Sunday, June 29, 2008

जननी सुरक्षा योजना : कलेक्टर को फोन क्यों किया ? अब तुझे रुपये नहीं देंगे, जो बने कर ले जा

डेढ़ माह से नहीं मिल रहे थे जननी सुरक्षा योजना के रुपये, शिकायत की तो यह मिला जबाव
सीहोर 28 जून (नि.सं.) तुमने कलेक्टर को फोन क्यों किया....? तुमने हमारी शिकायत क्यों की....? यादा नेतागिरी सूझ रही है....? हमारी शिकायत करती हो...? जाओ अब तुम्हे कोई रुपये नहीं मिलेंगे....हमें ऊपर से आदेश हुए हैं कि तुमने कलेक्टर को शिकायत की है अब तुम्हे रुपये नहीं दिये जायें...? साहब ने रुपये देने से मना किया है....तुम यादा अकल लगाती हो....जननी सुरक्षा के रुपये तुम्हे नहीं मिलने वाले....जो बने कर लो....जाओ फिर शिकायत कर आओ...
उक्त बात यहाँ जिला चिकित्सालय में जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत पदस्थ एक अधिकारी ने पिछले दिनों एक महिला आशा कार्यकर्ता से कहे। हुआ यह है कि विगत डेढ़ माह से जिला स्वास्थ्य विभाग शासन की महत्वपूर्ण जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत मिलने वाले रुपयों का प्रदाय नहीं कर रहा था। लगातार इसकी मांग की जाने के बाद भी तरह-तरह से टाला जा रहा था और यह कहा जा रहा था कि अब कोटा खत्म हो गया है राशि खत्म हो गई है जब कोटा आयेगा तब रुपये दिये जायेंगे। इस तरह के लगातार कारण बताये जाने के कारण डेढ़ माह से अधिक हो गया था इस पर एक आशा कार्यकर्ता ने जब यह बात अपने संगठन को बताई तो उसे जिलाधीश को फोन पर शिकायत करने की सलाह दी गई। उसने फोन पर जिलाधीश को शिकायत कर दी। शिकायत करते ही प्रभारी जिलाधीश ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल निर्णय लिया और वह मामले को समझने के लिये अलग से तैयार हो गये। उन्होने बातचीत की और किसी भी स्थिति में इस प्रक्रिया को प्रारंभ करने के निर्देश दिये। जिलाधीश के निर्देश पर जननी सुरक्षा का रुपया वापस मिलना शुरु हो गया है।
लेकिन कल जब उक्त शिकायत करने वाली कार्यकर्ता जब जिला चिकित्सालय पहुँची तो उससे उपरोक्त बात कही गई और कहा गया कि तुम हमारी शिकायत करती हो, अब तुम्हे कोई सहायता नहीं की जायेगी, तुमसे जो बने कर लो। जब यह बात उस महिला कार्यकर्ता ने वापस फोन लगवाने वाले से आकर कही तो उसने जाकर फिर उस रुपये बांटने वाले से कहा कि जब कलेक्टर साहब ने एक बार सुनी है तो आपको क्या लगता है कि वह दोबारा नहीं सुनेंगे । हम अभी जा रहे उनको शिकायत करने।
नवागत कलेक्टर डीपी आहूजा के आने के पूर्व ही उनके सख्त रवैये और काम के प्रति उनकी गंभीरता के किस्से सीहोर आ चुके हैं, इसी से वह कर्मचारी घबराया और उसने माफी मांगकर इस महिला कर्मचारी को रुपये देने के लिये हाँ कर दी।

हो रही गरीबी रेखा की जांच, 3 दिन में कटेंगे सैकड़ों के नाम..?

