस के सामने 3 लाख 24 हजार रूपए की लागत से सड़क बनी। वार्ड क्रमांक उन्नीस में एक लाख 57 हजार रूपए की लागत से सड़क और 26 हजार में एक सीसी सड़क बनी। वार्ड क्रमांक बीस में सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए दो बार निविदा आमंत्रित की गई कोई निविदा प्राप्त नहीं हुई । वार्ड क्रमांक इक्कीस में हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 4 लाख 36 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य हुआ है। वार्ड बाईस में 2 लाख 77 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण तथा मण्डी ओव्हरहेड टंकी 8 लाख रूपए की लागत से बनी। वार्ड क्रमांक तेईस में डाकघर के सामने दो लाख 69 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण शिव मंदिर रोड पर 3 लाख 7 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ। वार्ड क्रमांक चौबीस में पार्षद के द्वारा बताए गए स्थल पर सीसी सड़क निर्माण की निविदा आमंत्रित की गई परन्तु स्थल पर भूमि स्वामी के विवाद के कारण कार्य नहीं हुआ है। वार्ड श्रीराम कालोनी में तीन सीसी सड़कों का निर्माण हुआ जिनकी लागत क्रमश: 2 लाख 62 हजार, एक लाख 31 और एक लाख 40 हजार रूपए रही। वार्ड क्रमांक छब्बीस मछली बाजार रोड का निर्माण 9 लाख 69 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक सत्ताईस में 3 लाख 89 हजार की लागत से सब्जी मण्डी क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण, 2 लाख 14 हजार की लागत से गाडी अड्डा क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण तथा मंदिर के पास 26 हजार की लागत से सड़क निर्माण कार्य हुआ है। वार्ड क्रमांक 28 में फु्रट मार्केट गली का निर्माण एक लाख 9 हजार रूपए की लागत से हुआ तथा बड़ा बाजार क्षेत्र में एक लाख रूपए की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया। वार्ड क्रमांक उन्नतीस में 6 लाख 55 हजार रूपए की लागत से सीवन नदी पुरूष घाट पर सीसी सड़क निर्माण, मिशन कम्पाउण्ड में 5 लाख 5 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण, 3 लाख 55 हजार रूपए की लागत से तिलक पार्क में बाउण्ड्री बाल कार्य और 2 लाख 39 हजार की लागत से तिलक पार्क के अंदर फुटपाथ का कार्य, 5 लाख 35 हजार रूपए की लागत से टैगोर स्कूल गली में सीसी सड़क निर्माण कार्य अनुसूचित जाति मोहगा कस्बा में एक लाख 79 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण का और कोली मोहगा कस्बा में एक लाख 54 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य कराए गये है। वार्ड क्रमांक तीस में मेवाती पुरा 7 लाख 64 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक तीस-बत्तीस में भोपाल फाटक रोड पर 6 लाख 86 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण । वार्ड क्रमांक इक्कतीस दिवानबाग में 9 लाख 10 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण। वार्ड क्रमांक बत्तीस में पुख्ता मस्जिद रोड पर 5 लाख 64 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक तैतीस में सिपाही पुरा रोड पर 11 लाख 97 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक चौतीस में टैकरी पर एक लाख 88 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण तथा वार्ड क्रमांक पैतीस में रामद्वारा के पास एक लाख 47 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य कराया गया।

