Thursday, July 10, 2008

तीसरे दिन भी रही स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प

सीहोर 10 जुलाई (नि.सं.)। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर स्वास्थ कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर पदार्पण करने के उपरांत चिकित्सा कार्यपर नही लोटने साथ लम्वित मागों को समर्थन पर अडिग रहने का संकल् लिया है।
जिले के सामुदायिक केन्दों सिविल अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मचारी लम्बित मागों के समर्थन में लगभग 1000 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। समु0स्वा0केन्द्र नस0गंज में पवार,मनमोहन, एवं अन्य कर्मचारी नेताओं ने लम्वित मागों के समर्थन में हड़ताल पर रहे जिसके फलस्वरूप चिकित्सा सेवाए प्रभावित हुई। हड़ताल के समर्थन में जिले के अन्य सामु0स्वा0केन्दों एवं प्राथमिक स्वास्थ केन्दों में स्वास्थ सेवाए स्वास्थय कर्मचारी के अभाव में प्रभावित हुई। म.प्र. कर्मचारी जगत के कर्मचारी नेता विक्रम ठाकुर उपप्रांताध्यक्ष म.प्र. कर्मचारी संघ म.प्र. एवं कार्यकारी अध्यक्ष रामायण प्रसाद म.प्र.श्रीमति देसा विश्वकर्मा अध्यक्ष नर्सिग सिस्टर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सचिव हिम्मत सिंह वर्मा ने हड़ताल को पुरजोर समर्थन करते हुए लम्वित मागो के निराकरण होने तक हड़ताल जारी रहेगी।
बुधनी एवं इछावर ब्लाक के स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा हड़ताल का कमर्थन करते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णण लिया गया है।
इसी क्रम में श्यामपुर सामु.स्वा.केन्द्र मेंहडताल आगामी दिनों से हड़ताल के समर्थन में जाने का निर्णण लिया गया। उक्त हड़ताल मे के.बी.वर्मा, राजेन्द्र पाराशर, अरूण जावरिया, राजेन्द्र शर्मा प्रहलाद,दुलीचन्द्र, कमल सिंह ठाकुर अशोक जयसवाल,पी.एस. परमार मनोरमा भाटी आदि हड़ताल पर अडे रहने का निश्चय किया है। जिले के जन स्वास्थ्य रक्षक, दाई आशा कार्यकर्ता द्वारा भी हड़ताल का समर्थन व्यापक स्तर पर कया गया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सर्पदंश से ग्रामीण की मौत

सीहोर 10 जुलाई (नि.सं.)। इछावर थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम भगवतपुर निवासी एक 40 वषीय ग्रामीण की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गत मंगलवार के रात्रि इछावर थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम भगवतपुर निवासी 40 वर्षीय पूरणसिंह आ.गोदरसिंह अजा.को गत दिनों उसके घर पर सांप के काटने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। उधर मण्डी थाना अर्न्तगत गत बुधवार को हुये सड़क हादसे में घायल पासीसर कालापीपल निवासी 28 वर्र्षीय युवक अचलसिंह आ.देवकरण को गत दिनों सड़क हादसे में आई चोटों के कारण इलाज हेतु एल.बी.एस.अस्पताल भोपाल दाखिल कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

यात्री बस पलटने से एक मृत पांच घायल अन्य हादसों में चार घायल

सीहोर 10जुलाई (नि.सं.)। जिले के दौराहा थाना क्षेत्र मे मंगलवार को एक यात्री बस के चालक की लापरवाही से पलटने के कारण एक युवक की मौत हो गई तथा पांच घायल हो गए जिनमें से एक महिला को इलाज हेतु भोपाल भेजा गया है, वही अन्य हादसों में चार लोग और भी घायल हुये।
पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार राठौर बस क्रमांक एमएच -29-7325गत मंगलवार को यात्रियों को सीहोर से लेकर सरखेडा की तरफ जा रही थी। बताया जाता है कि जब यह वाहन साढे ग्यारह बजे खण्डवा जोड के समीप पहुंची चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई । परिणाम स्वरूप क्लीनर कल्लू आ.भोजराज अजा.उम्र 18 साल निवासी खण्डवा की दुर्धटना स्थल पर ही मौत हो गई वही बस वही बस मे सवार सप्पोबाई गंभीर रूप से घालय हो गई जिले इलाज हेतु भोपाल भेजा तथा अकबर अली, सतीश असफाक राजेश को साधारण चोंटे आने से प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी की दी गई। उधर नसरूलल्लाहगंज थाना क्षैत्र में स्टेटबैंक के समीप अज्ञात वाईक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रोडक्रास कर रहे रूजन खेड़ी निवासी राजाराम को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु नंस.गंज अस्प में भर्ती कराया गया है उधर कोतवाली थाना क्षेत्र मे चालक राजमार्ग स्थित परमार ढावे के समीप आज सुबह वाहन क्रं एम.पी 09 सीबी 7056के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए वाहन एम.पी 09-1256मे टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप वाइक सवार इंदोर निवासी सुनील व एक अन्य घायल हो गये जिन्हें इलाज हेतु सीहोर अस्पताल भेजा गया। एक अन्य हादसे मे नवीपुर निवासी रामकेश देशवाली की वाइक में महुआखेडी निवासी बनेसिंह ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी जिसमें रामकेश घायल हो गये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