सीहोर 28 जून (नि.सं.)। गरीबी रेखा सूची का हालांकि सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है और 3 माह पूर्व ही इस कार्य को करके नगर पालिका के शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ट में सौंप दिया गया है लेकिन इधर जिलाधीश डी.पी. आहूजा का आगमन हुआ है और अचानक कुछ अधिकारियों ने सर्वे जांच कार्य पुन: शुरु करवा दिया है। ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा रहा है कि 3 दिन में युध्द स्तर पर होने वाले इस कार्य में संभावित है कि सैकड़ो नाम कट भी सकते हैं, जांच दल में तहसील के कुछ कर्मचारियों को भी लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्र में राय शासन के अनुसार विगत 3 माह पूर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) कार्यालय के निर्देश पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर गरीबी रेखा में नाम जोड़ने का कार्य शुरु किया गया था। जिसमें 35 वार्डों में सर्वे कराया जाकर कई नाम जोड़े गये थे। और इस सूची को शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ में सौंप दिया गया था। तीन माह पूर्व जो सर्वे हुआ था उसमें बड़ी बारीकी से जांच की जाकर नये नाम जोड़े गये थे व कुछ हटाये गये थे लेकिन अब एक बार फिर जिलाधीश के स्थानान्तरण होते ही नये सिरे से इस कार्य को कराये जाने का कार्य शुरु हुआ है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा एक बार फिर नगर पालिका कर्मचारियों और तहसील के पटवारी आदि कर्मियों की संयुक्त कमेटी के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में फिर गरीबी रेखा की सूची की जांच शुरु हो गई है। इस बार जांच सूची में शामिल लोगों के यहाँ जाकर की जा रही है कि वह वास्तव में इस सूची में शामिल होने लायक हैं या नहीं, ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा रहा है कि 3 दिन में जब इसकी रिपोर्ट सौंपी जायेगी संभवत: सैकड़ो नाम सूची में से कटने की स्थिति में आ जायेंगे। देखते हैं क्या होता है।

आधा दर्जन थाना प्रभारियों के तबादले

सीहोर 28 जून (नि.सं.)। राय शासन द्वारा निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के किये गये ताजा फेरबदल में जिले के 6 थाना प्रभारियों सहित 2 उपनिरीक्षकों के तबादले जिले के बाहर किये गये हैं।
राय शासन द्वारा निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के किये गये फेरबदल के बाद जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारी प्रभावित हुए हैं। जारी आदेश के बाद मंडी थाने की कमान संभाले हुए जे.एस.सिध्दू, कोतवाली थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक पंकज गौतम, नस.गंज थाना प्रभारी उमेश तिवारी, नस.गंज में ही प्रभारी उपनिरीक्षक श्रीमति नीता चौबे, बिलकीसगंज थाना प्रभारी केशव पुरी, अहमदपुर थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना एवं इछावर थाना प्रभारी एन.पाण्डे का जिले के बाहर तबादला हो गया है। पिछले लम्बे समय से निरीक्षकों की बाट जो रहे जिले के यह सभी थाने अभी तक उपनिरीक्षकों के हवाले थे और अब एक बार फिर फेरबदल के बाद जिले के सभी थाने प्रभारी विहीन हो जायेंगे। पुलिस महकमे से जुड़े सूत्रों की मानें तो पुलिस लाईन में एक मात्र निरीक्षक के.के.शर्मा अपनी आमद दे चुके हैं। बताया यह भी जा रहा है कि इस फेरबदल के बाद जिलों के कई थाना क्षेत्रों में भी फेरबदल होना संभावित है। फेरबदल में कोतवाली थाना प्रभारी अजय वर्मा को मण्डी थाने का प्रभार सौंपा जाना संभावित है।

50 क्विंटल गोंद से भरा ट्रक वन विभाग ने पकड़ा, सागौन ईमारती लकड़ी सहित एक मोटर साईकिल पकड़ी


