सीहोर 3 जुलाई (नि.सं.)। अमरनाथ धाम के यात्रा के पास ही भूमि जिसे जम्मु-कश्मीर सरकार ने श्राईन बोर्ड को दे दिया था लेकिन इसके तत्काल बाद उसने जमीन को वापस ले ली इस घटनाचक्र के विरोध में पूरे देश में हिन्दुओं में आक्रोश व्याप्त है। अमरनाथ के यात्रियों के खिलाफ आतंकवादी संगठनों का जहाँ सदैव विरोध और दबाव रहा है वहीं देश के हिन्दु संगठनों ने गांव-गांव तक बाबा अमरनाथ की भक्ति की अलख जगाकर लोगों को अमरनाथ यात्रा कराने का बीड़ा उठा रखा है। आतंकवादियों के सारे हौंसले हिन्दु आस्थाओं के आगे झुके हुए हैं और हर साल देश भर से लाखों लोगों के अमरनाथ यात्रा के लिये जत्थे के जत्थे पहुँचते हैं। श्राईन बोर्ड से वापस ली गई जमीन के विरोध स्वरुप जहाँ पूरे देश में आक्रोश व्याप्त रहा वहीं आज सीहोर में भी सफल बंद सफल रहा। आष्टा में भी बंद सफल रहा।
सीहोर में आज सुबह से ही बजरंग दल के आव्हान का व्यापक असर देखने को मिला। स्वयं बजरंग दल के प्रभावी पदाधिकारी अतुल राठौर काका और नगर अध्यक्ष शंकर ठाकुर व नीरज चौरसिया के नेतृत्व में भारी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता नगर में घूम रहे थे। कार्यकर्ताओं ने एक रैली भी नगर भर में निकाली। कस्बा क्षेत्र से लेकर मण्डी, गंज, गंगा आश्रम के अलावा मुख्य बाजार छावनी लगभग पूर्णत: बंद रही। छावनी के कुछेक होटल अवश्य खुले रहे जिन्हे बजरंग दल ने अपने निशाने पर ले लिया और भविष्य में इन्हे असहयोग का प्रावधान रखा गया है। कहीं कोई तनाव की स्थिति नहीं बनी।
लेकिन चाणक्यपुरी क्षेत्र पर अवश्य जब बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों की आंशिक दुकाने खुले जाने पर उनसे निवेदन किया की पूरा नगर बंद है आप भी हमें सहयोग करें तो यहाँ एक पुलिस अधिकारी इनसे सीधे उलझ पड़ा और उसने सीधे बंदूक निकाल लेने की धमकी दी, इस अधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ झूमा-झटकी तो की ही वरन कार्यकर्ताओं के हाथ में जो भगवा ध्वज था, बजरंग दल के उस ध्वज को भी इस अधिकारी ने वाहनों से खेंचना शुरु कर दिया। इस पर निश्चित ही बजरंगियों का आक्रोश भड़कना स्वभाविक था, लेकिन इसके बावजूद बजरंगी अपनी मर्यादा मे रहे और यहाँ अचानक बजरंग दल के प्रमुख अतुल काका ने यहाँ बजरंगियों को शांत किया और पुलिस अधिकारी के व्यवहार को अनुचित बताते हुए उससे कहा कि आपके इस व्यवहार से बड़ा विवाद भी खड़ा हो सकता है कृपया सावधान रहें। हमें अपना काम करने दे और आप अपना काम करें।
यहाँ हुए पुलिस के विवाद के बाद पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों ने इस एक अधिकारी द्वारा बजरंगियों के साथ की गई अभद्रता के लिये माफी भी मांगी और बजरंगियों से कहा कि आप अपना काम जारी रखें।
आज बजरंगियों को दुल्हा बादशाह, गाड़ी अड्डा, सराय में अवश्य कुछ परेशानी महसूस हुई। लेकिन बजरंगियों के निवेदन के आगे दुकानदारों ने चुपचाप अपनी दुकानें बंद कर ली। हालांकि सराय क्षेत्र में कुछ तत्वों ने एकत्रित होकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर अचानक धारदार हथियारों से हमला क रने की कोशिश की वह हथियार लेकर लपके लेकिन मात्र एक ही बजरंगी ने जब अपना ट्रेलर दिखाया तो यहाँ सारे तत्व जिनके हाथ में धारदार हथियार थे वो भागते नजर आये।
गल्ला मण्डी क्षेत्र के पास दो लोग जो नकली बजरंगी बनकर गले में भगवान दुपट्टा डालकर पुलिस पर दादागिरी कर रहे थे, उन्हे बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जाकर अच्छी तरह समझाईश दी और पुलिस को सहयोग किया। यहाँ भी पुलिस का एक अधिकारी कुछ विवाद का कारण बन गया था। आज नगर में हुए सफल बंद का खासा प्रभाव रहा।
