Sunday, August 31, 2008

खेल दिवस पर मिला थप्पड़ लट्ठ और लातों से इनाम

फुरसत में प्रकाशित खेल विभाग की उदासीनता की खबर से भड़के खेल विभाग के जिम्मेदार, खिलाड़ी मनोज कन्नौजिया से की मारपीट, किया हाल-बेहाल
सीहोर 30 अगस्त (आनन्द भैया) आज स्थानीय दैनिक फुरसत में प्रकाशित समाचार ''सोता रहा खेल विभाग'' को पढ़कर एक शासकिय कर्मचारी इतना आक्रोशित हो गया कि वह अपना आपा ही खो बैठा। उसे लगा कि यह खबर नगर के लोकप्रिय कोच खिलाड़ी मनोज कन्नौजिया द्वारा लगवाई गई है तो उसने सीधे जाकर मनोज कन्नौजिया की दुकान पर उन्हे एक चांटा मार दिया। मनोज कुछ समझ पाते इसके पहले ही यह कर्मचारी सीधे भागकर अपने शासकिय जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घुस गया। इसके पीछे जब मनोज कन्नौजिया इसके वरिष्ठ अधिकारियों के पास बातचीत करने पहुँचे तो वहाँ नजारा कुछ और ही हो गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनोज अपनी बात रख पाता उसके पूर्व ही उसके साथ पुलिस ने मारपीट करते हुए लट्ठों की बरसात कर दी। मनोज का सिर तो फोड़ा ही गया बल्कि पीठ, पैर और पृष्ठ भाग डंडों की मार से लाल हो गया जिसे बाद में जिला चिकित्सालय में डाक्टरों ने भी देखा। दोनो ही बार पिटे मनोज के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि चिकित्सकों ने इन्हे देखते ही गंभीरता के चलते भोपाल स्थानान्तरित कर दिया इनके मस्तिष्क आंख के पास गंभीर चोंट है। आज जिले भर के और सीहोर के सभी खिलाड़ियों में खासा आक्रोश था। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का हुजूम मनोज कन्नौजिया को देखने पहुँचता रहा। रात खबर लिखे जाने तक हमीदिया में मनोज से मिलने बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं।
ज्ञातव्य है कि खेल दिवस पर सीहोर जिला खेल विभाग द्वारा कोई विशेष आयोजन नहीं किये जाने तथा लम्बे समय से सीहोर की खेल प्रतिभाओं को उचित प्रशिक्षण के अभाव के साथ ही साथ उन्हे शासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के बीच में रोक लिये जाने की खबर दैनिक फुरसत ने 30 अगस्त के अंक में पूरी प्रमुखता से लगाई थी। जिसमें यह भी उल्लेखित था कि अभी तक स्कालरशिप भी नहीं बांटी गई है।
आज जैसे ही फुरसत प्रसारित हुआ वैसे ही यहाँ खेल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प-सा मच गया। आखिर खेल विभाग के खिलाफ यह खबर कैसे लगी ? और विभाग के खिलाफ खबर लगाई क्यों गई ? इन दोनो बातों पर यहाँ नाराजगी थी।
ज्ञातव्य है कि विगत दो वर्ष से खेल विभाग की गतिविधियाँ ? यहाँ आने वाले फं ड और उसके खर्च को लेकर असंतोष सर्व व्याप्त है। इतना ही नहीं खेल विभाग द्वारा स्थानीय खिलाड़ियों को कभी सहयोगात्मक रवैया नहीं होने से भी खेल विभाग से खिलाड़ी दुखी हैं। इस पर यहाँ से कोई कोच भी ऐसा नहीं सामने आया है जो खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दे। जबकि शासन द्वारा एक कोच यहाँ नियुक्त किया गया है। लेकिन खिलाड़ी इससे भी संतुष्ट नहीं हो सके हैं।
ऐसे में आज नगर के वरिष्ठ खिलाड़ी, जिला फुटबाल संघ के प्रमुख सचिव मनोज कन्नौजिया जब अपनी दुकान भोपाली फाटक पर बैठे हुए थे और अखबार पढ़ रहे थे तब एक महिला ने आकर पहले इनसे आज फुरसत में प्रकाशित खबर को लेकर बातचीत की। बमुश्किल जब यह गईं तो इसके बाद खेल विभाग में कार्यरत कोच कमल आर्य इनके पास आये और अचानक इन्हे एक चांटा मार दिया। मनोज कुछ समझ पाते इसके पूर्व ही कमल चला गया। कमल के जाने के बाद मनोज कन्नौजिया सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी बात रखने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने और कमल की शिकायत करने पहुँचे, लेकिन यहाँ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तो नजारा ही दूसरा था।
मनोज कन्नौजिया के अनुसार यहाँ ऐसा लगा जैसे पुलिस पहले से ही उसका इंतजार कर रही थी। मनोज के पहुँचते ही उसके साथ मारपीट शुरु कर दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने उसे चांटे मारे और बाकी ने लट्ठ से मारा। दरवाजे बंद कर दिये गये और कार्यालय के बाहर प्रांगण में ही इतनी पिटाई की गई कि मनोज की पीठ, पृष्ठ भाग व पैर लाल हो गये। मनोज को गंभीर अवस्था में मारपीट करने के बाद एक पुलिस गाड़ी में बैठाकर कोतवाली में छोड़ दिया गया।
यहाँ जब वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज कन्नौजिया के साथ हुई घटना की जानकारी नगर भर में फैली तो कोतवाली में भीड़ लगने लगी। मनोज को जिला चिकित्सालय भेजा गया तो यहाँ नेत्र चिकित्सक डॉ. जैन ने तो स्पष्ट लिख दिया कि आंख की जांच भोपाल हमीदिया में कराई जाये क्योंकि उसमें गंभीर चोंट है। सिर में भी चूंकि गंभीर चोंट थी इसलिये मनोज को भोपाल सिटी स्केन व विशेष इलाज के लिये भेजा गया। खबर लिखे जाने तक भोपाल में खिलाड़ी मनोज कन्नौजिया के समर्थकों का हुजूम लगा है। सीहोर में खिलाड़ी आक्रोशित हैं।
भाजपा नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है लेकिन अभी तक किसी की खुलकर सामने आने की स्थिति नहीं बन पाई है। जिला भाजपा महामंत्री रमाकांत समाधिया ने अवश्य फुरसत से चर्चा करते हुए कहा कि घटना निंदनीय है, सरासर गलत है।
मामले में आज पुलिस विभाग द्वारा दोनो पक्षों के खिलाफ धारा 452, 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनो ही पक्षों के ऊपर समान रुप से समान धाराओं में मामला बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे खेल संगठन
सीहोर। आज सुबह हुई इस घटना के बाद शहर भर के खेल संगठनों से जुड़े अध्यक्षों व उनके प्रमुख पदाधिकारियों में इस घटना को लेकर काफी रोष था। सुविज्ञ सूत्रों ने फुरसत को आज जानकारी में बताया है कि जन आशीर्वाद रैली को लेकर मुख्यमंत्री जिस दिन सीहोर आयेंगे उस दिन सभी खेल संगठन और शहर के समस्त खिलाड़ी मुख्यमंत्री के समक्ष इस पूरे कृत्य की निंदा करने के साथ प्रदर्शन करेंगे।

नन्ही आंखों से जब आंसू झलक पड़े
सीहोर। घटना के बाद आज जब वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज कन्नौजिया को जब प्राथमिक उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया इस बात की खबर शहर के खिलाड़ियों को भी धीरे-धीरे पता चलने लगी। वैसे ही शहर के छोटे से लेकर बड़े खिलाड़ी अपने कोच मनोज कन्नौजिया के हाल जानने के लिये अस्पताल में उमड़ने लगे। हालत यह थी कि मनोज कन्नौजिया से खेल मैदान पर ट्रेनिंग लेने वाले शहर की नन्ही खेल प्रतिभाएं अपने कोच पर पुलिस द्वारा किये गये इस अत्याचार को देखकर अपनी आंखो से आंसू नहीं रोक सकी।

एक खिलाड़ी पर टूट पड़े बीस जवान
सीहोर । शहर के वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज कन्नौजिया और एसपी आफिस में पदस्थ कुछेक बाबू 15-20 पुलिस के जवानों के बीच झड़प की बात आज जैसे ही बाजार में आना शुरु हुई और शहर के लोगों को धीरे-धीरे यह पता चलने लगा कि मनोज इस झड़प में काफी गंभीर रुप से घायल हो गया है। इस खबर के बाद लोगों ने एक-दूसरे से चर्चाएं करना शुरु कर दी कि मनोज ने आखिर ऐसा कौन-सा गंभीर अपराध किया था...? क्या मनोज आदतन अपराधी है...? जो पुलिस को अपने 15-20 लठेत जवानों के साथ उस टूट पड़ने जैसी नौबत लाना पड़ी। लोगों का कहना था कि मनोज पर तो आज एक भी पुलिसिया प्रकरण दर्ज नहीं है।

ये उपलब्धियाँ हैं मनोज की...
सीहोर। मनोज कन्नौजिया पुत्र श्री फूलचंद जी कन्नौजिया विगत 15 वर्षों से अनवरत फुटबाल की कोचिंग स्थानीय खिलाड़ियों को निशुल्क दे रहे हैं। मनोज वर्तमान में मध्य प्रदेश फुटबाल एसोसियेशन के सहसचिव तो हैं ही बल्कि मध्य प्रदेश फुटबाल संघ चयन समिति के सदस्य भी हैं। आप सीहोर फु टबाल संघ के सचिव भी हैं। मनोज कन्नौजिया विगत 15 वर्षों से जहाँ स्वयं के खर्चे पर कोचिंग दे रहे हैं बल्कि हर वर्ष इनके कुछ खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर आते हैं और सीहोर का नाम रोशन करते हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

नपा उपाध्यक्ष के विरुध्दअविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत, 14 पार्षद मैदान में

सीहोर 30 अगस्त (नि.सं.) आज नगर पालिका परिषद के 14 निर्वाचित पार्षदों ने नगर पालिका के उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया के विरुध्द अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये विधिवत .प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 () के अन्तग्रत प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु आवेदन कर शीघ्र नगर पालिका का अधिवेशन आयोजित किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया अपना विश्वास खो चुके हैं और उन्हे पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है इस आशय का आवेदन कलेक्टर सीहोर एवं विहित प्राधिकारी नगर पालिका परिषद सीहोर को प्रस्तुत कर शीघ्र परिषद का अधिवेशन बुलाये जाने की मांग की गई है।
नगर पालिका के 14 पार्षदों द्वारा दिये गये उपरोक्त आवेदन के बाद से ही आज एक नई सरगर्मी शुरु हो गई है। उपाध्यक्ष के विरुध्द अविश्वास को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है जिसके पीछे की गणित आगे के समाचारों में समझी जायेगी। आज जिन पार्षदों ने परिषद का अधिवेशन बुलाये जाने की मांग की उनमें जितेन्द्र पटेल, श्रीमति मना बाई दरोठिया, कमलेश राठौर, दिनेश भैरवे, मनोज गुजराती, राम प्रसाद चौधरी, श्रीमति मिथलेश अनिल मिश्रा, श्रीमति नीरु पवन राठौर, आशीष गेहलोत, राहुल यादव, शमीम अहमद, श्रीमति राबिया अशफाक खां, श्रीमति फरहान इरफान वेल्डर, हफीज चौधरी हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