आष्टा 28 जून (नि.प्र.)। वन परिक्षेत्राधिकारी आष्टा ए.के.एस. सेंगर के निर्देशन में आर.एन.एस. नागर डिप्टी रेंजर, एम.एल. मलोठिया, नागेन्द्र सिंह वैस, घनश्याम पाण्डेय, रमेश साहू, कमल सेन, श्याम नारायण पाण्डेय, शिव सिंह गेहलोत वनरक्षक आदि ने ग्राम जताखेड़ा के पास अवैध सागौन लकड़ी 6 नग सहित सुजुकी मोटर साईकिल जप्त की वनविभाग के दस्ते को देखकर मोटर साईकिल पर सवार दोनो आरोपी अज्ञात आरोपियों के विरुध्द म.प्र. वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर मोटर साईकिल राजसात की कार्यवाही एवं प्रकरण में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसी प्रकार इन्दौर वाहन चैकिंग वेरियर आष्टा पर कुल्लू गोंद से भरा एक ट्रक एमपी 04 जीए 0368 अवैध रुप से गोंद परिवहन करते हुए जप्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीबध्द किया गया। ट्रक ड्रायवर पवन शर्मा निवासी राठौर मोहल्ला सीहोर द्वारा किसी अन्य ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीए 0195 की गोड़ परिवहन करने की टीवी प्रस्तुत की गई। जिसकी जांच सैमद मुर्तजा हुसैन वनपाल द्वारा की जा रही है ट्रक जप्त कर रेंज कार्यालय आष्टा के प्रांगण में खड़ा किया गया जिसमें लगभग 2 लाख रुपये मूल्य का गोंद मय ट्रक के जप्त किया गया है। श्री सेंगर के निर्देशन में इसी प्रकार ग्राम सिध्दिकगंज के पास वनभूमि से मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी मशीन एवं डम्फर जप्त किया गया था।
वनविभाग आष्टा के स्टाफ द्वारा की जा रही सघन जप्ती कार्यवाही से वन माफियाओं में हड़कम्प व्याप्त है।

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

आष्टा 28 जून (नि.प्र.)। न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट आष्टा श्री राजेश श्रीवास्तव द्वारा सत्र प्र.क्र.20307 म.प्र. राय विरुध्द रंजीत सिंह में आरोपी रंजीत सिंह पुत्र रामा निवासी ग्राम लाखिया तहसील आष्टा को मृतक शंकरलाल की हत्या के आरोप में धारा 302 भादसं. के अन्तर्गत आजीवन कारावास एवं 2000 रुपये के अर्थदण्ड एवं धारा 201 भादवि के आरोप अन्तर्गत चार वर्ष का कारावास एवं 500 रुपये अर्थदण्ड का निर्णय पारित किया।
अतिरिक्त लोक अभियोजक बी.एस. ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभियोजन का प्रकरण संक्षेप में इस प्रकार था कि मृतक शंकरलला जो आरोपी रंजीत का भतीजा था के अवैध संबंध उसकी पत्नि से थे जिससे आरोपी नाराज था व दुश्मनी रखता था। आरोपी ने 28 जुलाई 07 को ग्राम लाखिया में शंकरलाल को उसके घर में रात में पत्थर से चोंट पहुँचाई जिससे वह मर गया तब मृतक के दोनो पैर रस्सी से बांधकर उसके बदन को घसीटते हुए कासम नदी लेकर गया जहाँ कुल्हाड़ी से मृतक का सिर काट कर धड़ से अलग कर दिया एवं सिर तथा धड़ को कासम नदी में साक्ष्य छिपाने के लिये फेंक दिया एवं मृतक का कम्बल व घडी क़ो अपने पास रख लिया। 30 जुलाई 07 को मृतक केशव की सूचना प्राप्त हुई तथा सिध्दिकगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचने पर सिर विहीन लाश प्राप्त हुई तथा तलाश करने के उपरांत सिर नहीं मिला।
प्रकरण में विवेचना एस.एन. पाण्डे थाना प्रभारी सिध्दिकगंज द्वारा की गई। मृतक की पहचान पिता अमर सिंह व बहन सुगन बाई ने उसकी बाडी व मृतक के हाथ में गुदे नाम ऊँ शंकरलाल को तथा उसके हाथ में बंधे नाड़े व तांबे की अंगूठी तथा पहनी हुई पेंट से की। आरोपी रंजीत को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के उपरांत उसके द्वारा स्वतंत्र साक्षीगणों के समक्ष हत्या कबूल करते हुए दी गई जानकारी के आधार पर मृतक के घर से गोदड़ी तकिया की खोल खून से सने हुए जप्त किये तथा आरोपी से मृतक की खून लगी बनियान, तंगिया, घड़ी, रस्सी, पत्थर व मृतक का कम्बल जप्त किया गया। स्वतंत्र अभियोजन साक्षीगण द्वारा अभियोजन पक्ष का समर्थन करते हुए न्यायालय में आरोपी द्वारा दी गई जानकारी एवं सामान जपती का समर्थन किया तथा क्षेत्रीय न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में गोदड़ी एवं तकिया में मानव रक्त बी सूमह का पाया गया जो आरोपी से जप्त कुल्हाडी पर भी मौजूद पाया गया। साक्षी डाक्टर के.के.चतुर्वेदी द्वारा मृतक के धड़ एवं गर्दन जोड़ पर कटा हुआ घाव जहाँ से गैन कटी हुई थी तथा दिखाये गये हथियार कुल्हाड़ी से चोंट आना संभावित होने की न्यायालयीन कथन में पुष्टि की तथा साक्षी डॉ. ए.के.जैन द्वारा आरोपी की चोंटों का परीक्षण करने पर उसके गर्दन एवं छाती की चोंटों को जप्तशुदा रस्सी से मृतक के पैर बांधकर उसे घसीट कर ले जाने पर आने संबंधी न्यायालयीन कथन में पुष्टि की।
विद्वान न्यायाधीश श्री राजेश श्रीवास्तव द्वारा प्रकरण में श्रृंखलाबध्द आई अभियोजन साक्ष्य का सूक्ष्म एवं गंभीर अवलोकन करते हुए आरोपी को दोषसिध्द पाते एवं दण्डादेश का निर्णय पारित किया। आष्टा क्षेत्र में सरकटी लाश के संबंध में दिये गये निर्णय की सराहना के साथ ही अपराधियों के लिये भय उत्पन्न होने का वातावरण निर्मित हुआ है। प्रकरण में शासन की और से अतिलोक अभियोजक बी.एस.ठाकुर द्वारा पैरवी की गई।