Friday, July 4, 2008
बंद के आव्हान में भाजपा नजर नहीं आई
सीहोर 3 जुलाई (नि.सं.)। आज सीहोर नगर में बंद तो पूरी तरह सफल रहा लेकिन भाजपा विफल हो गई। भाजपा कार्यकारिणी के पदाधिकारी और अन्य सदस्य कहाँ गायब हो गये थे यह खोज का विषय बना रहा।
लोग दिनभर यह सोचते रहे कि आडवाणी जी ने आव्हान किया था या विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल के आव्हान पर नगर बंद हुआ है। भाजपा के आव्हान पर सफल नगर बंद की विज्ञप्तियाँ निश्चित ही भाजपा के नेता भेजेंगे और आभार भी मान लेंगे लेकिन असल में भाजपाईयों ने न तो नगर में किसी व्यापारी के पास जाकर बंद का आव्हान किया, न किसी से बात की और ना ही वो आज कहीं नजर आये। सत्तासीन भाजपा संगठन की सीहोर नगर में अत्याधिक दयनीय स्थिति आज प्रतीत हुई।
लोग दिनभर यह सोचते रहे कि आडवाणी जी ने आव्हान किया था या विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल के आव्हान पर नगर बंद हुआ है। भाजपा के आव्हान पर सफल नगर बंद की विज्ञप्तियाँ निश्चित ही भाजपा के नेता भेजेंगे और आभार भी मान लेंगे लेकिन असल में भाजपाईयों ने न तो नगर में किसी व्यापारी के पास जाकर बंद का आव्हान किया, न किसी से बात की और ना ही वो आज कहीं नजर आये। सत्तासीन भाजपा संगठन की सीहोर नगर में अत्याधिक दयनीय स्थिति आज प्रतीत हुई।
पटवारी हल्के अधिसूचित
सीहोर 3 जुलाई (नि.सं.)। नई राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत तहसील बुधनी में सोयाबीन और तुवर तथा तहसील आष्टा में कतिपय पटवारी हल्कों को मक्का फसल के लिए अधिसूचित किया गया है।
उप संचालक कृषि एन.एस. रघु ने बताया कि नई राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना खरीफ 2008-09 में सोयाबीन फसल के लिए तहसील बुधनी के पटवारी हल्का 21 और 22 को छोड़कर सभी हल्काें को अधिसूचित किया गया है। तुवर फसल के लिए पटवारी हल्का 15, 16, 17, 18,19,20, 21,26 और 28 अधिसूचित घोषित किए गए हैं। इसी तरह मक्का फसल के लिए तहसील आष्टा के पटवारी हल्का 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21,22, 23, 24, 25 और 26 को अधिसूचित घोषित किया गया है।
योजना के तहत अगणी किसानों को बीमे की अंतिम तिथि 31 जुलाई और गणी किसानों को बीमें की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। उप संचालक कृषि द्वारा इस सिलसिले में किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
उप संचालक कृषि एन.एस. रघु ने बताया कि नई राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना खरीफ 2008-09 में सोयाबीन फसल के लिए तहसील बुधनी के पटवारी हल्का 21 और 22 को छोड़कर सभी हल्काें को अधिसूचित किया गया है। तुवर फसल के लिए पटवारी हल्का 15, 16, 17, 18,19,20, 21,26 और 28 अधिसूचित घोषित किए गए हैं। इसी तरह मक्का फसल के लिए तहसील आष्टा के पटवारी हल्का 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21,22, 23, 24, 25 और 26 को अधिसूचित घोषित किया गया है।
योजना के तहत अगणी किसानों को बीमे की अंतिम तिथि 31 जुलाई और गणी किसानों को बीमें की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। उप संचालक कृषि द्वारा इस सिलसिले में किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
प्राणघातक हमले में दो घायल
