आष्टा 29 मार्च (नि.प्र.)। आष्टा के वरिष्ठ पत्रकार हाजी मंजूर खां के निवास के सामने किया गया अवैध अतिक्रमण हटाने के विरोध में आष्टा के सभी पत्रकार एक जुट होकर म.प्र. श्रम जीवी पत्रकार संघ के ब्लाक इकाई अध्यक्ष अब्दुल रऊफ खान लाला एवं ब्लाक पत्रकार संघ के अध्यक्ष सैयद नवाब अली के तत्वाधान में जिला कलेक्टर सीहोर के नाम आष्टा की एसडीएम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को दिया।
ज्ञापन में वार्ड क्र. 8 निवासी वरिष्ठ पत्रकार हाजी मंजूर खां के निवास के सामने रईसखां आ. बारी खां ने अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर रास्ता रोक लिया है । इस कारण वार्ड के लोगों को काफी परेशानी हो रही है । इस संबंध में कई बार प्रशासन एवं नगर पालिका को लिखित एवं मौखिक रूप से सूचित किया गया । लेकिन अतिक्रमण नही हटाया गया । इस कारण सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर प्रशासन को अवगत कराया अगर 2 अप्रैल तक उक्त अवैध अतिक्रमण नही हटाया गया तो 3 अप्रैल से तहसील कार्यालय के सामने सभी पत्रकार बंधु धरना आंदोलन करेंगे । ज्ञापन देने वालों में हाजी मंजूर खां, सुधीर पाठक, नरेंद्र गंगवाल, सुशील संचेती, बंशीलाल कुशवाह, दिनेश माथूर, प्रकाश पोरवाल, बाबू पांचाल, राकेश बैरागी, श्रीमल मेवाड़ा, जहूर मंसूरी, अनंदीलाल सोनी, बृजराज सोनी, रामचरण सोनी, दिलीप मेवाड़ा, मश्कूर खां, सै. अबरार अली, सादिक खां आदि अनेक पत्रकार गण शामिल थे। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर 2 अप्रैल तक उक्त अतिक्रमण नही हटाया गया तो 3 अप्रैल को नगर के सभी पत्रकार तहसील कार्यालय में धरने पर बैठेगें ।
Sunday, March 30, 2008
आसमान में लगातार बादल छाये रहने से किसान हो रहा है चिंतित
जावर 29 मार्च (नि.प्र.)। पिछले दिनों क्षैत्र में वे मौसम बारिश होने से खेत खलिहानों में कटी पड़ी गेहूं चने की फसल गिली हो गई किसानों के अनुसार बारिष होने से गेहूं की चमक फीकी पड ग़ई है। जिसका मंडी में वाजिक दाम नही मिलेगा। कजलास के कृषक किशोर पाटीदार ने बताया कि पहले तो पाला पड़ने से फसल को काफी नुकसान हुआ था और अब बरसात होने से पिछले दिनों हुई बरसात से खेत खलिहानों में कटी पड़ी फसल गिली हो गई बरसात होने से गेहू की चमक फीकी पड़ गई जिसका मंडी में सही दाम नही मिलेगा इसके अलावा लहसुन व आलू की फसल खेतों में कटी पड़ी थी । वह भी खराब हो गई। बमूलिया के कृषक गजराज सिंह का कहना है कि जब जरूरत थी तब बरसात नही हुई अब जरूरत नही है तब बरसात हो रही है। सोमवार को बरसात होने के बाद से ही मौसम बदला -बदला हुआ है। आसमान में रोज बादल छा रहे है जिससे किसान चिंतित हो रहा है। मंगलवार बुधवार को भी आसमान में बादल छाये रहे । कृषक कमल सिंह ने बताया कि इस समय क्षैत्र में गेंहू चने की फसल की कटाई का दौर चल रहा है । हालांकि कई किसान गेहूं चने की फसल से निपट भी गये है । चिंतित वह किसान हो रहा जिनके खेतों में फसल खड़ी है या फिर खेत खलिहानों में कटी पड़ी है ।
आष्टा में टेपा एवं हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न
आष्टा 29 मार्च (नि.प्र.)। हिन्दू उत्सव समिति आष्टा के तत्वाधान में नगर के मुख्य बड़ा बाजार में कल रात्रि में रंगारंग टेपा एवं हास्य कवि सम्मेलन संपन्न हुआ । इस अवसर पर मंच पर आसीन मुख्य टेपा की रोचक जीवनी का वाचन किया । तथा मंच में नगर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, अधिकारियों, को उपाधियों का वितरण किया गया । रंग पर्व पर अच्छी व्यवस्था करने पर पुलिस, न.पा., विद्युत मंडल आदि विभागों के प्रमुखों को सम्मानित किया वही अच्छी होली सजाने वाली समितियों को एवं अच्छा स्वांग रचाने वाले शंकरलाल टेलर ओशो मित्र मंडल को सम्मानित किया गया। बाद में हास्य कवि सम्मेलन शुरू हुआ जो रात 2 बजे तक चला । कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे ।
