सीहोर 27 सितम्बर (नि.सं.) जिले के विभिन्न स्थाना क्षेत्रों में विभिन्न कारणों से चार लोगों की अकाल मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बनेठा निवासी 40 वर्षीय निर्मल आ. नर्वदा प्रसाद मीना को गत दिनों जहरीला पदार्थ खाने से उपचार हेतु पालीवाल अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर रेटी थाना क्षेत्र के ग्राम नादियाखेड़ा बजाफता में रहने वाले छगनलाल आ. शोभाराम दरोई की आज सुबह अज्ञात कारणों से मौत हो गई।
इसी प्रकार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लसूडिया परिहार में रहने वाले 60 वर्षीय सदाराम आ. गणपतसिंह धोबी की लसूडिया गेट के समीप रेल से टकराने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मृतक के पुत्र के पुत्र महेश की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया हैं। उधर मण्डी थाना क्षेत्र में आज सुबह करोली माता स्थित फूटा तालाब में ग्वालटोली गंज निवासी 33 वर्षीय विजय आ. कालूराम काछी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। मृतक के छोटे भाई छोटेलाल के अनुसार मृतक दिमाग से कुछ कमजोर था जो कल शाम पांच बजे घर से बिना बताये कही चला गया था जिसकी आज तलाश करने पर फूटा तालाब में मरा हुआ ओंधा पड़ा मिला।
Saturday, September 27, 2008
अधिवक्ता श्री ताम्रकार पुन: प्रदेश महामंत्री नियुक्त हुए
सीहोर 27 सितम्बर (नि.सं.)। वरिष्ठ अधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार को म.प्र. कांग्रेस कमेटी के विधि एवं मानव अधिकार विभाग का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है। उन्हें पुन: यह दायित्व सौंपे जाने पर अधिवक्ताओं, कांग्रेसजनों ने स्वागत किया है।
यह नियुक्ति म.प्र. कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश पचौरी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय चौधरी द्वारा की गई है।
उल्लेखनीय है कि श्री ताम्रकार को इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनसिंह के निर्देश पर तत्कालिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राधाकिशन मालवीय, विधि प्रकोष्ठ के तत्कालिन प्रादेशिक अध्यक्ष जेपी धनोपिया ने प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया था।
श्री ताम्रकार की इस नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, कांग्रेस के प्रदेश सचिव बलवीर तोमर, अधिवक्ता महेश दयाल चौरसिया, के.यू. कुरैशी, विधि मानव अधिकार विभाग के जिलाध्यक्ष अनिल दुबे, राजेन्द्र शर्मा, जी.के. उपाध्याय, एन.पी. उपाध्याय, राजेश काशिव, कमर अहमद सिद्दीकी, प्रदीप पहलवान, राजीव मिश्रा, विजेन्द्र श्रीवास्तव, रविन्द्र भारद्वाज ने बधाई दी है।
साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी तथा विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
यह नियुक्ति म.प्र. कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश पचौरी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय चौधरी द्वारा की गई है।
उल्लेखनीय है कि श्री ताम्रकार को इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनसिंह के निर्देश पर तत्कालिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राधाकिशन मालवीय, विधि प्रकोष्ठ के तत्कालिन प्रादेशिक अध्यक्ष जेपी धनोपिया ने प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया था।
श्री ताम्रकार की इस नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, कांग्रेस के प्रदेश सचिव बलवीर तोमर, अधिवक्ता महेश दयाल चौरसिया, के.यू. कुरैशी, विधि मानव अधिकार विभाग के जिलाध्यक्ष अनिल दुबे, राजेन्द्र शर्मा, जी.के. उपाध्याय, एन.पी. उपाध्याय, राजेश काशिव, कमर अहमद सिद्दीकी, प्रदीप पहलवान, राजीव मिश्रा, विजेन्द्र श्रीवास्तव, रविन्द्र भारद्वाज ने बधाई दी है।
साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी तथा विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
नपा की अतिक्रमण मुहिम से हड़कम्प मचा
सीहोर 26 सितम्बर (नि.सं.)। आज अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार नगर पालिका ने नगर में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई जिसके चलते व्यापारियों में खासा आक्रोश व्याप्त रहा। ओटलों पर अंदर सफेद लाईन आज नगर पालिका द्वारा लगाई गई है। आज दिन भर व्यापारियों में इसको लेकर उहा पोह की स्थिति बनी रही।
नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण को देखते हुए नगर पालिका ने नये स्तर पर आज अतिक्रमण विरोधी मुहिम छेड़ी थी। सुबह से नगर पालिका का अमला तहसील कार्यालय पर एकत्र हुआ उसके बाद अमला सीहोर टाकीज की तरफ बढ़ा। आज ओटले के ऊपर अतिक्रमण किये हुए तथा दुकान का सामान जमाये हुए लोगों का अतिक्रमण हटाने के लिये कहा गया। आज नगर पालिका अमला अपने साथ एक पेंट का डिब्बा भी लिये हुए था। यह लोग ओटले के ऊपर ही लाईन पेंट करके निर्देश दे रहे थे कि इस लाईन के अंदर ही दुकान लगना चाहिये तथा ओटला खाली रहना चाहिये।
मेन रोड पर अधिकांश दुकाने ओटले पर ही लगती हैं तथा कुछ दुकानें ओटले के नीचे तक लगी रहती है ऐसे अधिकांश दुकानदार आज यूँ तो शांत नजर आ रहे थे लेकिन अंदर ही अंदर घबराये हुए थे कि आखिर कल हमारा क्या होगा ?