लम्बे इंतजार के बाद मंगलवार से बरसात का दौर शुरू किसानों मे हर्ष

जावर 10 जुलाई (नि.प्र.)। लम्बे इंतजार के बाद मंगलवार से बारिश का दौर शुरू हो गया जिसमे चिंतित किसानों ने राहत की सांस ली उक्त बरसात फसल के लिए भी काफी फायदें बंद है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में लम्बे समय से बारिश नही होने से किसानों के साथ ही आम नागरिक चिंतित होने लगा था। खेतों मे खड़ी फसल मुस्काने लगी थी अच्छी बारिश की कामना के लिए क्षेत्र मे धार्मिक अनुष्ठान भजन कीर्तन व गांव बाहर भोजन बनाने का काम शुरू हो गया था। आखिर कार इन्द्र देवता ने लोगो की पुकार सुनी और मंगलवार सुबह से ही बारिश होने का दौर शुरू हो गया बारिश होने से मौसम मे ठंडक धुल गई वहीं किसानो ने भी बारिश शुरू होने से राहत की सांस ली कृषक अनार सिंह ने बताया कि बारिश शुरू होने से खेतों में बोई गई सोयाबीन मक्का व ज्वार की फसल मुरझानें लगी थी धास पीला पड़ने लगा था क्षैत्र के नदी नाले तालाब तलाई सुखे पड़े थे। लेकिन मंगलवार से शुरू हुई बारिश के बाद फसल तेजी से बढ़ने लगेगी नदी नाले पानी से भर जायेगे पीने के पानी की समस्या भी हल हो जायेगी गर्मी भर से बंद पड़े टयूवबेल भी चलने लगेंगे इस तरह मंगलवार से शुरू हुई बारिश से चारो और हर्ष का माहौल है।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

28 हजार पौधे किसानों के लिये उपलब्ध

सीहोर 10 जुलाई (नि.सं.)। जिले के जरूरतमंद किसानों को उद्यान विभाग संतरे के पौधे मुहैया कराएगा। अट्ठाईस हजार पौधे विभाग की विभिन्न रोपणियों पर पहुंच चुके हैं।
सहायक संचालक उद्यान राजेन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग उद्यानिकी मिशन और विभागीय योजनाओं के तहत् किसानों को संतरा सहित आम, आंवला और अमरूद के पौधे 75 फीसदी अनुदान पर मुहैया करा रहा है। संतरे के अट्ठाईस हजार पौधे विकास खण्ड स्तर की रोपणियों पर पहुंचा दिए गए हैं। उन्होने बताया कि विकास खण्ड नसरूगागंज के किसानों के लिए शासकीय उद्यान रोपणी सतराना और विकास खण्ड बुधनी के किसानों के लिए शासकीय उद्यान रोपणी पीली करार पर सात-सात हजार संतरे के पौधे उपलब्ध हैं।
इसी तरह विकासखंड इछावर के किसानों के लिए शासकीय मॉडल रोपणी सीहोर से दस हजार पौधे वितरित किए जांयगे। विकासखंड सीहोर स्थित महुआ खेड़ा, श्यामपुर दोराहा, झरखेड़ा और उसके आस-पास के किसानों को शासकीय उद्यान रोपणी महुआखेड़ा से संतरे के पौधे उपलब्ध कराए जांएगे। जहां चार हजार संतरे के पौधों का स्टॉक मौजूद है। सहायक संचालक उद्यान ने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों ने संतरा फलोद्यान लगाने के लिए आवेदन दिया है और पौधारोपण के लिए गङ्ढे तैयार कर लिए हैं वे किसान उद्यान विभाग के मैदानी कर्मचारियों से गङ्ढों का निरीक्षण करालें और संबंधित रोपणी से पौधे प्राप्त करें।
इस सिलसिले में सहायक संचालक ने बताया है कि इस कार्य में ड्रिप वाले किसानों को प्रमुखता दी जायगी। ड्रिप मशीन भी 70 फीसदी अनुदान (सब्सिडी) पर किसानों को मुहैया कराई जा रही है। जो किसान अपना बगीचा लगाना चाहते हैं उनके पास स्वयं की जमीन होने के साथ गर्मियों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना होगा। अधिक जानकारी सहायक संचालक उद्यान के कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से ली जा सकेगी जहां का टेलिफोन नंबर 07562-224062 है।
इसके अलावा नियंत्रण कक्ष प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी ए. एच. खान से मोबाइल नंबर 99260-83240 पर भी बात हो सकेगी।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कृषि संबंधी जानकारी देने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

