Thursday, March 13, 2008

पत्रकार श्री ताम्रकार को धक्‍का देते हुए पुलिस जवानपुलिस ने वरिष्‍ठ पत्रकार श्री ताम्रकार पर यूं खुले आम लाठियां
चलाईं, मजबूरन कुछ समाजसेवियों ने खुद पर लाठिया खाकर उन्‍हे
बचाया, इसके बावजूद पुलिस की लाठियां घूमना बंद नहीं हुई सारे नियमों को ताक में रखकर सामान से लदालद भरी
हुई दुकान को सामान निकाले बिना ही तोड़ती हुई जेसीबी मशीन
सारे नये कीमति सामान को नष्‍ट करती रही मशीन
सारी भीड़ को खदेड़कर और पुलिस वाहन में बैठाने के बाद
खुले आम तोड़फोड़ करती नगर पालिका की मशीन व कर्मचारी
यूं पूरा मैदान कर गये 100 फिट गहराई तक निर्माण कार्य तोड़ दिया गया
फर्नीचर पूरा तोड़ दिया गया मशीन द्वारा
फिर मशीन ने चद्दरों को दबा-दबाकर खराब किया और उस पर मलबा पटक दिया
सीमेंट की चद्दरें तो तोड़कर नष्‍ट ही कर दी गईं
तोड़फोड़ के बाद टंकी एक दम सही रखी थी,
जेसीबी मशीन ने उसे जानबूझकर दबाकर तोड़ डाला
महंगे सामान के ऊपर मलबा डाल दिये जाने के
कारण मिट्टी के नीचे दबे सामान को बीनते ताम्रकार के सहयोगी
कर दिया गया हर एक सामान नष्‍ट
मध्‍य प्रदेश राज्‍य अभिभाषक संघ के अध्‍यक्ष रामेश्‍वर नीखरा स्‍थल का निरीक्षण करने पहुंचे

चित्रमय प्रशासनिक आतंक की दास्‍तां

वरिष्ठ पत्रकार ताम्रकार की व्यवस्थित आकर्षक ससुराल चौपाटी
दुकान, गिफ्ट हाउस, कम्‍प्‍यूटर ढाबा जिसे विगत डेढ़ माह पूर्व ही
नये स्‍‍वरुप में चालू किया गया था
एक सूचना नोटिस के बाद अचानक बिना समय दिये 10 मार्च को पहुंचे

अतिक्रमण विरोधी अमले से बातचीत करते श्री ताम्रकार व भारी भीड़
वह नोटिस दिखाते हुए वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार जिसमें
कहीं भी अतिक्रमण तोड़े जाने का उल्‍‍लेख नहीं हैं साथ ही जमीन के
कागजात तथा नगर पालिका को दिया गया जबावी कागज

बात बिना सुने ही पत्रकार श्री ताम्रकार के साथ अभद्रता व मारपीट करती पुलिस

लाठियां घुमाती हुई पुलिस

वार्ता पत्रकार पिटाई मामला : अभिभाषक संघ ने दिया धरना, वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा ने किया स्थल निरीक्षण

