Saturday, February 23, 2008

...और अब दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा नहीं लगेगी, कांग्रेसी परिषद ने लिया निर्णय

सीहोर 22 फरवरी (आनन्द गाँधी, फुरसत)। नगर पालिका परिषद की एक बैठक में राकेश राय की अध्यक्षता में भाजपा पार्षद भोजराज यादव ने यह प्रस्ताव रखा कि अस्पताल चौराहे का नाम स्व.गेंदालाल जी राय के नाम से रखा जाये इस प्रस्ताव के साथ ही एक अन्य प्रस्ताव विपिन सास्ता ने कोलीपुरा चौराहे पर पूर्व नपाध्यक्ष स्व. जीवनलाल राय के नाम करने का रखा इस पर भी सारे पार्षदों ने भाजपा पार्षदों की बात पर सहमति जता दी। अब मजे की बात यह है कि जिन स्व. पं. दीनदयाल उपाध्याय के भाजपा अपना सर्वमान्य अग्रज मानती हैं, उनके नाम पर पहले ही पटवा शासन में नदी चौराहे का नामकरण किया जाकर यहाँ प्रतिमा स्थापित किये जाने की घोषणा तत्कालीन बाबूलाल गौर स्थानीय शासन मंत्री कर चुके थे। आज वह भाजपा के पार्षदों ने यह नया प्रस्ताव पास करके भाजपा की वर्षों की मंशा पर पानी फेर दिया।
देखते हैं कि क्या भाजपा ऐसे पार्षदों पर कोई कार्यवाही करती हैं ? अपनी ही पार्टी के पुरोध्दाओं के नाम पर घोषणाएं करके भाजपा पूरा शासन काल निकल जाने पर अमल नहीं कर पा रही है आश्चर्य है।
नगर पालिका परिषद की बैठक में सुरेश पचौरी समर्थक राकेश राय की अध्यक्षता में उनकी खास सिपलसालार जो उनकी विशेष अध्यक्षीय समिति में विशेष सदस्य हैं राबिया अशफाक ने भी यहाँ परिषद बैठक में स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा तहसील चौराहे पर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सबने स्वीकृति दी। अब मजे की बात यह है कि तहसील चौराहे के सौन्दर्यीकरण का काम भी राय परिवार द्वारा ही कराया गया था और अब यहाँ राकेश राय के कार्यकाल में सिंधिया जी की प्रतिमा स्थापित हो जायेगी तो कल तो राकेश राय सिंधिया समर्थक भी कहलाने लगेंगे। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस तहसील चौराहे पर पूर्व में एक राष्ट्रीय फूल कमल बना हुआ था उस स्थान पर सिंधिया जी की प्रतिमा बैठ जायेगी। fursat sehore

चुनावी वर्ष में प्रतिमाओं की नई राजनीति शुरु, राष्ट्रीय फूल कमल हटाकर बैठाये जायेंगे माधवराव सिंधिया....

