Wednesday, April 30, 2008
आष्टा में फिर चोर सक्रिय मारुति से बेटरी चुरा ले गये sehore
आष्टा 29 अप्रैल (नि.प्र.)। आष्टा नगर में पहले जो चोरियां हुई अभी तक उसके चोर पुलिस पकड़ ही नहीं पाई है कि अब फिर चोरों ने अपनी गतिविधियाँ बढ़ा दी है गत दिवस आष्टा के युवा अभिभाषक श्री ताज मोहम्मद ताज एडवोकेट की मारुती जो घर के बाहर खड़ी थी में से अज्ञात चोर मारुती की बेटरी चुरा कर ले गये। चोर मारुती में से बेटरी के साथ-साथ स्टेपनी भी चुराकर ले गये हैं । इसकी शिकायत भी आष्टा पुलिस को की है लेकिन कोई परिणाम नजर नहीं आया है। स्मरण रहे इसके पूर्व किला मंदिर प्रतिष्ठा में आये मुम्बई की श्राविका के कक्ष से लाखों के जेवर नगदी चोरी हो गये थे। उसके बाद मोतीलाल पाटीदार, गुलाब सुराना के यहाँ चोरों ने चोरी की दरगाह के आगे से आशीष धूपिया के यहाँ से बैटरियाँ भी चोरी हुई थी। आष्टा में इन दिनों चोरी की गतिविधियाँ बढ़ने से नागरिकों में भी रोष है। नगर में छोटे-छोटे चोर भी सक्रिय हो गये हैं जो सूने घरों पर निगाह रखकर घरों में से छोटा मोटा सामान चुरा कर ले जाते हैं और कबाड़ियों को यहाँ लाभ पहुँचाते हैं पुलिस को सक्रिय होने की जरुरत है।