Sunday, July 6, 2008

विधायक के आश्वासन के बावजूद बिना नोटिस 20 झुग्गी तोड़ी, लाठी भांजी


महिलाओं को किया घायल, घर तोड़ सामान नष्ट कर गये
सीहोर 5 जुलाई (नि.सं.)। विगत 4-5 माह से पक्की झुग्गी बनाकर रह रहे 20 परिवारों को आज जिला प्रशासन ने आव देखा ना ताव जानकारी दिये बिना सीधे जाकर मकान तोड़ दिये गये। घर में सो रही महिलाओं को पकड़-खींच बाहर निकाल दिया, महिला पुलिस ने लाठियाँ भांजी एक सिर फोड दिया, दूसरी को ऐसा धक्का दिया कि बेचारी के घुटने में लग गई, बाकी रोती रही और मकान टूटते रहे ना सामान उठाने दिया गया ना सही बात की गई। रही सही कसर तब टूट गई जब कलेक्टर को ज्ञापन देने आई बेघर हुई महिलाओं का आवेदन कलेक्टे्रट में फाड़ दिया गया और विधायक रमेश सक्सेना ने भी 3-4 दिन पूर्व इन्हे आश्वासन दिया था कि जाओ कोई तोड़ फोड़ नहीं होगी, कुछ हो तो मुझे तत्काल सूचना कर देना लेकिन आज विधायक जी ने भी कोई मदद नहीं की है। कुल मिलाकर महिलाएं असहाय इधर उधर भटकती नजर आईं।
बड़ी ग्वालटोली में विगत 2-3 माह से 20 नई झुग्गियों की नई बस्ती अचानक नजर आने लगी थी। यूँ तो झुग्गी वालों का कहना है कि उनका विगत 2 वर्ष से यहाँ कब्जा था, वो लोग पन्नी की झुग्गी में रहती थीं और अब उन्होने धीरे-धीरे इसे पक्का कर लिया है और वो यहीं रहने लगे हैं। लखन का बगीचा के पास ग्वाल टोली स्कूल के पास यह झुग्गी धीरे-धीरे मजबूती से बनने लगी थी।
इधर आज अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के जिला प्रशासन यहाँ आ धमका। यूँ तो सुबह 11-12 बजे कुछ महिला पुलिस भी यहाँ पहुँची थी लेकिन दोपहर बार अचानक जेसीबी मशीन झुग्गियों को तोड़ने पहुँच गई। यहाँ करीब 20 झुग्गी थी जिनमें महिलाएं अपने बच्चों के साथ मौजूद थीं। जब जेसीबी झुग्गी तोड़ने को उद्यत हुई तो महिलाओं ने कहा कि हमें 2 घंटे का समय दे दो हम अपना सामान समेट लें लेकिन अचानक पहुँचे प्रशासन ने यहाँ किसी की नहीं सुनी और जेसीबी मशीन चलवा डाली। मशीन सीधे झुग्गियों को तोड़ने लगी और महिला पुलिस घर में घुसी महिलाओं को खींच-खींच कर बाहर निकालने लगीं। महिलाएं घर के अंदर बैठी थीं। इन पर लट्ठ चलाये गये। लट्ठ से जब यह नहीं मानी तो कुछ के साथ मारपीट हुई, एक दो अच्छी चोंट आई, एक महिला कृष्णा बाई बाबुलाल हरिजन जो अपाहिज है के पैर में चोंट आ गई दूसरी शांतिबाई को इतना तेज धक्का दिया कि उसके सिर में चोंट आई सिर फूल गया और इस प्रकार पूरी झुग्गियाँ नष्ट कर दी गई। जेसीबी से चद्दरें दबवाकर उन्हे नष्ट कराने का प्रयास भी किया गया। झुग्गी के सामान को तोड़ा भी गया । और इस प्रकार पूरी झुग्गी बस्ती प्रशासन का बुलडोजर घूम गया। यहाँ घरेलू सामान मशीन से ही दब गया। कुछ की खाद्य सामग्री इस मंहगाई के युग में नष्ट हो गई।
