Tuesday, September 9, 2008

हर अंग में देवता वाली गौमाता बंधी है मल-मूत्र की जेल में... कर्मचारियों की कमाई का साधन बना अभियान



सीहोर 8 सितम्बर (आनन्द)। नगर पालिका द्वारा शुरु हुए आवारा मवेशियों के पकड़ने के अभियान में अभी सिर्फ गौवंश को ही पकड़ा जा रहा है। जिसके तहत रात और दिन में भी नगर पालिका के कर्मचारी गौवंश पकड़ने में जुटे हुए हैं। अस्थायी जेल में अत्याधिक गंदगी और ऊपर से हो रही बरसात से गौवंश परेशान हो गया है। जबकि अभियान से जुड़े कर्मचारियों की कमाई का एक अच्छा साधन भी यह बन गया है। अब तक अनेक गौवंश छोड़ जा चुके हैं लेकिन ऊपर से रुपये लेकर ही यह कार्य हुआ है।
हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक गौवंश, एक बार फिर नगर पालिका को कोप का भाजन बन रहा है। इस बार भी दैवीय शक्ति सम्पन्न गौवंश पर पालिका का आततायी हमला शुरु हो चुका है। गौवंश को खदेड़-खदेड़ कर जेल में भरा जा रहा है। हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक गौवंश को पकड़ने के पूर्व हालांकि व्यवस्था ठीक-ठाक की गई थी लेकिन यहाँ जहाँ अस्थायी जेल बनी है वहाँ मल-मूत्र का पानी एकत्र हो रहा है।
तो सफाई कर्मियों से सफाई तो कराओ
जिस नगर पालिका द्वारा गौवंश को पकड़ने का अभियान चलाया गया है उसी नगर पालिका के पास नगर की सफाई व्यवस्था का कार्य भी है। यहाँ एक नाली चौक होने से मल-मूत्र अस्थायी जेल में जा रहा है और भारतीय आस्था की प्रतीक गौवंश को यहीं रखा गया है। क्या नगर पालिका अपने सफाई कामगारों से यहाँ की नाली सफाई नहीं करवा सकती ? इतना काम तो सहज ही छोटे-मोटे कर्मचारियों को ही करवा देना चाहिये था, लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान देना उचित नहीं समझा।
यहाँ कर्मचारियों द्वारा विगत दो-तीन दिन में अनेक पशु पकड़े जा चुके हैं लेकिन हर बार इनकी गिनती करने पर गिनती बराबर ही रहती है। कहने का तात्पर्य यह कि यहाँ गाय दिन में पकड़ा रही हैं और रात अंधेरे में चुपचाप इन्हे छोड़ दिया जाता है। गाय मालिक यहाँ आते हैं और कर्मचारी इनसे रुपये लेकर उन्हे छोड़ देते हैं। लेकिन इन रुपयों की रसीद नहीं बनाई जाती बल्कि रुपये इनकी कमाई का साधन बने हुए हैं। इस प्रकार इस अभियान से जुड़े कुछ कर्मचारियों की कमाई गौवंश पर हो रहे अत्याचार के चलते हो रही है।
क्या सिर्फ 85 60 की रसीद कटनी चाहिये
जानकारों का कहना है कि बड़े जानवरों की रसीद तो 85 रुपये की कटती है और छोटी बछिया आदि जानवरों की रसीद 60 रुपये लिये जाने का प्रवाधान है लेकिन इन दिनों जबरन का डर व भय बता-बताकर एक पशु मालिकों से ऊपर से 250 से लेकर 300 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। उन्हे कहा जाता है कि यदि रसीद कटवाई तो 500 की कटेगी और कुछ आवश्यक धाराएं भी लगेंगी तथा कार्यवाही होगी। ऐसी जाने और क्या-क्या डराने वाली बातें कही जाती हैं।

मल-मूत्र से सराबोर जेल में बांधा गोवंश, नपा. परिषद को हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का भी ख्याल नहीं

