Friday, December 26, 2008

अगले तीन साल में गांवों को भरपूर बिजली - मुख्यमंत्री

      सीहोर 25 दिसंबर (नि.सं.)। मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरूवार 25 दिसम्बर,08 को बुधनी विकास खंड के ग्राम नारायणपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले तीन सालों में गांवों को भूरपूर बिजली दी जायगी। गांवों और खेतों के लिए अलग अलग फीडर से बिजली प्रदान करने की व्यवस्था होगी।

      मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज सपत्नीक बुधनी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर पहुंचे जहां नारायणपुर सहित आसपास के ग्रामवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। केवट, यादव, जाट और मंसूरी समाज द्वारा उन्हे फलों से तौला गया। इस अवसर पर वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, मार्कफेड अध्यक्ष  रमाकांत भार्गव, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हीरामणी मेहरा, सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय और बकतरा मण्डी अध्यक्ष चौहान सिंह चौहान सहित बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

गांवों को चौबीस घंटे बिजली

      नारायणपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार प्रदेश में बिजली की कमी को पूरी तरह दूर करना चाहती है और यदि प्रकृति का साथ रहा तो इस कमी को हर सूरत में दूर कर दिया जायगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में बिजली उत्पादक योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में भरपूर पानी बरसेगा जिसके चलते बिजली का उत्पादन बढेगा और हर जरूरतमंद व्यक्ति को पर्याप्त बिजली दी जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जायगी, गांव और खेत के लिए अलग अलग फीडर होंगे। खेतों के लिए 10 से 12 घंटे तक बिजली दी जायगी।

किसान को घाटा नहीं होने देंगे

      मुख्यमंत्री ने आज फिर दोहराया कि खेती घाटे का सौदा नहीं रहेगी उसे हर हाल में फायदे का धंधा बनाया जायगा। सरकार ने पिछले सालों के दौरान किसानों के हित में अनेकों फैसले लेकर उन्हें ईमानदारी से लागू किया नजीजतन किसानों ने काफी राहत महसूस की। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले समय मे भी किसानों के साथ है और किसानों की हरसंभव मदद की जायगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने एक वर्किंग ग्रुप बनाया है जो उन सभी संभावनाओं को खोजेगा जिससे खेती में ज्यादा से ज्यादा सुधार किया जा सके।

पूर्ण विकसित राज्य मेरा संकल्प

      मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को पूर्ण विकसित राज्य बनाना मेरा सबसे बड़ा संकल्प है और मैं इस संकल्प को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित भी हूं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रदेश बनाना है जिसमें सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं बिना किसी दिक्कत के हर प्रदेशवासी को आसानी से मुहैया हो सकें। उन्होंने कहा कि समाज के सबसे पीछे और सबसे नीचे ख़डे गरीब के चेहरे पर मुस्कराहट देखना चाहता हूं जिसके लिए पिछली वर्ष सरकार ने 1100 रूपये क्विं टल के भाव से गेहूं खरीदकर गरीबों को तीन रूपये प्रति किलो पर मुहैया कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दरिद्र ही नारायण है और उसकी सेवा में कोई कमी नहीं रहने दी जायगी। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के हर गरीब की मदद की जायगी। भूख कोई जाति देखकर थोड़े ही लगती है।

गरीबों का हक मारने वाला बर्दाश्त नहीं

      मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने राजनैतिक हितों को परे रखकर गरीबों की सेवा की है। सरकार ने हर जरूरतमंद के लिए योजना बनाई है मंत्री मण्डल के सभी सदस्यों से उनकी चर्चा हो चुकी है कि प्रदेश के विकास के लिए ईमानदार प्रयास किए जांएगें। जनता के हक को खाने वाला व्यक्ति कतई बर्दाश्त नही होगा। ऐसे राज्य का निर्माण किया जायगा जिसमें सरकार के साथ समाज खड़ा हो।

मांग पत्र की सभी मांगे मंजूर

      मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरा स्वागत नहीं नारायणपुर वासियों का स्वागत है और सही मायनों में मैं आज नारायणपुर वासियों का स्वागत करने ही आया हूं। उन्होंने यहां सरपंच द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि इसमें जो भी मांगे हैं वे सब मंजूर की जाती हैं और नारायणपुर को आदर्श गांव बनाने की मैं घोषणा करता हूं। उन्होंने यहां लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 12 हितग्राहियों को बचत पत्र और राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत तीन हितग्राहियों को दस - दस हजार की राशि के चैक वितरित किए।

