Thursday, November 6, 2008

जिस परेशान बालिका की गुहार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नहीं सुनी उसकी मुम्बई में अभिनेता सलमान खान ने सुनी



गरीब की बेटी का इलाज कराने से पीछे हटे मुख्यमंत्री, सलमान ने दिये 7. 50 लाख

 

              आष्टा 5 नवम्बर (नि.सं.)। पूरे प्रदेश की बच्चियों का खुद को मामा कहने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने ही जिले की एक बच्ची के बार-बार निवेदन के बाद भी उसकी जरा-सी मदद करने को तैयार नहीं हुए। हर बेटी को लाड़ली लक्ष्मी बनाने की बात करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक गरीब परिवार की लाड़ली लक्ष्मी के असहनीय दुख और पीड़ा समझ नहीं पाये। प्रदेश के अति बुजुर्ग भाजपाई सांसद 

कैलाश जोशी भी इस होनहार बालिका की परेशानी को महसूस नहीं कर सके और एक झटके में इसे बाहर का रास्ता दिखा दिया....अंतत: इस जीवन से त्रस्त होकर मरने का विचार कर रही इस बालिका को किसी तरह उधार लेकर जब इसका भाई मुम्बई पहुँचा तो वहाँ इसका जीवन की बदल गया। सलमान के पिता सलीम खान तक किसी ने इन्हे भेजा, सलीम ने इनकी बात सुनते ही साढ़े सात लाख रुपये का चैक काट दिया। जो बात सलीम खान को एक झटके में समझ आ गई वह बात यहाँ कई बार समझाने के बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को जो गरीब की बेटी की बात करते नहीं अघाते, उन्हे आखिर क्यों समझ नहीं आ सकी ?

      आष्टा नगर के दशहरा मैदान क्षेत्र में रहने वाले एक गरीब परिवार के सदस्य अपनी पुत्री के इलाज के लिए आष्टा से लेकर भोपाल तक मंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर संत्री तक गये लेकिन उस गरीब परिवार की किसी ने आर्थिक सहायता नहीं की सुनी सभी ने आश्वासन भी दिया लेकिन उक्त परिवार के सदस्य सहायता के लिए दर-दर भटकते है और कोरे आश्वासन के आलवा कुछ नहीं मिला। ऐसे में इस परिवार के लिए फिल्म अभिनेता सलमान खान पिता सलीम खान ने एक फरिश्ते की तरह सामने आये और उसने जब पूरी दास्ता सुनी तो बिना देर किये आष्टा की पीड़ित बालिका कुमारी सरिता पुत्री गणपतलाल विश्वकर्मा के लिए उसके इलाज के लिए 7.50 लाख रुपये की राशि देकर मुम्बई में उसका इलाज कराया।

      पीड़ित बालिका सरिता जिसको बचपन में चेचक (माता) निकली थी जिसके कारण उसके दोनों कानों में इनफेक्शन हो गया था और दोनों कानों की सुनने की शक्ति चली गई थी यह कानों से नहीं सुनने के साथ बोल भी नहीं पाती थी। इस सम्बंध में सरिता के भाई बालकृष्ण विश्वकर्मा ने फुरसता को बताया कि हमारा परिवार अत्यंत ही गरीब परिवार है शुरुआत में अपनी शक्ति के हिसाब से सरिता का इलाज कराते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ उल्टे सरिता की बीमारी बढ़ती गई। बिना सुने बोले भी सरिता ने एम.ए. (अर्थशास्त्र) से किया आष्टा कालेज में यह टापर भी रही कई बार उसे इंदौर, उज्‍जैन, भोपाल, सीहोर पाडर, आष्टा में विशेषज्ञ डाक्टरों को दिखाया कोई फायदा नहीं हुआ आखिरकार डाक्टरों ने सरिता को मुम्बई में दिखाने का बोला जिसका खर्च 7-8 लाख बताया इतनी राशि की व्यवस्था मुझ जैसे गरीब परिवार के बस की बात नहीं थी मैं बहन के इलाज के लिए आष्टा विधायक, भोपाल के सांसद कई संस्थाओं, कलेक्टर सीहोर के पास गया यहां कोरे आश्वासन मिले जब एक बार प्रदेश के मुख्यमंत्री कन्यादान योजना विवाह कार्यक्रम में आष्टा आये तब उनके साथ मुख्मंत्री जी की पत्नि भी थी उन्हें मिला पूरी पीडा सुनाई (चित्र मुख्यमंत्री से भेंट का) मुख्य मत्री जी ने सहायता एवं पूरे इलाज का आश्वासन दिया लेकिन सहायता कुछ नहीं मिली।

