Wednesday, January 30, 2008
युवाओं में श्रीराम जैसी मर्यादा, लक्ष्मण जैसा त्याग जरुरी है -अवधेशदास जी
जावर 29 जनवरी (फुरसत) । श्रीराम कथा के संगीत मय आयोजन के समापन अवसर पर महाराज ने कहा कि युवा देश में सामाजिक परिवर्तन तथा नवीन क्रांति के संचार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करे तथा तभी हमारे सामाजिक मूल्यों की स्थापना हो सकती है। उन्होंने कहा कि युवाओं में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के आदर्श चरित्र तथा लक्ष्मण जी जैसे त्याग की आवश्यकता है यदि हम रामचरित मानस ग्रन्थ को अपने जीवन में उतारकर कार्य करे तो जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन महसूस करेंगे । उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति तथा राष्ट्रीय एकता को बचाना है तो युवाओं को आगे आकर समाज, धर्म, एवं राजनीति में व्याप्त कुरूतियों को मिटाना होगा । तभी हम भारत वर्ष को विश्व में अनूठी पहचान दे सकते है। महाराज जी ने रामचरित मानस ग्रंथ के अनूठे प्रसंगो पर प्रकरण डालकर उपस्थित जन मानस का मन मोह लिया । वही गुरूजी के भजनो की संगीत मयी प्रस्तुति पर महिला, पुरूष, नवयुवक ,जमकर नाचे तथा संगीतमय भजनो ने दिल को छू लिया । संत श्री ने आयोजन समिति के सदस्यों को आर्शीवाद प्रदान कर अनूठे आयोजन हेतू बधाई दी । श्रीराम कथा के अंतिम दिन समापन अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व संसदीय सचिव अजीत सिंह, क्षैत्रीय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, गगनसिंह पटेल, फूलसिंह मालवीय, सहित आष्टा के अनेक नागरिक मौजूद थे । समिति की ओर से विशेष अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया । अतिथियों ने गुरू महाराज की वंदना कर आर्शीवाद प्राप्त किया। कार्यक्र म का संचालन जयनारायण राठौर तथा आभार सुभाष भावसार ने माना।
एक मरा दो घायल
जावर 29 जनवरी (फुरसत)। आज शाम लगभग साढ़े चार बजे एक मोटर साईकिल पर दौलतपुर से मेहतवाड़ा की और आ रहे तीन युवक जो मोटर साईकिल पर बैठे थे। सीमा के पास गलत तरफ खड़े होकर बातचीत कर रहे थे।
तभी एक अज्ञात चुपहिया वाहन जो संभवत: मैक्स वाहन था ने इन्हे टक्कर मार दी जिसमें राकेश पिता दरियाव मालवीय उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो गई तथा मोटर साईकिल पर सवार दो अन्य बलवान व दयाराम घायल हो गये। जिन्हे बाद में इलाज के लिये आष्टा अस्पताल भेजा गया।
तभी एक अज्ञात चुपहिया वाहन जो संभवत: मैक्स वाहन था ने इन्हे टक्कर मार दी जिसमें राकेश पिता दरियाव मालवीय उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो गई तथा मोटर साईकिल पर सवार दो अन्य बलवान व दयाराम घायल हो गये। जिन्हे बाद में इलाज के लिये आष्टा अस्पताल भेजा गया।
सड़क हादसों में तीन घायल
सीहोर 29 जनवरी (फुरसत)। जिले के मण्डी थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में एक मासूम बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल्वे प्लेटफार्म पर काम करने आये मजदूर बापूमाल की चार वर्षीय पुत्री सुकली गत रविवार की शाम पाँच बजे बकतल की और जाने वाले कच्चे रास्ते पर खेल रही थी तभी मोटर साईकिल एम.पी.37 एमबी 1109 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर सुकली को टक्कर मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु कमला नेहरु अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार आज बिजौरी श्यामपुर मार्ग पर बिजौरी के समीप मोटर साईकिल एम.पी.37 एम.