Thursday, July 31, 2008

मारपीट करने वाले अभियुक्त गण को दो दो साल की सश्रम कारावास

सीहोर 30 जुलाई (नि.सं.)। माननीय विशेष न्यायालय लालजी शर्मा ने प्रकरण क्र 89.2006 में दोषी पाकर अभियुक्त कैलाश व मनोज खाती निवासी कोठरी को धारा- 325 के अपराध में दो दो साल की कड़ी कैंद व 500-500 रूपये प्रत्येक को अर्थदंड की सजा का फैसला सुनाया। मामले में राज्य की और से पैरवी विशेषलोक अभियोजक के.के. शर्मा ने की। अभियुक्त की कहानी संक्षिप्त में इस प्रकार कही कि वर्ष 2006 में ग्राम कोठरी में कैलाश तथा रामसिंह आपस में लड रहे थे व गाली गुप्तार हो रही थी उसी बीच मामले के फरियादी प्रेम आत्मज हजारीलाल ने बीच बचाव करते हुये कहा कि भैया गालियां मत बको क्यों लड रहे हो इस पर आरोपी कैलाश खाती ने कहा कि तू कौन होता है हमारे बीच में बोलने वाला तथा उसे लोहे की टामी से कैलाश व मनोज ने हाथ, पैर, पंजे, अंगली आदि जगह पर मारपीट कर उसे 4 फेक्चर पहुंचाये। मामले की रिपोर्ट थाना आष्टा पर की गयी। अपराध क्रमांक- 228-2006 दर्ज किया गया। अनुसंधान के पश्चात अभियोजक व माननीय विशेष न्यायालय के समक्ष विचारण हेतु प्रस्तृत किया।
विशेष अभियोजक के.के. शर्मा के अनुसार उन्होंने अभियोजक के गवाह कराये, बचाव पक्ष को पर्याप्त अवसर अपनी साक्ष्य का दिया गया। दोनो ही पक्षों की अंतिम बहस माननीय न्यायालय एल. पी.शर्मा, साहब ने सुनी तथा फैसला सुनाया। विद्धान न्यायाधीश एल.पी.शर्मा साहब ने अभियुक्त कैलाश को व मनोज निवासी कोठरी आष्टा जिला सीहोर को धारा 325 भारतीय दंड विधान के मामले में दोषी सिद्ध पाकर प्रत्येक को 2-2 साल की सजा की सश्रम कारावास एवं प्रत्येक को 500-500 रूपयें के अर्थदंड का फैसला सुनाया शासन तरफ से पैरवी के.के.शर्मा विशेष लोक अभियोजक ने की।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

मारपीट करने वाले अभियुक्त गण को दो दो साल की सश्रम कारावास

सीहोर 30 जुलाई (नि.सं.)। माननीय विशेष न्यायालय लालजी शर्मा ने प्रकरण क्र 89.2006 में दोषी पाकर अभियुक्त कैलाश व मनोज खाती निवासी कोठरी को धारा- 325 के अपराध में दो दो साल की कड़ी कैंद व 500-500 रूपये प्रत्येक को अर्थदंड की सजा का फैसला सुनाया। मामले में राज्य की और से पैरवी विशेषलोक अभियोजक के.के. शर्मा ने की। अभियुक्त की कहानी संक्षिप्त में इस प्रकार कही कि वर्ष 2006 में ग्राम कोठरी में कैलाश तथा रामसिंह आपस में लड रहे थे व गाली गुप्तार हो रही थी उसी बीच मामले के फरियादी प्रेम आत्मज हजारीलाल ने बीच बचाव करते हुये कहा कि भैया गालियां मत बको क्यों लड रहे हो इस पर आरोपी कैलाश खाती ने कहा कि तू कौन होता है हमारे बीच में बोलने वाला तथा उसे लोहे की टामी से कैलाश व मनोज ने हाथ, पैर, पंजे, अंगली आदि जगह पर मारपीट कर उसे 4 फेक्चर पहुंचाये। मामले की रिपोर्ट थाना आष्टा पर की गयी। अपराध क्रमांक- 228-2006 दर्ज किया गया। अनुसंधान के पश्चात अभियोजक व माननीय विशेष न्यायालय के समक्ष विचारण हेतु प्रस्तृत किया।
विशेष अभियोजक के.के. शर्मा के अनुसार उन्होंने अभियोजक के गवाह कराये, बचाव पक्ष को पर्याप्त अवसर अपनी साक्ष्य का दिया गया। दोनो ही पक्षों की अंतिम बहस माननीय न्यायालय एल. पी.शर्मा, साहब ने सुनी तथा फैसला सुनाया। विद्धान न्यायाधीश एल.पी.शर्मा साहब ने अभियुक्त कैलाश को व मनोज निवासी कोठरी आष्टा जिला सीहोर को धारा 325 भारतीय दंड विधान के मामले में दोषी सिद्ध पाकर प्रत्येक को 2-2 साल की सजा की सश्रम कारावास एवं प्रत्येक को 500-500 रूपयें के अर्थदंड का फैसला सुनाया शासन तरफ से पैरवी के.के.शर्मा विशेष लोक अभियोजक ने की।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

दामाद की मौत का कारण जांच में ससुराल वाले निकले

आष्टा 30 जुलाई (नि.प्र.)। क्या कोई दामाद अपनी ससुराल वालों से इतना परेशान हो सकता है कि वो तंग आकर आत्महत्या कर लें जी हाँ ऐसा पहली बार हुआ है। 7 मई 07 को किलेरामा निवासी सतीश चन्द्र परमार ने ससुराल वालों द्वारा अपने को एवं अपने परिवार वालों को परेशान करने से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी।
घटना के वक्त पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की तो जांच में पुलिस ने पाया कि सतीश की पत्नि रीना ने आत्महत्या कर ली थी इस मामले में पुलिस ने रीना की ससुराल वालों पर प्रकरण दर्ज किया था। उधर इसको लेकर सतीश की स सुराल वाले परेशान किया करते थे तंग आकर सतीश ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी मर्ग जांच के बाद पुलिस ने सतीश का साला भगवत सिंह परमार पचामा एवं राम सिंह परमार ढाबला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

गरीबों की बदहाली के जिम्मेदार हैं कांग्रेस एवं भाजपा-चौहान

मेहतवाड़ा 30 जुलाई (नि.सं.)। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के नेतृत्व में रविवार को मेहतवाड़ा नगर में विशाल रैली एवं सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्र.स.रा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंवार ने प्र.स.पा. के संस्थापक स्व.श्री फूल सिंह चौहान एवं बाबा श्री भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल सिंह चौहान ने जुडाे और राज करो रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के साठा साल बाद भी देश से गरीबी, अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हुआ है। साठ वर्षों के पश्चात भी बहुसंख्यक लोग शासन में भागीदार नहीं है। इन साठ वर्षों में करीब 45 वर्ष कांग्रेस ने राज किया शेष 15 वर्ष भाजपा ने इसलिये गरीबी और बदहाली की जिम्मेदार कांग्रेस और भाजपा है।
बिजली की समस्या आज कांग्रेस के कारण है जिसने लालच में गरीबों का एक बत्ती कनेक्शन फ्री एवं किसानों को विद्युत पम्प कनेक्शन फ्री कर दिये जिससे देश की माली हालात बिगड़ गये और न ही खजाने से एनटीपीसी को इसका भुगतान किया। इस कारण इन दिनो बिजली संकट गहरा रहा है। प्रदेश के 173 से अधिक विधायक ग्रामीण क्षेत्रों से जीतकर आते हैं और वहीं बैठकर कानून बनाते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती की जाये और शहरों में लाईट दी जाये। प्रदेश के कई विधायक ऐसे हैं जिन्हे हिन्दी भी ठीक से याद नहीं है। जिनमें से एक हमारे आष्टा विधानसभा के विधायक भी हैं जिन्हे हिन्दी लिखना भी सही से नहीं आता है उनसे आवेदन लिखवाया जाये तो वो भी नहीं लिख पाते हैं उन्हे देश के कौन से प्रदेश में किसकी सरकार है और उक्त प्रदेश की कौनसी क्षेत्रीय भाषा है उसका भी पता नहीं है। इस कारण इन साठ वर्षों में बिजली, पानी, सड़क रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई है केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब बच्चों के लिये विदेश से लाल गेहूँ खरीदकर मध्यान्ह भोजन बांटा जा रहा है जिसे लाल गेहूँ को पशु भी नहीं खाते हैं कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन का करोड़ो रुपया डकार गये उन्होने सोनिया गाँधी का विदेशी मूल का मुद्दा भी उठाया और कहा कि कांग्रेस कहती है राहुल भारत का भविष्य है इस बात पर चौहान ने कहा कि क्या भारत में गाँधी परिवार को छोड़कर ऐसा कोई लाल नहीं है जो भारत का भविष्य बना सके ।
कार्यक्रम में कई कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसपा की शपथ ग्रहण की। मंचाशीन अनेक वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जीवन द्रवीण ने किया एवं आभार ब्लाक महामंत्री ने किया।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