      सांसद कैलाश जोशी जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता के पास भी यह गये और स्थानीय विधायक रघुनाथ मालवीय ने भी इन्हे आश्वासन तो खूब दिया लेकिन हुआ कुछ नहीं इधर बहन की बीमारी बढ़ती गई दिन भर वो रोती और यही कहती कि इससे तो मरना ही अच्छा है तब जैसे-तैसे कुछ राशि की व्यवस्था कर मैं उसे मुम्बई ले गया यहां भी 7-8 लाख का खर्चा बताया क्योंकि आपरेशन करके एक मशीन अंदर फिट होना थी तथा एक मशीन बाहर लगाना थी और 6 माह इलाज चलेगा। मुम्बई में भी ट्रस्ट, मंदिरों की समीतियों, सामाजिक संस्थाओं के पास गये लेकिन यहां भी कोई सहायता के लिए आगे नहीं आया ऐसे में जब हम थक गये और आष्टा आने की तैय्यारी में थे तब हमें एक अनजान व्यक्ति ने हमारी पीडा को सुना और फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान से मिलवाया श्री खान को पूरी कहानी बताकर सहायता नहीं मिलने के कारण बिना इलाज कराये वापस जा रहे है कहा तो उन्होंने अपने पारिवारिक डाक्टर के माध्यम से कान के डाक्टर से सम्पर्क किया और इलाज के लिए 7.50 लाख की राशि का चैक दिया बहन को मुम्बई के एक अस्पताल में भर्ती कर आपरेशन किया आपरेशन लगभग 10 घंटे चला और फरिश्ते के रूप में सामने आये खान परिवार की सहायता से आज मेरी बहन को काफी  फायदा हुआ है वो अब सुन सकती है थोडा बोल सकती है लेकिन अभी भी 6 माह का इलाज बाकी है जो मेरे बस की बात नहीं है उसे हर माह मुम्बई ले जाना पडेगा जहां उसकी ट्रेनिंग-इलाज होगा। भाई बालकृष्ण विश्वकर्मा ने बताया कि अभी भी इलाज के लिए 50 हजार की आवश्यकता है मेरी क्षमता नहीं है कि मैं उसका इलाज जो शेष बचा है करा सकूं।

      इसके लिए फुरसत को सहारा बनाकर दान दाताओं से अपील करता हूं कि मेरी बहन के शेष इलाज के लिए अधिक से अधिक दान सहायता राशि का सहयोग कर उसके शेष इलाज में आर्थिक सहयोग करें। सहायता के लिए मोबाइल नम्बर 98273-92512 एवं 9893219104 पर सम्पर्क कर सकते है। मेरा पता बी.के. आर्ट पुराना दशहरा मैदान आष्टा है सीहोर जिले के नागरिकों से विश्वकर्मा परिवार आष्टा ने अधिक से अधिक राशि के सहयोग की अपील की है।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सीहोर कांग्रेस में बवाल : दिग्गज कांग्रेस नेता विफरे, गोपनीय बैठक में हुआ निर्णय कि कांग्रेसी मिलकर उतारे अपना अलग प्रत्याशी

