Tuesday, December 30, 2008

हम्माली बढ़ाने की मांग पर मण्डी बंद, किसानों ने किया चक्काजाम

सीहोर 29 दिसम्बर (नि.सं.)। हम्मालों ने एक बार फिर आज भरपूर आवक के मौसम में अचानक तौल कार्य बंद करके मण्डी व्यापारियों व किसानों को परेशानी में डाल दिया। काफी माथाफोड़ी के बाद भी जब यह नहीं माने तब आक्रोशित किसानों ने अंतत: शाम को सड़क पर आकर अपना आक्रोश प्रकट किया और चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम होते ही जिला प्रशासन जाग गया और दौड़ा भागी मच गई। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने यहाँ मामले को देखा। मण्डी सचिव की उपस्थिति में अंतत: व्यापारियों व हम्मालों की बैठक हुई और आज किसी तरह वापस तुलाई चालू हो सकी।
जानकारी के अनुसार हर दो साल में यहाँ मण्डी के हम्मालों का एक तय मानदेय के अनुसार हम्माली बढ़ाने का प्रावधान है। करीब 20 दिन पूर्व हम्मालों के दो साल पूर्ण हो गये हैं। इसके बाद हम्मालों की राशि नहीं बढ़ाये जाने पर हम्मालों में आक्रोश था। 2-3 दिन पूर्व हम्मालों की एक बैठक भी इसी तारतम्य में हुई थी लेकिन उसमें कोई उचित निर्णय नहीं लिया जा सका था और ना ही व्यापारियों अथवा मण्डी सचिव तक अपनी बात उन्होने पहुँचाई थी। इसके बाद आज अचानक हम्मालों ने तुलाई बंद कर दी और साथ ही अपनी हम्माली बढ़ाने की मांग भी शुरु कर दी।
आज सोमवार को बड़ी मात्रा में किसान अपनी फसल लेकर मण्डी में बेचने के लिये आये थे जिन्हे अच्छी खासी परेशानी हो गई थी। दिनभर की तुलाई बंद से यहाँ आये बड़ी मात्रा में किसानों में आक्रोश फैलने लगा। शाम करीब 4 बजे तक किसान एकत्र हो गये और बाहर 4.30 बजे तक सड़क पर आ गये यहाँ किसानों ने चक्काजाम कर दिया और वाहन खड़े कर दिये जिससे दोनो तरफ से निकलने वाले लोगों का रास्ता अवरुध्द हो गया। मण्डी रेल्वे गेट के पास हुए चक्काजाम से अचानक पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को भी जागना पड़ा।
तत्काल पुलिस के अलावा एसडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे भी मण्डी पहुँचे। उन्होने पहले चक्काजाम बंद कराकर किसानों को अंदर बुलाया। यहाँ मण्डी सचिव कार्यालय में बातचीत हुई जहाँ व्यापारियों, हम्मालों का आपसी सामंजस्य काफी मशक्कत के बाद हो सका। आज की तुलाई किसी भी तरह चालू कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिसके बाद शाम तुलाई फिर चालू हो गई।
व्यापारिक सूत्रों के अनुसार आज हम्मालों की मांग के अनुसार 13 प्रतिशत हम्माली में बढ़ोत्तरी कर दी गई है जिससे अब हम्मालों की मांग पूरी हो चुकी है जबकि हम्माल सूत्रों के अनुसार अभी हम्माल संतुष्ट नहीं हैं और आगामी दिनों में कुछ भी हो सकता है।

सड़क हादसे में पाँच घायल

सीहोर 29 दिसम्बर (नि.सं.)। जिले के थाना आष्टा अन्तर्गत ट्रक एवं इंडिका की टक्कर में पाँच लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काकर वार्ड पाटन निवासी धर्मेन्द्र पुत्र धु्रवकुमार राजपूत आज सुबह इंडिका कार एमपी 09 एचबी 9978 से अपने साथी सुमित खरे, गौरव बोहरा निवासी भोपाल, अमरप्रीत निवासी दिल्ली, शशिकांत निवासी उजैन के साथ उजैन जा रहे थे कि इन्दौर भोपाल राजमार्ग स्थित ग्राम आमला के पास इन्दौर तरफ से आ रहे ट्रक एमपी 09 केबी 6686 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवे लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उनकी इंडिका कार में टक्कर मार दी जिससे पाँचो लोग घायल हो गये। जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल आष्टा भेजा गया।