सचिव की धमकी को प्रशासन ने गंभीरता से लिया
आष्टा 29 मार्च (नि.प्र.)। आष्टा विकास खंड की ग्राम पंचायत अरनिया गाजी के सरपंच सवाईगिर गोस्वामी ने पीछले दिनों सचिव की शिकायत की थी कि उसने निर्माण कार्य के लिए आया 10 क्विटल सरिया बाले-बाले बेचकर उसके फर्जी हस्ताक्षर सील लगाकर कर खाद्यान्न जो प्राप्त किया था ऐसे सचिव ने सरपंच को धमकी दी थी कि मेरे कार्य में रोड बने तो गोली मार दूंगा ।
उक्त शिकायत सरपंच ने पिछले दिनों एसडीएम जावर थाना प्रभारी एवं जनपद को की थी इस संबंध में जावर के अतिरिक्त तहसीलदार श्री शर्मा ने बताया कि सचिव ने सरपंच को शिकायत में लिखा है कि गोली मार दूंगा इसे गंभीरता से लिया गया है तथा जावर टी.आई. को पत्र भेजकर पंचायत के सचिव पर कार्यवाही कर कार्यालय को अवगत कराने को लिखा है । वही उन्होंने बताया कि सचिव को नोटिस भेजा है । जनपद के सीईओ श्री वर्मा को बताया कि शिकायत आई है शीध्र जांच करा रहे है । दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी ।
उक्त शिकायत सरपंच ने पिछले दिनों एसडीएम जावर थाना प्रभारी एवं जनपद को की थी इस संबंध में जावर के अतिरिक्त तहसीलदार श्री शर्मा ने बताया कि सचिव ने सरपंच को शिकायत में लिखा है कि गोली मार दूंगा इसे गंभीरता से लिया गया है तथा जावर टी.आई. को पत्र भेजकर पंचायत के सचिव पर कार्यवाही कर कार्यालय को अवगत कराने को लिखा है । वही उन्होंने बताया कि सचिव को नोटिस भेजा है । जनपद के सीईओ श्री वर्मा को बताया कि शिकायत आई है शीध्र जांच करा रहे है । दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी ।
पत्रकार प्रताड़ना की जांच के लिए कमिश्नर सीहोर आए...
सीहोर 29 मार्च (नि.सं.)। राज्य शासन के निर्देश पर शनिवार को भोपाल संभाग के कमिश्र पुखराज मारू पत्रकार, अधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार के प्रताड़ना के मामले की जांच करने पहुंचे । दिन भर जांच का सिलसिला चला । उन्होंने रामनारायण ताम्रकार और उनके परिजनों के लेखी दस्तावेजों साक्ष्य लिए, वहीं जिला अभिभाषक संघ, जिला पत्रकार संघ तथा ताम्रकार समाज के प्रतिनिधि मंडल से भेंट कर घटना की जानकारी ली । उन्होंने अतिक्रमण हटाने के नाम पर की गई बर्बादी के स्थल का भी निरीक्षण किया ।
जिला अभिभाषक संघ की संघर्ष के प्रवक्ता केयू कुरैशी के अनुसार अधिवक्ता, पत्रकार रामनारायण ताम्रकार को जिला प्रशासन द्वारा दी गई प्रताड़ना की जांच के आदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दिए थे। जांच का दायित्व भोपाल संभाग आयुक्त पुखराज मारू को सौंपा गया था । श्री मारू ने 27 मार्च को भोपाल के पत्रकार संगठनों के कथन लिए थे । शनिवार को वह सीहोर सर्किट हाउस पहुंचे। सबसे पहले जिला अभिभाषक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे भेंट की । वरिष्ठ अधिवक्ता भाजपा नेता सुदर्शन महाजन, केएस भार्गव, महेंद्र सिंह सिसोदिया, केयू कुरैशी, एन.पी.उपाध्याय, महेश दयाल चौरसिया, रविंद्र भारद्वाज, जिला अभिभाषक संघ के सचिव अरूण टिंगोरिया के अलावा संघर्ष समिति अघ्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र ने प्रभावी रूप से पक्ष रखते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रदेश के इतिहास में घिनोनी, पद के दुरूपयोग की घटना बताया । इस प्रतिनिधि मंडल में 100 से भी अधिक अधिवक्ता शामिल थे । श्री मारू ने विश्वास दिलाया कि वह अपने प्रतिवेदन में उनकी भावनाओं को समावेश करेंगे ।
