Wednesday, May 14, 2008

7 बोर और कस्बे के चुनिंदा वार्ड...आखिर क्या है राज? (खासखबर)

सीहोर 13 मई (आनंद गांधी)। नगर पालिका में कुल 15 नलकून खनन के लिये परिषद ने स्वीकृति दी थी और इसका पूरा कार्य प्रशासनिक अधिकारी ने अपने सामने देखा-समझा। लेकिन उधर जाने कब और कैसे 7 अन्य बोर करवा लिये गये हैं यह बात अभी तक समझ नहीं आ पा रही है। कस्बे में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में 6 बोर मात्र 50से 100 फिट के कम अंतर की दूरियों पर करवा दिये गये हैं जबकि 1 अन्य बोर श्मशान घांट के पास करवाया गया है। यह बोर किसकी स्वीकृति से हुए हैं ? क्या अध्यक्ष महोदय ने इसके लिये मौखिक स्वीकृति दी है ? या यह जनभागीदारी से हुए हैं तो क्या इसकी कोई फाईल आदि जनता से संग्रहित रुपयों का हिसाब-किताब है क्या कलेक्टर को जानकारी दी गई है ? या फिर कुछ और राज है ?
एक तरफ तो नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय के पास नगर की जनता जब कभी वह मिलते हैं तो गुहार लगाती हैं कि उनके क्षेत्र में एक बोर करवा दिये जाये लेकिन इस संबंध में अध्यक्ष जी स्पष्ट मना कर देते हैं कि उन्हे कुछ नहीं मालूम, बोर खनन वो नहीं करवा सकते इसके लिये एसडीएम से मिला जाये। सभी से यही कहा जा रहा है और जनता अपने चुने हुए प्रत्याशी का कुछ लाभ भी नहीं उठा पा रही है। दूसरी तरफ अचानक मुस्लिम बाहुल्य कस्बे के चुने हुए वार्डों में 1-2 नहीं बल्कि 6 बोर करवा दिये गये हैं ? यह बोर न तो परिषद की स्वीकृति से हुए हैं ना ही एसडीएम को इसकी जानकारी दी गई।
अब नगर के चौराहों पर चल रही चर्चाएं आगे यह भी कहती हैं कि गत दिवस एसडीएम बाहर गये हुए थे। जब वह वापस आये तो उन्हे जानकारी मिली कि 7 बोर अलग से करवा दिये गये हैं। उन्होने इस संबंध में जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी से जबाव मांगा तो यह लोग जबाव नहीं दे पाये कि आखिर किस आधार पर इन बोरो की खुदाई हुई है। उन्होने खुलकर पूछा कि भाई हमें भी तो बताओ कि इसकी स्वीकृति किसने दी ? या जनसम्पर्क निधि से या जनभागीदारी से इन्हे खुदवाया है कैसे हुआ यह ? लेकिन कोई जबाव नहीं दिया गया। उल्लेखनीय है कि सीहोर सिर्फ कस्बा क्षेत्र तक सीमित नहीं है बल्कि छावनी, कोतवाली चौराहा क्षेत्र, इंग्लिशपुरा क्षेत्र, भोपाल नाका, हाउसिंग बोर्ड, गंज के पूरा क्षेत्र से लेकर गल्ला मण्डी फ्री गंज तक इधर कोलीपुरा तक इसका विस्तार है लेकिन 6 बोर मात्र गिने-चुने वार्ड में ही किस आधार पर हो गये यह जनचर्चा का विषय है। नगर के चौराहों पर चर्चा है कि अध्यक्ष जी स्वयं अपनी मर्जी से बोर करवा रहे हैं और कोई उनके पास जाता है तो वह कह देते हैं कि एसडीएम के पास जाओ ? आखिर कस्बाई क्षेत्र में हुए बोर के पीछे राज क्या है ? यह तो खुदा ही जाने। क्या सिर्फ कस्बे में मतदाता रहते हैं या वही मतदाता यादा प्रिय हैं या पूरे नगर के मतदाताओं से उन्हे कोई मतलब नहीं है..?

जब घांसलेट मिलाकर बेचने वाले पेट्रोल पंप मालिक ने डेढ़ लाख देकर मामला निपटाया (रोचक खबर)