सामुहिक इस्तिफा देने का कदम उठाने की भी योजना आज होगा अंतिम निर्णय

      सीहोर 5 नवम्बर (नि.सं.)। कल तक जहाँ कांग्रेस की स्थिति ऊपर से सामान्य नजर आ रही थी। उस शांति की स्थिति में स्वदेश राय के नाम घोषित होने के बाद एक तरह से विस्फोट हो गया। हालांकि यह विस्फोट सिर्फ कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के बीच ही हुआ है। कार्यकर्ताओं को इसकी भनक भी नहीं लगी है। कल रात घोषणा होने के साथ ही एक गुप्त बैठक की तैयारियाँ शुरु हो गई थी।

      आज दिन में करीब 3 घंटे से अधिक समय तक कांग्रेस के विभिन्न खेमों के नेता एक स्थान पर एकत्रित हुए और स्वदेश राय के टिकिट को लेकर चर्चा की गई। हालांकि मामला बिल्कुल गुपचुप रुप से किया गया था लेकिन फुरसत सूत्रों को इसकी भनक लग ही गई। कल 11 बजे तक बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्र होकर फिर एक नया धमाका करने की योजना बना रहे हैं। देखते हैं क्या होता है।

      अभी तक जहाँ भारतीय जनता पार्टी में ही भारी तना-तनी और विरोध दिख रहा था। भाजपा उम्मीद्वार रमेश सक्सेना के खिलाफ महाजन गुट और त्यागी गुट का एक साथ हो जाना तथा सन्नी महाजन का तामझाम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारियाँ जहाँ चर्चाओं में थीं वहीं भाजपा के लिये दूसरी परेशानी उमाश्री भारती की पार्टी जनशक्ति भी नजर आ रही थी। चूंकि जनशक्ति भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क बनाये हुए है ऐसे में लग रहा है निश्चित रुप  से जनशक्ति भी भाजपा को लम्बा दचका देगी।

      लेकिन कांग्रेस की स्थिति कल तक साफ थी, हालांकि जफरलाला ने मुस्लिम पार्षदों के साथ समर्थकों की एक रैली निकालकर जिस प्रकार आवेदन जमा किया था उससे लग रहा था कि निश्चित रुप से कांग्रेस में भी कहीं कुछ दिक्कत आ सकती है। इसके बाद बहुत तेजी से यह प्रचार खुल्ले मुँह से किया गया कि जफरलाला का आवेदन सिर्फ इसलिये भराया है कि यदि कांग्रेस से राय परिवार को टिकिट मिला तो वह लड़ेंगे और नहीं मिला तो जिसे मिलेगा उसके समर्थन में बैठ जायेंगे।

      जो भी हो कल रात जैसे ही स्वदेश  राय का टिकिट तय हुआ वैसे ही एक तरफ तो कार्यकर्ताओं और राय समर्थकों में खुशी की लहर थी आतिशबाजी चलाई जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेताओं के फोन एक-दूसरे को धमा धम  लग रहे थे। जिसकी परिणति के रुप में आज एक टिकिट के प्रबल दावेदार नेता के बंगले पर 11 बजे से कांग्रेस के अनेकानेक नेताओं लगभग सभी वरिष्ठ नेताओं की एक गोपनीय बैठक  सम्पन्न हुई। जहाँ बैठक हो रही थी वहां से लगातार फोन करके सबको बुलाया भी जा रहा था, जिस पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एकत्र भी हुए। यहाँ करीब 3 घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में यह बात सभी ने एक स्वर में कही कि जो व्यक्ति कांग्रेस का मेम्बर ही नहीं है उसका विरोध किया जायेगा। हालांकि इस दौरान इतनी कुछ बातें हुई कि पूरी रामकहानी ही खोलकर रख दी गई। दो-तीन कांग्रेस नेता तो जबर्दस्त विरोध करते नजर आये। उन्होने यह भी कहा कि जो भी हमें कांग्रेस को जिताना भी है, जिसके लिये हमें एक प्रत्याशी सामुहिक रुप से खड़ा करना चाहिये। इन्होने यह भी कहा कि इसके लिये हम समस्त उपस्थित कांग्रेसजनों को सामुहिक रुप से इस्तिफा भी देना चाहिये।