उल्लेखनीय है कि कम से कम मानवीय नियमों के आधार पर इन बस्ती वालों को यदि वह रहने लगे थे तो 3 दिन पहले सूचना दी जानी चाहिये अथवा दो दिन पहले भी सूचना देकर बताया जा सकता था कि किस समय तक झुग्गी हटा ली जाये। यदि ऐसा हो जाता तो निश्चित ही यहाँ झुग्गी का सामान व खाद्य सामग्री नष्ट नहीं होगी ना ही महिलाओं बच्चों के साथ मारपीट की नौबत आती।
इन महिलाओं ने फुरसत को बताया कि हम 3-4 दिन पहले विधायक रमेश सक्सेना जी के पास भी गई थीं। उनसे कहा कि हमारी झुग्गी बनी हुई है, वो कोई तोड़ेगा तो नहीं, 2 साल से हमारा कब्जा है, ऐसी सारी बात बताई थी। महिलाओं के अनुसार इस पर विधायक जी ने उनसे कहा था कि आप लोग निश्चिंत रहे कुछ नहीं होगा, आराम से रहें झुग्गी झोपड़ी वालों को तो हमारी सरकार पट्टा दे रही है उसे तोड़ेंगे नहीं, और यदि कुछ हो तो आप हमें सूचना कर देना, फोन लगा देना, मैं तत्काल उसे रोकूंगा। महिलाओं ने बताया कि जब हमने आज विधायक जी को फोन लगाया तो बस उन्होने उठाया ही नहीं और अभी तक वो नहीं आये हमारी मदद करने।
आज यह महिलाएं जब जिलाधीश को इस संबंधी शिकायत करने के लिये गईं तो यहाँ जिन अधिकारी ने उनसे ज्ञापन लिया उन्होने उनके सामने ही फाड़ दिया और कहा चुपचाप चलती बनो। आज जिलाधीश नहीं मिल पाये। महिलाएं काफी देर तक कलेक्ट्रेट के द्वार पर बैठी रहीं, दुखी रहीं और अंतत: सूर्यास्त होने पर मजबूर होकर अपने टूटे-फूटे घरों और बच्चों को देखने पहुँच गई।
आज इस संबंध में विधायक श्री सक्सेना को लगातार सम्पर्क करने के प्रयास किये गये लेकिन उनसे किसी मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क नहीं किया जा सका। मध्य प्रदेश शासन ने इस वर्ष झुग्गी बस्ती वालों को पट्ट देने की घोषणा की है जिसका पूर्व जिलाधीश के कार्यकाल के दौरान गुपचुप सर्वे हो चुका है, अभी उन्ही के कार्यकाल के कुछ अधिकारी सीहोर में शेष भी रह गये हैं, और आज झुग्गी तोड़ दी गई हैं ? क्या इन्हे शासन पट्टे नहीं दिलवाने देना चाहता है भाजपा शासन ही पट्टे देने से बच रहा है ?

