Saturday, May 3, 2008

सामूहिक विवाह सम्मेलन में जेवर बांटने पर अड़ गये विधायक . . . .

सीहोर 2 मई (नि.सं.)। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जनपद पंचायत परिसर में शुक्रवार को आयोजित किये गये सामूहिक विवाह सम्मेलन में 192 जोड़े परिणय सूत्र के पवित्र बंधन में बंधे।
इस मौके पर सभी जोड़ों को पांच हजार रुपया कीमत का गृहस्थी का सामान भी दिया गया। वहीं मानस भवन में सेन महाराज की जयंती पर मालवीय सेन समाज द्वारा इक्कीस जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। दोनो ही सामूहिक विवाह समारोह गायत्री मंत्रोच्चार के साथ हुए।
जनपद पंचायत परिसर में सात मुस्लिम युवकों का निकाह शहर काजी जनाब फजले बारी ने कराया। दुल्हनों का कन्यादान जिला भाजपाध्यक्ष ललित नागौरी, खंडवा के महापौर वीर सिंह हिण्डोला, विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय जनपद अध्यक्ष श्रीमति प्रेमबाई ठाकुर आदि ने किया।
जनपद पंचायत प्रांगण में आयोजित किये गये विवाह सम्मेलन में सुबह से ही वर-वधु पक्ष के लोग अपने नजदीकी रिश्तेदारों के साथ यहाँ पहुँचना शुरु हो गये थे। दोपहर तक गायत्री मंत्रोच्चार के साथ गायत्री परिवार के सूरज उपाध्याय, श्रीराम श्रीवादी आदि ने हिन्दु जोड़ों को परिणय सूत्र में बंधवाया।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र वेदी के फेरे लेकर हर सुख दुख में साथ रहने की कसमें भी दुल्हा दुल्हन ने खाई। विवाह कार्यक्रम के सम्पन्न होने के बाद एसडीएम श्रीमति जी.व्ही. रश्मि, एडीएम श्रीमति भावना बालिम्बे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एच.एल. वर्मा ने सभी जोड़ों को सुखी दाम्पत्य जीवन जीने का आशीर्वाद दिया।
मिला गृहस्थी का सामान- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़ों को शासन की योजना के अन्तर्गत 5 हजार रुपये का गृहस्थी का सामान दिया गया।
जिसमें एक पलंग, लोहे की पेटी, मंगल सूत्र आदि के अलावा दुल्हा-दुल्हन को कपड़े, बर्तन आदि दिये गये। शासन की इस योजना से लाभ उठाने के लिये अब लोगों में जागरुकता देखने को मिल रही है।
जब विधायक ने आपा खोया दुल्हनों को जेवर बांटने के लिये अड़े मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय अपना व्यक्तिगत समारोह समझ रहे थे और उन्होने अधिकारियों को काफी भला बुरा कहा। वे चाहते थे कि दुल्हनों को जेवर उनके अलावा कोई न बांटे।

सीहोर में युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया

सीहोर 2 मई (नि.सं.)। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम को भेज कर मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र सिंधी कालोनी निवासी 27 वर्षीय भगवान दास उर्फ पप्पी पुत्र रामचंदर असनानी आज दोपहर अपने मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।
सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्ट मार्टम हेतु भेजा एवं मर्ग कायमी कर मामले की जांच शुरु कर दी है। उधर नई चंदेरी में आज ग्राम के हेण्डपंप के समीप ग्राम महुआखेड़ा निवासी प्रेमचंद पुत्र भागीरथ पुरबिया के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच प्रारंभ की।