      मजे की बात यह रही कि इस गोपनीय बैठक की सूचना कांग्रेस से प्रत्याशी के रुप में खड़े हो रहे स्वदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय को भी लग गई थी और वह उक्त बैठक स्थल पर ही पहुँच गये। यहाँ राकेश राय ने जहाँ सभी उपस्थित कांग्रेस जनों से कहा कि जो भी मुझसे भूल हुई हो उसे क्षमा करें वहीं स्वदेश राय ने उन्हे आश्वासन दिलाया कि आप मुझे अपना छोटा भाई मानें, आप लोगों का मैं पूरा सम्मान करता हूं और करता रहूंगा। इन दोनो ने करीब 15 मिनिट तक यहाँ बातचीत की। यहाँ कु छ नेताओं ने राकेश राय से नाराजगी खुलकर जताई जिसे श्री राय ने स्वीकार भी कर लिया।

      सुविज्ञ सूत्रों का कहना है कि यह गोपनीय बैठक कल फिर किसी अनजान स्थान पर तय की गई है। संभावित है कि उसमें पूरे विधानसभा क्षेत्र व ग्रामीण अंचलों के कांग्रेस जनों को एकत्रित किया जा रहा है, सूचना कर दी गई है ताकि बड़ी संख्या में लोग एकत्र हों। कल या तो सामुहिक इस्तिफे होंगे, या फिर कोई नई रणनीति बनाई जायेगी। किसी प्रत्याशी को खड़ा किये जाने की भी संभावना है। गुरुवार को 10 बजे से रखी गई इस गोपनीय बैठक में कल क्या होता है यह तो समय ही बतायेगा।

      फुरसत के सूत्रों का कहना है कि आज से ही इस बैठक को असफल करने के प्रयास भी शुरु हो गये हैं और कांग्रेस का शेष बचा खेमा यह प्रयास कर रहा है बैठक में कुछ खास निर्णय नहीं हो पाये।

कांग्रेस का चुनाव कार्यालय शुरु

      आष्टा 5 नवम्बर (नि.सं.)। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर के मुख्य कार्यालय का एक सादे समारोह में कन्नौद रोड पर मुकाती की बावड़ी क्षेत्र में कार्यालय खोला गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजमल सेठी, रतन सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, पार्षद अजीज अंसारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर पूर्व मण्डी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा, भैया मियां, सोभाल सिंह भाटी, बापूलाल मालवीय, शिवनारायण पटेल, राजमल जैन, डॉ. ओपी वर्मा, मोती सिंह जियाजी, अशोक सेन, प्रदीप प्रगति, पुनीत तिवारी, जाहिद गुड्डू, जटाल सिंह मेवाड़ा, शैलेष राठौर सहित अनेकों कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बापूलाल मालवीय ने किया तथा अंत में आभार सोभाल सिंह भाटी ने किया।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 13 नाम निर्देशन भराये

सीहोर 5 नबम्बर (नि.सं.)। जिले की सीहोर, आष्टा, इछावर और बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 अभ्यर्थियों द्वारा आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इनमें विधानसभा सीहोर के लिए 3, आष्टा के लिए 2, इछावर के लिए 5 और बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।

      विधानसभा चुनाव 2008 के तहत आज सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री नंदकिशोर आ. श्री केवलराम पाटीदार निवासी झरखेड़ा तहसील सीहोर ने भाजश से, श्री लोकेन्द्र मेवाड़ा आ. श्री राजमल मेवाडा ग्राम ढाबलामाता तहसील व जिला सीहोर ने भाजश से तथा श्री कमलेश राठौर आ.श्री गेन्दालाल राठौर गंज सीहोर ने भाजश से अपने नाम निर्देशन दाखिल किए। इसी प्रकार आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री कमलसिंह आ. श्री देवीसिंह ने प्रजातांत्रिक समाजवादी पार्टी और श्रीमती रंभा पत्नी श्री बंशीलाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। आष्टा में  3 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किये जिनमें गोपाल सिंह इंजीनियर, मुकेश मालवीय तथा भूपेन्द्र केसरी शामिल हैं।