छात्र संघ चुनाव में शेलू बोहरा अध्यक्ष मनोनीत

आष्टा 30 अगस्त (नि.सं.)। आज मध्य प्रदेश शासन के नये निर्देशानुसार मेरिट पध्दति से छात्र संघ के पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ जिसमें महाविद्यालय की सबसे अधिक हर गतिविधियों में सक्रिय रहने वाली बीकाम अंतिम वर्ष की छात्रा कुमारी शैलू अनिल बोहरा आज अध्यक्ष मनोनीत हुई। उपाध्यक्ष दीपेन्द्र मेवाड़ा, सचिव कुमारी शिल्पा झंवर, सहसचिव कुमारी आरती जैन मनोनीत हुईं।
शाम को महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य श्री कपूरमल जैन ने महा. जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि सोनी पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, फुरसत प्रमुख सुशील संचेती की विशेष उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर छात्र संघ प्रभारी एस.सी.राठौर, एवं अध्यक्षा शैलू बोहरा ने संबोधित कर सभी का सहयोग के प्रति धन्यवाद दिया।
आभार देवेश माथुर ने व्यक्त किया । इसके पश्चात नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुमारी शैलू बोहरा के अध्यक्ष बनने व अन्य पदों पर परिषद के मनोनीत छात्रों का विजयी जुलूस निकाला। जिसमें मान ना मान मैं तेरा मेहमान कहावत को चरितार्थ करते हुए आष्टा के विधायक भी शामिल हो गये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

छात्र संघ चुनाव में शेलू बोहरा अध्यक्ष मनोनीत

आष्टा 30 अगस्त (नि.सं.)। आज मध्य प्रदेश शासन के नये निर्देशानुसार मेरिट पध्दति से छात्र संघ के पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ जिसमें महाविद्यालय की सबसे अधिक हर गतिविधियों में सक्रिय रहने वाली बीकाम अंतिम वर्ष की छात्रा कुमारी शैलू अनिल बोहरा आज अध्यक्ष मनोनीत हुई। उपाध्यक्ष दीपेन्द्र मेवाड़ा, सचिव कुमारी शिल्पा झंवर, सहसचिव कुमारी आरती जैन मनोनीत हुईं।
शाम को महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य श्री कपूरमल जैन ने महा. जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि सोनी पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, फुरसत प्रमुख सुशील संचेती की विशेष उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर छात्र संघ प्रभारी एस.सी.राठौर, एवं अध्यक्षा शैलू बोहरा ने संबोधित कर सभी का सहयोग के प्रति धन्यवाद दिया।
आभार देवेश माथुर ने व्यक्त किया । इसके पश्चात नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुमारी शैलू बोहरा के अध्यक्ष बनने व अन्य पदों पर परिषद के मनोनीत छात्रों का विजयी जुलूस निकाला। जिसमें मान ना मान मैं तेरा मेहमान कहावत को चरितार्थ करते हुए आष्टा के विधायक भी शामिल हो गये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

डम्फर की चपेट में आने से ग्रामीण युवक की मौत

सीहोर 30 अगस्त (नि.सं.)। आज सुबह साईकिल से दूध लेकर आ रहे एक ग्रामीण युवक की डम्फर की चपेट में आने से दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मण्डी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रफीकगंज निवासी 28 वर्षीय राकेश पुत्र गंगा प्रसाद वर्मा आज सुबह सवा सात बजे साईकिल से दूध लेकर आ रहा था तभी रफीकगंज से फायरिंग रेंज के रास्ते में काला पहाड़ तरफ से मिट्टी लेकर आ रहे डम्फर जीजे 10 एक्स 6713 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए राकेश को अपनी चपेट में ले लिया। परिणाम स्वरुप राकेश की दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय 9 वीं कक्षा का छात्र महेन्द्र वर्मा गत शुक्रवार की दोपहर को साईकिल से अपने घर जा रहा था तभी टावर लाईन के समीप आष्टा तरफ से आ रहे आयसर वाहन एमपी 2301 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए महेन्द्र वर्मा को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया।
एक अन्य दुर्घटना में दोराहा थाना क्षेत्र के ग्राम गूलखेड़ी निवासी रघुनाथ को साईकिल से घर जाते समय श्यामपुर स्थित मुल्ला की दुकान के समीप सीहोर तरफ से आ रहे बाइक एमपी 37 एमए 4622 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल रघुनाथ को इलाज हेतु श्यामपुर अस्पताल दाखिल कराया गया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

खड़ी सत्ता जी शुरु

आष्टा 30 अगस्त (नि.प्र.)। आष्टा नगर के काछी मोहल्ले में स्थित श्री राधाकृष्ण कुशवाह समाज के मंदिर में महिलाओं द्वारा इन्द्र देवता को मनाने के लिये खड़ी सत्ता जी का कार्यक्रम चल रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में महिलाएं खड़ी सत्ता जी में भाग ले रही है।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कुएं में डूबने से बालक की मौत

सीहोर 30 अगस्त (नि.सं.)। इछावर थाना क्षेत्र में आज सुबह ग्राम सुआखेड़ी स्थित कुएं में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। सुआखेड़ी निवासी मोहनलाल अजा. का 12 वर्षीय पुत्र भादर सिंह आज सुबह अपने चचेरे भाई के साथ ग्राम के उमराव के कुएं के समीप मवेशी चरा रहा था जो प्यास लगने से कुएं पर पानी पीने गया जहाँ अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिर पड़ा जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

चिंतामन गणेश मंदिर का इतिहास

भारत में स्थित स्वयं भू चिंतामन गणेश मंदिर में से एक अति प्राचिन विक्रमादित्य कालीन गणेश मंदिर सीहोर जिसका प्राचीन नाम सिद्धपुर है,में सीहोर के वायव्य पश्चिम उत्तर कोण में स्थित है जो कि आज भी कस्बा क्षेत्र में स्थित व गोपालपुरा ग्राम से लगा हुआ शकर मिल से पश्चिम में लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर है।
इसके बारे में पूर्वजों से प्राप्त जानकारी इस प्रकार है कि लगभग 2000 वर्ष पूर्व उायनी अवत्तिका के सम्राट विक्रमादित्य महाराज परमार वंश प्रति बुधवार रणथंमौर के किले में स्थित सवाई माधोपुर राजस्थान के किले में स्थित चिंतामन सिद्ध गणेश के दर्शन के लिये जाया करते थे। एक दिन राजा से गणेश जी ने स्वप् में दर्शन देकर कहा कि हे राजन तुम पार्वती नदी में शिव पार्वती के संगम स्थल पर वर्तमान में गणेश मंदिर से लगभग 10-15 किलो मीटर पश्चिम में जहॉ सीवन नदी पुराना नाम शिवनाथ पार्वती नदी में मिली है कमल पुष्प के रूप में प्रकट होऊंगा। उस पुष्प को ग्रहण कर अपने साथ ले चलो। स्वप् में दिये निर्देशानुसार राजा ने कमल पुष्प ग्रहण कर रथ में काष्ट रचित लेकर चला तभी आकाशवाणी हुई कि है राजन रात ही रात में जहां चाहो ले चलो। प्रात:काल होते ही मै वहीं रूक जाऊंगा। राजा कुछ दूर ही चले थे कि अचानक रथ के पहिये जमीन में धंस गये। राजा ने रथ के पहिये भूमि से निकालने का प्रयास किया, किन्तु रथ क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरे रथ की व्यवस्था होते होते ऊषाकाल प्रात:कोल हो गया। पक्षीगण बोलने लगे तो कमल पुष्प गणेश जी की मूर्ति के रूप में परिवर्तन हो गया। यह मूर्ति खड़ी हुई है तथा स्वयं भू प्रतिमा है।
जैसे ही राजा ने प्रतीमा को उठावाने का प्रयास किया वैसे ही प्रतिमा जमीन में धंसने लगी,बहुत प्रयत्न करने पर प्रतिमा अपने स्थान से हिली भी नही बल्कि धंसती चली गई तब राजा ने वही उनकी स्थापना कर दी। बाद मे मंदिर का निर्माण करवाया। आज गणेश जी की प्रतिमा आधी जमीन में धुसी हुई है। मंदिर का जीर्णउद्धार एवं सभा मण्डल का निर्माण बाजीराव पेशवा प्रथम ने कराया। मंदिर श्री यंत्र के कोणों पर निर्मित है।
विक्रमादित्य के पश्चात शालि वाहन शक राजा भोज कृष्णदेव राय, गोंड राजा नवलशाह आदि ने मंदिर की व्यवस्था में सहयोग किया नानाजी पेशवा विंचूर कर मराठा आदि समय मंदिर की ख्याति व प्रतिष्ठा में वद्धि हुई। चिंतामन सिद्ध गणेश होने व 84 सिद्धों में से तपस्वियों ने यहां सिद्धी प्राप्त की। सीहोर का नाम पूर्व में सिद्धपुर था जिसका उल्लेख पुराणों में मिलता है। जब नवाबी शासन का प्रारंभ हुआ उस समय के पूर्व से ही प्रबंधक पं.पृथ्वी वल्लभ दुबे के पूर्वज ही पूजा व्यवस्था को संचालित करते चले आ रहे है। सन् 1911 में बेगम सुल्तान जहां, सिकन्दर जहां द्वारा प्रबंधक के पूर्वक पं.बीरबल,छोटराम गॉवठी को मंदिर पूजा व्यवस्था के अधिकार की सनद प्रदान की गई।
उनकी मृत्यु के पश्चात् उनके पुत्र एक मात्र वारिस उतराधिकारी पं.नेतीवल्लभ दुबे को मंदिर व भूमि के समस्त अधिकारी की नई सनद दिनांक 5.8.1945 ई.को प्रदान की गई। पं.दुबे के जीवन काल में देश आजाद हो जाने पर विलीनीकरण के बाद सभी रियासतें समाप्त कर दी गई तथा जितने जागीरदार,जमीदार व माफीदार थे,उन्हें लैण्ड रेवेन्यू एक्ट 1959 के अनुसार भारत सरकार ने भूमिस्वामी बनाकर भू अधिकार प्रदान कर दिये। तभी से स्व.पं.नेतीवल्लभ दुबेजी उक्त व्यवस्थापक व भूमि स्वामी रहे। सन् 1977 में उक्त अधिकार उनके पुत्र.पं.पृथ्वीवल्लभ दुबे व हेमंत वल्लभ दुबे के नाम नामांतरित हो गये। जो कि आज भी काबिज है। चिंतामन सिद्ध गणेश स्वयंभू प्रतिमा भारत में चार स्थानों पर है- रणथंमौर सवाई माधौपुर राजस्थान, 2.सिद्धपुर सीहोर,3.अवन्तिका उज्‍जेन ,व 4.सिद्धपुर गुजरात मे है। चारौ जगह मेला लगता है। यहां पर लगभग 150 वर्ष पूर्व मंदिर में ताला नहीं लगता था चोरो ने गणेश प्रतिमा से आंखो में लगे हीरे निकाल लिये,तब गणेश प्रतिमा की आंखो से 21 दिन पूर्व तक दूध की धार चली,तब गणेश जी ने तत्कालिन पुजारी को स्वप् देकर कहा कि तुम शोक मत करो में खण्डित नही हुआ हूं।
तुम मुझे चांदी के नेत्र लगा दो तभी से प्रतिमा को चांदी के नेत्र धारण कराये गये और विशाल यज्ञ का आयोजन किया तथा जन जन में उनके प्रति आस्था बढ़ी फलस्वरूप जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मेला आयोजित किया जाने लगा। जो कि निरंतर प्रतिवर्ष लगता है। आज लगभग 50 से 60 वर्ष पहले सीहोर में प्लेग की बीमारी फैली थी। तब उस समय जन हानि हुई,तब मण्डी में रहने वाले श्री गंगा प्रसाद जी साहू के पिता श्री रामलाल जी साहू ने मंदिर में गणेश जी से कामना की थी यह बीमारी समाप्त हो जावे और किसी की प्राण हानि नही होगी तो मै गणेश चतुर्थी पर भण्डारा कराऊंगा। गणेश जी ने उनकी कामना पूर्ण की तो उन्होंने भण्डारा कराया। तभी से आज तक भण्डारा होता चला आ रहा है। अब स्व श्री गंगाप्रसाद जी साहू के पुत्र गण गणेश चतुर्थी पर ब्राम्हण व संतो को भोजन कराकर इस प्रथा को जारी रखे है। यहां पर सभी लोगों की कामना पूर्ण होती है।

