Tuesday, February 19, 2008

सिर्फ सीहोर में 4 नहीं मात्र ढाई लीटर मिलेगा केरोसिन

सीहोर 18 फरवरी (फुरसत)। गरीबों को उचित मूल्य की दुकानों से मिलने वाला केरोसिन तेल खाद्य अधिकारी और उचित मूल्य दुकानों और फ्रीसेल के नाम जमाखोरों की मिली भगत से शनै:-शनै: उनकी पहुँच से दूर जाने लगा है और उपभोक्ताओं को तरह-तरह के बहाने बनाकर उपभोक्ता भंडारों के संचालक उन्हे टरकाने लगे हैं। आज गरीब चूल्हा जलाने के लिये बूंद-बूंद केरोसिन के लिये भटकने को मजबूर होने लगा है।
उपभोक्ता भंडारों पर जो केरोसिन आबंटित होता है उसका लाभ गरीबों को कम और जमाखोरों को यादा होता है। निर्धारित दिन जिस दिन केरोसिन बांटा जाता है उस दिन केरोसिन के लिये भीड़ भाड़ और डब्बों की लंबी-लंबी कतारें सहज रुप से देखी जा सकती है। पहले केरोसिन की प्राप्ति के लिये झगड़ा और मारामारी आम हो चुकी है।
शासन प्रत्येक उपभोक्ता भंडारों पर सभी प्रकार के राशन कार्डों पर 4 लीटर प्रति कार्ड के हिसाब से केरोसिन का आवंटन करता है लेकिन दुकान संचालक अपनी मनमर्जी से कार्ड धारियों को केरोसिन उपलब्ध कराता है और यदि कोई उपभोक्ता आपत्ति दर्ज कराता है तो उसे दुकान संचालक और उसके कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार से रुबरु होना पड़ता है। कहने का तात्पर्य यही है कि सीहोर नगरीय क्षेत्र में स्थित शासकिय उचित मूल्य की दुकानों पर ही तेल आवंटन में भेदभाव करता जा रहा है।
ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी संबंधित विभाग को नहीं हो उन्हे भी इन स्थितियों की पूरी जानकारी है। बावजूद इसके मनमानी कर रहे इन उपभोक्ता भंडारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसका खामियाजा गरीब उपभोक्ताओं को केरोसिन से वंचित होकर उठाना पड़ रहा है।
शासन के आदेशानुसार अभी तक सफेद, पीले और नीले राशन कार्डों पर प्रतिकार्ड 4 लीटर केरोसिन दिये जाने की व्यवस्था थी और शहर भर की शासकिय उचित मूल्य दुकानों से यह वितरित भी किया जा रहा था लेकिन इस माह से एपीएल और वीपीएल कार्डधारियों को 4 लीटर और सफेद कार्ड धारियों को मात्र ढाई लीटर तेल उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि सरकार से सीहोर नगरीय क्षेत्र के लिये पुरानी व्यवस्था अनुसार ही कोटा उपलब्ध कराया गया है। फिर ऐसी कौन-सी बात हो गई कि केरोसिन वितरण में उपभोक्ताओं के बीच इतना अधिक अंतर कर दिया गया है।
खाद्य अधिकारियों की लापरवाही संचालकों से सांठगांठ से केरोसिन की कालाबाजारी से लाखों रुपये की चपत सीहोर शहर में प्रतिमाह लगाई जा रही है। खाद्य विभाग की अफलातूनी का ही नमूना है कि केरोसिन के साथ-साथ शासकिय उचित मूल्य की दुकानों पर आने वाला निबाला भी उनके मुँह से छीनकर भारी कीमत लेकर जमा खोर व्यापारियों तक पहुँचा दिया। नीला केरोसिन राशन कार्डधारियों को 10 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मुहैया कराया जाता है जबकि यही नीला केरोसिन खुले आम 20 से 25 प्रति लीटर के हिसाब से ब्लेक में बिकता रहता है। जब नीला केरोसिन कार्डधारियों के लिये है तो इस नीले केरोसिन का उपयोग होटल व्यवसायी कैसे कर रहे हैं यह जांच का विषय है कि आखिर यह नीला केरोसिन उन तक बडी मात्रा में पहुँचता कैसे है। sehore fursat