सीहोर । परिषद की विज्ञप्ति के अनुसार नगर पालिका परिषद सीहोर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें नगर विकास सहित जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होकर एकमत से जनहित के निर्णय लिये गये हैं?
उक्त बात नगर पालिका द्वारा जारी विज्ञप्ति में कही गई है। नगर पालिका सीहोर में जिन विषयों पर चर्चा हुई उनमें प्रमुख रुप से यूआईडी एस.एस. एम. टी.योजना सहित नगर की पेयजल व्यवस्था के संबंध में कार्ययोजना रुपये 89.20 लाख, शहर में नवीन दुकाने बनाकर नागरिकों को रोजगार देने, माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुरुप चर्च मैदान पर विशाल स्टेडियम निर्माण, डिग्री कालेज के सामने पूर्व भूखण्डों की नीलाम शासन निर्देशानुसार पुन: करने हड्डी मिल को जनस्वास्थ्य की दृष्टि से तत्काल हटाये जाने, हरिजन समाज का वाल्मिकी भवन आदि विषयों पर परिषद में चर्चा होकर जनहित एवं नगर विकास के लिये सर्वसम्मति से प्रस्तावों को पारित किया जाकर कार्यवाही के लिये अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीहोर को अधिकृत किया गया।
एजेण्डा के अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई जिसमें पार्षद शमीम अहमद ने नगर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा करते हुए विस्तार से प्रकाश डालते हुए जनसेवक कर्मचारियों कर्मचारियों की कमी बताई जाकर सफाई व्यवस्था अच्छी बनाने के लिये 50 मस्टर जनसेवकों को रखे जाने एवं 200 जनसेवकों को भर्ती हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर चर्चा उपरांत सीएमओ को शासन दिशा निर्देशानुसार शीघ्र कार्यवाही को कहा गया।
पचौरी समर्थक राकेश राय की परिषद सिंधिया की प्रतिमा लगवायेगी
नगर की जल प्रदाय व्यवस्था को लेकर सभापति श्रीमति नीरु पवन राठौर द्वारा बताया गया कि नगर में विभिन्न क्षेत्रों में जल प्रदाय के लिये बिछाई जाने वाली, जीआई एवं पीवीसी पाईपलाईन के निविदाएं बुलाई गई किन्तु बाजार में रेट अधिक होने से वर्तमान प्रचलित दर पर कार्य हेतु कोई ठेकेदार तैयार नहीं होने से 100 प्रतिशत अधिक पर कार्य का प्रस्ताव रखा जिसे सदस्यों द्वारा सहमति दी गई तथा सीएमओ को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। नगर के तहसील चौराहे का नाम बदलकर स्वर्गीय माधवराव सिंधिया चौराहा रखे जाने एवं स्वर्गीय सिंधिया जी की प्रतिमा का प्रस्ताव पार्षद राबिया अशफाक द्वारा तथा पार्षद भोजराज यादव द्वारा अस्पताल चौराहे का नाम स्वर्गीय गेंदालाल राय चौराहा एवं स्वर्गीय श्री राय की प्रगतिा लगाने का प्रस्ताव रखा गया, पार्षद विपिन सास्ता द्वारा बढ़ियाखेड़ी कोलीपुरा चौराहे का नाम पूर्वनपाध्यक्ष स्वर्गीय जीवनलाल राय के नाम करने एवं प्रतिमा लगाये जाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर चर्चा उपरांत नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, पार्षद हफीज चौधरी, राहुल यादव, शमीम अहमद, मनोज गुजराती, दिनेश भैरवे, जितेन्द्र पटेल, कमलेश राठौर, हृदेश राठौर, भोजराज यादव, राजू पहलवान, कमला पिपलोदिया, रंजीत सिंह वर्मा, लीला लोधी, प्रभा राठौर, राजश्री छाया, नीरु पवन राठौर, राबिया अशफाक, फरहाना-इरफान वेल्डर, सरोज सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि मेहरबान सिंह बलभद्र, विपिन सास्ता, मीना सतीश दरोठिया, अर्जुन सिंह राठौर, रजनी ताम्रकार, सीताराम अहिरवार, राम प्रकाश चौधरी, रामचन्दर पटेल, मिथिलेश मिश्रा, हाजी सलीम कुरैशी, आशीष गेहलोत आदि सहित सीएमओ डी.के.श्रीवास्तव सहायक यंत्री पी.के.जैन आदि उपस्थित थे। fursat sehore