पं. पृथ्वीबल्लभ दुबे, सीहोर


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

उपचार के दौरान दो की मौत

सीहोर 30 अगस्त (नि.सं.)। सर्प के काटने एवं नदी में गिरने से हमीदिया अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती एक विवाहिता सहित दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
गोरखपुर निवासी उर्मिला पत्नी रमेश उम्र 25 साल को सर्प के काटने से तथा ग्राम घुटवानी निवासी रूमालसिंह आ.टारमा बारेला उम्र 60 को नदी में गिरने से उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल मे भर्ती कराया गया था जहॉ पर उपचार के दौरान इन दोनो की मौत हो गई।

गुरू गोरखनाथ की पवित्र छड़ी की शोभायात्रा निकली

आष्टा 30 अगस्त (नि.प्र.)। नवमी के दिन वाल्मिकी समाज के बंधुओं की गुरू गोरक्षनाथ की प्रतीक पवित्र छड़ि की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मागों से होकर निकाली गई जिसमे वाल्मिकी समाज के महिला,पुरूष आदि बडी संख्या में सम्मिलित हुए।
शोभा यात्रा का स्वागत समारोह नगर के हृदय स्थली बड़ा बाजार में नगर पालिका परिषद आष्टा एवं जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर के अध्यक्ष कैलाश परमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर पार्षद गण सर्वश्री राजेंद्र कुमार जैन, राजू मखमल सिंह डुमाने, हुसैन शाह, जगदीश खत्री, एल्डरमेन तुलजाराम भोजवानी, हेमंत सोनी, युवा कांग्रेस नेता प्रदीप प्रगति,पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, पीटीआई कन्हैयालाल शर्मा, प्र0 सीएमो प्रमोद साहू उपयंत्री, न.पा.कर्मचारीगण हबीब असलम, जगन्नाथ मालवीय, फूलसिंह मालवीय आदि सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर वाल्मिकी समाज के वरिष्ठ नागरिकगण बाबूलाल घेंघट,सोनू गेहलोत्रे, दीपक घेंघट, विजय घेंघट, परमानंद सांगते,विनोद छन्नू आदि का पुष्प हार से हार्दिक स्वागत किया गया।
इस शुभ अवसर पर पवित्र छड़ि की मनोहरी कटिंग कर डिजाईन डेकोरेशन करने के कारण विनोद घेंघट तथा संतोष भगत मुंशीलाल का साफा बांधकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर न.पा.अध्यक्ष कैलाश परमार ने वाल्मिकी समाज के भाई बंधुओ,माताओं बहनों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की।
आभार प्रदर्शन प्र.सीएमओ प्रमोद साहू ने संचालन नपाध्यक्ष के पीए अजय द्विवेदी ने किया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सड़क हादसे में पाँच घायल

सीहोर 30 अगस्त (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुये सड़क हादसों में पांच घायल हो गये पुलिस ने मामले दर्ज कर लिये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधनी थाना क्षेत्र में गुरू वार की रात बुधनी निवासी श्रीमति अनु प्रधान अपने भाई अशोक के साथ बुधनी घट से सायकल से आ रही थी तभी अदालत रोड पर पीछे से आ रहे टेलीफोन स्टेशन के गार्ड वर्मा ने अपना आटों तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर इन्हें टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गये।
इधर आष्टा थाना क्षेत्र में अनोखी वर्मा ने अपने साथी जमना के साथ बाइक से घर आ रहे थे तभी राजमार्ग स्थित अमलाहा क समीप भोपाल तरफ से जा रही बस क्रमांक एमपी-04-एचडी-9640के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दिया। जिससें अनोखी वर्मा घायल होने से इलाज हेतु आष्टा अस्प.दाखिल कराया गया। इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में टीला जमालपुरा भोपाल निवासी दीपक रजक अपने साथी रामगोपाल के साथ बाइक क्रमांक एमपी-04-एम-1554 से सीहोर बायपास भोपाल की तरफ आ रहे थे तभी अवधपुरी स्थित क्रांसिंग के समीप भोपाल तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-04-के-3597 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप दोनों को घायल अवस्था में इलाज हेतु सीहोर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

Saturday, August 30, 2008

सोता रहा खेल विभाग, खेल दिवस पर भी नहीं याद आई खिलाड़ियों की

सीहोर 29 अगस्त (नि.सं.)। ओलंपिक खेलों में भारत के खिलाड़ियों की स्थिति और हर बार स्वर्ण पदक से चूक जाने वाले का शासन भले ही देश के खिलाड़ियों के लिये अनेकानेक सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास करता रहे लेकिन जिन अधिकारियों को यह जिम्मा सौंपा जाता है वह इसे कभी गंभीरता से नहीं लेते। आज खेल दिवस पर खेल विभाग सोता रहा। उसने ना तो कोई कार्यक्रम किया ना ही उसे खिलाड़ियों की याद आती है। खिलाड़ी तो दूर खिलाड़ियों के नाम अपना घर चला रहे एक शासकिय कोच का चेहरा आज तक खिलाड़ियों को खेल मैदान पर देखने को नसीब नहीं हुआ है। आश्चर्य है यह व्यक्ति किस आधार पर शासकिय कोच बना हुआ है। साल भर स्कालरशिप बंटी नहीं यह समस्या तो खड़ी ही है बल्कि मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत मल्टी जिम मशीन तक खेल विभाग लगवाने को तैयार नही है ? फिर कैसे निकलेंगे जिला स्तर से कोई राष्ट्रीय खिलाड़ी ? और देश का नाम कैसे रोशन होगा?
खेल भावना से परे सीहोर का खेल विभाग दूसरे ही तरह के खेल खेलने में लगा रहता है। खेल के नाम पर भ्रष्टाचार के किस्से तो सीहोर में भी मौजूद हैं लेकिन खेल विभाग की निष्क्रियता से स्थानीय खिलाड़ियों का मनोबल बहुत कमजोर हो रहा है। सीहोर एक ऐसा स्थान है जहाँ कुश्ती, फुटबाल, क्रिकेट, टेबल टेनिस ही नहीं चक दे इण्डिया कर देने वाली हॉकी टीम तक मौजूद हैं।
वर्षो वर्ष से अनवरत सीहोर को ही यह उपलब्धी है यहाँ के अधिकांश खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय टीम में चुने जाते हैं और प्रदेश का नेतृत्व करते हैं। लेकिन इसके पीछे किसी खेल विभाग नामक शासन की निकम्मी संस्था का हाथ नहीं होता जो कभी खिलाड़ियों के लिये कुछ नहीं करती बल्कि इसके पीछे स्थानीय खेल संगठनों और निशुल्क सेवा देने वाले अनेक कोच का योगदान रहता है। यह कोच सदैव पूरी तत्परता से अपने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में लगे नजर आते हैं। कोई रस्सी खेंच, कोई कुश्ती तो कोई अन्य खेल अपने दम पर अपने खिलाड़ियों को सिखाता, आगे बढ़ाता और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर खिलवाता है। दादा शिवलाल का नाम तो सीहोर के हॉकी इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा है जिन्होने अपने वेतन से अधिकांश प्रशिक्षुओं को हॉकी से लेकर जूते-मोजे तक दिलवाये और उन्हे खेल खिलाकर आगे बढ़ाया।
खेर बात हो रही थी, खेल विभाग की। आज खेल दिवस पर स्थानीय खेल विभाग ने कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया।
ज्ञातव्य है कि शासन द्वारा खेल विभाग के माध्यम से हर जिले के लिये एक निशुल्क कोच की व्यवस्था की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अटैच इस कोच का काम होता है कि वह वर्ष भर नगर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाये, उन्हे हर तरह की मदद दे, प्रशिक्षण दे और जो परेशानी आ रही है उसे दूर कराये। लेकिन सीहोर में दुर्भाग्य से जो कोच है वह मोटा वेतन तो खेल के नाम से पा रहा है लेकिन खिलाड़ियों को उसका चेहरा भी ठीक से याद नहीं है।
शासकिय कोच कभी चर्च मैदान या अन्य किसी खेल मैदान पर नजर हीं नहीं आते हैं। ऐसे कोच का क्या फायदा जिसे सिर्फ वेतन से मतलब हो। यदि ऐसा कोच रहेगा तो फिर शासन की योजना का क्या लाभ और साल भर में लाखों रुपये इसको वेतन के देकर रुपये बर्वादी ही हो रही है।
सूत्रों का कहना है कि खेल विभाग से जुड़े एक अधिकारी का सिर्फ ऐसे मुर्गों को ढूंढने में लगे रहते हैं जिनको बंदूक का लायसेंस बनवाना हो। दिनभर लायसेंस का काम यह करते रहते हैं जबकि जो काम इन्हे सौंपा गया है वह यह नहीं करते। जिससे अपने उच्च अधिकारियों की आंखों के तारे भी यह बने हुए हैं। कोई इनसे कुछ नहीं कहता।
वर्ष 2008 तो पूरा खत्म होने को आ गया लेकिन स्थानीय खिलाड़ियों को अभी तक शासन की और से मिलने वाली स्कालरशिप ही नहीं दी गई है ? इस मद में आने वाली राशि सदैव संदेह के घेरे में रहती है किसको कितनी दी गई ? कितने पर हस्ताक्षर हुए ? क्या हुआ क्या नहीं यह संदेह में रहता है। ऐसे में इस वर्ष स्कालरशिप की राशि नहीं दी जाना खिलाड़ियों के लिये समस्या बनी हुई है।
आखिर क्यों नहीं आता स्वर्णपदक - आप स्वयं अंदाजा लगाये यदि कोई खिलाड़ी अपनी पढ़ाई को दांव पर लगाकर किसी खेल में आगे बढ़ रहा हो तो उसके शासन से मदद मिलना चाहिये, न सिर्फ स्कालरशिप समय पर मिल जाये बल्कि यदि कोच उसको हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराने लगे जैसा की शासन व्यवस्था भी करता है तो फिर क्या कहने? लेकिन अक्सर देखने में आता है कि जिन अधिकारियों द्वारा खेल विभाग का काम देखा जाता है वह ऐसे खिलाड़ी जो दो-तीन नेशनल खेल आते हैं उनकी तरफ ध्यान ही नहीं देते है? ऐसे में खिलाड़ी मजबूरी में खेल से ध्यान हटाकर पुन: पढाई की तरफ मुख मोड़ता हैं। जबकि जो खिलाड़ी आगे बढ़ रहा है उसको सहयोग देकर, प्रशिक्षण दिया जाये तो निश्चित ही ऐसे खिलाड़ी अपने देश का नाम रोशन कर सकें।
यहाँ तो सीहोर में स्थिति और भी विपरीत है। गर्मी के छुट्टियों में भी जो प्रशिक्षण शिविर लगते हैं वह नाम मात्र के ही होते हैं, ना खिलाड़ियों में उत्साह पैदा हो पाता है ना कोई व्यवस्था रहती हैं। आज जब ओलंपिक में एक मात्र स्वर्णपदक पर संतोष करके भारत रह गया है तब निश्चित ही खेल विभागों के रवैये की तरफ ध्यान जाता है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री जी ने एक मल्टीजिम मशीन की घोषणा की है जिसे चर्च मैदान में लगाया जायेगा विधायक जी के प्रयास से यह स्वीकृत तो हो गई है लेकिन आज 4 माह से अधिक समय हो जाने के बाद भी स्थानीय खेल विभाग ने यह मशीन सीहोर के लिये लाने के प्रयास तक नहीं किये हैं। खेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के व्यवहार से जिले भर के खिलाड़ी रुष्ट और दुखी हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