इनरव्हील क्लब के स्वास्थ्य शिविर में मिला एक कुपोषित बच्चा

      आष्टा, 25 दिसम्बर (नि.प्र.) इनरव्हील क्लब आष्टा के तत्वाधान में स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ आष्टा पर एक महिला स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 50 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. श्रीमती का माधवी राय एवं डॉ. अर्पिता जेन ने किया।

      इस शिविर में एक बच्चे का जब डॉक्टर द्वारा परीक्षण किया गया तो वो कुपोषित पाया गया जिसे सिविल अस्पताल आष्टा डॉ. ए.के. जैन के पास उच्च जांच के लिए भेजा गया। शिविर में आई महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाए वितरीत की गई। इस शिविर में क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पदमा पालीवाल, सचिव रेखा वोहरा, सरोज पालीवाल, विद्या खण्डेलवाल पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा नागर, सीमा गर्ग सहित अन्य लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ। 

सड़क हादसे में दो घायल

      सीहोर, 25 दिसम्बर (नि.सं.) इन्दौर-भोपाल राजमार्ग पर घटित अलग-अलग सड़क हादसां में 02 लोग घायल हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार आष्टा थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर स्थित ग्राम चाचरसी के समीप ग्राम भानाखेड़ी निवासी मांगीलाल की बाइक क्रमांक एमपी-37-5750 में डंफर क्रमांक एमपी-37-जीए-306 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये टक्कर मार दी, जिससे मांगीलाल घायल हो गया।

      इसी प्रकार अमलाहा के समीप शैलेन्द्र की बाईक में टेंकर क्रमांक एमपी-14-के-4509 के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे शैलेन्द्र घायल हो गया। 

विद्युत तार सड़कों पर झूल रहे...

             आष्टा 25 दिसम्बर (नि.सं.)। अशोक नगर क्षेत्र में झुल रहे विद्युत तारों के कारण जो भीषण हादसा हुआ जिसमें 10 लोगों की मृत्यु हो गई।

      इस घटना के बाद पूरे म.प्र. में  उक्त हादसे को गंभीरता से लेकर म.प्र. विद्युत मंडल को एक वृहद अभियान चलाना चाहिये की जहाँ-जहाँ भी इस तरह खम्बों पर लगे विद्युत तार झूल रहे हैं उन्हे कसवा कर सही किये जायें। आष्टा क्षेत्र में भी कई ग्राम ऐसे हैं जहाँ तार झूलते देखे जा सकते हैं।

      आष्टा नगर के मीरपुरा में झूलते हुए तार देखे जा सकते हैं। म.प्र. विद्युत मंडल आष्टा के डीई श्यामलाल नरेड़ा को चाहिये की वे आष्टा संभाग के सभी जेई एवं अधिनस्थ लाईन मेनों को निर्देश दें कि क्षेत्र की प्रत्येक डीसी के अन्तर्गत लाईने देखें झूलते हुए तारों को कसें ताकि अशोक नगर जैसे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो। स्मरण रहे झूलते तारों के कारण जावर-कजलास मार्ग पर एक बस हादसा हो चुका है जिसमें 2 लोगों की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी मंडल को जागना जरुरी है।

 

 

 

 

हिन्दू उत्सव समिति ने चर्च जाकर क्रिसमस की बधाई दी

      सीहोर 25 दिसम्बर (नि.सं.)। परम पिता परमेश्वर का जन्म सभी धर्मो-समाज में प्रेम करने के लिये हुआ है, ईश्वर सर्व शक्ति मान है वह सबके लिये है और सब उसके है, उक्त यादगार भोपाल से पधारे फादर टी वानखेडे ने स्थानीय चर्च में उपस्थित मसीही समाज के समक्ष व्यक्त किये।

      आपने आगे कहा कि आज हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने यहा आकर एकता, सामन्जस्य एवं हिन्दू मिलन सभ्यता का परिचय दिया है। हम सब भारतवशी भारतीय है, मुम्बई मं हुई आतंकवादी घटना से हम सब दु:खी है, हम सब मिलकर आतंकवाद का सामना करेगे, मुम्बई में शहीद कमाण्डो, जावानों एवं नागरिकों को श्रृद्धासुमन अर्पित करते है एवं उनके सम्मान पर सभी चर्चो पर विद्युत साा नहीं की जायेगी एवं किसी भी प्रकार के खुशी के कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जा रहे है।

