Thursday, April 10, 2008

रामपुरा डेम से सीहोर के लिए जा रहा है 20 लाख घनमीटर पानी

आष्टा 9 अप्रैल (नि.प्र.)। जब भी आष्टा नगर की जीवन दायनी पार्वती नदी को लबालब भरा देखते है तो आष्टा का ही नही पूरे क्षैत्र का नागरिक लबालब भरी पार्वती को देखकर उपने पूर्व लोकप्रिय सांसद सुशील चंद्र वर्मा एवं तात्कालिक आष्टा विधानसभा क्षैत्र के विधायक स्वर्गीय श्रीनन्द किशोर खत्री को याद किये बिना नही रहते है । आष्टा का अगर किसी ने स्थाई जल संकट को हल किया है तो उसका नाम है सांसद सुशील चंद्र वर्मा अपने लम्ब संसदीय कार्यकाल में श्रीवर्मा ने पूरे लोकसभा क्षैत्र के प्रत्येक ग्राम में अगर किसी बात पर उस वक्त जोर दिया तो वो था बहते पानी को रोकने की बात पर आष्टा से 35 कि.मी.दूर सिद्दीकगंज क्षैत्र में रामपुरा डेम का वर्षो से रूका कार्य का दिल्ली के दरबार से लालबस्तों से निकालकर सभी बाधाओं को दूर करवा कर उसके निर्माण कार्य को शुरू कराने और फिर जब तक उक्त कार्य पूरा नही हुआ तब तक लगे रहने का श्रेय सांसद सुशील चन्द्रवर्मा को जाता है । इस कार्य में थोड़ा श्रेय उस वक्त के विधायक श्री खत्री और म.प्र. की पटवा सरकार को भी जाता है। आज उक्त डेम जो की बरसात में भरा जाता है । और उसके बाद गर्मी के सीजन में पूरे क्षैत्र की खासकर आष्टा की प्यास बुझाने में महत्वपूर्ण रहता है वही इस डेम से सिंचाई के लिए जहां-जहां तक नहर पहुंची है उस ग्राम की सैकड़ो एकड़ जमीन को भी भरपूर पानी प्राप्त होता है । डेम के बनने से सिद्दीकगंज आस-पास का क्षैत्र सोना उगलने गला है । किसान सम्पन्न हुए है पानी के कारण इस क्षैत्र में भरपूर गेंहू-चना गन्ना पैदा होता है। इस क्षैत्र मे गुण भी सबसे अधिक बनया जाता है । इस वर्ष सीहोर गंभीर जल संकट के दौर से गुजर रह है । जल उपयोगिता समिति की बैठक में उठी मांग पर अब रामपुरा डेम से सीहोर के लिए पानी छोड़ा गया है जो बोरखेड़ा से भी आगे निकल चुका है लेकिन पूरी नदी सुखी होने के कारण उक्त पानी सीहोर कब पहुंचेगा कहना मुश्किल है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामपूरा डेम से सीहोर के लिए लगभग 20 लाख घन मीटर पानी छोड़ा जा रहा है । इससे ज्यादा पानी डेम में नही है। क्‍योंकि एक निश्चित माप तक पानी डेम में सुरक्षित रखा जाता है। उक्त पानी छोडने के बाद डेम में केवल 18 से 119 लाख घनमीटर पानी ही बचने की सम्भावना है ।
एक लाख ही दिया :- प्राप्त जानकारी के अनुसार जल उपयोगिता समिति की बैठक के अनुसार रामपुरा डेम से पानी छोड़ने की बात उठी थी तब कहा गया था कि सीहोर न.पा. इसके बदले सिंचाई विभाग को 5 लाख रुपये जमा करायेगा । लेकिन खबर है कि सीहोर न.पा. ने मात्र एक लाख रुपया ही जमा किया है ।
अच्छे के साथ गन्दा भी :- रामपुरा डेम सीहोर के लिए जो पानी छोड़ा गया वो आष्टा से पार्वती पर बने बंधान के ऊपर से बहकर जा रहा है । साथ ही इस पानी के साथ आष्टा नगर का गन्दे नाले का पानी भी उस अच्दे पानी में मिलकर साथ-साथ जा रहा है अगर सीहोर पहुंचने पर उक्त पहुंचे पानी को प्रर्याप्त शुद्ध फिल्टर नही किया गया तो पहुंचे पानी से बिमारी फैलने का भी अंदेशा है । सीहोर न.पा. को एंव सीहोर प्रशासन को इस मुद्दे पर जागरूकता का परिचय देना होगा ।
