Thursday, February 7, 2008

225 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे

आष्टा 5 फरवरी (फुरसत)। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत 11 फरवरी को जनपद पंचायत आष्टा के परिसर में लगभग 225 जोडे एक साथ परिणय सूत्र में बंधेगे । 225जोडे में से 15 जोडे मुस्लिम समाज के भी है उनका भी निकाह संपन्न होगा । जनपद पंचायत के सीईओ श्रीवर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत होने वाले विवाह समारोह को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है । तैयारियाँ चल रही है।

पाला पड़ने से फसले बर्बाद हुई

मैना 5 फरवरी (फुरसत)। पाले से आष्टा तहसील के सैकड़ो ग्रामों में खड़ी चना, बटला, आलू, सब्जी आदि की फसलों को भारी नुकसान हुआ है । किसान परेशान है और सर्वे कर मुआवजे की मांग की जा रही है ।
आज एस.डी.एम. श्रीमति जी. व्ही. रश्मि कृषि विभाग के अधिकारी श्री वर्मा पटवाटी आदि को साथ लेकर मैना पहुंची श्रीमति रश्मि एवं अन्य दल के सदस्यों ने मैना के कृषक मोहनलाल, प्रेमसिंह, मिस्त्री लाल, धरमसिंह, घासी राम, नन्नू लाल, जगन्नाथसिंह, रमेश चंद्र आदि के खेतो पर पहुंचकर चने की नष्ट हुई फसलों को देखा किसानों ने बताया कि उनकी 70 से 80 प्रतिशत फसले पाले की भेंट चढ़ गई है । पहले सोयाबीन पर इल्ली की मार से हम चौपट हुए अब ठंड ने हमे चौपट कर दिया । सभी किसानों ने प्रर्याप्त मुआवजे की मांग की है । यही हाल अन्य क्षैत्रों का भी है यहा भी काफी फसले पाले के कारण प्रभावित हुई है।

वाहन चालकों की हड़ताल रही, विद्यालयीन बच्चे हुए परेशान

सीहोर 5 फरवरी (फुरसत)। वाहन चालकों की प्रदेश स्तरीय हड़ताल ने आज सीहोर में भी खासा असर दिखाया। आटो चालक से लेकर सीहोर-भोपाल चलने वाले वाहनों, टेक्सी से लेकर आष्टा-सीहोर चलने वाली मेटाडोर सब कुछ बंद थी। हड़ताल का व्यापक असर था। हालांकि आज मंगल का बाजार 12 बजे तक बहुत अच्छा भरा जाने से ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वाहन नहीं चल रहे हैं।
दुर्घटना के बाद वाहन चालक पर भी अब धारा 304 के तहत प्रकरण पंजीबध्द होगा। इस धारा के लगाये जाने की बात को लेकर प्रदेश भर में आज वाहन चालकों में रोष व्याप्त था। पूर्व यह धारा 304ए लगाई जाती थी लेकिन 304 के तहत 10 वर्ष की सजा का प्रावधान है। इसी के विरोध में नगर में वाहन चालकों के संगठनों ने व्यापक स्तर पर हड़ताल की जो सफल भी रही। विभिन्न विद्यालयीन बच्चों को आज आटो वाले लेने नहीं आये। उन्हे अपने-अपने परिजनों के साथ स्कूल जाना पड़ा। वहीं लोगों नगर में आने-जाने के लिये भी आटो नहीं मिले। इसी प्रकार नगर से बाहर जाने के लिये भी वाहन नहीं मिल सके। हालांकि आज मंगल का हाट बाजार था ऐसा लग रहा था कि वाहन चालकों की हड़ताल के कारण बाजार नहीं भरा सकेगा। लेकिन आश्चर्य की बात रही कि आज अपेक्षा से बहुत अधिक भीड़ बाजार में थी और मंगल का बाजार सामान्य से यादा अच्छा भराया था। सब्जी मण्डी में भी भरपूर आवक तो रही ही बल्कि ग्राहकी भी जमकर चली।

