Thursday, January 1, 2009

क्या जीप में सवार होकर गये थे शिकारी ? वो बंदूक किसकी है जिससे हुआ शिकार

शिकारियों का नया फार्मूला : जीप से जाओ मोटर साईकिल से आओ

      सीहोर 31 दिसम्बर (नि.सं.)। समीपस्थ इछावर तहसील के बोरदी ग्राम से मोटर  साईकिल पर आते हुए एक युवक को कल पुलिस व वन विभाग ने मिलकर पकड़ा था, इसके पास से दुर्लभ वन्य प्राणी भेड़की का मांस भी जप्त हुआ। पकड़ाये युवक पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की गई लेकिन मामले के अन्य महत्वपूर्ण आरोपियाें को विभाग ने पूरी तरह दबा दिया है।

      आखिर वो कौन लोग थे जिन्होने शिकार किया था ? और उक्त पकड़ाये गये युवक पर भी अभी मामला कुछ इस प्रकार का बनाया गया है जिससे वह आसानी से न्यायालयीन प्रक्रिया में छूट  सकेगा। कुल मिलाकर आरोपियों का साथ दे रहे पुलिस विभाग के एक महत्वपूर्ण मामला दब गया है।

      कस्बाई हल्कों में यह चर्चा बहुत तेजी से फैल चुकी है कि एक प्रभावी व्यक्ति द्वारा परसो रात को शिकार का खेल खेला गया था इसी मामले को पुलिस ने जब पकड़ा तो उसे दबा भी दिया। चर्चा यह चल रही है कि कस्बा क्षेत्र के कुछ लोगों का इन दिनों शिकार खेलने का शोक फरमाया हुआ है और यह लोग अक्सर अपने रईसी शोक को पूरा करने के लिये जंगल में जाकर शिकार किया करते हैं।

      इसी तारतम्य में यह लोग दो दिन पूर्व अपनी जीप में जंगल पहँचे थे जो कम से कम चार-पाँच लोग थे। इन लोगों ने वहाँ आराम से शिकार किया। निश्चित रुप से यहाँ जंगली जानवर भेड़की का शिकार करने के लिये इन्होने काफी समय भी दिया होगा और सारी व्यवस्थाएं भी अपने अनुभव का लाभ उठाकर जुटाई होगी। जिसमें निश्चित रुप से समीपस्थ ग्राम के कुछ लोगों का सहयोग भी हो सकता है।

      चर्चा के अनुसार इन दिनों इन शिकारियों ने नया फार्मूला अपनाया हुआ है। यह शिकार करने तो जीप से जाते हैं लेकिन वहाँ फिर शिकार हो जाने के बाद सबसे पहले शिकार की खाल नोचकर अलग कर देते हैं और फिर मांस को आपस में बांट लेते हैं। इसी मांस को बांटकर कुछ लोग मोटर साईकिल से रवाना होते हैं।

      असल में वन विभाग या पुलिस विभाग वन्य क्षेत्रों से आ रहे चार पहिया वाहनों को संदिग्ध दृष्टि से देखता है लेकिन दो पहिया वाहन पर आ रहा व्यक्ति आसानी से यहाँ से निकल जाता है। इसी का लाभ यह शिकारी भी उठाने लगे हैं। संभवत: पिछले कुछ वर्षों इसी प्रकार यहाँ शिकार करके  मोटर साईकिल पर निकल जाने की व्यवस्था इन शिकारियों ने जमा रखी है।

      चल रही चर्चा में लोग नाम सहित कह रहे हैं कि एक प्रभावी व्यक्ति अपने भतीजे व अन्य साथियों के साथ यहाँ शिकार के गया हुआ था और उसने मांस का बंटवारा करके एक साथी को मोटर साईकिल पर रवाना कर दिया।