      इस अवसर पर हिन्दू  उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश राठौर ने फादर टी.वानखेडे (भोपाल) फास्टर पोलूस एवं सचिव राजेश डेविड का पुष्पगुछ भेट कर स्वागत किया

भाजपा की सरकार कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम-गौर

      आष्टा, 25 दिसम्बर (नि.प्र.) सभी दावों और सर्वे की रिपोर्ट को झूठलाते हुये म.प्र. में श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की जो पूर्ण से भी अधिक बहुमत के साथ सरकार बनी वो मतदान स्तर तक के जुझारू समर्पित कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है अब जिस उम्मीद से जनता का समाधान प्राथमिकता तक करके करेगी इसके लिए 100 दिन की कार्य योजना बनाई गई है।

      उक्त उदगार म.प्र. के गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र से लगातार जीत का इतिहास रचने वाले म.प्र. पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवराज केबिनेट में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने स्थानीय विश्राम गृह पर अपने स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ कहे। श्री गौर ने कहा कि इसके पहले 5 वर्ष तक म.प्र. में भाजपा की सरकार थी तब भी विकास का इतिहास रचा है लेकिन कांग्रेस ने उस वक्त विपक्ष की वो भूमिका नहीं निभाई जो उसे निभाना थी अब भी बिना काम के कांग्रेस के 69 विधायक जीत आये है। उन्होंने कहा कि अब संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ के नारे वही अब शिवराज राज करों हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाये। उन्होंने कहा कि अब जनता को विकास दिखाना है इसके लिये प्रत्येक क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की कार्य योजना बनाना है और प्राथमिकता से समस्याओं को हल कर जनता को राहत पहुंचना सरकार की मंशा है। श्री गौर आज उौन से भोपाल जा रहे थे तब रात्रि में इन्दौर नाके पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृपालसिंह ठाकुर के नेतृत्व में उनकी भव्य अगवानी की गई श्री गौर के साथ भाभीजी श्रीमती कृष्णा गौर भी थी उनका भी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है। वाहन रैली ढोल ढमाके के साथ श्री गौर को विश्राम गृह तक लाया गया यहां पर आष्टा विधान सभा क्षेत्र की ओर से विधायक रंजीत सिंह गुणवान एवं सहकारी नेता देवीसिंह परमार कृपाल सिंह ठाकुर ने साफा बांधकर सम्मान किया। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुशील संचेती ने इस अवसर पर आष्टा नगर पालिका के पार्षदों के लिए विकास की योजनाओं को स्वीकृत कर राशि आवंटित करने की बात  रखी। वही बबली खण्डेलवाल आष्टा में 1 से 7 जनवरी तक होने वाली गोविन्द जाने की भागवत कथा में कथा श्रवण के लिये निमंत्रण दिया। इस अवसर पर शंकरलाल डाबरी, पप्पू भाई, कालु भटट, सजनसिंह ठाकुर, मेहरवान चाचा, किशोर सिंह पाटीदार, पंकज नाकोडा, रसीद पठान, आनन्द जैन, कमलेश जैन, धनरूप मल जैन, धीरज वोहरा, कैलाश कुशवाह, विशाल चौरसिया, गब्बु कोठरी, प्रकाश कुशवाह, सुरेश परमार, जुगल मालवीय, कृपाल चौरसिया, भूरू खां, सलीम खान, अनिल जेन, मोहन बाबू शर्मा, रिंकु सोनी, बाबूलाल मालवीय, कोमल जैन, संजय श्रीवास्तव, बब्बन भाई, अनवार हुसैन, सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्वागत समारोह का संचालन सुशील संचेती ने तथा अन्त में आभार कृपाल सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया। 

दो वाहनों में कटिंग कर उतारे टायर भराकर गये

            आष्टा 25 दिसम्बर (नि.सं.)। इन्दौर भोपाल मार्ग पर लगातार हो रही ट्रक कटिंग को लेकर भले ही पुलिस गंभीर ना हो लेकिन ट्रक कटिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले ट्रक कटिंग करने से लेकर उतारे माल को छुपाने और उसके बाद उस माल को ठिकाने लगाने के प्रति कल रात्री में इन्दौर-भोपाल मार्ग पर रात्री में 12 से 2 बजे के बीच चन्नौटा जोड़ के अंदर दो वाहन गये और इन वाहनों में कहीं अज्ञात स्थान पर ट्रक कटिंग में उतारे टायरों को भरा और वापस सड़क पर आकर गंतव्य की और रवाना हो गये।