      इछावर विधानसभा क्षेत्र के लिए आज जिन पांच अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए उनमें डॉ. मनोज सिंह सोमवंशी आ. श्री संत प्रसाद (बसपा), श्री करण सिंह वर्मा आ.श्री कन्हैयालाल वर्मा (भाजपा), श्री शंकरलाल शर्मा आ. श्री रामचरण शर्मा (भाजपा), श्री विजय शाह आ. श्री बल्देव सिंह (निर्दलीय) और श्री बलराम सिंह आ. श्री गनपत सिंह (निर्दलीय) शामिल हैं।

      बुधनी विधान सभा क्षैत्र के लिए आज श्री विष्णु प्रसाद आ. श्री मोतीलाल ग्राम ख़डगांव डिमावर, तहसील नसरूगागंज जिला सीहोर ने शिवसेना से, श्री शिवराज सिंह आ. श्री प्रेमसिंह ग्राम जैत, पोस्ट सरदारनगर तहसील बुधनी जिला सीहोर ने भाजपा से और शिवशंकर पटेरिया आ.श्री दीनानाथ पटेरिया गषि नगर चार इमली भोपाल ने भाजश से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से आज कुल 27 नाम निर्देशन पत्र प्रारूप इशु किए गए। इनमें विधानसभा क्षेत्र सीहोर के लिए 7, आष्टा के लिए 3, इछावर के लिए 8 और विधानसभा क्षेत्र बुधनी के लिए 9 अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र प्रारूप जारी किए गए। 

टयूबवेल का पानी फेरने पर झगड़ा

           आष्टा 5 नवम्बर (नि.सं.)। कोठरी में एक टयूबवेल पर से पानी फेरने को लेकर दोपहर 12 बजे झगड़ा हो गया। जिस पर आरोपियों ने फरियादियों के साथ खल्ले से मारपीट की। दोनो पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार दिनेश एवं राहुल के परिवारों जिस खेत पर पानी का टयूबवेल था जिसको आज राहुल चला रहा था तो दिनेश ने उससे कहा कि तू यह क्यों चला रहा है जब हिस्से में अलग-अलग आ गया है। तो इसी बात पर मारपीट हो गई। दिनेश ने धरम एवं राहुल के खिलाफ तथा राहुल ने दिनेश एवं द्वारका के खिलाफ आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

छुरी सहित दो गिरफ्तार, अवैध शराब जप्त

      सीहोर 5 नवम्बर (नि.सं.) कोतवाली थाना पुलिस ने ग्राम उजरखेड़ा निवासी मुस्ताक आ. इस्माल खां तथा शुगर फैक्ट्री निवासी शुभम उफर्  शिवम आ. रविप्रकाश को सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से छुरी लेकर घूमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। उधर जावर पुलिस ने ग्राम कजलास निवासी गंगाराम आ. सिद्धनाथ को 20 पाव अवैध देशी मदिर सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्य.की है।

सम्पत्ति विरुपण करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

      आष्टा 5 नवम्बर (नि.सं.)। निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देशों के कारण अधिकारी राजनीतिक दलों को आचार संहिता पर आभास करा रहे हैं। आज मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल के यशवंत कुमार जैन ने विद्युत खंबो पर बिना स्वीकृति के खेड़ापति मंदिर क्षेत्र में सेमनरी रोड पर विद्युत पोलों पर पोस्टर लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

      वहीं आज आष्टा कन्नौद रोड पर कन्नौद की और से आ रही एक टाटा सूमो क्रमांक एमपी 09 बीए 0573 पकड़ा जिस पर बिना स्वीकृति के भाजपा का झण्डा लगा होने के कारण वाहन के चालक रमेश मीणा के खिलाफ धारा 188 के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार आज थाने के सामने एक वाहन क्रमांक एमपी 37 जीए 0383 के चालक राम सिंह मालवीय निवासी पटारिया गोयल के खिलाफ धारा 188 एवं 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इस वाहन को प्रचार-प्रसार के लिये एक स्पीकर लगाने की स्वीकृति थी लेकिन उसने वाहन में 5-6 स्पीकर लगा रखे थे।