क्या उक्त पानी सीहोर पहुंचेगा:- आष्टा से सीहोर तक का जो नदी मार्ग है वो लम्बे समय से नदी में पानी नही होने से खाली सुखा पड़ा है अब जो पानी सीहोर जा रहा है। उसकी गति काफी धीमी है क्योंकि पुरा खाली मार्ग अत्याधिक पानी को आगे बढ़ने से रोक रहा है । कईयों के मन में अभी से यह शंका पैदा हो गई है कि क्या यह जा रहा पानी समय पर सीहोर तक पहुंच पायेगा ।
सीहोर भी निगाह लगाये रखा है:- आष्टा से वह कर पार्वदी नदी के माध्यम से रामपुरा डेम का जो छोड़ा गया पानी सीहोर जा रहा है चिन्तित सीहोर नगरपालिका पुरी निगाह लगाये हुए है। खबर है कि रोजाना इसकी रिपोर्ट ली जा रही है । कि आज उक्त पानी कहां तक पहुंच गया और सीहोर आने में कितना समय लगेगा ।
रास्ते में खेचा जा रहा है पानी:- एक तो खाली पड़ी नदी के कारण पानी देरी से आगे बढ़ रहा है वही जहां तक पानी पहुंच गया है । खबर है कि उन रास्तों में पड़ने वाले ग्राम व खेतों के कृषक जा रहे पानी को मोटरे लगाकर खेचने में भी लग गये है । नदी से उक्त पानी को खेचने पर कड़ी निगाह रखे जाने की भी आवश्कता है नही तो सीहोर के लिए उक्त पानी माथे का नाम कपाल वाली कहावत को चरितार्थ करेगा ।
आष्टा के मजे हो गये :- डेम से सीहोर के लिए पानी छोड़ा गया है लेकिन मजे में आष्टा वाले है और न.पा. का तो बहुत बड़ा फायदा हुआ है । क्योंकि सीहोर के कारण जब तक डेम से पानी चलेगा आष्टा की पार्वती तो लबालब भरी रहेगी इसलिए आष्टा को जो जल संकट का थोड़ा बहुत सामना मई-जून में करना पडता शायद वो इस कारण से नही करना पड़ेगा । वही रामपुरा डेम से आष्टा तक नदी मार्ग पर स्थित खेतों के किसानों के भी मजे हो गये है। वो बिन मौसम खेती कर रहे है । खासकर सब्जियां अच्छी मात्रा में पैदा करने में जुटे है।
विरोध के स्वर भी उठ थे :- जल उपयोगिता समिति की बैठक में निर्णय के बाद जब रामपुरा डेम से सीहोर के लिए पानी छोड़ा गया तब कई ग्रामों के किसानों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए आष्टा एसडीएम को शिकायत तक कर दी थी उनकाा कहना था कि रामपुरा डेम का पानी किसानों के लिए है तथा जरूरत पड़ने पर आष्टा को दिया जाये सीहोर इसके कमान्ड क्षैत्र मेें आता ही नही है तो वहां पानी क्यों भेजा जा रहा है ।
रामपूरा डेम जैसी योजना सीहोर के लिए भी बनना चाहिये
आष्टा 9 अप्रैल (नि।प्र।)। जिस प्रकार आज सीहोर गंभीर जल संकट से हरवर्ष गर्मी में जुझता है । वर्षो पहले इसी तरह आष्टा भी जुझा करता था लेकिन तात्कालिक आष्टा सांसद सुशील चन्द्र वर्मा के प्रयास से आष्टा क्षैत्र को रामपुरा डेम की ऐसी सौगात मिली की आष्टा का व आस-पास के क्षैत्र को जलसंकट से स्थाई हल मिल गया । जिस प्रकार आष्टा के स्थाई जल संकट के लिए उक्त योजना बनाकर उसे पुरी की गई और एक विकट समस्या का स्थाई हल हुआ ठीक इसीप्रकार आज सीहोर की भी ऐसी किसी बड़ी महत्वपूर्ण योजना को बनाकर सीहोर को स्थाई जल संकट हल हो के लिए योजना बनना चाहिये और प्रयास ऐसे किये जाना चाहिये कि वो शीध्र चालू हो कर पूर्ण हो ताकि आष्टा की तरह सीहोर को भी स्थाई जल संकट से मुक्ति मिल सके इसके लिए सीहोर की जनता को पार्वती योजना के दूसरे चरण को लेकर विचार विमर्श करना चाहिये।
सिमी संगठन की सीहोर में गतिविधि पर नजर डालें यहां चटकाएं (क्लिक करें)

