Thursday, June 26, 2008

हमारा आंदोलन जारी रहेगा-13पार्षद, भोजू ने बताया अध्यक्ष जी ने कहा - मैं न कांग्रेस में आस्था रखता हूँ न भाजपा मैं...

सीहोर 26 जून (नि.सं.)। पार्षद दल के संयोजक भोजराज यादव ने कहा कि जब-जब भ्रष्टाचार होगा उसकी जांच होगी ? जो जांच चल रही है उसकी जांच जारी रहेगी। समझौता नहीं हुआ है। हम शहर के विकास के लिये प्रतिदिन किसी एक स्थान पर बैठकर मंथन करते हैं और यह तय करते हैं कि कल के लिये क्या रुपरेखा होगी।
इसी के तहत आज भी हम पार्षद कमला पिपलोदिया के निवास पर मंथन चल रहा था। इसी दौरान वहाँ से नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय निकले उन्होने यह देखा की यह 13 पार्षद यहाँ पर क्या कर रहे हैं ? तो हमने सामने ही अध्यक्ष जी को देखकर उन्हे बुलाया । तब अध्यक्ष जी ने हमसे पूछा कि तुम 13 पार्षद हमारा विरोध क्यों कर रहे हो, तो हम लोगों ने हम लोगों ने उनसे कहा कि साहब आप समान रुप से हमारे वार्ड में विकास कार्य नहीं करा रहे हैं। हमने उनसे कहा कि आप हमारे साथ भेदभाव पूर्ण कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मैं निर्दलीय जीता हूँ ना मैं कांग्रेस में आस्था रखता हूँ ना भाजपा में आस्था रखता हूँ, मैं तो समान रुप से काम कराना चाहता हूँ। लेकिन मेरे कुछ समर्थित पार्षद ही आपके लिये मुझे समझाया करते हैं, कहते हैं कि आप लोग भाजपा के हैं व आप लोग मेरे विरोध में काम करते हो। मैने यह कहा साहब आपके जो नजदीकी लोग है वह खुद हमें प्रचार-प्रसार और आपके विरोध के लिये रुपया देते हैं ताकि हम आपको विरोध खुलकर कर सके। तब उन्होने माना कि कुछ गलती मेरी है कुछ आपकी हैं।
अध्यक्ष जी ने कहा कि जितनी भी जांच हुई वह अच्छी हुई और होना चाहिये काम भी अच्छी गुणवत्ता के होने चाहिये। जितना हमने विरोध किया है अगर आप हमारे 13 वार्डों और शहर में विकास कार्य करेंगे तो हम आपको उछाल भी सकते हैं। आपने पत्रकार वार्ता आयोजित करके कहा था कि पूरे शहर को डामर युक्त सड़के बनाई जायेगी तो यह बताईये कहाँ गई वो सड़कें।
सबसे पहले रमेश सक्सेना जी के नेतृत्व में हमने आपका विरोध किया था आप सिर्फ घोषणा करते हो काम नहीं करते हो। उन्होने कहा है कि आप अपने वार्डों में 5 से 7 लाख के काम निकलवा लो, उसकी फाईल बनवा लो। मैं टेण्डर निकलवा देता हूँ 15 दिन में काम शुरु हो जायेगा। नहीं शुरु हुआ तो आप अपना आंदोलन जारी रखना। भोजराज यादव, हृदेश राठौर और रणजीत वर्मा पार्षद ने अपनी बात आज फुरसत को बताई। आंदोलन स्थगित नहीं होगा।
बैठक का सूत्रधार तो वो ठेकेदार था
सीहोर। एक भाजपा पार्षद ने अपना नाम प्रकाशित न करने की बात कहकर जानकारी दी कि पूरी बैठक एक ठेकेदार के लगातार प्रयासों से हुई। बैठक में वह और अध्यक्षजी उपस्थित थे। इसके बाद भी बैठक में हुई चर्चा शाम को ही बाजार के चौराहों तक पहुँच गई। एक अन्य जानकारी यह भी है कि जब 13 पार्षद बैठक स्थल के सामने नपा अध्यक्ष से चर्चा कर रहे थे तब विधायक रमेश सक्सेना इत्तेफाक से वहाँ से निकले तब बैठक में उपस्थित पार्षद अचंभित रह गये। इसी के साथ मजा तो तब आ गया जब एक कांग्रेसी पार्षद यहीं बैठक स्थल के सामने से ही यह चिल्लाते हुए निकले की 'हो गई सेटिंग हो गई सेटिंग'। और अचंभा तब हुआ जब बैठक होने के बाद भी टाउन हाल के पास के शेड का किसी भाजपा पार्षद ने फोटो भी खिंचाया शायद अब इसकी जांच की बारी है।

