Friday, July 25, 2008

बढ़ियाखेड़ी में जंगली सियार का आतंक, 2 युवक घायल युवक दिन भर लट्ठ लेकर घूमते रहे

सीहोर 24 जुलाई (नि.सं.)। यहाँ बढ़ियाखेड़ी में लम्बे समय बाद किसी जंगली सियार का आतंक छाया है। दो दिन से इस सियार ने 2 लोगों को अपना शिकार बना लिया है। जबकि कई लोग इससे बच गये हैं। आज दिनभर यह कई बार पटेल साहब के बगीचे के आसपास नजर आया जिसका लट्ठ लेकर घूम रहे स्थानीय युवकों ने पीछा किया लेकिन हर बार छुप गया। सियार ने दो कुत्तों को भी भमोड़ दिया है। क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी हुई है।
राजाराम उर्फ पप्पु पुत्र कालूराम राय, बगीचे वाले बढ़ियाखेड़ी निवासी 20 वर्षीय युवक को कल अचानक जब वह अपनी मोटर देख रहा था तब सामने एक सियार आ गया। सियाल बड़े कद काठी का था उसने पप्पु को देखते ही उस पर सीधा हमला कर दिया। पप्पु संभल पाता उसके पहले ही उसके एक हाथ में सियाल के दांत गड़ चुके थे। दूसरे में भी सियार ने काट खाया। बमुश्किल पप्पु इससे बचा और उसे भगाने में सफल हो सका। यह घटना कल दोपहर की है। इसके बाद सियार ने एक कुत्ते को अपना निशाना बनाया और उसे घायल कर दिया।
कल शाम तक जंगली सियार जो अचानक हमला कर रहा है पागल कुत्ते जैसी स्थिति उसकी नजर आ रही है उसने नीलेश राय पुत्र गंगा प्रसाद राय को भी अपना निशाना बनाया। नीलेश बड़ा मंदिर के पीछे कहीं खड़ा था यहाँ तक सियार आ गया था यहीं नीलेश के पैर में काट खाया। दोनो घायलों ने अपने-अपने स्तर पर चिकित्सालय में इलाज कराने पहुँचे तो यहाँ 350 रुपये के महंगे इंजेक्शन इन्हे लगवाये गये। मजबूर दोनो घायलों ने इतने महंगे इंजेक्शन लगवाये। जबकि अस्पताल प्रशासन हमेशा कहता है कि हमारे पास सारी दवाईयाँ है फिर यह इंजेक्शन बाजार से खरीदवाये गये।
आज पटेल साहब के बगीचे व सामने कालूराम राय के बगीचा क्षेत्र के आसपास दिनभर सियार घूमता नजर आया। आज भी यह युवक पर लपका था लेकिन वो पूरी ताकत से भागकर इससे बच निकला।
इसके बाद स्थानीय युवकों ने हाथों में लट्ठ लेकर सियार का पीछा किया उससे सामना भी हुआ लेकिन सियार बच गया। देखते हैं वन विभाग इस संबंध में क्या मदद करता है। बढ़ियाखेड़ी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मीनारायण राय ने कहा कि शासन को इंजेक्शनों की व्यवस्था करनी चाहिये, ताकि आम व्यक्ति इलाज आसानी से करा सके।
जानकारी के अनुसार उपरोक्त दोनो घायल आज उजैन में देशी इलाज के लिये भी गये हुए हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कटौती से परेशान ग्रामीणों ने मैना मंडल कार्यालय में आग लगाई