जब पति अपनी पत्नि को ले भागा

आष्टा 28 जून (नि.प्र.)। एक पति अगर अपनी पत्नि को ले जा रहा हो और पत्नि जोर-जोर से चिल्लायें तो चिल्लाने की आवाज सुनने वाले तो यही समझेंगे की उक्त व्यक्ति किसी महिला को जबरन भगाकर ले जा रहा है ऐसा ही अजीबो गरीब किस्सा कल शाम को सीहोर आष्टा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमलाह के आसपास देखने को मिला।
आष्टा टीआई अतीक खान ने बताया कि देवास निवासी एक युवक जिसकी शादी सीहोर के बजरिया क्षेत्र के एक परिवार में हुई थी उसकी पत्नि अपने माता-पिता के यहाँ आई थी कल देवास से पति महोदय पत्नि से मिलने सीहोर पहुँचे और उन्होने पत्नि से कहा कि चलो मंदिर से आते हैं। पति-पत्नि ससुराल के दुपहिया वाहन पर सवार होकर मंदिर गये और पति ने मंदिर दर्शन के बाद उक्त वाहन को सुसराल के बदले देवास रोड पर मोड़ दिया तब पत्नि को समझ में आया कि ये देवास ले जा रहे हैं। अमलाह के पास पीछे से आ रही बस को रोका और दुपहिया वाहन को रोड पर खड़ाकर दोनो बस में सवार हो गये। जब ग्रामीणों ने यह सब देखा तो उन्हे लगा उक्त व्यक्ति उक्त महिला को भगाकर ले जा रहा है तो आष्टा पुलिस को सूचना कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हुई आष्टा बस आई दोनो को उतारा पुलिस चौकी ले गये वहाँ पर पत्नि ने बताया हम दोनो पति-पत्नि है और ऐसा-ऐसा हुआ में मोटर साईकिल पर इनके साथ गिरते पानी से तथा इनकी जो स्थिति है उसे देखते हुए नहीं जाना चाहती हूँ बाद में सबकुछ स्थिति स्पष्ट हुई और दोनो पति-पत्नि को सीहोर भेजा गया। खबर है कि पति महाशय नशे में थे और गाड़ी पर पत्नि को ले जाने के कारण पत्नि घबरा रही थी और इस तरह एक अजीबों गरीब किस्से का आष्टा में पटाक्षेप हो गया।

