Sunday, October 19, 2008

इन्दौर भोपाल मार्ग से अज्ञात लुटेरे 3.60 हजार का ट्रेक्टर लूट ले गये

      आष्टा 18 अक्टूबर (नि.सं.)। इन्दौर भोपाल मार्ग से कल रात्री में लगभग डेढ़ से दो बजे जुलवानिया राजपुर ले जा रहे एक नये ट्रेक्टर को जावर क्षेत्र की सीमा में एक मारुती कार में बैठकर आये लगभग 4 लुटेरों ने उक्त ट्रेक्टर के चालक को उतारा, उसके हाथ पैर बांधकर अपनी गाड़ी में बैठाया और उक्त नये ट्रेक्टर को लूटकर ले गये। बाद में लुटेरों ने ट्रेक्टर के चालक अमर सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी मिसरौद भोपाल को अज्ञात स्थान पर छोड़कर भाग गये। जैसे-तैसे यह चालक आज 3 बजे के करीब जावर थाने पहुँचा तथा कल रात्री में हुई उक्त चोरी लूट की घटना से पुलिस को अवगत कराया। आज एसडीओपी ओंकार सिंह कलेश के नेतृत्व में जावर पुलिस उक्त ट्रेक्टर लुटेराें की खोज में देवास की और गये हैं। वहीं जावर पुलिस अभी उक्त घटना के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। एसडीओपी ओंकार सिंह कलेश ने बताया कि लुटेरों की खोज में देवास आये हैं, तथा खोजबीन जारी है। उक्त ट्रेक्टर की कीमत 3 लाख 60 हजार बताई जा रही है। श्री कलेश ने बताया कि उक्त ट्रेक्टर कम्पनी से डीलर के यहाँ पर ले जाया जा रहा था और जावर क्षेत्र में उक्त घटना घट गई।

यहाँ के यह हैं राजकुमार...?सीहोर जेल की व्यथा कथा

सीहोर 18 अक्टूबर (नि.सं.)। सीहोर में स्थित उपजेल अव्यवस्थाओं की शिकार तो है ही वहीं भ्रष्टाचार का आलम यह है कि यहाँ कोई लोक लाज का डर भी नहीं। क्षमता से अधिक भरे कैदी, गंगदी, बदबू, मच्छर से परेशान हैं, उधर उन्हे भोजन भी ठीक और भरपेट नहीं मिलता। मजेदार बात यह भी है कि यहाँ बंदी कहीं अधिक है जो विचाराधीन हैं। सजायाफ्ता कुछ ही हैं, लेकिन विचाराधीन कैदी आठ पन्द्रह दिन या एक माह भी रुक जाये तो उसे महिनों की कैद-सी सजा लगती है।

       शहर के बीचों बीच मुख्य स्थान पर स्थित इस जेल में कैदी से मिलना हो तो प्रहरी साहब को भेंट चढ़ाना आवश्यक है। अगर किसी मामले में 10 विचाराधीन कैदी हैं और उससे मिलना हो तो 100 रुपये की भेंट चढ़ानी ही होगी। सुकुन के दो पल बात करनी हो तो प्रहरी साहबों को चाय पान की अतिरिक्त सेवा करनी होगी। दिन भर मिलने वालों का तांता लगा रहता है और दिन भर ही यह क्रम चलता है। अगर आप यादा समझदार बन रहे हो तो नियम कायदे सामने बता दिये जाते हैं। विचाराधीन कैदियों को फल दूध भी देना हो तो उतना ही चढ़ावा जेल को चढ़ाना होगा ? कितने ही पढ़े लिखे और नियम कायदों को समझने वाले हो सब इनके आगे बेकार हैं क्योंकि सीधी धोंस यह रहती है कि जेल में जगह नहीं है आपका ट्रांसफर बड़ी जेल में कर दिया जायेगा कैदी यहाँ से जाना नहीं चाहता।

      जेल में जेलर साहब के समय-समय पर दर्शन होते हैं जिसका पूरा लाभ प्रहरी लोग उठाते हैं। शिकायतकर्ता जेल के चक्कर लगा-लगाकर थक जाये जेलर किस्मत भरोसे ही मिलेंगे। जेल में अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि यहाँ क्षमता से अधिक कैदी भरे हैं जो वेरकों में ठीक ढंग से रह भी नहीं पाते।

      उधर गंदगी और बदबू पूरे जेल परिसर में इतनी अधिक है कि निरोगी कैदी भी बाहर निकले तो रोगी हो जाये। जेल प्रहरी अंदर जाने को तैयार नहीं रहते उनका काम बाहर से ही चलता है। जेल में कैदियों को भरपेट खाना नहीं मिलता। लेकिन जेल में बंद कैदी शिकायत किससे करें। शिकायत सुनने वाला कोई वरिष्ठ अधिकारी आता ही नहीं। जेल का निरीक्षण और उसकी व्यवसथा देखने का अधिकार अधिकारियों के पास है लेकिन इस अधिकार का किसी ने उपयोग ही नहीं किया। यही कारण है कि सब कुछ मनमर्जी से चल रहा है।

      हालांकि सीहोर में नई जेल बनकर तैयार हो गई है। मामूली काम को लेकर साल भर से इसका उद्धाटन रुका हुआ है। यह जेल जमोनिया रोड पर बनाई गई है। आधुनिक साज-सजा से बनी इस जेल का निरीक्षण स्वयं जेल मंत्री अधिकारियों के साथ चार माह पहले कर चुके हैं। उन्होने जल्द से जल्द प्रारंभ करने के आदेश दिये थे लेकिन आज भी उसकी स्थिति वैसी की वैसी ही है। यह सही है कि नये जेल भवन से उन लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी जिनके संबंधी इसमें बंद होंगे क्योंकि यह जेल सीहोर न्यायालय से 6 किलो मीटर दूर है। यहाँ आने जाने का भाड़ा काफी महंगा होगा।

काकी के लिये भी काका जुगाड़ में...

सीहोर 18 अक्टूबर (नि.सं.)। कांग्रेस के एक और कद्दावर नेता प्रमोद पटेल को लेकर भी नगर के कांग्रेसी हल्कों में चर्चाएं सरगर्म हैं। अब तक खुद के लिये टिकिट मांगने वाले काका ने अब पहली बार काकी के लिये जुगाड़ बैठाने के प्रयास शुरु किये हैं, और वह काकी का नाम चर्चाओं में भी ला चुके हैं, प्रमोद पटेल दिल्ली में हैं, आज उन्होने दिल्ली से फुरसत से बातचीत की, और कहा कि मेरे लम्बे कांग्रेस के समर्पित जीवन का कुछ लाभ निश्चित ही मिलेगा।

      दिग्विजय सिंह के करीबी और मित्र माने जाने वाले सीहोर के वजनदार कांग्रेस नेता प्रमोद पटेल इन दिनों दिल्ली में हैं और लगातार आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी गंभीरता से लगे हुए हैं। आज दिल्ली में उनसे जब फुरसत ने बातचीत की तो उन्होने बताया कि दिल्ली में तो कोई हवा भी नहीं चलती और कोई अफवाह भी नहीं आती, वहाँ सीहोर में जो चल रहा है उसका मुझे मालूम नहीं। जब काका से पूछा कि क्या काकी के लिये आप पूरे प्रयास कर रहे हैं तो उन्होने कहा कि हाँ प्रयास हैं। काका का कहना था कि 30 से अधिक वर्षों से कांग्रेस के प्रति समर्पित जीवन जिया है, और हमने सभी वरिष्ठ नेताओं तक अपनी बात पहुँचाई है, निश्चित ही हम प्रयास में सफल होंगे। उन्होने कहा कि हमने कई लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का काम किया है....।  फुरसत सूत्रों के अनुसार प्रमोद पटेल काकी श्रीमति कोकिला बेन पटेल के लिये विधानसभा चुनाव की जोरदार मांग कर रहे हैं। पटेल के लिये जहाँ दिग्विजय सिंह, योतिरादित्य सिंधिया आदि नेता पक्ष में है वहीं अजीज कुरैशी भी उनके पक्ष में हैं। देखते हैं काका, काकी के लिये क्या वाकई टिकिट लेकर आते हैं...? प्रमोद पटेल द्वारा महिला टिकिट की मांग करते हुए जिस प्रकार काकी का नाम चलाया है उससे अन्य लोगों के लिये अड़चने पैदा हो गई हैं।

सीवन नदी के बहते पानी को रोकने के प्रयास तेज

      सीहोर 18 अक्टूबर (नि.सं.)। सीवन नदी के लगातार बहते पानी की तरफ मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने ध्यान देते हुए यहाँ दो दिन पूर्व आदेश जारी किये थे कि सभी मोहरे व पुल बांधे जाये। इसी तारतम्य में इलाही माता पुल पर कल चद्दर लगाई गईं लेकि न यहाँ कुछ चद्दरे चोरी चली जाने के बाद अभी पूरी नहीं लग पाई है जिससे नदी में पानी रुक नहीं पा रहा है। इस वर्ष वैसे ही पानी की कमी है उस पर चद्दर चोरों के कारण यह नई समस्या और सामने आ गई है।

      उधर कर्बला पुल के पास से हालांकि बहुत पानी बह चुका है लेकिन कल यहाँ नगर पालिका ने जेसीबी मशीन के सहारे कार्य शुरु किया था। यहाँ पुल के एक मोहरे का पटिया उचका गया था और इससे लगातार पानी बह रहा था। कल जेसीबी मशीन ने यहाँ मिट्टी भरकर मोहरे को बंद कर दिया जिससे पानी रुक गया। यहाँ पुल के ऊपर भी मोहरे बांधे जाते थे लेकिन उस तरफ नगर पालिका ध्यान नहीं दे पा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष ने भी इस मामले में अब तक रुचि नहीं दिखाई।

महाविद्यालय का गौरव यशपाल ठाकुर एक साथ जीते 3 पदक

      आष्टा 18 अक्टूबर (नि.प्र.)वक्त आने दे बतायेगें तुझे ऐ आसमां,  हम अभी से क्या बताऐं क्या हमारे दिल में है। रामप्रसाद बिस्मिल की उपरोक्त पंक्तियों को चरितार्थ करके दिखाया है, शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा के बी.ए. प्रथम वर्ष के मेघावी ऊर्जावान, मृदुभाषी छात्र यशपाल ठाकुर ने। संभाग स्तर पर आयोजित बांस कूद प्रतियोगिता में स्वर्ग पदक हासिल कर राज्य स्तर के लिए इनका चयन हुआ। इसके साथ ही इन्होंने भाला फेंक में रजत पदक तथा लम्बी कूद में कांस्य पदक सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता में जीता।

      एक कृषक परिवार में जन्म इस छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय पिता रूपसिंह ठाकु र माता श्रीमति तेजूबाई ठाकुर तथा महाविद्यालय के प्रोफेसर हिमांशु राय श्रीवास्तव को दिया । उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी इस सत्र में यशपाल ठाकुर का चयन राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता हेतु हो चुका है।

      महाविद्यालय के प्राचार्य डा. कपूरमल जैन ने यशपाल ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि वे आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में भी विजय होकर महाविद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन करें।

      महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रो. एल.डी. मोदी, प्रो. एस.सी. राठौर, प्रो. एच.आर. श्रीवास्तव, प्रो. एस.आई. अजीत, प्रो. रंजीता तेकाम, प्रो. देवेश कुमार माथुर, कु. शैलू वोहरा, जितेन्द्र मेवाड़ा, कु. शिल्पा झंवर, बलराम कुशवाह, सुमित सोनी, कु. जयति धारवां, कु. खदीजा सिद्दीकी आदि ने यशपाल ठाकुर को बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिता हेतू शुभकामनायें भी दी।.

सोयाबीन चोर पकड़े, ट्रेन से गिरने से अज्ञात युवक की मौत, केड़े को ऐसा लट्ठ मारा की मर गया व अन्‍य समाचार

खाचरौद 18 अक्टूबर। कल एक किसान के घर से दो छोटे बच्चों ने 10-15 किलो सोयाबीन चुराया और वहीं ग्राम में बेच दिया। बच्चाें को सोयाबीन चुराते हुए देख भी लिया गया था बाद में जब किसान खेत से घर लौटा तब उसने खोजते-खोजते इन दोनो सोयाबीन चोर बच्चों को धर दबोचा तथा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सिध्दिकगंज पुलिस से पूछा तो उसने बताया कि दो बच्चों को लाये हैं।

 ट्रेन से गिरने से अज्ञात युवक की मौत

      सीहोर 18 सितम्बर (नि.सं.) मण्डी थाना क्षेत्र में आज सुबह वकतल के बीच रेल्लवे ट्रेक पर ट्रेन से गिरने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई अज्ञात युवक जिसकी उम्र 20-22 साल हैं, बाये हाथ पर घड़ी बांधने की जगह पर जलने एवं फोड़े का बड़ा निशान हैं, जिसका रंग काला, चेहरा, छोटे बाल, हल्की मूंछे हैं और उसके बदन पर सफेद हरी बड़ी चौकड़ी की शर्ट बारीक लाल लाईन, एवं लोवर रेशमी हरा पहने हुये हैं जिस पर डॉन लिखा हैं। लम्बाई 5 फिट 4 इंच हैं। युवक के पास से एक सामान्य श्रेणी का टिकिट भी मिला हैं जिस पर न्यू फरक्का जक्शन से इन्दौर जक्शन लिखा हुआ हैं। मद्रासी-बिहारी जैसे दिखता हैं। मृतक युवक का बदन गठीला हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम हेतु भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं।

 शराबी बने परेशानी

      इछावर 18 अक्टूबर (नि.सं.)। बस स्टेण्ड पर आये दिन शराबियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गत दिवस देवी सिंह वर्मा से यहाँ एक शराबी ने मारपीट कर दी और उनका चाट नीचे फेंक दिया। इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। इस क्षेत्र में एक पुलिस चौकी की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

 

केड़े को ऐसा लट्ठ मारा की मर गया

      आष्टा 18 अक्टूबर (नि.सं.)। आज दिन में बड़खोला क्षेत्र में इस क्षेत्र के किसानों की मवेशी जंगल में चरते-चरते वन विभाग के जंगल में पहुँच गई।

      यहाँ पर तैनात नाकेदार ठाणे एवं उसका सहायक इब्राहिम खां एवं इब्राहिम खां के लड़के ने वन विभाग के जंगल में घुसी उक्त मवेशियों को पकड़ा इसमें से एक केड़े को ऐसा लट्ठ मारा की वो घटना स्थल पर ही मर गया।  उक्त केड़ा बड़खोला ग्राम के रणजीत सिंह का था। जो घटना के बाद सिध्दिकगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुँचा लेकिन शिकायत नहीं लिखी गई। बाद में उसने इसकी शिकायत तहसीलदार बिहारी सिंह से की। पकड़ी गई सभी मवेशियों को रोला गांव के कांजी हाउस में बंद कर दिया गया है मवेशियों की संख्या 35 बताई जाती है।

 

उपचार के दौरान पांच की मौत

      सीहोर 18 सितम्बर (नि.सं.)। कोतवाली एवं मण्डी थाना क्षेत्र में उपचार के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर शुरू कर दी हैं।

      जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी ग्वालटोली निवासी 40 वर्षीय वीरभान आ. कौशल प्रसाद को तथा बड़ी ग्वालटोली निवासी 29 वर्षीय गयाप्रसाद आ. विष्णु यादव को जहरीला पदार्थ सेवन करने से एवं एक 55 वर्षीय अज्ञात पुरुष को बीमार होने से उपचार    हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