विधायक जी का चुनावी कार्यालय का सुन्दरकाण्ड के साथ उद्धाटन

सीहोर 5 जुलाई (नि.सं.)। चुनावी वर्ष में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रमेश सक्सेना ने आज अपना चुनावी कार्यालय छावनी के बीचों-बीच बड़ा बाजार में खोलने की भूमिका रख ली। सप्ताह भर से यह कार्यालय एक दम तैयार हो रहा था। तीन दिन पूर्व यहाँ भाजपा की एक छोटी-सी बैठक भी रखी गई थी जिसमें जिला भाजपाध्यक्ष ललित नागौरी भी आये थे। आज शनिवार को अनौपचारिक उद्धाटन के रुप में यहाँ सुन्दर काण्ड का आयोजन विधायक समर्थकों द्वारा कराया गया है। इसके बाद से ही यह कार्यालय मान लिया जायेगा। हालांकि अभी तक इसकी अधिकृत सूचना या जानकारी नहीं दी गई है लेकिन विधायक जी सदा पूर्ण तैयारी के साथ हर कार्य करने के पक्षधर हैं। तथैव चुनावी तैयारियों के मद्देनजर ही यह कार्यालय खोला गया है। महाराजा टेलर्स के ठीक बगल में एक मकान में काफी ऊंची सीढ़ियों के ऊपर सफेद रंग पुतवाकर यह कार्यालय तैयार किया गया है। जहाँ शनिवार को सुन्दर काण्ड का आयोजन हुआ। संभवत: पूरे जिले में इस चुनावी वर्ष का पहला कार्यालय होगा। कार्यालय अत्याधिक पहले खोले जाने को आंशिक चर्चाएं भी हैं, लेकिन दो दिन पहले ललित नागौरी द्वारा विधायक जी के टिकिट को लेकर हुई टिप्पणी ने कई बातों पर रोक लगा दी है।

वो पुरुष शौचालय में ताला लगाकर छुप गये

आष्टा 5 जुलाई (नि.प्र.)। नगर पालिका कार्यालय हमेशा किसी ना किसी विषय को लेकर चर्चा में बना ही रहता है आज एक नये और अनोखे कारण से नगर पालिका कार्यालय चर्चा में रहा। आज हुआ यूँ कि सुबह से किसी ने नगर पालिका कार्यालय में बने पुरुष एवं महिला शौचालयों में तो जाने से रहे परेशान होकर लघु शंका के लिये नागरिकों एवं कर्मचारियों को नगर पालिका कार्यालय से उतरकर बस स्टेण्ड पर बने शौचालय एवं सुलभ काम्पलेक्स में जाना पड़ा लगभग 12 बजे जब नेता प्रतिपक्ष रवि सोनी एल्डरमेन प्रहलाद पंवार नगर पालिका पहुँचे तो कर्मचारियों एवं अन्यों ने उक्त हरकत के बारे में बताया तब कईयों से पूछा की उक्त शौचालय में ताला किसने लगाया लेकिन कोई भी बताने को तैयार नहीं था।
तब नागरिकों एवं कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए पार्षद रवि सोनी ने पुरुष शौचालय में लगे उक्त ताले को तोड़ दिया और उक्त सुविधा शुरु करा दी। आज की इस घटना से कईयों को घंटो परेशानी हुई कई छुपकर उन पर हंसते रहे।

दहेज की शिकायत की

आष्टा 5 जुलाई (नि.प्र.)। दहेज को लेकर प्रताड़ित करने से तंग आकर आखिरकार बजरंग कालोनी निवासी अब्दुल रहमान की पुत्री अफसाना जिसका विवाह डोडी में अमजद खान से हुआ था जिसे पति एवं ससुर दहेज के लिये प्रताड़ित करते थे ने थाने पहुँचकर अपने पति एवं ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उक्त महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि मेरे पति ने मेरे होते हुए भी दूसरी शादी कर ली है।

दहेज की शिकायत की

आष्टा 5 जुलाई (नि.प्र.)। दहेज को लेकर प्रताड़ित करने से तंग आकर आखिरकार बजरंग कालोनी निवासी अब्दुल रहमान की पुत्री अफसाना जिसका विवाह डोडी में अमजद खान से हुआ था जिसे पति एवं ससुर दहेज के लिये प्रताड़ित करते थे ने थाने पहुँचकर अपने पति एवं ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उक्त महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि मेरे पति ने मेरे होते हुए भी दूसरी शादी कर ली है।

वनरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित

सीहोर 5 जुलाई (नि.सं.)। जिले की वनरक्षक भर्ती वर्ष 2008 की लिखित परीक्षा में साक्षात्कार शारीरिक अर्हता हेतु चयनित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें 88 परीक्षार्थियों को वनरक्षक परीक्षा 2008 की लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवार घोषित किया गया है।
वनमंडलाधिकारी सीहोर ने बताया है कि वनरक्षक भर्ती वर्ष 2008 में जिन चयनित उम्मीदवारों को घोषित किया है उनमें रोल नंबर 7 शिवपाल वर्मा, रोल नंबर 29 सतीश प्रजापति, रोल नंबर 66 शैलेन्द्र कुमार, रोल नंबर 71 यशपालसिंह राठौर, रोल नंबर 76 मोहनसिंह, रोल नंबर 130 मनोज हारमा, रोल नंबर 137 विनय कुमार सोलंकी, रोल नंबर 611 प्रिंयका अहिरवार, रोल नंबर 628 संतोष कुमार मालवीय, रोल नंबर 845 प्रेमसिंह, रोल नंबर 846 रामदास, रोल नंबर 919 कोशल कुमार, रोल नंबर 920 प्रकाश कुमार, रोल नंबर 976 चेतन कुमार आर्य, रोल नंबर 982 मिक्की साहू, रोल नंबर 1038 फूलसिंह यादव, रोल नंबर 1077 विनोद कुमार, रोल नंबर 1094 जगदीश, रोल नंबर 1146 बालकृष्ण मीना, रोल नंबर 1163 रामबाबू भिलाला, रोल नंबर 1189 दिनेश कुमार, रोल नंबर 1195 रामसिंह, रोल नंबर 1256 उमेश, रोल नंबर 1342 ओमप्रकाश भिलाला, रोल नंबर 1420 धर्मेन्द्र, रोल नंबर 1423 प्रतापसिंह, रोल नंबर 1501 दिलीपसिंह, रोल नंबर 1511 जितेन्द्र कुमार, रोल नंबर 1742 प्रेम नारायण शाक्य, रोल नंबर 1757 चन्द्रसिंह, रोल नंबर 1791 भूपेन्द्र, रोल नंबर 1901 कमलेश वर्मा, रोल नंबर 2151 केदारसिंह, रोल नंबर 2326 कृष्णगोपाल, रोल नंबर 2339 दीपनारायण, रोल नंबर 2356 इमरतलाल, रोल नंबर 2439 राजेश कुमार, रोल नंबर 2443 श्रीमती कमलेश, रोल नंबर 2451 संतोष कुमार, रोल नंबर 2461 राकेश कुमार, रोल नंबर 2462 विम राय, रोल नंबर 2463 महेश कुमार, रोल नंबर 2481 जयप्रकाश, रोल नंबर 2523 नीरज शर्मा, रोल नंबर 2535 कुमारी मीरा जाटव, रोल नंबर 2549 जितेन्द्र धनवाल, रोल नंबर 2588 रवि माहेश्वरी, रोल नंबर 2589 राकेश कुमार, रोल नंबर 2594 सुशील चन्द्रवंशी, रोल नंबर 2606 योगेश चौहान, रोल नंबर 2626 जगदीश प्रसाद, रोल नंबर 2810 यामसिंह, रोल नंबर 2824 राजेन्द्र सोनगरा, रोल नंबर 2835 युनूस खां, रोल नंबर 2994 संजय, रोल नंबर 3020 गणेशराम, रोल नंबर 3062 मीना वर्मा, रोल नंबर 3136 अवतारसिंह, रोल नंबर 3150 सुनील, रोल नंबर 3151 कमलसिंह, रोल नंबर 3172 राकेश, रोल नंबर 3173 निर्मल, रोल नंबर 3280 श्रीमती सुमन, रोल नंबर 3281 श्रीमती रचना राठौर, रोल नंबर 3402 राहुल, रोल नंबर 3434 सीमा चौहान, रोल नंबर 3500 ब्रजेश राठौर, रोल नंबर 3566 मंजीतसिंह, रोल नंबर 3825 लक्ष्मीनारायण, रोल नंबर 3855 कुमारी रागनी, रोल नंबर 3951 देवेन््द्र, रोल नंबर 4000 राकेश, रोल नंबर 4051 राजेश, रोल नंबर 4088 ललित, रोल नंबर 4326 नरेन्द्र, रोल नंबर 4345 रितेश, रोल नंबर 4405 दुर्गाप्रसाद, रोल नंबर 4439 जितेन्द्र, रोल नंबर 4470 अनिमेष कुमार, रोल नंबर 4505 योगेश, रोल नंबर 4506 कमलेश, रोल नंबर 4551 हेमराज, रोल नंबर 4563 आशीष, रोल नंबर 4695 कुमारी आशा, रोल नंबर 4699 कोमलसिंह, रोल नंबर 4745 अर्जुनसिंह, रोल नंबर 4747 शिवराज तथा रोल नंबर 4877 आनंद मालवीय शामिल है।