जयभान सिंह पवैया को भी रूककर वाहन चैक करवाना पडा

मेहतवाडा 30 जुलाई (नि.प्र.)। गुजरात एवं बैगलौर मे हुये बम विस्फोट के मददेनजर रखते हुये मध्यप्रदेश में भी वाहनों की चेकींग का कार्य चल रहा है। इस संबंन्ध मेहतवाडा पुलिस चौकी पर सघन चेकींग चल रही है बिती रात चैकींग के दौरान देर रात भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया को रूकवाकर वाहन चेंक किया गया। चैकींग के दोरान पवैया ने वाहन रूकवाने पर नाराजगी जताई किन्तु डियूटी पर तैनात चौंकी प्रभारी एम.पी.उपरीन ने कहा की सम्मानीय मुख्यमंत्री जी के सख्त निर्देश है कि मै भी क्यो न हो मुझें भी चेंक करें इस आदेश का पालन कर रहा हूॅ। फिर पवैया जी ने रूककर अपना वाहन चैंक करवाया।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

जयभान सिंह पवैया को भी रूककर वाहन चैक करवाना पडा

मेहतवाडा 30 जुलाई (नि.प्र.)। गुजरात एवं बैगलौर मे हुये बम विस्फोट के मददेनजर रखते हुये मध्यप्रदेश में भी वाहनों की चेकींग का कार्य चल रहा है। इस संबंन्ध मेहतवाडा पुलिस चौकी पर सघन चेकींग चल रही है बिती रात चैकींग के दौरान देर रात भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया को रूकवाकर वाहन चेंक किया गया। चैकींग के दोरान पवैया ने वाहन रूकवाने पर नाराजगी जताई किन्तु डियूटी पर तैनात चौंकी प्रभारी एम.पी.उपरीन ने कहा की सम्मानीय मुख्यमंत्री जी के सख्त निर्देश है कि मै भी क्यो न हो मुझें भी चेंक करें इस आदेश का पालन कर रहा हूॅ। फिर पवैया जी ने रूककर अपना वाहन चैंक करवाया।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

पुत्र ने पिता को मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी

आष्टा 30 जुलाई (नि.सं.)। जावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम भंवरीकला में रहने वाले एक पिता ने सपने में भी यह कल्पना की होगी की एक दिन मेरा ही पुत्र जिसे मैने पाल पोस कर बढ़ा किया है वो मुझे मारेगा-पीटेगा और जान से मारने की धमकी देगा।
जावर पुलिस के अनुसार भंवरीकला में रहने वाले मेहरबान सिंह पुत्र मुंशीलाल जाति बलाई उम्र 60 वर्ष जिसे उसी के पुत्र अनार सिंह ने एक-डेढ़ साल पहले अपने घर से निकाल दिया था। उक्त पिता आष्टा में रहकर जैसे-तैसे अपना पेट पाल रहा था लेकिन कल से उसे गांव की याद आ गई वह गांव पहुँच गया अपने मिलने वाले के यहाँ रुका। आज जब मेहरबान सिंह गांव में घूम रहा था तभी उसका पुत्र अनार सिंह आ गया जैसे ही उसने अपने पिता को गांव में देखा उसे रोका और मारपीट की तथा धमकी दी की आज के बाद यदि गांव में दिख गया तो मार डालूंगा। पिता ने मजबूरी में अपने पुत्र के खिलाफ जावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

अविद्या ही समस्त दुखों की जननी है- आचार्य वेदार्थी

सीहोर 30 जुलाई (नि.सं.)। संसार समस्त प्रकार के दुखों के मूल में अविद्या ही है। मनुष्य रुप, रंग, गंध, स्पर्श, रस तथा विभिन्न माया मोह में फंस कर ईश्वर भक्ति के मार्ग से विमुख हो जाता है योगीजन आधुनिक विज्ञान की भाषा में अवचेतन मन कहे जाने वाले धृतिमन को वश में कर अनेक शक्तियों और विशेषताओं के स्वामी बन राम, कृष्ण और दयानंद कहलाए।
यह उद्गार आर्य समाज मंदिर में मंगलवार रात वेद प्रचार सप्ताह के तीसरे दिन आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी ने व्यक्त किये। श्रावण मास में प्रतिवर्षानुसार आयोजित हो रहे वेद प्रचार सप्ताह गंज क्षेत्र स्थित आर्य समाज मंदिर में 27 जुलाई से प्रतिदिन शाम यज्ञ एवं ईश्वर उपासना के भजन तथा रात्रि 8 से 10.30 बजे तक वेद विषयक व्याख्यान हो रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में नगर एवं आसपास के आर्यजन, श्रध्दालु महिलाएं एवं बच्चे भागीदारी कर रहे हैं। आयोजन के तीसरे दिन मंगलवार को बिजनौर से पधारे प्रसिध्द वैदिक विद्वान आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी ने प्राचीन वैदिक मान्यताओं सिध्दांतों की मानव जीवन में उपादेयता पर सारगर्भित व्याख्यान देते हुए कहा कि ब्रह्म मार्ग का अनुगामी ही ब्रह्मचारी कहा जाता है। ग्रहस्थ आश्रम में प्रवेश करते समय इस आश्रम के कर्तव्यों की शिक्षा देना अनिवार्य है। इसके अभाव में आज पारिवारीक नैतिक और सामाजिक मूल्य विखण्डित हो रहे हैं।
आचार्य ने अपने सारगर्भित व्याख्यान में सत्व, तमो और रजो गुणों प्रवृत्तियों के साथ चार आश्रमों की प्राचीन परम्परा को परिभाषित करते हुए अनेक रोचक बोध कथाओं, प्रेरक प्रसंगों के साथ शांतिकरणम एवं स्वस्ति वाचनम के श्लोको की व्याख्या के दौरान धर्म के गूढ समझे जाने वाले रहस्यों का सहजता से बोध कराया। इस दौरान नि:स्तब्ध शांति के बीच उपस्थित जन समुदाय ने वेदगान की अमृत वर्षा का रसास्वादन किया।
कार्यक्रम का संचालन आर्य समाज के मंत्री संतोष सिंह ने किया एवं आभार प्रधान रामस्वरुप गौर ने माना। इस अवसर पर समाज के मा. अवधनारायण आर्य, जगमोहन कौशल, कमलेश याज्ञिक, डॉ. झलावा, रामभरोस आर्य, चन्द्रभान आर्य, कमलेश आर्य, हरनाम सिंह कसौटिया, नरेन्द्र आर्य, बाबूलाल आदि सहित बड़ी संख्या में श्रध्दालु महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। वेद प्रचार सप्ताह का समापन 1 अगस्त को होगा।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

Wednesday, July 30, 2008

फर्जी दस्तावेज से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वाले 3 लोग पकड़ाये