सीहोर 3जुलाई (नि.सं.)। सिद्विकगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बोंदा की सामरी ग्राम में गत बुधवार को आठ लोगों ने मिलकर ग्राम के दो लोगो पर घातक हथियारों से प्रहार कर प्राणघातक चोटें पहुंचाई है। घायलों को उपचारार्थ आष्टा अस्प.में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम बोंदा की सामरी निवासी जीवन्ताबाई अजा. बुधवार कर सुबह अपनी गाय को पानी पिला रही थी वही प्रभू अपने घर के ओटले पर खाना खा रहा था तभी ग्राम सावित्री गाली बकते हुये वहॉ पर आई व बोली की तुम्हारे मुर्गा-मुर्गी मेरे वाड़े में आते है जिसे प्रभू ने गाली बकने से मना किया उस वक्त सावित्री के साथ उमराव भी था फिर दोनों मिलकर गाली गलौच करते हुये उमराव के बाड़े में जाकर प्रभू की एक मुर्गा व एक कुल्हाड़ी लेकर आया भगवन्ता बाई ने उमराव को फर्सी तथा सावित्री बाई को कुल्हाड़ी दे दी और सावित्री ने प्रभू पर कुल्हाड़ी व उमराव ने फर्सी से प्रहार कर दिया इसी बीच धापूबाई ने प्रभू की आंखों में मिर्ची छोख दी और राजू बलवान व नारायण ने लकड़ी से प्रहार कर जान लेवा चोटें पहुंचाई डडे से जीवन्ताबाई के साथ मारपीट की।
पुलिस ने घटना की सूचना पर उमराव,राधेश्याम,राजू,सावित्री, भगवन्तीबाई,धापूबाई,बलवान,नारायण सिंह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बोंदा की सामरी निवासी जीवन्ताबाई अजा. बुधवार कर सुबह अपनी गाय को पानी पिला रही थी वही प्रभू अपने घर के ओटले पर खाना खा रहा था तभी ग्राम सावित्री गाली बकते हुये वहॉ पर आई व बोली की तुम्हारे मुर्गा-मुर्गी मेरे वाड़े में आते है जिसे प्रभू ने गाली बकने से मना किया उस वक्त सावित्री के साथ उमराव भी था फिर दोनों मिलकर गाली गलौच करते हुये उमराव के बाड़े में जाकर प्रभू की एक मुर्गा व एक कुल्हाड़ी लेकर आया भगवन्ता बाई ने उमराव को फर्सी तथा सावित्री बाई को कुल्हाड़ी दे दी और सावित्री ने प्रभू पर कुल्हाड़ी व उमराव ने फर्सी से प्रहार कर दिया इसी बीच धापूबाई ने प्रभू की आंखों में मिर्ची छोख दी और राजू बलवान व नारायण ने लकड़ी से प्रहार कर जान लेवा चोटें पहुंचाई डडे से जीवन्ताबाई के साथ मारपीट की।
पुलिस ने घटना की सूचना पर उमराव,राधेश्याम,राजू,सावित्री, भगवन्तीबाई,धापूबाई,बलवान,नारायण सिंह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
तहसील में रखा कोयला होगा नीलाम
सीहोर 3 जून (नि.सं.)। सीहोर तहसील परिसर में रखा जप्त शुदा 111-840 टन कोयला 14 जुलाई को नीलाम किया जायेगा।
अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रमोहन मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तहसील प्रांगण में रखे 111-840 टन डी ग्रेड कोयले की नीलामी सोमवार 14 जुलाई 08 को प्रात: को 11 बजे से की जायेगी। जो भी व्यक्ति कोयला लेना चाहे वह उक्त नीलामी में भाग लेकर बोली लगा सकता है।
इस डी-ग्रेड कोयले की न्यूनतम कीमत 1325 रुपये प्रति टन निर्धारित की गई है। बोलीदार 5 हजार रुपये की राशि जमा करने पर ही बोली लगा सकेगा।
अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रमोहन मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तहसील प्रांगण में रखे 111-840 टन डी ग्रेड कोयले की नीलामी सोमवार 14 जुलाई 08 को प्रात: को 11 बजे से की जायेगी। जो भी व्यक्ति कोयला लेना चाहे वह उक्त नीलामी में भाग लेकर बोली लगा सकता है।
इस डी-ग्रेड कोयले की न्यूनतम कीमत 1325 रुपये प्रति टन निर्धारित की गई है। बोलीदार 5 हजार रुपये की राशि जमा करने पर ही बोली लगा सकेगा।
तहसील में रखा कोयला होगा नीलाम
सीहोर 3 जून (नि.सं.)। सीहोर तहसील परिसर में रखा जप्त शुदा 111-840 टन कोयला 14 जुलाई को नीलाम किया जायेगा।
अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रमोहन मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तहसील प्रांगण में रखे 111-840 टन डी ग्रेड कोयले की नीलामी सोमवार 14 जुलाई 08 को प्रात: को 11 बजे से की जायेगी। जो भी व्यक्ति कोयला लेना चाहे वह उक्त नीलामी में भाग लेकर बोली लगा सकता है।