मैना 24 जुलाई (नि.प्र.)। लगातार विद्युत कटौती एवं बार-बार सुधार का आश्वासन देने के बाद भी मैना में बिजली कटौती में कोई सुधार नहीं होने पर जब आज सेकड़ो ग्रामीण जुलूस के रुप में मैना मंडल कार्यालय पहुँचे तो कार्यालय बंद मिला। बंद कार्यालय देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और भीड़ ने कार्यालय की बंद शटर ऊंची कर उसमें रखा रिकार्ड आग के हवाले कर दिया। मैना चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के कारण हादसा बड़ा घटने से बच गया। मैना में मंडल कार्यालय को आग के हवाले करने की खबर जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों तक पहुँची तत्काल आष्टा से एसडीओपी मनु व्यास सादल बल के मैना पहुँचे। जिलाधीश डी.पी.आहूजा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने मैना में घटी उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए उपद्रवियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 11.15 बजे विद्युत कार्यालय पर भीड़ पहुँची। भीड़ को देखकर कार्यालय में उपस्थित लाईन मेन एवं आफिस बंद कर भाग गये। उपस्थित नागरिकों ने पहले पथराव शुरु किया उसके बाद कार्यालय का शटर तोड़कर अंदर घुसे। अंदर से सारा रिकार्ड फाईलें बाहर लाकर आग के हवाले किया। कार्यालय में रखा फर्नीचर गोदरेज की अलमारी आदि भी तोड़ फोड़ दी। जिस वक्त घटना घटी उस वक्त सुपरवाईजर कैलाश नारायण ठाकुर उपस्थित नहीं थे।
स्मरण रहे सोमवार को मैना के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत कटौती के खिलाफ सुपर वाईजर को एक ज्ञापन सौंपा था आश्वासन के बाद जब समस्या हल नहीं हुई तो बड़ी संख्या में लोगों ने विद्युत मण्डल कार्यालय पहुँचकर उक्त उपद्रव किया। आश्वासन के बाद भी विद्युत नहीं आने पर ग्रामीणों ने मण्डल कार्यालय के सामने एकत्र हुए तब कोई अधिकारी सामने नहीं आया। मैना पुलिस ने मण्डल के क्लर्क कैलाश सोलंकी की शिकायत पर विक्रम, अर्जुन, देवकरण, सुनील, भोपाल सिंह, सुरेश, हमीद खां, आशिक खां, सुरेश, मोहन, अजब खां, राजा, राकेश, मनोहर, राजा राम, तोशी खां, मुकेश, कमलेश, लखन, याकूब खां के खिलाफ धारा 353, 147, 448, 435, 427, लोक सम्पत्ति नुकसानी अधिनियम 1984 की धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचन में लिया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कटौती से परेशान ग्रामीणों ने मैना मंडल कार्यालय में आग लगाई

मैना 24 जुलाई (नि.प्र.)। लगातार विद्युत कटौती एवं बार-बार सुधार का आश्वासन देने के बाद भी मैना में बिजली कटौती में कोई सुधार नहीं होने पर जब आज सेकड़ो ग्रामीण जुलूस के रुप में मैना मंडल कार्यालय पहुँचे तो कार्यालय बंद मिला। बंद कार्यालय देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और भीड़ ने कार्यालय की बंद शटर ऊंची कर उसमें रखा रिकार्ड आग के हवाले कर दिया। मैना चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के कारण हादसा बड़ा घटने से बच गया। मैना में मंडल कार्यालय को आग के हवाले करने की खबर जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों तक पहुँची तत्काल आष्टा से एसडीओपी मनु व्यास सादल बल के मैना पहुँचे। जिलाधीश डी.पी.आहूजा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने मैना में घटी उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए उपद्रवियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 11.15 बजे विद्युत कार्यालय पर भीड़ पहुँची। भीड़ को देखकर कार्यालय में उपस्थित लाईन मेन एवं आफिस बंद कर भाग गये। उपस्थित नागरिकों ने पहले पथराव शुरु किया उसके बाद कार्यालय का शटर तोड़कर अंदर घुसे। अंदर से सारा रिकार्ड फाईलें बाहर लाकर आग के हवाले किया। कार्यालय में रखा फर्नीचर गोदरेज की अलमारी आदि भी तोड़ फोड़ दी। जिस वक्त घटना घटी उस वक्त सुपरवाईजर कैलाश नारायण ठाकुर उपस्थित नहीं थे।
स्मरण रहे सोमवार को मैना के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत कटौती के खिलाफ सुपर वाईजर को एक ज्ञापन सौंपा था आश्वासन के बाद जब समस्या हल नहीं हुई तो बड़ी संख्या में लोगों ने विद्युत मण्डल कार्यालय पहुँचकर उक्त उपद्रव किया। आश्वासन के बाद भी विद्युत नहीं आने पर ग्रामीणों ने मण्डल कार्यालय के सामने एकत्र हुए तब कोई अधिकारी सामने नहीं आया। मैना पुलिस ने मण्डल के क्लर्क कैलाश सोलंकी की शिकायत पर विक्रम, अर्जुन, देवकरण, सुनील, भोपाल सिंह, सुरेश, हमीद खां, आशिक खां, सुरेश, मोहन, अजब खां, राजा, राकेश, मनोहर, राजा राम, तोशी खां, मुकेश, कमलेश, लखन, याकूब खां के खिलाफ धारा 353, 147, 448, 435, 427, लोक सम्पत्ति नुकसानी अधिनियम 1984 की धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचन में लिया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सिक्ख समाज ने गुरू हरकिशन के प्रकाश उत्सव पर श्रीमति सेठी व मालवीय को सम्मानित किया

सीहोर 24 जुलाई (नि.सं.)। स्थानीय गुरू सिंह सभा सिख समाज के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अरोरा मिन्दी ने बताया कि सिक्ख धर्म ही नही मानवता का उद्धार करने वाले सिक्खों के आठवें गुरू श्री गुरू हरकिशन साहिब का प्रकाश उत्सव आज गुरूद्वारा में बडे ही भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर 21 जुलाई से चल रहे श्री अखण्ड पाठ साहिब का आज 23 जुलाई को प्रात: 10 बजे समापन हुआ। तदुपरांत आनन्दपुर साहिब पंजाब से आज कथावाचक भाई गुरू प्रताप सिंह जी व ज्ञानी जसविन्दर सिंह जी ने कथा कीर्तन कर संगत को निहाल किया।