      जबकि वन विभाग और पुलिस ने जब उक्त मामले को देखा है तो सिर्फ एक मोटर साईकिल चालक विलाल नामक युवक के पास से भेड़की का मांस मिला है वह भी आधा है। अब प्रश्न उठता है कि इसके पास से जो कारतूस मिले हैं वह किसकी बंदूक के हैं और वह बंदूक कहाँ गई ? भेड़की का शिकार किसकी बंदूक से हुआ ? और किसने किया ? और वो बंदूक चलाने वाला कहाँ गायब हो गया ? जंगल में भेड़की का शिकार करने के लिये अकेला विलाल तो जाने से रहा तो फिर उसके साथ गये अन्य लोग कहाँ चले गये ? इसके अलावा मांस के शेष टुकड़े, शिकार करने का स्थल और भेड़की की खाल किसके पास है इसकी जांच भी जाना चाहिये। निश्चित रुप से इन बिन्दुओं पर विलाल से पूछताछ की जाये तो इस शिकार के खेल में और भी महत्वपूर्ण लोगों के नाम शामिल हो सकते हैं। लेकिन यहाँ चर्चा यह चल पड़ी है कि मामले में विलाल को पकडने वाला पुलिस विभाग उन महत्वपूर्ण लोगों को पकड़ने से बच रहा है जिन लोगों की इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका थी। असल में इन लोगों के तार पुलिस विभाग से भी लम्बे समय से जुड़े हुए हैं इसी लाभ इन लोगों को मिल रहा है।

      सत्य क्या है ? असल घटना क्या है ?  नगर में फैली चर्चाओं के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। देखते हैं पुलिस व वन विभाग की जांच में अभी तक जो बातें सामने आई हैं उससे बढ़कर भी कुछ आता है या नहीं।

कुएं में ब्लास्ट करने के पहले ही हुआ, चार घायल, एक गंभीर, टार्च के उजाले में हुआ अस्पताल में इलाज

सीहोर 31 दिसम्बर (नि.सं.)। आज आष्टा तहसील के ग्राम छोटीखेड़ी में एक किसान के खेत पर बने कुएं में पानी के लिये राजस्थान के भीलवाड़ा के लोगों द्वारा कुएं में ब्लास्ट के लिये टोटे लगाये गये थे। उक्त टोटे को ब्लास्ट करने के पहले ही लापरवाही के कारण कुएं में ब्लास्ट हो गया और अचानक हुए इस ब्लास्ट से चार लोग घायल हो गये जिसमें एक अति गंभीर है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि ब्लास्ट के बाद घायल प्रहलाद नारायण छोटी खेड़ी, कोपरलाल भोलूराम भीलवाड़ा राजस्थान, राम सिंह रतन सिंह मेवाड़ा कुमड़ावदा तथा प्रमोद बालूराम भीलवाड़ा राजस्थान को ब्लास्ट के बाद गंभीर रुप से घायल होने पर आष्टा सिविल अस्पताल लाये। लेकिन अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों की खींचातानी तथा प्रशासन की अनदेखी के कारण एक बार फिर आष्टा सिविल अस्पताल की अव्यवस्था उजागर हुईं। जिस वक्त इन सभी गंभीर घायलों को अस्पताल लाया गया उस वक्त विद्युत कटौती का समय होने के कारण बिजली गुल थी। सिविल अस्पताल में विद्युत के लिये जो जनरेटर लगाया गया था वह चालू नहीं हो पाया और आपरेशन थियेटर में इन गंभीर घायलों को टार्च और मोबाइल के उजाले में प्राथमिक उपचार दिया गया और इन्हे तत्काल भोपाल भेजा गया।

      इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी आष्टा पुलिस को घटना के एक घंटे बाद भी पता नहीं था। जब पत्रकारों ने पुलिस से पूछा तब पुलिस को पता चला कि ऐसी कोई घटना घट गई है। आष्टा सिविल अस्पताल में विद्युत जाने के बाद अक्सर अंधेरा होता है यहाँ पर एक लेबर कक्ष में इनवर्टर लगा है वहीं अस्पताल के अन्य भाग में उजाले के लिये एक जनरेटर लगा है जो अक्सर खराब रहता है। जबकि रोगी कल्याण समिति द्वारा एक ठेकेदार को अस्पताल का उक्त जनरेटर व इनवर्टर तथा बिजली सुधारे जाने का ठेका भी दिया हुआ है। आज रात्रि में जब उक्त गंभीर अस्पताल पहुँचे तब काफी परेशानी हुई। उसको लेकर आष्टा सिविल अस्पताल के डाक्टर अस्पताल में एक दूसरे पर दोषारोपण करते देखे गये। वहीं घटना की सूचना मिलने पर  स्थानीय प्रेस के लोग भी सिविल अस्पताल पहुँच गये थे। पत्रकारों के सामने ही जनरेटर को लेकर डाक्टर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आये। ना जाने क्यों रोकस भी आष्टा सिविल अस्पताल में डाक्टरों के झगड़े व फैली अव्यवस्थाओं को लेकर गंभीर नजर नहीं आती है। अक्सर कई प्रकार के वाद-विवाद होते रहते हैं।