54 वीं राज्‍य स्तरीय शालेय खेल प्रति. शुरु

सीहोर 29 अगस्त (नि.सं.)। पांच दिवसीय 54 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता आज से आवासीय खेल संस्थान के खेल मैदान पर शुरू हुई। विधायक रमेश सक्सेना ने प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की और प्रतियोगिता के ध्वज का आरोहण किया। ग्वालियर संभाग से आए किक्रेट के उदीयमान खिलाड़ी दीपक बरेठा द्वारा खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराई गई। प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। नूतन हायर सेकेण्ड्री की छात्राओं ने स्वागत गीत गाए।
उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि सीहोर ने अनेक खेल प्रतियोगिताओं की सफल मेजबानी की है और अब भी वह इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयार है। उन्होंने प्रतियोगी खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास की सीख देते हुए कहा कि अब तक किसी भी खेल में जो नामी खिलाड़ी रहे हैं उन्होंने नियमित अभ्यास से ही अपने खेल को नई ऊं चाईयां प्रदान की हैं। उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द का स्मरण करते हुए कहा कि वे हॉकी के अद्भुत खिलाड़ी थे जिन्होंने अंतर राष्ट्रीय स्तर पर भारत को गौरवान्वित होने का मौका दिया। विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि एकता की भावना खेल के मैदान पर ही परिलक्षित होती है। उन्होंने सभी टीमों के मैनेजर और कोच का स्वागत किया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी खिलाड़ी जीवन की कामना की। नपाध्यक्ष श्री अशोक सिसौदिया ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का नगर पालिका की ओर से स्वागत किया और कहा कि नगर पालिका की ओर से खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधाएं प्रदान की जायगी। उन्होंने खिलाड़ियों से अपेक्षा की कि वे नगर सहित जिले के नागरिकों को बेहतर खेल का मुजाहिरा कराएंगे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि हाल के कुछ सालों से दुनियां में खेल एवं खिलाड़ियों का महत्व बढ़ा है। बीजिंग ओलम्पिक का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि चीन ने इस आयोजन के माध्यम से पूरे संसार में अपनी धाक जमाई। चीनी खिलाड़ियों ने अथक परिश्रम कर प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक हासिल कर जता दिया कि केवल अमेरिका ही ऐसा देश नहीं बचा है जो हर बार ओलम्पिक में सर्वाधिक पदक बटोरता रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने भी पहले के बनिस्वत इस बार ओलम्पिक में अपनी बेहतर उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। अनुशासित खिलाड़ी का महत्व बताया और आशा व्यक्त की कि यह प्रतियोगिता उदीयमान खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने वाली साबित होगी।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ओ.पी.शर्मा ने कहा कि एक सफल खिलाडी बनने के लिए परिश्रम और नियमित अभ्यास का होना जरूरी है। उन्होने कहा कि अपने खेल के प्रति जुनून रखने वाला खिलाड़ी ही नाम कमाता है बशर्ते उसमें लगन और सगाी खेल भावना हो। उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व और उनके खेल की विशेषताओं का विश्लेषण करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने खेल कौशल को निखारते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाएं। इस अवसर पर सहायक संचालक लोक शिक्षण संजय शर्मा, आवासीय खेल संस्थान के प्राचार्य धर्मेन्द्र शर्मा, डी.पी.सी. डॉ. राजाराम परमार और सी.एम.ओ. देवेन्द्र सिंह परिहार सहित नगर के खेल प्रेमी नागरिक मौजूद थे।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

चोरी की नियत से घर में घुसा

आष्टा 29 अगस्त (नि.प्र.)। सिध्दिकगंज में एक व्यकित चोरी की नियत से घर में घुसा लेकिन सफल नहीं हो पाया। ग्राम की महिला सेवंता बाई पत्नि कैलाश गोस्वामी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की ग्राम उमरघड़ भरतपुरा का भादर सिंह बंजारा कान के सोने के झुमके चुराने के उद्देश्य से घर में घुसा था जो सफल नहीं हो पाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

संकुचित विचारधारा लड़ाई-झगड़े का कारण बनती है-मधुबाला जी

आष्टा 29 सितम्बर (नि.प्र.)। बड़े ही पुण्यों से तो यह छोटी-सी जिंदगी मिली है उसमें प्रेम, स्नेह, भाईचारा, शांति के साथ जीने वाला घर के साथ बहार भी लोकप्रिय हो जाता है। दूसरे के दुख को अपना दुख समझनेवाला सभी क्षेत्रों में प्रिय हो जाता है। संकुचित विचार धारा लड़ाई झगड़े का कारण बनता है। अगर तुम योगी ना बन सको तो कम से कम उपयोगी जरुर बनो कष्ट देने में कभी भी आनंद का अनुभव मत करो ।
उक्त उद्गार महावीर भवन स्थानक में विराजित पूय म.सा. श्री मधुबाला जी ने पर्यूषण पर्व के आज दूसरे दिन मानव जीवन की महत्वकांक्षा एवं लोकप्रियता विषय को सामने रखते हुए कहे। म.सा. ने कहा कि पावन से पावन बनना है तो धर्म आराधना करो। पर्यूषण पर्व के प्राण संवत्सरी है। जिसे बाहर लोकप्रिय बनना है उसे पहले अपने घर में प्रिय बनना होगा। प्रिय वो ही व्यक्ति बन सकता है जो धीर-वीर और गंभीर हो तथा उसका हृदय विशाल हो। घर-परिवार में होने वाली छोटी-छोटी बातों-विवादों को त्यागना होगा क्योंकि छोटी-छोटी बातें ही बड़े विवाद का कारण बन जाती है और खून के रिश्तों में दिवार खड़ी हो जाती है। देखते-सुनते हैं कि एक ही छत के नीचे सब रहते हैं लेकिन उसमें रहने वाले एक दूसरे से बात तक नहीं करते हैं। महाराज श्री ने इसके लिये अणु संदेश के 17 एवं 18 नम्बर पर आचार्य श्री उमेश मुनि जी ने जो बताया उसका उल्लेख किया एवं कुछ उदाहरण से समझाया की किस प्रकार विशाल हृदय रखने से विवाद खत्म होकर प्रेम की धारा बहती है।
इस अवसर पर श्री सुनीता जी ने कहा कि यह पर्व संदेश दे रहा है कि 2 घड़ी अर्थात 48 मिनिट के प्रवचन प्रभुवाणी सुनी और हर घड़ी याद रखो आपके भाग्य में जो लिखा है उसे कोई नहीं टाल सकता है। जिस प्रकार दीपावली आने पर पुराना अटाला बेचते हो और नया सामान लाते हो उसी प्रकार जीवन में पुराने अटाले रुपी जो क्रोध, मान, माया, लोभ, इन्द्री सुख है उसे बाहर निकालकर फेंको और जीवन में प्रेम, स्नेह, दया, धर्म, मैत्री, सहजता, सरलता को लाओ विनय का स्वीकार कर अहंकार का विसर्जन करो यही आज पर्यूषण पर्व का दूसरा दिन हम सभी को संदेश देता है।
आज नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर किले पर पधारे श्री कवरलाल रांका मुकेश जी, यतीन्द्र जी भंडारी एवं विनोद संघवी द्वारा पर्यूषण पर्व में धर्म आराधना करवाई जा रही है। 30 अगस्त को दोपहर 1 बजे से किला मंदिर से पौथाजी का वरघोड़ा प्रारंभ होगा।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