इस डी-ग्रेड कोयले की न्यूनतम कीमत 1325 रुपये प्रति टन निर्धारित की गई है। बोलीदार 5 हजार रुपये की राशि जमा करने पर ही बोली लगा सकेगा।
अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रमोहन मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तहसील प्रांगण में रखे 111-840 टन डी ग्रेड कोयले की नीलामी सोमवार 14 जुलाई 08 को प्रात: को 11 बजे से की जायेगी। जो भी व्यक्ति कोयला लेना चाहे वह उक्त नीलामी में भाग लेकर बोली लगा सकता है।
इस डी-ग्रेड कोयले की न्यूनतम कीमत 1325 रुपये प्रति टन निर्धारित की गई है। बोलीदार 5 हजार रुपये की राशि जमा करने पर ही बोली लगा सकेगा।
देश व्यापी बंद का आष्टा में पूरा असर रहा अलीपुर में हुआ था थोड़ा विवाद
आष्टा 3 जुलाई (नि.सं.)। जम्मु कश्मीर सरकार द्वारा श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड को दी गई जमीन को वापस लेने के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने देश व्यापी बंद के आव्हान किया था जिसे भाजपा व अन्य हिन्दु संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया था। आष्टा में उक्त आव्हान पूरी तरह से सफल रहा। सभी व्यापारियों ने बंद का पूरा समर्थन कर पूरे दिन अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
एक दिन पूर्व आष्टा में भाजपा, भाजयुमो, विद्यार्थी परिषद व अन्य हिन्दु संगठनों ने सुभाष चौक से वाहन रैली निकाली थी तथा सभी नागरिकों से आव्हान कर बंद को सफल बनाने की अपील की थी। उसका पूरा असर आज नगर में दिखा। सुबह से ही नगर के व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे कुछ ने दुकानें खोल ली थी जिन्हे सुबह भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष झंवर, व्यापारी प्रकोष्ठ के सुशील संचेती, युवा मोर्चे के कालू भट्ट, अजय टेलर, पंकज राठी आदि ने वाहनों से पूरे नगर में भ्रमण कर खुली दुकानों के मालिकों से निवेदन किया कि वे अपने प्रतिष्ठान बंद करें। उसका असर हुआ और नगर बंद हो गया।
सुबह 11 बजे श्री राम मंदिर चौराहे से बंद समर्थकों का विशाल जुलूस युवा मोर्चा के कालू भट्ट, मुकेश बड़जात्या, विशाल चौरसिया, सुरेश परमार, आदेश शर्मा, उमेश शर्मा, जगदीश खत्री, घनश्याम खत्री, मुकेश राठौर, कल्लू नायक सहित अनेकों लोगों के साथ पैदल नगर में निकला और इक्का-दुक्का जो दुकानें खुली थी उन्हे निवेदन कर दुकानें बंद कराई। वहीं आज दोपहर में क्षेत्र के विधायक रुगनाथ मालवीय ने अपने कुछेक समर्थकों के साथ दो पहिया वाहनों से नगर में भ्रमण के लिये निकले।
आज लगभग 90 प्रतिशत नगद बंद रहा। सुबह कई विद्यालय शुरु हो गये थे। थोड़ी देर बाद बंद समर्थकों के निवेदन पर स्कूलों की छुट्टी हो गई। आज बंद समर्थक दिनभर नगर में वाहनों पर घूमते रहे। सुबह सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। दोपहर बाद जैसे ही प्रदेश में कई स्थानों पर तनाव की सूचना आते ही पूरा प्रशासन सतर्क होकर गश्त तेज कर दी। आज आष्टा में अलीपुर में बंद समर्थकों का एक गुमटी वाले से विवाद भी हुआ लेकिन कोई तनाव नहीं बना। बंद को पूरा समर्थन देने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, नगर अध्यक्ष संतोष झंवर, व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पंकज नाकोड़ा सहित सभी संगठनों ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
जावर भी रहा बंद