आईएएस मतलब जनता का नौकर, शिवराज बड़े गणितवाज

सीहोर 5 जनवरी (फुरसत)। हम परिभाषा सिखाने कलेक्ट को कि आई.ए.एस. का मतलब आई एम सुपर नहीं बल्कि आईएएस का मतलब आईएम सर्वेंट होता है मतलब मैं जनता का नौकर हूँ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस कलेक्टर को 100 में से 101 नम्बर दिये है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिवराज कितने बड़े गणितवाज होंगे। यदि जिला बदर ही करना है जो हरपाल भी सीहोर का ही है शिवराज भी सीहोर के ही हैं लोकायुक्त में शिकायत और मामला शिवराज पर चल रहा है हरपाल पर नहीं तो फिर शिवराज को जिला बदर क्यों नहीं करते।
उक्त ओजस्वी भाषण जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री और लोकप्रिय कांग्रेस नेता सजन सिंह वर्मा ने यहाँ आज कलेक्टर के खिलाफ हुए जंगी प्रदर्शन में बाल विहार मैदान में दिया। कलेक्टर की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोशित कांग्रेसियों ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार सीहोर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। 100 से अधिक चुपहिया वाहनों का विशाल काफिला आष्टा से सजन सिंह वर्मा के नेतृत्व में दोपहर 2 बजे रवाना हुआ। अनेक वाहनों पर कांग्रेस के झण्डे लगे हुए थे। रैली करीब तीन-साढ़े तीन बजे भोपाल नाका से इंग्लिशपुरा मार्ग पर प्रवेश करते हुए कोतवाली चौराहा पहुँची जहाँ से पैदल रैली के रुप में जिला प्रशासन मुर्दाबाद, शिवराज तेरी तानाशाही नहीं चलेगी आदि नारे लगाते हुए कांग्रेसजन निकले। जो सीधे बाल विहाद कलेक्ट्रेट मैदान पहुँचे वहाँ एक जनसभा प्रारंभ हुई।
उल्लेखनीय है कि युवक कांग्रेस नेता हरपाल सिंह ठाकुर पर एक तरफा कार्यवाही करते हुए जिलाधीश उस पर जिला बदर की कार्यवाही कर रहे हैं...जबकि कांग्रेसियों का कहना है कि पूर्ववर्ती जिन आंदोलन में हरपाल ने सक्रियता दिखाई वह सारे जनआंदोलन थे और जहाँ-जहाँ भाजपाईयों या बजरंगदल के लोगों से आमना-सामना हुआ वहाँ जिला प्रशासन ने भाजपाईयों या बजरंगियों पर कार्यवाही न करते हुए कांग्रेसियों पर अत्याचार किया है।
इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर के खिलाफ बढ़ते जनआक्रोश के प्रतिफल स्वरुप कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस रैली को संबोधित क रते हुए सजन भैया ने आगे कहा कि अधिकारियों और पुलिस वालों को मैं चेतावनी देता हूँ कि कांग्रेस कार्यकर्ता सीमा पार होने उठ खड़ा होता है और फिर व्यवस्था को बदलकर रख देता है। कौन अधिकारी यादा मक्खन पालिश कर रहा है और कौन चमचागिरी में व्यस्त है इसकी सूची बन रही है, मैं कार्यकर्ताओं को स्पष्ट कहता रहा हूँ कि ऐसे एक भी अधिकारी को मत छोड़ना, इन्हे याद रखना, बस 8 माह में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक स्वतंत्रता संग्राम सैनानी जिस सीहोर भूमि पर हुए हैं वहाँ से कांग्रेस फिर आंदोलन की शुरुआत कर रही है। जहाँ हजारों नौजवानों का झुरमुर लगा हो वहाँ अवश्य न्याय की जीत होगी। एक तरह से खुली चेतावनी देते हुए सजन भैया ने कहा कि यदि आज हरपाल के लिये कलेक्टर जिलाबदर की फाईल पर हस्ताक्षर करो तो 8 माह बाद हमारे हाथ में भी कलम आयेगी उस समय तुम प्रदेशबदर कर दिये जाओगे। उन्होने चेतावनी दी कि हम भाईयों की तरह नहीं है पीछे नहीं हटेंगे। स्वतंत्रता आंदोलन में जब अटल जी को अंग्रेजो ने जेल भेजा तो वो माफी नामा लिखकर भाग आये थे। कांग्रेसी आंदोलन में पीछे नहीं रहेंगे।