नगाड़ा ब्राण्ड भाजपाईयों से मूंछ ब्राण्ड भाजपाई परेशान

      सीहोर 31 दिसम्बर (नि.सं.)। चुनाव अभी सम्पन्न हुए महिना भर भी नहीं हुआ है और इतने कम समय में ही वह लोग बुरी तरह घबराए हुए हैं जो भाजपा अथवा रमेश सक्सेना के खिलाफ छुपकर या खुलकर काम कर रहे थे। विशेषकर नगाड़ा ब्राण्ड भाजपाई तो हर दिन अपनी सफाई पेश करते नजर आ रहे हैं, उनमें इतनी घबराहट है कि वह जबरन भाजपा के प्रति अपनी श्रध्दा के बखान करने में जुट जाते हैं....। वहीं नगाड़ा ब्राण्ड भाजपाई बहुत तेजी के साथ मूंछ ब्राण्ड भाजपाईयों को भी पीछे छोड़कर विधायक के आसपास मण्डराने लगे हैं, जिससे मूंछ ब्राण्ड भाजपाईयों को कुछ दिक्कत महसूस हो रही है।

      इस बार विधानसभा चुनाव लम्बे समय बाद त्रिकोणीय संघर्ष की एक अच्छी स्थिति के साथ सम्पन्न हुआ, ऐसी स्थिति में जहाँ डूबते जहाज में सबसे पहले चूहे कूद जाया करते हैं उसी प्रकार भाजपा से भी कई ऐसे चूहे जो वर्षों से जहाज को कुतर-कुतरकर नुकसान पहुँचा रहे थे वह डूबने के चक्कर में सबसे पहले कूद गये। उन्होने अपने लिये दूसरा सहारा ढूंढ लिया और वहाँ काम करने लगे।

      विधानसभा चुनाव में इस बार चूंकि भाजपा में पहली बार कोई बागी खड़ा हुआ था इसलिये भाजपा में बगावत देखने को मिली। यहाँ भाजपा के बागी और जनशक्ति के प्रत्याशी के साथ धीरे-धीरे भाजपा के अनेक लोग जुड़ना शुरु हो गये थे। कुछ सक्सेना विरोधियों ने खुलकर जनशक्ति में प्रवेश कर लिया था लेकिन बहुत बड़ी संख्या में ऐसे भाजपाई थे जो खुलकर यह कहते थे कि भाजपा में रहकर ही भाजपा को ठिकाने लगाया जा सकता है इसलिये वह भाजपा में रहकर सन्नी का काम करेंगे। ऐसे भाजपाई खुद भाजपा कार्यालय में बैठ-बैठकर यहाँ आने वाले कार्यकर्ताओं का दिनभर मनोवैज्ञानिक ढंग से मनोबल तोड़ा करते थे, उन्हे हतोत्साहित किया करते थे, सन्नी के पक्ष की बातें किया करते थे और ऐसे ही चुनाव में मजे लेते थे, कुछ ऐसे भी नगाड़ा ब्राण्ड भाजपाई थे जो गुपचुप रुप से नगाड़ा का काम अपने क्षेत्र में करते थे, घर मोहल्ले से लेकर चौराहे पर भी सन्नी की जीत की हवा को तूल देते थे और इधर भाजपा के नेताओं के आसपास भी नजर आते थे।