ज्ञातव्य है कि आगामी दिनों में नवरात्र और उसके बाद देश का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली आने की कगार पर है। साल भर से पिटे-पिटाये धंधे अब दीपावली पर तो निश्चित रुप से चलते ही हैं। ऐसे में दुकानदारों की छेड़ से आज दुकानदार नगर पालिका से कुछ आहत नजर आ रहे थे और नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय को कोस भी रहे थे। ज्ञातव्य है कि आगामी दिनों में विधानसभा के चुनाव भी हैं जिसको लेकर भी हवा विपरीत चलेगी।
नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण को देखते हुए नगर पालिका ने नये स्तर पर आज अतिक्रमण विरोधी मुहिम छेड़ी थी। सुबह से नगर पालिका का अमला तहसील कार्यालय पर एकत्र हुआ उसके बाद अमला सीहोर टाकीज की तरफ बढ़ा। आज ओटले के ऊपर अतिक्रमण किये हुए तथा दुकान का सामान जमाये हुए लोगों का अतिक्रमण हटाने के लिये कहा गया। आज नगर पालिका अमला अपने साथ एक पेंट का डिब्बा भी लिये हुए था। यह लोग ओटले के ऊपर ही लाईन पेंट करके निर्देश दे रहे थे कि इस लाईन के अंदर ही दुकान लगना चाहिये तथा ओटला खाली रहना चाहिये।
मेन रोड पर अधिकांश दुकाने ओटले पर ही लगती हैं तथा कुछ दुकानें ओटले के नीचे तक लगी रहती है ऐसे अधिकांश दुकानदार आज यूँ तो शांत नजर आ रहे थे लेकिन अंदर ही अंदर घबराये हुए थे कि आखिर कल हमारा क्या होगा ?
ज्ञातव्य है कि आगामी दिनों में नवरात्र और उसके बाद देश का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली आने की कगार पर है। साल भर से पिटे-पिटाये धंधे अब दीपावली पर तो निश्चित रुप से चलते ही हैं। ऐसे में दुकानदारों की छेड़ से आज दुकानदार नगर पालिका से कुछ आहत नजर आ रहे थे और नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय को कोस भी रहे थे। ज्ञातव्य है कि आगामी दिनों में विधानसभा के चुनाव भी हैं जिसको लेकर भी हवा विपरीत चलेगी।
लाश उगलने वाले कु ऐं के पानी का बहिष्कार, हेन्डपम्प के पानी की मांग को लेकर मोहल्ले वासियों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा
सीहोर 26 सितंबर (नि.सं.)। गंज स्थित लोधी मोहल्ले के कुऐं में दो दिन से पड़ी लाश के बरामद होने के बाद मोहल्ले वासियों का एक मात्र पानी का साधन छीन जाने से नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि लोधी मोहल्ले निवासियों द्वारा वर्षो से अपनी घरेलू आवश्यकता हेतु पीने का पानी कुऐं से भरा करते थे। कुऐं से लाश बरामद होने के बाद समस्त मोहल्ले वासियों न आपातकालीन बैठक बुलाकर निर्णय लिया कि वर्तमान में पुरखों का त्यौहार है,कुऐं के सामने भगवान हनुमान जी का मंदिर स्थित हैं। साथ ही नवरात्रि पर्व पर मॉ दुगा्र की स्थापना भी होना है। नगर पालिका द्वारा समय पर पानी भी नही दिया जाता हैं। इसलिये कुऐं के पानी का बहिष्कार करते हुऐं समस्त नागरिकों ने कुऐं के पास हेन्ड पम्प की मांग को लेकर जिलाधीश के नाम ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर भावना वालिम्बे को ज्ञापन सौंपा। जिस पर श्रीमति वालिम्बे द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा 7 दिवस में नागरिकों की मांग के अनुरूप से हेन्ड पम्प लगवाने का आश्वासन दिया। नागरिकों के द्वारा नवरात्रि तक हेन्ड पम्प नही लगने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी।
आज ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से महेश राठौर, दिलीप राठौर, राधा राठौर, मोहन,ओमप्रकाश राठौर, कृष्णा बाई,मुन्नी बाई,सुशीला बाई, रूकमणी,रामूबाई राठौर, नर्बदा प्रसाद सोनी, कलावती बाई,केला बाई, ओमप्रकाश लाधी,गंगा बाई,रामसुखी बाई,नीरज लोधी,छोटू, संगीता लोधी, आशा,ममता राठौर,चिरोजी बाई, बिरमानन्द लोधी,गंगू बाई,प्रेम बाई,सवा बाई,पुष्पा बाई,मोहन इत्यादि मोहल्लेवासी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा 7 दिवस में नागरिकों की मांग के अनुरूप से हेन्ड पम्प लगवाने का आश्वासन दिया। नागरिकों के द्वारा नवरात्रि तक हेन्ड पम्प नही लगने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी।