जावर में आज पूर्णत: बंद रहा। लोग चाय-पान के लिये भी तरसते रहे। स्थानीय भाजपा नेताओं ने कल से ही व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की थी। जिसका व्यापक असर रहा। गुरुवार को साप्ताहिक बाजार होने के बावजूद बाजार बंद रहा। जिला मंत्री बाबूलाल पटेल ने जमीन मामले की सविस्तार जानकारी आमजन व कार्यकर्ताओं को दी। व्यापारियों द्वारा दिये गये सहयोग के लिये भाजपा नेताओं ने आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालों में बाबूलाल पटेल सहित मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, नन्नूलाल वर्मा, विक्रम सिंह, कल्याण सिंह, शैलेष वैद्य, रमेश पाटीदार, हरीश शर्मा, कृपाल सिंह, सुभाष भावसार, राजेश सिंह, संजय अजमेरा, संतोष लक्ष्कार, सुनील जैन, भूपेन्द्र सिंह आदि थे।
एक दिन पूर्व आष्टा में भाजपा, भाजयुमो, विद्यार्थी परिषद व अन्य हिन्दु संगठनों ने सुभाष चौक से वाहन रैली निकाली थी तथा सभी नागरिकों से आव्हान कर बंद को सफल बनाने की अपील की थी। उसका पूरा असर आज नगर में दिखा। सुबह से ही नगर के व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे कुछ ने दुकानें खोल ली थी जिन्हे सुबह भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष झंवर, व्यापारी प्रकोष्ठ के सुशील संचेती, युवा मोर्चे के कालू भट्ट, अजय टेलर, पंकज राठी आदि ने वाहनों से पूरे नगर में भ्रमण कर खुली दुकानों के मालिकों से निवेदन किया कि वे अपने प्रतिष्ठान बंद करें। उसका असर हुआ और नगर बंद हो गया।
सुबह 11 बजे श्री राम मंदिर चौराहे से बंद समर्थकों का विशाल जुलूस युवा मोर्चा के कालू भट्ट, मुकेश बड़जात्या, विशाल चौरसिया, सुरेश परमार, आदेश शर्मा, उमेश शर्मा, जगदीश खत्री, घनश्याम खत्री, मुकेश राठौर, कल्लू नायक सहित अनेकों लोगों के साथ पैदल नगर में निकला और इक्का-दुक्का जो दुकानें खुली थी उन्हे निवेदन कर दुकानें बंद कराई। वहीं आज दोपहर में क्षेत्र के विधायक रुगनाथ मालवीय ने अपने कुछेक समर्थकों के साथ दो पहिया वाहनों से नगर में भ्रमण के लिये निकले।
आज लगभग 90 प्रतिशत नगद बंद रहा। सुबह कई विद्यालय शुरु हो गये थे। थोड़ी देर बाद बंद समर्थकों के निवेदन पर स्कूलों की छुट्टी हो गई। आज बंद समर्थक दिनभर नगर में वाहनों पर घूमते रहे। सुबह सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। दोपहर बाद जैसे ही प्रदेश में कई स्थानों पर तनाव की सूचना आते ही पूरा प्रशासन सतर्क होकर गश्त तेज कर दी। आज आष्टा में अलीपुर में बंद समर्थकों का एक गुमटी वाले से विवाद भी हुआ लेकिन कोई तनाव नहीं बना। बंद को पूरा समर्थन देने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, नगर अध्यक्ष संतोष झंवर, व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पंकज नाकोड़ा सहित सभी संगठनों ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
जावर भी रहा बंद
जावर में आज पूर्णत: बंद रहा। लोग चाय-पान के लिये भी तरसते रहे। स्थानीय भाजपा नेताओं ने कल से ही व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की थी। जिसका व्यापक असर रहा। गुरुवार को साप्ताहिक बाजार होने के बावजूद बाजार बंद रहा। जिला मंत्री बाबूलाल पटेल ने जमीन मामले की सविस्तार जानकारी आमजन व कार्यकर्ताओं को दी। व्यापारियों द्वारा दिये गये सहयोग के लिये भाजपा नेताओं ने आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालों में बाबूलाल पटेल सहित मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, नन्नूलाल वर्मा, विक्रम सिंह, कल्याण सिंह, शैलेष वैद्य, रमेश पाटीदार, हरीश शर्मा, कृपाल सिंह, सुभाष भावसार, राजेश सिंह, संजय अजमेरा, संतोष लक्ष्कार, सुनील जैन, भूपेन्द्र सिंह आदि थे।