बीएसएनएल के बिगड़े नेटवर्क से उपभोक्ता परेशान

आष्टा 22 फरवरी (सुशील संचेती, फुरसत )। एक और भारत संचार निगम लिमिटेड अपने घटते हुए उपभोक्ताओं से चिंतित होकर नई-नई स्कीम और योजनाएं लाकर उपभोक्ताओं को अपनी और आकर्षित कर रही है। उपभोक्ता आकर्षित भी हो रहे हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर अधिकारी इनसे वालों का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की समस्या से वे खबर होने के कारण उपभोक्ताओं में रोष है।
आष्टा नगर में इन दिनों जो उपभोक्ता बीएसएनएल के मोबाइल उपयोग कर रहे हैं वे नेटवर्क की गड़बड़ी के कारण परेशान है। आष्टा में ऐसे उपभोक्ताओं के पास उक्त कम्पनी का मोबाइल तो है लेकिन नेटवर्क के कारण उन्हे बात करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कम्पनी ने 149 रुपये वाली टेलिफोन पर जो सेवा प्रारंभ की है उसमें ऐसी सेवा वाले टेलीफोन उपभोक्ता अपने लेण्डलाइन से मोबाइल पर बात निशुल्क है लेण्डलाईन के उपभोक्ता जब उक्त प्राप्त सेवा का लाभ उठाने के लिये लेण्ड लाईन से बीएसएनएल के मोबाइल पर काल करते हैं तो घंटी तो जाती है लेकिन बात नहीं होती है। इसके पीछे बीएसएनएल का बिगड़ा नेटवर्क ही कारण माना जा रहा है। आष्टा में ऐसे उपभोक्ता काफी परेशान है स्थानीय टेलीफोन विभाग के अधिकारियों को इस और ध्यान देना चाहिए नहीं तो बिगड़ी उक्त व्यवस्था से जो लोग बीएसएनएल की और आकर्षित हुए हैं कहीं वे फिर दूर होना प्रारंभ ना कर दें। Fursat sehore

अब चलित थाने गांवों में ही पहुँचकर सुनवाई करेंगे

आष्टा 22 फरवरी (फुरसत)। अभी तक पीड़ितों को घटना दुर्घटना के बाद चल कर थाने आना पड़ता था और यहाँ कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था सरकार और पुलिस महकमे के आला अफसरों को अब लगा की जो थाने में आता है वो कितना परेशान होता होगा और किन-किन समस्याओं से उसे दो चार होना पड़ता होगा।
अब आई.जी.भोपाल, जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार थाने में बैठे टीआई या सक्षम अधिकारी सादल बल के चलित थानों के साथ ग्रामों में पहुँचेंगे और वहीं पर शिविर लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों समस्याओं का निराकरण करेंगे। एसडीओपी मनु व्यास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 22 फरवरी को आष्टा थाने का चलित थाना बड़झिरी एवं 26 फरवरी को टिटोरिया पहुँचेगा। जावर थाने का चलित थाना 24 फरवरी को बीसूखेड़ी एवं 26 फरवरी को मुरावर पहुँचेगा। सिध्दिकगंज थाने का चलित थाना 25 फरवरी को पगरिया हाट एवं नीलबड़ पहुँचेगा एवं 25 फरवरी को खाचरौद बादरिया हाट पहुँचेगा और इन ग्रामों में आये आवेदन पत्रों की जांच करेंगे तथा इन क्षेत्रों के निगरानी बदमाशों, गुण्डा तत्वों की जांच करेंगे। आर्म्स, लायसेंस, मुसाफिरान, पेंशन दारान की भी जांच करेंगे तथा इन ग्रामों में ग्राम रक्षा समितियो की बैठक आयोजित करेंगे। चलित थानों को मौके पर जो शिकायतें मिले उसकी त्वरित जांच कर निराकरण भी सुनिश्चित करेंगे। अगर पुलिस ने इन चलित थानों की योजना को ईमानदारी से निभाया तो निश्चित वरिष्ठ अधिकारियों को जिस उद्देश्य से उक्त चलित थानों की शुरुआत की है उसमें सफलता तो मिलेगी पुलिस के प्रति ग्रामीणों को विश्वास भी बढ़ेगा और अगर चलित थानों के साथ पहुँची। पुलिस ने वहाँ भी थानों जैसा रवैया अपनाया तो निश्चित यह योजना पुलिस को और बदनाम करेगी। देखना है अधिनस्थ अपने वरिष्ठों की कसौटी पर कितने खरे उतरते हैं। fursat sehore

