Sunday, January 11, 2009

कंजरों का आतंक छाया, हर दिन वाहन उठा रहे, नेपा वसूली में मांगे 70 हजार

अमलाहा का कोई ठोर नहीं: थाना आष्टा ? तहसील इछावर? जिला सीहोर ? और लोकसभा विदिशा ? जायें तो कहाँ जाये

      सीहोर 10 जनवरी (नि.सं.)। पूरे जिले सहित आष्टा तहसील से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में कंजरों का खुल्लम-खुल्ला आतंक छाया हुआ है, इन क्षेत्रों में नेपा वसूली जितनी तेजी से इस वर्ष हो रही है वह पुराने रिकार्ड तोड़ रही है, ऐसा लग रहा है कि या तो पुलिस है ही नहीं या फिर पुलिस है तो लगता है जैसे उसके अधिकारी खुद कंजरों से हाथ-पैर जोड़कर मान-मनव्वल करके दोनो हाथ फैलाकर कह रहे हों कि साहब आईये हमारे क्षेत्र में नेपा वसूली कीजिये और जो भी हो हमारा हिस्सा वह भी दे दीजिये, ताकि हमारा भी उध्दार हो जायेगा...।

      आष्टा तहसील से जुड़े ग्रामों में कंजरों की वारदातों और नेपा वसूली की घटनाओं से आतंक सा छाया हुआ है। एक पखवाड़े में अमलाहा में दो बड़ी घटनाओं के अलावा नेपा वसूली के नाम पर अनेक छोटी घटनाएं घट चुकी हैं। यही हाल यहाँ से लगे आसपास के अनेकानेक गांवों में भी है।

      सुविज्ञ सूत्रों के अनुसार पिछले पखवाड़े ही समीपस्थ ग्राम तोरनिया से एक ग्रामीण का ट्रेक्टर रातों रात गायब हो गया था। उसने आसपास खूब ढूंढा लोगों से भी पूछा लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। पुलिस को सूचना देना ठीक ऐसा ही था जैसे किसी बेहरे-अंधे व्यक्ति से बात करना। तोरनिया गांव के इस व्यक्ति ने भी अंतत: अपनी खुद ही स्तर पर खोजबीन करते हुए कंजरों तक बात पहुँचाई, उनके डेरे पर जाकर बातचीत की और कहा कि साहब नेपा जितना हो बताईये। कंजरों ने पहले तो 50 हजार रुपये की मांग की। मरता क्या ना करता बेचारे ग्रामीण को मालूम था कि पुलिस उसकी कोई मदद नहीं करेगी, बल्कि उसे भगा देगी। पुलिस कंजरों के डेरे पर भी नहीं जायेगी और ना ही कोई   सहयोग करेगी। अंतत: ग्रामीण ने 50 हजार रुपये ले जाकर कंजरों को दिये, कंजर  किसी बात पर नाराज थे इसलिये उन्होने 20 हजार रुपये और मांगे, मजबूर होकर ग्रामीण ने 20 और दिये और इस प्रकार 70 हजार रुपये में तोरनिया के ग्रामीण ने  पिछले पखवाड़े ही अपना ट्रेक्टर कंजरों से वापस पाया है।

      दो दिन पूर्व की ही घटना है कि जब अमलाहा क्षेत्र से रात करीब 2 बजे एक खेत पर से ट्रेक्टर को जाते हुए एक ग्रामीण ने देखा, वह अपने खेत पर रात पानी फेर रहा था। इसी समय एक फटे सायलेंसर की पुरानी यामाहा मोटर साईकिल भी यहाँ गांव से गुजरी। सुबह जब पानी फेरने वाले ग्रामीण ने देखा तो पता चला कि उसी का ट्रेक्टर चोरी चला गया है। हालांकि इसने पुलिस को सूचित तो कर दिया है लेकिन वह जानता है कि नेपा वसूली के लिये उसका ट्रेक्टर ले जाया गया है और अब कंजरों के यहाँ सजदा करने उसे जाना पड़ेगा तब ही उसका ट्रेक्टर मिल सकेगा।