सीहोर 8 सितम्बर (आनन्द भैया)। जिला पशु चिकित्सालय के मुख्यद्वार का दृष्य नीचे दिये चित्र में स्पष्ट नजर आ रहा है जहाँ द्वार पर बनी नाली महिने में 25 दिन भरी और जाम रहती है। दोनो तरफ से नाली में पानी आता है और वह ऊपर से बहकर पशु चिकित्सालय चला जाता है। विशेषकर गौवंश जो कीचड़ और गंदगी से बचता है उन्हे इलाज कराने वालों को तो यहाँ आने में आये दिन दिक्कत होती ही है बल्कि यहाँ आने वाले पशुओं के लिये भी यहाँ स्वास्थ्य के विपरीत वातावरण है।
इसके अलावा सामने ही बने जेल की नाली में कैदियों के मल-मूत्र का पानी भी सीधे इसी नाली में आकर मिलता है जिसके चलते अत्याधिक गंदा व बदबूदार पानी दिनभर ढोर अस्पताल में अंदर जाता रहता है।
अब जहाँ नगर पालिका ने पशुओं को कैद करने के लिये एक अस्थायी जेल ढोर अस्पताल के अंदर बनाई है उसी स्थान पर बाहर नाली से निकला पानी जाकर एकत्र हो रहा है। इस प्रकार गंदा पानी जिस स्थान पर एकत्र है वहीं पर पक ड़े गये गौवंश को रखा गया है। यहाँ अत्याधिक बदबू और गंदगी के कारण गौवंश परेशान हो रहा है इसे जो घांस डाली जा रही है वह कीचड़ में मच जाती है जिससे गौवंश को पर्याप्त मात्रा में घांस खाने को नहीं मिल पाती।

लम्बे इंतजार के बाद हुई बारिश से मुरझाती फसल को मिला जीवनदान,चहरे खिले

जावर 8 सितम्बर (नि.प्र.)। शुक्रवार को नगर में दोपहर दो बजे करीब हुई एक घंटे तक बारिश ने मुरझाती फसल को जीवन दान दिया वही मौसम में ठंडक घोल दी जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली लम्बे इंतजार के बाद शुक्रवार को हुई बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी।
उल्लेखनीय हे कि क्षेत्र में करीब 15 दिनों से बारिश नहीं होने व ऊपर से पड़ रही तेज गर्मी व उमस से लोगों के हाल बेहाल हो रहे थे बारिश नहीं होने के कारण ही क्षेत्र में एक बार फिर अच्छी बारिश नहीं होने के कारण ही क्षेत्र में एक बार फिर अच्छी बारिश होने की कामना को लेकर धार्मिक अनुष्ठान भजन कीर्तन व अन्य कार्यक्रम होने लगे थे। बरसात नहीं होने के कारण किसानों के साथ ही आम जन चिंतित होने लगा था। बरसात नहीं होने व तेज गर्मी व उमस के कारण लोग बीमार होने लगे कई प्रकार की मौसमी बीमारियां फैलने लगी थी। खजूरिया के कृषक राजेन्द्रसिंह ने बताया कि लम्बे समय से बरसात नहीं होने के कारण सोयाबीन की फसल खराब होने लगी थी फसल को बचाने के लिए क्षेत्र के कई किसानों ने खेतों में मोटर के द्वारा पानी देना भी शुरु कर दिया था। ग्राम मउडिया के कृषक मांगीलाल ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र में लम्बे इंतजार के बाद हुई बारिश से मुरझाती फसल को जीवन दान मिला ओर दाना भी अच्छा पक जायेगा कुल मिलाकर कल हुई बारिश से फायदा ही फायदा है कृषक कमलसिंह ने बताया कि यदि चार पांच दिन ओर पानी नहीं आता तो फसल सूखने लगती है जिससे किसानों को काफी नुकसान हो जाता अरोलिया के कृषक इंदरसिंह का कहना है कि बरसात हो जाने से फसल अच्छी पकेगी और जिन किसानों ने खेतों में पानी फेरने के लिए मोरे चालू कर दी थी उन्होंने बरसात होने के बाद पुन: खोलकर वापस घरों में रख दी है शुक्रवार को नगर सहित क्षेत्र के ग्राम खजूरिया अरोलिया कुण्डियानाथू, बमूलिया कजलास सैकूखेड़ा, मेहतवाड़ा, सेमली, बीलपान, भानाखेड़ी, गुराडिया वर्मा, डोडी, ग्वाला, ग्वाली आदि गांवों में भी अच्छी बारिश होने के समाचार मिले है।