आष्टा 29 जुलाई (सुशील संचेती)। निर्वाचन आयोग द्वारा पात्र मतदाताओं के नाम जिनके मतदाता सूची से नहीं है जुड़वाने का समय दिया। इस दौरान कई ऐसे लोगों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के आवेदन मांगे गये दस्तावेतों के साथ जमा कर दिये लेकिन वे जांच में पकड़ा गये क्योंकि दस्तावेज फर्जी पाये गये हैं आष्टा में इन दिनो तहसीलदार बिहारी सिंह अधिनस्थों एवं शिक्षकों के साथ दिन-रात आये आवेदनों की बारिकी से जांच कर रहे हैं।
जांच में कई मतदाता पकड़ाये हैं जिन्होने आवेदन के साथ फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किये हैं। इस संबंध में आज फुरसत को तहसीलदार श्री बिहारी सिंह ने बताया कि जुम्मापुरा निवासी कलीम खाँ, रसीद खाँ ने आवेदन के साथ दस्तावेज के रुप में वर्ष 2001-02 की पूर्व मा. परीक्षा की एक अंक सूची जिसका क्रमांक 5048 है प्रस्तुत की। इस अंक सूची में आवेदन को देखने पर ही लगा की फर्जी है। जांच में पाया गया कि उक्त अंक सूची किसी और की है। आवेदन ने उसका नाम पिता का नाम सफाई से हटाकर अपना व पिता का नाम लिख लिया और उसकी फोटो कापी आवेदन के साथ लगा दी जो पकडा गई। आश्चर्य तो तब हुआ की एक अन्य मतदाता जो महिला है जिसका नाम फोबिया बी पत्नि सलीम ने भी इसी क्रमांक की अंक सूची दस्तावेज के रुप में लगाई और उसने अंक सूची में ओवरराइटिंग कर अपना नाम लिख लिया। एक अन्य मतदाता कुमारी साजिया पुत्री अंसार खां ने अपने आवेदन के साथ चित्रांश विद्या मंदिर हाईस्कूल कक्षा 9 वीं की अंक सूची प्रस्तुत की, इसमें आवेदक की जन्मतिथि 671993 है उसे बड़ी सफाई से काटकर 671983 कर दिया गया जो जांच में पकडा गया है।
तहसीलदार बिहारी सिंह ने बताया कि जिन दो मतदाता कलीम और फोजिया ने एक ही क्रमांक की मतदाता सूची अपने-अपने नाम लिखकर दस्तावेज के रुप में प्रस्तुत की उक्त अंक सूची मा.शा. बुधवारा की है वहाँ के शाला प्रमुख से जानकारी मांगी है कि उक्त क्रमांक की अंक सूची वास्तव में किसकी है।
तहसीलदार श्री सिंह ने बताया कि इन तीनों आवेदकों को मूल अंक सूची प्रस्तुत करने के नोटिस जारी किये हैं उसके बाद नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिस प्रकार तहसीलदार के मार्गदर्शन में नाम बढ़ाने के आये आवेदनों की बारीकी से जांच की जा रही है। अगर आये सभी आवेदनों की जांच हो तो कई चेहरे उजागर हो जायेंगे जिन्होने आवेदनों के साथ फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किये हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

खग्रास सूर्यग्रहण का भारत पर प्रभाव

शुभ श्रावण मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथी पर प्रतिपदायाम तिथों शुक्रवार पुष्य नक्षत्र पर अशेषा नक्षत्र दिनाँक 1 अगस्त 2008 समय खग्रास सूर्य ग्रहण का दर्शन भारत में होगा यह ग्रहण भूमण्डल पर दिखाई देगा।
इस ग्रहण का खग्रास दर्शन कनेडा, ग्रीन लैण्ड, साईबेरिया, मंगोलिया, चीन में दिखलाई देगा। खण्डग्रास स्थिति केनेडा, ग्रीनलैण्ड तथा यूरोप में दिखलाई देगा। भारत यह ग्रहण खण्डग्रास रुप में दिखाई देगा।
भूमण्डल पर ग्रहण प्रारंभ दोपहर 1.34 पर, भूमण्डल पर खग्रास प्रारंभ दोपहर 2.51 पर, ग्रहण मध्य 3.51 पर और खग्रास समाप्ति 4.51 पर तथा ग्रहण समाप्ति 6 बजे होगा।
सूर्य ग्रहण का भोपाल में समय रहेगा। ग्रहण स्पर्श 4.16 बजे, ग्रहण मोक्ष 6 बजकर 2 मिनिट पर इस प्रकार कुल ग्रहण पर्व काल 1 घटा 36 मिनिट रहेगा।
ग्रहण पुण्यकाल- ग्रहण स्पर्श से ग्रहण मोक्ष सुधी तक ग्रहण का पुण्यकाल है।
ग्रहण वेघ- ग्रहण का वेध ग्रहण का प्रारंभ शुक्रवार को चौथे प्रहर में प्रारंभ होगा। शुक्रवार 1 अगस्त 2008 को प्रात: 3 बजकर 45 मिनिट से ग्रहण का वेध शुरु हो जायेगा। बालक रोगी, व्यक्ति मध्यान्ह तक ग्रहण वेध के दोष का पालन कर सकते हैं। ग्रहण वेध में भोजन वर्जनीय है।
ग्रहण राशि फल- वृषभ, कन्या, तुला, कुंभ राशि वालों का ग्रहण का फल शुभ रहेगा। रुके हुए सब काम बन जायेंगे। मित्रों से लाभ, वाहन सुख तथा मकान व दुकानों का लाभ, मुकदमों में विजय होगी। राजनीतिज्ञों से लाभ होगा।
मिथुन, वृश्चिक, मकर, मीन राशि वालों को शुभ तथा हानि दोनो का ही फल होगा। राष्ट्रों को विवाद होंगे। मुकदमे बाजी होगी, पुराने विवादों में समझौता होगा। धन का लाभ होगा। भविष्य के लिये योजनाएं बनेगी।
मेष कर्क सिंह धनु वालों को सावधानी से समय निकालना होगा। झूठे लांछन लगेंगे।
पं.रामप्रसाद ब्रजवासी
ज्‍योतिष शिरोमणि, सीहोर


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

वर्षा के लिये मेंढकी को सिर बैठाकर पानी मांगा, मंगल गान गाये

सीहोर 29 जुलाई (नि.सं.)। वर्षा के लिये सीहोर नगर के अम्बेडकर नगर व मुर्दी मोहल्ला की महिलाओं ने मेंढकी वाला टोटका किया। गत दिवस वह एकत्रित हुई और एक बड़ी मेढ़की को पकड़ा। इसे लेकर हर घर से पानी मांगा। मंगल गान गाये। यहीं अखण्ड सत्ता जी में इनकी शादी रचाई।

भारत वर्ष में वर्षा नहीं होने पर कैसी-कैसी परम्पराएं और टोटके विद्यमान है इसका एक उदाहरण गंज में देखने को मिला। यहाँ की महिलाओं ने एकत्र होकर एक मेढ़क को पकड़ा और उसे एक तपेली में रखा गया। मेढ़क उचक कर भाग ना जाये इसलिये उसे पन्नी में बांध दिया गया। इसके बाद शुरु हुआ हर घर से पानी मांगने का क्रम। मोहल्ले की महिलाएं भजन और पारम्परिक लोक गीत गाते हुए हर घर पहुँची और वहाँ से पानी मांगा गया। हर घर के द्वार से इन्हे उसी तपेली में पानी डाला गया जिसमें मेढ़क था। घरों का घर पानी इस मेढ़क के लिये एकत्र हुआ और यह टोटका चलता रहा। इसके बाद सारी महिलाएं एकत्र हुई और पारम्परिक रुप से उत्सव मनाया। ताकि इन्द्र देवता रीझ जाये। यहाँ मंगल गाने भी हुए ।

इधर अम्बेडकर उद्यान के पीछे बने मंदिर पर वर्षा होने के लिये सत्ता भी बैठाई गई थी जिसमें यही महिलाएं बढचढ़ कर हिस्सा ले रही थीं। यहीं पर इस मेढ़क मेढ़की का विवाह कराने का एक और टोटका वर्षा के लिये कराया गया।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

मूसलाधार वर्षा पानी भराया, 2 घंटे इन्दौर भोपाल मार्ग रहा जाम

आष्टा 29 जुलाई। कल रात से लेकर आज शाम तक आष्टा क्षेत्र में लगातार हुई मूसलाधार वर्षा से इन्दौर भोपाल मार्ग पर भोपाल नाके पास दरगाह के सामने बरसात के पानी निकलने का रास्ता नहीं होने से इस मार्ग पर पानी जमा हो गया। पानी इतना जमा हो गया था कि इस मार्ग से निकलने वाले वाहनों को रुकना पड़ा। पानी जमा होने के कारण लगभग 2 घंटे तक इन्दौर भोपाल मार्ग जाम रहा जिसके कारण दोनो और काफी वाहन खड़े रहे। दो घंटे बाद पानी कम हुआ तब वाहन निकल सके।

बिजली गिरने से कई पक्षी मरे, टीवी-पंखे जले

आष्टा 29 जुलाई (नि.सं.)। कल रात से आष्टा में मूसलाधार वर्षा के कारण आकाशीय बिजली कड़कने से आष्टा नगर की इन्द्रा कालोनी में कुछ मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन धन हानि की खबर आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि में आकाशीय बिजली गिरने से इन्द्रा कालोनी क्षेत्र में लगभग 20 से 25 पक्षियों की मृत्यु हुई वहीं महेश होलाराम के मकान के पंखे और टीवी जल गये। इसकी दुकान में भी कुछ सामान जला। इसे चाचा कैलाश के घर में भी टीवी पंखे जले। वहीं देवबगस के मकान में भी आकाशीय बिजली से नुकसान हुआ।
प्रदीप राठौर के मकान में भी आकाशीय बिजली के चलते इसके घर के 4 पंखे जल गये।