सीहोर 10 जुलाई (नि.सं.)। जिले के किसानों को खरीफ फसलों की स्थिति पर तकनीकी एवं सामयिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 224044 है।
उप संचालक कृषि एन.एस.रघु ने बताया कि खरीफ वर्ष 2008 में फसलों की स्थिति पर कृषकों को सामयिक जानकारी और जरूरी मार्गदर्शन देने तथा कृषि संबंधी समस्याओं के निराकरण करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष मांक 07562-224044 है। सहायक संचालक कृषि श्री सी.एस.रतन को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है।
जिला परामर्शदाता श्रीमती अर्चना परमार को नियंत्रण कक्ष का सहायक प्रभारी तथा तकनीकी सहायक कु0 अश्वनी टिकले और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संतोष सिंह को सहायक नियुक्त किया गया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

30 साल से था अतिक्रमण पट्टे से बचने के लिये शिवराज सरकार ने बुलडोजर चलाया

सीहोर 9 जुलाई (नि.सं.)। मण्डी थाने से लगा हुआ ग्राम बिजौरी में दो दिन पूर्व प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी दल करीब एक एकड़ बोई हुई जमीन पर कीचड़ मचा आया। करीब 30 साल से जिस शकुन बाई पत्नि भीमराव हरिजन का यहाँ अतिक्रमण था उसकी एक नहीं एक सुनी गई क्योंकि कुछ दल विरोधी लोग चाहते थे कि क हीं शिवराज सरकार इसको पक्का पट्टा दे देगी तो इसका फायदा हो जायेगा। शासन भी पट्टे से बचने के लिये हर दिन कहीं न कहीं जेसीबी चलाने में लगा ही हुआ है। इसी तारतम्य में यहाँ एक और अतिक्रमण हटा दिया गया है।
विगत 30 वर्षों से ग्राम बिजोरी में करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर क ब्जा किये हुए शकुन बाई को इसी साल एक नोटिस मिला था। हालांकि 30 सालों से शकुन बाई अपनी जमीन के कब्जे रुपये आदि भी भरती रही है लेकिन नोटिस में लिखा था कि एक 10 वाई 20 की जगह आप छोड़ दो ताकि वहाँ सोसायटी भवन का निर्माण हो सके। इसके लिये शकुन बाई ने एक अपील तहसील कार्यालय में लगाई तथा मांग की कि उसके जमीन के अलावा सोसायटी बनाई जाये।
अब विशेष बात यह है कि छोटे-से बिजौरी ग्राम में पहले से ही बहुत बड़ा सोसायटी भवन बना हुआ है जो शकुन बाई की भूमि से लगा हुआ है इसके अलावा यहाँ किसी सोसायटी भवन की और आवश्यकता कैसे पैदा हो गई यह विचारणीय है। लेकिन इसके बावजूद एक और सोसायटी भवन बनाने के लिये शकुन बाई की जमीन को निशाना बनाया गया। इसके पीछे बहुत से कारण थे और पट्टा नहीं मिले यह भी महत्वपूर्ण बात थी।
कुल मिलाकर एसडीएम कार्यालय में भी अपील शकुन बाई ने की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं की गई और अंतत: दो दिन पूर्व अचानक अतिक्रमण अमले ने धावा बोल और जेसीबी मशीन ने यहाँ 65 वर्षीय शकुन बाई के पक्के बने लेट्रिग बाथरुम तोड़ दिये भूसा फैला दिया और रहने की जगह तक तोड़ दी। चाहिये थी 10 वाई 20 की जगह और 50वाई 50 पर बुलडोजर नाचता लगा। यहाँ जमीन बोई जा चुकी थी जो पूरी मच गई। बेदखली के आदेशों ने ऐसी बेअदबी कर दी है कि शकुन बाई हैरान-परेशान है।
मध्य प्रदेश शासन ने पट्टे देने की घोषणा क्या की ग्राम-ग्राम में बाहुवली लोग पट्टे लेने को अमादा हैं और कमजोर वर्ग के पट्टे न बनें इसकी फिक्र भी वो लोग कर रहे हैं। जिला प्रशासन ऐसे लोगों का साथ देकर सदैव विवाद ग्रस्त हो जाता है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