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सीहोर 8 सितम्बर (नि.सं.) ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
स्थानीय इंग्लिशपुरा निवासी विनीता उम्र 21 साल का विवाह वर्ष 2006 में इंग्लिशपुरा निवासी लोकेश के साथ हुआ था। बताया जाता है कि शादी के कुछ समय बाद से विनीता को उसका पति लोकेश दहेज में मोटर सायकल वगैरह की मांग कर प्रताड़ित करता था लोकेश के इस कार्य में उसका पिता बाबूलाल, मॉ कृष्णाबाई द्वारा भी सहयोग किया जाता था।
ससुराल पक्ष की इस प्रताड़ना से तंग आकर विनीता बाई ने कोतवाली थाने में पहुंचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने उसके पति एवं सास, ससुर के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।


जुंआरी, सटोरियें, गिरफ्तार, अवैध शस्त्र, शराब जप्त
सीहोर 8 सितम्बर (नि.सं.) दोराहा थाना पुलिस ने मुखविर की सूचना पर ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआं खेलते हुये श्यामपुर निवासी हरिप्रसाद, अकरम, सलीम तथा शाहगंज पुलिस ने ग्राम बकतरा निवासी महेश राजाराम, नन्ने खां को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने ने इनके कब्जे से ताश पत्ते व नगदी 630 रुपये जप्त किए गए है। इसी प्रकार दोराहा थाना पुलिस ने श्यामपुर निवासी जगमोहन आ. घासीराम सोनी को अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये रंगें हाथों गिरफ्तार कर नगदी 1280 रुपये व सट्टा पर्ची जप्त कर धूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सड़क हादसे में दो घायल
सीहोर 8 सितम्बर (नि.सं.) कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की रात राजमार्ग स्थित भोपाल नाका के समीप हाउसिंग बोर्ड तरफ से सीहोर आ रहे लुनियापुरा निवासी ओमप्रकाश की बाइक क्रमांक एमपी 04 एनए-4828 में बाइक क्रमांक एमपी-37 एमए-6341 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इसी प्रकार मण्डी थाना क्षेत्र में आज दोपहर को सायकल से गल्ला मण्डी तरफ जा रहे कृष्णा कुमार राठौर को बाइक क्रमांक एम.पी. 37-बीसी-3503 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।

बस ने टक्कर मारी, एक मृत, दो घायल
आष्टा 8 सितम्बर (नि.सं.)। जावर थाने के अन्तर्गत आने वाले फूडरा जोड़ के पास बस क्रं. एमपी09 एफए 0106 के चालक ने बस को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए आगे जा रही मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। जिससे 3 लोग घायल हो गये। घायलों को आष्टा अस्पताल लाया गया जहाँ पर एक घायल चंदू पुत्र काना जी की मृत्यु हो गई तथा इसके साथ सवार काना जी और रेखा घायल हो गये जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में फरियादी भूरा पिता गोपी निवासी बड़नगर कोतवाली सीहोर ने आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बिजली कटौती से नाराज मुस्लिम समुदाय बिजली छाया पथराव
आष्टा 8 सितम्बर (नि.प्र.) इन दिनों मुस्लिम समाज का पवित्र रजमान माह चल रहा है रमजान में बिजली विभाग द्वारा शाम को नमाज के वक्त बिजली घर पहुंचकर कड़ी नाराजी व्यक्त की और पथराव किया पथराव में कार्यालय की खिडकिया आदि क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची स्मरण रहे इन दिनों मुस्लिम समाज रमजान माह तथा हिन्दू समाज का गणेशोत्सव जैन समाज का पर्यूषण पर्व का त्यौहार चल रहे है लेकिन बिजली की कटौती रोजाना घंटों होने से सभी परेशान है। शासन प्रशासन को विद्युत कटौती को गंभीरता से लेना होगा। पथराव की घटना की विद्युत मण्डल आष्टा थाने में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। श्री चौधरी इसकी जांच कर रहे है।

