Tuesday, June 10, 2008

9 हजार ब्याज पर देने वाला चाहता था 1 लाख रुपये वसूली, 12 बोर बंदूक की आवाज से दहल उठा गांव

सीहोर 9 जून (नि.सं.)। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समीपस्थ ग्राम कचनारिया में क्षेत्र का ब्याजखोर साजिद अपने ढेर सारे साथियों के साथ पहुँचा और जो उसने 9 हजार रुपये ब्याज पर दिया था और उसके 22 हजार वसूल लेने के बाद भी 80 हजार शेष बता रहा था उसे वसूलने के नाम पर सीधे आव देखा न ताव 12 बोर बंदूक चला दी। तलवार के बार चंदर सिंह नामक ग्रामीण का सीना काट दिया जिसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। जांच जारी है.....। तथ्य यह है कि पुलिस बहुत अच्छे से इस मामले को जानती थी फिर वह असावधान बनी रही। घटना पर एक नजर...।

ब्याज खोर ने सरेआम हत्या की पुलिस को 3 दिन पहले से पता था कि हत्या होगी....? फिर रही असावधान

आज सुबह समीपस्थ ग्राम कचनारिया में पास के गांव सेमली से साजिद अपने साथ बिल्लु, जमशेद, फिरोज, शारिफ, इरशाद, शेर आलम, अमजद, ढिल्लु के लड़के आरिफ, इरफान, शारिफ खां व मोहसिन लाला आदि के साथ पहुँचा। इनके पास धारदार हथियारों के अलावा 12 बोर बंदूक भी थी।
यह कचनारिया में सौभाग सिंह व अचल सिंह को ढूंढने पहुँचा जो ग्राम से कुछ दूर पूरे परिवार सहित उनके खुद के सोयाबीन से भरे ट्रेक्टर को धक्का लगाते हुए। साजिद व साथियों ने इनके पास पहुँचते ही बंदूक निकाली और तान ली। इस पर कमल सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए इनकी बंदूक के पास आकर अचानक उसका मुंह ऊपर कर दिया जिससे 12 बोर चली लोग घायल भी हुए पर कोई मरा नहीं। कमल ने बंदूक छिना ली लेकिन साजिद व साथियों ने धारदार हथियारों से मारपीट कर दी और चंदर सिंह के सीने में सीधे एक छुरे का बार कर दिया बार सीधे दिल तक पहुँचा और खून की धार बह गई। मारपीट में कई घायल हुए। ग्रामीणों के आ जाने से मारपीट करने वाले भाग गये लेकिन जब घायल चंदर को अस्पताल लाया गया तो यहाँ उसका प्राणांत हो गया। इसके अलावा सोभाग सिंह भी घायल है। आज घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेन्द्र प्रसाद भी पहुँचे।
फुरसत के सुविज्ञ सूत्रों के अनुसार 6 जून को मंडी थाने में अंतर सिंह मेवाड़ा कचनारिया ने आवेदन दिया था जिसमें लिखा था कि उसने साजिद पिता जमरोद खान सेमली निवासी से 9 माह पूर्व 9 हजार उधार लिये थे जिसे 6 माह पूर्व 22 हजार रुपये लौटा चुका है लेकिन साजिद बिना वजह 80 हजार रुपये की मांग कर रहा है नहीं तो जान से मारने की धमकी दे रहा है, उसका आतंक जारी है। 5 जून साजिद अपने 4 साथियों के अंतर सिंह के घर जीप लेकर पहुँचा और दोपहर डेढ़ बजे गाली गलौच कर अशील गालियाँ भी दी। हत्या कर देने की धमकी भी दी। उस दिन भी 12 बोर बंदूक साथ लाया था। 3 दिन का समय दे गया।
अंतर सिंह ने मंडी पुलिस से सहायता की मांग की। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने गंभीरता का परिचय दिया, हालांकि पुलिस ने साजिद से बातचीत की थी लेकिन क्या बात हुई यह जानकारी नहीं मिली है कुछ लेन भी कराये जाने की सूत्रों ने खबर दी है। इसके बावजूद आज खुले आम धमकी देकर हत्या हो जाने के बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है व मामला दर्ज कर लिया है।