आज ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से महेश राठौर, दिलीप राठौर, राधा राठौर, मोहन,ओमप्रकाश राठौर, कृष्णा बाई,मुन्नी बाई,सुशीला बाई, रूकमणी,रामूबाई राठौर, नर्बदा प्रसाद सोनी, कलावती बाई,केला बाई, ओमप्रकाश लाधी,गंगा बाई,रामसुखी बाई,नीरज लोधी,छोटू, संगीता लोधी, आशा,ममता राठौर,चिरोजी बाई, बिरमानन्द लोधी,गंगू बाई,प्रेम बाई,सवा बाई,पुष्पा बाई,मोहन इत्यादि मोहल्लेवासी।
लाश उगलने वाले कु ऐं के पानी का बहिष्कार, हेन्डपम्प के पानी की मांग को लेकर मोहल्ले वासियों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा
सीहोर 26 सितंबर (नि.सं.)। गंज स्थित लोधी मोहल्ले के कुऐं में दो दिन से पड़ी लाश के बरामद होने के बाद मोहल्ले वासियों का एक मात्र पानी का साधन छीन जाने से नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि लोधी मोहल्ले निवासियों द्वारा वर्षो से अपनी घरेलू आवश्यकता हेतु पीने का पानी कुऐं से भरा करते थे। कुऐं से लाश बरामद होने के बाद समस्त मोहल्ले वासियों न आपातकालीन बैठक बुलाकर निर्णय लिया कि वर्तमान में पुरखों का त्यौहार है,कुऐं के सामने भगवान हनुमान जी का मंदिर स्थित हैं। साथ ही नवरात्रि पर्व पर मॉ दुगा्र की स्थापना भी होना है। नगर पालिका द्वारा समय पर पानी भी नही दिया जाता हैं। इसलिये कुऐं के पानी का बहिष्कार करते हुऐं समस्त नागरिकों ने कुऐं के पास हेन्ड पम्प की मांग को लेकर जिलाधीश के नाम ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर भावना वालिम्बे को ज्ञापन सौंपा। जिस पर श्रीमति वालिम्बे द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा 7 दिवस में नागरिकों की मांग के अनुरूप से हेन्ड पम्प लगवाने का आश्वासन दिया। नागरिकों के द्वारा नवरात्रि तक हेन्ड पम्प नही लगने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी।
आज ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से महेश राठौर, दिलीप राठौर, राधा राठौर, मोहन,ओमप्रकाश राठौर, कृष्णा बाई,मुन्नी बाई,सुशीला बाई, रूकमणी,रामूबाई राठौर, नर्बदा प्रसाद सोनी, कलावती बाई,केला बाई, ओमप्रकाश लाधी,गंगा बाई,रामसुखी बाई,नीरज लोधी,छोटू, संगीता लोधी, आशा,ममता राठौर,चिरोजी बाई, बिरमानन्द लोधी,गंगू बाई,प्रेम बाई,सवा बाई,पुष्पा बाई,मोहन इत्यादि मोहल्लेवासी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा 7 दिवस में नागरिकों की मांग के अनुरूप से हेन्ड पम्प लगवाने का आश्वासन दिया। नागरिकों के द्वारा नवरात्रि तक हेन्ड पम्प नही लगने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी।
आज ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से महेश राठौर, दिलीप राठौर, राधा राठौर, मोहन,ओमप्रकाश राठौर, कृष्णा बाई,मुन्नी बाई,सुशीला बाई, रूकमणी,रामूबाई राठौर, नर्बदा प्रसाद सोनी, कलावती बाई,केला बाई, ओमप्रकाश लाधी,गंगा बाई,रामसुखी बाई,नीरज लोधी,छोटू, संगीता लोधी, आशा,ममता राठौर,चिरोजी बाई, बिरमानन्द लोधी,गंगू बाई,प्रेम बाई,सवा बाई,पुष्पा बाई,मोहन इत्यादि मोहल्लेवासी।
भोपाल पुलिस का विरोध किया तो व्यापारी को हो गया नुकसान
सीहोर 26 सितम्बर (नि.सं.)। कुछ कंजरनी बेड़नियों को कल भोपाल टीटी नगर थाना की पुलिस सीहोर लाई थी। इन्हे चोरी के आरोप में भोपाल पुलिस ने पकड़ा था और उन्होने कहा था कि हमने जो माल चुराया था वह सीहोर में बेचा है। भोपाल पुलिस इन आरोपी महिलाओं को जब सर्राफा बाजार में घुमा कर पूछ रही थी कि कौन-सी दुकान पर बेचा तो उन्होने सब जगह इंकार कर दिया और जब बड़ा बाजार लाये तो वहाँ खुली एक मात्र दुकान को देखकर कहने लगी यही बेचा था ? इनका यह कहना था कि भोपाल पुलिस उतरी और यहाँ दुकानदार को भोपाल ले जाने के प्रयास में जुट गई।