गिलखी, तुराई-लोकी के भाव पानी-पानी हुए

आष्टा 29 अगस्त (नि.प्र.)। 4 दिन पूर्व हरी सब्जियों के भाव आसमान छू गये थे, अचानक आष्टा सब्जी मंडी में हरी सब्जी की भरपूर आवक होने से तथा क्वालिटी भी अच्छे आने से भावों में काफी कमी आ गई है 4 दिन पूर्व जो गिलखी, तुराई 20 से 25 रुपये किलो पहुँच गई थी आज वो ही गिलखी, तुराई और लोकी 5 से 10 रुपये किलो के भाव हो गई।
नगर में सर्वत्र गिलखी, तुराई और लौकी के ठेले ही ठेले नजर आ रहे हैं वहीं भिण्डी भी जो 20 रुपये किलो भी वो आज 8 से 10 रुपये किलो हो गये। वहीं अच्छी बरसात होने से इस बार मक्का की फसल भी अच्छी है।
भुट्टे बाजार में भरपूर मात्रा में आ रहे है जो भुट्टे 5-6 दिन पूर्व 10 से 12 रुपये किलो बिक रहे थे आज वो ही भुट्टे आष्टा में 5 से 6 रुपये किलो हो गये। मांग की तुलना में हरी सब्जियों एवं भुट्टे की भरपूर आवक के कारण आष्टा में सब्जियों के भाव पानी में पानी-पानी हो गये हैं लम्बे समय बाद उपभोक्ताओं को हरी सब्जी सस्ते दाम पर मिलने से थाली का स्वाद बढ़ गया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

बक्फ बोर्ड से नहीं मिला स्टे

आष्टा 29 अगस्त (नि.प्र.)। कृषि उपज मंडी कमेटी आष्टा के अधिवक्ता राजमल धारवां ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर फुरसत को बताया कि वक्फ बोर्ड भोपाल तथा अनीस खां पिता बन्ने खां ने जो मंडी कमेटी आष्टा के विरुध्द गोप शाह बाबा की मजार की भूमि को वक्फ की बताकर भोपाल को बक्फ अभिकरण के न्यायालय में एक वाद पेश कर अतिक्रमण कर्ताओं को बे कब्जा करने से रोकने हेतु दावा पेश कर स्टे चाहने का आवेदन दिया था वह आवेदन निरस्त कर दिया गया है।
अब मंडी कमेटी उक्त अतिक्रमण कर्ताओं को हटाने हेतु प्रतिबंधित नहीं है। अधिवक्ता श्री धारवां ने मंडी की और से इस प्रकरण में भोपाल जाकर पैरवी की थी।
स्मरण रहे आष्टा में उक्त मामला पिछले कई दिनों से स्थानीय, जिला मंडी प्रशासन के लिये परेशानी का कारण बना हुआ है स्टे नहीं मिलने से अब राहत की उम्मीद जागी है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

जन्मोत्सव के दिन चढ़ावे में आया प्रसाद कहाँ गया ?

सीहोर 29 अगस्त (घुमक्कड़)। पिछले दिनों नगर में रामानुज मण्डल सीहोर के तत्वाधान में हुई श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव आयोजन की चर्चाएं बड़ी जोरों पर रहीं और सबसे भी यादा चर्चाएं उसके प्रसाद को लेकर रहीं। हर दिन कुछ विशेष प्रसाद के आकर्षण की बात थी और शुरुआत हुई शुध्द घी की नुक्ती से। लेकिन जब श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कथा के चौथे दिन हुआ तो उस दिन कथा 1 बजे से रात 8 बजे बहुत यादा लम्बी खिंच गई। बहुत बड़ी संख्या में यहाँ महिलाएं जन्मोत्सव का प्रसाद अपने सामर्थ्य के अनुरुप लेकर आई थीं। इस दिन 56 भोग का आयोजन किया गया था । इसलिये अलग-अलग तरह के व्यंजन लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार लेकर आये थे। बड़ी मात्रा में आये प्रसाद को लेकर यहाँ विश्वास व्यक्त किया जा रहा था कि हो सकता प्रसाद या तो आज ही बंट जाये या फिर दूसरे दिन बंट जायेगा। समिति वालों ने भी उस दिन प्रसाद की विशेष व्यवस्था की थी। जन्मोत्सव के दिन युवा नेता अक्षत कासट की तरफ से खर्च का वहन किया गया था। बडी मात्रा में प्रसाद तो बंटा लेकिन भगवान के समक्ष जो बहुत बड़ी मात्रा में प्रसाद 56 भोग के नाम से चढ़ावा आया था वह अंतिम समय तक नहीं बांटा जा सका।
भक्तों का उत्साह तब भी कम नहीं हुआ उन्हे विश्वास था कि दूसरे दिन इसमें कुछ तो मिलेगा ही लेकिन दूसरे दिन भी जब प्रसाद नहीं मिला तो फिर कुछ प्रसादी भगत तो उखड़ने लगे....। लेकिन करते क्या ? और किससे कुछ कहते। अब तो कथा भी समाप्त हो गई और पाण्डाल भी उठ गये हैं लेकिन अभी तक चर्चा यह बनी हुई है कि उस दिन जो चढ़ावे में प्रसाद आया था आखिर वो बड़ी मात्रा में आया प्रसाद गया कहाँ ? ज्ञातव्य है कि प्रतिदिन 11000 रुपये की विशाल राशि का प्रसाद किसी एक भक्त द्वारा यहाँ समिति के माध्यम से वितरित कराया गया था जिसमें कभी नुक्ती, कभी बालूशाही, कभी मावे के पेड़े और कभी कुछ अन्य प्रसाद वितरित हुआ। इस प्रसाद को लेकर तो प्रारंभ से ही चर्चाएं सरगर्म थीं। लेकिन 56 भोग की चर्चाएं अभी तक सरगर्म हैं....। हर दूसरे जुबान यह प्रश्‍न है कि भैया वो प्रसाद कहाँ गया ?


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

गणेश मंदिर पर लगेगा मेला, तिथियाँ घोषित

सीहोर 29 अगस्त (नि.सं.)। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक चिंतामन गणेश मंदिर पर गणेश जन्म उत्सव आचार्य पं. पृथ्वी बल्लभ एवं पं. हेमंत बल्लभ दुबे के प्रबंधन में दस दिवसीय मेला के आयोजन के साथ मनाया जायेगा। यहाँ मेला कार्यक्रम की रुपरेखा बना ली गई है।
जिसके तहत 3 सितम्बर को गणेश चतुर्थी बुधवार दिन में 12 बजे जन्म महाआरती एवं मेला प्रारंभ होगा। इस दिन पुरुष ही उपस्थित रहें। 4 सितम्बर को ऋषि पंचमी गुरुवार (महिलाओं के लिये), 5 सितम्बर षष्टी शुक्रवार को सामुहिक सभी के लिये मेला रहेगा। जबकि 14 सितम्बर चतुर्दशी रविवार तक सामुहिक सभी के लिये रात्रि 9 बजे आरती के पश्चात मेला समापन होगा। पं. श्री दुबे ने सभी श्रध्दालुओं से कहा कि भगवान के आकर्षक श्रृंगार के दर्शन कर लाभ उठायें। महिलाओं को दर्शन सभी दिन उपलब्ध रहेंगे। विशेष श्रृंगार के दर्शन अनंत चतुर्दशी 14 सितम्बर तक निरन्तर उपलब्ध रहेंगे।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

दिल्ली से टीम के आने की खबर के बाद अस्पताल लगने लगा है कि ये है अस्पताल

आष्टा 29 अगस्त (नि.प्र.)। जगह-जगह पान के पीक, वरामदे में कुत्तों का विचरण, बंद पड़े पंखे, जंग लगे स्ट्रेचर-ट्राली, गंदे तकिये, चद्दर, यत्र-तत्र बिखरी पड़ी उपयोग की गई सूई घावों पर से उतारी पट्टियाँ साफ-सफाई के अभाव में उड़ती बदबू, जगह-जगह से गिरती छतें, उखड़ी बिजली की लाईन, प्रांगण में बहता पानी की टंकी का पानी यह सब देखकर कोई भी सिविल अस्पजाल को यह नहीं कह सकता था कि यह अस्पताल है।
जहाँ मरीज ठीक होने आता है लेकिन भला हो भारत सरकार का जिसने केन्द्र के सहयोग से चलने वाली विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति तथा योजनाओं के लिये भेजी राशि को कहाँ पर कितना उपयोग दुरुपयोग हुआ को देखने आने के लिये दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेजने का निर्णय लिया जब से भोपाल के एअर कंडीशन कमरों में बैठे स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को यह सूचना मिली की दिल्ली से टीम आयेगी और अस्पतालों में पहुँचेगी वे भागते-फिर रहे हैं इसी कड़ी में गत दिवस आला अफसर एअर कंडीशन कमरों से बाहर निकले और अस्पताल-अस्पताल भागते फिर रहे हैं। आष्टा भी श्रीमति अलका उपाध्याय, श्री वीएस ओहरी, डॉ.श्री मरावी आष्टा अस्पताल पहुँचे और जब अस्पताल को देखा तो बिगड़ी साफ-सफाई इलाज के लिये बरामदे में बैठी अनेकों महिलाओं, पर्ची की जगह कागज की स्लिप व अन्य समस्याओं को देखकर दंग रह गये।
उक्त दिल्ली का दल आष्टा पहुँचे इसके पहले सबकुछ ठीक-ठाक करने के निर्देश बीएमओ को दिये कई मामलों में तो उन्हे कड़वा भी सुनना पड़ा लेकिन उसके बाद से अचानक जो सुधार कार्य, रंग-रोगन, साफ-सफाई आदि का कार्य शुरु हुआ तो अब सिविल अस्पताल देखने में लग रहा है कि क्या ये वो ही आष्टा का सिविल अस्पताल है जो आज के पहले दिखता था।
सूत्र बताते हैं कि साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के साथ अस्पताल में दिन रात आय-व्यय के लेखा भी व्यवस्थित किये जा रहे हैं क्योंकि उक्त टीम खास तोर आष्टा में यहीं तो देखने आ रही है कि केन्द्र ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कितना भेजा कितना उपयोग किया ? कहाँ-कहाँ उपयोग किया, कहीं दुरुपयोग तो नहीं किया तथा जो लक्ष्य दिया था उसे पूरा किया कि नहीं। अब भले ही 1 से 6 सितम्बर के बीच दिल्ली का उक्त दल आष्टा आये तो बहुत ही अच्छा और अगर नहीं आये तो आष्टा की जनता उक्त टीम को जरुर धन्यवाद देगी क्योंकि जो कार्य वर्षों से आष्टा तो क्या सीहोर के अधिकारी आष्टा अस्पताल को सुधारने में नहीं कर पाये थे वो कार्य केवल टीम के आने की सूचना पर ही हो गया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