भक्तों के लिए भक्ति हुई मंहगी

आष्टा 9 अप्रैल (नि.प्र.)। बढ़ती मंहगाई से केन्द्र की सरकार को चिंताओं के घेरे रखा है क्योकि जिस प्रकार मंहगाई का ग्राफ तेजी से बढ़ा है उसने गरीब की थाली से कई खाद्य सामग्री गायब कर दी और वो परेशान के साथ नाराज है मंहगाई का असर इन दिनों नवरात्रि पर्व पर भी भक्तों की आस्था पर नजर आ रहा है । क्योंकि मंहगाई के कारण भक्तों के लिए भगवान की भक्ति, पूजा, व्रत आदि करना मंहगा सौदा साबित हो रहा है । इन दिनों चैत्र नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है । माता के भक्त भक्ति में लीन तो है लेकिन शक्ति की देवी की आराधना उपासना के दौरान मंदिरों में पहुंच कर पूजन के लिए पूजन की सामग्री जो इतनी मंहगी हो गई है कि उसे लाना तथा नवरात्रि में व्रत के दौरान फलदार करना एक गरीब और सामान्य वर्ग के भक्त के लिए परेशानी के साथ साथ चिंता का कारण बना है । और नवरात्रि के पर्व में वो भक्त मंहगाई को लेकर सरकार को कोष रहा है । नवरात्रि में व्रत करने वाले भक्तों की फलहार, सामग्री की मांग बढ़ गई है लेकिन जो साबूदाना 20 से 25 रुपये मिला था वो अब 25 से 30 रुपये हो गया, मुंगफली का दाना 50 रुपये किलो मिल रहा है । जो नारियल 3 या 4 रुपये में भक्त खरीद कर मंदिरों में चढ़ाता था उसके लिए अब भक्तों को सोचना पड़ रहा है । क्योंकि नारियल अब 7रुपये का हो गया है । राजगिरा आटा जो 30 से 35 था अब 40 से 45 रुपये हो गया है । सिंघडा आटा 25 से 30 था वो अब 60 से 70 रुपये हो गया । नारियल के भाव दुगने हो जाने से मंदिरो में नारियल का चढावा घट गया है गरीब और सामान्य भक्त अब नारियल के बदले भगवान को या तो नगदी चढा कर संतुष्ट हो जाता है और भगवान से मांफी भी मांग लेता है कि क्या कंरू भगवान गरीब हुं नारियल मंहगा हो गया है इसलिए नगदी ही चढा रहा हूं कृपया स्वीकार करे ।

चोरों ने शानदार उपस्थिति दर्ज की, एक रात में 6 जगह ताले चटकाये

आष्टा 9 अप्रैल (नि.प्र.)। रात्री में आष्टा नगर में पुलिस कितनी चुस्त गशत करती है गतरात को अज्ञात चौरो ने अस्पताल के पीछे 5 गुमटीयों तथा पुराना बस स्टेण्ड पर एक किराना दुकान में चौरी कर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराकर पुलिस चुस्त है इस बात की पौल खोल कर रख दी है । देखना है कि अब पुलिस क्या करती है । गत रात्रि में आष्टा नगर के वार्ड 18 में अस्पताल के पीछे अज्ञात चोरो शेख रईस भाई की दुकान शीना बांच हाऊस में तीसरी बार चौरी कर हैट्रीक बना दी । यही पर चौरो ने महेश राठौर की गुमटी के ताले तोड़कर ग्राहकों के रखे 5 डीबीडी चुरा लिया । मो. साबीर की दुकान से सामान ले गये । सुनील ताम्रकार की गुमटी से चौरी कोशिश की तथा शफीक मेकेनिक की दुकान में से पाने-पेंचिस चुरा ले गये । पांचो गुमटीयों में लगभग 1 से 2 लाख की चौरी हुई है । घटना की सूचना मिलते ही टीआई अतिक खान सादल-बल के साथ पहुंचे और मौका मुआयना किया । इसी प्रकार पुराना बस स्टेण्ड पर एक किराना दुकान में चौरी की खबर है । स्मरण रहे इसके पूर्व कन्नौद रोड या मोतिलाल पाटीदार एवं गुलाब सुराना के यहां जो चौरी हुई उसके चौर आज तक पुलिस नही पकड़ पाई है । लगातार हो रही इन चौरीयों से व्यापारियों में रोष है । पुराना बस स्टेण्ड के दवा व्यापारी राजकुमार सेठिया ने अस्पताल के पीछे रात्रि में स्थाई पाइन्ट गशत का लगाने जाने की मांग टीआई से की है ।

और वो रोक लेता है था पानी का टैंकर.......