दोराहा को तहसील, श्यामपुर को ब्लाक का दर्जा मिले-जसपाल अरोरा

दोराहा 24 मई (नि.सं.)। दोराहा को तहसील बनाने की मांग को लेकर आज दोराहा बंद के समय जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने यहाँ पहुँचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया और कहा कि दोराहा को न्याय मिलना चाहिये। दोराहा तहसील बने श्याम को विकासखण्ड कार्यालय का दर्जा मिले, वहीं अहमदपुर को टप्पा बनाया जाये।
श्री अरोरा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर उनकी मांग को समर्थन देते हुए कहा कि दोराहा को तहसील बनाने की मांग पिछले 30 साल पुरानी है मांग ही नहीं भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर दोराहा को तहसील बनाया जाना चाहिये। उन्होने कहा कि सरकारी कार्यालयों से जहाँ जनसमुदाय को सुविधाएं मिलती हैं साथ ही उसका विकास भी होता है। दोराहा तहसील बने तो श्यामपुर को ब्लाक मुख्यालय बनाया जाये, श्यामपुर को भी विकास से जोड़ा जाना जरुरी है। उन्होने कहा कि अहमदपुर सुदूर अंचल में जा पहुँचा है इसलिये उसे टप्पा बनाया जाये।
श्री अरोरा ने कहा कि इस आंदोलन में 50 गांव से यादा गांव जुड़े हैं सरकार को जन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए दोराहा को तहसील बनाने का शीघ्र निर्णय लेना चाहिये।
इस आंदोलन में ही नहीं सीहोर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के विकास के लिये में हमेशा प्रयासरत रहा हूँ, आज भी अपनी बात पर कायम हूँ और जनहित की लड़ाई में सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ता रहूंगा। इस अवसर पर सरपंच कलीम पठान, दोराहा पटेल सुरेन्द्र सिसोदिया, महेश अग्रवाल, सितारा मियां, पप्पु यादव उपसरपंच, डॉ.तिवारी, अनीस मियां आदि सैकड़ो ग्रामीणजन ने अरोरा के साथ रैली निकाल कर सभा आयोजित की गई।

जिला उपभोक्ता फोरम ने किया 15168 रु. का बिल निरस्त

सीहोर 24 मई (नि.सं.)। जिला उपभोक्ता फोरम ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में सुरेश पुत्र सुन्दरलाल निवासी ग्राम सिराड़ी तहसील व जिला सीहोर को विपक्षी म.प्र. विद्युत मण्डल द्वारा दिया गया। 10 मार्च 2007 का राशि 15138 रुपये बिल निरस्त कर तीन माह के अंदर परिवादी का विद्युत कनेक्शन स्थापित करने के आदेश प्रदान किये साथ में 1 हजार परिवाद व्यय स्वरुप दिलाये जाने के आदेश पारित किये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक परिवादी ने विपक्षी के कार्यालय में 1146 रुपये तीन हार्स पावर का कनेक्शन प्राप्त करने के लिये जमा किये थे। विपक्षी ने यह आश्वासन दिया था कि जैसे ही पोल गाड़ने का बजट आ जायेगा हम पोल गाड़कर कनेक्शन चालू कर देंगे। परन्तु विपक्षी ने पोल खड़े नहीं किये ना ही कनेक्शन दिया एवं इसके बावजूद परिवादी को अनावेदक ने 15168 रुपये का विद्युत बिल दिया जिससे परिवादी को आश्चर्य हुआ कि जब विद्युत कनेक्शन चालू किया ही नहीं तो उक्त राशि का बिल कैसे दे दिया। तब आवेदक ने अपने अधिवक्ता जी. डी.बैरागी से सलाह लेकर उपभोक्ता फोरम में आवेदक प्रस्तुत किया। विपक्षी विद्युत मण्डल ने उक्त आवेदन का जबाव प्रस्तुत किया। जिला उपभोक्ता फोरम के विद्वान अध्यक्ष ए.के.तिवारी, सदस्य श्री अम्बादत्त भारती सदस्या श्रीमति शकुन विजयवर्गीय ने दोनो अधिवक्ताओं के तर्क श्रवण कर एवं रिकार्ड का अवलोकन कर आदेश पारित किया कि विपक्षी द्वारा परिवादी को दिया गया। बिल 10 मार्च 07 धनराशि रुपये 15168 का निरस्त किया गया है एवं परिवादी का विद्युत कनेक्शन तीन माह के अंदर स्थापित करने का आदेश पारित किया एवं 1 हजार परिवाद व्यय स्वरुप अदा करें। आवेदक की और से प्रकरण में पैरवी अधिवक्ता जी.डी. बैरागी ने की।