      जिस प्रकार सीहोर नगर में साईकिलों की चोरी हर दिन होती है उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े-बड़े ट्रेक्टर-ट्राली की चोरियाँ आराम से हो रही हैं। शुजालपुर माधोपुर के आगे के कंजर डेरे वालों ने इस क्षेत्र में आतंक मचाया हुआ है।

      अब तो अमलाहा के लोगों का कहना है कि हमारा थाना आष्टा में, तहसील इछावर है, जिला सीहोर है और लोकसभा विदिशा है तो फिर हम जायें कहाँ ? कहाँ हमारी समस्या का निदान होगा कुछ समझ नहीं आता। पुलिस विभाग भी कंजरों की नेपा वसूली के लिये आज तक कोई कारगर उपाय नहीं कर सकता है। इसलिये ही कहा जाता है कि पुलिस की मिली भगत से ही नेपा वसूली की जाती है। .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

1 करोड़ 32 लाख से होगा आष्टा के सिविल अस्पताल का कायाकल्प

      आष्टा 10 जनवरी (नि.प्र.)। अनेकों समस्याओं से जुझ रहा आष्टा का सिविल अस्पताल का अब शीघ्र ही बदला और कुछ नया स्वरूप नजर आयेगा। सिविल अस्पताल प्रांगण में नया निर्माण एवं पुरानी बिल्डिंग में सुधार कार्य के लिए आई.पी.एच.एस. योजना के अंतर्गत आष्टा सिविल अस्पताल के लिए 1 करोड़ 32 लाख रूपया स्वीकृत होकर सिविल अस्पताल के माध्यम से लोक निर्माण विभाग को प्राप्त हुआ है।

      उक्त राशि से कहा कैसा-क्या-क्या कार्य हो इस संबंध में गत दिवस क्षेत्र के विधायक रंजीत सिंह गुणवान ने भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, भाजपा नगर उपाध्यक्ष कृपालसिंह ठाकुर, युवा मोर्च के जिला उपाध्यक्ष कालुभट्ट, सुरेश परमार, जुगल मालवीय के साथ अस्पताल पहुंच कर वी.एम.ओ. राम चन्द्रगुप्ता से चर्चा की। श्री गुप्ता ने उक्त योजना के अंतर्गत आई उक्त राशि का कहा किस कार्य में खर्च होना है के बारे में जानकारी बी.एम.ओ. श्री गुप्ता ने बताया कि उक्त 1 करोड़ 32 लख की आई राशि में से 99 लाख की राशि अस्पताल परिसर के नये निर्माण पर एवं 33 लाख पुराने भवन के सुधार पर खर्च होगी।

      नये निर्माण में उक्त राशि से 8 कक्ष ओ.पी.डी.के. 1 ब्लड बैंक यूनिट, एवं 1 बैठक कक्ष का निर्माण किया जायेगा। विधायक श्री गुणवान ने इस संबंध में कहा कि जो भी निर्माण हो वे नक्शे आदि बनवाकर व्यवस्थित रूप से हो ऐसी व्यवस्था की जाये ताकि अस्पताल में जो समस्याए है वे खत्म हो एवं आने वाले मरीजों को सुविधाएं प्राप्त हो।

      उक्त कार्य होने के बाद सिविल अस्पताल का एक नया रूप नजर आयेगा।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

