Friday, February 22, 2008

बदलती पत्रकारिता का ककहरा सिखाया भोपाल के पत्रकारों ने

सीहोर के पत्रकारों की कक्षा लगी
सीहोर 21 फरवरी (फुरसत)। जिले के पत्रकारों के बीच पत्रकारिता के नवीनतम आयामों के अनुभवों का आदान - प्रदान करने के उद्देश्य से आज होटल क्रीसेन्ट (ओल्ड) परिसर में एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें जिले भर से आए पत्रकारों ने अपने अनुभवों का आदान - प्रदान किया। कार्यशाला में जन सम्पर्क विभाग के अपर संचालक जी.एल. सोनाने एवं स्वदेश भोपाल के स्पेशल करस्पान्डेन्ट नीतेन्द्र शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यशाला को वरिष्ठ पत्रकार अम्बादत्त भारतीय, डॉ.एम.हैदर और रामनारायण ताम्रकार ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए भोपाल से आए पत्रकार नीतेन्द्र शर्मा ने कहा कि सीखने की ललक पत्रकार को जीवंत बनाए रखती है। उन्होंने कहा कि प्रभावोत्पादक खबर का अपना अलग महत्व होता है और यदि खबर में दम होगी तो वह हर स्थान पर अपना मुकाम हासिल करेगी। श्री शर्मा ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि पत्र से कार तक पहुंचना पत्रकार नहीं बल्कि मेरा मानना है कि सफलता का फार्मूला हार्ड वर्क है। खबर के लिए परिश्रम नितांत जरूरी है। उन्होंने कहा कि खबर के प्रति उत्सुकता बनी रहनी चाहिए। उन्होने वर्तमान हालातों का उगेख करते हुए कहा कि किक्रेटरो की बोली लग सकती है पर पत्रकारों की बोली कभी नही लग सकती। उन्होने खबर की विश्वसनीयता पर जोर देते हुए कहा कि खबर कन्फर्म होना चाहिए जिससे इसकी विश्वसनीयता बनी रहें। उन्होने पत्रकारो की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पत्रकार निर्भीक होते है जिनके पास कलम की ताकत होती है जिससे गलत कार्य करने वालो को हमेशा भय बना रहता है। उन्होने कहा कि न कोई पत्रकार जवान होता है न बूढ़ा, क्योकि दो वर्षो का अनुभव भी कभी-कभी पचास साल के अनुभव पर भारी पडता है। श्री शर्मा ने जिले के पत्रकारो का अपना अलग महत्व बताया और कहा कि जिलो के पत्रकारो से प्राप्त खबरें ही लीड खबर बनती हैं। उन्होने कहा कि सरकार की अनेक योजनाएं है जिन पर नजर रखकर जनहित में हम अपने दायित्व का कुशलता से निर्वहन कर सकते हैं।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जनसम्पर्क विभाग के अपर संचालक जी.एल.सोनाने ने कार्यशाला के आयोजन और उसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पत्रकारो को नवीनतम विकास की जानकारी से अवगत कराना ही इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। उन्होने कहा कि खबर तो हमारे आसपास ही होती है इसे प्राप्त करने के लिए विजन का होना जरूरी है। श्री सोनाने ने सीहोर को समृध्दशाली पत्रकारिता का शहर बताते हुए कहा कि शासन की मंशा पत्रकारो की मदद करना है। उन्होने पत्रकारो से आग्रह किया कि वे अपने महत्वपूर्ण सुझावो से अवगत कराएं। उन्होने कहा कि आगे भी इसी तरह की कार्यशाला आयोजित होती रहें इसका प्रयास किया जायगा।
वरिष्ठ पत्रकार अंबादत्त भारतीय ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा भारत में पत्रकारिता का इतिहास काफी समृध्द रहा है। जंगें आजादी में पत्रकारिता ने सोए हुए भारत को जगाया तथा अंग्रेजो को देश छोड़ने पर विवश कर दिया। आजादी से पूर्व की मिशनरी पत्रकारिता ने पूरे विश्व में भारत की गरिमा को बढ़ाया है। उन्होने कहा कि आजादी के बाद विकास के प्रारंभिक तीन दशको में पत्रकारिता ने श्रेष्ठतम भूमिका का निर्वहन किया। आज के परिवर्तन शील दौर में पत्रकारिता भी व्यवसायिक हाथो में समाहित हो गई। आज की पत्रकारिता विविध आयामो से सुसज्जित हो चुकी है। इन सबके बीच सत्य आधारित समाचार और मूल्य आज भी पत्रकारिता को जिन्दा रखे हैं। शायद यही वजह है कि भारत का लोकतन्त्र विश्व में सबसे ज्यादा महान है। आज पत्रकारो को ज्यादा अपडेट रहने की जरूरत है तभी वे खबरो के साथ न्याय कर सकते हैं। श्री भारतीय ने कार्यशाला के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, जन सम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा और जन सम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री मनोज श्रीवास्तव को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि शासन ने सही समय पर समूचे प्रदेश के जिलो में इस तरह के अभिनव आयोजन कर पत्रकारो को नवीनतम आयामो से अवगत कराया। कार्यशाला में जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉ.एम हैदर ने कहा कि आज की पत्रकारिता में व्यापक बदलाव आया है। आज पत्रकारिता पर टेक्नॉलाजी हावी है। एक दौर था जब संसाधनो के अभाव में समाचार पत्र पर्चे के रूप में हुआ करते थे मगर आज हर क्षेत्र में तब्दीली आई है। आज साक्षरता का प्रतिशत भी बढा है और इस दौर में अखबारो की जबान, लहजा और अंदाजे बंया बदला है। futsat sehore