संभाग में पुनर्रावृत्ति नहीं होगी
पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल को कमिशनर ने श्री मारू ने विश्वास दिलाया कि उनके क्षैत्राधिकार भोपाल संभाग में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नही होगी यह विश्वास दिलाता हूं । पत्रकारों ने श्री ताम्रकार के साथ हुई इस घटना की भर्त्सना कर दोषियों पर अपराधिक मामला दर्ज करने और तत्काल प्रभाव में हटाकर जांच करने की मांग की । इस प्रतिनिधि मंडल में जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विमल जैन, वरिष्ठ पत्रकार पुरूषोत्तम कुईया, बसंत दासवानी, ओमप्रकाश मोदी, आनंद गांधी, श्याम सोनकर, सुरेश साबू तथा पंकज पुरोहित शामिल थे ।
ताम्रकार समाज का प्रतिनिधि मंडल भी कमिश्र से मिला । पूर्व अध्यक्ष राजकुमार ताम्रकार ने कहा कि प्रशासन का अतिक्रमण अभियान बहाना था वह श्री ताम्रकार को नुकसान पहुंचाना चाहते थे । कानून को हाथ में लेकर उसका दुरूपयोग करने वालों पर कार्रवाही होनी चाहिये । ताम्रकार समाज के जिलाध्यक्ष शंकरलाल ताम्रकार, महेश ताम्रकार, गोविंद ताम्रकार एवं अन्य ने भी अपना विरोध प्रगट किया । ताम्रकार मंडल की सदस्यों ने भी कमिश्र से भेंट कर उत्तरदायी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की ।
कमिश्नर श्री मारू ने प्रभावित पक्ष रामनारायण ताम्रकार, सुमन ताम्रकार, अशोक ताम्रकार के कथन लिए । घटना के समय के फोटा का भी अवलोकन किया। दस्तावेजी साक्ष्य भी देखे । कमिश्र श्री मारू ने भोपाल से आते समय घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा लौटते समय भी वह घटना स्थल पर रूके और निरीक्षण की वास्वतिकता देखी । दोपहर 12 बजे से प्रांरभ हुई जांच शाम छह बजे तक चली ।
भोपाल अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधि मंडल आया
अधिवक्ता संघर्ष समिति के प्रवक्ता केयू कूरेशी ने बताया कि अधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार के साथ हुई मारपीट और उनके संस्थान की तोड़फोड़ को जिला अभिभाषक संघ भोपाल ने गंभीरता से लिया है । भोपाल अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजेश व्यास के नेतृत्व में वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल आज सीहोर पहुंचा । प्रतिनिधि मंडल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर क्षोभ जताते हुए कहा कि यह मामला पहली नजर में बदले, दुर्भावना पूर्वक, प्रताड़ना देने का बताया । उन्होंने कहा कि इस संबंध में भोपाल बार की बैठक बुलाकर सीहोर के आंदोलन को समर्थन देंगे और भोपाल भी इसमें शामिल होगा । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एकके महाजन, हरिदयाल सक्सेना तथा अन्य अधिवक्ता साथ थे ।