विधायक जी की कोठरी पूरी खुली रही
आष्टा 3 जुलाई (नि.सं.)। एक और जहाँ भारत बंद के आव्हान पर आष्टा पूरी तरह बंद रहा तथा आष्टा में क्षेत्र के विधायक रघुनाथ मालवीय दुपहिया वाहनों से दोपहर बाद नगर में घूमते नजर आये। वहीं दूसरी और विधायक जी के गृह ग्राम कोठरी पूरी तरह से भारत बंद के आव्हान से अछूता रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक जी की कोठरी में आज भारत बंद का कोई असर नजर नहीं आया। रोजाना की तरह कोठरी में सभी दुकानें सुबह से रात तक खुली रहीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक जी की कोठरी में आज भारत बंद का कोई असर नजर नहीं आया। रोजाना की तरह कोठरी में सभी दुकानें सुबह से रात तक खुली रहीं।
विशेष अभियान के दौरान 180असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
सीहोर 3 जुलाई (नि.सं.)। पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार जिलें में जुंआ.सटटा लूट तथा राहजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु विगत माह में चलायें गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रो में 180 आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यावाही की है। वही इस वर्ष घटित लूट के पते में लाये 6 प्रकरणों में 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर अपहत सम्पत्ति बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने जुंआ एक्ट के तहत 7 प्रकरण में 33 मुल्जिम मण्डी 5, में 36 दोराहा 3मे8 अहमदपुर 1से 5,आष्टा 5में 24, रेहटी 3 में 7 तथा शाहगंत 1में 2 मुलजिमों को बंदी बनाकर इनके कब्जे से 78331-रूपया नगदी व ताश पत्ते जप्त कर घूत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है
इसी प्रकार सट्टा एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस 11 प्रकरण में 11 मुलजिम मण्डी 4 में 4, दोराहा 5में5, इछावर 4 में 4, आष्टा 11में 11, जावर 5में 5, रेहटी 3में 3, बुधनी 4 में 4, शाहगंज 5में 5, तथा नसरुल्लागंज में 9 प्रकरणो में 9 सटोरियों को गिरफ्तार इनसे नगदी 23284-रूपये व सटटा उपकरण जप्त कर घूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। गिरफ्तार सटोरियों मेसे कोतवाली पुलिस द्वारा एक के विरूद्ध जिला बदर एवं एक के विरूद्ध 110जाफौं.के तहत कार्यवाही की है। उक्त अभियान के तहत लूट-राहजनी की घटनाओं पर नियत्रंण करने के संबध में की गई कार्यवाही के तहत इस वर्ष घटित लूट के 16 प्रकरणों में 6 प्रकरण पते में आये जिनमें कुल 16 लूटेरों को गिरफतार कर इनसे अपहृत सम्पत्ति 1047800-रूपये बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। सीहोर 3 जुलाई (नि.सं.)। पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार जिलें में जुंआ.सटटा लूट तथा राहजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु विगत माह में चलायें गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रो में 180 आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यावाही की है। वही इस वर्ष घटित लूट के पते में लाये 6 प्रकरणों में 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर अपहत सम्पत्ति बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने जुंआ एक्ट के तहत 7 प्रकरण में 33 मुल्जिम मण्डी 5, में 36 दोराहा 3मे8 अहमदपुर 1से 5,आष्टा 5में 24, रेहटी 3 में 7 तथा शाहगंत 1में 2 मुलजिमों को बंदी बनाकर इनके कब्जे से 78331-रूपया नगदी व ताश पत्ते जप्त कर घूत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है