बढ़ती मंहगाई के विरोध में भाजपा ने गिरफ्तारी दी

सीहोर 9 जून (नि.सं.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एक हजार भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर गिरफ्तारी दी। भाजपा कार्यकर्ताओं सुबह से ही जिला मुख्यालय पर एकत्रित होने लगे थे भाजपा विधायक रमेश सक्सेना के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रैली बनाकर कलेक्ट्रेट मैदान पहुँचे जहाँ पर एक सभा को संबोधित करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि केन्द्र की सरकार म.प्र. सरकार के साथ दोगली नीति अपना रही है। आज का पाँच साल का बच्चा भी जानता है की मंहगाई कौन बढ़ा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, रमेश सक्सेना, मदनलाल त्यागी, रंजीत सिंह गुणवान, मायाराम गौर, सीताराम यादव, रीना मिश्रा ने भी सभा को संबोधित किया सभा का संचालन जिला प्रवक्ता नरेश मेवाड़ा एवं आभार भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर ने व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने सभा के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में गिरफ्तारी दी इस दौरान जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे। वहीं केन्द्र सरकार की सद्बुध्दि देने के लिये भजन भी गा रहे थे। गिरफ्तारी देने वालों में प्रमुख रुप से प्रदेश उपाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह सिसोदिया भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागौरी संगठन मंत्री देवी सिंह रघुवंशी, विधायक रमेश सक्सेना, विधायक मदन लाल त्यागी, राजकुमार गुप्ता, सीताराम यादव, जगदीश पटेल, सुरेश खण्डेलवाल, लीलाधर जोशी, रघुनाथ सिंह भाटी, रमाकांत समाधिया, जिला प्रवक्ता नरेश मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष मंडी अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील लोवानिया, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर, संतोष झंवर, धर्म सिंह आर्य, राकेश सेंधव, जगदीश मेवाड़ा, दिनेश पाटीदार, रवि मालवीय, अनार सिंह ककरदा, वीर सिंह चौहान, कैलाश चंद वंशी, महिला जिलाध्यक्ष रीना मिश्रा, जितेन्द्र गौड़, किशोर कौशल, मायाराम गौर, ताराचंद चौहान, अजय वंशल गुड्डा, गणेश राम कुशवाह, पप्पु भाई, पदम सिंह, शंकरलाल शर्मा, कृपाल सिंह पटाड़ा सहित भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।

दसवीं का परीक्षा परिणाम 54 प्रतिशत रहा

सीहोर 9 जून (नि.सं.)। माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा घोषित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2008 में जिले का परीक्षा परिणाम 53.56 फीसदी रहा। जिले में 51.52 फीसदी छात्रों और 57.75 फीसदी छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सीहोर जिले के रिजल्ट को शाम 4.00 बजे ओपन किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.सेन एवं जिला परियोजना समन्वयक डॉ.आर.आर.परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ललित नागौरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित किया गया। घोषित परिणाम के मुताबिक जिले में कुल 13 हजार 477 नियमित परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 9066 बालक और 4411 बालिका हैं। घोषित परीक्षा परिणाम के मुताबिक 13 हजार 465 परीक्षार्थियों में से कुल 7213 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए इनमें 4666 बालक और 2547 बालिका शामिल हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में से 2873 प्रथम, 3524 द्वितीय और 816 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जबकि 1772 परीक्षार्थी पूरक और 4480 परीक्षार्थी अनुतीर्ण घोषित किए गए।
इसी प्रकार जिले में कुल 3460 प्रायव्हेट परीक्षार्थी हाई स्कूल परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें 822 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें प्रथम श्रेणी में 95, द्वितीय श्रेणी में 503 और तृतीय श्रेणी में 224 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थी में 541 बालक और 281 बालिका शामिल हैं। इस तरह प्रायव्हेट परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 24.04 फीसदी रहा। इसमें 24.32 फीसदी छात्र और 23.53 फीसदी छात्रा हैं।