अभिभाषक मण्डल राज्‍यपाल व मुख्यमंत्री से मिला
सीहोर 12 मार्च (फुरसत)। आज अभिभाषक संघ ने एक दिवसीय काम बंद रखा, साथ ही अनेक प्रस्ताव भी पास किये गये। जिस प्रकार नियमों के विपरीत दमनात्मक कार्यवाही की गई है उससे सभी अभिभाषक नाराज दिखे। आज मध्य प्रदेश राय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पूर्व सांसद वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा भी सीहोर आये उन्होने दमनात्मक कार्यवाही का स्थल देखा और दुख व्यक्त किया।
आज अभिभाषक संघ ने जिला न्यायालय परिसर के बाहर एक टेंट लगाकर बकायदा धरना दिया। यहाँ सारे वरिष्ठ अभिभाषक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आज आये पूर्व सांसद व मध्य प्रदेश राय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा ने यहाँ दमनात्मक कार्यवाही का स्थल देखा और वहाँ जिस प्रकार सारी दुकान अंदर तक तोड़ दी गई उस पर काफी नाराजगी व्यक्त की। इस संबंध में उन्होने अभिभाषकों से बातचीत करते हुए कहा कि यह किसी भी पद का दुरुपयोग है। वकीलों से लड़ना संबंधित प्रशासन और अधिकारियों को महंगा पड़ेगा। यह हिटलर शाही है। श्री नीखरा ने कहा कि यह कृत्य की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है। हम न्याय के पुजारी हैं और न्याय के मंदिर में गुहार लगायेंगे जहाँ हमारी ही जीत भी अवश्य होगी। श्री नीखरा ने घटनास्थल पर अंदर तक जाकर तोड़ा गया सामान देखकर नाराजगी व्यक्त की।
इसके बाद शाम 4 बजे के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री रामेश्वर नीखरा पूर्व सांसद के नेतृत्व में 11 सदस्यीय सीहोर अभिभाषक संघ का प्रतिनिधि मण्डल भोपाल माननीय रायपाल जी से मिला, जहाँ श्री नीखरा ने रायपाल को बताया कि किस प्रकार प्रशासन दमनात्मक कार्यवाही लगातार जारी किये हुए है। यहाँ माननीय श्री रायपाल महोदय काफी नाराज भी हुए और उन्होने इस संबंध में खुद मुख्यमंत्री से भी बातचीत की। इतना ही नहीं मामले में नाराज माननीय रायपाल महोदय ने मुख्य सचिव से भी बातचीत कर लताड़ा और कहा कि क्या सीहोर में रावण राज है या कंस राज चल रहा है। क्या मैं खुद वहाँ जाकर अब निरीक्षण करुं।
उन्होने कहा कि क्या विधानसभा से लेकर प्रदेश के मंत्रियों से भी बढ़कर हो गये हैं सीहोर के कलेक्टर और एसपी। उल्लेखनीय है कि कल विधानसभा में विधायक सजन वर्मा ने इस मामले में ध्यानाकर्षण लगाया था जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी ने विशेष रुप से गृहमंत्री को आगामी समस्त कार्यवाही रोकने को कहा था लेकिन इसके बावजूद लगातार कार्यवाही जारी है।
इसके बाद यही प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री से एरोड्रम पर मिला और उन्हे बताया कि किस प्रकार पूरे जिले में उन्ही के क्षेत्र में वातावरण दूषित हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि मैं मामले में वाकई गंभीर हूं और मैने जांच अधिकारी संभाग आयुक्त को नियुक्त किया है। तब अभिभाषकों ने मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया कि आपके क्षेत्र में छवि धूमिल हो रही है, जांच अधिकारी नियुक्त करने से नहीं कार्यवाही करने से बात बन पायेगी। श्री सिंह ने कहा दो दिन में मामला निपटाता हूँ।
सूत्रों का कहना है कि अभिभाषक संघ आगामी तीन दिन तक रेवेन्यू कोर्ट का भी बहिष्कार करेगा।

फुरसत बना प्रशासन के खिलाफ पहला आवेदन, मुख्यमंत्री ने पढ़ा

सीहोर । आज वरिष्ठ भाजपा नेता व मीसा बंदी संघ के पदाधिकारी श्री बालकृष्ण नामदेव व सुदर्शन जी महाजन ने संयुक्त रुप से मुख्यमंत्री से बातचीत कर उन्हे फुरसत का अवलोकन कराया तथा बताया कि किस प्रकार सीहोर में दमनात्मक कार्यवाही हो रही है और उससे शासन की छवि धूमिल हो रही है। इसके तत्काल बाद मुख्यमंत्री ने मामले में कार्यवाही शुरु की।

आज पत्रकारों का मौन धरना, सभी संगठनों, व्यापारियों, राजनेताओं से शामिल होने की अपील

सीहोर। जिला पत्रकार संघ ने अपने वरिष्ठ पत्रकार साथी रामनारायण ताम्रकार के प्रतिष्ठान पर अतिक्रमण के नाम पर मनमाने ढंग से उनके व्यावसायिक परिसर को जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा तोड़ने तथा पत्रकार साथी की पिटाई तथा झूठे मुकदमे दर्ज करने के खिलाफ आज 13 मार्च गुरुवार को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक स्थानीय गाँधी उद्यान पर महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना आयोजित किया है। जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विमल जैन एवं सदस्यों ने सभी पत्रकार साथियों सहित नगर के सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, राजनैतिक दलों के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मौन धरना आयोजन को सफल बनाये।