हो गया समझौता? 13 पार्षद और अध्यक्ष हुए एक राय

अब 13 पार्षद हो जायेंगे शांत, क्या अब किसी नलकूप या सडक़ जांच की मांग नहीं होगी?
खास खबर
आष्टा 25 जून (नि.प्र.)। नगर पालिका परिषद सीहोर में विगत एक माह से नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय एवं 13 पार्षदों के बीच चल रहे मतभेद और गतिरोध पर आज विराम लग गया है। सभी जनप्रतिनिधि विकास कार्यों के लिये एकमत हैं नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने बैठक में 13 पार्षदों को आश्वस्त किया है कि उनके निर्वाचन क्षेत्रों में जहाँ भी आवश्यक है प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराये जायेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया गया की शहर में हुए विकास कार्यों के दौरान कुछ क्षेत्रों में विकास कार्य कम हुए थे जिसको लेकर 13 पार्षदों द्वारा अपनी नाराजगी खुले तौर पर व्यक्त की जा रही थी, आज नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय और 13 पार्षदों के बीच हुई बैठक में विकास के लिये एकमत होने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सभी पार्षदों ने क्रमवार अपने-अपने वार्ड की समस्याओं से नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय को अवगत कराया है, जिसके बाद श्री राय ने सभी को आश्वासन दिया है कि शहर में हर समस्या को हल करने के लिये जरुरी कदम उठाये जायेंगे।
पार्षदों की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि विकास कार्य अच्छी गुणवत्ता के हों इसके लिये ना केवल ऐयतियात बरती जायेगी बल्कि विकास कार्यों की निगरानी भी और अच्छी तरह से कराई जायेगी और जब विकास कार्य होते हैं तब उन्हे सूचना दी जाये वह स्वयं कार्यों का जायजा लेने मौके पर पहुँचेंगे। बैठक में पार्षदगण श्रीमति कमला पिपलोदिया, श्रीमति प्रभा राठौर, श्रीमति सरोज ठाकुर, श्रीमति राजश्री छाया, श्रीमति रजनी ताम्रकार, श्रीमति लीला लोधी, राजू पहलवान, रंजीत सिंह वर्मा, सीताराम अहिरवार, हृदेश राठौर, भोजराज यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। यह बैठक पार्षद श्रीमति कमला पिपलोदिया के निवास पर हुई। कल पढ़िये 13 पार्षदों की अध्यक्ष से क्या हुई थी बातें ?

बड़ी पीपल की डगाल गिरी, बड़ा हादसा टला

आष्टा 25 जून (नि.प्र.)। जब भी बरसात आती है नगर के मुख्य बड़ा बाजार में वर्षों पुराना पीपल का पेड़ खतरा लेकर आता है। कल रात्री में लगभग 7 बजे तेज हवा चली तो पीपल के पेड़ से एक बड़ी डगाल टूटकर गिरी लेकिन बिजली के तारों में उलझ गई जिस वक्त डगाल टूट कर गिरी उस वक्त विद्युत कटौती के कारण बिजली गुल थी इसलिये बड़ा हादसा टल गया क्योंकि डगाल गिरने के बाद बड़ी लाईन के तार टूट कर नीचे आ गये थे जो डगाल टूट कर गिरी वो पिछले एक साल से लटकी हुई थी पिछले साल उक्त लटकी डगाल को उतारने के लिये बड़ा बाजार के नागरिकों ने तहसील में एक आवेदन भी दिया थ तब पटवारी ने मौका निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन दिया था कि उक्त डगाल को उतरवाना आवश्यक है नहीं तो कभी भी कोई घटना घट सकती है लेकिन तहसील नहीं जागी वो तो गनीमत कल रात को यह रही की जिस वक्त डगाल टूटकर गिरी तार में झूल गई अगर नीचे आ जाती और किसी राहगीर पर गिर जाती तो ना जाने क्या होता। जो डगाल गिरी वो म से कम एक क्विंटल से भी अधिक वजनी थी बाद में उसे जलाने वाले काट कर ले गये सूचना के बाद मंडल के कर्मचारी आये और टूटे तार जोड़कर बिजली चालू की।

अभय मेहता का धरना प्रदर्शन हुआ विवादित, इछावर कांग्रेस संगठन ने कहा उन्हे किसानों से मतलब नहीं

