इसी के तहत आज भी हम पार्षद कमला पिपलोदिया के निवास पर मंथन चल रहा था। इसी दौरान वहाँ से नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय निकले उन्होने यह देखा की यह 13 पार्षद यहाँ पर क्या कर रहे हैं ? तो हमने सामने ही अध्यक्ष जी को देखकर उन्हे बुलाया । तब अध्यक्ष जी ने हमसे पूछा कि तुम 13 पार्षद हमारा विरोध क्यों कर रहे हो, तो हम लोगों ने हम लोगों ने उनसे कहा कि साहब आप समान रुप से हमारे वार्ड में विकास कार्य नहीं करा रहे हैं। हमने उनसे कहा कि आप हमारे साथ भेदभाव पूर्ण कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मैं निर्दलीय जीता हूँ ना मैं कांग्रेस में आस्था रखता हूँ ना भाजपा में आस्था रखता हूँ, मैं तो समान रुप से काम कराना चाहता हूँ। लेकिन मेरे कुछ समर्थित पार्षद ही आपके लिये मुझे समझाया करते हैं, कहते हैं कि आप लोग भाजपा के हैं व आप लोग मेरे विरोध में काम करते हो। मैने यह कहा साहब आपके जो नजदीकी लोग है वह खुद हमें प्रचार-प्रसार और आपके विरोध के लिये रुपया देते हैं ताकि हम आपको विरोध खुलकर कर सके। तब उन्होने माना कि कुछ गलती मेरी है कुछ आपकी हैं।
अध्यक्ष जी ने कहा कि जितनी भी जांच हुई वह अच्छी हुई और होना चाहिये काम भी अच्छी गुणवत्ता के होने चाहिये। जितना हमने विरोध किया है अगर आप हमारे 13 वार्डों और शहर में विकास कार्य करेंगे तो हम आपको उछाल भी सकते हैं। आपने पत्रकार वार्ता आयोजित करके कहा था कि पूरे शहर को डामर युक्त सड़के बनाई जायेगी तो यह बताईये कहाँ गई वो सड़कें।
सबसे पहले रमेश सक्सेना जी के नेतृत्व में हमने आपका विरोध किया था आप सिर्फ घोषणा करते हो काम नहीं करते हो। उन्होने कहा है कि आप अपने वार्डों में 5 से 7 लाख के काम निकलवा लो, उसकी फाईल बनवा लो। मैं टेण्डर निकलवा देता हूँ 15 दिन में काम शुरु हो जायेगा। नहीं शुरु हुआ तो आप अपना आंदोलन जारी रखना। भोजराज यादव, हृदेश राठौर और रणजीत वर्मा पार्षद ने अपनी बात आज फुरसत को बताई। आंदोलन स्थगित नहीं होगा।