राजस्थान से आ रहा अवैध मार्बल अधिकारियों की अनदेखी से आष्टा में धड़ल्ले से बिक रहा

आष्टा 29 जून (नि.सं.)। यूँ तो आष्टा में ही खनिज अधिकारियों एवं स्थानीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण रोजाना रायल्टी चोरी का निर्माण कार्यों में कई खनिज सम्पदा धड़ल्ले से बिक रही है लेकिन अब आष्टा को रायल्टी चोरी के मामले में सुरक्षित स्थान मानते हुए बाहर से कई लोग रोजाना सुबह आष्टा में मार्बल से भरे छोटे ट्रक लेकर आ रहे हैं और उन्हे बिना रायल्टी चुकाये व अन्य खानापूर्ति किये वाले-वाले बेचकर रोजाना हजारों की रायल्टी का चूना शासन को लगा रहे हैं। स्थानीय शासन के अधिकारियो को इस संबंध में कई लोगों ने अवगत भी कराया लेकिन मदमस्त अधिकारी शायद इसे पकड़ना अपने कार्य क्षेत्र में नहीं मानते हैं। नगर में रोजाना राजस्थान से मार्बल से भरे छोटे ट्रक आष्टा के विभिन्न मार्गों पर खड़े होते हैं तथा निर्माणाधीन मकान के मालिकों से उन्हे उक्त मार्बल कम से कम राशि में देकर शासन को चूना लगाते हुए निकल जाते हैं। खबर है कि कुछ लोगों ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को राजस्थान से आने वाले इन मार्बल के अधिकारियों के बारे में सूचना भी दी लेकिन कभी भी इस आई शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। इससे ऐसा लगता कि इन अधिकारियों का बाहर से आने वाले इन मार्बल अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।

हत्यारे पति को आजीवन कारावास

सीहोर 28 जून (विधि सूत्र)। सत्र परीक्षण क्रं. 808 धारा 302 भादवि के मामले में अभियुक्त राकेश पुत्र गंगा प्रसाद कुशवाह निवासी इन्दौर नाका सीहोर को विद्वान सत्र न्यायाधीश श्री एम.के. भदकारिया ने दोषी पाकर आजीवन कारावास की सजा एवं दो हजार रुपये अर्थदण्ड का निर्णय सुनाया है।
मामले में पैरवी करते हुए अपर लोक अभियोजक मनोज सक्सेना के अनुसार इन्दौर नाका निवासनी मृतिका डाली कुशवाह को उसके पति आरोपी राकेश कुशवाह ने दहेज को लेकर क्रूरतापूर्ण हत्या की। मामले का अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत होने पर सीजेएम न्यायालय से प्रकरण विधिवत उपार्पित हुआ। अभियोजन ने अपने 13 साक्षी पेश किये। दोनो पक्षों की अंतिम बहस सुनी।
विद्वान सत्र न्यायाधीश एम. के.भदकारिया साहब ने सूक्ष्मता से साक्ष्य विशेषण किया व 302 भारतीय दण्ड संहिता का अपराध सिध्द पाकर दोषी अभियुक्त राकेश पुत्र गंगा प्रसाद कुशवाह को अपनी पत्नि की हत्या करने के लिये आजीवन कारावास की सजा व 2000 रुपये दो हजार मात्र का अर्थदण्ड का 36 पृष्ठीय ऐतिहासिक फैसला सुनाया।
राय की और से पैरवी मनोज सक्सेना एडवोकेट द्वारा की गई।

