Monday, November 3, 2008

सीहोर में विरोध शुरु, सन्नी महाजन के घर लगी समर्थकों की भीड़, पुरानी भाजपा एकत्रित, देर रात चलती रही बैठक

सीहोर 2 नवम्बर (नि.सं.)। भाजपा के युवा नेता गौरव सन्नी महाजन के घर आज सुबह से ही ग्रामीण समर्थकों का हुजूम आना शुरु हो गया था। दोपहर तक अनेक ग्रामों से उनके समर्थक आते-आते भारी भीड़ यहाँ लग गई। दिनभर वह समर्थकों से घिरे रहे। इसी दौरान पुराने भाजपाईयों का जमघट लगा और एक बैठक भी हुई। देर रात एक और बैठक सन्नी के यहाँ सम्पन्न हुई है जिसमें आगमी रुपरेखा तैयार की जा रही है। सन्नी महाजन अपने विरोध का रुख क्या रखेंगे यह अभी तय नहीं किया गया है।

      एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी रमेश सक्सेना के खिलाफ गौरव सन्नी महाजन ने अपना मोर्चा खोल लिया है। गौरव सन्नी महाजन लम्बे समय से यह स्पष्ट कह रहे थे कि पिछली बार तो हम बैठ गये लेकिन इस बार का हमसे टिकिट का वादा किया गया था यदि वह पूरा नहीं हुआ तो भी समर्थकों की इच्छानुसार चुनाव लड़ा जायेगा। यह बात भाजपा आलाकमान तक पहुँचाई भी जा चुकी थी इसके बावजूद अब जब सीहोर से भाजपा ने रमेश सक्सेना को ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है तब सन्नी के समर्थकों में निराछा छाई है। उनके समर्थक बड़ी संख्या में आज उनके निवास पर पहुँचे। सुबह से ही विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से उनके समर्थक आना शुरु हो गये थे। दोपहर में बड़ी संख्या में हुए समर्थकों से सन्नी घिर रहे और उन्हे आगामी निर्णय की प्रतीक्षा करने और सहयोग की बात वह करते रहे।

      इस दौरान पुराने भाजपाईयों ने भी एकत्र होना शुरु कर दिया । दोपहर में तो सन्नी के घर भाजपाईयों की भीड़ नजर आई ही रात को भी एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी रुपरेखा तैयार की गई। सन्नी महाजन इस बार चुनाव अवश्य लड़ेंगे ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा रहा है। लेकिन संभावना है कि अभी 7 तारीख तक अंतिम समय है ऐसे में वह एक बारगी फिर दिल्ली तक भाजपा के नेताओं को अपनी आवाज दमदारी के साथ पहुँचाने की योजना बनायेंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इसके बाद वह नया कदम रखेंगे।

      गौरव महाजन ने इस प्रत्याशी का आवेदन पत्र भी खरीद लिया है जिससे उनकी चुनाव लड़ने की तैयारियों का अंदाजा लग रहा है।

      आज की सन्नी को लेकर अफवाह में प्रमुख रुप से यही बात चौराहों पर थी कि यदि सन्नी को भाजपा अंतिम समय तक टिकिट नहीं देगी तो चूंकि उमाश्री भारती सीहोर से परिचित हैं और गौरव सन्नी महाजन को भी भलीभांति जानती हैं इसलिये स्वयं उमाजी जनशक्ति से बजाय लोकेन्द्र मेवाड़ा को टिकिट देने के, गौरव सन्नी महाजन को टिकिट देने की इच्छुक रहेंगी। अफवाह के साथ यह बातें भी जुड़ी हुई हैं कि इस संबंध में पिछले कुछ दिनों से लोकेन्द्र मेवाड़ा से गौरव सन्नी महाजन की बातचीत भी चल रही है और सन्नी का भाजश से सम्पर्क लगातार जारी है। अब देखना यह है कि क्या गौरव सन्नी महाजन इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं या फिर उमाश्री का आशीर्वाद लेते हैं अथवा पिछली बार की ही तरह वापस बैठ जाते हैं।