पराजित प्रत्याशी की शिकायत पर आष्टा के 5 कांग्रेसियों को नोटिस

आष्टा 29 दिसम्बर (नि.सं.)। विधान सभा क्षेत्र से 10 हजार के करीब रिकार्ड मतो से पराजित कांग्रेस प्रत्याशी इंजीनियर गोपालसिंह द्वारा भीतर घात की शिकायत के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आष्टा के पूर्व विधायक अजीत सिंह वरिष्ठ नेता मिर्जा बशीर बेग, एच. आर. परमाल पूर्व पार्षद सुनील सेठी, सनव्वर खां को कारण बताओं नोटिस जारी किये है एवं नोटिस का जबाव एक सप्ताह में मंगा गया है। अब नोटिस आने के बाद नेता जबाव देने में जुट गये है।
खबर है कि 1-2 ने जबाव भेज भी दिया है फुरसत को भेजे गये जबाव प्राप्त होने का इंतजार है। परिणाम के दिन इंजीनियर गोपाल सिंह ने मतगणना स्थल पर फुरसत से चर्चा करते हुए आये परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि जनता का फैसला स्वीकार है पाटी के ही लोगों ने खिलाफ कार्य किया इसकी शीघ्र शिकायत करूंगा।
हम अपनी आपसी फुट के कारण ही हारे है हारने के बाद भी क्षेत्र के विकास के लिए जनता की समस्याओं को उठाने का कार्य करता रहूंगा।

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

सीहोर 29 दिसम्बर (नि.सं.)। बीती रात अम्बेडकर उद्यान गंज सीहोर निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों से अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बेडकर पार्क गंज निवासी 23 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र राजेन्द्र बरकड़े ने अज्ञात कारणों के चलते बीती रात अपने मकान में फांसी लगाकर खुदकु शी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
गंज क्षेत्र में सुबह जैसे ही जितेन्द्र द्वारा फांसी लगाये जाने की खबर फैली वैसे ही चर्चाओं का बाजार सरगर्म हो गया। युवक मिलनसार और सामाजिक होने के कारण मोहल्ले में सबका प्रिय था। लेकिन उसके द्वारा आत्महत्या का निर्णय क्यों लिया गया यह बात किसी को भी समझ नहीं आ सकी।

मोहर्रम की शुरुआत हुई चौकी का जुलूस निकला

सीहोर 29 दिसम्बर (नि.सं.)। मोहर्रम की पहली तारीख पर चाँद दिखते ही सीहोर मुस्लिम समाज ने मोहर्रम का त्यौहार मनाया। पहले दिन आज छावनी में मोहम्मदी अखाड़े के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शामिल समाज के लोगों की उपस्थिति में चौकी धुलने का जुलूस निकला।
देर रात 9 बजे मुस्लिम त्यौहार कमेटी की अगुवाई व मोहम्मदी अखाड़े के नेतृत्व में बद्री महल चौराहे से उठे चौकी धुलाई के जुलूस में आज गंज तथा मछली बाजार से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। जुलूस गाँधी मार्ग से नमक चौराहा होता हुआ महिला घांट सीवन नदी किनारे पहुँचा यहाँ से वापस रवाना हो जाता है।
आज जुलूस में मोहम्मदी अखाड़े के अलावा मासूम अखाड़ा मछली बाजार व आजाद अखाड़ा रानी मोहल्ला गंज भी शामिल थे। मोहम्मदी अखाड़े के अजीज चाचा, सिध्दिकी पहलवान, रईस लोहार, हनीफ, नईम राइन सहित मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष रिजवान पठान, उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, सचिव अन्नू मंसूरी, हाजी अतिकुर्रहमान, फारुक अंजुम, मोहसीन बेग, मो. हारुन, मो. कय्यूम, हनीफु रर्हमान, हाजी शरीफ भाई राईन,जफर नागौरी, कल्लू पहलवान, नौजवान त्यौहार कमेटी जाहिद खान, अजहर मंसूरी भी प्रमुख रुप से शामिल थे। आज निकले चौकी के जुलूस में दो डीजे भी शामिल थे। बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल था। इस वर्ष समिति निर्णय लिया है कि वह मशालों का कम से कम उपयोग करेंगे। आज से नया वर्ष हीजरी 2930 भी लग गया है।
आज कस्बा में पीली मस्जिद से चौकी धुलाई का जुलूस पुख्ता मस्जिद से होता हुआ बजरिया पहुँचा यहाँ से सीधे कर्बला पहुँचा जहाँ चौकी धोई गई। कस्बा क्षेत्र में काफी संख्या में मुस्लिम वर्ग के युवा शामिल हुए।