मुआवजा लेने के बाद भी निर्माण नहीं हटाने पर प्रशासन ने जेसीबी से भवन गिराया

आष्टा 22 फरवरी (सुशील संचेती, फुरसत)। सीहोर से देवास तक बन रहा फोर लेन मार्ग का कार्य इन दिनों बड़ी तेजी से चल रहा है। आष्आ से 3 कि.मी. दूर इन्दौर मार्ग पर स्थित मार्डन उेरी का अग्रभाग जिसमें डेरी का प्लांट लगा है वो भी रोड में आया है, शासन की और से उसका मुआवजा लगभग 16 लाख रुपये 7-8 माह पूर्व भुगतान हो जाने तथा उक्त भवन हटाने का समय दिये जाने के बाद भी जब उक्त भवन नहीं तोड़ा तथा रोड के निर्माण कार्य में बाधा आने पर आखिरकार कल फोरलेन सड़क निर्माण एजेंसी के मैनेजर ने पिछले दिनों कलेक्टर को बताया था कि उक्त भवन मालिक द्वारा सड़क में आ रहे उक्त भवन को नहीं हटा रहा है।
जिससे सड़क का कार्य प्रभावित हो रहा है कलेक्टर ने एसडीएम आष्टा को निर्देश दिये जिस पर कल एसडीएम श्रीमति रश्मि, एसडीओपी मनु व्यास सादल बल के उक्त अतिक्रमण को हटाने पहुँचे तो डेरी में दूध देने वाले 100-150 दूध वालों ने विरोध किया जिन्हे प्रशासन ने खदेड़ दिया और बाद में जेसीबी से उक्त भवन को तोड़ने का कार्य शुरु हुआ जो जारी
उक्त आ रहे भवन का मुआवजा देने के बाद भवन मालिक ने 1 माह का समय मांगा था तब प्रशासन ने समय दे दिया था लेकिन उसके बाद भी 5-6 माह तक उसने भवन नहीं तोड़ा उल्टे और समय मांगने लगा इससे ऐसा लग रहा था कि भवन के मालिक की मंशा कुछ और नजर आ रही थी sehore fursat