      उधर भाजपा के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता मदनलाल त्यागी आज भी राजस्थान की धरती पर ही रहे। वह राजस्थान गये हुए हैं हालांकि लोग यह कह रहे हैं कि वह दिल्ली गये हैं कि फुरसत सूत्रों का स्पष्ट कहना है कि त्यागी जी अपने गुरु की शरण में पहुँचे हैं और वहाँ से आशीर्वाद लेकर आयेंगे। 

चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग गुरु संत के सानिध्य में शिविर शुरु, पहले दिन योग शिविर ने रचा नया इतिहास

      सीहोर 2 नवम्बर (नि.सं.) स्वामी रामेश्वर श्री योग सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय बी.एस.आई. ग्राउण्ड पर वृहद स्तरीय योग एवं रोग निवारण शिविर शुरु हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग गुरु स्वामी रामेश्वर ने अपने आशीष वचन के साथ योग एवं रोग निवारण शिविर में आये योगार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया। पहले ही दिन योग शिविर में उपस्थिति को लेकर, आयोजन ने एक नया इतिहास रचा।

      जिला मुख्यालय पर यह दूसरा अवसर है, जबकि उत्तरांचल के गंगोत्री से आए योग गुरु स्वामी रामेश्वर ने स्थानीय योग प्रेमियों को योग का प्रशिक्षण देने स्वयं उपस्थित हुए हैं। बी.एस.आई. खेल मैदान पर वृहद स्तर पर सुव्यवस्थित तरीके से योग शिविर के आयोजन ने सभी को प्रभावित किया है। पहले दिन इतनी विशाल उपस्थिति हुई कि जगह ही सीमित दिखने लगी। महिला एवं पुरुषो तथा युवक-युवतियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

      रविवार की सुबह 5:30 बजे योगाचार्य स्वामी रामेश्वर जैसे भव्य और विशाल मंच पर उपस्थित हुए वैसे ही सैकड़ों की संख्या में योग सीखने आए शिविरार्थियों ने खड़े होकर स्वामी जी का सम्मान किया। योग शिविरार्थियों की ओर से नागरिक बैंक अध्यक्ष प्रकाश व्यास काका, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा केशरीमल गिरोठिया, नपाध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी हरी तिवारी और सुप्रसिद्ध ह्दय रोग विशेषज्ञ डा. बी.के. चतुर्वेदी ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन आयोजन समिति के संयोजक सुरेश वशिष्ट ने दिया। उन्होंने बताया कि शहर की संस्कृति मे इस तरह के आयोजन मील के पत्थर साबित हुए हैं। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य पत्रकार प्रदीप एस. चौहान ने उदघाटन सत्र का संचालन किया।

      योग गुरु स्वामी रामेश्वर जी ने योग शिविर में भाग लेने आए नागरिकों को शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर आपने कहा कि सिद्धपुर की भूमि में दूसरी बार उन्हें योग शिविर में आने का मौका मिला है। पिछला अनुभव उनका सुखद रहा। आज के दौर में वही सुखी है, जो काया से निरोगी है। योग हमारी महान संस्कृति का ऐसा कारक जो काया को निरोगी बनाता है। पहले दिन चूंकि शुरुआती दिन है इसलिए स्वामी जी ने योग और आसन कम संख्या में करवाए।

      पूरे योग प्रशिक्षण के दौरान भारतीय संस्कृति के गौरवशाली अतीत का स्वामी जी  वर्णन करते रहे। योग शिविर में भाग लेने की अपील करने वालों में सुरेश वशिष्ठ, योगेश राठी, संतोष कुशवाह, राजेन्द्र राजपूत, प्रदीप बिजोरिया, जीतेन्द्र परमार, प्रदीप वशिष्ठ आदि शामिल है।

सुरेन्द्र और स्वदेश की बैठकों का दौर, कोकिला काकी कसरत के बाद हो गईं पूरी तरह तैयार...