नशे में ऐसा पत्थर मारा की उसकी मौत हो गई

आष्टा 18 फरवरी (फुरसत)। आज सुबह पहले तो मंडी गेट के सामने दारु के ठेके पर तीन लोगों ने जमकर दारु पी, पीकर वे रवाना हुए तो नशे में किसी बात पर मृतक ने दूसरे को थप्पड़ मार दिये दूसरे को थप्पड़ सहन नहीं हुए तो उसने थप्पड़ मारने वाले को ऐसा पत्थर मारा की घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनु व्यास ने बताया कि आज सुबह मेहतर मांगीलाल पुत्र दयाराम उम्र 36 वर्ष निवासी हाथी खाना डाबरी निवासी मान सिंह कलोता एवं मालीपुरा निवासी ओम प्रकाश मेवाड़ा ने पहले ठेके पर दारु पी उसके बाद ये तीनों सुभाष नगर की और निकल गये। किसी बात पर विवाद हो गया तो मृतक मांगीलाल ने मानसिंह कलोता को थप्पड़ मार दिया नशे मे धुत मानसिंह ने मांगीलाल को पत्थर मार दिया। पत्थर ऐसा की मांगीलाल पुत्र दयाराम की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
यह देख क्षेत्र में हलचल मची सूचना मिलते ही एसडीओपी मनु व्यास, प्रभारी टी.आई.एस.आर.चौधरी सादल बल के घटना स्थल पर पहुँचे वहीं आरक्षक कमलेश राय, अशोक दुबे, पवन रघुवंशी, संतोष वाहन चालक को अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ने के लिये जनता द्वारा बताये मार्ग की और रवाना किया। श्री व्यास ने बताया कि मान सिंह कलोता एवं ओम प्रकाश मेवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। मानसिंह जिसने पत्थर मृतक को मारा था वो इतना नशे में धुत है कि बात ही नहीं कर पा रहा है उसकी दारु उतर जाये तब घटना का कारण ज्ञात होगा। sehore fursat

10 वर्ष के बालक को बेल्ट से मारा व रिवाल्वर से डराया

सीहोर 18 फरवरी (फुरसत)। आष्टा में संचालित सृजन बोर्डिंग स्कूल के संचालक रामनरेश यादव व अन्य दो अध्यापकों द्वारा बोर्डिंग के छात्र के साथ मारपीट करने व रिवाल्वर की नोक से जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है। छात्र ने अपने पिता के साथ पुलिस को भी उक्त आशय की रिपोर्ट की है तथा उसके शरीर पर आई चोंटों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
सोभाल सिंह परमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घनश्याम परमार निवासी पोचानेर का एक लड़का सृजन बोर्डिंग स्कूल आष्टा में कक्षा पांचवी में पढ़ता है।
इसके संचालक द्वारा रामनरेश यादव व दो अन्य अध्यापक जसपाल व जागेश ने इस 10 वर्ष की उम्र के अबोध बालक पर 1600 रुपये की चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की तथा उसके शरीर पर चोंटे पहुँचाई है, उसका पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण करवाया गया है तथा मेडिकल रिपोर्ट में भी उसके शरीर पर चोंटे होने का उल्लेख हैं।
इस बालक को स्कूल संचालक व अध्यापकों द्वारा इतना डराया धमकाया गया कि वह आज तक डरा हुआ है। इस बालक के पिता जब आष्टा किसी काम से आये और स्कूली बच्चों को पी.टी. के लिये मैदान पर ले जाया जा रहा था तो यह बालक अपने पिता को देखकर दौड़कर उनके पास गया और पूरी घटना उसने अपने पिता को बताई तथा पुलिस थाना जाकर इन लोगों की शिकायत की है। बालक के पिता ने संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाने की मांग की है। sehore fursat