इसी प्रकार सट्टा एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस 11 प्रकरण में 11 मुलजिम मण्डी 4 में 4, दोराहा 5में5, इछावर 4 में 4, आष्टा 11में 11, जावर 5में 5, रेहटी 3में 3, बुधनी 4 में 4, शाहगंज 5में 5, तथा नसरुल्लागंज में 9 प्रकरणो में 9 सटोरियों को गिरफ्तार इनसे नगदी 23284-रूपये व सटटा उपकरण जप्त कर घूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। गिरफ्तार सटोरियों मेसे कोतवाली पुलिस द्वारा एक के विरूद्ध जिला बदर एवं एक के विरूद्ध 110जाफौं.के तहत कार्यवाही की है। उक्त अभियान के तहत लूट-राहजनी की घटनाओं पर नियत्रंण करने के संबध में की गई कार्यवाही के तहत इस वर्ष घटित लूट के 16 प्रकरणों में 6 प्रकरण पते में आये जिनमें कुल 16 लूटेरों को गिरफतार कर इनसे अपहृत सम्पत्ति 1047800-रूपये बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
इसी प्रकार सट्टा एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस 11 प्रकरण में 11 मुलजिम मण्डी 4 में 4, दोराहा 5में5, इछावर 4 में 4, आष्टा 11में 11, जावर 5में 5, रेहटी 3में 3, बुधनी 4 में 4, शाहगंज 5में 5, तथा नसरुल्लागंज में 9 प्रकरणो में 9 सटोरियों को गिरफ्तार इनसे नगदी 23284-रूपये व सटटा उपकरण जप्त कर घूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। गिरफ्तार सटोरियों मेसे कोतवाली पुलिस द्वारा एक के विरूद्ध जिला बदर एवं एक के विरूद्ध 110जाफौं.के तहत कार्यवाही की है। उक्त अभियान के तहत लूट-राहजनी की घटनाओं पर नियत्रंण करने के संबध में की गई कार्यवाही के तहत इस वर्ष घटित लूट के 16 प्रकरणों में 6 प्रकरण पते में आये जिनमें कुल 16 लूटेरों को गिरफतार कर इनसे अपहृत सम्पत्ति 1047800-रूपये बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। सीहोर 3 जुलाई (नि.सं.)। पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार जिलें में जुंआ.सटटा लूट तथा राहजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु विगत माह में चलायें गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रो में 180 आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यावाही की है। वही इस वर्ष घटित लूट के पते में लाये 6 प्रकरणों में 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर अपहत सम्पत्ति बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने जुंआ एक्ट के तहत 7 प्रकरण में 33 मुल्जिम मण्डी 5, में 36 दोराहा 3मे8 अहमदपुर 1से 5,आष्टा 5में 24, रेहटी 3 में 7 तथा शाहगंत 1में 2 मुलजिमों को बंदी बनाकर इनके कब्जे से 78331-रूपया नगदी व ताश पत्ते जप्त कर घूत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है
इसी प्रकार सट्टा एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस 11 प्रकरण में 11 मुलजिम मण्डी 4 में 4, दोराहा 5में5, इछावर 4 में 4, आष्टा 11में 11, जावर 5में 5, रेहटी 3में 3, बुधनी 4 में 4, शाहगंज 5में 5, तथा नसरुल्लागंज में 9 प्रकरणो में 9 सटोरियों को गिरफ्तार इनसे नगदी 23284-रूपये व सटटा उपकरण जप्त कर घूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। गिरफ्तार सटोरियों मेसे कोतवाली पुलिस द्वारा एक के विरूद्ध जिला बदर एवं एक के विरूद्ध 110जाफौं.के तहत कार्यवाही की है। उक्त अभियान के तहत लूट-राहजनी की घटनाओं पर नियत्रंण करने के संबध में की गई कार्यवाही के तहत इस वर्ष घटित लूट के 16 प्रकरणों में 6 प्रकरण पते में आये जिनमें कुल 16 लूटेरों को गिरफतार कर इनसे अपहृत सम्पत्ति 1047800-रूपये बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