सीहोर 2 नवम्बर (नि.सं.)। कांग्रेस को लेकर आज भी दिनभर अफवाहों का बाजार सरगर्म रहा। दिनभर तरह-तरह के कयास लगते रहे। कभी स्वदेश राय, कभी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, कभी कोकिला बहन प्रमोद पटेल, कभी अखलेश राय, कभी कमलनाथ समर्थक अक्षत कासट का नाम पिछले दिनों से सामने आ रहा था। इस दौरान हरीश राठौर भी दिल्ली हो आये तो लोगों में उहापोह मच गई थी। इन्ही नामों में बलवीर तोमर का नाम भी एक बार सीहोर से जोड़ा जाना शुरु हो गया है। इन्ही सब अटकलों और अफवाहों के बीच आज दिनभर बाजार सरगर्म रहा है।

      आखिर कौन होगा कांग्रेस का उम्मीद्वार को लेकर आज भी दिनभर अटकलें चलती रहीं। अनेक दावों के साथ ही अनेक बातें आ रही थी।

      जहाँ पूर्व में लगातार स्वदेश राय, अखलेश  राय के टिकिट हो जाने की बातें और चर्चाएं सर्वाधिक सरगर्म थी। और स्वदेश राय के मित्रों का स्पष्ट मानना था कि टिकिट तो पक्का हो ही गया है बस अभी शांत रहना है जैसे ही घोषणा होगी वैसे ही काम शुरु हो जायेगा। उन बातों में अब कुछ कमी आई है और सारे समर्थक व मित्र मौन की मुद्रा में आ गये हैं। हालांकि उनका विश्वास है कि टिकिट तो उनका ही होगा।

      इधर युवा नेता अक्षत कासट का जलजला तो उसी दिन से शुरु हो गया था जब दिल्ली से प्रकाशित एक दैनिक अखबार में कांग्रेस से सबसे आगे सीहोर में अक्षत कासट की उम्मीद्वारी दर्शाई गई थी। अक्षत कासट का नाम आ जाने से सीहोर के राजनैतिक समीकरण उलट-पुलट गये थे। लेकिन इस नाम को लेकर अफवाहें किसी प्रकार की नहीं चली।

      अलबत्ता सीहोर के लोकप्रिय समाजसेवी अखिलेश राय के नाम को लेकर इतने कयास लगाये गये कि शायद ही किसी दूसरे नाम को लेकर इतनी चर्चा रही हो। अखलेश राय का टिकिट हो गया तो क्या होगा से लेकर उन्हे टिकिट मिल गया है ऐसी बातें होती ही रहीं।

      पूर्व प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर को लेकर प्रारंभ में कुछ संदिग्धता के बाद जैसे-जैसे उनकी सक्रियता सीहोर में बढ़ी और सीहोर से उनके समर्थकों की फौज भोपाल जाकर मिलना शुरु हुई वैसे-वैसे यह बात सामने आने लगी कि निश्चित ही सुरेन्द्र सिंह ठाकुर का नाम भी दिल्ली में चल रहा है। ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थक माने जाते हैं।

      इधर विगत दो-तीन दिनों से सुरेन्द्र ठाकुर और स्वदेश राय का रात होटल में बैठकर घंटो चर्चारत रहने की चर्चाएं चौराहों पर आ गई है इससे भी लगता है कि कहीं ना कहीं कुछ बात है।

      उधर प्रमोद पटेल के घर कोकिला बहन पटेल काकी का नाम भी इतना अधिक जोर मार रहा है कि जिसका जबाव नहीं। हर कोई काकी के नाम को लेकर आश्वस्त है बल्कि भाजपाई हल्कों में भी इस बात के दावे किये जा रहे हैं कि काकी का नाम कांग्रेस ने तय कर लिया है इनके नाम के पीछे दिग्विजय सिंह अड़े हुए हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह ने तो यहाँ तक कह दिया है कि जब कांग्रेस के लिये सीहोर की सीट हारी हुई ही है तो फिर काकी को ही टिकिट देने में क्या हर्ज है क्योंकि पूरे भोपाल संभाग से कांग्रेस ने एक भी महिला को टिकिट नहीं दिया है इसलिये यदि काकी को टिकिट दे दें तो बुराई क्या है।  खुद प्रमोद पटेल भी लगातार दिल् ली की यात्राएं कर रहे हैं और अभी फिर अचानक दिल्ली पहुँचे हैं।

      पिछले दिनों हरीश राठौर भी दिल्ली हो आये हैं और किसी कालेज संचालक को टिकिट दिये जाने की बात उसी दिन से सीहोर में कुछ कांग्रेसियों द्वारा कही जाने लगी है। हरीश राठौर भी दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं।