ग्रामीण ने आग लगाकर खुदकुशी की

इछावर 21 फरवरी (फुरसत)। इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरखाल में आज सुबह एक ग्रामीण ने आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरखाल में रहने वाले लाल जी मोगिया का 47 वर्षीय पुत्र प्रभुलाल ने आज सुबह 11 बजे अपने घर के बाहर आग लगाकर खुदकुशी कर ली बताया जाता है कि मृतक किसी बीमारी से परेशान था। futsat sehore

बिजली विभाग द्वारा जारी रुपये 25 हजार 206 के बिल के भुगतान को स्थगित किया

सीहोर 21 फरवरी (फुरसत)। प्रकरण संक्षेप में इस प्रकार है कि परिवादी जगदीश प्रसाद निवासी नस।गंज द्वारा वरिष्ठ अभिभाषक सी।एस.लाम्बा के माध्यम से एक परिवाद पत्र कार्यपालन यंत्री म.प्र. विद्युत मण्डल नस.गंज जिला सीहोर के विरुध्द अवैध रुप से दिये गये रुपये 25206 के बिजली बिल को निरस्त कराये जाने बावत प्रस्तुत किया गया
परिवादी पर माह अगस्त 07 में कोई राशि बकाया नहीं थी फिर सितम्बर 07 में किस आधार पर रुपये 25206 का बिल विपक्षी द्वारा परिवादी को प्रदान किया गया। प्रकरण मे श्री लाम्बा अभिभाषक के स्थगन आवेदन पत्र पर माननीय फोरम द्वारा तर्क श्रवण कर आदेश पारित करते हुए रुपये 25206 के बिजली के बिल के भुगतान को स्थगित कर दिया है तथा मात्र 5000 रुपये उक्त बिल के पेटे भुगतान करने तथा परिवादी का विद्युत कनेक्शन विच्छेदित नहीं करने बावत आदेश पारित किया गया है। परिवादी की और से वरिष्ठ अभिभाषक सीएस लाम्बा एवं सहायक अभिभाषक, एनएससेन, याद मोहम्मद एवं अमित सोनगरा एडवोकेट्स ने पैरवी की। futsat sehore

जिला उपभोक्ता फोरम ने दूर संचार विभाग के बिल निरस्त कर मानसिक क्षति दिलाई

सीहोर 21 फरवरी (फुरसत)। जिला उपभोक्ता फोरम ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में दूर संचार निगम के विरुध्द आदेश पारित कर त्रुटिपूर्ण बिल 1604 एवं 1319 रुपये व 13 हजार 17 रुपये के निरस्त किये गये एवं 1-1 हजार रुपये मानसिक त्रास में 500-500 रुपये वाद व्यय के रुप में दिलाये जाने के आदेश पारित किये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक गया प्रसाद पुत्र गुलाब दास चौरे निवासी बुदनी एवं श्रीमति कुसुम बाई राठौर पत्नि रमेश कुमार राठौर निवासी नस.गंज ने अनावेदक दूर संचार निगम से दूरभाष कनेक्शन प्राप्त किया था। आवेदक गया प्रसाद को 22.4.06 को 1604 रुपये क ा बिल दिया गया दुखी होकर आवेदक ने अनावेदक को शिकायत की परन्तु अनावेदक ने शिकायत का निराकरण नहीं किया। इसी प्रकार श्रीमति कुसुम बाई राठौर को अनावेदक ने 22.12.05 को 22.2.06 एवं 22.4.06 को क्रमश: 1319 रुपये, 13017 रुपये 1692 रुपये का बिल दिया जिसकी शिकायत आवेदिका ने अनावेदक को की कि इतने अधिक काल का उपयोग हमने नहीं किया बिल निरस्त किया जाये परन्तु अनावेदक ने शिकायत पर ध्यान ना देकर बिल को सही माना। असंतुष्ट होकर आवेदकगण ने अपने अधिवक्ता जी. डी.बैरागी से सलाह लेकर उपभोक्ता फोरम में आवेदन प्रस्तुत किया। अनावेदक ने जबाव देकर आवेदन पत्र निरस्त करने की मांग की। जिला उपभोक्ता फोरम के विद्वान अध्यक्ष ए.के.तिवारी, सदस्य अम्बादत्त भारतीय, सदस्या श्रीमति शकुन विजयवर्गीय ने दोनो अधिवक्ताओं के तर्क श्रवण कर व रिकार्ड का अवलोकन कर आदेशित किया कि अनावेदक त्रुटिपूर्ण बिलों को निरस्त कर मानसिक त्रास के रुप में 1-1 हजार रुपये में वाद व्यय स्वरुप 5-5 सौ रुपये आवेदकगण को भुगतान करे व अगले बिलों में समायोजित भी कर सकते हैं। आवेदकगण की और से पैरवी अधिवक्ता जी.डी.बैरागी ने की। futsat sehore