जमकर बरसा मावठा नगर कीचड़युक्त हुआ

      आष्टा 10 जनवरी (नि.प्र.)। आज सुबाह-सुबाह आष्टा सहित लगभग पुरे क्षेत्र में इन्द्र देवता ने मावठे के रूप में जमकर मेहरवानी की ओर खूब बरसे सुबाह 4 बजे के बाद बरसात हुई और इतनी हुई की नालियों की पुरी गन्दगी सड़कों पर ला दी। आज पुरा नगर व ग्रामीण क्षेत्र कीचड़युक्त नजर आया। बुधवारा में तो नालियों की जो गंदगी सड़कों पर बह कर आ गई उसने पुरा रोड गंदा और बदबूयुक्त बना दिया। आज गिरे मावठे के कारण जमकर ठंड बडी और दुकाने काफी देर से खुली आज स्कूल बच्चों की छुटटी होने के कारण उन्हें ठंड में स्कूल जाने से राहत मिली मावठा गिर जाने के कारण आज मंडी में कृषि जिन्सों की आवक भी काफी कम रही वही आज सोयाबीन के भाव तेज रहे। आज दिन भर पुरे क्षेत्र में ठंडी-ठंडी हवाए चलती रही जिसके कारण नागरिकों को गर्म कपड़े पहने रहने को मजबूर कर दिया। आज तहसील कार्यालय में अवकाश के कारण कितना पानी गिरा की जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन लगता है कि 15 से 25 मि.ली. वर्षा हुई होगी।

      मावठे को पुरा असर बाजार में भी नजर आया आप ग्रामीण क्षेत्र से ग्राहक काफी कम आये। मौसम में जो बदलाव आया है अनुमान है वो बना रहेगा।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

शुगर फेक्ट्री के ब्यालीसवें श्रमिक ने दम तोड़ा

      सीहोर 10 जनवरी (नि.सं.)। बी. एस.आई.लि. सीहोर के मिल मील मालिकों, चेयरमेन योगेश वाधवाना एवं ज्वाइन्ट मैनेजिंग डायरेक्टर किरण वाधवाना ने शुगर मिल, गुन्ना फार्म सालवेन्ट प्लान्ट पूरी बी.एस.आई. को अवैध रूप से बंद कर रखा है।

      म.प्र. शासन, श्रम न्यायालय, ओद्योगिक न्यायालय एवं उच्च न्यायालय ने सभी श्रमिकों को वेतन देने के आदेश कर रखे है किन्तु योगेश एवं किरण वाधवाना ने उपरोक्त सभी आदेशों का पालन नहीं किया वे उनका कानूनी वेतन देने से इन्कार किया।

      जिसके चलते विगत 6 वर्षो से फेक्ट्रीज श्रमिक भुखमरी की कगार पर है आर्थिक संकटों के चलते समय पर उचित इलाज के अभाव में, एक के बाद एक श्रमिकगण मरते ही जा रहे है शासन, प्रशासन ने भी समय रहते वेतन के आदेशों का पालन नहीं कराया और किरण वाधवाना योगेश वाधवाना को वेतन के वारन्ट तामील कराने में सहयोग नहीं दिया। जिसके कारण वेतन न मिलने से आज मरने वालों की संख्या 42 हो चुकी है।

      इसी श्रंखला में आज फेक्ट्री कर्मचारी गुटनलाल आ. किशनलाल टाईम कीपर ने भी आज अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया उसकी पत्नि भी दो माह पूर्व भुखमरी के कारण मर चुकी है दोनों पति एवं पत्नि आर्थिक संकटों से जूझते हुये दम तोड़ चुके है उनके चार बच्चे भी नाबालिग है। यह भी अनाथ हो चुके है अब बाकी बी.एस.आई. के श्रमिकगण गंभीर रोगों से पीड़ित है म.प्र. शासन व प्रशासन भी वेतन के आदेशों का पालन नहीं करा सका। मरने वालों में गुटनलाल आ. किशनलाल व्यालीसवें श्रमिक है।  .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

आदर्श राष्ट्र की स्थापना हमारी संस्कृति के बिना अधूरी है-अनुराधा नागर

      जावर  10 जनवरी (नि.प्र.)। जब तक सतगुरू की कृपा नहीं होती, ईश्वर की प्राप्ति नहीं होती और जब ईश्वर की प्राप्ति नहीं होती तो जीवन सार्थक नहीं होता, इसके लिये हमे त्याग करना होता है, परमात्मा त्याग मांगता है, राष्ट्र त्याग मांगता है, धर्म त्याग मांगता है, त्याग की भावना होने पर ही हम जीवन रूपी नाव को पार लगा सकते है। धर्म का साक्षात रूप मर्यादा पुरूषोतम राम है, श्री राम से त्याग सिखों।

