Friday, October 17, 2008

..कहीं चिकित्सक के घर आपकी जेब न कट जाये

      सीहोर 16 अक्टूबर (नि.सं.)। यदि आप गंगा आश्रम क्षेत्र के किसी भी चिकित्सक के यहाँ लाईन में बैठे हैं और अपना इलाज कराने के लिये नम्बर आने का इंतजार कर रहे हैं तो ध्यान रखिये की कहीं आपके बैठे-बैठे ही आपकी जेब कट ना जाये। हो सकता है आपकी जेब इलाज के पूर्व ही कट जाये और पूरी जेब खाली हो जाये।

      जी हाँ गंगा आश्रम क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से ऐसे होशियार जेब कट अपना डेरा जमाये हुए हैं जो सिर्फ मरीजों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में मरीजों का आवागमन रहता है और अनेक चिकित्सकों के यहाँ लम्बी-लम्बी लाईन लगी रहती है। सीहोर के यह जेबकट और कोई नहीं बल्कि ब्राउन शुगर पीने वाले युवक ही हैं जो अब जेबकटी कर ब्राउन शुगर पीने के लिये रुपये कमाने लगे हैं।

      यह लोग कई बार ऐसे चिकित्सकों के यहाँ जाकर बैठ जाते हैं जहाँ अत्याधिक भीड़ रहती है और वहा मरीज बनकर बैठे रहते हैं फिर धीरे से अपने पास बैठे किसी व्यक्ति की जेब पर सफाई से हाथ साफ कर देते हैं और फिर बाहर निकलकर गायब हो जाते हैं।

      ऐसा ही एक घटनाक्रम दो दिन पूर्व गुरुद्वारा साहिब के पास ही घटित हुआ जब एक जेबकट ने मरीज बनकर एक अन्य मरीज की जेब काट दी और वह भाग निकला। जब मरीज का ध्यान उसकी जेब पर गया तो पता चला रुपये गायब हैं उसकी जेब में 2100 रुपये थे। वह बाहर निकलकर उसके पास बैठे व्यक्ति को देखने लगा, वह समझ गया था कि उसी ने जेब काटी है। संयोग से वह मिल भी गया। जब उस जेबकट को पकड़ा तो यहाँ भीड़ लग गई। उससे पूछताछ में पता चला कि उसके साथ 3 अन्य लोग थे जिन्हे उसने 700-700 रुपये बांट दिये उसकी जेब में मात्र 700 रुपये ही थे। इस जेबकट को पकड़कर पुलिस में ले जाने का प्रयास किया ही जा रहा था कि यह हाथ छुड़ाकर भाग गया।

      पिछले कुछेक दिनों से ऐसी घटनाएं जेबकट कर रहे हैं। इसलिये यदि अब आप भी इस कालोनी में जा रहे हैं तो फिर सावधान रहे कहीं आपकी जेब भी ना कट जाये।

आग से करीब साढ़े चार लाख की फसल जलकर स्वाहा, अगर लाईट होती तो फसल जल नहीं पाती

             सीहोर 16  अक्टूबर (नि.सं.)। समीपस्थ ग्राम दुपाड़िया भील में आज किसान उमेश शर्मा व रमेश शर्मा जिनकी सीहोर में श्रीराम मेडिकल दुकान है की फसल में आग लग गई जिससे करीब साढ़े चार लाख रुपये की कीमति फसल जलकर  राख हो गई।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार दुपाड़िया भील ग्राम में आज दोपहर यहाँ के बड़े किसान रमेश शर्मा व उमेश शर्मा के खेत में रखी फसल में आग लग गई। आग कैसे लगी या लगाई गई है यह खोज का विषय है लेकिन करीब 200 एकड़ जमीन के इस किसान की करीब साढे चार लाख रुपये की कीमति फसल को जलकर स्वाहा हो गई है। दोराहा थाना अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।