ए. 5468 के चालक ने सीहोर से साईकिल से सेमलीखुर्द जा रहे मोहन सिंह की साईकिल में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया और स्वयं ही घायल हो गया जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल्वे प्लेटफार्म पर काम करने आये मजदूर बापूमाल की चार वर्षीय पुत्री सुकली गत रविवार की शाम पाँच बजे बकतल की और जाने वाले कच्चे रास्ते पर खेल रही थी तभी मोटर साईकिल एम.पी.37 एमबी 1109 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर सुकली को टक्कर मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु कमला नेहरु अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार आज बिजौरी श्यामपुर मार्ग पर बिजौरी के समीप मोटर साईकिल एम.पी.37 एम.ए. 5468 के चालक ने सीहोर से साईकिल से सेमलीखुर्द जा रहे मोहन सिंह की साईकिल में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया और स्वयं ही घायल हो गया जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
कायम हुई अनूठी साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मुस्लिम युवक भी जमकर नाचे
जावर 29 जनवरी (फुरसत)। जावर नगर में संत श्रीरामदास बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय श्री रामकथा के अवसर पर संत अवदेश दास महाराज की अमृतवाणी प्रवचन ने न सिर्फ लोगो के दिलो को जीत लिया अपितु जावर नगर में एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए इतिहास लिख दिया । जावर नगर की इस पवित्र माटी में राष्ट्रीय संत अवधेश दास महाराज की विशाल शोभायात्रा स्थानीय श्री राममंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी शोभायात्रा में बेंड बाजो, ढोल-ढमाको की धुनों पर नवयुवक जयकार लगाते तथा आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित जनमानस ने पूरे नगर को राममय कर दिया ।
शोभायात्रा में संत को मालवा की परम्परानुसार बैलगाड़ी को रथ का आकार देकर मालवा संस्कृति की अनूठी झलक प्रस्तुत की । शोभायात्रा का स्थान-स्थान पर पुष्पवर्षा तथा महाराज का तिलक शाल एवं श्री फल से सम्मान किया गया। मुख्य रूप से नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति भवानी नगर जावर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी, नगर पंचायत, लुवाणा परिवार, जयहिन्द युवा ब्लब, पटेल परिवार, मुस्लिम त्यौहार कमेटी, सेन समाज , दिगम्बर जैन समाज, माहेश्वरी समाज, सेंधव समाज, हिन्दू उत्सव समिति, युवा मुस्लिम फेंस क्लब, सहित विभिन्न धार्मिक तथा राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों ने स्थान-स्थान पर जमकर पुष्पवर्षा कर नगर में एक अनूठा इतिहास रच दिया।
वही शोभायात्रा में भारी संख्या में उपस्थित नारी शक्ति ने मंगल गीत गाकर तथा नृत्य कर अपनी उपस्थिति दर्ज की ।
शोभायात्रा में संत को मालवा की परम्परानुसार बैलगाड़ी को रथ का आकार देकर मालवा संस्कृति की अनूठी झलक प्रस्तुत की । शोभायात्रा का स्थान-स्थान पर पुष्पवर्षा तथा महाराज का तिलक शाल एवं श्री फल से सम्मान किया गया। मुख्य रूप से नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति भवानी नगर जावर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी, नगर पंचायत, लुवाणा परिवार, जयहिन्द युवा ब्लब, पटेल परिवार, मुस्लिम त्यौहार कमेटी, सेन समाज , दिगम्बर जैन समाज, माहेश्वरी समाज, सेंधव समाज, हिन्दू उत्सव समिति, युवा मुस्लिम फेंस क्लब, सहित विभिन्न धार्मिक तथा राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों ने स्थान-स्थान पर जमकर पुष्पवर्षा कर नगर में एक अनूठा इतिहास रच दिया।
वही शोभायात्रा में भारी संख्या में उपस्थित नारी शक्ति ने मंगल गीत गाकर तथा नृत्य कर अपनी उपस्थिति दर्ज की ।
मुस्लिम समाज ने किया अनूठा सम्मान