इसी दौरान अचानक यहाँ भीड़ लग गई। यहाँ दो स्थानीय समाजसेवी व पत्रकारगणों ने पुलिस को खरे शब्दों में समझाईश दे दी कि आप सीधे-सादे व्यापारी को सीधे भोपाल कैसे ले जा रहे हैं। पहले पूछताछ कीजिये ? और जिनके कहने पर आप शक कर रहे हैं हमे तो उन्ही चोर महिलाओं पर शक है। पुलिस ने काफी प्रयास किये लेकिन यहाँ स्थानीय समाजसेवियों के आगे किसी की नहीं चली। इनके कारण यहाँ काफी भीड़ भी एकत्र हो गई। पत्रकार ओम मोदी ने यहाँ पुलिस से स्पष्ट कहा किसी भी व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाने के पहले सोचिये-समझिये फिर हाथ डालिये। उन्होने कहा कि पहले सीहोर पुलिस लेकर आईये उसके बाद हम आपके साथ उपरोक्त व्यापारी को जाने देंगे।
जरा-सी देर में यहाँ इतना गदर हो गया कि पुलिस कुछ समझ ही नहीं पाई। भीड़ बहुत अधिक बड़ गई। तब मजबूरन स्थानीय पुलिस को बुलाया गया और स्थानीय पुलिस के सहारे संबंधित व्यापारी को भोपाल ले जाया गया।
उधर भोपाल पुलिस ने सीहोर में हुई उसकी भद और अभद्रता की खुन्नस निकालते हुए उपरोक्त व्यापारी को लम्बे मामले में उलझा दिया है। करीब 13-14 तोला सोना उसके द्वारा खरीदा जाना बताया गया है इसकी जप्ती तो पुलिस चाहती ही है बल्कि तरह-तरह की पूछताछ और जाने क्या-क्या वह कर रही है।
अब स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि कल जो घटनाक्रम घटा उसके स्थान पर यदि सर्राफा व्यापारी अपने स्तर पर निपट लेते और कुछ दे-लेकर मामला शांत कर लेते तो सस्ते में काम निपट जाता। कुल मिलाकर व्यापारी असंतुष्ट है और दुखी भी हैं। लेकिन क्या करें कुछ कर नहीं सकते।
इसी दौरान अचानक यहाँ भीड़ लग गई। यहाँ दो स्थानीय समाजसेवी व पत्रकारगणों ने पुलिस को खरे शब्दों में समझाईश दे दी कि आप सीधे-सादे व्यापारी को सीधे भोपाल कैसे ले जा रहे हैं। पहले पूछताछ कीजिये ? और जिनके कहने पर आप शक कर रहे हैं हमे तो उन्ही चोर महिलाओं पर शक है। पुलिस ने काफी प्रयास किये लेकिन यहाँ स्थानीय समाजसेवियों के आगे किसी की नहीं चली। इनके कारण यहाँ काफी भीड़ भी एकत्र हो गई। पत्रकार ओम मोदी ने यहाँ पुलिस से स्पष्ट कहा किसी भी व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाने के पहले सोचिये-समझिये फिर हाथ डालिये। उन्होने कहा कि पहले सीहोर पुलिस लेकर आईये उसके बाद हम आपके साथ उपरोक्त व्यापारी को जाने देंगे।
जरा-सी देर में यहाँ इतना गदर हो गया कि पुलिस कुछ समझ ही नहीं पाई। भीड़ बहुत अधिक बड़ गई। तब मजबूरन स्थानीय पुलिस को बुलाया गया और स्थानीय पुलिस के सहारे संबंधित व्यापारी को भोपाल ले जाया गया।
उधर भोपाल पुलिस ने सीहोर में हुई उसकी भद और अभद्रता की खुन्नस निकालते हुए उपरोक्त व्यापारी को लम्बे मामले में उलझा दिया है। करीब 13-14 तोला सोना उसके द्वारा खरीदा जाना बताया गया है इसकी जप्ती तो पुलिस चाहती ही है बल्कि तरह-तरह की पूछताछ और जाने क्या-क्या वह कर रही है।
अब स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि कल जो घटनाक्रम घटा उसके स्थान पर यदि सर्राफा व्यापारी अपने स्तर पर निपट लेते और कुछ दे-लेकर मामला शांत कर लेते तो सस्ते में काम निपट जाता। कुल मिलाकर व्यापारी असंतुष्ट है और दुखी भी हैं। लेकिन क्या करें कुछ कर नहीं सकते।
भोपाल पुलिस का विरोध किया तो व्यापारी को हो गया नुकसान