      इसी प्रकार मण्डी थाना क्षेत्र के ग्राम छापरीकलां निवासी 20 वर्षीय संतोष आ. रघुनाथ विश्वकर्मा को विच्छु के काटने से उपचार हेतु मौत हो गई। उधर बुदनी थाना क्षेत्र में बैलखेड़ी स्थित नर्मदा नदी पुल घाट के समीप से पुलिस ने एक 40-45 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया हैं। बताया जाता है कि मृतिका की मौत 4-5 दिन पूर्व पानी में डूबने के कारण हुई हैं। व लाश कई अन्यंत्र स्थान से बहकर आई है।इसी प्रकार कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक नवजात शिशु बच्ची की अस्पताल सीहोर में उपचार के दौरान मौत हो गई।

 

उपचार के दौरान भाई-बहन की मौत

      सीहोर 18 अक्टूबर (नि.सं.) ग्राम इटारसी निवासी एक बालिका एवं बालक की उपचार के दौरान भोपाल अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार रेटी थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम इटारसी निवासी छगनलाल की 8 वर्षीय पुत्री श्वेता एवं 6 वर्षीय पुत्र आशीष को बीतें दिनों उपचार हेतु जे.पी. अस्पताल भोपाल में दाखिर कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान दोनों भाई-बहन की मौत हो गई।

 

डेम में डूबने से वृद्ध की मौत

      सीहोर 18 अक्टूबर (नि.सं.) जावर थाना क्षेत्र के दुधी नदी स्थित डेम में एक 80 वर्षीय वृद्ध ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम काकड़ियाखेड़ी निवासी देवीसिंह आ. छतरसिंह सेंधव बीते 14 अक्टूबर की सुबह अपने घर से 6 बजे मानसिंह से यह कहकर की वह खड़ी में रहने वाले अपने पुत्र रतनसिंह के पास जा रहा है। किन्तु वह रतनसिंह के पास नहीं पहुंचा, जब मानसिंह दुधी नहीं तरफ शौच को गया तो देवसिंह की लाश उसे नदी में तैरती मिली। जिसकी धोती खुली हुई थी लाश को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि देवसिंह शौच करने के पश्चात पानी लेने गया होगा जो गहरे पानी में फिसल जाने से डूब गया।

 

अलग-अलग सड़क हादसों में सात घायल

      सीहोर 18 सितम्बर (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घटित अलग-अलग सड़क हादसो में सात लोग घायल हो गये पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।

      जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में बायपास मार्ग स्थित जहांगीरपुरा जोड के समीप बीती रात अज्ञात लाल रंग के ट्रेक्टर चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये देवरी रिछरी निवासी लखनलाल शर्मा की बाइक में सामने से टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप लखनलाल एवं गणेश यादव घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे दोनों बाइक से भोपाल से इंदोर की तरफ जा रहे थे।

      उधर मण्डी थाना क्षेत्र में गत दिवस राजमार्ग स्थित खोखरी के समीप पैदल जा रहे जताखेड़ा निवासी अमरसिंह को बाइक क्रमांक एमपी 42-बीए-1312 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल अमरसिंह को जिला चिकित्सालय सीहोर में उपचार हेतू भर्ती कराया गया हैं।

      इसी प्रकार गणेश मंदिर स्थित गोपालपुरा के समीप बाइक क्रमांक एमपी-37 एमबी-1300 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये 27 वर्षीय गोरेलाल एवं उसकी पत्नी गुड्डा उर्फ विनिता को केशर मशीन पर पैदल जाते समय टक्कर माकर घायल कर दिया। घायल गोरेलाल को उपचार हेतु सीहोर एवं उसकी पत्नी गुड्डा उर्फ विनिता को हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया हैं।

      उधर आष्टा थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित कचनारिया जोड के समीप टाटा वाहन क्रमांक एमपी-09 केए-7880 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये ग्राम लसूड़िया खास निवासी गोकल प्रसाद की बाइक में सामने से टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप बाइक सवार गोकलप्रसाद एवं उसकी भतीजी रेखाबाई घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार आष्टा के बाद सीहोर रेफर कर दिया गया हैं।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।