तड़ित चालक ने मंदिर को बचाया
कल रात की तरह आज दिन में भी नगर आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा हुई तथा बिजली कड़की। दोपहर में लगभग ढाई बजे ग्राम कुरावर में स्थित श्रीराम मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी लेकिन मंदिर के शिखर ऐसी विपदाओं से मंदिर को बचाने के लिये लगाया गया तड़ित चालक ने आज मंदिर की रक्षा की। आकाशीय बिजली का प्रभाव तड़ित चालक ने निष्प्रभाव किया लेकिन शिखर की छत पर लगा ध्वज पूरी तरह जल गया तथा जिस बांस में वह ध्वज लगा था उसके टुकड़े-टुकड़े हो गये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

जन्म को सार्थक कर मुत्यु को महोत्सव के रूप में मनावें- साध्वी मधुबाला जी

आष्टा 29 जुलाई (नि.सं.)। धर्म की आराधना मनुष्य भव में होती है,ज्ञानियों ने कहा है कि जन्म लिया है तो मृत्यु तो निश्चित होगी। जन्म मृत्यु के बीच के जीवन को जीने की कला सीखकर जन्म को सार्थककर मृत्यु को महोत्सव के रूप में मनावें।
उक्त बातें मधुर व्याख्यानी श्री मधुबाला जी ने रविवार को अपने प्रवचन के दौरान श्री महावीर भवन स्थानक में कही। आपने आचार्य श्री सौभाग्यमल जी महाराज साहब के चीैबीसवें पुण्य स्मरण दिवस पर कहा कि उन्होंने अपना जीवन बाल्यकाल में दीक्षा लेकर सफल बना लिया था, आपका आर्शीर्वाद आज भी साधु संतों के अलावा श्रावक श्राविकाओं को भी मिल रहा है। आपने कहा कि पत्थर के समान मनुष्य जीवन है जिसे कोई तराशने वाला मिल जावें तो यह जीवन सफल हो जावेगा। जिस प्रकार राह पड़ा पत्थर किसी कलाकार के हाथ में आ जावें तो वह उसे तराशकर मूर्ति का रूप दे देता है,ठीक इसी प्रकार व्यक्ति किसी संत के सानिध्य में आकर अनिष्ठ अवगुणों को त्यागने और गुरू के सानिध्य में गुणों का स्वीकार कर लेंवे तो वही मनुष्य जीवन जीने की कला सीख लेता है। महापुरूषों ने जीवन इसी प्रकार लिया है और उनका जीवन एक खुली किताब के समान रहा है। अवसर का लाभ अप्रमादी उठायेगा आलसी नही है। मधुबाला जी ने प्रमाद को आराधना का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है।
अज्ञान के अंधकार में भटकने प्राणी को ज्ञान के प्रकाश में गुरूवर लाते है- सुनीता जी।
अज्ञान के अंधकार में व्यक्ति भटक रहा है, उसे अगर गुरू मिल जावें तो ज्ञान के प्रकाश में आ जावेगा। जीवों का जन्म व मरण दिवस मनाया जाता है। उक्त बातें साध्वी श्री सुनीता जी महाराज साहब ने प्रवचन के दौरान कही। सौभाग्यमल जी महाराज हसाब के चौबीसवें पुण्य स्मरण दिवस पर उनके ऊपर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि किशनलाल जी महाराज साहब ने इन्हें चौदह वर्ष की आयु में दीक्षा देकर वो सभी गुण दिये जो एक अच्छे साधु में होना चाहिए। सौभाग्यमल जी महाराज ने अनेक धर्मग्रंथों का अध्ययन कर जिनवाणी के जादूगर बन गये थे।
सुनीता जी ने कहा कि नवकार महामंत्र के सार को समझ कर आराधना करके परमेष्ठी के लिए भी आराध्य बन सकते है। नवकार अत्यंत पुण्य से मिला है आपने कहा कि नवकार में तीसरा पद आचार्य भगवान का है जो कि संघ के नायक,संघ के अनुपाष्ठा कहलाते है। आचार्य की चार विशेषताएॅ आपने बताई जिसमें दुराचार का निवारण,सदाचार का स्वंय पालन करना व कराना, वह विशिष्ठ ज्ञानी होती है, वे सदा सजग रहते है और आचार्य महाराज संघ के रक्षक होते है। सुनीता महाराज ने निवी तप पर अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि एक निवी तप से करोड़ो वर्षो में नरक में रहने से जो कर्म नही कटते वह केवल एक निवी तप से कट जाते है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने में आती है परेशानी

मैना 29 जुलाई (नि.सं.)। मैना ग्राम के शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आने वाले शिक्षकों को उपस्थित रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के लिये परेशान होना पडता है क्योंकि यहाँ के प्रभारी प्राचार्य के.एल.सिसोदिया उक्त रजिस्टर को अलमारी में बंद करके रखते हैं।
गत दिवस प्रभारी ने भी अपना प्रभार महेन्द्र जैन को बना दिया। 26 जुलाई को विद्यालय पहुँचे शिक्षकों ने जब जैन से उपस्थित रजिस्टर हस्ताक्षर करने के लिये मांगा तो उन्होने कहा प्रभारी जी रजिस्टर को अलमारी में रख गये हैं। इसलिये 26 जुलाई को विद्यालय में आने वाले सभी शिक्षकों को हस्ताक्षर करने से वंचित रहना पड़ा।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