अस्पताल के कर्म. हड़ताल पर गये, स्वास्थ्य सेवाएं हुई प्रभावित

आष्टा 9 जुलाई (नि.प्र.)। म.प्र. में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के स्वास्थ्य कर्मचारी कल से पूरे प्रदेश में अपनी विभिनन मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं। आष्टा में भी आज से स्वास्थ्य कर्मचारी उक्त हड़ताल में शामिल हो गये।
इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी विपरीत असर पड़ रहा है। आज सुबह से ही आष्टा सिविल अस्पताल में पदस्थ 42 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हड़ताल पर होने के कारण अस्पताल में नहीं पहुँचे जिससे अस्पताल में आये मरीजों को काफी परेशान उठाना पड़ी कई मरीज तो बिना इलाज कराये ही वापस लौट गये। हड़ताल पर गये उक्त कर्मचारियों ने प्रमुख रुप से अतुल उपाध्याय, प्रकाश परसाई, लक्ष्मीनारायण महाजन, भरत सिंह सिस्टर कुरैशी, मलखान सिंह, टी.सोनी, रामवृक्ष सिंह, श्रीमति एल.एन. वर्मा, एम.एल.वर्मा, पी.के.डेविड आदि सहित 42 कर्मचारी पूरी तरह हड़ताल पर रहे।
आज उक्त कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से इंजेक्शन लगाने पट्टी करने, मलेरिया की जांच, पर्ची बनाने, साफ-सफाई, एक्सरे सहित अनेकों व्यवस्थाएं प्रभावित हुई है। उक्त कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये स्वास्थ्य प्रशासन ने क्या उपाय किये के बारे में प्रभारी डॉ. हीरा दलोद्रिया ने बताया कि उक्त कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से व्यवस्थाओं पर प्रभाव तो पड़ा है लेकिन असपतला में आने वाला मरीज परेशान ना हो और उसे इलाज सुविधा मिले इसके लिये सभी डाक्टर, संविदा पर रखी गई नर्सएवं रोकस द्वारा रखे गये कर्मचारियों को डयूटी पर लगाकर व्यवस्थाओं को बनाये रखने के प्रयास किये गये हैं। अगर 24 दिन उक्त हड़ताल चलती है तो काफी परेशान सामने आ सकती है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

बस स्टेण्ड पर 4 माउजर बेचने वाला अब फिर आयेगा......

सीहोर 9 जुलाई (घुम्मकड़)। बस स्टेण्ड पर विगत महिने भर में दो बार एक विशेष व्यक्ति गुप्त रुप से आया और उसने अपने विशेष ग्राहकों को 'माउजर' भी दिये। 'माउजर' बंदूक में लगते हैं और फिर इससे ही गोलियाँ चलती हैं। 'माउजर' बेचने वाला कहाँ से आता है ? किसको बेचता है? और उसका क्या उपयोग हो रहा है यह सब तो बस स्टेण्ड क्षेत्र में चर्चा का विषय है ही लेकिन क्या इस 'माउजर' का उपयोग पिछले दिनों लोहे के ट्रक को लूट काण्ड से जुड़ा हुआ है अथवा मामला कुछ और है।
उपरोक्त चर्चाएं सीहोर बस स्टेण्ड से करीब 20 दिन से लगातार उड़ रही हैं। विगत 15 से 20 जून के मध्य सीहोर बस स्टेण्ड पर सीटी पाईंट होटल के पास क्या कोई व्यक्ति ने 'माउजर' डिलेवरी का काम किया है ? यहाँ चर्चाएं व्याप्त है कि एक सफेद टीशर्ट और औसत काली पेंट पहले एक व्यक्ति आया था और उसने अपने एक ग्राहक को 4 'माउजर' दिये थे। इसके बाद वह चुपचाप यहाँ से रवाना हो गया।
चर्चाएं यह भी हैं कि यह व्यक्ति आसपास का नहीं बल्कि सीधे मुरैना से आया था और इसके एक पैर में लटक है। मतलब इसकी चाल अलग ही नजर आ जाती है, जिससे इसे आसानी से पहचाना भी जा सकता है। चर्चा तो यहाँ तक है कि 'माउजर' डिलेवरी देने के बाद उपरोक्त व्यक्ति तो चला गया लेकिन दो दिन बाद ही 21 जून को एक चौपहिया वाहन ने लोहे से भरा एक ट्रक भोपाल-इन्दौर राजमार्ग पर लूट लिया। हालांकि बस स्टेण्ड से जुड़े कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि लोहे के ट्रक लूट काण्ड की घटना में सीहोर के लोगों का हाथ नहीं हो सकता।
लेकिन 'माउजर' बेचने वाला व्यक्ति एक बार और फिर बस स्टेण्ड पर आकर पुन: 4 'माउजर' बेचकर गया जो 25 से 30 जून के बीच की बात बताई जा रही है। मामला क्या है ? असली बात क्या है ? क्या यह सब जबरन उड़ाई हुई हवा है ? पुलिस का गुप्तचर विभाग आखिर क्या कर रहा है ? क्या उसके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है ? चर्चा तो यह भी है कि जुलाई के दूसरे पखवाड़े में यह व्यक्ति फिर माउजर लेकर आयेगा।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