      उधर इछावर से अभय मेहता का नाम लगभग तय माना जाने लगा है। इस तारतम्य में क्या कमलनाथ समर्थक बलवीर तोमर को टिकिट मिल पायेगा ? यदि नहीं तो अब एक नई हवा चली है कि कमलनाथ टिकिट तो दिलवाकर रहेंगे फिर भले ही इछावर से नहीं तो बलवीर को सीहोर से ही लड़वा दिया जायेगा। हालांकि यह अफवाह यादा दम नहीं मार पाई लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने इसके कयास तो चलाये ही।

      आज दोपहर बाद भाजपा विधायक समर्थकों का यह कहना कि कोकिला बेन पटेल का टिकिट तय माना जाये अवश्य सर्वाधिक चर्चाओं में रहा।

      लेकिन शाम होते-होते जैसे ही कुछ मनचलों ने यह कहना शुरु किया की सीहोर के विवाद को खत्म करने के लिये स्वयं सुरेश पचौरी सीधे मैदान में आ रहे हैं और वह सीहोर विधानसभा के प्रत्याशी होंगे लोग यह बात सुनते ही रह गये।

      रविवार को दिग्विजय सिंह भोपाल होने के कारण सीहोर से बहुत बड़ी संख्या में लोग भोपाल पहुँचे थे। इनमें सर्वाधिक संख्या सीहोर के पार्षदों की थी। सीहोर के पार्षदों के अलावा दिग्विजय समर्थक भी भोपाल पहुँचे थे। इसके साथ ही सुरेन्द्र सिंह ठाकुर भी वहाँ गये थे। ऐसा माना जा रहा है कि एक बारगी फिर दिग्विजय सिंह के सामने सुरेन्द्र सिंह ठाकुर के समर्थन की बात बड़ी संख्या में सीहोर के कांग्रेसियों व पार्षदों ने की है। सुरेन्द्र सिंह के समर्थन में जिस प्रकार दिग्गी के दरबार में भीड़ जुटी उससे कुछ ऐसी बातें सीहोर के चौराहों पर होने लगी कि निश्चित ही ठाकुर को टिकिट मिलेगा।

      कुल मिलाकर रविवार भी अफवाहों के नाम रहा........। 

चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

रमेश सक्‍सेना ने मुख्यमंत्री व उनकी पत्नि को खुले आम गालियाँ दी

लगे आरोप :: विधायक ने पूर्व विधायक पर गुण्डो से हमला करवाया, सक्सेना को टिकिट देना आत्मघाती निर्णय

      सीहोर 2 नवम्बर (नि.सं.)। आज भारतीय जनता पार्टी सीहोर के पूर्व जिला महामंत्री मेहरबानसिंह बलभद्र ने सीहोर विधानसभा से रमेश सक्सेना को टिकिट दिये जाने पर भारी विरोध जताया उन्होंने कहा कि जिस विधायक ने पिछले पन्द्रह वर्षो से विधायक रहते हुए अपने क्षेत्र का विकास नहीं किया एवं जिससे क्षेत्र की पूरी जनता जनार्दन असंतुष्ट है जिसके खिलाफ पद पर रहते हुए कई आर्थिक अपराध किये गए जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है व जिस पर न्यायालय द्वारा आरोप तय किये जा चुके है। जिसने भ्रष्टा्रचार के अलावा किसी का भला नहीं किया एवं भाई-भतीजा वाद को खुलकर बढ़ावा दिया जिसने पन्द्रह वर्षो में सीहोर की जनता के लिए विधानसभा सत्र में आज तक एक सवाल तक नहीं पूछा, जिसने पार्टी के पदाधिकारियों पूर्व विधायक, पूर्व महामंत्री पर गुण्डो द्वारा जानलेवा हमला करवाया, जो सरेआम चौराहे-चौराहे मुख्यमंत्री व उनकी पत्नि को गालिया बकता रहा ऐसे  निकम्मे व नकारा आदमी को पुन: बीजेपी से टिकिट दिया गया जिसका में भारी विरोध करूंगा तथा हमारे सभी पार्टी के समर्थक द्वारा चुनाव के दौरान रमेश सक्सेना का भारी विरोध किया जाएगा । पार्टी हाई कमान के  इस आत्मघाती निर्णय से पूरी विधानसभा के मतदाता नाराज है जिसका खामियाजा पार्टी हाईकमान को भुगतना पड़ेगा और यह सीहोर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी खो देगी।

चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

आज अजीत सिंह के नाम की हवा चली

      आष्टा 2 नवम्बर (नि.सं.)। कांग्रेस से आष्टा विधानसभा क्षेत्र में किसको प्रत्याशी बनाया जायेगा इसको लेकर अटकलों का बाजार सरगर्म रहा। आष्टा में दोपहर बाद से अजीत सिंह पूर्व विधायक का नाम तय हो गया है की चर्चाएं नगर में सुनाई पढ़ी। लेकिन किसी ने भी इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की। सूत्र बताते हैं कि आज दिल्ली में मध्य प्रदेश के प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस की बैठक होना थी लेकिन आज नगर में जब अजीत सिंह समर्थकों ने दिल्ली में अजीत सिंह से चर्चा की तो उन्होने बताया कि दिल्ली में आज किसी भी नाम की कोई घोषणा नहीं हुई है। उन्होने यह भी बताया कि आज जो बैठक होना थी वो नहीं हुई। कल बैठक होगी उसी में कुछ निर्णय हो। वहीं यह भी चर्चा है कि अब कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा 3-4 नवम्बर को हो सकती है। आज आष्टा में अजीत सिंह के नाम की चर्चा कैसे और किस आधार पर हुई यह किसी को भी समझ में नहीं आ रही। 


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

दुकानों में लगी आग का मुआवजा देने की मांग

 सीहोर 2 नवम्बर (नि.सं.) गत दीपावली की रात प्रसिद्ध देवी धाम विजासन माता मन्दिर सीढ़ी मार्ग के समीप स्थित लगभग 42 दुकानों जिनमें नव रात्रि के सामान के साथ ही बारह माह बिकने वाली सामग्री, मां की कीमती मूर्तियां, फोटो, चुन्दरियां आदि माता बहनों के श्रृंगार से भरी हुई दुकानों में अचानक अज्ञात कारणों से लगी भयंकर आग से लगभग 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ उक्त दुकानों से उनके परिवार के भरण पोषण की समस्या खडी हो गई है। पीढ़ितों को अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है।

      मुआवज दिलाने की मांग को लेकर समाज सेवी महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी, अनिरूद्ध दुबे, दिनेश भैरवे के साथ जिलाधीश के नाम से सम्बोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर श्री शर्मा को सौंप कर घटना स्थल की जांच करा कर पीढ़ित दुकानदारों को अधिक से अधिक मुआवजा राशि दिलवाये जाने की मांग की हैँ। ज्ञापन सौंपने वालों में भंवरसिंह, राजिन्द्र सिंह अरोरा, जीवनसिंह, रामसजीवन, ओम प्रकाश राठौर, रामस्वरूप केवट, शंकरलाल नाविक, रामविलास, दिनेश, राधेश्याम, मोहब्बत सिंह, राजेन्द्र, जितेन्द्र, कन्हैया लाल, प्रमोद गौर आदि ने ज्ञापन सौंपते हुये मानवता को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर महोदय से अधिक से अधिक क्षतिपूर्ति राशि दिलवाये जाने की मांग की है।

चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

महिला मण्डल ने किया अन्नकूट महोत्सव

      सीहोर 2 नवम्बर (नि.सं.)। दीपावली की पड़वा से ही अन्नकूट महोत्सव के अनेक आयोजन हर दिन नगर में हो रहे हैं। विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट के आयोजन हो चुके हैं और आगामी ग्यारस तक अपने अपने स्तर पर इन स्थानों पर आयोजन होंगे। इसी क्रम में आज गाड़ी अड्डा स्थित श्रीराम मंदिर राजपूत समाज में आज महिला मण्डल द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें भगवान को अनेक तरह के भोग लगाये गये थे। फिर दिनभर महिलाओं ने यहाँ भजन गाये और भगवान की आराधना की। महिलाओं में श्रीमति सीयारानी ठाकुर, फूलवती राय, रीना मिश्रा, प्रभा राठौर, उमा ठाकुर, मंजू विश्वकर्मा, हेमलता, गंगा बाई, शांता बाई नामदेव, सीता बाई, मंजू बाई, लीला विश्वकर्मा सहित बड्ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

      यहाँ पंडित संतोष जी भारद्वाज ने आज विशेष पूजन अर्चना किया।