भाऊखेड़ा में आग लगने से लाखों का नुकसान

जावर 28 जून (नि.प्र.)। ग्राम भाऊखेड़ा के राम प्रसाद व उनके भाईयों के मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से 21 म्याल का मकान व उसमें रखा खाद बीज लकड़ी कण्डे, घास, भूसा व कृषि उपकरण जलकर राख हो गये। आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम भाऊखेड़ा के रामप्रसाद बाबूलाल, भागीरथ व सान के 21 मियाल के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड आष्टा व नगर पंचायत जावर को की गई थी। दोनो जगह से आग बुझाने के लिये फायर ब्रिगेड व टेंकर पहुँच गये थे। नगर पंचायत अध्यक्ष फूल सिंह मालवीय में बताया कि हमने आग लगने की सूचना मिलते ही नगर पंचायत का टेंकर पानी लेकर भेज दिया गया था। मैं खुद भी घटना स्थल पर पहुँच गया था और आग बुझाने में लोगों की मदद की। फायर ब्रिगेड रास्ता खराब होने के कारण नहीं पहुँच पाई। टीआई बी.के.उपाध्याय ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान भाऊखेड़ा भेज दिये थे। उपाध्याय ने बताया कि आग से जन-धन की हानि नहीं हुई। उधर भाऊखेड़ा के राम प्रसाद जिनके मकान में आग लगी थी ने बताया कि शुक्रवार को जब मकान में आग लगी उस समय घर पर कोई नहीं था घर के सदस्य जंगल में गये थे। आग से 21 मियाल का मकान उसमें रखा खाद बीज गेहूँ चना डीजल सौ लीटर ट्रेक्टर के टायर कृषि उपकरण घांस भूसा लकड़ी कण्डे सब जलकर राख हो गया आग से करीब दो-तीन लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है।

अमरनाथ यात्रा रूकी तो मुस्लिम आतंकवादियों का बजरंग दल करेगा सफाया

सीहोर 28 जून (नि.सं.)। पवित्र अमरनाथ की यात्रा को जम्मु काश्मीर में आंतक वादियों एवं पाकिस्तान सरकार के इशारे पर वन प्रदेषण का बहाना बनाकर जम्मु काश्मीर सरकार जो खेल खेल हिन्दुओं की आस्थाओं के साथ खेल रही है वह सम्पूर्ण विश्व के हिन्दुओं के साथ जाने वाला षडयंत्र है क्योकि हिन्दुओं की आस्थाओं पर कुठारघात करके ना तो केन्द्र की सरकार ना ही जम्मु सरकार रह सकती है। जहां हिन्दु देवी-देवताओं का स्थान गांव के बाहर खेडापति हनुमान का मंदिर होता है वही हिमालय में भगवान शिव का वास वही मां वैश्णौव मॉ शारदा, मां केला देवी, मानसरोवर आदि जैसे दुर्गम और कठिन स्थानों पर ही उनका वास रहा है और उनके दर्शन के लिये हिन्दुओं को कोई भी ताकत नही रोक सकती है। अन्य धर्मा की तरह तथा मुस्लिमों की तरह किसी समतल स्थान पर बिना किसी चित्राकंन के धार्मिक स्थल नही माना जाता यदि इस प्रकार से वर्षा से रही निरबिध् रूप से चली आ रही अमर नाथ यात्रा पर बाधा उत्पन्न की गई और केन्द्र सरकार ने उनसे तत्काल हस्तक्षेप कर पूर्व की तरह सुचारू रूप से यात्रा प्रारंभ करने में सहयोग नही दिया तो विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल मात्र शक्ति दुर्गा वाहिनी तथा अन्य सनातन धर्मावलम्बियों के सहयोग से सम्पूर्ण भारत वर्ष मे जगह जगह पर आंदोलन किया जायेगा। आंदोलन के चलते देश मे होने वाली सम्पूर्ण छति की जवाबदारी केन्द्र की सरकार एवं जम्मु कश्मीर की सरकार की होगी। देश के प्रधानमंत्री महामहिम राष्ट्रपति तत्काल जम्मु कश्मीर की सरकार को बर्खास्त कर वहां पर फोज के हवाले करने का आग्रह किया गया।
उक्त प्रेस विज्ञप्ति विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल विभाग मंत्री अजीत शुक्ला द्वारा जारी करते हुए कहा गया कि एक बार 1994 में भी वहां के मुस्लिम आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा के अवरोध उत्पन्न करने प्रयास किया था लेकिन भारत के लाखों बजरंगीयों ने जम्मु कश्मीर सरकार और आतंकवादियों को चुनौती देकर यात्रा निर्भिग रूप से सम्पन्न कराई थी। केन्द्र सरकार तत्काल हस्तक्षेप कर जम्मु कश्मीर तथा आतंकवादियों के दबाव में ना आकर अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था कर यात्रा जारी रखने की मांग की गई है तथा यात्रा पर बाधा उत्पन्न करने कटु शब्दों में निंदा की है निंदा करने वालों में प्रमुख विश्व हिन्दु परिषद विभाग मंत्री अजीत शुक्ला, संत समिति के प्रांतीय सदस्य महावीर दास,जिला संत प्रमुख संत प्रमुख नारायण दास गौ संवर्धन प्रांत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह यादव, विभाग संयोजक सत्येन्द्र वेश्य, अध्यक्ष अतुल राठौर, जिला मंत्री रामेश्वर जाट, कोषाअध्यक्ष मनोज आर्य, जिला संयोजक जगदीश कुशवाह, सम्रस्ता प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर, मात्र शक्ति प्रमुख मधु यादव, यशोवर्धन शुक्ला, हरिप्रसाद शर्मा, विक्रम सोनानिया, डा. नरेन्द्र चन्द्रवंशी, मांगीलाल ठाकुर, जमना प्रसाद मीणा, मनोहर यादव, ज्ञानसिंह मेवाड़ा, हुकमसिंह जाट, रामगोपाल गौर, शंकर ठाकुर, मुकेश परमार, द्वारका प्रसाद कुशवाह, पुरूषोतम मीणा, प्रेमसिंह, ज्ञानसिंह ठाकुर, कन्हैया पाटीदार, नीतिन गुप्ता, राहुल बंसल, सुरज,राजकुमार जैन, लक्की मालवीय, जे.पी. संतोष पाटीदार, बबलू पाल, देवेश कन्ना, बिन्ना, मनोज विश्वकर्मा, विकास राठौर, अनिल सत्येन्द्र वारिया, नरेन्द्र मेवाड़ा, देवेन्द्र सेंगर, देवेन्द्र कुशवाह, महेश, सुरेश, दिनेश आदि जिले के समस्त हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ताओ ने निंदा करते हुए चेतावनी दी है।