एक गाय मरी, जब नगर पालिका जागी

आष्टा 29 अगस्त (नि.सं.)। नगर में हमेशा शांति समिति की होने वाली बैठकों में नगर में यत्र-तत्र घूम रहे अवारा पशुओं के विचरण का मुद्दा उठता है उसके बाद रस्म अदायगी के तौर पर एक-दो दिन अवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाकर नगर पालिका सो जाती है।
कल रात्रि में कन्नौद रोड पर एक गाय की मृत्यु एक वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से हो गई। इन्दौर रोड के लोगों ने काफी प्रयास से उसका इलाज कराया लेकिन उसकी मौत को नहीं रोक सके। तब आज सुबह नेता प्रतिपक्ष रवि सोनी ने नगर में अवारा घूम रहे मवेशियों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया तब जाकर नगर पालिका द्वारा आज अवारा मवेशियों को पकड़ने का आव्हान चलाया। खबर है कि आज दिनभर चले इस अभियान में लगभग 50 अवारा मवेशियों को विभिन्न क्षेत्रों से घिरवाकर कांजी हाउस में रोका गया है। काश ! यह अभियान शांति समिति की कुछ दिनों पूर्व हुई बैठक के बाद ही चला दिया जाता है तो एक गाय को मौत के मुह में जाने से रोका जा सकता था।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

संस्था के पूर्व कर्मचारी द्वारा ब्लेक मेल करने की थाने में शिकायत

आष्टा 29 अगस्त (नि.प्र.)। मंथन समाजसेवा समिति के एक पूर्व कर्मचारी द्वारा जब उसे संस्था ने संस्था के खिलाफ कार्य करते पाया तो उसे लगभग 6 माह पूर्व संस्था से हटा दिया।
संस्था द्वारा हटाये गये कर्मचारी कृपाल सिंह मेवाड़ा को यह नागवार लगा और उसने उसी संस्था को ब्लेक मेल करने के प्रयास कर दिये जिसमें उसे रोजगार दिया था। जब अति हो गई तो संस्था के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर स्वप्निल व्यौहार ने कल आष्टा थाने में उक्त कर्मचारी के खिलाफ संस्था को ब्लेक मेल करने तथ इसके तहत 1 लाख रुपये नहीं देने पर झूठी शिकायत कर फंसाने की धमकी देने, संस्था के अन्य कर्मचारियों को तरह-तरह से धमकाने की लिखित में आष्टा पुलिस को शिकायत कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
त्यौहार ने उक्त शिकायत कलेक्टर सीहोर व अन्य अधिकारियों को भी भेजी है। इस संबंध में आष्टा पुलिस ने फुरसत को बताया कि मंथन संस्था की और से हटाये गये कर्मचारी कृपाल सिंह मेवाड़ा निवासी उमर सिंगी द्वारा ब्लेक मेल करने 1 लाख मांगने तथा धमकाने की शिकायत प्राप्त हुई है जो जांच में है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

Friday, August 29, 2008

थाने के अंदर से वायरलेस सेट चोरी

सीहोर 28 अगस्त (नि.सं.)। पुलिस का वायरलेस सेट अर्थात उसकी निजी सूचना तंत्र कल रात चोरी चला गया है। पुलिस इस चोरी से स्तब्ध है लेकिन कुछ बोलने से बच रही है। एक सूने पड़े थाने से यह सेट चोरी गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस का एक वायरलेस सेट कल 27 अगस्त को चोरी चला गया है। इन्दौर-भोपाल राजमार्ग पर न्यू क्रिसेंट रिसोर्ट के पास ही एक अजाक थाना बनाया गया था यह थाना तो कुछ समय भी नहीं चल पाया लेकिन यहाँ पूरा ताम-झाम अवश्य लगा हुआ था।
इसी में एक वायरलेस सेट, वायर, बैटरी और एक पंखा भी लगा हुआ था। भवन 2006 से ही खाली पड़ा हुआ है जहाँ थाना नहीं लगता है। लेकिन इस दौरान भी भवन की सुरक्षा की दृष्टि से तथा सूचना तंत्र की सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ रखे वायरलेस सेट को उठाकर वापस पुलिस नियंत्रण कक्ष में नहीं रखा गया था। जिसके चलते विगत लम्बे समय से यहाँ वायरलेस धूल खा रहा था।
इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने यहाँ रखे वायरलेस सेट सहित उसके तार, उसके लिये लगी एक बैटरी और एक पंखा चोरी कर ले गया है। पुलिस को जब आज यह खबर मिली तो बेचारी हाथ मल रही है।
ज्ञातव्य है कि वायरलेस सेट की चोरी वर्तमान संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना है। पुलिस के सूचना तंत्र में इस सेट की चोरी से निश्चित ही जहां सुराग हो गया है वहीं पुलिस की गुप्त सूचनाएं भी अब इस सेट से कहीं गलत लोगों के हाथ में पहुँच सकती है।
इतना ही नहीं चोरी गये सेट को खोलकर उसकी मशीनरी की नकल करते हुए इसकी डुप्लीकेट मशीन भी यदि बना ली गई तो पूरे भारत वर्ष की पुलिस के लिये सिरदर्द हो जायेगा। देखते हैं स्थानीय पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

टिकिट सूदखोरों को नहीं मिलेगा-अजीज कुरैशी

इछावर 28 अगस्त (नि.सं.)। इछावर विधानसभा क्षेत्र का टिकिट उसे मिलेगा जिसे कार्यकर्ता चाहेगा, दल-बदल अवसरवादी नेता जो गरीबों का खून चूसते हों ब्याज पर पैसा बांटने वाले और दस गुना वसूल करने वाले सूदखोरों को नहीं, जो भोपाल व दिल्ली में बड़े नेताओं के चक्कर लगाते हों, यह बात ब्लाक कांग्रेस कमेटी इछावर द्वारा मरीमाता कांकरखेड़ा में आयोजित पोलिंग बूथ सेक्टर सम्मेलन के मुख्य अतिथि क्षेत्र के नेता पूर्व मंत्री अजीज कुरैशी ने कही। और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है इस पार्टी के नेताओं ने त्याग व बलिदान दिया, धर्म और दंगे भड़का कर वोट नहीं मांगे जबकि भाजपा देश की फिजा खराब कर रही है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री दीपचंद यादव ने किसान व देशहित में परमाणु फरार कितना आवश्यक है पर प्रकाश डाला और रामसेतु मुद्दे को लेकर कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है। हकीकत यह है कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने रामसेतु तोड़ने की अनुमति दी थी।
कोषाध्यक्ष सेठ संजय पालीवाल ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता विजयश्री वरण तब कर सकता है जब वह सिर्फ प्रत्याशी का चेहरा नहीं कांग्रेस पार्टी का सिम्बल देखे। आज यदि हर कार्यकर्ता संकल्प लेकर पांच-पांच पोलिंग जिताने का संकल्प ले तो वह दिन दूर नहीं जब 25 वर्ष का काला इतिहास बदलने में संदेह नहीं।
कार्यक्रम को निर्यात निगम के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद पटेल, हैदरयार खान, प्रभु बड़ोदिया, कुमेर सिंह ठाकुर, हेमराज परमार, तुलसीराम परमार, मनोहर वर्मा, गजराज ठाकुर, राधेश्याम नागर, किसान अध्यक्ष, कमर खां मंसूरी शहर अध्यक्ष, दिलीप सिंह चन्द्रवंशी, सुमेर सिंह, बाबू जाट, लाड़ सिंह परमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत सेक्टर प्रभारी लखन पटेल भाऊखेड़ी, सतीश ताम्रकार, भेरु सिंह तमोलिया, परमानंद जायसवाल, सुरेन्द्र सोनी, सुनील चाण्डक, कमल सिंह ठाकुर, रमेश जाट, डॉ. शेर सिंह वर्मा, मेहरबान सिंह कटारिया, महेश बैरागी, बाबू नेता, कृष्णपाल ठाकुर, जमशेद बेग, महेन्द्र सिंह, नरबत सिंह नागर, हरिनारायण जांगड़ा, गीतम सिंह पटेल, प्रेम चौपड़ा, अमृतलाल विश्वकर्मा, गणेश राठौर, धबोटी सरपंच मोतीलाल, श्यामलाल वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पुष्पहारों से किया।
कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष उषा सिंह चौहान ने तथा आभार अनीस कुरैशी ने किया। सभी कार्यकर्ताओं के लिये भोजन व्यवस्था भी रखी गई थी।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

पं. पृथ्वीबल्लभ दुबे जी का साल आ गया

सीहोर 28 अगस्त (नि.प्र.) श्री चिन्तामन सिद्ध गणेश मंदिर में उच्चत्तम न्यायालय के आदेश अनुसार निर्णय न होने तक एक-एक वर्ष तक दोनों पुजारी पक्षों को सेवा का अवसर प्राप्त होता है। इस वर्ष पं. पृथ्वी बल्लभ जी दुबे जो मंदिर प्रबंधक हैं द्वारा सेवा कार्य किया जाएगा। बुधवार देर रात पं. दुबे ने अपनी व्यवस्था संभाल ली है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गणेश जन्मोत्सव बुधवार को आ रहा है जिसके चलते सभी में खासा उत्साह है। इस कारण मंदिर पर उत्सव व मेले के दौरान अच्छी भीड़ आप श्रद्धालुओं की रहेगी। यह व्यवस्था आप सभी की है अत: आप लोग पूरा सहयोग प्रदान करें। नगर पालिका और प्रशासन अपना सहयोग प्रतिवर्ष अनुसार करेगा ही नगर पालिका से निवेदन है कि वे सड़क पर गड्डो को मुरम की जगह चूरी या डामर से भर दें। उन्होंने पं. व्यास द्वारा बिजली बिल न भरे जाने पर उत्सव के दौरान बिजली व्यवस्था पर चिन्ता जताई है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सड़क हादसे में दो घायल

सीहोर 28 अगस्त (नि.सं.)। जिले के बुदनी एवं मण्डी थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीए 1748 गत बुधवार की रात भोपाल से होशंगाबाद की तरफ जा रहा था तभी बुदनी थाना क्षेत्र में इसके चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाकर पलट दिया परिणाम स्वरुप इसमें सवार जगवीर सिंह घायल हो गया।
इधर मण्डी क्षेत्र में बाइक एमपी 37 बीए 1841 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बावड़िया जोड़ के समीप बाइक क्रमांक एमपी 37 बीए 3375 में टक्कर मार दी। परिणाम स्वरुप इस सवार राजेन्द्र घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सीहोर में भर्ती कराया गया है।