सीहोर 26 सितम्बर (नि.सं.)। कुछ कंजरनी बेड़नियों को कल भोपाल टीटी नगर थाना की पुलिस सीहोर लाई थी। इन्हे चोरी के आरोप में भोपाल पुलिस ने पकड़ा था और उन्होने कहा था कि हमने जो माल चुराया था वह सीहोर में बेचा है। भोपाल पुलिस इन आरोपी महिलाओं को जब सर्राफा बाजार में घुमा कर पूछ रही थी कि कौन-सी दुकान पर बेचा तो उन्होने सब जगह इंकार कर दिया और जब बड़ा बाजार लाये तो वहाँ खुली एक मात्र दुकान को देखकर कहने लगी यही बेचा था ? इनका यह कहना था कि भोपाल पुलिस उतरी और यहाँ दुकानदार को भोपाल ले जाने के प्रयास में जुट गई।
इसी दौरान अचानक यहाँ भीड़ लग गई। यहाँ दो स्थानीय समाजसेवी व पत्रकारगणों ने पुलिस को खरे शब्दों में समझाईश दे दी कि आप सीधे-सादे व्यापारी को सीधे भोपाल कैसे ले जा रहे हैं। पहले पूछताछ कीजिये ? और जिनके कहने पर आप शक कर रहे हैं हमे तो उन्ही चोर महिलाओं पर शक है। पुलिस ने काफी प्रयास किये लेकिन यहाँ स्थानीय समाजसेवियों के आगे किसी की नहीं चली। इनके कारण यहाँ काफी भीड़ भी एकत्र हो गई। पत्रकार ओम मोदी ने यहाँ पुलिस से स्पष्ट कहा किसी भी व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाने के पहले सोचिये-समझिये फिर हाथ डालिये। उन्होने कहा कि पहले सीहोर पुलिस लेकर आईये उसके बाद हम आपके साथ उपरोक्त व्यापारी को जाने देंगे।
जरा-सी देर में यहाँ इतना गदर हो गया कि पुलिस कुछ समझ ही नहीं पाई। भीड़ बहुत अधिक बड़ गई। तब मजबूरन स्थानीय पुलिस को बुलाया गया और स्थानीय पुलिस के सहारे संबंधित व्यापारी को भोपाल ले जाया गया।
उधर भोपाल पुलिस ने सीहोर में हुई उसकी भद और अभद्रता की खुन्नस निकालते हुए उपरोक्त व्यापारी को लम्बे मामले में उलझा दिया है। करीब 13-14 तोला सोना उसके द्वारा खरीदा जाना बताया गया है इसकी जप्ती तो पुलिस चाहती ही है बल्कि तरह-तरह की पूछताछ और जाने क्या-क्या वह कर रही है।
अब स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि कल जो घटनाक्रम घटा उसके स्थान पर यदि सर्राफा व्यापारी अपने स्तर पर निपट लेते और कुछ दे-लेकर मामला शांत कर लेते तो सस्ते में काम निपट जाता। कुल मिलाकर व्यापारी असंतुष्ट है और दुखी भी हैं। लेकिन क्या करें कुछ कर नहीं सकते।
इसी दौरान अचानक यहाँ भीड़ लग गई। यहाँ दो स्थानीय समाजसेवी व पत्रकारगणों ने पुलिस को खरे शब्दों में समझाईश दे दी कि आप सीधे-सादे व्यापारी को सीधे भोपाल कैसे ले जा रहे हैं। पहले पूछताछ कीजिये ? और जिनके कहने पर आप शक कर रहे हैं हमे तो उन्ही चोर महिलाओं पर शक है। पुलिस ने काफी प्रयास किये लेकिन यहाँ स्थानीय समाजसेवियों के आगे किसी की नहीं चली। इनके कारण यहाँ काफी भीड़ भी एकत्र हो गई। पत्रकार ओम मोदी ने यहाँ पुलिस से स्पष्ट कहा किसी भी व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाने के पहले सोचिये-समझिये फिर हाथ डालिये। उन्होने कहा कि पहले सीहोर पुलिस लेकर आईये उसके बाद हम आपके साथ उपरोक्त व्यापारी को जाने देंगे।
जरा-सी देर में यहाँ इतना गदर हो गया कि पुलिस कुछ समझ ही नहीं पाई। भीड़ बहुत अधिक बड़ गई। तब मजबूरन स्थानीय पुलिस को बुलाया गया और स्थानीय पुलिस के सहारे संबंधित व्यापारी को भोपाल ले जाया गया।
उधर भोपाल पुलिस ने सीहोर में हुई उसकी भद और अभद्रता की खुन्नस निकालते हुए उपरोक्त व्यापारी को लम्बे मामले में उलझा दिया है। करीब 13-14 तोला सोना उसके द्वारा खरीदा जाना बताया गया है इसकी जप्ती तो पुलिस चाहती ही है बल्कि तरह-तरह की पूछताछ और जाने क्या-क्या वह कर रही है।
अब स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि कल जो घटनाक्रम घटा उसके स्थान पर यदि सर्राफा व्यापारी अपने स्तर पर निपट लेते और कुछ दे-लेकर मामला शांत कर लेते तो सस्ते में काम निपट जाता। कुल मिलाकर व्यापारी असंतुष्ट है और दुखी भी हैं। लेकिन क्या करें कुछ कर नहीं सकते।
होटल ढाबे वालों के मजे हो गये