जिला अभिभाषक संघ की संघर्ष के प्रवक्ता केयू कुरैशी के अनुसार अधिवक्ता, पत्रकार रामनारायण ताम्रकार को जिला प्रशासन द्वारा दी गई प्रताड़ना की जांच के आदेश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दिए थे। जांच का दायित्व भोपाल संभाग आयुक्त पुखराज मारू को सौंपा गया था । श्री मारू ने 27 मार्च को भोपाल के पत्रकार संगठनों के कथन लिए थे । शनिवार को वह सीहोर सर्किट हाउस पहुंचे। सबसे पहले जिला अभिभाषक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे भेंट की । वरिष्ठ अधिवक्ता भाजपा नेता सुदर्शन महाजन, केएस भार्गव, महेंद्र सिंह सिसोदिया, केयू कुरैशी, एन.पी.उपाध्याय, महेश दयाल चौरसिया, रविंद्र भारद्वाज, जिला अभिभाषक संघ के सचिव अरूण टिंगोरिया के अलावा संघर्ष समिति अघ्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र ने प्रभावी रूप से पक्ष रखते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रदेश के इतिहास में घिनोनी, पद के दुरूपयोग की घटना बताया । इस प्रतिनिधि मंडल में 100 से भी अधिक अधिवक्ता शामिल थे । श्री मारू ने विश्वास दिलाया कि वह अपने प्रतिवेदन में उनकी भावनाओं को समावेश करेंगे ।
संभाग में पुनर्रावृत्ति नहीं होगी
पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल को कमिशनर ने श्री मारू ने विश्वास दिलाया कि उनके क्षैत्राधिकार भोपाल संभाग में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नही होगी यह विश्वास दिलाता हूं । पत्रकारों ने श्री ताम्रकार के साथ हुई इस घटना की भर्त्सना कर दोषियों पर अपराधिक मामला दर्ज करने और तत्काल प्रभाव में हटाकर जांच करने की मांग की । इस प्रतिनिधि मंडल में जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विमल जैन, वरिष्ठ पत्रकार पुरूषोत्तम कुईया, बसंत दासवानी, ओमप्रकाश मोदी, आनंद गांधी, श्याम सोनकर, सुरेश साबू तथा पंकज पुरोहित शामिल थे ।
ताम्रकार समाज का प्रतिनिधि मंडल भी कमिश्र से मिला । पूर्व अध्यक्ष राजकुमार ताम्रकार ने कहा कि प्रशासन का अतिक्रमण अभियान बहाना था वह श्री ताम्रकार को नुकसान पहुंचाना चाहते थे । कानून को हाथ में लेकर उसका दुरूपयोग करने वालों पर कार्रवाही होनी चाहिये । ताम्रकार समाज के जिलाध्यक्ष शंकरलाल ताम्रकार, महेश ताम्रकार, गोविंद ताम्रकार एवं अन्य ने भी अपना विरोध प्रगट किया । ताम्रकार मंडल की सदस्यों ने भी कमिश्र से भेंट कर उत्तरदायी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की ।
कमिश्नर श्री मारू ने प्रभावित पक्ष रामनारायण ताम्रकार, सुमन ताम्रकार, अशोक ताम्रकार के कथन लिए । घटना के समय के फोटा का भी अवलोकन किया। दस्तावेजी साक्ष्य भी देखे । कमिश्र श्री मारू ने भोपाल से आते समय घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा लौटते समय भी वह घटना स्थल पर रूके और निरीक्षण की वास्वतिकता देखी । दोपहर 12 बजे से प्रांरभ हुई जांच शाम छह बजे तक चली ।
भोपाल अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधि मंडल आया
अधिवक्ता संघर्ष समिति के प्रवक्ता केयू कूरेशी ने बताया कि अधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार के साथ हुई मारपीट और उनके संस्थान की तोड़फोड़ को जिला अभिभाषक संघ भोपाल ने गंभीरता से लिया है । भोपाल अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजेश व्यास के नेतृत्व में वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल आज सीहोर पहुंचा । प्रतिनिधि मंडल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर क्षोभ जताते हुए कहा कि यह मामला पहली नजर में बदले, दुर्भावना पूर्वक, प्रताड़ना देने का बताया । उन्होंने कहा कि इस संबंध में भोपाल बार की बैठक बुलाकर सीहोर के आंदोलन को समर्थन देंगे और भोपाल भी इसमें शामिल होगा । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एकके महाजन, हरिदयाल सक्सेना तथा अन्य अधिवक्ता साथ थे ।
Subscribe to:
Posts (Atom)