मोहरर्म कमेटी काजीपुरा आष्टा का गठन

आष्टा 29 दिसम्बर (नि.प्र.)। जमात खाना काजीपुरा आष्टा में मोहर्रम का त्योहार मनाने हेतु एक मिटिंग हाजी अब्दुल मजीदखा पठान के सदारत में रखी गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों का गठन इत्तेफाक राय से गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से सदर जाकिर पटेल व नाय िसदर शब्बन पठान किला व अंसारअली एवं सचिव श्री मतीन खा पठान एवं सह सचिव शेपू कुरेशी व खजांची शेख आरिफ पत्रकार व तारिक मेहमूद को चुना गया जिसमें सरपरस्त हाजी अब्दुल मजीदखा, हिफुजुर्रहमान भैया मियां, मुबारिकउददीन, पप्पू भाई सरपंच पदमसी, अनवार हुसैन साहब पार्षद हाली शेख शफी साहब शेख इमदाद, मुन्नेभाई, एम.पी. शेख सलीम घडी वाले अजीज भाई अंसारी पार्षद, मेहमूद हसन अंसारी नूर अंसारी गंज, बब्बन भाई नियाजी किला, मसूदखान, शेख लइक, शेख इरशाद, नोशाखा हम्माल, प्यारा चक्की, जमीर हुसेनी दादा, शन्नाभाई सरपंच गबू कुरेशी, सादिक कुरेशी, अनीस कुरेशी, खाजू कुरेशी, गुलाशाह, सलीम अंसारी, शहजादाशह भाई सेफ, अमीन अकरम पठान, पप्पू होटल, इरफानभाई कबाडी, इब्राहीम भाई राईन, इसरार मिर्जा, खालिद पठान, शेख रईस भाई, नेता शेख समर, शेख अतीक, उस्ताद सुक्कू लाईट, मो. हबीब प्रिंस, हनीफ, शेखलाल, रियाज हाफिज बब्बन, सा. ताशा सदर इममूशा व नन्नूशाह अययूब कुरेशी हलीम शाह आदि को चुना गया।