सीहोर 13 मई (नि.प्र.)। जिले में बहुत बड़ी संख्या में पेट्रोल पंपों में पेट्रोल में 30 से 40 प्रतिशत घांसलेट तथा डीजल में 60 प्रतिशत तक घांसलेट मिलाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी की अच्छी खासी मिली भगत से आज तक किसी पेट्रोल पंप पर किसी तरह की छानबीन आदि नहीं की गई है। लेकिन आये दिन पेट्रोल पंपों पर खुले आम घांसलेट के ड्रम व सीधे टैंकर खाली होते मोहल्ले के लोग देखते रहते हैं। खुली छूट का नाजायज फायदा उठाते पेट्रोल पंप मालिक अब विशेषकर डीजल में तो घांसलेट की मात्रा हद से यादा ही बढ़ाने लगे हैं कई बार घांसलेट का रंग तक नहीं बदल पाता है ऐसी स्थिति आ जाती है और वाहन में घांसलेट डलते ही उसकी बदबू आना शुरु हो जाती है।
दो दिन पूर्व एक स्थानीय नेताजी नगर के ही एक पेट्रोल पंप पर रात नियमानुसार अपनी बस में डीजल डलवाने के लिये गये। उन्होने देखा की डीजल में से बजाय डीजल के स्थान पर घांसलेट की बदबू आ रही है। उन्होने करीब सौ-सवा सौ लीटर डीजल डलवाया था। वह नाराज हो गये और बोले पूरा डीजल खाली करो इसमें घांसलेट मिला है, रुपये भी वापस करो वरना अभी कलेक्टर से शिकायत करता हूँ। बस फिर क्या यहाँ पेट्रोल पंप पर उनका इतना कहना भर था कि हंगामा हो गया। यह दो लोग डीजल भरवाने आये थे दोनो ही उखड़ गये और खूब खरी-खोटी सुनाते हुए पेट्रोल पंप के मालिक को बुलाने को कहा? घबराहट में मालिक आया तो उससे स्पष्ट कहा कि भाई यह क्या कर रहे हो ? यूँ खुले आम घांसलेट मिलाकर बेचते रहोगे और कोई कुछ बोलेगा नहीं यह सोच रहे हो क्या? हम अभी कलेक्टर से शिकायत करेंगे? इस नये पेट्रोल पंप के मालिक ने उक्त नेताजी के पैर पड़ लिये कि भईया जो आप कहोगे मैं वो करने को तैयार हूँ, मेरे बूढ़े पिताजी की तबियत खराब है यदि उन्हे कुछ हो गया तो मेरी दिक्कत हो जायेगी? आपकी शिकायत करने से उनकी बीमारी बढ़ सकती है। आप जो कहोगे मैं वो करने को तैयार हूँ। बाद में यह मामला पहले 50-50 हजार और फिर बाद में 75-75 हजार रुपये के चैक देकर निपटाया गया। इस प्रकार खुले आम घांसलेट बेचने वाले इस पेट्रोल पंप मालिक ने मात्र डेढ़ लाख में अपनी इजत बचा ली। अब वह खुले आम घांसलेट बेचने को स्वतंत्र है।

ग्राम रामगढ़ की घटना में तीन मुल्जिम गिरफ्तार

सीहोर 13 मई (नि.सं.)। बिलकिसगंज पुलिस ने गत दिनों ग्राम रामगढ़ में घटित घटना के तीन मुलजिमों को तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं । पुलिस द्वारा जारी की गई समाचार विज्ञप्ति के अनुसार फरियादीया सईदा खान के टप्पर पर संजय ऊर्फ संदीप कुशवाहा, मनोहर राजपूत 10 वर्ष निवासी सारंगाखेड़ी सीहोर अपने ट्रेक्टर से मुर्गा खरीदने गये थे साथ में ट्रेक्टर ड्राइवर पर्वतसिंह भी था उस दोरान बालक मनोहर सईदा के पालतू बंदर को कंकड़ मार दिया बंदर के खिजने पर सईदा एवं उसकी पुत्री रूकसाना ने संजय कुशवाहा पर्वतसिंह बगैरह के साथ लाठी से मारपीट कर टे्रक्टर की बोनट में कुल्हाड़ी मारकर कई जगह क्षतिग्रस्त कर लाईट फोड़ दी एवं पहियों की हवा निकाल दी । जिसकी सूचना संजय ने अपने पिता राजेन्द्र कुशवाहा को दी जिसके आने पर सईद एवं उसकी पुत्री रूकसना के साथ लाठी से मारपीट आरोपियों ने किये थे सईदा की रिपोर्ट पर थाना बिलकिसगंज में प्रकरण पंजीवद्ध कर पुलिस ने तत्परता पूर्वक आरोपी राजेन्द्र आ. गयादीन कुशवाहा, 40, संजय उर्फ संदीप आ. राजेन्द्र 18 साल निवासीगण ग्राम सारंगाखेड़ी सीहोर, एवं आरोपी पर्वतसिंह आ. रामलाल कोरकू 28 साल निवासी रामगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय, सीहोर पेश किया गया जहां से मा. न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया । प्रकरण में आरोपी प्रभू कोरकू की तलाश जारी है । घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर पुलिस ने जप्त कर लिया है ।