      उक्त उदगार श्रीराम मंदिर में चल रहे आध्यात्मिक ज्ञान गंगा यज्ञ में संत श्री रामदास बाबा सेवा समिति व नारी चेतना मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रवचन में पं.पू. विद्वषि अनुराधा नागर ने कहें उन्होंने कहा कि बिना ज्ञान के भक्ति अंधी है, आत्मा में ज्ञान को जगावों, यदि आत्मा ही अंधी है तो आप परमात्मा को नहीं पा सकते इसके लिये आत्मा की आंखों को जगाने की आवश्यकता है। तुम परमात्मा को कहा ढूंढते हो, परमात्मा तुम्हारी आत्मा में वास करते है। आपने कहा कि अपने जीवन में श्रीराम को उतारों, श्रीराम के पद चिन्हों पर चलो, तभी आदर्श राष्ट्र की स्थापना होगी, भारत समद्वशाली देश बनेगा, हमें हमारी संस्कृति को अपनाना होगा, तभी आदर्श राष्ट्र का सपना पूरा होगा, श्रीराम सेतु का उल्लेख करते हुये आपने कहा कि वह अनमोल धरोहर हमारी संस्कृति का प्रतीक है, इसे हम नष्ट नहीं होने देगें।

      इस दौरान साध्वी ने मंत्र मुग्ध भजन प्रस्तुत कर उपस्थित जन समुदाय को झूमने पर मजबूर कर दिया। आपने कहा कि धर्म धारण करने योग्य है, जहां धर्म नहीं वहां कुछ नहीं, धर्म के जीवन के न रहने पर जीवन व्यर्थ है, धर्म के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, इसलिए धर्म से मन को जोड़ो और संसार में ऐसा कार्य कर के जावो ताकि आने वाली पीढ़ी आपको सराहे।

      उन्होंने नारी को धर्म का मूर्त रूप बताते हुये कहा कि परमात्मा और नारी का स्थान सम्मान है परंतु हमारे देश में नारी का अनादर बढ़ गया है। हम उसे प्रताड़ित करने लगे है, यानि हम परमात्मा को प्रताड़ित कर रहे। जिसने नारी का सम्मान किया, जिसने नारी का उत्थान किया, उससे ईश्वर प्रसन्न हो जाता है। जब हम धर्म को सही रूप से धारण करेगे, देश की संस्कृति को समझेगे, तो ऐसी दुष्भावना, दुस्कृतिया अपने आप ही समाप्त हो जायेगें।

      कार्यक्रम में विशेष यजमान के रूप में फूलसिंह मालवीय न.पा. अध्यक्ष व राकेश सिंह सेंधव भाजपा मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के शुभारंभ में साध्वी की चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया।

      संचालन संयुक्त रूप से सुभाष भावसार, व संजय अजमेरा ने किया।

      साध्वी का स्वागत समिति के अध्यक्ष तेजपाल ठाकुर, प्रियंका जोश, धर्मेन्द्र खत्री, अर्चना राठौर, रचना, सचिन खत्री, धर्मेन्द्र (पिंटू), धर्मेन्द्र ठाकुर, हंसा, राजपाल सिंह, शिवम सोनी, रानी, हर्षा, विरेन्द्र, कमलेश खत्री, मंथक व नटवर, तेजसिंह, कृपालसिंह, ऋषि वर्मा, सुदीप ठाकुर, नेहा भावसार, प्रीति शर्मा, सोनी लोधी, जयेश, अंकित, आनंद आदि ने किया।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सड़क हादसे में युवती घायल