जल संकट से निपटने के लिये नगर पंचायत ने शुरू की तैयारी

जावर 29 दिसम्बर (नि.प्र.)। भविष्य में आने वाले जल संकट को देखते हुए नगर पंचायत ने अपनी तेयारी शुरू कर दी है। जल संकट से निपटने के लिए न.पा. ने 27 लाख 11 हजार 500 सौ रूप्ये की कार्य योजना बना कर जिला प्रशासन को भेज दी है। इस वर्ष हुई अल्प वर्षा का नगर के टयूबेलों व हैण्पम्प पर अभी से दिखाई देने लगा है नगर में पानी की कमी को देखते हुए नगर पंचायत ने अब नगर में दो दिन छोड़कर पानी देना शुरू कर दिया हे। नगर व आस-पास एक कोई जल नहीं है जिससे पानी लिया जा सकें नगर में फिलहाल टयूबेलों के जरिये ही पानी सप्लाई किया जा रहा है तो कुछ वार्डो के लोग हैण्डपम्पों से पानी की पूर्तिकर रहे है तो कई वार्डो के लोग निजी टयूबेलों से पानी ला रहे है नगर से एक कि.मी. की दूरी पर बना स्टापडेम खाली पड़ा है। नगर पंचायत ने उसके जल स्त्रोत बंद होने की स्थिति में निजी टयूबेलों का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। नगर पंचायत अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि जो जिला प्रशासन को 27 लाख 11 हजार 5 सौ रूपये की कार्य योजना बनाकर भेजी है उक्त राशि परिवहन पर नही खर्च की जायेगी जिसमें डीजल मजदूर व आवश्यकता पड़ने पर टेक्ट्रर व टेकर भी किराये से लेना है इसके अलावा 27 लाख रूपये की कार्य योजना बनाकर नगरीय प्रशासन भोपाल को भी भेजी गई है। उक्त राशि में से दस नये टयूबेल बोर खनन करवाना, नये हैण्डपम्प लगवाना जो टयूबेल सुख गये है उन्हें ही बोर करवाना एक टेक्ट्रर टेंकर क्रय करना साथ ही बिजली नहीं रहने की स्थिति में जनरेटर इंजन भी क्रय करना शामिल है। आगे शर्मा ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि नगरवासियों को बराबर पानी उपलब्ध करवाया जाय इसमें उन लोगों का भी सहयोग लिया जायेगा जिनके बोरों में पानी है। पंचायत अध्यक्ष फूलसिंह मालवीय ने बताया भविष्य में आने वाले जल संकट को देखते हुए व उससे निपटने के लिए नगर पंचायत ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इस बार भी जिन वार्डो में पाईप लाइन के जरिए पानी नहीं पहुंचेगा उन वार्डो में टेंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जायेगा।

जनादेश का हरण हुआ: उमाश्री

सीहोर 29 दिसम्बर (नि.सं.)। भारतीय जनशक्ति पार्टी का जिला सम्मेलन में यह उद्गार करते हुए भारतीय जनशक्ति पार्टी सुश्री राष्ट्रीय अध्यक्षा उमा भारतजी ने आज सीहोर जिला सम्मेलन में कही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मॉ सीता का हरण होने के बाद राम की सेना में जो मातमी थी वही आज जनशक्ति के कार्यकर्ता के चेहरे पर है आज हजारों कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित युवा नेता सन्नी महाजन, रमीला परमार, श्याम चोरसिया, कमलेश राठौर, बालकृष्ण नामदेव, कमलेश कुशवाह, द्वारकादास अग्रवाल, आदि लोगों ने सभा को सम्बोधित किया। सभा कस सफल संचालन पार्षद कमलेश राठौर ने किया और आभार व्यक्त सन्नी महाजन ने किया। मंच पर उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से हिरदेश राठौर, कमल प्रजापति, आशीष विश्वकर्मा, विनोद यादव, सेवा यादव, प्रदीप यादव, रामसिंह धनगर, शिव गुप्ता, प्यारेलाल पाटीदार। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से कमल प्रजापति, जहीर खान, अजहर मंसूरी, हरीश विश्वकर्मा, श्रीमती शुक्ला हरनाथ सिंह, तीरथ दांगी, घनश्याम मेवाड़ा, उत्तम सिंह चौहान रेहटी, रामचरण राठौर, लखन परमार, संतोष चौहान, सुरेन्द्र सिंह लोधी, चन्द्रशेखर नामदेव, गोकल प्रसाद छाया, मूलचन्द छाया, मनोज राठौर, रिंकू महाजन, विवेक राय, लखन कुशवाह आदि।