श्रीराम सेतु को नष्ट करने की तैयारी कर रहे निकम्मे और नपुंसक शासक

सीहोर 18 फरवरी (फुरसत)। घर और बच्चों को संस्कार देने का काम केवल योग्य माताएं ही कर सकती हैं। बच्ची को संस्कारित करने के लिये जरुरी है कि माताएं भ्ी संस्कारी हों। पतिव्रता नारी कोई भी चमत्कारी कर सकती है और सुयोग्य संतान भी वहीं पैदा होती है, जिस घर में पिता की ईमानदारी की कमाई, पविध्द बुध्दी और हरिचरणों में प्रेम करने वाला हृदय निवास करता हो।
इस आशय के उद्गार काशी से पधारे स्वामी डॉ रामकमल दास वेदांती जी महाराज ने विधायक रमेश सक्सेना के गृह ग्राम में लगातार 27 वीं बार मानस प्रचार समिति बरखेड़ाहसन के तत्वाधान में हो रही संगीतमयी श्रीरामकथा के पांचवे दिन समापन अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। स्वामी जी ने कहा कि जहाँ अन्याय से धन इकट्ठा किया जाता है वह दस वर्ष से अधिक नहीं ठहरता, ग्यारहवां वर्ष लगते ही वह अनीति से कमाया हुआ धन पहले से एकत्रित धन को भी नष्ट कर देता है। उन्होने कहा कि अमीरों को भी अपनी बेटी को विदा करते समय अनावश्यक धन का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए ताकि गरीब भी अपनी बेटी को विदा करने में संकोच नहीं करे। उन्होने कहा कि जीवात्मा का परमात्मा से मिलन महात्मा ही करा सकते हैं इसलिये संत समागम में कभी कोताही नहीं करें। स्वामी जी ने रामसेतु की चर्चा करते हुए कहा कि श्रीराम का जन्म साढ़े नौ लाख साल पहले हुआ था और दिन रात जोड़ लिये जाये तो 19 लाख वर्ष होते हैं। शास्त्रों के अनुसार श्रीराम के प्राकटय को 19 लाख वर्ष बीते हैं और हाल ही में नासा ने अंतरिक्ष से रामसेतु का चित्र अमेरिका को भेजा, उसमें भी रामसेतु 19 लाख वर्ष पुराना बताया गया है इससे स्पष्ट है कि रामसेतु भगवान श्रीराम द्वारा निर्मित है। उन्होने कहा कि यह दुख की बात है कि आज श्री लंका अपने देश के ऐतिहासिक अवशेषों को समेट रहा है और भारत की निकम्मे और नपुंसक शासन देश के गौरव के प्रतीक रामसेतु को नष्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। स्वामी जी ने कहा कि रामसेतु के कारण ही सुनामी की लहरों ने भारत में दूसरे देशों की अपेक्षा कम नुकसान पहुँचाया क्योंकि सेतु के कारण सुनामी की लहरों की गति कम हो गई थी। यह रामसेतु रामेश्वरम से श्रीलंका के बीच है जो श्रीराम के लंका जाने का अकाटय प्रमाण है अन्यथा नासा को इसी स्थान पर सेतु का पता क्यों चला ? कहीं और भी यह सेतु हो सकता था ? स्वामी जी ने कहा आज पूछा जाता है कि राम जन्मभूमि कहां है ? जिस तरह दिन के उजाले में उल्लू देख नहीं पाते उसी प्रकार आज के शासन रामजन्मभूमि को लेकर यही कहते रहते हैं। उन्होने कहा कि रामेश्वरम में आज भी ऐसे पत्थर हैं जो पानी में तैरते हैं, मैं स्वयं ऐसा ही एक पत्थर अपने आश्रम में रामेश्वरम से लाया हूँ। कथा के बीच में स्वामी जी ने कई सुमधुर भजनों का रसास्वादन भी कराया। कथाा स्थल पर आज समापन अवसर पर भारी संख्या में धर्मप्रेमी जन उपस्थित रहे। लगातार पांच दिन से लगातार बरखेड़ाहसन में श्रीराम रस की गंगा बह रही थी। विधायक रमेश सक्सेना ने सभी धर्मप्रेमियों के रामकथा में उपस्थित होने पर आभार प्रकट किया। sehore fursat

चांद कादरी की कव्वाली का शानदार कार्यक्रम आज

आष्टा 18 फरवरी (फुरसत)। कव्वाली कमेटी के सदर जाहिद खां गुड्डू भाई ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 19 फरवरी दिन मंगलवार को सुभाष मैदान पुराना बस स्टेण्ड स्थित पर रात 9 बजे कव्वाली का शानदार मुकाबला रखा गया है। जिसमें हिन्दुस्तान के जाने-माने कव्वाल चांद कादरी दिल्ली एवं बाम्बे की तनवीर कौसर के बीच शानदार दिलकश मुकाबले का प्रोगाम रखा गया है। जाहिद गुड्डु ने बताया कि कव्वाली के प्रोग्राम में मुख्य रुप से वर्तमान मंत्री, विधायक एवं पूर्व मंत्रीगण, विधायक व भाजपा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहेंगे। कव्वाली कमेटी के खजांची मुजफ्फर भैया, सचिव नवाब खां, नायब सदर कचरु सेठ, भुरु भाई, कमेटी के सरपरस्त अनवर हुसैन, प्रेम मामा राय, मोहसिन बेग, जफरलाला, शेख आरीफ, पुकार कुरैशी, नोशे भाई, रऊफ भाई, मसूद भाई व कमेटी के सदस्यगण अंसार भाई, रशीद बाबा, इलयास, हनीफ भाई, आरीफ, छब्बन, चांद उस्ताद, अकरम भैया, हमीद भाई फ्रूट वाले, अय्यूब भाई, नाजिम बेरी, नफीस बेरी, नासिर भाई, अय्यूब जुम्मापुरा, इकबाल भाई, मेवाती आदि ने गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कव्वाली के प्रोगाम में शामिल होकर कव्वाली के मुकाबलें का भरपूर आनन्द लें। sehore fursat

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

इछावर 18 फरवरी (फुरसत)। इछावर थाना क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने वाले एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम बरखेड़ा कुर्मी निवासी 35 वर्षीय सुरेश पुत्र बूलचन्द्र अजा ने आज सुबह अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। sehore fursat