राष्टीय राजमार्ग पर लगता है हाट बाजार, जनता है परेशान

आष्टा 2 मई (नि.प्र.)। वर्षो पहले आष्टा नगर में एक सुव्यवस्थित हाट मंडी थी जो काफी बड़ी थी तथा प्रत्येक बुधवार को यहां पर हाट भराता था हाट में आष्टा नगर के एवं ग्राम ग्राम के हजारो नागरिक महिलाऐ आते एंव अपनी आवश्कता की वस्तुएं एक सप्ताह कि खरीद कर ले जाते थे ।
जिस स्थान पर हाट लगता था वहां पर नगर का नया बस स्टेण्ड प्र्रस्तावित हो जाने के बाद हाट को स्थानीय विश्राम घाट के सामने स्थानांतरण कर दिया गया । यू तो पहले भी उक्त हाट इंदौर भोपाल रोड पर ही लगता था और आज भी हाट इंदौर भोपाल रोड के सामने ही लगता है। लेकिन उस समय की अपेक्षा इस समय हाट में दुकानों की व अन्य व्यापार-व्यवसाय करने वालो की संख्या में काफी इजाफा हो गया । इस मान से वर्तमान हाट स्थल छोटा पड़ने लगा है । इसके साथ-साथ हाट के दिन सैकड़ो दुकाने इन्दोर-भोपाल रोड के दोनो ओर लगने से तथा इन दुकानों पर खरीदी करनपे आने वालो का विचरण रोड पर होने से हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है क्योंकि उक्त मार्ग से रोजाना सैकड़ो छोटे बड़े वाहन निकलते है । वर्तमान में हाट में दुकानो की एवं हाट में आने वालो की संख्या में हुई वृद्धि को देखते हुए अब आवश्यक लगने लगा है कि हाट के लिए और उचित जगह आस-पास खोजी जाये ताकि जो अव्यवस्था एवं दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है । उस भय से मुक्ति मिल सके।
उक्त हाट स्थल पर सब्जी, किराना, कपड़ा, पशु बाजार, मिर्ची बाजार, मनिहारी, गुड बाजार, अनाज दुकान, तरह तरह के हाथ ढेले, फुड बाजार आदि अनेको प्रकार की दुकाने लगती है । नगर पालिका इन दुकान दारो से तह बाजारी, पशु पंजीयन आदि शुल्क भी बसुलती है। लेकिन देखने में आया है कि नगर पालिका हाट में व्यवस्था उतनी अच्छी नही कर पाती है । जितनी उसे करना चाहिये। हाट के दिन रोड के दोनो और चुने की लाइन सीमांकन के लिए जरूर डाली जाती है । ताकि उस लाइन को व्यापारी पार करके रोड पर ना आये लेकिन फिर भी दुकान रोड पर लग जाती है । हाट के दिन पुलिस और यातायात पुलिस व्यवस्था के लिए लगाई जरूर जाती है । लेकिन वे व्यवस्था से ज्यादा अपना हाट करने की चिन्ता में ज्यादा लगे रहते है। स्थानीय एवं जिला प्रशासन को आष्टा में इंदौर -भोपाल रोड पर लगने वाले हाट में अच्छी व्यवस्थाओं एवं यहां के व्यापारियों को और अच्छी क्या सुविधा दे सकते है के बारे में सोचना चाहिये ।

दिलीप बिल्डर्स के डंपर ने जान ली

आष्टा 2 मई (नि.सं.)। इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर ग्राम कचनारिया जोड़ के समीप स्थित वेयर हाउस गोदाम के सामने डम्पर चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो की मौत हो गई और एक गंभीर रुप से जख्मी हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर मार्ग अवरुध्द किया। मौके पर डीएसपी एवं टीआई पहुँचे और ग्रामीणों को समझाकर चक्काजाम खुलवाया। एक की मौके पर दूसरी की भोपाल में मौत हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुल्लानी निवासी अवधेश पुत्र शिवनारायण परमार अपनी बाईक से सलकनपुर से वापस गांव अपने ग्राम के कमलेश पुत्र देवकरण परमार एवं धरम पुत्र घासीराम मालवीय को लेकर जा रहे थे कि कचनरारिया ग्राम में दिलीप बिल्डर्स के डम्पर एम.पी. 04 एच.ई. 0599 के चालक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा निवासी आमला बैतूल ने इनकी बाईक में टक्कर मार दी। मौके पर कमलेश परमार की मौत हो गई, जबकि दोनो गंभीरों को आष्टा से भोपाल भेजा वहाँ अवधेश परमार की भी मौत हो गई। धरम मालवीय की हालत गंभीर है। पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ 304 ए की प्रकरण दर्ज किया। मृतक ससुराल वालों के साथ सलकनपुर जीप से गया था वापसी में वो अपने गांव वाले के साथ बाईक से आ रहा था और हादसा हो गया।

सड़क हादसे में तीन घायल

सीहोर 2 मई (नि.सं.)। अहमदपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम मझेड़ा निवासी छोटी बाई अपने जेठ रमेश के साथ गुरुवार की रात बाइक से घर जा रही थी तभी खाई खेड़ा ग्राम के समीप आगे जा रहे टेंकर एमपी 04 एफ 8514 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर अचानक ब्रेक लगाकर टैंकर को रोक दिया। परिणाम स्वरुप बाइक के टेंकर से टकराने के कारण रमेश व छोटी बाई घायल हो गये। इसी प्रकार आज शाम चरनाल रोड वनखेड़ा स्थित पुलिया के समीप बाइक एमपी 37 एमबी 0910 में अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार कर चरनाल निवासी बद्री प्रसाद साहू को घायल कर दिया।