      इस संबंध में किसान उमेश शर्मा ने बताया कि करीब 250 क्विंटल सोयाबीन  की फसल थी, जिसकी कीमत पौने चार लाख रुपये है, 50 से अधिक पाईप, बिस्तर व खेती के अन्य सामान भी जलकर राख हो गये। यहाँ खेत में काम कर रहे श्रमिकों ने जैसे ही यहाँ आग लगी देखी तत्काल सीहोर उमेश शर्मा को फोन किया। उन्होने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन वाहन जब तक पहुँचता फसल जलकर राख हो चुकी थी।  हाँ अगर ग्राम में लाईट होती तो आज जलने से बच जाती। इनके खेत पर 3 बडी मोटरें हैं, तत्काल इन्हे चालू कर पानी के सहारे आग रोकी जा सकती थी। लेकि न लाईट के अभाव में आज किसान को साढ़े चार लाख रुपये का नुकसान हो गया। इस घटना से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की कमी के कारण कई बार ऐसी बडी घटनाएं घट जाती हैं।

आज करवा चौथ....खूब बिके करबे

      सीहोर 16 अक्टूबर (नि.सं.)। नई बहुओं से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक आज करवा चौथ का उत्सव पूरे उत्साह से मनायेंगी। कार्तिक कृष्ण पक्ष चौथ को मनने वाला यह उत्सव शिव-पार्वती की जोड़ी से प्रेरित है। चौथ को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

      तीन दिन पूर्व से खरीदारी से लेकर तैयारियाँ तक जारी हैं। करवा भी बड़ी मात्रा में बाजार में बिकने आये हैं। आज साड़ी दुकानों पर भीड़ नजर आई।

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित होगा -श्री आहूजा

सीहोर 16 अक्टूबर (नि.सं.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. पी.आहूजा ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों  को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में उन्‍होने अधिकारियों  को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का गंभीरता से पालन करने की ताकीद की।  बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों को जरूरी हिदायतें दी। बैठक में एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भावना वालिम्बे, जिला पंचायत सीईओ अरूण कुमार तोमर, डीएफओ ए.के.सिंह सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। 

      निर्वाचन संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आहूजा ने कहा कि 14 अक्टूबर मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के कार्यम की घोषणा से ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि जिले में आचार संहिता का गंभीरता और कडाई से पालन सुनिश्चित किया जायगा जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कार्य संपन्न कराया जा सके।

आचार संहिता के

पालन की ताकीद

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.पी.आहूजा ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि वे विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर लागू आचार संहिता का पूरी गंभीरता से पालन करें। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही अब शासकीय अमला निर्वाचन आयोग के मातहत के रूप में कार्य करेगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.पी.आहूजा ने कहा कि कोई भी शासकीय कर्मचारी अब ऐसा आचरण नहीं करेगा जिससे किसी राजनैतिक दल विशेष को किसी तरह का लाभ पहुंचने की स्थितियां निर्मित होती हो। उन्‍होने कहा कि राजनीतिक सभा या जुलूस की पूर्व सूचना पुलिस को दी जायगी। जुलूस का इंतजाम ऐसा होगा जिसमें सामान्य यातायात प्रभावित न हो। उन्‍होने सभी एस.डी.एम. एवं रिटर्निग अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि एक समय में एक ही स्थान पर दो अलग पार्टियों को सभा की अनुमति कदापि नहीं दी जाय। सभाओं और जुलूस के बीच युक्तियुक्त ढंग से अंतराल रखते हुए अनुमति प्रदान की जाय। पहले अनुमति चाहने वाले दल को प्राथमिकता म में पहले अनुमति प्रदान की जायगी।

अनुविभागीय अधिकारी होंगे रिटर्निग ऑफीसर

      इस बार के विधानसभा चुनाव में अनुविभागीय अधिकारियों को रिटर्निग ऑफीसर बनाया गया है। जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बुधनी को छोड़ इछावर, आष्टा और सीहोर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रिटर्निग ऑफीसर होंगे। बुधनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपर कलेक्टर (विकास)को रिटर्निग ऑफीसर का दायित्व सौंपा गया है।