आज निकली इस शोभायात्रा ने साम्प्रदायिक सोहार्द की अनूठी मिसाल कायम क र दी । संत जी की वाणी का प्रवाह इतना रंग लाया की मुस्लिम समाज के लोगो ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया तथा शोभायात्रा में भाग लेकर अनेक मुस्लिम युवक भी जमकर नाचे तथा साम्प्रदायिक सोहृार्द तथा सद्भाव की एक अनूठी मिसाल कायम कर दी । मुस्लिम त्यौहार कमेटी, एवं मुस्लिम युवा फेंस क्लब ने उनका साफा बांधकर सम्मान किया ।
अब हट रहा है काकड़ का अतिक्रमण
आष्टा 29 जनवरी (फुरसत)। कन्नौद मार्ग पर पोस्ट आफिस के पीछे कई वर्षों से एक सार्वजनिक रास्ते काकड़ पर अतिक्रमण होने से इस क्षेत्र के रहवासी काफी परेशान थे। यह रास्ता कन्नौद मार्ग से खेड़ापति हनुमान तक जाता था लेकिन अतिक्रमण होने के कारण जाने वालों को परेशानी होती थी।
पिछले दिनों राजस्व मंत्री कमल पटेल के आष्टा आगमन पर स्थानीय नागरिकों ने जब उक्त अतिक्रमण की शिकायत की तो तत्काल उन्होने इस मामले में एक और जहाँ राजस्व अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई वहीं तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये लेकिन तत्काल उस पर ऐसी कार्यवाही नहीं हुई जैसी एक मंत्री के आदेश पर होनी चाहिऐ थी। आज जब इस संबंध में तहसीलदार मालती मिश्रा से उक्त अतिक्रमण के मामले में जानना चाहा तो उन्होने बताया कि अतिक्रमण हट रहा है अतिक्रमणकर्ता को पटवारी द्वारा मौके पर जाकर मिनार से मिनार की नापकर चूने की लाईन डालकर अतिक्रमणकर्ता को बता दिया गया कि उक्त स्थान से अतिक्रमण शीघ्र हटा दें। उक्त काकड़ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये तहसीलदार ने जुर्माना कर बेदखली के आदेश भी दिये हैं।
तहसीलदार ने बताया कि शीघ्र ही उक्त काकड़ को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया जायेगा। वहीं अतिक्रमण हटाने की गति धीमी होने से क्षेत्र के रहवासियों में प्रशासन की उक्त कार्यवाही को लेकर नाराजी बरकरार है।
पिछले दिनों राजस्व मंत्री कमल पटेल के आष्टा आगमन पर स्थानीय नागरिकों ने जब उक्त अतिक्रमण की शिकायत की तो तत्काल उन्होने इस मामले में एक और जहाँ राजस्व अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई वहीं तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये लेकिन तत्काल उस पर ऐसी कार्यवाही नहीं हुई जैसी एक मंत्री के आदेश पर होनी चाहिऐ थी। आज जब इस संबंध में तहसीलदार मालती मिश्रा से उक्त अतिक्रमण के मामले में जानना चाहा तो उन्होने बताया कि अतिक्रमण हट रहा है अतिक्रमणकर्ता को पटवारी द्वारा मौके पर जाकर मिनार से मिनार की नापकर चूने की लाईन डालकर अतिक्रमणकर्ता को बता दिया गया कि उक्त स्थान से अतिक्रमण शीघ्र हटा दें। उक्त काकड़ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये तहसीलदार ने जुर्माना कर बेदखली के आदेश भी दिये हैं।
तहसीलदार ने बताया कि शीघ्र ही उक्त काकड़ को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया जायेगा। वहीं अतिक्रमण हटाने की गति धीमी होने से क्षेत्र के रहवासियों में प्रशासन की उक्त कार्यवाही को लेकर नाराजी बरकरार है।
झंडा फहराया तो सही.... लेकिन रात भर उतारा नहीं
जावर 29 जनवरी (फुरसत)। 26 जनवरी को जावर नगर में एक शिक्षण संस्था अमर मोति मेमोरियर स्कूल में प्रात: शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । लेकिन संस्था प्रमुख की लापरवाही के कारण उक्त राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सूर्यअस्त के पूर्व सम्मान के साथ उतारा नही गया और वो रात भर फहराता रहा सुबह तेज हवा के कारण गिर गया तो उसे पड़ोसी दशरथसिंह नामक व्यक्ति ने सम्मान से उठाकर घर में रख लिया । जबकि जागरूक नागरिकों ने राष्ट्रीय ध्वज के इस अपमान को पंचनामा भी बनाया एवं तहसीलदार को इसकी सूचना भी की गई वही जावर में ऐसा हुआ पुलिस को इसकी सुचना नही है । जावर के जागरूक नागरिकों ने उक्त स्कूल संचालकों पर इस घोर लापरवाही बरतने पर राष्ट्रीय ध्वज को रात्रि में फहराता हुआ छोड़ने पर कार्यवाही की मांग प्रशासन से की है । जावर के उपेन्द्र एवं अतहर ने भी सुबह उक्त झण्डे को गिरा देखा।