आष्टा 26 सितम्बर (नि.प्र.) कल भोपाल में भाजपा का महाकुंभ था भाजपा भोपाल में पहुंचे कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से अति उत्साह में है कल के महाकुंभ से आने वाले विधानसभा लोकसभा के चुनाव में पार्टी को क्या फायदा होगा यह तो बाद में मालूम पडेगा जब चुनाव के बाद परिणाम आयेंगे लेकिन तत्काल कल के कल ही अगर इस महाकुंभ का किसी को सबसे अधिक फायदा हुआ है तो वो है होटल ढाबे, फलफ्रूड वाले है। कल रैली में जाते वक्त और रैली से लौटते वक्त इंदौर भोपाल रोड पर व अन्य मार्गो पर ऐसी कोई सी होटल, ढाबा, फ ल फ्रूड की दुकान नहीं थी जहां खाने-पीने वाली भी भीड़ नजर नहीं आ रही थी रोड पर तो एक तरफ से 24 घंटे तक ही जाम की स्थिति बनी रही होटल ढाबों पर खाने का सामान खत्म हो गया कई बार पोहा, कचौरी, समौसा भोजन बनाना पड़ा महाकुंभ के कारण होटल-ढाबों पर रिकार्ड तोड बिक्रा हुआ सबसे अच्छी खबर यह थी की पूरे क्षेत्र में कहीं से यह खबर नहीं आई की कहीं किसी दुकान, होटल, ढाबे, ठेले पर रैली से लोट रहे कार्यकर्ताओं ने लड़ाई-झगड़ा लूटपाट की हो सब कुछ व्यवस्थित रहा।
पौने दो लाख की चंदन लकडी पकड़ाई
सीहोर 26 सितम्बर (नि.सं.)। श्यामपुर चौकी पुलिस को गई रात एक सफलता मिली है जिसके तहत एक कार में रखकर ला रहे चंदन की लड़की के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात एक स्टीम कार बहुत तेजी से सीहोर से श्यामपुर की तरफ जा रही थी पुलिस को इसकी सूचना मिली तो इसकी घेराबंदी कर ली गई। लेकिन पुलिस के इसे श्यामपुर पर रोकने के प्रयास करने पर कार रुकी नहीं और आगे बढ़ गई इस पर पुलिस ने बहुत तेजी से इसका पीछा किया तो वाहन चालक कुरावर के पास एक पोल्ट्री फार्म के करीब कार को छोड़कर खेतों में से होकर भाग गये। यहाँ पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली थी। कार क्रमांक एमपी 09 सीडी 4121 में से पुलिस को एक क्विंटल 7 किलो चंदन की लकड़ी मिली है जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
कार जप्त कर ली गई है। कार में बैठे जो आरोपी कार छोड़कर भाग गये हैं उनकी पहचान पुलिस ने मुख्तार नगर निवासी हमीद खां, इकबाल, गुफरान व शरीफ के रुप में की है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात एक स्टीम कार बहुत तेजी से सीहोर से श्यामपुर की तरफ जा रही थी पुलिस को इसकी सूचना मिली तो इसकी घेराबंदी कर ली गई। लेकिन पुलिस के इसे श्यामपुर पर रोकने के प्रयास करने पर कार रुकी नहीं और आगे बढ़ गई इस पर पुलिस ने बहुत तेजी से इसका पीछा किया तो वाहन चालक कुरावर के पास एक पोल्ट्री फार्म के करीब कार को छोड़कर खेतों में से होकर भाग गये। यहाँ पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली थी। कार क्रमांक एमपी 09 सीडी 4121 में से पुलिस को एक क्विंटल 7 किलो चंदन की लकड़ी मिली है जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
कार जप्त कर ली गई है। कार में बैठे जो आरोपी कार छोड़कर भाग गये हैं उनकी पहचान पुलिस ने मुख्तार नगर निवासी हमीद खां, इकबाल, गुफरान व शरीफ के रुप में की है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
पौने दो लाख की चंदन लकडी पकड़ाई
सीहोर 26 सितम्बर (नि.सं.)। श्यामपुर चौकी पुलिस को गई रात एक सफलता मिली है जिसके तहत एक कार में रखकर ला रहे चंदन की लड़की के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात एक स्टीम कार बहुत तेजी से सीहोर से श्यामपुर की तरफ जा रही थी पुलिस को इसकी सूचना मिली तो इसकी घेराबंदी कर ली गई। लेकिन पुलिस के इसे श्यामपुर पर रोकने के प्रयास करने पर कार रुकी नहीं और आगे बढ़ गई इस पर पुलिस ने बहुत तेजी से इसका पीछा किया तो वाहन चालक कुरावर के पास एक पोल्ट्री फार्म के करीब कार को छोड़कर खेतों में से होकर भाग गये। यहाँ पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली थी। कार क्रमांक एमपी 09 सीडी 4121 में से पुलिस को एक क्विंटल 7 किलो चंदन की लकड़ी मिली है जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