      नगाड़ा ब्राण्ड मण्डलियों में एक छावनी की मण्डली ने तो इस बार गजब ही कर दिया था । उसने अपने भाजपा के एक नेता के स्वर में स्वर मिलाया और यह मण्डली दिनभर नगाड़े का काम करने में जुट गई। वर्षों से भाजपा के कारण इनकी चल रही दुकानों से इनका तो जो भला हुआ वो हुआ ही लेकिन इन्होने मौका आने पर भाजपा के खिलाफ काम करके नगाड़े का भी पूरा भला कर दिया। राशन-पानी की व्यवस्थाओं में इस मण्डली ने नगाड़े के लिये खुले हाथ से सहयोग किया और भाजपा को दिल से बत्ती भी दी। इन लोगों ने भाजपा की पूरी योतिषी जन्म कुण्डली बनाकर पेश कर दी थी कि इस बार भाजपा कैसे हारेगी, और यह इसी का प्रचार करने में जुटे हुए थे, 'हमारा तो बस सन्नी राजा, बाकी सबका बज गया बाजा' यही इनका नारा हो गया था। गुपचुप रुप से सन्नी की कीर्ति फैलाने के लिये यह चौकड़ मण्डली इतनी तेजी से काम कर रही थी कि उसने कुछ कांग्रेसियों तक को प्रभावित कर लिया था, और इनके साथ मिलकर सन्नी का नगाड़ा बजाना शुरु कर दिया था।

      गंज में भी भाजपा के नगाड़ा ब्राण्ड भाजपाईयों ने दिल से बत्ती दी थी,  और खुलकर नगाड़ा बजाया था। गंज के नगाड़ा ब्राण्ड भाजपाईयों ने तो इतना खुलकर काम कर दिया था कि उनका मानना था कि वहाँ तो भाजपा मुरझा ही जायेगी।

      लेकिन जैसे ही परिणाम सामने आये वैसे ही मामला पलट गया। सारे नगाड़ा ब्राण्ड भाजपाई हक्के-बक्के रह गये। इनके दिल के अरमां दिल में ही रह गये और मूंछ ब्राण्ड भाजपाईयों के चेहरों की खुशी दुगनी हो गई।

      लेकिन अब जब भाजपा की जीत हो गई है तब ऐसे नगाड़ा ब्राण्ड भाजपाईयों में खलबली मची हुई है। यह स्वयं को पक्का भाजपाई बताने के लिये जी-जान से जुट गये हैं। विधायक रमेश सक्सेना के आसपास ऐसे नगाड़ा ब्राण्ड भाजपाई बहुत तेजी से सक्रिय होने लगे हैं और स्वयं को दूध का धुला सिध्द करने के प्रयास में लगे हुए हैं। नगाड़ा ब्राण्ड भाजपाईयों की सक्रियता ने यहाँ मूंछ ब्राण्ड भाजपाईयों को दिक्कत और परेशानी में डाल दिया है। वह हैरान-परेशान है कि आखिर जिन लोगों ने खुलकर बत्ती दी है अब वह आज किस मुँह से यहाँ बधाई देने अथवा अपनी श्रध्दा भक्ति दर्शाने पहुँच रहे हैं यह इनके समझ नहीं आ रही है। कई मूँछ ब्राण्ड भाजपाईयों ने ऐसे नगाड़ा ब्राण्ड भाजपाईयों की सूचियाँ भी बना ली है और वह मौका आने पर विधायक सक्सेना को दिखा और बता भी रहे हैं कि कौन-सा भाजपाई नगाड़ा ब्राण्ड है।

पलक झपकते हो रही मोटर साईकिल की चोरियाँ

             सीहोर 31 दिसम्बर (नि.सं.)। मोटर साईकिल चोरों का गिरोह एक बार फिर पूरी सक्रियता के साथ नगर में नजर आने लगा है। विगत सप्ताह से लगातार अनेक मोटर साईकिलों की चोरी की घटनाएं घट चुकी है। अभी कोई मामला सुलझ नहीं सका है।

      चार दिन पूर्व बस स्टेण्ड पर पार्षद हृदेश राठौर की मोटर साईकिल स्पलेण्डर रात उस वक्त चोरी हो गई जब वो यहाँ आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल थे। वह कविताओं का आनन्द उठा रहे थे और इधर उनकी मोटर साईकिल चोर ले उड़े।

      कल नेहरु कालोनी में प्रवीण पालीवाल की मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 37 बीए 1342 काले रंग की स्पलेण्डर घर से ही गायब हो गई है। मोटर साईकिल घर के सामने रखी थी। जहाँ से कोई अज्ञात व्यक्ति इसे उठा ले गया।