सिध्द हनुमान मंदिर प्रांगण में शीतल जल सेवा प्रारंभ

सीहोर 24 मई (नि.सं.)। श्री सिध्द हनुमान मंदिर नमक चौराहा पर 300 लीटर क्षमता वाले वाटर कूलर से, शीतल जल सेवा का शुभारंभ करते हुए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि पूरे विश्व में केवल भारत वर्ष में ही धर्म है क्योंकि सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो विश्व के कल्याण की बात करता है सभी प्राणियों में सद्भावना हो ऐसी कामना करता है।
आपने कहा कि सोनगरा व जैपुरिया परिवार के साथ-साथ मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होने सेवा भावना से धर्म की पताका फहरा रखी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष सतीश राठौर ने की। सर्वप्रथम अतिथियों के साथ ओम प्रकाश सोनगरा एवं मोहन जैपुरिया द्वारा श्री हनुमान जी की विधिवत पूजन की एवं वाटर कूलर की पूजन कर जल सेवा का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत जमना प्रसाद जी वर्मा, सत्यनारायण चौरसिया, दिलीप राठौर, रामस्वरुप वर्मा, हरि चौरसिया, गोविन्द ताम्रकार ने किया। समिति के प्रेस प्रवक्ता प्रहलाद दास शर्मा पिंकी ने बताया कि समिति अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए सहयोग की अपेक्षा की। निर्माण संबंधी जानकारी, व्यवस्थापक राजकुमार ताम्रकार ने दी। कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद आशीष गेहलोत ने किया। इस अवसर पर विधायक रमेश सक्सेना द्वारा निर्माण कार्य 1 लाख 51 हजार रुपये तथा सतीश राठौर ने 11 हजार रुपये देने की घोषणा की । उपस्थित गणमान्य नागरिकों में, हिन्दु उत्सव समिति संस्थापक पं. वासुदेव मिश्रा, संरक्षक शंकर प्रजापति, मोहन चौरसिया, राजमल राठौर, समाजसेवी मनोहर राय, डाँ. कैलाश अग्रवाल, डॉ.अनिल शर्मा, डॉ.बी. के.चतुर्वेदी रोटे. एस.एस. मोदी, गोपाल दास राठौर, लक्ष्मीनारायण राय, गोरर्धन मोर्य, विष्णु भारतिया, मनोहर चौरसिया, सोहन जैपुरिया, आनंद गाँधी, दामोदर उपाध्याय, नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, रामचन्दर पटेल, ओम प्रकाश ताम्रकार, सुरेश साबू मित्र मण्डली, समिति सदस्य मोहित गोयल, नीलेश जैपुरिया, संतोष ताम्रकार, नितेश, संतोष ताम्रकार, हरी ताम्रकार, गोल्डी जैपुरिया, महेश टेलर, कमल जैन, रितेश जैन, शिवनारायण शास्त्री, अनूप साहू, राधाकिशन साहू, आशीष पचौरी, शिव मेहता सहित सैकड़ो गणमान्य धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित थे। आभार सचिव दिलीप राठौर ने माना। इस अवसर पर विधायक द्वारा भजन भी गाये गये। कार्यक्रम के अंत में शरबत एवं प्रसाद का वितरण हुआ।

बीएनएस कम्पनी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज

आष्टा 24 मई (नि.सं.)। कुछ माह पूर्व आष्टा नगर की शास्त्री कालोनी में बीएनएस नाम की एक कम्पनी का कार्यालय खुला था इस कम्पनी ने एक योजना प्रारंभ की थी जिसमें 3500 रुपये जमा कराने पर एक माह के बाद जमा कराने वाले हितग्राही को 35 हजार का लोन दिया जाता था। उक्त योजना का प्रचार प्रसार इस कम्पनी ने कई युवाओं को गांव-गांव में लगाया था। कई भोले भाले लोग इस कम्पनी की उक्त योजना में आकर रुपये जमा करा गये लेकिन कई महिनों बाद भी जब उन्हे 35 हजार का लोन नहीं मिला तथा जब यह आष्टा उक्त कार्यालय पहुँचे तो उक्त कार्यालय बंद पाया गया। पूर्व में अनेकों ग्राम के लोगों ने इस कम्पनी के उक्त फ्राड योजना एवं जमा की गई राशि लेकर भागने की शिकायत दर्ज कराई थी। आज फिर आष्टा थाने में वीरेन्द्र वर्मा पुत्र सालिगराम वर्मा बजरंग कालोनी निवासी सीहोर ने आष्टा थाने में राजेन्द्र उर्फ राजा परमार निवासी बगड़ावदा, देवेन्द्र परमार भूपोड़, जितेन्द्र जायसवाल लाऊखेड़ी, दिनेश जाजपुरिया चन्दन नगर आष्टा एवं महेश जाजपुरिया निवासी माण्डली के खिलाफ आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। स्मरण रहे उक्त कम्पनी के खिलाफ पूर्व में भी आष्टा थाने में कई पीड़ित शिकायत लिखा चुके हैं।