बिना अनुमति प्राप्त 13 वाहनों के विरुध्द कार्यवाही

सीहोर 5 नबम्बर (नि.सं.)। विधान सभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान बिना अनुमति प्राप्त 6 चार पहिया वाहनों एवं 7 मोटर सायकिलों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए उन्हें जप्त कर लिया गया।

      एस.डी.एम. एवं रिटर्निंग आफीसर श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने बताया कि बिना अनुमति प्राप्त 13 वाहन मालिकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबध्द किया गया है।

      चार पहिया वाहनों में वाहन मांक एमपी-09-जी-8488 (टाटासुमो), एमपी-05-एसी-0496 (मारूतिवेन),एमपी09-एच-9150 (मारूतिवेन), एमपी38-8449 (ट्रेक्स), एमपी09-व्ही-3744 (टबेरा),    और एमपी20-टी-5446 (ट्रेक्स) शामिल है। जिन 7 मोटर सायकलों के विरूध्द कार्यवाही की गई है उनमें मोटर सायकल मांक एमपी-04-एमजे-9404, एमपी-37-एमए-4830, एमपी-04-एमएच-4599, एमपी-37-एमए-1107, एमपी-04-बीए-2538, एमपी-37-एमए-3713 और एमपी-37-एनसी -0690 शामिल है। वाहन मांक एमपी09-एच-9150 (मारूतिवेन) को इंदौर नाके के नजदीक बिना अनुमति का पाए जाने पर जप्त किया गया है। जिले में विधानसभा चुनाव 2008 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.पी. आहूजा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आचार संहिता के उल्लंघन पर तत्काल कार्यवाही की जाये।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

दो और आदतन अपराधियों का जिला बदर

      सीहोर 5 नबम्बर (नि.सं.)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डी.पी.आहूजा ने चुनावी माहौल में जिले की फिजा खराब होने से बचाने, आम जनता में अमन चैन कायम रखने और साम्प्रदायिक फसाद की संभावनाओं को खत्म करने के मद्देनजर दो आदतन अपराधियों के खिलाफ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 7(ग) के तहत कार्यवाही की है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिया गया है।

      कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने अपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करते रहने और साम्प्रदायिक तनाव के हालात पैदा करने के चलते इंग्लिशपुरा सीहोर थाना कोतवाली निवासी खलील वल्द हमीद खां और सिपाहीपुरा सीहोर हाल मुकाम जमशेद नगर कस्बा सीहोर निवासी परवेज वल्द अब्दुल अजीज खां के खिलाफ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 7(ग) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें एक साल के लिए जिला सीहोर और उससे लगे जिला भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर और राजग़ढ जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने के निर्देश दिए हैं।

      जारी आदेश में खुलासा किया गया है कि इन दोनों ही व्यक्तियों का अच्छा खासा आपराधिक रिकार्ड है। इनके खिलाफ कई गंभीर किस्म के मामले कायम हैं और पुलिस द्वारा बार बार कार्रवाई करने के बावजूद भी इन दोनों की आपराधिक गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई।

      पुलिस की ओर से दिए गए प्रतिवेदन में बताया गया है कि खलील वल्द अब्दुल हमीद के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 379 का मामला तीन बार कायम हो चुका है इसके अलावा 457, 380 और एन.डी.पी.सी.एक्ट के तहत भी कार्यवाही हो चुकी है। इसी तरह इनके खिलाफ 323, 294, 506, 327, 341, 294, 324, 386 जैसी धाराओं में मामले कायम किए जा चुके हैं।

      परवेज वल्द अब्दुल अजीज के बारे में प्रस्तुत पुलिस प्रतिवेदन में उसे खतरनाक किस्म का अपराधी बताया गया है जिसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 307, 341, 323, 294, 34, 506, 147, 148, 149, 324, 353 आदि में मामले कायम किए जा चुके है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इन अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड देखने और उस पर पूरा इत्मीनान हो जाने के बाद इनके खिलाफ म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।