इछावर 25 जून (नि.सं.)। पूरी ब्लाक कांग्रेस ने अभय मेहता के खिलाफ एक स्वर में आवाज उठाई है, इछावर नगर कांग्रेस अध्यक्ष कमर खां मंसूरी सहित ब्लाक युकां, ब्लाक किसान व महिला कांग्रेस ने भी अभय मेहता का विरोध शुरु कर दिया है। उन्होने कहा कि अभय मेहता को किसानों से कोई लेन-देन नहीं है उनकी राजनीति से इछावर में कांग्रेस को नुकसान हो रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभय मेहता द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन के विरोध में सारे कांग्रेसी एकजुट हो गये हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत 21 जून से सहकारी नेता व म.प्र.कांग्रेस कमेटी के सचिव अभय मेहता एक धरना कार्यक्रम कर रहे हैं जिसमें किसानों के हित के लिये आंदोलन किये जाने का प्रचार-प्रसार किया गया है। इसमें भोपाल से आरिफ अकील को भी न्यौता गया था।
लेकिन मेहता को यह प्रदर्शन दूसरे मायनों में मंहगा पड़ गया है। असल में यहाँ पूरी कांग्रेस मेहता के विरोध में हो गई है। खुद शहर कांग्रेस अध्यक्ष कमर खां मंसूरी सहित ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह ठाकुर, ब्लाक किसान कांग्रेस के राधेश्याम नागर, ब्लाक महिला कांग्रेस की श्रीमति मनोरमा ताम्रकार ने इस संबंध में आरिफ अकील को एक पत्र लिखा है कि अभय मेहता द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम में इछावर कांग्रेस की अवहेलना की गई है, और सबको दरकिनार कर दिया गया है। जो पम्पलेट नगर में वितरित किये गये हैं उनसे गलत संदेश जा रहा है इसलिये कांग्रेस इसका विरोध करेगी। उल्लेखनीय है कि आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक गहमा-गहमी शुरु हो रही है। ऐसे में अभय मेहता किसानों के मुआवजे के लिये धरना प्रदर्शन आंदोलन करने के लिये आगे आये हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कमर खां मंसूरी ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस ऐसे लोगों को पदाधिकारी बनाकर नुकसान कर रही है जो कभी भाजपा में तो कभी कांगेस में आ जाते हैं। उन्होने कहा कि शहर व बलाक कांग्रेस ने संयुक्त रुप से प्रदर्शन कर जनहित में शासन से किसानों की समस्या हल कराई, हमारे प्रदर्शन के कारण ही राजस्व विभाग ने पुन: सर्वे कराकर किसानों को खराब फसल का मुआवजा बांटा और ढाई हजार गरीबों को गरीबी रेखा में भी शामिल कराया। जबकि मेहता के प्रदर्शन से जनसमस्याओं व किसानों का कोई वास्ता नहीं है।

...वो कौन थी पूछना गुनाह हो गया

आष्टा 25 जून (नि.सं.)। तुम किससे बात कर रहे थे....क्या बात कर रहे थे...? वो कौन थी...? जब यह प्रश् ग्राम भंवरा में कल रात्री को लगभग 8 बजे एक पत्नि ने अपने पति से पूछा तो पति को पत्नि का यह पूछना नागवार गुजरा और पति के अंदर का शैतान जाग उठा। पति ने यह पूछने के बदले अपनी पत्नि को कमरे में बंद कर खूब पीटा। थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भंवरा में कल रात्री को लगभग 8 बजे गीता बाई का पति रामसिंह जब किसी महिला से बात कर रहा था तो उससे बात करते हुए गीता बाई ने देख लिया था। पत्नि ने अपने पति को किसी अन्य महिला से बात करने पर पूछा कि वो कौन थी ? बस यह पूछना पति महाशय को नगवार गुजरा और उन्होने अपनी पत्नि गीता बाई को कमरे में बंद करके खूब पीटा। तब आज गीता बाई ने आष्टा थाने पहुँचकर अपने ही पति राम सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गीता बाई की शिकायत पर पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।

जब भाई सा. साईकिल चला रहे हैं तो हम भी चलायेंगे

सीहोर। मंहगाई के विरोध में जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद साईकिल चला रहे हैं तो यहाँ शिवराज भाई साहब के समर्थक युवा नेता भाजपा महामंत्री रमाकांत समाधिया ने भी उनका अनुशरण करना शुरु कर दिया है। विगत 4 दिन से रमाकांत समाधिया साईकिल चला रहे हैं। यह पूरी मस्ती में नगर भर में साईकिल से ही घूमते हैं और खुलकर कहते हैं कि जब हमारे भाई साहब साईकिल चला सकते हैं तो फिर हम क्यों नहीं।