Monday, July 28, 2008

नागरिक सहकारी बैंक मतदान सम्पन्न, काका पैनल आगे

सीहोर 27 जुलाई (नि.सं.)। नागरिक सहकारी बैंक संचालक मण्डल के चुनाव के लिये आज मतदान हुए। सुबह से बरसात होने से शुरुआत कुछ ठण्डी रही लेकिन 11 बजे तक खासा उत्साह नजर आने लगा। सुबह से ही समस्त प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भारी भीड़ गीता भवन के आसपास लगी हुई थी। सबके अपने-अपने टेंट भी लगे हुए थे तथा मतदाताओं को मतदाता क्रमांक निकालकर दिया जा रहा था। 4 बजे तक अंतिम समय तक मतदान जारी रहा। कुल 1742 मतदाताओं में से 1350 मतदाताओं का भारी मतदान हुआ जिससे स्पष्ट नजर आया कि मतदाताओं में भी मतदान को लेकर अच्छी रुची थी। रात 8.30 बजे तक मतगणना का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका था जिसमें प्रकाश व्यास काका प्रथम व मदन मोहन शर्मा मद्दीगुरु दूसरे नम्बर पर चल रहे थे।
27 जुलाई रविवार का दिन एक तरह से नागरिक सहकारी बैंक चुनाव को समर्पित रहा। सुबह 8 बजे से बस स्टेण्ड स्थित गीता भवन में मतदान क ी शुरुआत हो चुकी थी। गीता भवन के सामने पेट्रोल पंप से लेकर आगे सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने तक अलग-अलग प्रत्याशियों के अपने-अपने टेंट लगे हुए थे। जिसमें प्रत्याशी व उनके समर्थक बहुत बडी संख्या में बैठकर मतदाताओं को अपनी और रिझाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि सुबह बरसाती मौसम ने कुछ उठाव ठंडा कर दिया था। लेकिन धीरे-धीरे धूप खिलने लगी और मतदाता बाहर आने लगे। इधर प्रत्याशियों व उनकेसमर्थकों ने भी अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को बाहर निकालने का क्रम बनाना शुरु कर दिया। काका पैनल सहित राजेन्द्र शर्मा कल्लू, श्री खत्री, राजेन्द्र वर्मा आदि के टेंट लगे हुए थे।
दोपहर 12 बजे तक मतदान की गति बहुत तेज हो चुकी थी। मोहल्ले से मतदाता बाहर निकलकर आ रहे थे। कुछ प्रत्याशियों ने न सिर्फ भोपाल से बल्कि इन्दौर तक से अपने परिचित मतदाताओं को सीहोर आज मतदान के लिये बुलवाया था। कुछ मतदाता खासे बुजुर्ग भी जिन्हे मतदान के लिये लाया गया।
यहाँ जैसे ही मतदाता आता था सभी प्रत्याशी ध्यान रखने की बात उससे कहते थे और एक वोट की मांग की जाती थी। हालांकि काका पैनल के अधिकांश लोग अंतिम समय तक पूरी पैनल के लिये ही वोट मांगते नजर आये।
इधर बाजार में सट्टे का बाजार सरगर्म हो रहा था। जैसे-जैसे मतदान होता जा रहा था वैसे-वैसे जीत हार तय करते लोग भी तरह-तरह की बातें और कयास लगाते नजर आ रहे थे। मतदाताओं के जाते भी बाहर से यह स्पष्ट कर लिया जा रहा था कि यह मतदाता किसको वोट देगा और उसके आधार पर कौन आगे चल रहा है और पीछे इसकी भविष्यवाणियाँ जारी थी। इन भविष्यवाणियों में मद्दी गुरु के सबसे आगे रहने की उम्मीद जताई जा रही थी वहीं प्रकाश व्यास काका की जीत भी सभी सुनिश्चित कह रहे थे।
3 बजकर 50 मिनिट ऐलान हुआ कि अब सिर्फ 10 मिनिट मतदान के लिये शेष बचे हैं जो कोई भी मतदाता बाहर हों वह शीघ्रता से अंदर आ जायें और मतदान करें, पर्ची नम्बर बनवा लें ताकि वह मतदान कर सकें। 4 बजे मतदान समाप्ति कर दी जायेगी। अंतिम समय तक मतदान यहाँ जारी रहा। 4 बजे तक बस स्टेण्ड मार्ग पर भीड़ ही भीड़ लगी हुई थी। बहुत बड़ी संख्या में लोग यहाँ जमा हो गये थे।
मतदान समाप्ति के बाद भीड़ तो छंट गई लेकिन प्रत्याशी व समर्थक यहाँ डटे रहे। आज पुलिस की व्यवस्था और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की उपस्थिति काफी प्रभावी थी। मतदान में जरा भी गड़बड़ी ना हो इसके लिये पुलिस बडी मात्रा में लगाई गई थी।
इधर 4 बजे के बाद मतदान की तैयारियाँ शुरु हुई और मतगणना के लिये पहली पेटी जिसमें कुल 338 मतदान थे उसे खोला गया। रात 8.30 बजे इसके परिणाम भी घोषित कर दिये गये जिसमें प्रकाश व्यास काका 209 मतों से प्रथम स्थान पर आये जबकि मदन मोहन शर्मा मद्दी गुरु 199, पंकज खत्री 186, चौथे पर राजेन्द्र शर्मा 185, पाँचवे पर कैलाश अग्रवाल 183, छटे स्थान पर कमल झंवर 156, प्रदीप गोतम 155 और आठवे स्थान पर डॉ. अनीस खान 111 मतों से काबिज हुए।
जबकि महिला प्रत्याशियों में उर्मिला बातव 187 मतों से प्रथम और अर्चना वर्मा 126 मतो से दूसरे स्थान पर रही। इस प्रकार काका पैनल के करीब 6 प्रत्याशियों की विजयश्री पहले चरण में नजर आ गई है। इस दृष्टि से पैनल को आगे कहा जा रहा है। हालांकि रात 10 बजे जब दूसरे चरण के परिणाम सामने आये तब भी पहले चरण के परिणामों से मेल खाते हुए ही प्रकाश व्यास काका प्रथम, मद्दी गुरु दूसरे नम्बर और अन्य चरण पर सब लगभग जैसे के तैसे जमे रहे।
काका पैनल की दो चरणों सीधे बढ़त ने स्पष्ट कर दिया कि काका पैनल ही आगामी दिनों में बैंक का अध्यक्षीय प्रभार संभालेगी। इस संबंध में रात 10.30 बजे फुरसत से बातचीत करते हुए प्रकाश व्यास काका ने कहा कि अभी दो चरण शेष हैं औ हम आशा करते हैं कि पूरी पैनल विजयी हो, हमने चुनाव पूरी पैनल के साथ लड़ा है। देर रात 12 बजे तक यहाँ भीड़ लगी हुई और सब परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

पालको ने शाला में पहुँचकर बनाया शिक्षक के खिलाफ पंचनामा

मेहतवाड़ा 27 जुलाई (नि.प्र.)। समीपस्थ ग्राम खेड़ापुरा में प्राथमिक शाला में दो शिक्षक पदस्थ है विगत समय से दोनो शिक्षक न तो स्कूल खोलते हैं यदा-कदा स्कूल खोलते हैं तो समय से पूर्व ही बंद करके चले जाते हैं और पूछने पर बताते हैं कि शासकिय कार्य से जा रहे हैं। गुरुवार को ग्राम के समस्त पालक व ग्रामीणजन स्कूल पहुँचे पर स्कूल में ताला लगा मिला तभी पालकों ने संकुल प्रभारी अतार सिंह को तत्काल फोन कर स्कूल में बुलवाकर शाला भवन का ताला खुलवाया तभी ग्रामीणों ने संकुल प्रभारी के समक्ष शिक्षक के खिलाफ पंचनामा बनाकर बी आर सीसी आष्टा को भेजा पालकों ने पंचनामे में बताया की शिक्षक मंदरुप सिंह सोलंकी शासकिय नियमों का उल्लंघन कर अपनी मनमानी से स्कूल चलाते हैं उन्होने बताया की उक्त शिक्षक शासन से आने वाली धन राशि का झूठे बाऊचर लगाकर 5000 हजार रुपये निकाल लिये इसी प्रकार यह शिक्षक मध्यान भोजन में भारी गड़बड़ी करता है। शिक्षक की हठधर्मिता से मध्यान्ह भोजन स्कूल में बनने की बजाय किसी व्यक्ति विशेष के यहाँ बनवाता है। शिक्षक मंदरुप सिंह ने अपने छोटे भाई को शिक्षक पालक संघ का अध्यक्ष बना दिया परंतु उक्त पालक संघ अध्यक्ष देवास में किसी कंपनी में कार्यरत हैं और देवास में ही निवासकर अपने बच्चों को देवास के स्कूल में ही शिक्षा दिलवा रहे हैं।
ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि उकत शिक्षकों को तुरंत हटाकर नई पदस्थापना की जाये।
पंचनामा बनाने वाले ग्रामीण व पालक में पूर्व सरपंच रामप्रसाद बरोदिया, गोपीलाल, करण सिंह, प्रेम सिंह, संतोष कुमार, प्रभुलाल, जीवन सिंह, धीरज सिंह, रुगनाथ सिंह, ऊंकार सिंह, पूरन सिंह, फूल सिंह, मान सिंह, अशोक अनार कैलाश, लालजीराम, विक्रम सिंह, सोदान सिंह, राकेश आदि संकुल प्रभारी ने कहा कि हम विभागीय जांच करवाकर दोषी शिक्षक पर कार्यवाही की जावेगी।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

महिला बनी पुरुष और खेत में हल चलाए

आष्टा 27 जुलाई (सुशील संचेती)। रुठे इन्द्र देवता को मनाने के लिये पूरे क्षेत्र में कई तरह के टोने-टोटके, धार्मिक कार्यक्रम, गांव बाहर भोजन बनाना आदि कार्यक्रम ग्राम-ग्राम में हो रहे हैं वहीं आज आष्टा तहसील के ग्राम खाचरौद में पानी के लिये ग्राम की महिलाओं ने रुठे इन्द्र देवता को मनाने के लिये महिलाओं ने विशाल जुलूस निकाला और खाचरौद खामखेड़ा की सीमा कांकड़ पर पहुँचकर ग्राम की महिला जिनका नाम प्रेम बाई जाट है जो जुलूस में पुरुष के कपड़े धोती, कुर्ता साफा पहने आई थी ने काकड़ के एक खेत पर हल चलाएं और सभी ने रुठे इन्द्र देवता से खूब बरसने का आव्हान लिया।
इनके साथ पलटन के रुप में ग्राम की सरपंच श्रीमति लीलाबाई एवं पूरे ग्राम के प्रत्येक घर की महिलाएं जिनकी संख्या लगभग 300-400 थी हल चलाते वक्त उपस्थित थी। ग्राम की महिला श्रीमति चन्द्रकांता जैन जो इस जुलूस में शामिल थी ने फुरसत को बताया कि पानी नहीं गिरने से क्षेत्र में त्राही-त्राही मची है फसलें खराब हो रही हैं सब परेशान है। इसलिये महिलाओं का यह कार्यक्रम पानी के लिये किया गया।
इसमें ग्राम की महिला को पुरुष के कपड़े पहनाये जाते हैं और उसे पटेल (लाड़ा) बनाया जाता है तथा एक महिला को पलटन (लाड़ी) बनाकर पूरे ग्राम के घरों की महिलाएं ग्राम के शंकर मंदिर पर एकत्रित हुई यहाँ से महिलाओं का उक्त पूरा बाना जुलूस बाला बाऊ के भजन आदि गाते हुए पूरे गाम की सीमा के चक्कर लगाया तथा ग्राम के सभी देवी-देवताओं के यहाँ पर पानी के नारियल चढ़ाकर पानी मांगा यहाँ से उक्त जुलूस खाचरौद की सीमा जहाँ खत्म होकर जहाँ से दूसरे ग्राम खामखेड़ा की सीमा शुरु होती है जिसे कांकड़ कहते हैं वहाँ सभी महिलाएं पहुँची और यहाँ एक खेत पर पुरुष बनी महिला ने हल चलाएं और इन्द्र देवता से जमकर बरसने का आव्हान किया।
इस टोटके को देखने के लिये पूरे ग्राम के पुरुष युवा बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह अनोखा टोटका पानी के लिये खाचरौद में सम्पन्न हुआ। वहीं आष्टा तहसील के अनेकों ग्रामों में रामायण, सुन्दर काण्ड पाठ, खड़ी सत्ता जी, हवन ग्यारी पूजन एवं ग्राम के बाहर खुले में दाल बाटी चूरमा बनाकर भोग लगाने आदि के कार्यक्रम चल रहे हैं। गत दिवस आष्टा श्री राम मंदिर में भी धार्मिक कार्यक्रम हुए वहीं हरदौललाला के बाग में निशान चढ़ाया गया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सड़क हादसे में तीन मृत, चार घायल