रातभर चलता रहा कवि सम्मेलन

सीहोर 29 दिसम्बर (नि.सं.)। हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने मुम्बई की आतंकी घटनाओं पर जमकर तीखे प्रहार किये। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद रात भर ये कवि सम्मेलन चलता रहा।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रमेश सक्सेना, अध्यक्ष अम्बादत्त भारतीय, विशिष्ट अतिथि बेनी प्रसाद राठौर तथा हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश राठौर ने मॉ सरस्वती तथा मुम्बई की घटना में शहीद सैनिकों के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री रमेश सक्सेना ने हिन्दू उत्सव समिति को बधाई दी कि उन्होंने सीहोर में शहीदों को समर्पित एक आयोजन रचा है। अम्बादत्त भारतीय ने सीहोर के स्वतंत्रता संग्राम का जिक्र किया।
हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश राठौर ने अपने भाषण में हिन्दू उत्सव समिति की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इससे पूर्व समिति के पंडित वासुदेव मिश्रा, शंकर प्रजापति, हरी पालीवाल, मोहन चौरसिया, डॉ. आर.सी. जैन, राजेश जायसवाल, दिलीप राठौर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रथम खण्ड का संचालन मीडिया प्रभारी प्रदीप समाधिया ने किया।
कवि सम्मेलन को मुम्बई में शहीद सैनिकों तथा भारतीय सेना को समर्पित किया गया था। कवि सम्मेलन का शुभारंभ प्रसिद्ध कवियित्री अनु शर्मा सपन ने सरस्वती वंदना से किया। इसके पश्चात मालवी कवि हजारीलाल हवालदार ने मालवी भाषा में अपनी ही शेली में चुटीली कविताएं पढ़ी। कवि जलाल मयकश ने पाकिस्तान तथा पाक समर्थकों पर अपनी कविताओं में तीखे प्रहार किये तथा कहा कि कश्मीर तेरे बाप की जागीर नहीं हे। सीहोर के कवि पंकज सुबीर ने आतंकवाद पर तीखे छंद पढ़े तथा गलत बयानी कर रहे नेताओं पर कहा शहादत पर प्रश्न जो उठाये ऐसे मंत्रियों की कुर्सियाें से छीन के उतार देना चाहिए। वही कवियित्री शबाना शबनम ने अपनी सुमधुर आवाज में श्रृंगार रस के कई गीत पढ़े। ओज के कवि मदन मोहन समर ने आतंकवाद पर ज्वलंत प्रश्न उठाय ओर समाधान के रूप में कहा एक डोर पर फॉसी टांगो अफजल और कसाब को मुम्बई के कवि अलबेला खत्री ने लाफटर शो के अपने कई आइटम प्रस्तुत किये अटल बिहारी वाजपेयी की शैली की उनकी कविता ये अच्छी बात नहीं है को खूब पसंद किया गया। गीतकार रमेश शर्मा ने एक आम सी लड़की तथा गांव की कहानी दो गीत पढ़े जिनको खूब पसंद किया गया। कवियित्री अनु शर्मा सपन ने कई मधुर गीत पढ़े जिन्दा रहना है तो जिंदगी से लड़ो आसमां से नही रोटियां आएगी को खूब पसंद किया गया। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन कर रहे संदीप शर्मा हास्य कवि ने हास्य की अपनी ही विशिष्ठ शैली में काव्य पाठ करते हुए श्रोताओं को जमकर गुदगुदाया। हास्य कवि सोड नरसिंहपुरी ने राजनैतिक घटनाक्रम पर चुटीली रचनाऐं पढ़ी तथा कुछ दिनों पूर्व सम्पन्न हुए चुनावों पर छंद पढ़ा। ओज के शीर्ष कवि विनीत चौहान ने आतंकवाद पर कडे प्रहार किये। उन्होंने अफजल को फॉसी नहीं देने पर अपनी कविताओं में सरकार पर तीखे प्रहार किये। कड़कड़ाती ठंड के बाद भी स्थानीय बस स्टेण्ड पर सुबह चार बजे तक आसपास के क्षेत्रों से आये हजारों श्रोता कवि सम्मेलन को सुनते रहे। सुबह चार बजे कवि सम्मेलन का समापन हुआ। हिउस द्वारा आभार। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर समिति ने पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, स्थानीय पत्रकार बंधुओं, श्रोताओं तथा अन्य सभी सहयोगियों को आभार व्यक्त किया है। समिति के अध्यक्ष सतीश राठौर ने कवि सम्मेलन की सफलता को सभी के सहयोग का फल बताते हुए कहा कि समिति हर वर्ष आयोजन करेगी।
चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।