बरसात में निकला सांप लोगों ने मार डाला

सीहोर 9 जून(नि.सं.)। रात साढ़े 9 बजे के लगभग गाड़ी अड्डा मार्ग पर के.यू.कुरैशी अधिवक्ता कार्यालय के सामने तेज बरसात के कारण एक सांप निक ल आया जो सड़क पर आ गया इसे मोहल्ले वालों ने सजगता से देखकर मार डाला।

एक्ट मंजूर हो गया तो डाक्टरों से झगड़ने वाले जेल जायेंगे..

आष्टा 9 जून (नि.प्र.)। प्रदेश सरकार ने डाक्टरों या अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ झगड़ने-मारपीट करने वालो के खिलाफ डाक्टर्स प्रोटैक्षन एक्ट का मसौदा तैयार किया है अगर उक्त मसौदे को केबिनेट की मंजूरी मिल गई तो फिर डाक्टरों या स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मार-पीट झगड़ा करने वालो को सीधे जेल जाना होगा। उक्त एक्ट को लेकर डाक्टरों में खुशी है और वे म.प्र. सरकार को उक्त एक्ट के लिए धन्यवाद देने को तैयार है ।
देश में आन्ध्रप्रदेश ऐसा पहला राज्य था जिसने उक्त एक्ट को लागू किया है इसके बाद अब म.प्र. में भी सरकार ऐसा एक्ट ला रही है । इसका पुरा मसौदा तैयार हो चुका है । इस एक्ट लागू होने पर अस्पतालों में जो समय-समय पर मरीज के परिजनों द्वारा डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों पर जो सीधी कार्यवाही की जाती रही है । इससे डाक्टरों को राहत मिलेगी एवं ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा। इस संबंध में फुरसत ने सिविल अस्प. मे पदस्थ डाक्टर हीरा दलोदरिया से जब चर्चा की तो उन्होंने उक्त एक्ट लाने पर खुशी जाहिर की है ।
उन्होंने कहा कि आष्टा सहित प्रदेश के कई स्थानों पर कई बार मरीजों के परिजनों द्वारा डाक्टरों स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ झुमा-झटकी मार-पीट झगड़े की बाते सामने आई है । इन घटनाओं के कारण डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मीयों का मनोबल टूटता है । अगर कहीं उपचार में कमी रहती है तो यह जांच का विषय हो सकता है । उक्त एक्ट को केविनेट की मंजूरी मिलते ही प्रदेश में एक और जहां डाक्टरों क ो सुरक्षा कवच प्राप्त होगा वही ऐसी घटनाओं पर अंकुश भी लगेगा ।