नूरजहाँ आम बना किंग आफ द शो, आम फल प्रदर्शनी का समापन, किसान हुए पुरुस्कृत

सीहोर 25 जून (नि.सं.)। जिला मुख्यालय पर आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय आम फल प्रदर्शनी के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रदेश के ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) करण सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की खुशहाली के लिए कृत- संकल्पित है और किसानों के हित में सरकार कार्य कर रही है। प्रदर्शनी में आम फल के श्रेष्ठ प्रादर्श के लिए राज्य मंत्री श्री वर्मा ने किसानों को किसानों को पुरस्कृत किया। कार्यम की अध्यक्षता आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता भण्डेरिया,जिला पंचायत सदस्य दुर्गाप्रसाद वर्मा और देवीप्रसाद परमार, कैलाश चन्द्रवंशी, जगदीश मेवाडा, गौरव महाजन सन्नी, छतरसिंह वर्मा, कैलाश सुराना, सुहागमल मेवाडा, एसडीएम चन्द्रमोहन मिश्रा, उप संचालक कृषि एन.एस. रघु, जिला उद्यानिकी मिशन के सचिव एवं सहायक संचालक उद्यानिकी श्री राजेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रदेश भर से आए किसान मौजूद थे।
आम के बगीचे लगाएं-लाभ कमाएं
समापन समारोह में राज्य मंत्री श्री करणसिंह वर्मा ने कई जिलों से आए किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि परम्परागत खेती के साथ ही आम की खेती से अतिरिक्त मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ दिलाना सरकार का लक्ष्य है। श्री वर्मा ने किसानों को आव्हान किया कि वे उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। कार्यम में विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिनमें अनुदान का प्रावधान है। किसानों को चाहिए कि वे सरकार की इन योजनाओं का आगे बढ़कर लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता भण्डेरिया ने भी संबोधित किया और राज्य स्तरीय आम फल प्रदर्शनी के आयोजन की सराहना की। उन्होने कहा कि ऐसे आयोजन के माध्यम से किसानों को खेती-किसानी के संबंध में अच्छी जानकारी हासिल होती है जिसका उन्हें काफी लाभ मिलता है।
आम फल के श्रेष्ठ प्रादर्श पुरस्कृत घोषित किया गया। आम की व्यवसायिक किस्मों के लिए 18, आम के घरेलु उत्पाद के लिए 25 और आम के व्यवसायिक उत्पाद के लिए 18 इस प्रकार 52 संस्थागत और 63 निजी पुरस्कार सहित कुल 115 पुरस्कार प्रदान किए गए। राज्य मंत्री श्री वर्मा द्वारा किसानों को पुरस्कार स्वरूप ट्राफी एवं नगद राशि प्रदान की गई और प्रशस्ति पत्र भेंटकर किसानों को सम्मानित किया गया। राज्य मंत्री करण सिंह वर्मा के निर्देश पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को 500 रूपये और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को 200 रूपये की नकद राशि प्रदान की गई। श्री वर्मा ने प्रथम और द्वितीय स्थान के लिए क्रमश: 50 एवं 30 रूपये की राशि को नाकाफी बताते हुए नकद राशि में बढोतरी की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप चौहान ने किया तथा आभार उप संचालक उद्यानिकी आर.के.नामदेव ने व्यक्त किया।