...जब पुलिस ने ज्‍यादती पूर्वक ताम्रकार को लाने का प्रयास किया

सीहोर। आज अचानक पुलिस का एक दल हमीदिया में भर्ती श्री ताम्रकार को गिरफ्तार करने पहुँच गया। अचानक यहाँ एक चिकित्सक ने उन्हे डिस्चार्ज कर दिया और पुलिस ने बीमारी की हालत में उठाने लगी। इसी दौरान यहाँ भोपाल के नेता माणक अग्रवाल सहित भारतीय जनशक्ति के कार्यकर्ता व अन्य लोग पहुँचे। माणक अग्रवाल ने पुलिस से कहा कि पहले मुझे गिरफ्तार करो, फिर इन्हे ले जाओ। उन्होने कहा कि व्यक्ति बीमार है, उसके सीने में दर्द है, हृदय घात की स्थिति है और तुम ले कैसे जा रहे हो। इसके तत्काल बाद श्री अग्रवाल ने अपना संदेश रायपाल तक पहुँचाया। किसी तरह घटनाक्रम में पौन घटा व्यतीत हुआ। रायपाल ने सीधे हमीदिया के डीन से मामले में बातचीत की और कहा कि ऐसे लापरवाही चिकित्सक को देखिये इसके बाद एक चिकित्सक ने आकर ताम्रकार की बिगड़ी हालत देखकर उन्हे भर्ती किया। खास बात यह रही कि जिस चिकित्सक इन्हे डिस्चार्ज किया था उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया था। आज यदि माणक अग्रवाल यहाँ नहीं होते तो निश्चित ही श्री ताम्रकार को बीमारी के हालत में पुलिस अस्पताल से उठा लाती।

विधानसभा में पत्रकार काली पट्टी लगाकर बैठे, इस बड़े घटनाक्रम ने विधानसभा में माहौल गर्माया

भोपाल 12 मार्च (फुरसत)। आज मध्य प्रदेश विधानसभा में पहुँचे पत्रकार संघ भोपाल के पत्रकारों ने सीहोर में हुई दमनात्मक कार्यवाही के विरोध स्वरुप काली पट्टी लगाई इस बड़ी घटना ने विधानसभा में माहौल बना
आज भोपाल के पत्रकारों ने भी एक ज्ञापन सौंपकर सीहोर के मामले में शीघ्र उचित निर्णय लेने की मांग की है। भोपाल विधानसभा में पत्रकारों द्वारा किये गये इस मूक आंदोलन ने यहाँ माहौल गर्मा दिया जिससे पूरे प्रदेश भर के उपस्थित विधायकों ने भी मामले को समझा।

उमाश्री भी नाराज, माणक अग्रवाल, सुनील सूद, करण वर्मा मिले आदि भी मिले

सीहोर । पूरे प्रदेश में धीरे-धीरे सीहोर की दमनात्मक कार्यवाही का विरोध शुरु हो चुका है। आज भोपाल हमीदिया में हल्के हृदयघात के बाद बीमार हुए श्री ताम्रकार से सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय नेत्री और प्रदेश में भाजपा पार्टी को लाने वाली सुश्री उमाश्री भारती ने श्री ताम्रकार से फोन पर बात कर कुशलक्षेम पूछी और कहा कि मैं जैसे आ सकूंगी आऊंगी। उमाश्री के पार्टी भारतीय जनशक्ति के उपाध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी करीब 12-15 की उपस्थिति में आज श्री ताम्रकार से मिलने पहुँचे। उमाश्री ने कहा मैं आपके साथ हूं।
इनके अलावा प्रदेश के मंत्री करण सिंह वर्मा इछावर विधायक भी श्री ताम्रकार की कुशलक्षेम पूछने पहुँचे और करीब आधा घंटे रुके। उन्होने हुए घटनाक्रम पर काफी नाराजगी व दुख प्रकट किया। उन्होने कहा कि मैं खुद मुख्यमंत्री से मामले में भेंट करुंगा। भोपाल के वरिष्ठ नेता माणक अग्रवाल आज भी श्री ताम्रकार से मिलने पहुँचे और इनकी उपस्थिति ने आज हमीदिया प्रशासन को भी दुरुस्त कर दिया। मध्य प्रदेश अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रामेश्वर नीखरा पूर्व सांसद व लोकप्रिय नेता भी आज श्री ताम्रकार से मिलने पहुँचे और करीब आधा घंटा रुके। उन्होने जानकारी हासिल की तो काफी दुखी हुए। श्री नीखरा तत्काल सीहोर आकर अभिभाषक संघ से मिले। मध्य प्रदेश ताम्रकार समाज के कार्यकारी अघ्यक्ष कालापीपल के हरिनारायण शिवपुरिया भी आज श्री ताम्रकार का स्वास्थ्य लाभ पूछने भोपाल पहुँचे। निगम उपाध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा भी श्री ताम्रकार से मिलने पहुँचे।