उपभोक्ता फोरम ने दिलाया मेडिक्लेम बीमा मय हर्जाना
सीहोर 29 जनवरी (फुरसत)। जिला उपभोक्ता फोरम ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में आवेदक राजमल सेठी निवासी आष्टा को मेडिक्लेम पालिसी के अंतर्गत विपक्षी यूनाईटड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से 43,490- रुपये मेडिक्लेम दिलवाया एवं 5000-रु. मानसिक त्रास एवं 1000-रुपये परिवाद व्यय भी अदा किये जाने के आदेश पारित किये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक राजमल सेठी निवासी आष्टा ने मेडिक्लेम पालिसी के रूप में 1,00,000-रुपये का बीमा कराया था । आवेदक किडनी एवं हृदय रोग से पीड़ित था आवेदक प्रतिवर्ष पालिसी रिन्यु कराता था। अनावेदक विपक्षी कंपनी ने आवेदक का मेडिक्लेम इस आधार पर निरस्त कर दिया था कि एक बार पालिसी के अंतर्गत पैसे लेने पर दोबारा क्लेम राशि का भुगतान नही किया जाता है । आवेदक ने अपने अधिवक्ता जी.डी.वैरागी से सलाह लेकर उपभोक्ता फोरम में आवेदन प्रस्तुत किया । अनावेदक ने उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत किया एवं आवेदक का आवेदन निरस्त करने की मांग की । जिला उपभोक्ता फोरम के विद्वान अध्यक्ष ए.के.तिवारी सदस्य अम्बादत्त भारती एवं सदस्या श्रीमति शकुंन विजयवर्गीय ने दोनो अधिवक्ताओं के तर्क श्रवण कर एवं रिकार्ड का अवलोकन कर आदेश पारित किया कि विपक्षी बीमा कंपनी आवेदक को मेडिक्लेम के रूप में 43,490- रुपये भुगतान करे एवं मानसिक त्रास स्वरूप 5000-रुपये वाद स्वरूप 1000-रुपये अदा करे । प्रकरण में आवेदक की और से पैरवी अधिवक्ता जी.डी.बैरागी ने की ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक राजमल सेठी निवासी आष्टा ने मेडिक्लेम पालिसी के रूप में 1,00,000-रुपये का बीमा कराया था । आवेदक किडनी एवं हृदय रोग से पीड़ित था आवेदक प्रतिवर्ष पालिसी रिन्यु कराता था। अनावेदक विपक्षी कंपनी ने आवेदक का मेडिक्लेम इस आधार पर निरस्त कर दिया था कि एक बार पालिसी के अंतर्गत पैसे लेने पर दोबारा क्लेम राशि का भुगतान नही किया जाता है । आवेदक ने अपने अधिवक्ता जी.डी.वैरागी से सलाह लेकर उपभोक्ता फोरम में आवेदन प्रस्तुत किया । अनावेदक ने उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत किया एवं आवेदक का आवेदन निरस्त करने की मांग की । जिला उपभोक्ता फोरम के विद्वान अध्यक्ष ए.के.तिवारी सदस्य अम्बादत्त भारती एवं सदस्या श्रीमति शकुंन विजयवर्गीय ने दोनो अधिवक्ताओं के तर्क श्रवण कर एवं रिकार्ड का अवलोकन कर आदेश पारित किया कि विपक्षी बीमा कंपनी आवेदक को मेडिक्लेम के रूप में 43,490- रुपये भुगतान करे एवं मानसिक त्रास स्वरूप 5000-रुपये वाद स्वरूप 1000-रुपये अदा करे । प्रकरण में आवेदक की और से पैरवी अधिवक्ता जी.डी.बैरागी ने की ।
जिले भर के अधिकारियों की मिली भगत से बड़े स्तर पर भरा रही गैस, खाद्य गैस का उपयोग हो रहा निजी वाहनों में
सीहोर २९ जनवरी (फुरसत)। जिस प्रकार नगर में हर तीसरा चार पहिया वाहन खुले आम घरेलू उपयोग में आने वाली गैस से चल रहा है और चार पहिया वाहनों में यही गैस भरकर कई लोग कमाई करने में लगे हुए हैं। स्कूलों में वाहन किराये पर चल रहे हैं उससे लगता है कि नगर में खाद्य विभाग नाम का कोई अमला अब शेष ही नहीं बचा है। आखिर खाद्य विभाग लोगों के जीवन से सौदा करके इतनी छूट क्यों दे रहा है ?