मतदाता सूचियों में भारी त्रुटियां सामने आई आष्टा में वार्ड 12 की सूची में वार्ड 10 के 102 नाम कैसे जुडे

आष्टा 9 जुलाई (नि.सं.)। हाल ही में तैयार की गई मतदाता सूचियों को पुन: मतदान केन्द्रों पर प्रकाशन कर मतदाताओं को देखने के लिये रखी गई है लेकिन जो त्रुटियाँ पकड़ी जा रही हैं उससे लगता है कि आष्टा विधान सभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों को बनाने सुधारने के नाम पर केवल रस्म अदायगी ही की गई है।
भाजपा ने पूरे प्रदेश में अपने मतदान केन्द्र समितियों को मतदाता सूचियों को देखने, त्रुटियों को पकड़ने सुधरवाने की जो जिम्मेदारी सौंपी उसका असर भी देखने को मिला। आष्टा नगर की वार्ड 12 की मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद वार्ड समिति के सदस्य अशोक नागौरी, कैलाश पांचम ने जब सूची की जांच की तो पाया कि वार्ड 12 में लगभग 102 मतदाताओं के ऐसे नाम जोड़ दिये जो इस वार्ड में नहीं रहते हैं ये सभी मतदाता वार्ड क्रं. 10 के हैं तथा इनका इस वार्ड से कभी भी दूर-दूर का मतदान से संबंध नहीं रहा उक्त नाम वार्ड 10 के नस्सू पटेल मार्ग के हैं। आज निर्वाचन अधिकारी आष्टा के समक्ष भाजपा वार्ड समिति के अशोक नागौरी ने तहसील कार्यालय पहुँचकर आपत्ति दर्ज कराई तथा उक्त नाम वार्ड क्रं. 12 में से हटाने की मांग की है। नागौरी एवं पांचम ने निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि उक्त बड़ी गलती केवल एक वार्ड में पकड़ी है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों के क्या हाल होंगे इसकी जांच कर इस दोषी पर कार्यवाही होना चाहिये की आखिर वार्ड क्रं 10 के 102 मतदाता वार्ड क्रं. 10 में कैसे जोड़ दिये यह सब गलतियां ऐसे ही नहीं हुई होगी। दोषी कौन है ? इसकी जिम्मेदारी तय होना चाहिये।
खबर हे कि मतदाता सूचियों का कई बार मतदान केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में घर-घर जाकर जांच की गई उसके बाद भी कई मतदाताओं के नाम एक स्थान की जगह कई जगह है आज भी फोटो युक्त मतदाता सूची में कई फोटो आज भी साफ नजर नहीं आ रहे हैं जिन्हे पहचानना ही मुश्किल नजर आ रहा है।
देखना है वार्ड क्रं. 12 के जागरुक नागरिकों ने जो बड़ी त्रुटि पकड़ कर निर्वाचन अधिकारी आष्टा को शिकायत की है वो क्या रंग दिखाती है। स्मरण रहे इन दिनों बनकर तैयार हुई मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर निरीक्षण, सुधार नाम जुड़वाने आदि के लिये मतदान केन्द्रों पर रखी है लेकिन फार्म पर्याप्त मात्रा में मतदान केन्द्रों पर बैठे कर्मचारियों के पास नहीं होने से भी परेशानी हो रही है इसकी भी शिकायत पार्षद रवि सोनी ने की थी।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

श्रीमति अग्रवाल की आंखों से दो लोगों की जिंदगी में रोशनी होगी

सीहोर 9 जुलाई (नि.सं.)। श्रीमति सरजू बाई पत्नि स्व. बाबूलाल अग्रवाल बड़ा बाजार का आज लम्बी बीमारी के चलते असामायिक निधन हो गया आप 85 वर्ष की थीं। नेत्रदान प्रेरक कमल झंवर व राजकुमार गुप्ता की प्रेरणा से आपके पुत्र द्वय कमल व ओम अग्रवाल ने इस दुखद घड़ी में भी अपनी माताजी के नेत्र दान की स्वीकृति दी।
स्थानीय बड़ा बाजार छावनी निवासी ओम अग्रवाल (चंचल कोरियर वाले की माताजी) का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। अपनी 85 वर्षीय लम्बी उम्र में भी आप सक्रिय थीं। सोमवार दोपहर आपकी अंतिम यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से निकली। विश्राम घांट पर आपका अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखद घड़ी में भी आपके पुत्र द्वय कमल अग्रवाल व ओम अग्रवाल ने अपनी माताजी के नेत्रदान की स्वीकृति देकर समाज में अपने दायित्व का निर्वहन किया। जिससे दो नेत्र हीनों के जीवन में उजाला हो जायेगा। डॉ उमेश श्रीवास्तव व नेत्र सहायक के.सी. सोलंकी ने यह नेत्र प्राप्त किये जिन्हे सेवा सदन बैरागढ़ भोपाल भेज दिया गया है। इस नेत्र दान पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.एल.मरावी, सिविल सर्जन डा. टी.एन.चतुर्वेदी, रेडक्रास सोसायटी सचिव डॉ.अनिल शर्मा, सेवा के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, अनिल पालीवाल, राजकुमार गुप्ता, प्रकाश व्यास काका, देवव्रत शर्मा, ओमसिंह बिजोलिया, उमेश राठौर, बद्री प्रसाद परमार, सोनू सोलंकी, पं. रामचन्द्र तिवारी ने इस अनुकरणीय कार्य के लिये मानव समाज की और से आभार व्यक्त किया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज

आष्टा 9 जुलाई (नि.प्र.)। 10 जून को आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम उमरपुर में रहने वाली श्रीमति रेशम बाई पत्नि ज्ञान सिंह उम्र 24 वर्ष ने दिन में 10 बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग की जांच एसडीओपी मनु व्यास ने की जिसमें पाया की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की उसके पीछे ज्ञान सिंह का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था तथा इसी को लेकर जब पत्नि पति से कुछ कहती तो पति उसे मारता-पीटता, प्रताड़ित करता था जिससे वो तंग आ चुकी थी और इससे परेशान होकर उसने 10 जून का फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग की जांच में यह भी आया की यह शिकायत रेशम बाई ने अपने पिता माता से भी की थी तब लड़की के पिता एवं मामा ने मृत्यु के एक माह पूर्व समझाने भी गये थे लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ । मर्ग की जांच के बाद कल पुलिस ने मृतिका के पति ज्ञान सिंह के खिलाफ धारा 306 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

पाठय पुस्तक निगम की पुस्तकें दुकानों पर नहीं मिल रही

आष्टा 9 जुलाई (नि.प्र.)। जो बच्चे सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 10 तक पढ़ते हैं उन्हे तो शासन की योजना के अनुसार सभी कक्षाओं की सभी पुस्तकें निशुल्क मिल गई लेकिन जो छात्र-छात्राएं प्रायवेट विद्यालयों के अध्ययन करते हैं वे बाजार में पाठय-पुस्तक निगम की उक्त कक्षाओं की पुस्तकें नहीं मिलने से परेशान है। दुकानों पर छात्रों की रोजाना भीड़ लग रही है। दुकानदार जबाव दे देकर थक गये हैं क्योंकि भोपाल स्थित निगम के उक्त डिपो से दुकानदारों को अभी तक पुस्तकें नहीं दी गई रोजाना डिपो से दुकानदारों को आज कल कहा जा रहा है। पुस्तक विक्रेता प्रकाश पोरवाल ने फुरसत को बताया की नया-शिक्षा सत्र शुरु हुए 10 दिन बीत गये हैं। 15 दिन पहले से हम डिपो के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक पुस्तकें नहीं भेजी है जब भी जाते हैं या पूछते हैं बस आज कल कहते हैं नया शिक्षा सत्र शुरु हो चुका है विद्यार्थी पालक तो परेशान हैं हमारा कापी-किताब की मौसम पिट रहा है। सरकार को एवं प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिये छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी पुस्तकों के अभाव में प्रभावित हो रही है।

विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने स्थानीय बड़ा बाजार में दिया धरना

सीहोर 9 जुलाई (नि.सं.)। पवित्र अमरनाथ यात्रीयों की सुविधा के लिये जम्मु कश्मीर सरकार द्वारा दी गई भूमि को पुन: श्राईन बोर्ड से वापस लेने के विरौध में विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने विरोध प्रगट करते हुये बड़ा बाजार में दो घंटे का संकेतिक धरना दिया। इस अवसर पर विहिप के विभाग मंत्री अजित शुक्ला, विहिप जिलाध्यक्ष अतुल राठौर, विहिप जिला मंत्री रामेश्वर जाट, जिला संयोजक जगदीश कुशवाह, जिला कोष प्रमुख मनोज आर्य, शंकर ठाकुर, मोनू नामदेव, राहुल बंसल विकाश राठौर, लक्की, तरूण,नवीन,प्रदीप,अर्जुन राठौर, प्रवीण, सचिन, शैलेन्द्र,लालू गौतम, सावन, नरेन्द्र मेवाड़ा, देवेन्द्र सेगर, देवेन्द्र कुशवाह आदि।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