तहसीलदार होंगे सहायक रिटर्निग ऑफीसर

      निर्वाचन आयोग के निर्देशो के मुताबिक संबंधित तहसीलदार सहायक रिटर्निंग ऑफीसर रहेंगे। जिले के चारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों बुधनी, आष्टा, इछावर और सीहोर के लिए संबंधित तहसीलदारो को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी.आहूजा ने बैठक में कहा कि इस चुनाव में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होने कहा कि चुनाव का बहुत कुछ दारोमदार इन अधिकारियो पर रहेगा। ये अधिकारी चुनाव प्रेक्षको के सीधे संपर्क में रहेंगे। श्री आहूजा ने इन अधिकारियो को सख्त ताकीद की है कि वे पूरी सर्तकता से अपने दायित्वो को सही अंजाम दें। आपस में बेहतर तालमेल बैठाकर निर्वाचन क्षेत्र में सतत और पैनी निगाह रखें।

एक्शन होगा

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज की बैठक में यह खास तौर पर बताया कि चुनाव जैसे मामलो में एक्सक्यूज के लिए कोई जगह नहीं होती यहां तो एक्शन ही होता है और एक्शन होगा भी। उन्होने कहा कि चुनाव में गलती पर समझाइश देने की कोई गुंजाइश नहीं होती और न यह कहा जा सकता है कि यह अधिकारी बेहतर कार्य करने वाला है इसे बक्स दिया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि गलती पर सजा से बचा नहीं जा सकता और सजा किसी भी रूप में सामने आ सकती है। यह काम करने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह बिना किसी गलती के अपना कार्य पूरा कर दिखाए।

होर्डिंग हटाने की जानकारी ली

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी.आहूजा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और नगर पालिका अधिकारियो से शासकीय और सार्वजनिक स्थानो पर सरकारी योजनाओ से संबंधित होर्डिंग हटाने की जानकारी ली। अधिकारियो द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अपने अपने क्षेत्र में होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की गई है और तकरीबन सभी होर्डिंग हटा दिए गए हैं।

लाल बत्तियों की खबर ली

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी.आहूजा ने आज की बैठक में निगम मंडलो और निकायो में उपयोग की जाने वाली लाल बत्तियों की जानकारी ली। उन्होने सभी एसडीएम और जिला पंचायत अधिकारी से कहा कि वे तत्काल इन निकायों से गाड़ियां बुलाएं और उन्हें निर्वाचन कार्यालय में जमा कराएं। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही तत्काल की जाय इसमें किसी तरह की हीला हवाली नहीं होना चाहिए।

कोताही बर्दाश्त नहीं होगी

      अमूमन शांत दिखने वाले कलेक्टर डी.पी.आहूजा निर्वाचन के सिलसिले में आयोजित इस बैठक में अलग ही अंदाज में नजर आए। अनेक मुद़दों पर उन्होंने काफी मुखर अंदाज में अधिकारियों को समझा दिया कि चुनाव कैसे कराया जाता है। उन्‍होने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन में ज्यादा विकल्प नहीं होते। विकल्प एक ही होता है कि कार्य बिना गलती के पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जायगा। अधिकारियों को चाहिए कि वे पूरी सर्तकता एवं गंभीरता से अपने दायित्व निभाएं। उन्होने कानून व्यवस्था की स्थिति की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बिगडने को अत्यन्त गंभीर और आपत्तिजनक माना जाता है। एस.डी.एम. और एस.डी.ओ.पी. यह जरूर देंखे कि कहीं कानून व्यवस्था की स्थिति भंग होने की संभावनाएं तो नहीं बन रही। उन्होंने अनेक उदाहरणों से यह बखूबी समझाया कि निर्वाचन कार्य के दौरान गलती होने पर अनेक वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही से बच नहीं पाए और उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग ने सख्त कार्यवाही की।

खानापूर्ति जैसा कार्य नही

      श्री आहूजा ने सभी एस.डी.एम. और एस.डी.ओ.पी. को ताकीद की कि वे उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं। बाउंड ओव्हर की कार्यवाही पूरी मुश्तैदी से करें। यह जरूर देंखे कि वास्तविक रूप से उपद्रवी तत्व ही इस कार्यवाही की चपेट में आंए। उन्होंने कहा कि खानापूर्ति के लिए कार्यवाही नहीं की जाना चाहिए। कार्यवाही ऐसी हो जिसका परिणाम स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो। उन्होंने कहा कि वाहनों की चैकिंग मुश्तैदी से की जाय। चैंकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों को खासतौर पर जांचा परखा जायगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पडने पर दण्ड प्रक्रिया संहिता एवं भारतीय दण्ड संहिता में निहित प्रावधानों का सहारा लेने में कोई हिचक नहीं दिखाई जायगी।