उद्धाटन की बाट जो रहा ग्वाला का उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन

जावर 28 जून (नि.प्र.)। नजदीकी ग्राम ग्वाला में चार लाख की लागत से बना उपस्वास्थ्य केन्द्र एक वर्ष से उद्धाटन की बाट जा रहा है। इस उपस्वास्थ्य केन्द्र से करीब दस गांव जुड़े हैं, वर्तमान में स्वास्थ्य केन्द्र किराये के भवन में लग रहा है उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले जेल के सांसद कैलाश जोशी क्षेत्र के दौरे पर आये थे तब सरपंच की मांग पर सांसद जोशी ने ग्वाला में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन के लिये सांसद निधि से चार लाख रुपये दिये थे। लेकिन एक वर्श से भवन बनकर तैयार खड़ा है इंतजार है तो बस उद्धाटन का। ग्वाला के सरपंच सलीम खान ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन तो बनकर तैयार है लेकिन जनता को उक्त भवन का लाभ नहीं मिल रहा है।
वर्तमान में उपस्वास्थ्य केन्द्र किराये के भवन में लग रहा है। इस उपस्वास्थ्य केन्द्र के अनतग्रत ग्वाली, पांचापुरा, बरहापुरा, चिंतामनपुरा, बादा गुराड़िया, खेजड़ाखेड़ा, पीपलिया, सलारसी, सतबड़ा आदि गांव आते हैं। हमने स्वास्थ्य विभाग को भवन बनकर तैयार होने की सूचना पूर्व में ही दे चुके हैं। खान का कहना है कि उक्त स्वास्थ्य भवन का जल्दी उद्धाटन हो जाता है तो लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।

चन्दन डोले को लेकर नपा.कर्म.मे आक्रोश फूटा

आष्टा 28 जून (नि.प्र.)। नगर पालिका में कार्यरत चंदन डोले शोध सहायक ने अपनी मनमरजी का राज स्थागित कर रखा है, सीएम ओ दीपक राय भी उन्हें कट्रोल करने में अपने आपको असहाय पा रहे है, कारण कि डोले जी भोपाल में मंत्री जी के बंगले से किसी अधिकारी कर्मचारी से फोन करवा देते हैं और डोले सा0 का वेतन पेमेंट हो जाता है काम के नाम सिपर है।