      सबसे खास बात सूत्रों ने फुरसत को बताई की जब तक उक्त दोनो वाहन टायर भर कर रवाना नहीं हो गये तब तक इस मार्ग पर तैनात गश्ती पुलिस सड़क पर कहीं नजर नहीं आई और जैसे ही रात्री में उक्त दोनो वाहन टायर भरकर रवाना हुए उसके बाद पुलिस गश्ती दल सड़क पर नजर आ गया। इसका क्या मतलब या अर्थ निकालें शायद समझदार को इशारा काफी है।

      जिस स्थान से टायर भराये वो जावर क्षेत्र से लगता है तो क्या इस मार्ग पर जो कुछ हो रहा है वो पुलिस के आशीर्वाद से हो रहा है। इन्दौर-भोपाल सड़क पर ट्रक कटिंग गिरोह और नगर में मोटर साईकिल चोर गिरोह के सक्रिय होने से सब तरह के भय और  दहशत का माहौल बना है।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 27 दिसम्बर को बस स्टेण्ड पर

      सीहोर 25 दिसम्बर (नि.सं.) हिन्दू उत्सव समिति सीहोर द्वारा आगामी 27 दिसम्बर शनिवार को स्थानीय बस स्टेण्ड पर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की तैयारियां जोरो से चल रही है। इस कवि सम्मेलन में देश भर के शीर्ष कवि और कवियित्रियां काव्य पाठ करने के लिये पधार रहे है।

      हिन्दू उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी प्रदीप समाधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य की सारी ही विधाओं ओज, व्यंग्य, श्रृंगार, गीत गजल में देशभर के शीर्ष कवि काव्य पाठ के लिये सीहोर पधार रहे है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री रमेश सक्सेना उपस्थित रहेगें। श्री समाधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय बस स्टेण्ड पर ये कार्यक्रम रात्रि नौ बजे प्रारंभ होगा तथा दो दौर में पूरी रात चलेगा।

      कार्यक्रम के लिये जिन कवियों की स्वीकृति मिल चुकी है उनमें देशभर में ओज की कविताओं से अलख जगाने वाले लखनऊ, उत्तरप्रदेश, के ओज के कवि श्री वेदव्रत वाजपेयी, लाफ्टर शो में भाग लेकर अपने हास्य व्यंग्य का जादू बिखेर चुके सूरत गुजरात के हास्य कवि श्री अलबेला खत्री, अपने गीतों और गजलों तथा मधुर कंठ के लिये देशभर में सुप्रसिद्ध कोटा राजस्थान के रमेश शर्मा, अपने गीतों ओर गजलों से समूचे देश में अलग पहचान बनाने वाली सुप्रसिद्ध कवियित्री सुश्री अनु शर्मा सपन, ओज की कविताओं की अपनी ही शैली बनाने वाले, आतंकवाद के खिलाफ गरज कर कवितायें पढ़ने वाले पुलिस निरीक्षक मदन मोहन चोधरी समर, मालवांचल के लोकप्रिय कवि श्री हजारीलाल हवालदार तथा गजलों गीतों के साथ अपनी बातचीत के अनोखे लहजे के कारण चर्चित नाम हास्य कवि पंकज  सुबीर हैं।

      हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष  सतीश राठौर ने कहा कि सीहोर में कवि सम्मेलनों की एक ऐतिहासिक परम्परा रही है तथा सीहोर को कवि सम्मेलनों के शहर के नाम से ही जाना जाता है। हिन्दू उत्सव समिति द्वारा उसी परम्परा के निर्वाहन के लिये ये आयोजन किया जा रहा है।

      श्री राठौर ने बताया कि ये कार्यक्रम पूर्व में दीपावली के अवसर पर दीपावली मिलन के नाम से होना था किन्तु चुनाव आचार संहिता लग जाने के चलते कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया था तथा अब 27 दिसम्बर को आयोजन किया जा रहा है। हिन्दू उत्सव समिति ने सभी काव्य प्रेमियों से कवि सम्मेलन में पधारने की अपील की है।