सीहोर 27 जुलाई (नि.सं.)। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मृत्यु हुई तथा चार लोग घायल हुए पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना आष्टा अन्तर्गत इन्दौर भोपाल राजमार्ग स्थित संतुष्टि ढाबे के आगे ग्राम मरदाखेड़ी जोड़ के पास टेंकर क्रमांक एमपी 09 के 5856 के खराब होने पर चालक मांगीलाल पुत्र गंगाराम राठौर 42 साल निवासी कल्मोई थाना कानड़ शाजापुर एवं क्लीनर हेमंत पुत्र सुन्दरलाल विश्वकर्मा 22 साल निवासी ग्राम हरराई थाना तेजगढ़ (दमोह) दोनो टेंकर में आई खराबी को ठीक कर रहे थे कि इन्दौर तरफ से आ रहे ट्रक ट्राला एमएच 21 सीबी 5651 के चालक ने ट्राला को तेजगति व लापरवाही से चलाकर खड़े टेंकर में पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे टेंकर ठीक कर रहे ड्रायवर मांगीलाल के पेट के उतर से टेंकर का पहिया चढ़ गया तथा क्लीनर हेमंत की बनियान ट्रक की सफ्ट में फंस गई तथा सफ्ट घूमने से गले में फंदा लग गया। परिणामस्वरुप दोनो की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्राला चालक के विरुध्द भादवि धारा 304-ए के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
इधर मण्डी थाना क्षेत्र में आज शाम राजमार्ग स्थित नापलाखेड़ी मंत्री पेट्रोल पंप के समीप 407 वाहन क्रमांक एमपी 04 के 7164 जो भोपाल से इन्दौर की तरफ जा रहा था का पिछला पहिया पंचर होने से खड़ा था तभी पीछे से आ रहे आयसर एमपी 09 जीई 4435 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टकरा दिया परिणाम स्वरुप आयसर में सवार क्लीनर घायल हो गया जिसे उपचार हेतु देवास अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इधर इछावर थाना क्षेत्र में आज ब्रिजिसनगर स्थित दरगाह से कुछ दूर देहरिया टप्पर के समीप बाइक एमपी 04 यू 2723 के चालक प्यारे मियां ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर इमली पठार से ब्रिजिसनगर आ रहे नान सिंह, इन्दर तथा बिलिया की बाइक क्रमांक एमपी 04 एनबी 1188 में सामने से टक्कर मार दी। परिणाम स्वरुप 2723 का बाइक चालक प्यारे मियां सहित चारों घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु इछावर अस्पताल लाया गया जहाँ पर इमली पठार निवासी 30 वर्षीय नान सिंह बारेला की मोत हो गई। अन्य तीनों घायलों को इछावर अस्पताल से उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर भेज दिया गया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सीहोर 27 जुलाई (नि.सं.)। अपने घर में बहु को दहेज के लिये सताने वाले ससुरालियों के खिलाफ अहमदपुर पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय ममता बाई गौर निवासी नजीराबाद भोपाल का विवाह चार वर्ष पूर्व ग्राम बड़ा गांव आभारोही निवासी राजेश गौर के साथ हुआ था। बताया जाता है कि शादी के कुछ समय बाद से ममता बाई का पति राजेश गौर और अधिक दहेज में पचास हजार रुपये की मांग कर ममता को शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगा राजेश के इस कार्य में उसका पिता मोहनलाल व माँ रामबाई द्वारा भी सहयोग दिया जाता था। ससुराल पक्ष की इस प्रताड़ना से तंग आकर ममता बाई ने अहमदपुर थाने पहुँचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

महावीर की बात जीवन में उतार लें तो महावीर बनते देर नहीं लगेगी-मधुबाला जी

आष्टा 27 जुलाई (नि.प्र.)। आज लोग महावीर को मानते तो हैं महावीर ने अपनी देशना (प्रवचन) में क्या कहा यह भी साधु-संतो के मुख से प्रवचनों के माध्यम से सुनते भी है लेकिन महावीर ने जो कहा उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास नहीं करते अगर महावीर ने जो कहा व्यक्ति उसे अपने जीवन में उतार ले तो उसे महावीर बनते देर नहीं लगेगी।
उक्त उद्गार आष्टा के महावीर भवन स्थानक में विराजित पूय म.सा. मधुबाला जी ने अपने प्रवचन के दौरान कही। म.सा. ने कहा कि अनुभव की बात ठोस होती है उन्होने कहा महावीर को मंदिरों और दिवारों से बाहर निकालो। आज व्यक्ति उन बातों को पकड़ रहा है जिन्हे महावीर ने छोड़ने को कहा और उन बातों को छोड़ रहा है जिन्हे पकड़ने को कहा है। उन्होने कहा कि आप हम दिन-रात खाते हैं खाते-खाते भी भूखे हैं। तपस्या का महत्व बताते हुए उन्होने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने साढ़ 12 वर्ष तक कठिन तपस्या की इन साढ़े वर्षों में उन्होने केवल 349 दिन ही आहार ग्रहण किया था। रोज खाते हैं क्या कभी मन ने कहा कि नहीं आज मैं नहीं खाऊ ंगा मैं तृप्त हूं। उन्होने आव्हान किया की चलो भगवान ना बन सको तो ना बनो कम से कम इंसान तो बनो जो व्यक्ति इंसान बन गया समझो वो भगवान बन गया। आज व्रूक्ति दिन रात जिस प्रकार ढोर चरते हैं ऐसे खाते ही रहता है उन्होने कहा कि अगर कर्मों की निर्जरा करना है तो तप करो और महावीर की वाणी को जीवन में उतारें।
सुनीता जी म.सा. ने अपने प्रवचन में कहा कि जैन धर्म के जो आगम हैं उसमें 28 प्रकार की लब्धियाँ बताई हैं जो साधक नवकार मंत्र की आराधना करेगा उसे भवों के रोगों से मुक्ति मिलेगी और उसका कल्याण होगा। प्रवचन में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे। म.सा. ने सभी ने आव्हान किया कि 27 जुलाई रविवार को होने वाली निवी तप की आराधना में अधिक से अधिक भाग ले।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

Saturday, July 26, 2008

प्रथम चरण पूर्ण: अब गढ़ ढहाने की तैयारियाँ शुरु

सीहोर 25 जुलाई (नि.सं.)। नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव में आज एक तरह से चुनाव प्रचार का प्रथम चरण पूर्ण हो गया है। अब शेष बचे दिनों में सारे प्रत्याशी अपने-अपने गढ़ को सुरक्षित करने की कवायद शुरु करेंगे। साथ ही कुछ दूसरों का गढ़ भी ढहाने के प्रयास में लगेंगे। आज भी बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार हुआ। किसी होगी विजय और कौन बनेगा अध्यक्ष की के हिसाब अभी तक लगाये जा रहे हैं। काका पैनल विश्वस्त है कि जीत उसकी ही होगी जबकि स्वतंत्र उम्मीद्वारों ने भी गणित और बिसात बिछाना शुरु कर दिये हैं।
सीहोर नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव में जिस प्रकार का उत्साह देखने को आ रहा है उससे निश्चित ही पूरे नगर में भारी चुनावी वातावरण बन चुका है। एक तरह से इतना प्रचार-प्रसार हो चुका है की पूरे नगर में एक उत्सवी माहौल बनकर तैयार हो गया है। पूरे नगर में जिस तरह से प्रत्याशियों की मण्डलियों ने नगर में प्रचार किया है उससे पूरे नगर में ही एक माहौल सा बन गया है और सीहोर नागरिक सहकारी बैंक के चुनावों में क्या होगा ? कौन जीतेगा और कौन अध्यक्ष बनेगा को लेकर सभी में उत्साह है।
अभी तक लगभग सभी प्रत्याशियों ने जिसमें काका पैनल सहित समस्त स्वतंत्र प्रत्याशियों ने अपने-अपने स्तर पर पूरा प्रचार-प्रसार कर लिया है। हर जगह वह हो आये हैं। हर एक मतदाता के पास वह अपने स्तर पर चले गये हैं। दूर-दूर के मतदाताओं के पास तक वह हो आये हैं। जो कुछ मतदाता बचे थे उन्हे आज अंतिम दिन में ढूंढ-ढूंढक र प्रत्याशी उनसे अपने पक्ष में मतदान करने का निवेदन कर आये हैं। इस प्रकार देखा जाये तो पहले चरण का बड़ा प्रचार-प्रसार हो चुका है।
अब सारे ही प्रत्याशी अपने गणित के हिसाब-किताब लगाना शुरु कर चुके हैं। अब दिन-रात एक की जायेगी। रात-रात भर प्रत्याशियों के मित्र मण्डलियाँ बैठकर यह तय करेंगे कि किस प्रकार किस गढ़ में सेंध लगाई जाये और किस प्रकार किसका गढ़ तोड़ा जाये। छावनी में मतदाता की संख्या बड़ी होने से यहाँ अधिकांश प्रत्याशियों की निगाहें लगी हुई हैं। इसका लाभ उठाने के लिये सभी जी-तोड़ मेहनत भी की है और कुछ इसके लिये अच्छे पांसे भी फेंके हैं। उन्होने खुद के साथ दूसरे का भी प्रचार-प्रसार किया है ताकि दूसरा यदि वजनदार हो तो यह भी उसके साथ नैया पार हो जायें। इस प्रकार प्रयासों के बाद अब यह प्रयास होंगे की पूरी तरह मतदाता को कैसे अपने पक्ष में तोड़ लिया जाये।
तो फिर कांग्रेस पैनल
ही नजर आयेगी

तो अब स्पष्ट हो चुका है कि एक मात्र काका पैनल ही मैदान में है और दूसरी कोई पैनल न स्पष्ट रुप से मैदान में हैं ना ही पीछे से है। जैसा की कल हिन्दु उत्सव समिति ने अपने नाम की चर्चा चलने के बाद स्पष्ट शब्दों में खंडन कर दिया है तब कहा जा सकता है कि सिर्फ कहने को ब्राह्मण वाद ही यहाँ चुनाव में सामने आयेगा। लेकिन इससे बढ़कर कांग्रेसी पैनल के चुनाव में सक्रिय रहने की बात शुरु से ही स्पष्ट नजर आ रही है चूंकि काका पैनल में भी कांग्रेसी प्रत्याशी शामिल हैं इसलिये यह नहीं कहा जा सका कि दूसरे पैनल कांग्रेसी होगी। लेकिन जिन स्वतंत्रत उम्मीद्वारों को सामने देखा जा रहा है उनमें यदि सारे ही प्रत्याशियों पर नजर दौड़ाई जाये जिनमें राजेन्द्र वर्मा, अर्चना वर्मा, पार्षद अनिल मिश्रा सहित राजेन्द्र शर्मा कल्लू हों या फिर पंकज खत्री, मुकेश खत्री हों यह सभी किसी भी कांग्रेसी पैनल के नाम से एक हो सकते हैं। यह दीगर बात है कि इनमें अध्यक्ष को लेकर विवाद हो सकता है लेकिन कांग्रेसीकरण के नाम पर एका भी संभव है।
छावनी में पंकज, राजेन्द्र
छावनी में जिस प्रकार पंकज खत्री और राजेन्द्र कल्लू का प्रचार-प्रसार हुआ है उससे एक बारगी यह अवश्य प्रतीत होता है कि यह वजनदार नाम हैं लेकिन जहाँ राजेन्द्र शर्मा कल्लु के साथ अनुभवी व प्रभावी लोग बड़ी संख्या में वहीं पंकज खत्री के साथ की टीम एक अलग व्यापारी वर्ग की टीम है।
क्या टीम छावनी को छोड़ दूरस्थ क्षेत्रों में बसे मतदाताओं तक को अपने पक्ष में ला पायेगी ? क्या यह समस्त मतदाताओं पर अपनी छाप छोड़ पायेंगे यह बात बार-बार चौराहों की चर्चा में निकल आती है।
क्या तलवार की विजय सुनिश्चित है...?
नई उम्र प्रत्याशी के रुप में मुकेश खत्री इस बार नागरिक बैंक के चुनाव में सामान्य वर्ग से खड़े हुए हैं। मुकेश खत्री का चुनाव चिन्ह तलवार है। कहा जा रहा है कि तलवार का चुनाव चिन्ह जिस किसी को भी मिला है वह नागरिक बैंक चुनाव में अवश्य विजयी रहा है। ऐसे में इस बार तलवार मुकेश के हाथों में आई है तो क्या मुकेश की विजय सुनिश्चित मानी जाये। खैर मुकेश खत्री कस्बा क्षेत्र से बहुतायत में मत लायेंगे ऐसा उनका विश्वास है।
पूरी काका पैनल आयेगी....
काका पैनल के वजनदार नामों की झांकी निश्चित ही काफी प्रभावी रही है। काका पैनल होने के कारण हर एक मतदाता तक पैनल का प्रचार-प्रसार हो चुका है। और पूरी पैनल के लिये ही बड़ी संख्या में मतदान मांगा गया है। नाम वापसी के साथ ही एक प्रत्याशी के विजय के साथ अपना वजन बढ़ा चुकी काका पैनल को 8 में से मात्र 4 प्रत्याशी की आवश्यकता है जबकि पैनल का मानना है कि पूरी की पूरी की पैनल ही आ रही है। पैनल के पक्ष में यह तर्क दिया जा रहा है कि जो प्रचार पैनल ने मिलकर किया है, जिन मतदाताओं तक यह लोग पहुँचे हैं वहाँ तक आम प्रत्याशी नहीं पहुँच सके हैं। पैनल में से कुछ नाम तो पहले ही झटके उत्तीर्ण माने जा रहे हैं इस दृष्टि से भी पैनल का वजन काफी बढ़ा हुआ बताया जा रहा है लेकिन चुनावी बाजी कब पलट जाये कहा नहीं जा सकता ।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

तो क्या आष्टा कृषि उपज मंडी में भ्रष्टाचार का इसे श्रीगणेश माना जाये सवा करोड़ से बनने वाली कांक्रीट में घटिया निर्माण की शिकायत