बताया जाता है कि चंदन डोले शोध सहायक न0पा0 में कोई भी काम कभी कार्यालय आ जाते है और पिछलें सभी कार्य दिवस के हस्ताक्षर कर तफरी कर, दो चार शिकायतें सीएमओ की सीएम तक भेजकर चले जातें है और फिर भोपाल से मंत्री जी के बंगले से किसी अफसर से फोन लगवा देते है, जिससे सीएमओ को कार्यवाही नही क रने के लिए मजबूर कर देते है इनका वेतन लगभग 600 रू प्रतिदिन है। पिछले दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण में जब श्री डोले की डयटी लगाई गई तो आदस से मजबूर डोले चार दिन गोल मार गये जब काम पिछे हो गया तो अपनी डि्वटी हटवाने के लिए भोपाल से फोन लगवा दिया और फिर गैर हाजिर हो गए, जिसका फायदा यह हुआ कि इनकी डयूटी हटा ली गई काम पीछे कर दूसरे कर्मचारी को काम दे दिया गया, वेतन निकालना जरूर नही भूलते हैं डोले जी, काम का कह दो तो दुनिया भर पंचायत लगा लेते है।

चंदन डोले के रवैया से क्षुब्ध होकर न0पा0 नगर पालिका के कर्मचारियों ने अध्यक्ष कैलाश परमार तथा सीएमओ दीपक राय को ज्ञापन दिया है कि डोले पर काम नही तो वेतन नही का सिंद्धान्त लगाकर वेतन भुगतान पर रोक लगाई जाए तथा विभागीय कार्यवाही की जाए, क्योकि न0पा0स्वायत्त शासी निकाय है, सभी कर्मचारी मेहनत कर वेतन जीपीएफ वसूली आदि कार्य कर इंतजाम करते है तो श्री डोले जी सभी को चकमा देकर बिना काम किए वेतन लेकर भोपाल भाग जाते है। मदन किलोदिया, फारूख हसन, रशीद जेडी गुप्ता एचओ. नागर अनिरूद्ध लेखापाल, हबीब असलम, अरूणा सोनी, कप्तान सिंह, कैलाश श्रीवास्तव, शांतिलाल फूलसिंह, कमल किशोर, अजय द्विवेदी आदि ने ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।

श्रीमति भगवान कौर सेठी को श्रद्धांजली

सीहोर 28 जून (नि.सं.)। आज स्थानीय गुरूद्वारा के सभाहाल में सिख समाज के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अरोरा मिन्दी की अध्यक्षता में एक शोकसभा आयोजित कर समाज के सदस्य कुलदीप सेठी की माताजी श्रीमति भगवान कौर के आकस्मिक निधन पर गुरूग्रंथ साहिब के चरणों में अरदास कर भगवान कौर की आत्मा की शांति हेतु दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई।

जिसमे मुख्य रूप से गुरूचरण सिंह हीरा,जसपाल सिंह अरोरा, गुरू चरण सिंह सेठी, राजेन्द्र सिंह लामा, कर्नलसिंह बग्गा, गुरजीत सिंहदुआ, उजागरसिंह राजपाल, त्रिलोक सिंह राजपाल, जसवंतसिंह राजपाल, हरभजन सिंह उप्पल, महेन्द्र सिंह छाबड़ा गुडडू, पपिन्दर सिंह खनुजा, जोरावरसिंह राजपाल, किशनसिंह रात्रता, चरणजीत सिंह रतन, चरणजीतसिंह चन्ना भैया, गुरमीत सिंह राजपाल, गुरूवच्चन सिंह सलूजा, देवेन्द्र सिंह राजपाल, जसविन्दर सिंह, प्रताप सेवादार, अर्जुन सिंह चावला, चरणजीत लम्बा, गुरूचरण सिंह चावला आदि सिख समाज ने श्रीमति भगवान कौर को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।