तुगलकी फरमान जारी: पूरे नगर में बंटे अतिक्रमण के नोटिस,24 घंटे का दिया समय

कभी भी आ जायेगा दल, रहें सावधान
सीहोर। पूरे नगर में आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी के हस्ताक्षर से राकेश राय की अध्यक्षता वाली नगर पालिका ने नोटिस जारी किये हैं। जिसमें सभी को कहा गया है कि 24 घंटे में अतिक्रमण हटा लें वरना अनेक धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी और किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। कांग्रेस नेता राकेश राय के नेतृत्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अब पूरे नगर में अतिक्रमण विरोधी नोटिस जारी कर दिये हैं जिसमें कहा गया है कि आपने अतिक्रमण कर लिया है, आपका उक्त कृत्य धारा 187(8), सहपठित धारा 223 म.प्र.नगर पालिका अधिनियम 1961 के विपरीत होकर दंडनीय है, अत: नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण स्वयं हटायें अन्यथा कार्यालय द्वारा अवैध निर्माण तोड़ा जायेगा। यदि कोई आवेदन देना चाहे तो 24 घंटे के अंदर ही दे दे वरना किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। इस प्रकार पहले पहल नियमों को ताक में रखकर ससुराल चौपाटी पूरी दुकान अंदर तक तोड़ चुकी अध्यक्ष राकेश राय की नगर पालिका अब नगर में भी अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलायेगी। हालांकि सिर्फ छावनी में ही यह नोटिस बहुतायत से बांटे गये हैं जबकि सीहोर टाकीज चौराहा से लेकर गंज के नाले तक में अवैध अतिक्रमण पटा पड़ा है, पूरा नगर अतिक्रमण से अछूता नहीं है।

पत्रकार रामनारायण ताम्रकार पर कातिलाना हमले की निंदा-पत्रकार संघ

भोपाल 12 मार्च (फुरसत)। पत्रकार संघ म.प्र. ने राज एक्सप्रेस एवं वार्ता के सीहोर ब्यूरों प्रमुख रामनारायण ताम्रकार एवं उनके परिजनों पर सीहोर कलेक्टर के संरक्षण में एस.डी.एम. एवं तहसीलदार द्वारा किये गये कातिलाना हमले की निंदा की है तथा कलेक्टर को तत्काल वहां से हटाने के साथ ही एसडीएम तथा तहसीलदार को निलंबित कर घटना की उच्च स्तरीय जांच के साथ ही श्री ताम्रकार को हुई आर्थिक क्षति का राज्य सरकार द्वारा मुआवजा दिये जाने की मांग की गई है ।
पत्रकार संघ म.प्र. के अध्यक्ष रामविलास शर्मा, महासचिव ओ.पी. हयारण ने सीहोर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के कृत्य को अमानवीय एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा भाजपा सरकार के विकासोन्मुखी कार्यक्रमों को कलंकित करने वाला बताते हुए कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम , सी.एम. मिश्रा, तहसीलदार श्री शाही तथा सीएमओ श्रीवास्तव ने पत्रकार एवं एडवोके ट रामनारायण ताम्रकार के पारिवारिक प्रतिष्ठान पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर बुलडोजर चलाकर उसे नेस्तनाबूद कर दिया जिससे उन्हें लगभग बीस लाख रुपये की आर्थिक क्षति पहुंची है ।
इतना ही नही इन लोगों ने तथा पुलिस कर्मियों ने रामनारायण ताम्रकार, उनके छोटे भाई अशोक ताम्रकार बेटे सुमित ताम्रकार को बेरहमी से मारा पीटा।
इन तीनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पत्रकार संघ म.प्र. ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें मांग की गई है कि मानवता को कलंकित कर पद का दुरूपयोग करने वाले कलेक्टर को तत्काल सीहोर जिले से हटाया जायें तथा एसडीएम व तहसीलदार तथा सीएमओ को तत्काल निलंबित कर घटना की जांच कराई जाये । तथा दोषियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाये और पत्रकार श्री ताम्रकार को हुई आर्थिक क्षति का राज्य सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाये ।

नगर पालिका अमला चौपाटी पर सबूत मिटाने पहुँचा, अध्यक्ष राकेश राय कुछ भी कहने से बचते रहे

सीहोर 12 मार्च (फुरसत)। आज अचानक नगर पालिका का अमला ससुराल चौपाटी स्थल पर पहुँचा जहाँ भवन का पूरा मटेरियल पढ़ा हुआ था, उसे नगर पालिका के कर्मचारियों उठा-उठाकर ट्राली में भरना शुरु करके सबूत मिटाना शुरु कर दिया। तब यहाँ कुछ लोग उपस्थित हुए। कर्मचारियों को किसने आदेश दिये तो पता चला कि राकेश राय की अध्यक्षता वाली नगर पालिका में आखिर आदेश किसका चल सकता है। कर्मचारियों ने कहा कि साहब हमें तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आदेश हैं। इस पर एक-दो ट्राली मलवा यह लोग बीनकर ले गये, जब उन्हे बताया कि मामला विधानसभा में गूंज रहा है और यहाँ सबूत मिटाना आप लोगों के लिये खतरनाक हो जायेगा। यहाँ उपस्थित एक वरिष्ठ अभिभाषक जब कर्मचारियों से सीएमओ के लिखित आदेश मांगे तो इसके बाद वह लोग कुछ रुके और फिर चले गये। मामले में अभी तक राकेश राय खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं।