सीहोर 29 सितम्बर (घुमक्कड़)। अक्सर पुलिस के वायरलेस सेट पर कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने अधिनस्थों को निर्देश देते सुनाई दिया करते हैं। लेकिन रविवार को रात 11 बजे के लगभग तो गजब ही हो गया जब पुलिस के वायरलेस सेट पर एक अलग ही अंदाज में एक किस्सा चलता सुनाई दे रहा था। इस किस्से में पुलिस के एक अधिकारी अपने ही महकमें के एक अन्य अधिकारी से आपसी दर्द भरी अंतरंग बातें वायरलेस सेट पर कर रहे थे। जिसमें वह कह रहे थे कि ''पुलिस अधीक्षक वेरी-ऑनेस्ट हैं... और तुम भी बहुत ऑनेस्ट हो...भ्रष्ट तो बस मैं ही हूँ...''
बात रविवार रात 11 बजे के आसपास शुरु हुई थी। जो करीब 45 मिनिट से यादा चली। पूरा पुलिस महकमा अपने सारे काम छोड़कर इन दो महत्वपूर्ण अधिकारियों की अंतरंग बातें यूँ खुले आम वायरलेस पर सुनने लगा...और आश्चर्य करने लगा। उधर अधिकारी वायरलेस सेट का मोबाइल फोन की तरह इस्तेमाल करते हुए जाने क्या-क्या बातें कह गये और ऐसी बातें ऊपर से लेकर नीचे तक के सारे पुलिस वालों ने सुनी तो वह सुनते ही रह गये, बल्कि कुछ पुलिस वाले तो अपना सेट तेज आवाज करके सुनने लगे और उनके आसपास खड़े लोगों को भी पुलिस की ऐसी बातें सुनकर मजा आने लगा।
इसी दौरान इस बातचीत को बहुत संभावित है कि जिला पुलिस अधीक्षक ने भी गंभीरता से ही सुना होगा।
बातचीत की बानगी में जो शब्द और वाक्यांश उपयोग हो रहे थे उनमें ''पुलिस अधीक्षक वेरी ऑनेस्ट हैं...'' यह बात बोलते समय इन पुलिस अधिकारी महाशय का लहजा कुछ लड़खड़ाया हुआ था, उन्होने पहले तो कुछ पुलिस कर्मचारियों को अपनी बातचीत के दौरान गुस्से का शिकार भी बनाया, वायरलेस सेट पर ही उन्होने इन पुलिस कर्मचारियों पर खुल्ले आम रुपये वसूली के आरोप भी लगा दिये। इन्होने वायरलेस सेट पर ही पुलिस महकमें के एक अधिकारी से कुछ देर बाद बात करना शुरु की, और कहा कि ''पूरा प्रदेश जानता है, हमारे पुलिस अधीक्षक वेरी ऑनेस्ट पर्सन हैं....उनकी ईमानदारी के चर्चे पूरे विभाग में चलते हैं....शहर का एसडीओपी भी ईमानदार है....बस भ्रष्ट तो मैं ही हूँ....।'' पुलिस अधिकारी महाशय का यह कहना यहीं नहीं रुका उन्होने उबलते हुए फिर कहा कि ''इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर पिछले दो दिनों से ट्रकों से इंट्री ली जा रही है, इससे पहले ऐसा नहीं होता था...लेकिन अपने साहब के छर्रे दो दिन से इस काम में पूरी-पूरी रात लगे हैं....अरे भाई... सब ऑनेस्ट हैं, बस भ्रष्ट तो मैं ही हूँ''
जब यह अधिकारी महाशय ऐसा बोल रहे होंगे तो संभवत: जिन अधिकारी से बात कर रहे थे उन अधिकारी को भी अपने साहब की बात पर गुस्सा आ रहा होगा, लेकिन वह वायरलेस पर हो रही इस आपसी बातचीत को कैसे रोक पाते, आखिर जिसके लिये बोला जा रहा था वो भी और जो बोल रहे थे वो भी यह दोनो उनसे बड़े जो थे। हाँ इन्होने कई बार ''सर, सर बस कीजिये सर'' कहकर बातचीत रोकने का प्रयास अवश्य किया लेकिन जो अधिकारी इन्हे सुना रहे थे उन्होने रुकने का नाम नहीं लिया।
अक्सर अनुशासन के लिये पहचाने जाने वाले सीहोर पुलिस महकमें के यह दो बड़े अधिकारी करीब 45 मिनिट तक विभाग की अंदरुनी बातें करते रहे और इन बातों ने महकमें के अनुशासन की परिभाषा ही बदल दी। इस दौरान यह ऐसी-ऐसी बातें, अंदर की पोल, और आचरण की जानकारी एक-दूसरे को देते रहे जो सामान्यत: न कही जा सकती है ना बोली जा सकती है। संभवत: पुलिस के इन दो बडे अधिकारियों की करीब पौन घंटे तक सार्वजनिक अंतरंग चर्चा उस समय सार्वजनिक हो गई जब भोपाल नाके पर एक चीता पुलिस कर्मी के वायरलेस सेट पर यह आवाज रह-रहकर बार-बार तेजी से आती रही कि ''हमारे पुलिस अधीक्षक बहुत ईमानदार हैं, ही ईज वेरी ऑनेस्ट, तुम भी बहुत ईमानदार हो....बस भ्रष्ट तो मैं ही हँ....''
Tuesday, September 30, 2008
वो अपनी कपड़ा दुकान छोड़कर ठेकेदारी में जुटे
सीहोर 29 सितम्बर (घुमक्कड़)। नगर के एक भाजपा नेता जो एक कपड़ा व्यापारी भी हैं, द्वारा नगर पालिका में अचानक पिछले कुछ दिनों से ठेकेदारी शुरु कर दिये जाने की बात लोगों को हजम नहीं हो पा रही है.... यहाँ भाजपा के ही दूसरे नेताओं को यह बात समझ नहीं आ रही है कि आखिर नेताजी को नगर पालिका से ही इतना प्रेम क्यों हो गया है।
अब नगर पालिका में पिछले कुछ दिनों से इनकी सक्रियता के चलते इन्होने एक ठेकेदारी का काम करने के लिये एक रजिस्टर्ड कम्पनी भी बना ली है, इस कम्पनी के माध्यम से यह ठेके भी लेने लगे हैं। इनके मित्र भाजपाई काफी चिंतित है कि इन्हे यह क्या हो गया है ? लेकिन नेताजी है कि मानने को तैयार नहीं है। नगर पालिका में जाने क्या-क्या काम यह कर रहे हैं। पिछले दिनों तो ठेके के चक्कर में यह बाहर भी चले गये थे। लेकिन नगर पालिका से इनका इतना प्रेम है कि दूसरा कोई शासकिय कार्यालय इन्हे नजर नहीं आता है। यह सिर्फ नगर पालिका में ही काम कर रहे हैं। वो अक्सर शाम होते ही नगर पालिका के अधिकारियों की चौखट पर जाकर बैठ जाते हैं और फिर अगले ठेकों का इंतजार करते हैं जिसके चलते इनके परिजन व मित्र चिंतित नजर आ रहे हैं।
अब नगर पालिका में पिछले कुछ दिनों से इनकी सक्रियता के चलते इन्होने एक ठेकेदारी का काम करने के लिये एक रजिस्टर्ड कम्पनी भी बना ली है, इस कम्पनी के माध्यम से यह ठेके भी लेने लगे हैं। इनके मित्र भाजपाई काफी चिंतित है कि इन्हे यह क्या हो गया है ? लेकिन नेताजी है कि मानने को तैयार नहीं है। नगर पालिका में जाने क्या-क्या काम यह कर रहे हैं। पिछले दिनों तो ठेके के चक्कर में यह बाहर भी चले गये थे। लेकिन नगर पालिका से इनका इतना प्रेम है कि दूसरा कोई शासकिय कार्यालय इन्हे नजर नहीं आता है। यह सिर्फ नगर पालिका में ही काम कर रहे हैं। वो अक्सर शाम होते ही नगर पालिका के अधिकारियों की चौखट पर जाकर बैठ जाते हैं और फिर अगले ठेकों का इंतजार करते हैं जिसके चलते इनके परिजन व मित्र चिंतित नजर आ रहे हैं।
भव्य मंच सजकर तैयार, घटस्थापना आज, आज से प्रारंभ होगी शक्ति की आराधना
आष्टा 29 सितम्बर (नि.सं.)। नवरात्री की शुरुआत मंगलवार से प्रारंभ हो रही है। शक्ति की आराधना के इस पर्व पर नगर में आकर्षक व भव्य मंच बनाए गऐ हैं। आदि शक्ति की स्थापना स्थल का कार्य देर रात्रि तक पूर्ण हो गया है। मंगलवार को माता की स्थापना के साथ भक्तगण नौ दिवसीय व्रत भी करेंगे। जगह-जगी हवन, पूजन, महाआरती, छप्पन भोग के कार्यक्रम होंगे।
नगर के प्रमुख चौराहों व मोहल्लों में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना के लिये मंच भी सज चुके हैं। शक्ति की भक्ति के इस पर्व को लेकर माता के भक्तों में अपार उत्साह नजर आ रहा है। घट स्थापना के साथ प्रारंभ होने वाले इस नौ दिवसीय त्यौहार के लिये विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है।
माता मंदिरों की रंगाई-पुताई के अलावा आकर्षक विद्युत सजा भी की जा रही है। इस पर्व को व्यवस्थित रुप से मनाने के लिये समितियाँ भी गठित हैं।
मंदिरों में लगेगा भक्तों का मेला
आस्था और भक्ति की अलख जगाने के लिये नवरात्रि के दौरान प्रसिध्द व ऐतिहासिक स्थल अन्नपूर्णा मंदिर, शीतला माता मंदिर आदि स्थानों पर श्रध्दालुओं का तांता लगेगा। नवरात्रि पर्व पर अनेक मोहल्लों व चौराहों पर माता की घट स्थापना होगी। वारे भी बोऐ जायेंगे।
पुलिस चौक न्नी रहेगी
नवरात्री पर्व पर माता प्रतिमा स्थलों पर व्यापक रुप से पुलिस व्यवस्था की तैयारियाँ की गई हैं। साथ ही साफ-सफाई आदि की व्यापक प्रबंध भी किये हैं।
बाजारों में रौनक, घरों में इंतजार
नवरात्री व ईद की व्यापक तैयारियाँ 30 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर्व को मद्देनजर सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की है। इस वर्ष भी नगर में छोटी-बड़ी सभी प्रकार की माँ दुर्गा की प्रतिमाएं प्रमुख स्थानों पर विराजेंगी। नवरात्रि पर्व में कड़ी उपासना और साधना के लिये तथा देवी दुर्गा जी की पूजन सामग्री आदि की व्यवस्थाएं भक्तों ने प्रारंभ कर दी है। नवरात्री पर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है।
नगर के प्रमुख चौराहों व मोहल्लों में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना के लिये मंच भी सज चुके हैं। शक्ति की भक्ति के इस पर्व को लेकर माता के भक्तों में अपार उत्साह नजर आ रहा है। घट स्थापना के साथ प्रारंभ होने वाले इस नौ दिवसीय त्यौहार के लिये विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है।
माता मंदिरों की रंगाई-पुताई के अलावा आकर्षक विद्युत सजा भी की जा रही है। इस पर्व को व्यवस्थित रुप से मनाने के लिये समितियाँ भी गठित हैं।
मंदिरों में लगेगा भक्तों का मेला
आस्था और भक्ति की अलख जगाने के लिये नवरात्रि के दौरान प्रसिध्द व ऐतिहासिक स्थल अन्नपूर्णा मंदिर, शीतला माता मंदिर आदि स्थानों पर श्रध्दालुओं का तांता लगेगा। नवरात्रि पर्व पर अनेक मोहल्लों व चौराहों पर माता की घट स्थापना होगी। वारे भी बोऐ जायेंगे।
पुलिस चौक न्नी रहेगी
नवरात्री पर्व पर माता प्रतिमा स्थलों पर व्यापक रुप से पुलिस व्यवस्था की तैयारियाँ की गई हैं। साथ ही साफ-सफाई आदि की व्यापक प्रबंध भी किये हैं।
बाजारों में रौनक, घरों में इंतजार
नवरात्री व ईद की व्यापक तैयारियाँ 30 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर्व को मद्देनजर सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की है। इस वर्ष भी नगर में छोटी-बड़ी सभी प्रकार की माँ दुर्गा की प्रतिमाएं प्रमुख स्थानों पर विराजेंगी। नवरात्रि पर्व में कड़ी उपासना और साधना के लिये तथा देवी दुर्गा जी की पूजन सामग्री आदि की व्यवस्थाएं भक्तों ने प्रारंभ कर दी है। नवरात्री पर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है।
ईद को लेकर उत्साहित हैं मुस्लिम धर्माबलंबी
आष्टा। नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी रमजान माह के चलते यहाँ लोग पूरी अकीदत के साथ इबादत कर रहे हैं। ईद का त्यौहार निकट होने के कारण पर्व की खुशी में लोग व्यापक स्तर पर तैयारियाँ करने में जुटे हैं। पवित्र रमजान माह में लोग अपने स्तर पर ईद से पूर्व सामग्री खरीदी करने में भी बाजारों में व्यस्त हैं। त्यौहारों को लेकर दुकानों पर भीड़भाड़ दिखाई दे रही है।
ईद पर्व को समस्त मुस्लिम धर्माबलंबी में भारी उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है। त्यौहार को लेकर खासकर बच्चों में भी खुशियाँ देखी जा रही है। लोग नये कपड़े खरीदने व सामग्री की खरीदी करने में व्यस्त हैं। जुमा की नमाज के बाद से बाजार में ईद त्यौहार को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है।
ईद पर्व को समस्त मुस्लिम धर्माबलंबी में भारी उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है। त्यौहार को लेकर खासकर बच्चों में भी खुशियाँ देखी जा रही है। लोग नये कपड़े खरीदने व सामग्री की खरीदी करने में व्यस्त हैं। जुमा की नमाज के बाद से बाजार में ईद त्यौहार को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है।
जोरदार कटाई शुरु मजदूरी 100 रु.रोज पहुंची बाजार सुनसान हुए
आष्टा 29 सितम्बर (नि.प्र.) कडक़ड़ाती धूप ने खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल को पका दिया है जल्दी आने वाली क्वालिटी का सोयाबीन की कटाई युद्धस्तर पर शुरू हो गई है वही जवाहर 335 सोयाबीन में अभी तक एक सप्ताह की देरी है सोयाबीन कटाई का कार्य एवं थ्रेसिंग का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू होने से अचानक जो मजदूर 40-50 रुपये में शुरूआती दौर में मिल रहाथा उसके रेट बढ़कर 100 रुपये प्रतिदिन हो गये है सोयाबीन की कटाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरु होने से बाजार मंडी सुनसान हो गई है ऐसा लगभग 8 से 15 दिन रहेगा मंडियों में नमे सोयाबीन की आवक बढ़ रही है भाव गीला सोयाबीन 14 से 1600 रुपये तथा सूखा सोयाबीन 1800 से 2000 तक बिक रहा है दशहरे बाद आवक बढ़ने की उम्मीद है।
कुंए में डूबने से दो भाईयों की मौत
सीहोर 29 सितम्बर (नि.सं.) दोराहा थाना क्षेत्र के ग्राम खण्डवा में रविवार को कुएं में डूबने से दो भाईयों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामल की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खण्डवा में रहने वाले मोरअली अपने परिवार के साथ गत रविवार को अपने खेत पर सोयाबीन की फसल की कटाई कर रहे थे कि करीब दो बजे दिन के पूर्व जब मोर अली नमाज पढ़ने चले गये तभी उनका दोटा पुत्र 21 वर्षीय अब्दुल वारीस खेत स्थित कुंए में रस्सी के सहारे नहाने उतरा। बताया जाता है कि अब्दुल वारीस जब रस्सी के सहारे कुंए में नहा रहा था तभी अचानक रस्सी टूट गई जिससे वह कुंए में डूबने लगा तभी कुएं के बाहर खड़ा उसका बड़ा भाई 22 वर्षीय असलम उसे बचाने कुंए में नीचे उतरा और अब्दुल वारिस को बचाने की कोशिश में वह भी अपने भाई के साथ कुंए में डूब गया जिससे दोनों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खण्डवा में रहने वाले मोरअली अपने परिवार के साथ गत रविवार को अपने खेत पर सोयाबीन की फसल की कटाई कर रहे थे कि करीब दो बजे दिन के पूर्व जब मोर अली नमाज पढ़ने चले गये तभी उनका दोटा पुत्र 21 वर्षीय अब्दुल वारीस खेत स्थित कुंए में रस्सी के सहारे नहाने उतरा। बताया जाता है कि अब्दुल वारीस जब रस्सी के सहारे कुंए में नहा रहा था तभी अचानक रस्सी टूट गई जिससे वह कुंए में डूबने लगा तभी कुएं के बाहर खड़ा उसका बड़ा भाई 22 वर्षीय असलम उसे बचाने कुंए में नीचे उतरा और अब्दुल वारिस को बचाने की कोशिश में वह भी अपने भाई के साथ कुंए में डूब गया जिससे दोनों की मौत हो गई।
आगामी त्यौहारों को उत्साह उमंग के साथ मनाये जाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई
जावर 29 सितम्बर (नि.प्र.) नवदुर्गा उत्सव ईद उल फितर एवं दीपावली का पर्व उत्साह उमंग के साथ मनाये जाने के लिए शनिवार को कस्बा चौकी में तहसीलदार एस.डी. शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में आने वाले त्यौहारों की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा हुई जिसमें सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेनद्र सिंह जोकि दशहरा उत्सव समिति के भी अध्यक्ष है ने नगर की प्रकाश व्यवस्था चल समारोह के मार्ग को ठीक करवाना अखाड़ा मैदान पर मिट्टी डलवाना, राम रावण युद्ध के मैदान को समतल करवाया जाय। पापनी के टेंकर की व्यवस्था करें मेला प्रांगण में विशेष रूप से साफ-सफाई करवाना मेला क्षेत्र व नवरात्रि पर्व के दौरान पुलिस बल की भी पर्याप्त व्यवस्था जैसी प्रमुख समस्याओं को बैठक में रखी गयी शहर काजी अजीजुरहमान ने ईद के पर्व पर भी ईदगाह स्थल की साफ सफाई प्रकाश व पानी के टेंकर की प्रमुख जगह पर लगाने की बात कही और इन सभी बताये गये बिन्दुओं पर तत्काल अमल करवाने की बात भी कही इस पर तहसीलदार शर्मा ने न.प. अधिकारी शर्मा को सदस्यों द्वारा बताई गई समस्याओं को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिये। इसके बलावा सदस्यों की मांग थी कि नवरात्रि एवं दशहरा पर्व पर बिजली कटौती न की जाय इस पर मण्डल के ए.ई. आर.एस. मालवीय का कहना था कि स्थानीय स्तरा पर से कटौती नहीं की जायेगी ऊपर से जो भी कटौती हो रही है उसके सम्बन्ध में वरिष् अधिकारियों के सामने आपकी बात रखूंगा। बैठक में प्रमुख रूप से नन्नूलाल वर्मा, जगन्नाथसिंह खुमानसिंह, राकेश सिंह, हरीश शर्मा, रमेश पाटीदार, हमीद खां, मन्सूरी, कृपालसिंह, वीरेन्द्रसिंह, शैलेष वैध, संजय अजमेरा, भूपेन्द्र सिंह, मनोज वैध के अलावा अधिकारी कर्मचारी पत्रकार उपस्थित थे।
सिद्धहनुमान मंदिर पर विधायक निधि से निर्माण कार्य प्रारंभ
सीहोर 29 सितम्बर (नि.सं.) श्री सिद्ध हनुमान मंदिर नमक चौराहा पर भव्य निर्माण कार्य चल रहा है सीहोर क्षेत्र के विधायक रमेश सक्सेना द्वारा मंदिर निर्माण हेतु एक लाख पचास हजार रुपये की घोषणा की थी।
विधायक द्वारा श्री सिद्ध हनुमान जी महाराज की पूजन अर्चना के साथ विधायक निधि से कार्य प्रारंभ किया।
उक्त जानकारी प्रेस प्रवक्ता प्रहलाद दास शर्मा पिंकी ने दी उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र यादव, विनोद जैन, शंकर प्रजापति मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल, संरक्षक जमना प्रसाद वर्मा, सत्यनारायण चौरसिया, संयोजक राजकुमार ताम्रकार, गोविन्द ताम्रकार, नंदलाल राठौर, संतोष राठौर, मोहित गोयल, दिलीप राठौर, निलेश जैपुरिया, हरीश चौरसिया, रामस्वरूप ताम्रकार, संतोष ताम्रकार, ओमप्रकाश सोनी नितेश, चन्द्रकिशोर शर्मा, संतोष ताम्रकार, हरी ताम्रकार, गोल्डी जैपुरिया, शैलेष अग्रवाल, त्रिलोकी शर्मा, ओम शर्मा, महेश टेलर, कमल जैन, शिवनारायण शास्त्री, अनूप साहू, आनन्द गांधी, राधाकिशन साहू, आशीष पचौरी आदि अनेक सैकड़ों धर्म प्रेमी बन्धु शामिल हुऐ।
विधायक द्वारा श्री सिद्ध हनुमान जी महाराज की पूजन अर्चना के साथ विधायक निधि से कार्य प्रारंभ किया।
उक्त जानकारी प्रेस प्रवक्ता प्रहलाद दास शर्मा पिंकी ने दी उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र यादव, विनोद जैन, शंकर प्रजापति मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल, संरक्षक जमना प्रसाद वर्मा, सत्यनारायण चौरसिया, संयोजक राजकुमार ताम्रकार, गोविन्द ताम्रकार, नंदलाल राठौर, संतोष राठौर, मोहित गोयल, दिलीप राठौर, निलेश जैपुरिया, हरीश चौरसिया, रामस्वरूप ताम्रकार, संतोष ताम्रकार, ओमप्रकाश सोनी नितेश, चन्द्रकिशोर शर्मा, संतोष ताम्रकार, हरी ताम्रकार, गोल्डी जैपुरिया, शैलेष अग्रवाल, त्रिलोकी शर्मा, ओम शर्मा, महेश टेलर, कमल जैन, शिवनारायण शास्त्री, अनूप साहू, आनन्द गांधी, राधाकिशन साहू, आशीष पचौरी आदि अनेक सैकड़ों धर्म प्रेमी बन्धु शामिल हुऐ।
Subscribe to:
Posts (Atom)