कार जप्त कर ली गई है। कार में बैठे जो आरोपी कार छोड़कर भाग गये हैं उनकी पहचान पुलिस ने मुख्तार नगर निवासी हमीद खां, इकबाल, गुफरान व शरीफ के रुप में की है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात एक स्टीम कार बहुत तेजी से सीहोर से श्यामपुर की तरफ जा रही थी पुलिस को इसकी सूचना मिली तो इसकी घेराबंदी कर ली गई। लेकिन पुलिस के इसे श्यामपुर पर रोकने के प्रयास करने पर कार रुकी नहीं और आगे बढ़ गई इस पर पुलिस ने बहुत तेजी से इसका पीछा किया तो वाहन चालक कुरावर के पास एक पोल्ट्री फार्म के करीब कार को छोड़कर खेतों में से होकर भाग गये। यहाँ पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली थी। कार क्रमांक एमपी 09 सीडी 4121 में से पुलिस को एक क्विंटल 7 किलो चंदन की लकड़ी मिली है जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
कार जप्त कर ली गई है। कार में बैठे जो आरोपी कार छोड़कर भाग गये हैं उनकी पहचान पुलिस ने मुख्तार नगर निवासी हमीद खां, इकबाल, गुफरान व शरीफ के रुप में की है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
वाहन दुर्घटना में घायल की मौत,अन्य में दो घायल
सीहोर 26 सितंबर (नि.सं.)। गत दिनों इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर वाहन दुर्घटना में घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वही अन्य दुर्घटना में एक बालिका सहित दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
उल्लेखनीय हैं कि आष्टा निवासी रोसजोसफ बीते दिनों सूमो वाहन क्रमांक एमपी-09-वी-8234 से सीहोर से आष्टा जा रहे थे तभी वाहन का पहिया भस्ट होने से गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु हमीदिया अस्प.भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-0373 के चालक ने आराकस मोहल्ला गंज सीहोर में चन्दरसिंह मेवाड़ा की 9 वर्षीय पुत्री वैशाली को तेजगति एवं लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
उधर आष्टा थाना अन्तर्गत इन्दौर भोपाल राजमार्ग गोपालपुर के पास गत दिवस इंदौर से बस क्रमांक में बैठकर आ रहे भादरसिंहद्वारा गोपालपुर के पास बस रोकने को कहॉ जैसे ही भादरसिंह आ.प्रहलाद सेंधौं 45 साल बस से उतरने लगा तो वाहन चालक ने बस को लापरवाही पूर्वक चलाकर बढ़ा दिया। परिणामस्वरूप भादरसिंह को बस से गिरने से चोट आई।
कुंए से जल मोटर चुरा ले गये
आष्टा 26 सितम्बर (नि.सं.) 24 सितम्बर की रात्री में लगभग 8 बजे ग्राम फूडरा निवासी देवकरण खाती के खेत में कुंए में लगी 3 हार्सपावर की विद्युत जल मोटर ग्राम के ही रहने वाले जयसिंह बलाई व एक अन्य चुरा कर ले गये।
देवकरण खाती ने आज जावर थाने पहुंच कर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोरी गई उक्त जल मोटर की कीमत 3 हजार रुपये बताई गई है।
फरियादी द्वारा नामजद की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी खबर लिखे जाने तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई थी।
तीन दिन से आष्टा अंधेरे में डूबा
आष्टा 26 सितं.। नगर रात्रि में पिछले तीन दिन से नगर की सभी स्ट्रीट लाईटें बंद होने के कारण अंधेरे में डूबा है। जब भी नागरिक मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल के पूछताछ केन्द्र पर रात्रि में इस संबंध में सूचना देते हैं तो वहाँ से फोन उठाने वाला कहता है कि डीपी जल गई। उक्त डीपी आयेगी तब ही नगर की स्ट्रीट लाईट जलेगी। विगत तीन दिनों से नगर के सभी क्षेत्रों में विद्युत बंद है। इससे नागरिकों को चोरों का भय भी बना हुआ है।