सीहोर। नगर पालिका के पानी टैंकर को पिछले कुछ दिनों से मण्डी निवासी शासकिय कर्मचारी बाबूलाल मालवीय प्रतिदिन रुकवाकर पूरा पानी घर का भर रहे थे, जिस पर नाराज मोहल्ले वालों ने आज गदर कर दिया, यहाँ करीब एक घंटे तक टैंकर को रोककर रखा और जब यहाँ से एसडीएम को जानकारी दी गई तो उन्होने संबंधित व्यक्ति पर 500 रुपये का जुर्माना किया तब जाकर यहाँ नागरिकों ने टैंकर छोड़ा।

समर्थन मूल्य पर गेहूं नही खरीदा जा रहा, एसडीएम के घेराव की चेतावनी

आष्टा 9 अप्रैल (नि.प्र.)। एक और सरकार का दावा है कि किसानों का कैसा भी गेहूं हो हम उसे कम मूल्य पर नही बिकने देंगे समर्थन मूल्य 1100 रुपये में हम खरीदेगें वही आष्टा में सरकार के इस दावे को झूठा साबित करने पर अधिकारी तुले हुए है । कल आष्टा मंडी में इन दिनों गेहूं की भरपूर आवक है पानी की कमी और पाला ठंड पड़ने से कई किसानों का गेहूं या तो थोड़ा जल गया है या फिर पतला हल्का रह गया है ऐसा गेहूं मंडी में 700 से 1000 तक खरीदा जा रहा है । जब किसान इस भाव में नही बेचकर सरकारी एजेन्सी जो कि मंडी में खरीदी कर रही है के पास जाते है तो वो भी उक्त गेंहू समर्थन मूल्य पर खरीदने से इंकार कर रहे है । कल इस संबंध में भारतीय किसान संघ के शंकरलाल बालोदिया, जगदीश पिछोलिया, राजेश, कमलसिंह, ज्ञानसिंह, शिव सिंह, आदि ने मार्केटिग सोसायटी के प्रबंधक श्री शर्मा से बात की तो किसान नेता जगदीश विछोलिया ने बताया कि श्री शर्मा का कहना है कि हम केवल एफएक्यू क्वालिटी का गेंहू खरीद सकते है इतना हल्ला गेंहू खरीदेगें तो मेरी नौकरी ही चली जायेगी । समर्थन मूल्य पर मंडी में किसानों का गेहूं कम बिकने तथा सरकारी एजेन्सी द्वारा उक्त मूल्य पर गेंहू नही खरीदने पर किसानों में आक्रोश है किसान संघ ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर नही खरीदा गया और इंकार किया तो किसान एसडीएम का घेराव कर मंडी में ताले लगा देगें ।

सीहोर में चोरी का ट्रक बरामद, एक गिरफ्तार

सीहोर 9 अप्रैल (नि.सं.)। करीब तीन चार दिन पहले परदेशीपुरा इंदौर क्षैत्र से चोरी गया पांच लाख रुपये मूल्य का एक ट्रक कोतवाली थाना पुलिस ने बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके दो साथी फरार है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परदेशी पुरा इंदौर से 6 अप्रैल की दरम्यानी रात एलपी ट्रक क्रं. एमपी-09-केए-8586 चोरी चला गया था जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस द्वारा निगाह रखी जा रही थी गत बुधवार की शाम एसडीओ सीहोर उमेश शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि इछावर रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के पीछे तरफ एक एलपी ट्रक बड़ा हरे लाल रंग का खउा है ।उ जिस पर श्री शर्मा ने थाना कोतवाली के सउनि. राम अवतार यादव, सउनि. महेश कपूर, प्रआर. ओमपाल, आर.रामचंद्र को थाना वाहन से तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये बताया जाता है कि उक्त पुलिस पार्टी जब मौके पर पहुंची तो पाया कि तीन युवक ट्रक पर लिखे शब्दों व नम्बरों को हरे व लाल पेंट से पोट कर मिटा रहे थे जो पुलिस की जीप को देखकर भागे जिस पर पुलिस पार्टी ने पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया किन्तु उसके दो साथी अल्ट्रो वाहन में बैठकर भागने में सफल हो गये । पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछा पर अपना नाम रामसुंदर मिश्रा आ. कैलाश नाथ निवासी इलाहाबाद हाल रतनपुर भोपाल 11 मील भोपाल बताया तथा अपने फरार साथियों का नाम देवास नाका इंदौर निवासी मुकेश रघुवंशी व गुडडु होना बताया व वाहन को अपने साथियों की मदद से परदेशीपुरा इंदौर से चोरी कर लाना व डीजल खत्म होने से उक्त स्थान पर खड़ा कर जाना बताया व फिर अल्ट्रो गांडी से तीनों रंग के डब्बे व ब्रश लेकर आना तथा ट्रक की नम्बर प्लेट खोलना व पहचान मिटाने की नियत से रंग पोतना बताया । कोतवाली पुलिस ने वाहन को 41,1,4 जाफौ, 379,414 भादवि. के तहत बरामद कर इन्दोर पुलिस को सुपुर्द किया है। वाहन पन्नालाल परदेशीपुरा इंदौर का है। जहां पर चोरी का प्रकरण कायम है ।