पुलिस के निवेदन पर उसने सारे गांजे के पेड़ उखाड़ फेंके

सीहोर 9 जुलाई (नि.सं.)। कस्बा चौकी के पास किस व्यक्ति के घर के अंदर गांजे के पेड़ लगे हुए थे यह बात तो कस्बा चौकी के पुलिस वालों ने किसी वरिष्ठ अधिकारी को नहीं बताई लेकिन वह विगत 3-4 दिनों से यहाँ चौकी के आसपास रहने वाले लोगों से यह निवेदन करते अवश्य नजर आये कि 'भैया जिस किसी ने भी गांजे के पेड़ लगा रखे हैं यार, उसे उखाड़कर फेंक दो, जबरन हमें परेशानी हो रही है' उनके इस निवेदन ने बड़ा ही कारगर कार्य किया और कल शाम यहाँ चुपचाप गांजा उगाकर बेचने वाले व्यक्ति ने अपने पेड़ उखाड़ दिये। असल में यह व्यक्ति बहुत सावधानी से गांजा बेचता था। कस्बे में इसने गिनती के बहुत कम ग्राहक बना रखे थे और यह जब कभी किसी को गांजा बेचता तो यही कहता कि उसके पास कहीं से माल आया है। इस कारण किसी को भी यह खबर नहीं लग पाती थी कि यह व्यक्ति खुद गांजा उगाये हुए है। पुलिस ने गांजे की ढुंढाई शुरु की तो इसने घबराकर कल सारे पेड़ उखाड़ दिये।

अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा
मेहतवाड़ा 9जुलाई (नि.सं.)। जावर थाना अन्तर्गत झिल्ला जोड़ के पास अवैध रूप से ले जाई जा रही कच्ची शराब पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की। रूपसिंह पिता जगन्नाथ मोगिया 35 वर्ष लाडसिंह पिता बापूलाल 25 वर्ष दौनो मौगिया पूरा जावर निवासी में दोनो अवैध रूप से बनाई गई कच्ची शराब बेचने जा रहे थे कि अचानक झीला जाडे से गुजरते समय सैनिक जगदीश परमार ने दोनो को रूकवाकर उन्हें पकड़ा सैनिक जगदीश ने तुरन्त थाना प्रभारी बसन्त कुमार उपाध्याय को सूचना दी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर डोडी चौकी प्रभारी आर.एस.कछावा ने वाहन क्र मांक एमपी-37-बी-0276 सुजूकी एवं 15 लीटर कच्ची शराब के साथ पकडकर प्रकरण दर्ज।

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
सीहोर 9जुलाई (नि.प्र.)। थाना आष्टा पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेंद सिंह की की 22 वर्षीय पुत्री कान्ताबाई की शिकायत पर पति जसपाल एवं ससुर ओंकार सिंह निवासी ग्राम बड़ोदिया गाडरी के विरूद्ध आष्टा पुलिस ने दहेज प्रताडना का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उमेद सिंह ने ढाई वर्ष पूर्व अपनी पुत्री कान्ता बाई का विवाह बडाेदिया गाडरी निवासी औंकार सिंह के पुत्र जसपाल सिंह के साथ किया था पति एवं ससुर द्वारा कान्ताबाई को 18मार्च के एक वर्ष पूर्व से दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते रहे इनकी प्रताड़ना से तंग होकर कान्ताबाई की शिकायत पर प्रकरण कायम किया गया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

गांधी गीरी करते हुए, प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की

सीहोर 9जुलाई। इंदोर में भारतीय जनता पाटी के इशारे पर हुए सांप्रदायिक दंगों में बेगुनाह लोगो की मौत और प्रदेश में सांप्रदायिक जहर फैलने का प्रयास करने वाली और विपक्ष को दबाने के लिए हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की गिरफतारी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आज अनेक कांग्रेस नेताओं ने सामूहिक रूप से स्थानीय कोतवाली चौराहा से जनआक्रोश रैली निकालकर जा कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम से संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर भावना वालिम्बे को सौपतें हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की है।
जिसमे प्रदेश में हिन्दु मुस्लिम, सिख, ईसाई में आपसी में अमन चैन वापस लौट सके। उक्त ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश व्यापी बंद के दौरान हुए सांम्प्रदायिकता फैलाने वाली सरकार के विरोध में मध्यप्रदेश के लोकप्रिय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश पचौरी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यादव, केन्द्रीय मंत्री प्रदेश प्रभारी नारायण सामी, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष श्रीमति जमना देवी, पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल भाईया, पूर्व मंत्री सान सिंह वर्मा, सहित कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार द्वारा गिरफ्तार करने की कड़ी निंदा करते हुए जनाआक्रोश रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा।
इसमें समस्त कांग्रेसजनों को तत्काल बिना शर्त रिहा करने, मध्यप्रदेश में असामाजिक तत्वों द्वारा जो वातावरण गंदा किया जा रहा है। वोट की राजनीति के कारण विपक्ष को दाबने की साजिश और प्रदेश में भष्टाचार और सांम्प्रदायिकता का जहर फैलाने का प्रयास कर रही है और प्रदेश में भष्टाचार और सांम्प्रदायिकता का जहर फैला चाहती है। हम सभी कांग्रेस जन इसकी कड़ी निंदा करते है और भाजपा के असामाजिक तत्वों को गिरफतार करने की मांग करते है। सरकार प्रदेश में भाई को भाई से लडाना चाहती है। जो गांव से लेकर शहर तक सांम्प्रदायिकता और भष्टाचार के नशें में चुर हो। जिनके मंत्री गण भष्टाचार में लिप्त हो ऐसी भष्ट सरकार जिसके कार्यकाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम कोई चीज न हो। ऐसी लचर सरकार को शीध्र ही बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
इसमे प्रमुख रूप से पूर्व निर्यात निगम के अध्यक्ष प्रमोद पटेल,पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रूकमणी रोहिला, युवा कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष पवन राठौर, शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अरोरा, कांग्रेस सचेतक दल के राहुल यादव, जफर लाला, महेश दुबे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता त्रिपाठी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष उतराधीमान, शैलेष राठी, सुरेश साबू, दिनेश भैरवें, महफूज बंन्टी, राजेश आजाद, राजेन्द्र वर्मा, ओम प्रकाश राय कल्लू, अजहर कुरैशी, दमोदर राय, सुरेश गुप्ता, मुकेश ठाकुर, ब्रज मेवाड़ा, शंकर खरे, हाजी सलीम, अशफाक खान, विकास राठौर,नन्नू लाल कोली, इरफान वेल्डर, राजेश शाक्य, हर्ष दीप, असलम आईया, शोभाराम अहिरवार, राजकुमार कसौटिया, सुभाष चौरसिया, शिराज शाह, मांगीलाल मालवीय, राजेश शाक्य, सलीम सायकल, आशीष गुप्ता, राहुल उपाध्याय, शादाब खान, मुकेश खत्री, राजू विश्वकर्मा, आदि बड़ी संख्या में शामिल थे।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