सटोरिये गिरफ्तार
सीहोर 28 अगस्त (नि.सं.)। दोराहा पुलिस ने स्थानीय दोराहा निवासी बाबु भाई उर्फ मोहम्मद इस्माईल, कल्लु उर्फ अनिल को अवैध रुप से सट्टा पर्ची लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 570 रुपये नगदी व सट्टा पर्ची जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सरस्वती शिशु मंदिरों को जमीन आवंटन से केवल संघ को लाभ

कांग्रेस के सत्ता में आते ही आवंटन निरस्त किये जायेंगे
सीहोर 28 अगस्त (नि.प्र.)। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक महेन्द्र जोशी ने कहा कि केवल सरस्वती शिशु मंदिरों को जमीन देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संघ परिवारों को ही लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। प्रदेश में हजारों पाठशालाऐं निजी क्षेत्र में चल रही है उनमें से किसी को भी जमीन नहीं दी।
स्कूल शिक्षा अध्ययन का केन्द्र होता है उसे राजनीति की पाठशाला नहीं माना जाये। शासन की नजर में यह भेदभाव क्यूं ?
श्री जोशी ने कांग्रेस सेवादल के विशेष चुनाव प्रशिक्षण शिविर में अपने सम्बोधन में कहा कि केवल सरस्वती शिशु मंदिरों को जमीन आवंटन की घोर निन्दा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि सत्ता में आई तो ऐसे पक्षपात पूर्ण निर्णयों को अमान्य कर देगी। भाजपा की सरकार केवल भाजपाईयों को ही लाभ पहुंचाने के काम में लगी है। प्रदेश के अन्य समुदायों को अनदेखा करना न्याय संगत नहीं है। ऐसी दोषपूर्ण नीति का कांग्रेस सख्त विरोधी करती है। संघीय परिवार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शिवराज मीसा बंदियों को पेंशन देकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान पूर्व में कर चुके हैं। आपने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपाई सरकार केवल यह मानकर चल रही है कि मध्य प्रदेश में केवल आर.एस.एस. बजरंगी तथा विश्व हिन्दू परिषद के लोग ही निवास करते हैं, बाकी के लोग तिरस्कृत है। श्री जोशी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में महत्वूपर्ण जानकारियां हासिल कर प्रत्येक विधानभा क्षेत्र में सेवादल के सिपाही कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिये कार्य करेंगे। चुनाव के दौरान हर बूथ पर वर्दीधारी सेवादल कार्यकर्ता नजर आयेगा। श्री जोशी का यहां जिला अध्यक्ष राकेश राय सहित अनेक पदाधिकारियों ने स्वागत किया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

राग का त्याग करो वैराग्य पैदा हो जायेगा मधुबाला जी

आष्टा 28 अगस्त (नि.प्र.)। सभी नदियों में गंगा नदी, वनों में नंदनवन, पर्वतों में मेरु पर्वत, मंत्रों में नवकार मंत्र और सभी पर्वों में पर्यूषण पर्व श्रेष्ठ है, पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व का महत्व समझने की आवश्यकता है कि पर्यूषण पर्व के ये आठ दिन आत्मा में झांकने के लिये आते हैं हम पर्व तो मना रहे हैं लेकिन यहाँ पर तन से बैठे हैं मन कहीं और भटक रहा है। आप राग का त्याग करो वैराग्य पैदा हो जायेगा।
उक्त उद्गार पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के आज प्रथम दिन महावीर भवन स्थानक में विराजित पूय साध्वी जी म.सा. श्री मधुबाला जी ने प्रवचन के माध्यम से कहे उन्होने कहा कि यह लोकोत्तर पर्व है इस पर्व में हमें ज्ञान, ध्यान, तप, संयम, त्याग आदि से आत्मा को सजाना है। आठ दिन शरीर को सजाना संवारना छोड़ो, महाराज श्री ने कहा कि जो काम हम वर्ष भर नहीं करते हैं, कर सकते हैं वो काम पर्यूषण पर्व के इन आठ दिनों में कर सकते हैं, उन्होने उदाहरण दिया कि चातुर्मास चार माह का होता है इसमें पर्यूषण पर्व आठ दिन के आते हैं, बरसात भी चार माह की होती है लेकिन केवल 8 दिन बरसात की झड़ी लग जाये तो वो पूरी पूर्ति चार माह की कर देती है। ठीक उसी प्रकार चातुर्मास के चार माह का कार्य इन आठ दिनों में श्रावक-श्राविकाएं कर सकते हैं। चातुर्मास का सार यही पर्यूषण पर्व के 8 दिन है।
इन आठ दिनों में धर्म करो यह धर्म करने का मौसम (पर्यूषण) है, जिस प्रकार गन्ने को, अंगूर को, केवल आप ऊपर से ही चाटोगे तो क्या उसका रंग और स्वाद आयेगा। इनका रस और स्वाद प्राप्त करने के लिये पूरी प्रक्रिया को करना पड़ता है, जब रस निकलता है और पीने पर वो स्वाद देता है ठीक उसी प्रकार पर्यूषण में भगवान की वाणी को शास्त्रों के अनुसार सुनने, पढ़ने और उसे समझकर जीवन में उतारने पर ही कल्याण होगा।
पर्यूषण के आठ दिन आठ कर्मो को क्षय करने के दिन
प्रवचन में पूय म.सा. श्री सुनीता जी ने कहा कि पूरे वर्ष का सार चातुर्मास है और चातुर्मास का सार पर्यूषण है। पर्यूषण पर्व यह संदेत देता है कि जो आपने वर्ष के 352 दिनों में जो पापकर्म किये उन पापों को-कर्मो को धोने के लिये यह 8 दिन आये हैं यह पर्यूषण के आठ दिन आठों कर्मो को क्षय करने के दिन हैं जो चार तीर्थ साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविकाएं हैं उसमें से पीछे के दो तीर्थ श्रावक-श्राविका के लिये यह पर्व अधिक उपयोगी होते हैं। इन दिनों में जिनके में प्रभुवाणी श्रवण करने, धर्म करने, सामायिक प्रतिक्रमण आदि करने के भाव जागते हैं वे धन्यवाद के पात्र हैं। महाराज श्री ने कर्मो को रोग और धर्मशास्त्रों को इन रोगों की अचूक दवा बताया है। भगवान के बताये अनुसार धर्म करने से कर्मो का रोग मिटेगा इसलिये इन 8 दिनों में घरो में मत बैठो, उठो जागो और धर्म करों। ये पूर्व भीतर झांकने के लिये आये हैं। आज अनेकों श्रावक-श्राविकाओं ने आयंबिल, एकासने, बियासने, उपवास, दया आदि तपस्या के पचकान लिये। तेले की लड़ी में तेला करने वाले अभिषेक देशलहरा का सम्मान तेला कर रहे कैलाश चन्द्र गोखरु ने किया। आज से स्थानक में प्रात: प्रार्थना, शास्त्र वाचन, प्रवचन, कल्पसूत्र वाचन, प्रतिक्रमण आदि कार्यक्रम शुरु हुए किला मंदिर, गंज मंदिर, दादा बाड़ी में भी पर्यूषण पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

बीएमओ गुप्ता का प्रमोशन हुआ

आष्टा 28 अगस्त (नि.प्र.)। म.प्र. शासन ने विभिन्न चिकित्सकों को पदोन्नत किया है जिसमें आष्टा सिविल अस्पताल में पदस्थ बीएमओ श्री रामचन्द्र गुप्ता को जो की क्लास टू श्रेणी से पदोन्नत कर क्लास प्रथम पर पदोन्नत कर श्री गुप्ता को जिला स्वास्थ्य अधिकारी सीहोर के पद पर भेजा है।
श्री गुप्ता ने सीहोर में पदभार भी ग्रहण कर लिया है अभी उनके स्थान पर आष्टा में वीएमओ के पद पर किसी की पदस्थापना नहीं की है। जब तक कोई नहीं आता आष्टा वीएमओ का चार्ज भी श्री गुप्ता के पास ही रहेगा।
श्री गुप्ता को पदोन्नति मिलने पर डॉ हीरा दलोद्ररिया, डॉ.के.के. चतुर्वेदी, डॉ. जीडी सोनी, डॉ. एके. जैन, डॉ. अंसारी, डॉ. बड़गैय्या, डॉ.श्रीमति सोनी, श्रीमति माधवी राय, डॉ. श्रीमति अंजना सिंह, अतुल उपाध्याय, श्री महाजन, मलखन सिंह, राहत अली, राकेश बैरागी आदि ने बधाई दी है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

भाजपा विकास की बात नहीं बल्कि धर्म के बहलावें की बात करती है-बालकवि बैरागी

सीहोर 28 अगस्त (नि.प्र.) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाल कवि बैरागी ने स्थानीय सुंदर गार्डन में चल रहे कांग्रेस सेवादल के विशेष चुनाव प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मुख्यवक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि भाजपा चुनाव मुद्दे हर चुनाव के बदल जाते है हम विकास की बात करते है और वह धर्म के आधार पर देश की भोली-भाली जनता को गुमराह करती है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक, संहिता गौरक्षा, राम जन्म भूमि के मुद्दों के स्थान पर अब, अमरनाथ और सेतु समुद्रम मुद्दे आ गये है।
श्री बैरागी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अमरनाथ, मंहगाई, और परमाणु करार पर मुंह नहीं खोलते जबकि भाजपा प्रवक्ता दारू की बोतल हाथ में लेकर बोलते है। उन्होंने कहा कि 5 लाख 80 हजार ग्रामों में इस देश में हर ग्राम में कांग्रेस पार्टी का ही कार्यकर्ता मौजूद है। कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं, तथा सेवादल के अनुशासन को बढ़े ही सहज ढंग से व्यक्त किया राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी, राजीव गांधी तथा सरदार बेअंत सिंह के बलिदान को कांग्रेस कि महान परम्परा और संस्कृति की देन बताया।
शिविर में पूर्व मंत्री राकेश चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनाज समर्थन मूल्य बढ़ने से किसान खुशहाल हुआ है लेकिन प्रदेश में भाजपा शासनकाल में किसान, नकली खाद, बीज को लेकर परेशान है किसान विरोधी सरकार ने उन पर फायरिंग भी है ।
महज धार्मिक, उन्माद फैलाना ही भाजपा का मकसद है। सौ दिन में आम नागरिकों को बिजली देने का वायदा करने वाली पार्टी पांच सालों में भी बिजली नहीं दे पाई। सांसद, रघुनाथ मंदिर, जम्मू कश्मीर को बिजली विधानसभा पर हमला, वाजपेयी के कार्यकाल की ही देन है। इस शिविर से प्रशिक्षण प्राप्त कर सेवादल के अनुशासित सिपाही नई उर्जा से भकर नये विचारों तथा उत्साह व उमंग के साथ विधान सभा क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत बनाऐंगे।
श्री बैरागी और श्री चौधरी का प्रतीक चिन्ह, सेवादल साहित्य भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव तथा जिलाध्यक्ष राकेश राय ने स्वागत किया। प्रथम सत्र का संचालन मीडिया प्रभारी पत्रकार संतोष सिंह ने किया जबकि द्वितीय सत्र में जिला कांग्रेस प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव ने संचालन किया, आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस सेवादल की महिला संगठक जागृति ठाकुर ने किया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