सड़क हादसे में जीजा साले घायल

सीहोर 13 मई (नि.सं.)। बीती रात इंदौर भोपाल राजमार्ग पर जताखेड़ा पुलिया के समीप टेंकर की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साला घायल हो गये । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । मण्डी थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम लालाखेड़ी निवासी 19 वर्षीय अनार सिंह मालवीय अपने जीजा जगन्नाथ मालवीय के साथ जताखेड़ा से मजदूरी कर बाइक से लालाखेड़ी वापस आ रहे थे तभी टेंकर क्रं. एमपी-09-केए- 8613 से टक्कर हो गयी परिणाम स्वरूप अनार एवं जगन्नाथ घायल हो गये जिन्हें सीहोर अस्प. इलाज हेतू दाखिल कराया गया जहां से जगन्नाथ को भोपाल के लिये रेफर कर दिया गया ।

जावर स्टेट बैंक कर्मी को पुन: दो-दो वर्ष का सश्रम कारावास

आष्टा 13 मई (नि.प्र.)। स्टेट बैंक जावर शाखा में पदस्थ आसन दास शिवनानी आ. जेठानंद शिवनानी बैंक में पदस्थ होने का लाभ उठाते हुए ग्राम के अनेक लोगों का विश्वास अर्जित कर उनसे व्यवसायिक व मधुर संबंध बनायें तथा लाखों रुपया उधार लेकर भुगतान के दायित्व में देनदारों को चैक जारी किये व चैकों का अनादरण होने पर लोगों द्वारा न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी आष्टा सुधीर चौधरी के न्यायालय में लगभग 15-20 परिवाद पत्र धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत प्रस्तुत किए गए थे ज्ञात रहे कि फरीयादी मुजाहिद अली आ. साजिद अली निवासी जावर से भी आसनदास ने रुपये उधार प्राप्त किये थे वे राशि की अदायगी के दायित्व में आरोपी द्वारा सात चैक विभिन्न दिनांकों में भुगतान में जारी किये थे, जो भारतीय स्टेट बैंक जावर द्वारा आरोपी के खाते में पर्याप्त निधि न होने से अनादृत किये गये थे ।
जिनका भुगतान प्राप्त करने के लिए फरियादी ने आरोपी के विरूद्व परिवाद न्यायालय में पेश किया थे, जिसमें भी मा. न्यायिक दण्डाधिकारी सुधीर चौधरी ने 09 मई को चार प्रकरण आर.टी.नंबर 77007 से 76907 में निर्णय पारित करते हुए दो-दो वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो-दो हजार रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया था तथा इस निर्णय के मात्र दो दिन बाद ही आज दिनांक 120508 को विद्वान न्यायाधीश सुधीर चौधरी ने फरियादी के अन्य प्रकरण आर.टी.नंबर 77007 से 77207 जो 4,20,000 रुपये के चैक अनादरण से संबंधित थे, उनमें आज न्यायिक दण्डाधिकारी प्र.श्रे. आष्टा द्वारा पुन: आरोपी आसान दास शिवनानी को दण्डित करते हुए तीनों प्रकरणों में दो-दो साल के सश्रम कारावास व दो-दो हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है । इस प्रकार आरोपी के विरूद्व चल रहे सात प्रकरणों में विद्वान न्यायाधीश श्री चौधरी द्वारा प्रकरण में आई साक्ष्य का सूक्ष्म विवेचन करते हुए एवं फरियादी के अभिभाषक नगीन जैन एड. की दलील व उनके द्वारा प्रस्तुत न्याय दृष्टांतों से सहमत होते हुए दो महीने से कम की अवधि में सात प्रकरणों में आरोपी को दोषी पाकर दण्डित किया । फरियादी पक्ष की और से पैरवी वरिष्ठ अभिभाषक नगीन चंद जैन एड. एवं उनके सहयोगी अभिभाषक नरेन्द्र धाकड़ एड. ने की ।

विवाहिता की मौत

सीहोर 13 मई (नि.सं.)। अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाने वाली एक ग्रामीण विवाहिता की गत दिवस मौत हो गई सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोराहा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कचनारिया निवासी नारायण सिहं की 25 वर्षीय पत्नी सुनीता बीते शनिवार को अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतू अस्प. सीहोर लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

ललित जैन दिगम्बर जैन समाज के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

सीहोर 13 मई (नि.सं.)। दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट सीहोर के चुनाव दिनांक 18मई,08 को होने वाले थे । चुनाव अधिकारी सौभाग्य मल जैन ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतू ललित जैन, देवचन्द्र जैन, अशोक जैन, अजय जैन ने अपने-अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये थे ।
आज 10 मई,08 को नाम वापस लेने की अन्तिम तारीख थी उक्त तारीख को देवचन्द जैन, अशोक जैन, अजय जैन ने अपने नाम वापस लेकर समाज मे एकता बनी रहे ऐसा वातावरण कायम करने का निवेदन किया । चुनाव अधिकारी ने उपरोक्त नाम वापस हो जाने से शेष रहे ललित जैन आ. स्व. बाबूलाल जैन को निविर्रोध अध्यक्ष घोषित कर एकता सूत्र में रहने का परिचय दिया ।