तत्परता से हो कार्यवाही

      बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने का दायित्व समन्वित प्रकृति का है। उन्होंने कहा कि फील्ड में रहने वाले अधिकारी कर्मचारी का दायित्व है कि वह जहां भी पदस्थ है वहां सतर्क होकर मुस्तैदी से कार्य करे।

      डॉ. प्रसाद ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे आयोग के निर्देशों से अधीनस्थ अमले का अवगत कराएं और कडाई से इन निर्देशों पर अमल किया जाय। शासकीय अधिकारी कर्मचारी सौपे गए कार्यो को गंभीरता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष रहकर कार्य करे और एक जागरूक अधिकारी होने का परिचय दें। 

गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती सारे मरीज डर के मारे चले गये, अस्पताल में हुई तोड़ फोड़ का असर

सीहोर 16 अक्टूबर (नि.सं.)। जिला चिकित्सालय सीहोर में अक्सर आने वाले मरीजों के परिजनों की दादागिरी ने सीहोर अस्पताल को बदनाम कर रखा है। दो दिन पूर्व गहन चिकित्सा कक्ष आईसीयू में एक मरीज की मृत्यु के बाद इसके परिजन ने यहाँ उत्पाच मचाते हुए पूरे कांच आदि तोड़ दिये। उसने इतना गदर मचाया कि मारे डर के यहाँ भर्ती समस्त मरीज रात को ही अपने-अपने घर रवाना हो गये। जबकि यहाँ अति गंभीर बीमार मरीज ही भर्ती होते हैं। आज दूसरे दिन भी यहाँ मरीज वापस नहीं आये हैं। जिला चिकित्सालय में आये होने वाले इस तरह की घटनाक्रमों पर रोक लगना अब आवश्यक महसूस होने लगा है।

      दो दिन पूर्व जिला चिकित्सालय में गहन चिकित्सा इकाई में रात एक गंभीर भर्ती मरीज का देहावसान हो गया। मरीज के परिजनों का आक्रोश यहाँ जिला चिकित्सालय पर निकलने लगा और उसने यहाँ आईसीयू के सारे कांच आदि फोड़ना शुरु कर दिये। सामान उठा कर फेंकना शुरु कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ी की यहाँ भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस भी यहाँ आ गई लेकिन यादा कुछ ना कर पाई। इस दौरान यहाँ भर्ती अन्य गंभीर मरीज बुरी तरह घबरा गये। जिस तरह से यहाँ घटनाक्रम घटा था उससे कमजोर दिल के भर्ती मरीज व उनके परिजनों ने घबराहट में यहाँ से जाना ही उचित समझा। और रात ही आईसीयू के सारे मरीज अपने-अपने घर को रवाना हो गये। पूरा वार्ड खाली हो गया। जबकि इनमें सभी मरीज गंभीर बीमारी के कारण यहाँ भर्ती हुए थे।

      ज्ञातव्य है कि आये दिन अस्पताल में तोड़ फोड़ करने वाले लोग दिल खोलकर घटना को अंजाम देते हैं। यहाँ हालांकि पूर्ववर्ती जिला पुलिस अधीक्षक ए.के. सिंह के समय से एक पुलिस चौकी भी विद्यमान है लेकिन चौकी के होते हुए भी एक छोटी-सा भवन पुलिस सुरक्षित नहीं रख पाती। रात पुलिस सोती है और लोग वारदात करके चले जाते हैं।

      आज दूसरे दिन भी गहन चिकित्सा कक्ष में कांच नहीं लग सके हैं और सिर्फ एक मरीज मात्र भर्ती है, वह भी नया आया है और आज ही भर्ती हुआ है।

ठूंस-ठूंस के भरी 17 भैंसो से भरा ट्रक पकड़ा

जावर 16 अक्टूबर (नि.सं.)। आज सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खुशी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक एमपी 09 केडी 0352 को पकड़ा, इस ट्रक में 18 भैंसे ठूंस-ठूंस क्रू रता पूर्वक भरी थीं। जावर पुलिस ने आरोपी इरफान पुत्र ईस्माईल काजीपुरा, व कल्लू शाह पुत्र खलील शाह मुसाखेड़ी इन्दोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। भेंसो को मेहतवाड़ा निवासी मुबारिक खां के सुपुर्द कर दिया गया है। उक्त भैंसे आष्टा से सावदा महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी।

 

अज्ञात कारणों से विवाहिता की मौत

      सीहोर 16 अक्टूबर (नि.प्र.) होशंगाबाद अस्पताल में ईलाज हेतु एक भर्ती विवाहिता की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरऊ कर दी है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कताधान निवासी 22 वर्षीय सरस्वती बाई पत्नि भगवत मेहरा गत दिनों सलकनपुर में अपने रिश्तेदार के यहां पर आई हुई थी, तभी उसकी अचानक तबियत खराब हो गई। जिसे इलाज हेतु होशंगाबाद अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।

क्या सीहोर में नहीं धुले हाथ

      सीहोर 16 अक्टूबर (नि.सं.)। पूरे विश्व में पहली बार मनाये गये विश्व हाथ धुलाई दिवस को लेकर सीहोर जिला प्रशासन की तैयारियाँ कुछ ऐसी दर्शाई-बताई और प्रदर्शित की जा रही थी मानो लग रहा था कि पूरे देश में यदि कहीं सर्वाधिक हाथ धोये जायेंगे तो वह सीहोर ही होगा ? जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी बड़ी विज्ञप्ति में विस्तार पूर्वक जानकारियाँ थी कि किस तरह हाथ धुलाई कराई जायेगी। कितने दल बने हैं ? कितने लोग करेंगे से लेकर किस समय पर क्या होगा इतना विस्तारित व व्यवस्थित कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। ना चाहते हुए भी लोगों का ध्यान बरवस ही 15 अक्टूबर के हाथ धुलाई दिवस पर चला गया था ? लेकिन हाथ धुलाई दिवस खत्म हो गया और यह पता ही नहीं चल सका आखिर कितनो ने हाथ धोऐ ? जनसम्पर्क विभाग ने भी दो दिन से चुप्पी साध रखी है।

श्वांस रोगियों को निशुल्क दवा पिलाई

      सीहोर 16 अक्टूबर (नि.सं.)। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ सीहोर परिसर के संस्कारित वातावरण में खीर एवं औषधि तैयार की जाकर विगत संध्या शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर 250 रोगियों को वितरित की गई औषधि वितरण हेतु जिलें के प्रतिष्ठित सेवाभावी वैंधो डॉ.गोपाल सिंह परमार, डॉ.नारायण प्रसाद गुप्ता, वैध श्री परसराम सोनी,एवं वैंध श्री दामोदर सोनी,द्वारा अपनी विशेषज्ञ सेवाऐं प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम संध्या 8 बजे दीप महायज्ञ से आरंभ हुआ जिसमें परमपूज्य गुरूदेव के शिष्यों द्वारा गुरू सत्ता का मां गायत्री का भावपूर्ण आहवान कर रोगियों के स्वास्थ्य लाभ की सामुहिक प्रार्थना की गई इसी अवसर पर युग कवि संध्या का आयोजन किया गया जिसमें युव कवि सर्व श्री ओमप्रकाश तिवारी,ब्रजेश शर्मा, डॉ.यशंवत सिंह, कैलाश गोस्वामी, शिवम् तिवारी, ओ.पी.सेव द्वारा प्रेरक दृष्टहन्तों एवं विचार क्रान्ति की रचनाओं के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को कृरीति उन्मूलन व व्यसन मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया रात्रि 12.30 पर औषधि वितरण हुआ तब प्रात: 4 बजे तक चन्द्रमा की अमृत वर्षा से अनुप्राणित किया गया। औषधि सेवन के उपरांन्त समस्त रोगियों ने गायत्री मंत्र का मानसिक जप करते हुए यज्ञ शाला की चौबींस परिक्रमाऐं की इस अवसर पर श्री भगवत प्रसाद मल्होगा एवं श्री इमरत लाल गौर द्वारा सुसाित साहित्य स्टाल लगाया।