सड़क हादसे से युवक की मौत, तीन घायल

सीहोर 21 फरवरी (फुरतस)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क हादसों में जहाँ एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गये पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इन्दौर में अध्ययनरत छात्र 22 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र विरेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी बी-1044 सेक्टर-2 एचईसी कालोनी रांची झारखंड गत बुधवार की शाम इन्दौर से अपनी बाइक एमपी 09 एलके 296 से सागर चौपाल अपने मित्र से मिलने आ रहा था तभी जावर थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित सेमलीबारी पुलिया के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खम्बे से टकरा गई परिणाम स्वरुप अनिल कुमार कर दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में ग्राम बारेखेड़ा निवासी देवकरण अरोलिया रोड के समीप गत मंगलवार को खड़ा था जिसे बाइक क्रमांक एमपी 41 एमबी 220 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। इधर मण्डी थाना क्षेत्र के ग्राम मगसपुर में रहने वाले 60 वर्षीय शाहजाद खां गत बुधवार की शाम अपने खेत से पैदल घर जा रहा था तभी आष्टा तरफ से आ रहे बाइक एमपी 37 एएम 3960 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एक अन्य हादसे में कोतवाली चौराहे के समीप जीप क्रमांक एमपी42 सी 0150 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर राठौर मोहल्ला गंज निवासी 20 वर्षीय अर्चना शर्मा को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिससे उपचारार्थ जायसवाल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। futsat sehore

अजंन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न कराने आचार्य श्री का 24 को मंगल प्रवेश

आष्टा 21 फरवरी (फुरसत)। मालवा में गिरनार तीर्थ के रुप में विकसित हो रहे आष्टा नगर में किले पर 2 मार्च से 11 मार्च तक होने वाली अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव को सम्पन्न कराने के लिये पूयपाद आचार्य देवश्रीमद विजय अजित सेन सूरी जी म.सा. एवं पूय आचार्य श्री नयवर्धन विजय जी म.सा. एवं साध्वी प्रशांत दर्शना श्री जी, रत्न दर्शिता श्रीजी आदि ठाणा 24 फरवरी को तीर्थ नगरी आष्टा प्रवेश करेंगे। पूय आचार्य श्री आष्टा तीर्थ नगर प्रवेश को लेकर श्री श्वेताम्बर जैन समाज ने भव्य तैयारियां की है।
इन्दौर नाके से आष्टा तीर्थ में मंगल प्रवेश करेंगे। आचार्य श्री की शुभ निश्रा में 2 मार्च से लेकर 11 मार्च तक अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव का ऐतिहासिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। मंदिर जी में सुप्रसिध्द जैन तीर्थ राणकपुरी, देलवाड़ा जैसी नक्कासी मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगा रही हैं। नगर बने उक्त सुन्दर ऐतिहासिक तीर्थ मंदिर में 22 सौ वष्र की पुरानी चमत्कारिक श्री नेमिनाथ भगवान की प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी। नगर में उक्त प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जैन समाज में ही नहीं अपितु अन्य समाज में अति उत्साह का माहौल बना हुआ है। उक्त प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिये श्री श्वेताम्बर जैन समाज का प्रत्येक सदस्य समिति के सभी सदस्य पिछले 3 माह से दिन रात तैयारियों में जुटा हुआ है। उक्त प्रतिष्ठा महोत्सव में म.प्र. सहित देश के अन्य प्रांतों से भी हजाराें श्रावक-श्राविकाएं साधु संत तीर्थ नगरी आष्टा पहुँचेंगे। स्मरण रहे आष्टा नगर के लिये किले पर तैयार उक्त मंदिर को तीर्थ धारक महान तपस्वी सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद विजय राजतिलक सूरीश्वर जी म.सा. का शुभ आशीर्वाद प्राप्त हुआ एवं उनके शिष्य पन्यासप्रवर श्री हर्ष तिलक विजय जी महाराज सा. का शुभ सानिध्य प्राप्त हुआ है।
शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका लिखाई
आष्टा 21 फरवरी (नि.सं.)। 2 मार्च से 1 मार्च तक आष्टा नगर के श्री नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर किला आष्टा में भगवान की प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पत्रिका विराजित पूय महाराज श्री हर्षतिलक विजय जी की उपस्थिति में श्री संघ की उपस्थिति में लिखी गई। पत्रिका लिखने की बोली श्रावक शेखरचंद सुराणा एवं भविष्य कुमार सुराणा परिवार आष्टा ने ली तथा इस अवसर पर श्री संघ का मुँह मीठा कराने की बोली श्रावक प्रकाश चंद बोहरा ने ली बाद में गाजे-बाजे के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव की लिखी गई पत्रिका किला, गंज मंदिर एवं दादावाड़ी में चढ़ाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविका बड़ी संख्या में उपस्थित थे।