ट्रक लूट प्रकरण में पुलिस सफलता से दूर

आष्टा 25 जून (नि.प्र.)। 21 जून की रात्री में अज्ञात लुटेरे जो एक वाहन में सवार होकर आये थे सोंडा पुल के पास से देशी कट्टे की नोक पर लोहे के सरियों से भरा एक ट्रक लूटकर ले गये थे। इन लोगों ने ट्रक चालक, क्लीनर को बंधक बनाकर सिवनी मालवा के जंगल में छोड़ गये थे। उक्त घटना की रिपोर्ट 2 दिन बाद आष्टा थाने में की थी घटना की शिकायत के बाद लगभग 50 घंटे बीत गये लेकिन अभी आष्टा पुलिस को कहीं से भी कोई सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है उक्त 20 लाख की लूट से पुलिस परेशान है क्योंकि मुख्यमंत्री के गृह जिले में जब यह हाल है तो क्या कहें। टी.आई. अतिक अहमद खान ने फुरसत को बताया कि घटना के बाद ए.एस.आई. श्री सिध्दिकी के नेतृत्व में एक दल इन्दौर-धार गया है लेकिन कोई शुभ समाचार नहीं है। वहीं प्रधान आरक्षक श्री भार्गव के नेतृत्व में जो दल सिवनी मालवा, होशंगाबाद गया था वो लौट आया है घटना स्थल का निरीक्षण करें। आष्टा पुलिस के लिये उक्त लूट एक कड़ी चुनौती के रुप में है क्योंकि इतनी बड़ी लूट आष्टा थाने में पहले कभी शायद दर्ज नहीं हुई है। वहीं घटना स्थल को लेकर भी अंदर ही अंदर विवाद नजर आ रहा है क्योंकि जो घटना स्थल सोंडा के पास बताया जा रहा है वो मंडी सीहोर क्षेत्र में लगता है जबकि उक्त प्रकरण को आष्टा थाने में दर्ज करवाया गया ऐसा क्यों किया गया इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा है।

रामदेव मंदिर में प्रतिष्ठा की साल गिरह श्रध्दा भक्ति के साथ मनी

आष्टा 25 जून (नि.प्र.)। नगर की सांई कालोनी में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में बाबा रामदेव जी एवं पंचमुखी शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम साल गिरह आज 25 जून को भक्तों ने श्रध्दा भक्ति के साथ मनाई। प्रथम साल गिरह पर आज प्रात: से लेकर देर रात तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम, अभिषेक, महिला संगीत एवं भजन, महाआरती एवं माँ वैष्णवी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रात्री में रंगारंग भजन संध्या को कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम सालगिरह पर मंदिर को सुन्दर फूलों एवं विद्युत से सजाया गया था। महाआरती के पश्चात रात्री में प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर समिति के प्रमुख प्रेम कुमार राय मामा, राजा पारख, प्रेमनारायण गोस्वामी, भवानी शंकर शर्मा, दुलीचंद कुशवाह, राजकुमार गुप्ता, दशरथ सिंह राजपूत, लाल बहादुर मोटवानी, कालू राम मेवाड़ा, पार्षद रसीद पठान, पप्पु मेवाड़ा, जी.एल. नागर, एच.आर. परमाल, जितेन्द्र सोनी, प्रकाश परसाई, महेश पटेल, द्वारका प्रसाद सोनी, पूरन मेवाड़ा सहित अनेकों भक्तों ने सक्रिय रुप से विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आज दिन भर मंदिर परिसर में भक्तों का आना-जाना लगा रहा दिनभर एवं रात्री में सम्पन्न हुए सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

दिन दहाड़े ट्रक कटिंग हुई

आष्टा 25 जून (नि.सं.)। आज दिन में लगभग ढाई बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन्दौर से सतना जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 17 टी.5103 की त्रिपाल एवं रस्से काटकर अज्ञात लोगों ने ट्रक में से दो गठान कपडे क़ी उतार ली। बताया जाता है दोनो गठानों में साड़िया भरी थी। ट्रक चालक रामशिरोमणी तिवारी निवासी सिरमौर जिला रीवा ने थाने पहुँचकर ट्रक कटिंग की शिकायत दर्ज कराई है। अभी तक तो अज्ञात लोग रात के अंधेरे में ट्रक कटिंग कर वारदात को अंजाम देते थे लेकिन अब ऐसे अपराधी बैखौफ होकर ऐसी गंभीर वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। जो इस मार्ग से निकलने वाले वाहनाें के लिये दहशत का कारण बन गये हैं।