पांच सटोरिये गिरफ्तार
सीहोर 3 जुलाई (नि.सं.)। आसामजिक तत्वों के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत कोतवाली एवं बुधनी पुलिस ने आज 5 सटोरियों को रंगे हाथों गिरफतार किया है।
कोतवाली पुलिस ने इंग्लिशपुरा निवासी कालू उर्फ मुकेश आ.लक्ष्मण सिंह पीली मस्जिद कस्बा निवासी मो.आशिक आ.असफाक इस्लामीपुरा निवासी आदिक आ.अवरार खॉ, मेवातीपुरा कस्बा सीहोर निवासी साबिर आ.इल्यिास तथा बुधनी पुलिस ने ग्वाल टोली होशंगाबाद निवासी श्यामलाल तुलसीराम को अवैध रूप से सटटा पर्ची लिखते हुये रंगे हाथों गिरफतार किया है पुलिस ने इनके पास से लगभग 6 हजार रूपये नगदी व सट्टी पर्ची जप्त धूत अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया है।
कोतवाली पुलिस ने इंग्लिशपुरा निवासी कालू उर्फ मुकेश आ.लक्ष्मण सिंह पीली मस्जिद कस्बा निवासी मो.आशिक आ.असफाक इस्लामीपुरा निवासी आदिक आ.अवरार खॉ, मेवातीपुरा कस्बा सीहोर निवासी साबिर आ.इल्यिास तथा बुधनी पुलिस ने ग्वाल टोली होशंगाबाद निवासी श्यामलाल तुलसीराम को अवैध रूप से सटटा पर्ची लिखते हुये रंगे हाथों गिरफतार किया है पुलिस ने इनके पास से लगभग 6 हजार रूपये नगदी व सट्टी पर्ची जप्त धूत अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया है।
सड़क हादसे में एक घायल
सीहोर 3 जुलाई (नि.सं.)। अहमदपुर पुलिस थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम बरखेडा हसन निवासी सीताराम आ. सेमकरण गत दिवस शाम को अपनी बाइक क्रमांक एमपी-04 एनबी-0255 से बैरसिया से अहमदपुर आ रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रेक्टर चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर सीताराम की बाईक में टक्कर दिया। परिणामस्वरूप सीताराम को गंभीर चोट होने से एल.बी.अस्त.भोपाल में दाखिल कराया गया।
सड़क हादसे में तीन घायल
आष्टा 3 जुलाई (नि.सं.)। जिले के आष्टा एवं रेहटी थाना क्षेत्र में अलग अलग हुये सड़क हादसों में एक बालक सहित 03 लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये है। जानकारी के अनुसार आष्टा थाना क्षेत्र के कन्नोद रोड स्थित पदमी के समीप ग्राम रिछाड़िया निवासी राजमल मेवाड़ा उस वक्त घायल हो गया जब वह अपनी सायकल से घर जा रहा था तभी उसे पीछे से हीरो होण्डा के चालक ने टक्कर मार दी।
इसी प्रकार रेहटी थाना क्षेत्र में आम रोड रेहटी के समीप पैदल घर जा रहे स्थानीय रेहटी निवासी कुमेर खाती को बाइक क्रमांक एमपी-04-एनसी-1945 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पीछे से टक्कर मारक र घायल कर दिया जिससे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर किया गया।
एक अन्य दुर्घटना में ग्राम सतराना निवासी 11 वषीय राकेश को ट्रक क्रमांक एमपी-47-एच-641के चालक ने ग्राम आगरा स्थित बस स्टैण्ड के समीप टक्कर मारकर घायल कर दिया जो भोपाल में इलाजरत् भर्ती है। जावर को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
इसी प्रकार रेहटी थाना क्षेत्र में आम रोड रेहटी के समीप पैदल घर जा रहे स्थानीय रेहटी निवासी कुमेर खाती को बाइक क्रमांक एमपी-04-एनसी-1945 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पीछे से टक्कर मारक र घायल कर दिया जिससे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर किया गया।
एक अन्य दुर्घटना में ग्राम सतराना निवासी 11 वषीय राकेश को ट्रक क्रमांक एमपी-47-एच-641के चालक ने ग्राम आगरा स्थित बस स्टैण्ड के समीप टक्कर मारकर घायल कर दिया जो भोपाल में इलाजरत् भर्ती है। जावर को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
Subscribe to:
Posts (Atom)