टेलीफोन लाईन महिनों से बंद पड़ी, उपभोक्ता परेशान

जावर 9 जुलाई (नि.सं.)। दूर संचार विभाग की लापरवाी से एवं ग्रामीणों क्षेत्र की टेलीफोन लाईन महिनों से बंद पड़ी है जिस कारण आम टेलिफोन उपभोक्ता परेशान हैं। बंद लाईन की कई दूर संचार विभाग के अधिकारियों की शिकायत थी कि लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। दूर संचार विभाग की लापरवाही के कारण ही नगर के कई टेलीफोन लाईन उपभोक्ताओं ने अपने कनेक्शन तक कटवा दिये हैं कुछ लोगों का कहना है कि वह तो मोबाइल सेवा अच्छी है कि लोग अपनी बात कर लेते हैं दूर संचार विभाग के भरोसे बैठे रहो तो कई बात ही नहीं हो पाती है।

नगर के कांग्रेस नेता व पार्षद नूतन कुमार जैन ने बताया की नगर की टेलीफोन लाईन एक माह से भी अधिक समय से बंद है । हमने टेलीफोन लाईन बंद की शिकायत आष्टा को कर दी लेकिन फिर भी किसी के कान पर आज तक जूं नहीं रेंगी। नगर के एक अन्य उपभोक्ता विजेन्द्र सिंह का कहना है कि एक और तो दूरसंचार विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा बढ़ाने की बात करता हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा के नाम पर खाली दिखावा है। एक अन्य उपभोक्ता श्याम भंसाली का कहना है कि नगर की टेलीफोन लाईन अक्सर बंद रहने के कारण हमने हमारा टेलीफोन विच्छेद करवा दिया है और मोबाइल से काम चला रहे हैं लोगों का कहना है कि दूरसंचार विभाग ने कहने को तो लाखों रुपये की बिल्डिंग अपनी मशीनें लगा रखी है लेकिन उसमे न तो कोई रहने वाला है और ना ही उपभोक्ताओं की बात सुनने वाला। कोई दूरसंचार विभाग स्थानीय कार्यालय पर कोई जबावदार अधिकारी-कर्मचारी के रहने की व्यवस्था करेगा या फिर टेलीफोन उपभोक्ताओं को ऐसे ही परेशान होना पड़ेगा।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सीहोर 9 जुलाई (नि.सं.)। थाना इछावर पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का प्रकरण पंजीबध्द किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीलाखेड़ी निवासी इन्दू सिंह खाती की 25 वर्षीय पुत्री चिंताबाई की शिकायत पर पति रामबाबू एवं ससुर चतुर्भुज खाती निवासी ग्राम गांजीखेड़ी के विरुध्द इछावर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का अपराध पंजीबध्द किया गया है। 2 जुलाई के सुबह 11 बजे गजीबध्द बस स्टेण्ड पर फरियादिया के पति एवं ससुर द्वारा चिंताबाई के साथ मारपीट कर दहेज प्रताड़ना से तंग होकर चिंताबाई की शिकायत पर प्रकरण कायम किया गया।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।