      इस प्रकार एक बार फिर मोटर साईकिल चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया लगता है।

सपूतो जागो फिर एक बार

      आष्टा 31 दिसम्बर (नि.प्र.)। आष्टा की एकमात्र संस्था साहित्य विकास मंच के तत्वाधान में गत वर्ष की बिधाई एवं  नव वर्ष के स्वागत की बेला में एक सरस काव्य गोष्ठि का आयोजन श्री चित्रगुप्त मंदिर के सभागार में रखा गया। इसमें सर्व प्रथम उपस्थित कवियों एवं श्रोता महानुभावों द्वारा शहीदों को श्रृदांजली प्रदान की गई बाद में इसके गोष्ठि का शुभारंभ करते हुए जावेद अली, जावेद एडवोकेट, शायर द्वारा मॉ सरस्वती की वंदना की जिसमें दिखे आन तू एसा दे वरदान हमें स स्वर वाचन कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। साहित्य विकास मंच के अध्यक्ष गोपीलाल अवेलेशीया, विकल द्वारा करे जान को देश पर जो न्यौछावर उन्हें हम शहीदे वतन मानते है नए आयाम से गजल को खूब सराहा गया अंतर्राष्ट्रीय कवि बाबूल घायल शंख नाद फिर करो देश में कलम बने तलवार सूपतों जागो फिर एक बार द्वारा लेखकों और श्रोताओं को नए नए आयाम से प्रेरित किया। इसी क्रम के आगे शायर मेहफूज भाई ने वक्त लिखेगा कहानी एक नए उन्मान की गजल श्रोताओं को छू गई। हास्य कवि त्रिलोक बोहरा भोपाली ने मालवीय स्वर में आयो नयो साल में गयो पुरानों साल अपना देश का उई हाल मन को भा गई इसी कड़ी में के.पी. शर्मा द्वारा ड्रिंक ओर डाँस मुबारक हो तुम्हे नया साल व्यंगात्मक रूप से देश के हालत को कचौटा है इसी के साथ बाबू श्रोत्रीय ने दिन है हंसी बाहर के द्वारा आनंद की अनुभूति प्राप्त की। काव्य गोष्ठि में मुख्यत: मनोज जैन, भय्यू माथुर, राजू पाठक, राजेश सोनी, अशोक देशलहरा, मुकेश बड़जात्या, विक्रम मालवीय, पत्रकार सुशील संचेती एवं पोरवाल, प्रहलाद पंवार, बाबर बर्नी ने अपनी उपस्थिति से गरिमा प्रदान की। काव्य गोष्ठि की अध्यक्षता त्रिलोक बोहरा भोपाली ने की, संचालन के.पी. शर्मा ने किया। व्यवस्था नंदकिशोर राठौर ने पूर्ण की साथ ही दूसरे दौर के बाद वयोवृद्ध साहित्य प्रेमी दयाशंकर माथुर ने उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया।  

उपचार के दारौन दो की मौत

      सीहोर 31 दिसम्बर (नि.सं.)। जिले के बुधनी थाना अन्तर्गत आने वाले जलाखेड़ा में एक विवाहिता की जहरीली दवा पीने से एवं दोराहा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम महुआखेड़ा निवासी 30 वर्षीय विवाहिता की जलने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधनी थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम जलाखेड़ा निवासी कियान गौड़ की 38 वर्षीय पत्नी पतिबाई ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली दवा का सेवन कर लिया था जिसे इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

      इधर दोराहा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम महुंआखेड़ा निवासी संतोष की 30 वर्षीय पत्नी मीना की जलने के कारण हमीदिया अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतिका द्वारा चिमनी में तेल भरते समय आग लगने से जल गई थी।

सड़क हादसे में एक घायल

जिले के थाना रेहटी थाना अंतर्गत एक सड़क हादसे में एक ग्रामीण घायल हो गया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेहटी थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम नीननौर निवासी विनोद गोर आ. हजारीलाल 25 साल को आज रात्रि में ग्राम नीननौर में ग्राम मकोड़िया निवासी अचलसिंह आ. गौरेलाल ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाकर विनोद को टक्कर मारकर घायल कर दिया।