जुआरी सटोरिये गिरफ्तार

सीहोर 8 सितम्बर (नि.सं.) कोतवाली थाना पुलिस ने गंज सीहोर निवासी कमल, रमेश, मग्गू राव, विनय किशोर एवं बब्लू उर्फ राजकुमार, सोनू, जितेन्द्र, शोभाराम निवासीगण गंज तथा दौराहा थाना पुलिस ने जमोनियाखुर्द निवासी बबलू आ. अनार सिंह, शैतान आ. रामसिंह, महेश आ. भवानीप्रसाद, एवं नस-गंज थाना पुलिस ने राला टप्पर निवासी पीरसिंह आ. गयाप्रसाद, वर्फीलाल आ. सागर चन्द्र को ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 1170 रुपये नगदी प्राप्त किया हैं।
इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने रानी मोहल्ला निवासी अजीज आ. गुलाब खां तथा नस-गंज पुलिस ने नस-गंज निवासी रामस्वरूप आ. भेरू सिंह को अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 600 रुपये नगदी जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं।
उधर शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची मदिरा ले जाते हुय खटपुरा निवासी नरसिंह भिलाला को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

अंतता: टी.आई अतीक खान को जाना ही पड़ा

आष्टा 8 सितम्बर (नि.प्र.)। अनेको प्रकरणों, मामलों में शिकवा शिकायतों को झेलने वाले आष्टा टी.आई. अतीक अहमद खान को जाना ही पड़ा। उनके स्थान पर बैरागढ़ से श्री हनुमंतसिंह राजपूत ने आष्टा टी.आई का पदभार ग्रहण किया है।

स्मरण रहे आष्टा क्षेत्र में लूटे, ट्रक कटिंग, चौरियां, जूआ सट्टा जैसे अनेको घटनाओं की भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा प्रभारी मंत्री रूस्तमसिंह को कोठरी में की गई शिकायतों एवं भाजपा संगठन की नाराजी का खामियाना अतीक खान को उठाना पड़ा आष्टा से भोपाल तक उनकी अनेको शिकायतों को शासन ने गंभीरता से लिया और उन्हें आष्टा से जाना पड़ा।

रमजान माह का पहला खत्मो कुरान सम्पन्न

सीहोर 8 सितम्बर (नि.सं.)। रमजान माह की पहली खत्मो कुरान कल स्थानीय मुगीसपुर की नवनिर्मित मस्जिद में सम्पन्न हुई।
रमजान माह के दौरान हर दिन धार्मिक क्रियाएं चल रही हैं। रमजान माह में तराबियाँ पढ़ी जाती हैं। कल सीहोर क्षेत्र की पहली खत्मो कुरान तराबियाँ शहर काजी हाफिज मुफ्ती मोहम्मद शमशुद्दीन साहब द्वारा कराई गई। सैकड़ो की तादात में लोग इसमें शरीक हुए। नमाज के पश्चात उपस्थित जन ने खुदा के सामने पूरी दुनिया के लिये अमन चैन की दुआ और वर्षा के लिये दुआ मांगी।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

अजय बंसल बने छावनी दुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष

सीहोर 8 सितम्बर (नि.सं.) कुईया गार्डन में छावनी दुर्गा उत्सव समिति की एक महत्पूर्ण बैठक शाम 7 बजे रखी गई थी। जिसकी अध्यक्षा समाजसेवी मदनमोहन शर्मा ने की छावनी दुर्गा उत्सव समिति के विधिवत चुनाव इस बैठक में हुए जिसमें सर्वसम्मति से अजय बंसल (गुड्डा)को अध्यक्ष चुना गया।
बाकी की कार्यकारिणी अध्यक्ष अजय बंसल स्वयं निर्णय लेकर बनायेंगे यह बैठक में तय किया गया है। इस वर्ष दुर्गा जी की प्रतिमा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश साबू के सहयोग से लाई जाएगी यह भी बैठक में तय किया गया कि दुर्गा उत्सव धूमधाम से मनाने के लिये एक लाटरी का भी संचालन किया जाएगा ।
इस बैठक में मदन मोहन शर्मा, गिरधर गोपाल राठी, राधाकिशन गुप्ता, ओम शर्मा, ओम मोदी, रमेश गुप्ता, सुरेश साबू, गिरधर झंवर, राहुल बंसल, आशीष गुप्ता, शैलेष राठी, मधुसुदन अग्रवाल, चन्दू शर्मा, शैलेष अग्रवाल, जग्गू शर्मा आदि उपस्थित थे।