मंत्री जी पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल में फल वितरित

सीहोर 5 जुलाई। वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,पूर्व विधायक एवं जिले की पत्रिकारिता के पितृ,पुरूप जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्व.हहिकुष्ण सिंह मंत्री की 25 वीं पुण्यतिथि पर जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले मंत्री जी परिजनों एवं पत्रकारों ने परम्परा अनुसार जिला अस्पताल के सभी वर्डो में भर्ती मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरित किये।
गौरतलब है कि विगत 25 वर्षा से मंत्री जी के परिजन मरीजों को अनवरत् रूप से प्रतिवर्ष फल वितरित करते आ रहे है। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया, कांग्रेस नेता कमलेश कटारे पत्रकार, प्रदीप चौहान,राजकुमार गुप्ता,मंत्री जी के पुत्र एवं पत्रकार संतोष सिंह शेखमुंशी, अंकुर तिवारी,अनिल सक्सेना,ओममोदी, डॉ यशवंत सिंह, हनीफ कुरैशी, पुरूषोतम राय, सौरभ जयन्त, सौरभ जयन्त,नितेश सिंह एवं नागरिक गण उपस्थित थे। इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग के सेक्टर पचामा के ग्राम थूना,पचामा,नयापुरा, पिपलिया मीरा,एवं में मंत्री की पुत्री एवं सेक्टर पर्यवेक्षक वंदनावाला सिंह ने कुपोषित बच्चों को पौष्टिक बिस्किट वितरित किये।

वर्षा जनित महामारियों की रोकथाम हेतु 13 काम्बेट टीम गठित

सीहोर 5 जुलाई (नि.सं.)। जिले में वर्षाजनित महामारियों के नियंत्रण के लिए जिले में 13 काम्बेट टीमों का गठन किया गया है जिसमें चिकित्सक, कम्पान्डर, ए.एन.एम. आदि की तैनाती की गई। वर्षाजनित महामारियों के नियंत्रण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.मरावी द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी निर्देशों में कहा गया है वर्षागतु के मद्देनजर संभावित महामारियों पर नजर रखी जाय और महामारी नियंत्रण के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाते हुए ब्लाक मुख्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुख्यालयों पर सेक्टर तथा सब सेक्टर स्तर पर पर्याप्त दवाओं का भंडारण रखा जाय। आवश्यकता पडने पर जिला कार्यालय से दवाओं की तत्काल मांग की जाये जिससे समय रहते दवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
वर्षा के मौसम में सभी ब्लाक मेडिकल ऑफीसर अपने अधीनस्थ अमले और ए.एन.एम. तथा एम.पी.डब्ल्यू की मुख्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित कर आवश्यक निर्देश जारी करें। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की महामारी की सूचना मिलने पर तत्काल कॉम्बेट टीम को सूचित कर फौरन जांच एव उपचार का कार्य प्रारंभ करें। डॉ. मरावी ने बताया कि जिले के समस्त ग्रामों में 1207 डिपो होल्डर बनाए गए हैं जिनके पास दवाओं का स्टॉक बी.एम.ओ. द्वारा उपलब्ध कराया गया है। जिले के 93 समस्या मूलक ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश सभी बी.एम.ओ.को दिए गए हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सतत रूप से भ्रमण करने, पेयजल स्त्रोंतो के जल शुध्दि करण और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