टैक्टर ने ऐसी मारी टक्कर कि वो मर ही गया

सीहोर 8 अप्रैल (नि.सं.)। ग्राम छीपानेर घौलपुर रोड पर टैक्टर की टक्कर लगने से एक ग्रामीण युवक की दुर्घटना पर ही मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रिछाड़िया निवासी राजेश गत सोमवार की शाम अपनी बिना नंबर की मोटर सायकल पर अपने जीजा बालागांव निवासी
33 वर्षीय मनोहर आ. रामसिंह पंवार को बैठाकर नारायण पुरा से बालागांव जा रहे थे, तभी छीपानेर बस स्टेण्ड से आगे धौलपुर रोड पर नर्वदा नदी तरफ से टर्निग पर आ रहे टैक्टर चालक छीपानेर निवासी शक्ति आ. गब्बूलाल ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर राजेश की मोटर में सामने से टक्कर माद दी। जिससे राजेश दूर जा गिरा एवं मनोहर टैक्टर के पहिये के नीचे आ गया जिसके सिर पर से टैक्टर का पहिया निकलने से उसकी दुघर्टना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

आया था मजदूरी करने और फांसी को गले लगा लिया

सीहोर 9 अप्रैल (नि.सं.)। अज्ञात कारणों के चलते एक ग्रामीण मजदूर फांसी के फंदे पर झूल गया पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम हेतू भूज मर्ग कायम कर लिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चौराई सिवनी हाल-वकतरा निवासी 37 वर्षीय चेतराम आ. ताम सिंह गौंड मेहनत मजदूरी करने अपने परिवार के साथ बकतरा आया हुआ था ।जिसने बीती रात बकतरा स्थित कुलदीप पटेल की बागिया में बबूल की पेड़ से फांसी लगाकर खुद खुशी कर ली। बताया जाता है कि मृतक अर्धविक्षिप्त जैसा था पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम हेतू भेजा एवं मर्ग कायमी कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

श्रद्धांजली

आष्टा 9 अप्रैल (नि.प्र.)। शिक्षक पं. कमल शर्मा की माता जी बसंत बाई का गत दिवस दुखद निधन हो गया । उनके निधन पर गौड बाबीसा बाहृम्ण समाज आष्टा के मांगीलाल उपाध्याय, राजेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, प्रकाश शर्मा, मुकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, दामोदर उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष उपाध्याय, सहित अनेको सदस्यों ने शोक श्रद्धांजली अर्पित की है।

अमलाह मे भी गेहूं खरीदी केन्द्र बंद हुआ, किसान दुखी

आष्टा 9 अप्रैल (नि.प्र.)। प्रदेश की सभी मंडियों में गेहूं की भरपूर आवक बनी हुई है। सरकार के निर्देश पर अमलाह में भी समर्थन मुल्य पर सरकारी गेंहू की खरीदी शुरू की गई थी लेकिन अब खबर है कि उक्त खरीदी केन्द्र पर समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी बंद कर वहां से वारदान आदि समेट लाये है । उक्त खरीदी केन्द्र के बंद होने से किसानों को कम मूल्य पर गेंहू बहां पर बेचना पड़ रहा है वहां केंन्द्र पर गेंहू खरीदी क्यों बंद की इसका कारण ज्ञात नही हो पाया। वही अमलाह के पूर्व सरपंच किसान नेता दीपक जायसवाल लक्ष्मण सिंह देवड़ा, प्रवीण पटेल, भेरुलाल कछावा ने मांग की है कि अमलाह में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी शुरू की जाये । मार्केटिंग सोसायटी जो कि इछावर में गेंहू की खरीदी कर रही थी ने उक्त खरीदी बंद क्यो की इसको लेकर किसान परेशान है किसानों ने पुन: खरीदी शुरू करने की मांग की है ।