इसके पूर्व प्रदेश भाराछासं अध्यक्ष मृणाल पंत ने ओजस्वी भाषण देते हुए कहा कि इस युवा को जिला बदर क्यों किया गया मैं आपका बताता हूँ इसलिये क्योंकि यह ग्राम की उस सड़क के निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा था जहाँ के गड्डों के कारण कई बार डिलेवरी के समय आने वाली महिला रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे देती है यह इसकी पहली गलती थी। फिर छात्र संघ के चुनाव में बाहर से आये बजरंग दल के लड़कों ने उत्पात मचाया तो हरपाल ने विरोध करते हुए कहा कि छात्र संघ चुनाव में बाहरी लोग क्यों आ रहे हैं, यह कहना इसकी दूसरी गलती थी ? फिर इसने विद्युत मण्डल के खिलाफ आंदोलन किया जो 10 रुपये के बदले 500 का बिल थमा रहा है यह हरपाल की तीसरी गलती थी। इस प्रकार जनता के लिये निकम्मे प्रदेश शासन के खिलाफ आवाज उठाने की सजा हरपाल को दी जा रही है। भाजपा के शासन में एक बड़े व्यवसायी का अपहरण हुआ एक महिने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, भोपाल डीआईजी की बजरंग दल के लोगों ने कालर पकड़ ली क्या ऐसा कभी कांग्रेस शासन में होता है कभी नहीं। मृणाल पंत ने कहा कि आज बजरंग दल के गुण्डे टीआई की कुर्सी पर जाकर बैठ जाते हैं कोई कार्यवाही नहीं होती। इन्दौर अपराध के क्षेत्र में देश में नम्बर 1 और भोपाल 3 नम्बर पर है। प्रदेश देश में बलात्कार की बड़ी घटनाएं म।प्र. में हो रही हैं। इसके पूर्व आष्टा के लोकप्रिय नगर पालिका अध्यक्ष और जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने अपनी शैली में संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इसी जिले का है और यहीं अत्याचार हो रहा है कांग्रेस जनों के खिलाफ लगातार कार्यवाही हो रही है। हमारे सरपंचों के साथ पक्षपात किया जा रहा है। परमार ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में जो आईसीएस की परीक्षा पास कर लेता था उसे कलेक्टर बनाया जाता था उसे सिखाया जाता था कि भारतीयों और आम जनता को परेशान करो...लगता है कि वर्तमान कलेक्टर स्वयं को आईएएस नहीं बल्कि आईसीएस की परीक्षा में पास हुआ मान रहे हैं। परमार ने कहा कि जब सरकार बदलेगी तो ये लोग फिर दुम हिलाते नजर आयेंगे। चोरी, डकैती, भ्रष्टाचार हो रहा है तब कुछ नहीं और कांग्रेसी जरा-सा आंदोलन करते हैं तो उन पर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। पूर्व विधायक शंकर लाल साबू ने सिर्फ एक शेर में अपनी बात कह दी कि मत नाज़ करो इतना तुम अपनी बुलंदी पर, हमने तो सितारों को गिरते हुए देखा है। इस दौरान लगातार कलेक्टर कहना मान ले बोरिया बिस्तर बांध ले के नारे लगते रहे। अंत में सजन भैया द्वारा जिला प्रशासन की और से उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मिश्रा को रायपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सीहोर में कलेक्ट्रेट मैदान पर सुरेश साबू मित्र मण्डली द्वारा आष्टा से आये कांग्रेसियों के जल पान की व्यवस्था की गई थी। सभा का संचालक प्रकाश पोरवाल ने किया।
कलेक्टर ने की और मुख्यमंत्री को सुनना पड़ी
सीहोर। यहाँ आज कलेक्टर के खिलाफ कांग्रेस के हुए जंगी प्रदर्शन के चलते जहाँ कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी हुई वहीं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के खिलाफ भी नारेबाजी हुई। पूरी भाजपा ही नहीं बल्कि बजरंग दल को गुण्डा तत्व कहा गया। कलेक्टर के कारण पूरी भाजपा, बजरंग दल तो क्या स्वयं प्रदेश के मुखिया ने कई बातें सुनी....। उन्हे भ्रष्टाचारी कहा गया, उन कई आरोप लगाये गये, उनके शासन को निकम्मा शासन कहा गया इतने सब उपहार जिला कलेक्टर बैठे-ठाले ही मुख्यमंत्री को दिलवा दिये।