अवैध शस्त्र सहित दो गिरफ्तार
सीहोर 26 सितम्बर (नि.सं.) दोराहा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से छुरा लेकर घूमते पाये जाने पर दोराहा जोड़ निवासी चन्दन आ. गुलाबसिंह तथा खजूरियाकलां निवासी गुलाब आ. धन्नालाल को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
चोरी हुई
आष्टा 26 सितम्बर (नि.प्र.) आष्टा कृषि उपज मण्डी प्रांगण में सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बाद भी चोरी होती रहती है। गत रात्री में अंधेरे का फायदा उठाकर मंडी व्यापारी बसन्त कुमार सवाईमल बोहरा की दुकान से 60 किलो सोयाबीन का एक कट्टा चोर उठा ले गये।
बाद में इसकी रिपोर्ट भी लिखाई है रिपोर्ट में सुरक्षा गार्डो पर सन्देह व्यक्त किया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि आष्टा निवासी रोसजोसफ बीते दिनों सूमो वाहन क्रमांक एमपी-09-वी-8234 से सीहोर से आष्टा जा रहे थे तभी वाहन का पहिया भस्ट होने से गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु हमीदिया अस्प.भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-0373 के चालक ने आराकस मोहल्ला गंज सीहोर में चन्दरसिंह मेवाड़ा की 9 वर्षीय पुत्री वैशाली को तेजगति एवं लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
उधर आष्टा थाना अन्तर्गत इन्दौर भोपाल राजमार्ग गोपालपुर के पास गत दिवस इंदौर से बस क्रमांक में बैठकर आ रहे भादरसिंहद्वारा गोपालपुर के पास बस रोकने को कहॉ जैसे ही भादरसिंह आ.प्रहलाद सेंधौं 45 साल बस से उतरने लगा तो वाहन चालक ने बस को लापरवाही पूर्वक चलाकर बढ़ा दिया। परिणामस्वरूप भादरसिंह को बस से गिरने से चोट आई।
कुंए से जल मोटर चुरा ले गये
आष्टा 26 सितम्बर (नि.सं.) 24 सितम्बर की रात्री में लगभग 8 बजे ग्राम फूडरा निवासी देवकरण खाती के खेत में कुंए में लगी 3 हार्सपावर की विद्युत जल मोटर ग्राम के ही रहने वाले जयसिंह बलाई व एक अन्य चुरा कर ले गये।
देवकरण खाती ने आज जावर थाने पहुंच कर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोरी गई उक्त जल मोटर की कीमत 3 हजार रुपये बताई गई है।
फरियादी द्वारा नामजद की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी खबर लिखे जाने तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई थी।
तीन दिन से आष्टा अंधेरे में डूबा
आष्टा 26 सितं.। नगर रात्रि में पिछले तीन दिन से नगर की सभी स्ट्रीट लाईटें बंद होने के कारण अंधेरे में डूबा है। जब भी नागरिक मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल के पूछताछ केन्द्र पर रात्रि में इस संबंध में सूचना देते हैं तो वहाँ से फोन उठाने वाला कहता है कि डीपी जल गई। उक्त डीपी आयेगी तब ही नगर की स्ट्रीट लाईट जलेगी। विगत तीन दिनों से नगर के सभी क्षेत्रों में विद्युत बंद है। इससे नागरिकों को चोरों का भय भी बना हुआ है।
अवैध शस्त्र सहित दो गिरफ्तार
सीहोर 26 सितम्बर (नि.सं.) दोराहा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से छुरा लेकर घूमते पाये जाने पर दोराहा जोड़ निवासी चन्दन आ. गुलाबसिंह तथा खजूरियाकलां निवासी गुलाब आ. धन्नालाल को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
चोरी हुई
आष्टा 26 सितम्बर (नि.प्र.) आष्टा कृषि उपज मण्डी प्रांगण में सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बाद भी चोरी होती रहती है। गत रात्री में अंधेरे का फायदा उठाकर मंडी व्यापारी बसन्त कुमार सवाईमल बोहरा की दुकान से 60 किलो सोयाबीन का एक कट्टा चोर उठा ले गये।
बाद में इसकी रिपोर्ट भी लिखाई है रिपोर्ट में सुरक्षा गार्डो पर सन्देह व्यक्त किया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)