सुकवि स्व. मोहन राय की स्मृति में गीतांजली समारोह का आयोजन करेगा शिवना प्रकाशन

सीहोर 22 फरवरी (फुरसत)। शहर की अग्रणी साहित्यिक प्रकाशन संस्था शिवना प्रकाशन सुकवि मोहन राय की प्रथम पुण्य तिथि पर गीतांजली समारोह का आयोजन करने जा रहा है ।
शिवना प्रकाशन के प्रकाशक पंकज सुबीर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर के सुप्रसिध्द कवि स्व. श्री मोहन राय की प्रथम पुण्य तिथि 26 फरवरी को ये आयोजन किया जाएगा । स्व. श्री राय सीहोर के मूर्ध्दन्य कवियों में थे तथा प्रकृति चित्रण की अपनी कविताओं के लिये एक जाना माना नाम थे । प्रदेश भर के अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों के मंचों पर काव्य पाठ करके उन्होंने सीहोर को गौरवान्वित किया था । स्व. श्री राय का साहित्य को लेकर विशेष अनुराग था तथा सीहोर की साहित्यिक गतिविधियों में उनका विशेष योगदान हुआ करता था ।
उनके दो काव्य संग्रहों गुलमोहर के तले तथा झील का पानी का प्रकाशन शिवना प्रकाशन ने क्रमश: वर्ष 2005 तथा 2006 में किया था। शिवना प्रकाशन के संस्थापन में भी उनका विशेष योगदान था तथा उनकी ही प्रेरणा से तीन वर्ष पूर्व ये प्रकाशन स्थापित किया गया था। प्रकाशन की पहली पुस्तक के रूप में भी उनकी ही किताब गुलमोहर के तले का प्रकाशन किया गया था ।
उनकी पुस्तक गुलमोहर के तले साहित्य जगत में खासी चर्चित रही थी । बाद में उनकी ही प्रेरणा से शिवना प्रकाशन ने वर्ष 2006 में शिवना सारस्वत सम्मान की स्थापना की थी जिसे वर्ष 2006 में गीतकार श्री रमेश हठीला को तथा 2007 में वरिष्ठ पत्रकार श्री अम्बादत्त भारतीय को दिया गया था । शिवना प्रकाशन ने निर्णय लिया है कि पूर्व के वर्षों में वसंत पंचमी को दिया जाने वाला ये सम्मान इस वर्ष से स्व. श्री राय की पुण्य तिथि पर दिया जाएगा और इस वर्ष से इसका नाम भी सुकवि मोहन राय स्मृति शिवना सारस्वत सम्मान कर दिया गया है । जैसी की स्व. श्री राय की इच्छा थी कि हर वर्ष किसी भी विधा में लेखनी और ज्ञान ने अपनी पहचान स्थापित करने वाले एक वरिष्ठ व्यक्तिव का सम्मान सारस्वत सम्मान के तहत किया जाता है। इस वर्ष भी सम्मान के लिये नाम का चयन करने के लिये एक समिति का गठन कर दिया गया है जो एक दो दिन में नाम चयन कर लेगी वरिष्ठ साहित्यकार नारायण कासट की अध्यक्षता में गठित समिति में वरिष्ठ गीतकार रमेश हठीला, वरिष्ठ शायर डॉ. कैलाश गुरू स्वामी, शास. महाविद्यालय में हिन्दी की प्राध्यापक डॉ. श्रीमती पुष्पा दुबे और पंकज सुबीर शामिल हैं । इस सम्मान के तहत शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह तथा सम्मान पत्र भेंट किया जाता है । इस वर्ष सुकवि मोहन राय स्मृति गीतांजली समारोह स्थानीय नगर पालिका भवन के सभागार में किया जा रहा है जहां पर सीहोर के कवि गण, साहित्यकार, पत्रकार एवं सुकवि श्री राय के मित्रगण उन्हें श्रध्दांजली प्रदान करेंगें।

सड़क हादसे से युवक की मौत, तीन घायल

सीहोर 21 फरवरी (फुरतस)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क हादसों में जहाँ एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गये पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इन्दौर में अध्ययनरत छात्र 22 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र विरेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी बी-1044 सेक्टर-2 एचईसी कालोनी रांची झारखंड गत बुधवार की शाम इन्दौर से अपनी बाइक एमपी 09 एलके 296 से सागर चौपाल अपने मित्र से मिलने आ रहा था तभी जावर थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित सेमलीबारी पुलिया के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खम्बे से टकरा गई परिणाम स्वरुप अनिल कुमार कर दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में ग्राम बारेखेड़ा निवासी देवकरण अरोलिया रोड के समीप गत मंगलवार को खड़ा था जिसे बाइक क्रमांक एमपी 41 एमबी 220 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। इधर मण्डी थाना क्षेत्र के ग्राम मगसपुर में रहने वाले 60 वर्षीय शाहजाद खां गत बुधवार की शाम अपने खेत से पैदल घर जा रहा था तभी आष्टा तरफ से आ रहे बाइक एमपी 37 एएम 3960 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी जिसे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एक अन्य हादसे में कोतवाली चौराहे के समीप जीप क्रमांक एमपी42 सी 0150 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर राठौर मोहल्ला गंज निवासी 20 वर्षीय अर्चना शर्मा को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिससे उपचारार्थ जायसवाल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। futsat sehore