ललित जैन दिगम्बर जैन समाज के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

सीहोर 13 मई (नि.सं.)। दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट सीहोर के चुनाव दिनांक 18मई,08 को होने वाले थे । चुनाव अधिकारी सौभाग्य मल जैन ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतू ललित जैन, देवचन्द्र जैन, अशोक जैन, अजय जैन ने अपने-अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये थे ।
आज 10 मई,08 को नाम वापस लेने की अन्तिम तारीख थी उक्त तारीख को देवचन्द जैन, अशोक जैन, अजय जैन ने अपने नाम वापस लेकर समाज मे एकता बनी रहे ऐसा वातावरण कायम करने का निवेदन किया । चुनाव अधिकारी ने उपरोक्त नाम वापस हो जाने से शेष रहे ललित जैन आ. स्व. बाबूलाल जैन को निविर्रोध अध्यक्ष घोषित कर एकता सूत्र में रहने का परिचय दिया ।

फेसिंग टुमारो विषय पर इस्राईल में अंतर्राष्ट्रीय बैठक में स्वामी अवधेशानंद गिरी जी भी सम्मिलित होंगे

आष्टा 13 मई (नि.प्र.)। भारत के आध्यात्मिक जगत के सुनहरे अध्याय में एक पृष्ठ और जुड रहा है, जबकि इस्राईल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेस ने भारत से हिन्दू धर्म के प्रमुख आध्यात्मिक प्रणेता जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज अखिल भारतीय, इमाम व मस्जिदों के संस्थाध्यक्ष मो. जमील इलियासी तथा भूतपूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को व्यक्तिगत रूप से फेसिंग टूमारो नामक अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी में आमंत्रित किया है । यह जेरूशलेम में 13 मई से 15 मई,08 तक आयोजित कि जाएगी ।
यह सम्मेलन विश्व के सभी बड़े नेता, विचारक, कलाकार, वैज्ञानिक, धार्मिक व आध्यात्मिक गुरू तथा नई पीढ़ी के युवाओं के विचारों पर केन्द्रित रहेगा । इस्राईल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेस ने अपने निमंत्रण पत्र में कहा है कि डा. स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज के सान्निध्य में फेसिंग टूमारों नामक संगोष्ठि अवश्य ही अपने सुपरिणाम के फल लेकर आयेगी ।
इस्राईल के राष्ट्रपति स्वामी जी से अत्यंत प्रभावित है । तथा स्वामी जी ने हाल में किए गए इस्राईल प्रवास के दौरान इन्डो-ज्यूइश बैठक की अध्यक्षता की थी । इस सम्मेलन में नौ सूत्रीय बिन्दूओं के श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसे हिन्दू आचार्य सभा के सम्माननीय सदस्य तथा ज्यूइस रब्बाईयों की सहमति प्राप्त हुई थी ।
इस्राईल में होने वाले इस महान कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों जैसे- संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश सहित, इंग्लैण्ड, फ्रांस, रु स आदि के राष्ट्राध्यक्ष एवं जाने माने वैज्ञानिक, कलाकार एवं धार्मिक गुरूओं व नेताओं के आने की सहमति मिल चुकी है । यह हमारे सम्पूर्ण भारत के लिए गौरव की बात है कि आज संपूर्ण विश्व मार्गदर्शन के लिए भारत के आध्यात्मिक गुरूओं की ओर निहार रहा है । डा. स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज अपने प्रवास के दौरान हाईफा विश्वविद्यालय भी जायेंगे । स्वामी जी को इसके पश्चात अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड पीस कौउंसिल में भी आमंत्रित किया गया है। डा. स्वामी श्री गिरि महाराज अपने विविध आध्यात्मिक व सामाजिक कार्यो, शान्ति एवं सर्वधर्म सम्भाव, जल संसद व अपनी सरल, सुगम एवं वैज्ञानिक सौच की वजह युवा तथा जन मानस को अत्याधिक लोकप्रिय है । स्वामी जी वर्ल्ड कौउंसिल आफ रिलिजियस लीडर्स के सम्मानीय सदस्य चुने गये है । वे अपनी यात्रा के दौरान ज्यूइश समुदाय के धर्मावलम्बियों के प्रमुख रब्बीयों से भी मिलेंगे । स्वामी जी 12 मईको सम्मेलन में भाग लेने हेतू इस्राईल प्रस्थान कर रहे है ।