तेंदूपत्ता से लदा ट्रक स्वाहा, ढाई लाख का तेंदू पता जला

आष्टा 24 मई (नि.सं.)। आज सिंगारचोरी एवं रामपुरा कला क्षेत्र से तोड़ा गया तेंदूपत्ता के 130 बोरे भरकर ट्रक क्रमांक एम.ई.के. 2786 उक्त तेंदूपत्ता को आष्टा कृषि उपज मण्डी के पीछे स्थित जिनेन्द्र बेयर हाउस में रखने आ रहा था तभी पदमसी ग्राम से पहले उक्त ट्रक जब आष्टा की और आ रहा था।
लेकिन रोड क्रास करके जा रहे विद्युत के तार जो कि ट्रक को छू रहे थे इन तारों को जब एक लकड़ी से ऊंचा किया गया तो अचानक फाल्टा हुआ। फाल्ट की चिंगारी नीचे खड़े ट्रक में गिरी और देखते ही देखते तेंदूपत्ता से भरा उक्त ट्रक आग में पूरी तरह से स्वाहा हो गया जिसमें 130 में से 117 बोरे तेंदूपत्ता के जलकर राख हो गये। 13 बोरे किसी तरह बचा लिये गये। ट्रक चालक तेजपाल निवासी गुड़भेला ने आगजनी की उक्त शिकायत आष्टा थाने की कराई।

सुने मकान में चोरों ने हाथ साफ किया

आष्टा 24 मई (नि.सं.)। नगर में चोरियों का सिलसिला नहीं थम रहा है। कल रात्री में अज्ञात चोरों ने सांई कालोनी में एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। भंवरा निवासी संजय जैन पुत्र छगनलाल जैन जो की सांई कालोनी में रहते हैं उनके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर चाँदी की कड़ी वजन 1 किलो सहित अन्य जेवर पाँच हजार नगदी पीतल के बर्तन चुराकर ले गये। जब वे शनिवार को लौटे तो देखा चोर हाथ साफ कर गये। जैन ने आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

दूषित खाद्य पदार्थ नष्ट करने का अभियान जारी

आष्टा 24 मई (नि.सं.)। नगर पालिका आष्टा के स्वास्थ्य अधिकारी जे.डी. गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्होने अपने अमले के साथ दिनाँक 21 मई बुधवार को हाट बाजार एवं दिनाँक 22 मई को परदेशीपुरा, खटीकपुरा, बुधवारा, गल चौराहा, कुम्हारपुरा, गंज गेट तक सभी होटलों का निरीक्षण कर सड़ी गली कटे, खुले, बांसी आम, तरबूज, ककड़ी, टमाटर, बैंगन आदि नष्ट कराये एवं 5 किलो बांसी जलेगी, समोसे, भजिये भी नष्ट कराये। खाद्य पदार्थ ढककर नष्ट करने हेतु समझाईश दी। पतली प्लास्टिक पोलीथिन के स्थान कपड़ा कागज के थैले उपयोग करने के पम्पलेट भी नगर में वितरित कराने की जानकारी श्री गुप्ता ने दी। बढ़ती गर्मी एवं आने वाली बरसात को देखते हुए एवं जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की शिकायत पर मुनपा अधिकारी दीपक राय के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सब्जी मंडी सहित वार्ड के अन्य स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर दी गई। रिपोर्ट आधार पर ठीक से नालियाँ साफ न करने एवं स्वयं कार्य न करने के कारण मनोहर पुत्र रामप्रसाद सफाई कामगार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राय ने निलंबित कर दिया एवं संबंधित प्रभारी जमादार विनोद छन्नू एवं दरोगा शांतिलाल सेन को भी सफाई कार्य में बरती जा रही लापरवाही के कारण शोकाज नोटिस जारी कर जनाव मांगे हैं एवं निर्देशित किया है कि नगर की सड़कों, नालियों नालों, कचरा ढेरों की प्रतिदिन ठीक से सफाई कराई जाये एवं कीटनाशकों का छिड़काव कराकर पार्षदगणों एवं नागरिकों से रजिस्टर में तस्दीक लाई जाये।