      सीहोर 10 जनवरी (नि.सं.)। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हुये एक सड़क हादसे में एक युवती घायल हो गई, पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी मोहल्ला गंज सीहोर निवासी प्रियंका ओझा पुत्री स्व. श्री राधेश्याम ओझा, 26 साल गत दिवस शाम को अपनी टी.व्ही.एस. स्कूटी  एमपी-04-736 से चाणक्यपुरी से अपने घर तरफ आ रही थी कि सामने से आ रही बाइक क्रमांक एमपी-37-एमए-4840 के चालक ने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये प्रियंका की स्कूटी की टक्कर मार दी। जिससे प्रियंका घायल हो गई।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

मोहर्रम जुलूस का स्वागत

      आष्टा 10 जनवरी (नि.प्र.)। प्रतिवर्षानुसार अपीपुर क्षेत्र में इस वर्ष भी मोहर्रम पर्व अलीपुर क्षेत्र में मनाया गया है, जिसका विशाल जुलूस अलीपुर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया।

      जिसका भव्य स्वागत घनश्याम जांगडा मित्र मंडल द्वारा अलीपुर चौराहे पर कांग्रेस नेता मिर्जा बशीर बेग, क्षेत्रीय विधायक रणजीत सिंह गुणवान, वरिष्ठ पार्षद अजीज अंसारी की उपस्थिति में किया गया। मोहर्रम कमेटी के सदर व सदस्यों का स्वागत साफा व पुष्प मालाओं से किया गया।

      इस अवसर पर युवा नेता प्यारे पटेल, राजेन्द्र जैन, पवन पहलवान, पूर्व पार्षद कलीमउद्दीन, पार्षद सलीम अंसारी, मुन्ने खान, शकूर भाई, शकील कप्तान, मंटा पटेल, मोनू चौधरी, सईद जाफरी, यूसूफ भाई, मंजूर भाई, माू भाई, शमीम पटेल, शकिल आसरा, लियाकत भाई, अनवर भाई, अनिल महेश्वरी, राहुल गोस्वामी, प्रेमसिंह आर्य, राजकुमार मालवीय मुख्य रूप से अनेक लोग उपस्थित थे। .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

15 जुंआरी एवं 2 सटोरिये गिरफ्तार

   सीहोर 10 जनवरी (नि.सं.)। थाना मंडी पुलिस ने स्थानीय मंडी निवासी कैलाश, रमेश मांगीलाल, भगवान, नाथूराम गनपत, मुकेश, कल्लू, बल्लू, मस्सू, विजय सोनी, जगदीश, भैरव सेन एवं सिद्धीकगंज पुलिस ने खाचरोद निवासी भादर आ. श्रवण रेवाराम आ. किशाजी को अवैध रूप से ताश पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते पाया जाने पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 1320 रू. जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्य. की है। मंडी पुलिस ने कस्बा मंडी सीहोर निवासी हबीब खां आ. राज मोहम्मद एवं तलेया मोहल्ला कस्बा सीहोर निवासी अबरार खां आ. शिराज खां को अवैध रूप से सट्टा पर्ची सहित रंग हाथों गिरफ्तार कर 475 रू. नकदी एवं सट्टा पर्ची जप्त की है। .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

छूटे मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील

      जावर 10 जनवरी (नि.प्र.)। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील भाजपा जिला मंत्री बाबूलाल पटेल व मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पांच जनवरी से म.प्र. सहित सीहोर जिले में भी मतदाता सूची पुन: निरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से किसी कारण वश छूट गये है व जिनकी उम्र एक जनवरी 09 को 18 वर्ष से अधिक हो गई हो ऐसे सभी लोग अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वा लेवे।

      वोटर लिस्ट के लिए नाम जोड़ने का काम करने वाले कर्मचारियों के पास जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए। इस काम में भाजपा के कार्यकर्ता भी छूटे लोगों के नाम जुड़वाने में सहयोग करें।   .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।