बजरंग दल ने मनाया नया साल, तीन ग्रामों में रामदरबार की स्थापना

सीहोर 9 अप्रैल (नि.सं.)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले के ग्रामीण अंचलों में सक्रिय बजरंगियों ने भव्यता से विक्रम संवत् 2065 हिन्दू नव वर्ष धूमधाम से मनाया इस अवसर पर ग्रामीण प्रखण्ड मंत्री ज्ञानसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में बजरंगियों ने वाहन रैली 21 ग्रामों में पहुंची। प्रखण्ड मंत्री श्री मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्राम छापरी कला, रोलूखेड़ी, संग्रामपुर ग्रामों में धूमधाम के साथ राम दरबार की स्थापना की गई । इस अवसर पर वाहन रैली में रामेश्वर जाट मन्त्रा, प्रकाश परमार, राधेश्याम मेवाड़ा, विष्णु परमार, दिनेश परमार, हिम्मतसिंह , अर्जुनसिंह, मेहरबान सिंह, रमेश चंद्र, बाबूलाल मेवाड़ा, सुंदरलाल मेवाड़ा, महेश मेवाड़ा, लखन मेवाड़ा, अचल मेवाड़ा, अमरसिंह, गब्बरसिंह, प्रेमसिंह मेवाड़ा आदि बजरंगी उपस्थित थे ।

जादूगर का जादू चल गया जामनेर में

आष्टा 9 अप्रैल (नि.प्र.)। पूरे देश में अपने जादू का प्रदर्शन कर आष्टा को मेजिक के मंच पर प्रसिद्धी दिलाने वाले आष्टा के जादूगर एम.सी.जैन एवं एम.के. जैन ने जामनेर में अपनी जादूई कला का शानदार प्रदर्शन कर खुब वाह-वाह लूटी ।
दोनो जादूगरों ने जामनेर में मेजिक मंच में जादू की कला से नोटो की बरसात की, कागज से नोट बनाये, सिर पर चाय बनाई, हवा में लडक़ी को उडाया, अगि् को मुंह में खाई, पंखे के चार रंग बदले, लड़की को आरे से चीरना सहित कई जादूई कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर उपस्र्थित दर्शकों का मन मोह लिया ।

गणगौर उत्साह से मनाया

जावर 9 अप्रैल (नि.प्र.)। मंगलवार को माहेश्वरी समाज की महिलाओं द्वारा गणगौर का पर्व परम्परागतानुसार एवं उत्साह के साथ मनाया गया । इस दौरान कृष्ण मंदिर से बेड़ बाजे के साथ जुलूस निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ महेश भवन पहुंचा यहां पर महिलाओं द्वारा झाले दिये गये व रंग गुलाल लगाया साथ स्वल्पहार भी सामूहिक रूप से किया गया ।

जुलुस में बने दुल्ला-दुल्हन आकर्षण का केन्द्र रहे है । माहेश्वरी समाज मण्डल की अध्यक्ष श्रीमति राधा देवी अजमेरा ने बताया कि होली के दूसरे दिन से समाज की महिलाओं ने कृष्ण मंदिर पहुंचकर गणगौर की पूजा की जो यह पूजन का क्रम 16 दिनों तक चला इसके व्रत भी रखा जाता है । व्रत घर के सुख शांति व पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए किया जाता है । इस दिन भगवान शिव ने पार्वती को तथा पार्वती ने समस्त स्त्री जाति को सौभाग्य का वरदान दिया था । इस गणगौर पर्व को माहेश्वरी समाज की महिलाएं प्रति वर्ष उत्साह एवं परंपरागत रूप से मनाती है। जुलुस में प्रमुख रूप से श्रीमति कृष्णा भसांली, श्रीमति लक्ष्मी मूसंड, उमा अजमेरा, श्रीमति मनोरमा देवी, मनोरमा अजमेरा, पुष्पा अजमेरा, श्रीमति माया भसाली, श्रीमति इन्दू अजमेरा, श्रीमति लक्ष्मी देवी चण्डक, संगीता अजमेरा, गुंजन भंसाली शामिल थी ।