क्या कागजों पर कराये जायेंगे वर्षा पूर्व डामरीकरण के कार्य

सीहोर 9 जून (नि.सं.)। नगर पालिका परिषद के 13 पार्षदों ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप। इनका कहना है कि कुछ दिन पहले नपाध्यक्ष राकेश राय ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के माध्यम से बड़े जोश में कहा था कि वर्षा पूर्व शहर में डामरीकरण का कार्य कराया जायेगा शहर को कीचड़ मुक्त किया जायेगा किन्तु अध्यक्ष जी जनता को समय भी बता देते की सन 2008 में या 2009 में क्योंकि अब तो वर्षा शुरु हो गई है। वर्षा में तो डामरीकरण का कार्य नहीं होता क्या कागजों में तो नहीं कराने का इरादा है जिस प्रकार प्रत्येक वार्ड में दो-दो बोर खनन कराये जायेंगे प्रत्येक वार्ड में पुस्तकालय खोले जायेंगे जैसी घोषणाएं की गई थी ? पार्षदों ने आरोप लगाया है कि यह बातें आपने पूर्व में कही थी लेकिन ढाई वर्ष का कार्यकाल बीतने के बाद भी आज तक घोषणाएं पूरी नहीं हुई हैं। अब इस शहर की जनता आपकी घोषणाएं पहचानने लगी है। क्योंकि आप शहर को ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी बनाने की घोषणाएं करते हैं।
आज पार्षद रंजीत सिंह वर्मा व हृदेश राठौर के नेतृत्व में सीहोर बस स्टेण्ड का निरीक्षण 13 पार्षद दल ने किया और पाया कि किस प्रकार आने-जाने वाले यात्रियों को समस्या उठाना पड़ रही है। इससे यह प्रतीत होता है कि सीहोर बस स्टेण्ड की जब यह हालत है तो पूरे नशहर की क्या स्थिति होगी। अध्यक्ष जी नींद से जागो और शहर की सड़कों की मरम्मत एवं मुरम डलवाने की सोचो। आरोप लगाने वाले पार्षदों में श्रीमति प्रभा राठौर पार्षद दल सचेतक, श्रीमति कमला पिपलोदिया, श्रीमति लीला लोधी, श्रीमति रजनी ताम्रकार, श्रीमति सरोज ठाकुर, श्रीमति राजश्री छाया, हृदेश राठौर, भोजराज यादव, विपिन सास्ता, अर्जुन सिंह राठौर, रंजीत सिंह वर्मा, राजू पहलवान, सीताराम अहिरवार आदि।

मजदूरी करने जा रहे गरीब परिवार की एक महिला रेल से कटकर मरी

हिन्दु उत्सव समिति ने की मदद, मृतिका का किया हिन्दु रीति से अंतिम संस्कार
सीहोर 9 जून (नि.सं.)। रविवार की रात 10 बजे बनारस निवासी लालचंद पत्नि गेना देवी, 13-14 वर्षीय पुत्र पंकज व कुसुम व बहु रमोला भदोई जिला उ.प्र. के ग्राम गौरा से राजकोट मजदूरी करने जा रहे थे। भोपाल से यह परिवार राजकोट एक्सप्रेस पर बैठा। टिकिट जनरल था जहाँ जगह नहीं मिलने पर यह रिजर्वेशन में चढ़ गये लेकिन सीहोर में आकर उतरे और फिर जरनल डिब्बे में बैठने का प्रयास किया। गाड़ी में अधिक भीड़ होने के कारण यह परिवार राजकोट में नहीं बैठ पाया और रात 10 बजे के आसपास जब चैन्नई रेल आई तो उसमें चढ़ने का प्रयास किया। परिवार बच्चे-बच्ची व बहु तो बैठ गये लेकिन इनकी माँ नहीं बैठ पाई। इसके पति लालचंद ने इसे बैठाने का प्रयास भी किया लेकिन रेल चल दी पत्नि गेनाबाई चढ़ी लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह रेल में आकर उसका शरीर कट गया घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। तब रेल सीहोर स्टेशन पर ही रुकी और रेल्वे पुलिस ने मामला दर्ज किया। जिला चिकित्सालय में मृतक महिला को मृत घोषित किया गया। इधर हिन्दु उत्सव समिति के समाजसेवी घनश्याम यादव अस्पताल में उपस्थित थे। घनश्याम ने परिवार की मदद करते हुए उन्हे कृष्णा भोजनालय से भोजन लाकर कराया। समिति के अध्यक्ष सतीश राठौर व हरी पालीवाल को सूचना दी जिस पर सतीश राठौर ने तत्काल जिला अस्पताल आकर पीड़ित परिवार से मिले। आज सुबह 10 बजे हिन्दु उत्सव समिति के सदस्यों वासुदेव मिश्रा, शंकर प्रजापति, मोहन चौरसिया, दिलीप राठौर, हरी पालीवाल, घनश्याम यादव, गोविन्द पहलवान, सुरेश जायसवाल, नरेन्द्र शर्मा, मोहन यादव, मुकेश यादव, दुष्यंत समाधिया आदि ने अंतिम संस्कार में भाग लिया। समिति ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता की मांग की जिस पर प्रशासन ने 5 हजार की मदद की। सहायता राशि देने पर हिन्दु उत्सव समिति ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।