अरोरा ने कहा कि गत दिनों समाज की महिला सदस्य श्रीमति चरनजीत कौर सेठी व उनके साथ ग्राम बिजौरा के ओमप्रकाश मालवीय, राजकोट एक्सप्रेस से सीहोर से भोपाल जा रहे थे,जब श्रीमति कौर सेठी व मालवीय सीट पर जाकर बैठे तो देखा कि बर्थ पर एक सूटकेस रखा हुआ है श्रीमति सेठी ने आस-पास के यात्रियों से सूटकेस के बारे में पूछा तो सभी ने यह कहा की यह सूटकेश हमारा नही है जब गाड़ी बैरागढ स्टेशन पर पहुंची तो श्रीमति कौर ने अटेची को खोलकर देखा तो जिसमें लगभग चार लाख रूपयें की कीमत के सोने के आभूषण व दूल्हन का अन्य कीमती समान रखा हुआ था। उन्हें याद आया की जब सीहोर से गाड़ी में बैठी थी उस समय उक्त बोगी से एक बारात सीहोर स्टेशन पर उतरी थी,उन्होने तुरंत ही अपने परिचितों को मोबाईल कर बताया की एक सूटकेश मिला है उसके बारे में जानकारी ले। मालूम हुआ की बारात गुजरात गोधरा से सीहोर में किसी गेहलोत परिवार में आई है। तब श्रीमति सेठी व श्री मालवीय वापस सीहोर आये, उन्होने लड़के वालों को जाकर उक्त सूटकेश सौंपा।

इस पुनीत कार्य के लिये आज सिक्ख समाज को गौरान्वित करने वाली श्रीमति चरणजीत कौर सेठी व उनके सहयोगी यात्री श्री ओमप्रकाश मालवीय को समाज के अध्यक्ष महेन्द्र अरोरा मिन्दी, गुरूचरण सिंह सेठी,राजिन्दर सिंह लाम्बा, जोरावर सिंह राजपाल, हरभजन सिंह उप्पल,महेन्द्र जीत सिंह छाबड़ा, पपिन्दर सिंह खनुजा, गुरूचरण सिंह सालूजा, अजीत सिंह जी सलूजा, चरणजीत सिंह चन्ना, ने गुरू का सरोफा व श्रीफल भेंट कर सम्मानित कर उन्हे बधाई दी।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सांई भक्तों ने शिर्डी के सांई बाबा मंदिर में झण्डा चढ़ाया

सीहोर 24 जुलाई (नि.सं.)। 19 जुलाई को गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य मे निकली सांई रथयात्रा ने दिनांक 20 जुलाई को शिर्डी के सांई बाबा मंदिर में बडे विधी विधान से खण्डबों मंदिर मे भग्वा ध्वज का शिर्डी के महंतो द्वारा पूजन कराया गया इसके पश्चात सांई भक्तो द्वारा सांई बाबा की आरती करके खण्डोवा मंदिर से सतगुरू श्री सांईनाथ महाराज की विराट भव्य शोभायात्रा शिडी के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री सांई नाथ मंदिर पहुंची।

इसमे सदगुरू श्री सांईनाथ महाराज का सीहोर से आई भक्तो की टोली ने मंदिर के मंहतो को भग्वा ध्वज भेंट किया मंदिर के मंहतो ने भग्वा ध्वज को सांई नाथ के चरणों में अर्पित कर ध्वजा को पुन: सांई भक्तों को चाणक्यपुरी में नव निर्माण मंदिर में चढाने हेतु दिया उक्त भक्तो की टोली मे मुख्य रूप से सांईरथ यात्रा के प्रभारी राजेश राठौर, एवं कोषाअध्यक्ष किशन चन्द्र जी आहुजा, एवं सांई संस्थान सेवा समिति के संयोजक सुनील धाड़ी, हिन्दु युवा शक्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष पं.दुष्यंत समाधिया, वासुदेव जादवानी, एवं महिला मण्डल से श्रीमति नीलू सिंह सेंगर, ज्योति रैकवार,जुली राठौर, लक्ष्मी ठाकुर आष्टा, श्रीमति सुशीला राठौर, अन्य सांई भक्तो ने शिर्डी के सांई बाबा के भक्ति पूर्ण दर्शन कर लाभ उठाया। अन्य धार्र्मिक स्थल शनि सिंगनपुर,नासिक,के मुक्ती धाम,एवं त्रव्म्बकेश्वर महेश्वर आदि देव स्थल के दर्शन किये। रात्रि में 10.30 बजे सोमवार सांई रथयात्रा सांई नाथ मंदिर चायक्यपुरी में समाप्त हुई।