नवगठित लायनेंस क्लब अध्यक्ष उमा पालीवाल बनी

सीहोर 5 जुलाई (नि.सं.)। लायनेंस क्लब इकाई का गत दिवस पुन:गठन सर्वसम्मति से किया गया। क्लब की नवगठित कार्यकारिणी में एकमत सर्वसहमति से लायनेंस अध्यक्ष पद पर ला. उमा पालीवाल को मनोनीत किया गया।
लायनेंस क्लब की कार्यकारिणी निम्‍नानुसार गठित की गई। अध्यक्ष उमा पालीवाल, प्रथम उपाध्यक्ष राजू पालीवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष, साधना सक्सेना, तृतीय उपाध्यक्ष सुधा गुप्ता, सचिव रेखा अग्रवाल, सहसचिव शशि विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष अरुणा हर्णे, सह-कोषाध्यक्ष सुनीता शाह टेमर, टेमर मंजू चड्डा, टेल ट्रिवस्टर मंजू अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष तारा अग्रवाल, भूतपूर्व अध्यक्ष ला. रीता दुबे, रीजनल कोआर्डिनेटर रीजन 3 ला. सीमा जोशी, ला. सुधा गोस्वामी, संचालक मंडल एवं सभी सदस्यगणों ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी साथ सभी उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रमों को विधिवत सम्पन्न करने के लिये सहयोग प्रदान करने एवं सहयोग देने की बात कही।
लायनेंस क्लब के नवगठन के साथ ही यह अपेक्षा भी सदस्यों ने की है कि निश्चित ही लायनेंस क्लब अपने कर्तव्यों पर खरा उतरेगी तथा क्लब को शिखर स्थान पर पहुँचायेगी। सभी सामाजिक संस्थाओं ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी है।

शासन के उपक्रम मृगनयनी में विशेष डिस्काउंट सेल

सीहोर 5 जुलाई (नि.सं.)। मध्य प्रदेश शासन के उपम मृगनयनी एम्पोरियम भोपाल द्वारा 14 जुलाई,08 तक विशेष डिस्काउन्ट उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा। इसके तहत 36 फीसदी तक छूट मिलेगी।
भोपाल के जी.टी.बी. कॉम्पलेक्स स्थित मृगनयनी एम्पोरियम के प्रभारी ने एक जानकारी में बताया कि मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के मृगनयनी एम्पोरियम में विशेषकर भैवरग़ढ, पंडाना, इंदौर, नीमच की चादरें एवं काटन साड़ियां, चंदेरी, कोसा, महेश्वर सिल्केप, शिफॉन एवं जार्जर अर्थात बेडिंग साड़ियों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है जिन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं को 36 प्रतिशत तक डिस्काउन्ट देने का उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं बल्कि बुनकरों, दस्तकारों को आगामी त्यौहारी सीजन में रोजगार दिलाना है।
मृगनयनी रोजाना प्रात: 11 से रात्रि 9.00 बजे खुला रहेगा। सीहोर जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपनी आवश्यकतानुसार खरीदी कर मृगनयनी द्वारा दिए जा रहे डिस्काउन्ट का लाभ प्राप्त करें।

उपचार के दौरान विवाहिता की मौत

सीहोर 5 जुलाई (नि.सं.)। जहरीले पदार्थ का सेवन करने से एक विवाहिता की उपचार के दौरान एवं इछावर थाना क्षेत्र में विद्युत प्रवाह से एक बालत की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोरदी में रहने वाले किशन नाथ की 28 वर्षीय पत्नि पप्पीबाई ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतु भोपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार इछावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम कोलारी में रहने वाले करण सिंह अजा. का 8 वर्षीय पुत्र पप्पु गत दिवस रात को पोल के पास खेल रहा था कि उसे अचानक विद्युत प्रवाह लग गया परिणाम स्वरुप पप्पु की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।