गत वर्ष बस स्टेण्ड पर अवैध रुप से एक व्यक्ति द्वारा मारुती वेन में जब घरेलू गैस टंकी से गैस भरी जा रही थी तभी अचानक वहाँ आग लग गई थी और एक बड़ा हादसा घट गया था। यह तो सौभाग्य ही रहा कि इसमें कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ था सिर्फ एक व्यक्ति के हाथ जल गये थे जिसे पुलिस ने गुपचुप रुप से मामले से ही हटा दिया था लेकिन नगर में भी इस प्रकार के हादसे होते रहते हैं यह निश्चित ही है।
इन दिनों घरेलू गैस टंकी की कमी का सबसे बड़ा कारण यह है कि नगर भर के अधिकारियों के निजी चार पहिया वाहनों में गैस टंकियों का उपयोग हो रहा है इसके अलावा अन्य वजनदार और जुगाड़ू लोग भी इसी प्रकार घरेलू ईधन का उपयोग कर रहे हैं। बल्कि स्कूलों से बच्चों को लाने-ले जाने वाले कई वाहन मालिकों ने तो इसलिये ही यह धंधा करना शुरु किया है कि वह गैस की टंकी से सस्ता ईधन प्राप्त कर रहे हैं।
हालांकि सूत्र बताते हैं कि खाद्य अधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों से इस संबंध में बातचीत भी की थी लेकिन पता चला कि विद्यालयों ने घरेलू गैस से उनके यहाँ वाहन चलने से स्पष्ट इंकार कर दिया है।
अब आवश्यकता है कि जिला खाद्य अधिकारी मामले को गंभीरता से लेकर एक बारगी अच्छी तरह से जांच अभियान प्रारंभ कर दें और वाहनों की धरपकड़ करें।
गत वर्ष बस स्टेण्ड पर अवैध रुप से एक व्यक्ति द्वारा मारुती वेन में जब घरेलू गैस टंकी से गैस भरी जा रही थी तभी अचानक वहाँ आग लग गई थी और एक बड़ा हादसा घट गया था। यह तो सौभाग्य ही रहा कि इसमें कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ था सिर्फ एक व्यक्ति के हाथ जल गये थे जिसे पुलिस ने गुपचुप रुप से मामले से ही हटा दिया था लेकिन नगर में भी इस प्रकार के हादसे होते रहते हैं यह निश्चित ही है।
इन दिनों घरेलू गैस टंकी की कमी का सबसे बड़ा कारण यह है कि नगर भर के अधिकारियों के निजी चार पहिया वाहनों में गैस टंकियों का उपयोग हो रहा है इसके अलावा अन्य वजनदार और जुगाड़ू लोग भी इसी प्रकार घरेलू ईधन का उपयोग कर रहे हैं। बल्कि स्कूलों से बच्चों को लाने-ले जाने वाले कई वाहन मालिकों ने तो इसलिये ही यह धंधा करना शुरु किया है कि वह गैस की टंकी से सस्ता ईधन प्राप्त कर रहे हैं।
हालांकि सूत्र बताते हैं कि खाद्य अधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों से इस संबंध में बातचीत भी की थी लेकिन पता चला कि विद्यालयों ने घरेलू गैस से उनके यहाँ वाहन चलने से स्पष्ट इंकार कर दिया है।
अब आवश्यकता है कि जिला खाद्य अधिकारी मामले को गंभीरता से लेकर एक बारगी अच्छी तरह से जांच अभियान प्रारंभ कर दें और वाहनों की धरपकड़ करें।
Subscribe to:
Posts (Atom)