50 हजार नगदी चोरी

आष्टा 2 मई (नि.सं.)। चोरी की वारदातें नगर में थमने का नाम नहीं ले रही हैं नगर में बीती रात को एक कालोनी में चोरों ने दो जगह ताले चटकाएं, लेकिन वे वहाँ से मामूली सामान ही ले जा पाये। एक मकान से पचास हजार नगदी सहित सोने के जेवर आदि भी चोरी हो गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांई कालोनी में पत्रकार सुशील संचेती के मकान पर चोर अंदर नहीं घुस पाय तो उन्होने प्रांगण में लगे दो नल चुराकर ले गये। वहीं इसी कालोनी में राजस्व निरीक्षक दशरथ सिंह राजपूत के मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसना चाहा, वहां भी सफलता नहीं मिली तो पीतल के कुछ सामान आदि चुरा ले गये। कुम्हारपुरा कन्नौद रोड निवासी नरेन्द्र सिंह ठाकुर ग्राम सहायक कजलास के सूने मकान में सेंध लगाकर चोर नगदी पचास हजार, सोने की अंगूठी आदि सामान चुराकर ले गये। श्री ठाकुर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया।

समर्थन मूल्य पर तीन केन्द्रों पर खरीदी न होने से कृषक परेशान

आष्टा 2 मई (नि.सं.)। समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदने में न केवल व्यापारी ना नुकूर कर रहे हैं बल्कि तीन सेवा सहकारी समितियाँ भी खरीदी नहीं कर रही हैं। आठ में से तीन केन्द्र बंद है और शेष पांचों केन्द्रों पर दस हजार क्विंटल से अधिक गेहूँ की खरीदी की गई है। सहकारिता विस्तार अधिकारी एस.के.सोनी के अनुसार मार्केटिंग सोसायटी ने 9627.84 किलो, खाचरौद मेहतवाड़ा एवं मैना में खरीदी प्रारंभ नहीं हुई है जबकि मार्केटिंग सोसायटी ने 9627 क्विंटल 84 किलो, सिध्दिकगंज ने 181 क्विंटल 67 किलो, जावर में 208 क्विंटल 90 किलो, कजलास में 89 क्विंटल 50 किलो तथा कोठरी में 57 क्विंटल 15किलो गेहूँ कर खरीदी की गई है।

ढाबा पर हंगामा, चार जख्मी दोनो पक्षों पर मामला दर्ज

आष्टा 2 मई (नि.सं.)। रात डेढ़ बजे बंद हो गये ढाबा पर कोठरी ग्राम के तीन युवकों ने पहुँचकर कर्मी को खाना बनाने को कहाँ, उसने खाना बनाने से इंकार किया तो विवाद बढ़ गया और दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दो-दो व्यक्ति दोनो तरफ के जख्मी हुए। पुलिस ने क्रास केश बनाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोठरी निवासी मनोज पटेल अपने दो साथियों दिनेश एवं महेश के साथ गाडराखेड़ी ग्राम में माधव के ढाबा पर 1-2 मई की दरमियानी रात डेढ़ बजे खाना खाने गय तो ढाबा बंद हो चुका था। वहाँ राजेश सिंह राजपूत व जगदीश सो रहे थे उन्हे उठाकर खाना बनाने को कहा उन्होने मना किया तो ये विवाद करने लगे और देखते ही देखते गाली गलौच के साथ मारपीट हो गई। मनोज और राजेश को अधिक चोंट आई जबकि दिनेश, जगदीश मामूली जख्मी हुए। पुलिस ने मनोज पटेल एवं राजेश सिंह राजपूत की शिकायत पर दोनो और से मामला दर्ज कर लिया है।

सीहोर में सटोरिया गिरफ्तार

सीहोर 2 मई (नि.सं.)। कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध रुप से सट्टा पर्ची लिखते हुए रानी मोहल्ला गंज निवासी मनोज पुत्र हरीनारायण, नेहरु कालोनी निवासी कमलेश पुत्र बाबूलाल तथा गाँधी रोड निवासी शाबिर खां को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त कर धुत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।