....चोरी का माल बरामद करने भोपाल पुलिस आई

आष्टा 28 अगस्त। भोपाल में हुई एक चोरी में पकड़ गये चोरों द्वारा चोरी में चुराया गया माल सोना-चाँदी पूछताछ में आष्टा में किसी सर्राफा व्यापारी को बेचे जाने की जांच कबूल करने के बाद आज भोपाल पुलिस कुछ महिला पुलिस के साथ कुछ महिला चोरों को लेकर आष्टा पहुँची तथा आष्टा में एक सर्राफा व्यापारी के यहाँ पहुँची बाहर की पुलिस को देखकर आष्टा में हलचल मची। इस संबंध में फुरसत ने टीआई अतीक अहमद से चर्चा की तो उन्होने बताया कि भोपाल पुलिस आई है। किसी चोरी का माल बरामद क रने के लिये। इसकी सूचना उन्होने आष्टा पुलिस को भी दी है। समाचार लिखे जाने तक भोपाल पुलिस आष्टा में ही थी।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सुश्री उमा भारती का नगर आगमन पर स्वागत किया

सीहोर 28 अगस्त (नि.सं.) भारतीय जन शक्ति के नगर अध्यक्ष पार्षद कमलेश राठौर ने बताया कि आज भारतीय जन शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती के नगर आगमन पर जिला महामंत्री श्याम चौरसिया एवं नपगर अध्यक्ष पार्षद कमलेश कुशवाह, बंटी शिकरवार, हेमंत राठौर के नेतृत्व में सीहोर बायपासपर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से दिनेश पुष्पद, राधेश्याम बड़वाया, कमलेश कुशवाह, बंटी शिकरवार, हेमंत राठौर, आशीष पचौरी, कपिल भारती आदि लोगों ने बायपास पर सुश्री का स्वागत किया एवं उमा भारती जी सीहोर नगर में स्व. श्री बाबू सिंह वर्मा के निवास पर गई एवं उनके परिवार से चर्चा की एवं लोकेन्द्र सिंह मेवाड़ा के निवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट की जन शक्ति के विस्तार के बारे में चर्चा की।

कार-स्कार्पियों भिंड़त में पांच लोग घायल

सीहोर 28 अगस्त (नि.प्र.) बायपास मार्ग पर सैकड़ाखेडी एवं क्रिसेन्ट के मध्य आज दोपहर को कार-स्कार्पियों भिंडत मं पांच लोग घायल हो गये। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के लिये रिफर कर दिया गया हैं। उधर आष्टा थाना क्षेत्र में आयसर एवं टाटा ट्रक की भिंडत में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज कर लिये है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कार क्रमांक एम.पी-बीए-2380 में सवार होकर होशंगाबाद निवासी संजीवदास, विधिदास, सविता दास, राजकुमार एवं बायपास राजमार्ग पर सैकड़ाखेड़ी व क्रिसेन्ट के मध्य आज दोपहर को 12 बजे पहुंची तभी इंदौर तरफ से आ रही स्कार्पियों वाहन क्रमांक एम.पी. 09 सी.सी. 786 से आमने-सामने भिंडत हो गई। परिणामस्वरूप कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें जिला चिकित्सालय सीहोर से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के लिये रिफर कर दिया हैं।

उधर आष्टा थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित अमलाहा के समीप बीती रात आयशर वाहन क्रमांक एम.पी. 09 जीई 2898 एवं ट्रक क्रमांक एम.पी. जीई 0812 में आमने-सामने भिंडत हो गई। परिणाम स्वरूप आयशर वाहन में सवार 24 वर्षीय सुरेन्द्र निवासी हरसवाड़ा खण्डवा हाल देवास घायल हो गया।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कार-स्कार्पियों भिंड़त में पांच लोग घायल

सीहोर 28 अगस्त (नि.प्र.) बायपास मार्ग पर सैकड़ाखेडी एवं क्रिसेन्ट के मध्य आज दोपहर को कार-स्कार्पियों भिंडत मं पांच लोग घायल हो गये। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के लिये रिफर कर दिया गया हैं। उधर आष्टा थाना क्षेत्र में आयसर एवं टाटा ट्रक की भिंडत में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज कर लिये है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कार क्रमांक एम.पी-बीए-2380 में सवार होकर होशंगाबाद निवासी संजीवदास, विधिदास, सविता दास, राजकुमार एवं बायपास राजमार्ग पर सैकड़ाखेड़ी व क्रिसेन्ट के मध्य आज दोपहर को 12 बजे पहुंची तभी इंदौर तरफ से आ रही स्कार्पियों वाहन क्रमांक एम.पी. 09 सी.सी. 786 से आमने-सामने भिंडत हो गई। परिणामस्वरूप कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें जिला चिकित्सालय सीहोर से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के लिये रिफर कर दिया हैं।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित अमलाहा के समीप बीती रात आयशर वाहन क्रमांक एम.पी. 09 जीई 2898 एवं ट्रक क्रमांक एम.पी. जीई 0812 में आमने-सामने भिंडत हो गई। परिणाम स्वरूप आयशर वाहन में सवार 24 वर्षीय सुरेन्द्र निवासी हरसवाड़ा खण्डवा हाल देवास घायल हो गया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

Thursday, August 28, 2008

नपाध्यक्ष सिसोदिया गणेश जी के दर्शन कर पहुँचे नगर पालिका

सीहोर 27 अगस्त (नि.सं.)। आज मध्य प्रदेश शासन द्वारा नियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष अशोक सिसोदिया ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार नगर पालिका अध्यक्षीय कार्यालय में कार्यभार संभाला। यहाँ नगर पालिका पहुँचते ही श्री सिसोदिया ने अनेक कार्यों की जानकारी ली। दोपहर में अधिकारियों की एक बैठक ली। कर्मचारियों के नियमित सही समय पर उपस्थित रहने के विशेष आदेश भी जारी किये।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया को पिछले दिनों अध्यक्ष पद का दायित्व मिला है। श्री सिसोदिया ने कार्यभार को पहले ही प्राप्त कर लिया था लेकिन आज बुधवार को शुभ दिन को देखते हुए इन्होने सुबह गणेश मंदिर पहुँचकर पहले पूजा अर्चना की। भगवान को प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके बाद वह सीहोर नगर पालिका पहुँचे।
नगर पालिका पहुँचते ही श्री सिसोदिया समर्थकों ने उनका स्वागत सत्कार किया। श्री सिसोदिया आज उसी कक्ष में बैठे जो नीचे की तरफ बना है तथा चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर के पीछे की तरफ बना हुआ है। आज श्री सिसोदिया के कुर्सी पर बैठे होने के दौरान उनके अनेक परिचित मित्र व अन्य नागरिक पहुँचे और उन्हे बधाई दी।
आज पहले ही दिन अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने यहाँ नगर पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमित रुप से सही समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने संबंधी एक आदेश जारी किया है साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं किये जाने की समझाईश भी दी गई है।
दोपहर बाद आज सभी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक भी नगर पालिका अध्यक्ष ने ली जिसमें उन्होने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी कार्य शैली बताई, उनसे परिचय लिया तथा अपेक्षा रखी की आप लोग ईमानदारी से काम करेंगे। श्री सिसोदिया ने कहा कि यदि कोई परेशानी आये तो मुझे बताईये लेकिन गंभीरता से काम करें यही मैं चाहता हूँ।

मैने अभी तक एक भी चैक पर हस्ताक्षर नहीं किये-सिसोदिया
सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष अशोक सिसोदिया ने आज फुरसत से बातचीत करते हुए कहा कि मैने जब से कार्यभार संभाला है तब से लेकर अभी तक एक भी चैक पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं बल्कि नगर पालिका के चैक बुक को देखा तक नहीं है। उन्होने यह इस संदर्भ में कही कि यह अफवाह उड़ रही हैं कि हजारों लाखों रुपये के भुगतान हो गये हैं, ऐसा नहीं है। हमें यह मालूम हैं कि हमारे पास कितना भुगतान बैंक में मौजूद हैं, हम पहले आवश्यक कार्यों की सूची बनायेंगे, उसमें प्राथमिकताएं तय करेंगे इसके बाद ही किसी प्रकार के खर्च की तरफ ध्यान देंगे।

सिसोदिया बोले भैया हमें क्या जरुरत पंखे की, हम तो ऐसे ही काम कर लेंगे
सीहोर। आज नगर पालिका अध्यक्ष अशोक सिसोदिया जब पहली बार नगर पालिका पहुँचे तो यहाँ इसी समय विद्युत कटोती का समय था। इस दौरान अध्यक्ष कार्यालय में भी अंधेरा था। यहाँ खिड़कियों से ही रोशनी आ रही थी। आज कई लोगों ने जब श्री सिसोदिया से कहा कि यहाँ एक इनवर्टर लगवा लीजिये, पंखा चल जायेगा। तो श्री सिसोदिया ने कहा कि हमें पंखे की क्या जरुरत है, हम तो ऐसे ही काम करने के आदि हैं। पहले काम तो करें, नगर की सोचें उसके बाद यहाँ पंखे की सोची जायेगी। उन्होने कहा इनवर्टर के बिना भी जब काम हो रहा है क्यों जबरन रुपये खर्च किये जायें।

नपाध्यक्ष ने जलकुंभी सफाई का निरीक्षण किया
सीहोर । नगर पालिका सीहोर के अध्यक्ष अशोक सिसोदिया द्वारा एवं उपस्थित पार्षदगण रामचन्दर पटेल स्वा. सभापति, प्रदीप गौतम, माखन परमार, रंजीत वर्मा, विपिन सास्ता आदि सीवन नदी कि जलकुंभी सफाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यालय के प्रभारी स्वा. अधिकारी दीपक देवगड़े, राकेश टांक उपस्थित थे। जिन्हें अध्यक्ष महोदय द्वारा सम्पूर्ण नदी सफाई के निर्देश दिये गये व निकाली हुई जलकुंभी को उठाने के निर्देश प्रदान किये गये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।