गौरव मेवाड़ा और बंटी शर्मा 8 दिन बाद भी घर नहीं लौटे

आष्टा 25 जून (नि.प्र.)। घर से बिना बताये आष्टा के दो परिवारों के चिराग आठ दिन बाद भी घर नहीं लौटने को लेकर एक और जहाँ इन परिवारों के सदस्य चिंतित हैं वहीं इन युवकों का चले जाना नगर में भी चर्चा का विषय बना है खबर है कि इसके पहले आष्टा के पीली खदान क्षेत्र से भी दो लड़के कहीं चले गये थे लेकिन वे लौट आये हैं। वैसे अब इन दोनो परिवारों ने आष्टा थाने में शिकायत लिखा दी है पुलिस ने गुम इंसान कायम कर लिया है। खास बात यह है कि घर से जो दो युवक गये हैं वे दोनो साथ गये हैं ऐसा बताया जाता है। आष्टा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की सांई कालोनी क्षेत्र में रहने वाला एक युवक जिसका नाम प्रवेश उर्फ बंटी शर्मा पुत्र जय हिन्द शर्मा उम्र 20 वर्ष 18 जून को घर से गया तो अभी तक नहीं लौटा है उसके भाई मृगेन्द्र शर्मा ने थाने में रिपोर्ट की है वहीं दूसरा युवक शास्त्री कालोनी में रहने वाले जीतमल मेवाड़ा का है इसका नाम गौरव मेवाड़ा उम्र 16 वर्ष है यह 19 की शाम को घर से गया तो नहीं लौटा है गौरव के पिता का कहना है कि शाम को गौरव को बंटी के साथ कई लोगों ने देखा है। उक्त दोनो युवकों का घर से जाने के एक सप्ताह बाद भी कोई खैर-खबर नहीं होने से परिवार चिंता में है।

राधास्वामी सत्संग व्यास पर विधायक श्री सक्सेना ने कराया नलकूप खनन

सीहोर 25 जून (नि.सं.)। सीहोर शहर के मकस पुर के पास राधास्वामी संतसंग व्यास में प्रति वर्ष गर्मी में होने वाली पानी की समस्या को देखते हुये श्रघ्दालुओ के आग्रह पर विघायक श्री रमेश सक्सेना ने नलकूप खनन कराया है जिसमे पर्याप्त मात्रा मे पानी निकला है अब सत्संग भवन में सत्संगियों को पानी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा उलेखनीय है कि शहर के निकट मकसपुर के समीप राधास्वामी सत्संग भवन है यहां पर प्रमी सत्संग का आनंद लेने आते है जिससे सत्संगीओ को गर्मी से अभी तक पानी हो पायेगा यहॉ विधिवत पूजन कराकर नलकू प खनन कराया गया। यहॉ कुल 356 फिट नलकूप खनन कार्य हुआ नलकूप खनन के अवसर पर जिला महामंत्री पं. रामाकांत समाधिया, नपा उपाध्यक्ष अशोक सिसौदिया, युवा नेता बन्टी राय, भागीरथ जागडा, रामचन्द्र पटेल, मनोज विश्वकर्मा, शैलेन्द्र भावसार, गुडडु चर्तेवेदी, बबलू पहलवान, संजय सोलंकी, मुकेश रधुवंशी, विक्रम राय, रवि राठौर, कमलेश गिरि, विजय भावसार, योगेन्द्र परमार, अजय चौहान, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

शराबियों का अड्डा बना बस स्टेण्ड

इछावर 25 जून (नि.सं.)। बस स्टेण्ड पर यात्रियों के बैठने की जगह पर शराबी शराब पीते हैं। शाम ढलते ही समूचा इछावर क्षेत्र जहाँ अंधेरे में डूबने लगता है वहीं यहाँ बस स्टेण्ड पर शराबी यात्रियों को परेशान करने का क्रम शुरु कर देते हैं। जिससे राहगीर भी परेशान होते है। यात्री प्रतिक्षालय में रोजाना शराबी शराब पीने आते हैं और गाली-गलौच करते हैं जिससे बस स्टेझड पर यात्रीगणों को दिक्कत आती है।

बरसात के सीजन मे नगर से कई गांवो का सम्पर्क कट जाता है

जावर 25 जून (नि.प्र.) बरसात के सीजन मे नगर से क ई गांवो का सम्पर्क कट जाता है। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्राम मालीपुरा के नारायण सिंह ने बताया कि हमारे गांव तक ना तो सड़क है और नही पुलिया हमारे गांव के पास नदी के उस पार बरसात जब अधिक होती है और नेवज नदी मे बाढ आ जाती है तब हमारे गांव का सम्पर्कजावर से कट जाता है परेशानी तब आति है जब गांव में कोई बीमार दुखी हो जाए । इसी प्रकार के हालात परोलिया टोकला खेड़ा,बनखेडा,धाराखेडी आदि गांव के हो जाते है गांव भारीखेडा के रूपसिंह ने बताया कि हमारे गांव सीधा सम्पर्क जावर कस्बे से है छोटे छोटे कामों के लिए जावर ही आना जाना पड़ता है लेकिन जावर से गांव तक सड़क नही होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है गर्मी सर्दी के सीजन में आसानी से आ जाते है लेकिन बरसात के सीजन मे काफी परेशानी आती है।