आष्टा 25 जुलाई (नि.प्र.)। जिस कार्य का श्री गणेश ही पाप, भ्रष्टाचार की भावना के साथ हो तो कैसे उम्मीद की जाये की उक्त पूरा कार्य जब पूर्ण होगा तो अच्छा उत्तम होगा। ऐसा ही लग रहा है आष्टा कृषि उपज मंडी में लगभग सवा करोड़ की लागत से बनने वाले मंडी प्रांगण के कांक्रीटीकरण रोड के संबंध में लेकिन जागरुक आष्टा कृषि उपज मंडी के व्यापारियों ने आज उक्त घटिया निर्माण कार्य को मोके पर जाकर देखा पकड़ा और फिर बकायदा अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवनीत संचेती के नेतृत्व में मंडी के सभी व्यापारियों ने तहसील कार्यालय पहुँचकर तहसीलदार बिहारी सिंह को मंडी में हो रहे घटिया कांक्रीट रोड निर्माण जिसमें सीमेंट के स्थान पर एक तरह से मिट्टी मिलाकर बेस का कार्य किया जा रहा की शिकायत की जैसे ही शिकायत हुई।
ठेकेदार और उसके लोगों के हलचल शुरु हो गई और अचानक जहाँ रोड बन रहा था वहाँ सीमेंट की बोरियाँ आ कर रखा गई ऊपर से सीमेंट का मामल डलना शुरु हो गया लेकिन कहते हैं पाप को लाख छुपाओ वो नहीं छुपता है और उभर कर आता है व्यापारियों को तहसीलदार ने 4 बजे निर्माण स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण करने को कहा 4 बजे बिहारी सिंह तहसीलदार, नायब तहसीलदार श्री वीरेन्द्र सिंह मंडी प्रांगण पहुँचे और ट्राली शेड के पास जहाँ से कांक्रीट रोड के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई को जब तहसीलदार, स्थानीय प्रेस, व्यापारियों के दल ने देखा तो उक्त डाले गये गिट्टी बेस पर ऊपर अलग ही मिट्टी जैसी सीमेंट झलक रही थी उक्त बेस देखकर तहसीलदार को देर नहीं लगी की गड़बड़ तो है उन्होने तत्काल सभी की देख रेख में डाले गये माल के सेम्पल 3 थैलियों में भरवाकर अपने साथ जांच हेतु ले गये। निर्माण कार्य स्थल पर तहसीलदार ने ठेकेदार ने भी जानकारी ली की जो ठेका हुआ है उसमें क्या-क्या है ठेकेदार ने थोड़ी बहुत जानकारी उन्हे मौके पर दी। मंडी में निर्माण कार्यों की देखरेख के लिये इंजिनियर भी है जब मंडी के इंजिनियर एमबी पाठक से पूछा गया की क्या आपने उक्त चल रहे कार्य का निरीक्षण किया तो वे घुमाने लगे फिर कहा कि साहब जावर में भी कार्य चल रहा है। वहाँ भी देखना पड़ता है इसका साफ अर्थ था कि आष्टा में मंडी सचिव, इंजिनियर ने ठेकेदार को शायद खुली छूट दे दी हो की जो चाहो जैसा चाहो काम करो लेकिन व्यापारियों की जागरुकता ने आज भंडा फोड़ ही दिया। व्यापारी संघ ने तहसीलदार श्री सिंह को कुछ माह पूर्व लगभग 28 लाख की लागत से बने लक्ष्मी मंदिर के सामने एवं तौल कांटे के पीछे मैदान के बने कांक्रीट रोड को भी दिखाया जो जगह-जगह से उखड़ चुका है जो क्रासिंग पुलिया बनी वो टूट चुकी है जबकि खबर यह भी है कि इस बने रोड के नीचे जो जाल बिछाना था वो भी कहीं बिछाया कहीं नहीं बिछाया है कुल मिलाकर जो रोड बन चुका है और जो अब बन रहा है उसे देखकर लग रहा है कि वर्तमान मंडी सचिव छोटू खान के कार्यकाल में शायद भ्रष्टाचार का एक इतिहास लिखा जा रहा हो लेकिन उक्त लिखे जा रहे इतिहास का आज व्यापारियों ने प्रथम अध्याय ही बिगाड़ दिया मंडी के सभी व्यापारियों ने आज एक स्वर में आष्टा मंडी में जो निर्माण कार्य हुए एवं जो हो रहे हैं उसमें खुला आरोप भ्रष्टाचार का लगाया है।
मिक्सिंग प्लान मंडी के बाहर क्यों लगाया - आष्टा कृषि उपज मंडी में सवा करोड़ की लागत से मंडी के बड़े प्रांगण में कांक्रीट का कार्य शुरु हुआ पूरी मंडी खाली और खुली पड़ी है उसके बाद भी ठेकेदार ने गिट्टी सीमेंट रेत मिलाने का मिक्सिंग प्लांट मंडी के बाहर क्यों लगाया यह बात ना ही आज तहसीलदार को एवं ना ही पत्रकारों में समझ में आई निर्माण स्थल पर व्यापारियों ने इस पर खुला आरोप लगाया की मंडी में रोड बन रहा है और माल मिलाकर बाहर से लाया जा रहा इसके पीछे कारण यह मान रहे हैं कि व्यापारी गड़बड़ ना पकड़ सके। जबकि आज मंडी के सभी व्यापारी मंडी के इंजिनियर श्री पाठक को जब मिक्सिंग प्लांट पर पहुँचे तो पाया सीमेंट की जगह माल में सीमेंट रुपी मिट्टी जैसा कुछ डल्ले-डल्ले मिलाये जा रहे। निर्माण स्थल पर स्वयं इंजीनियर पाठक ने तहसीलदार के सामने स्वीकार किया कि हाँ हम वहाँ गये तो मिट्टी जैसा कुछ पाया गया है।
मिक्सिंग प्लांट बाहर लगाना एक बड़ी सोची समझी चाल नजर आई जब ठेकेदार ने फंसते देखा तो वहीं कहाँ की आप सब कहते हैं तो हम उक्त मिक्सिंग प्लांग मंडी में ही लगा देते हैं। ठेकेदार जी जो अब पकड़ाने के बाद कह रहे हो पहले ऐसा क्यों नहीं किया इसका भी तो जबाव दो। अब यह मांग उठ रही है कि अभी तक जितने भी निर्माण कार्य हुए उसकी जांच हो वहीं व्यापारियों ने आज उस ठेकेदार की खुलकर प्रशंसा की जिसने बैलगाड़ी शेड के पास प्रांगण का कांक्रीट कार्य किया था वर्षों होने के बाद भी उस रोड से आज तक एक गिट्टी नहीं उखड़ी है। इसका ठेकेदार के पास कोई जबाव नहीं था।
छोटू खान के मत का इंतजार- आज व्यापारियों की शिकायत पर तहसीलदार निर्माण कार्य देखने पहुँचे, शेम्पल साथ ले गये इस संबंध में जब फुरसत ने मंडी में छोटे खान सचिव से चर्चा कर मत जानना चाहा तो मंडी से बताया गया वे भोपाल गये हैं इस लिये उनका आज के पूरे घटनाक्रम पर मत फुरसत को नहीं मिल पाया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सारंगपुर केजीप वालों पर पुलिस आखिर क्यों हुई मेहरबान

आष्टा 25 जुलाई (नि.प्र.)। इन दिनो आष्टा क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मरों की चोरी का एक अभियान छेड़ रखा हे विद्युत मंडल इन चोरों से परेशान है वहीं वे जब रिपोर्ट थाने भेजते हैं तो बड़ी मुश्किल से लिखी जाती है। लगातार कुछ दिनों से क्षेत्र में हो रहे इन ट्रांसफार्मरों की चोरी के बाद अब ग्रामीण जागरुक हो गये हैं तथा वे अपने-अपने ग्राम क्षेत्र खेतों पर लगी इन डीपी की देखरेख कर रहे हैं दो दिन पूर्व ग्राम मूंडला में एक डीपी के नीचे 1से 2 बजे के बीच एक जीप आकर रुकी तो जाग रहे ग्रामीणों ने उक्त जीप को देखा तो उन्हे लगा यह डीपी चोर ही हो सकते हैं ग्रामीण एकत्रित होकर जब वहाँ आते नजर आये तो जीप में आये 10-12 लोग सवार होकर भाग गये।
ग्रामीणों की शंकर को बल मिला उन्होने तत्काल आष्टा पुलिस को सूचना दी पुलिस ने रात में उक्त जीप को पकड़ लिया और थाने ले गये दोपहर तक उक्त जीप थाने में थी लेकिन उसके बाद अचानक उक्त जीप और उसमें आये लोग चले गये। आखिर उक्त जीप कहाँ की थी ? जीप में इतने लोग रात्री में क्या कर रहे थे ? ग्रामीणों को आते देख क्यों भागे ? पुलिस ने जब पकड़ा तो क्यों छोड़ा यह सब कई प्रश्‍नों को जन्म दे रहा है।
पुलिस का मत- इस संबंध में टीआई अतीक खान का कहना है कि उक्त जीप में सवार लोग सारंगपुर के थे उनके पास मछली पकड़ने का सामान था सारंगपुर से उनकी जानकारी ली उनका वहाँ कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं पाया गया इसलिये उन्हे दोपहर में छोड़ा गया। टीआई के मत के अनुसार जब उनके पास मछली पकड़ने का सामान था याने की वे मछली पकड़ने आये थे मछलियाँ भी पकड़ी होगी क्योंकि पकड़ने इतनी रात में जो जाते नहीं जब मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा है तो उन पर इसी मामले का प्रकरण तो दर्ज किया ही जा सकता था ? लेकिन ऐसा भी नहीं किया याने की मेहरबानी पूरी की गई।

Friday, July 25, 2008

बढ़ियाखेड़ी में जंगली सियार का आतंक, 2 युवक घायल युवक दिन भर लट्ठ लेकर घूमते रहे

सीहोर 24 जुलाई (नि.सं.)। यहाँ बढ़ियाखेड़ी में लम्बे समय बाद किसी जंगली सियार का आतंक छाया है। दो दिन से इस सियार ने 2 लोगों को अपना शिकार बना लिया है। जबकि कई लोग इससे बच गये हैं। आज दिनभर यह कई बार पटेल साहब के बगीचे के आसपास नजर आया जिसका लट्ठ लेकर घूम रहे स्थानीय युवकों ने पीछा किया लेकिन हर बार छुप गया। सियार ने दो कुत्तों को भी भमोड़ दिया है। क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी हुई है।
राजाराम उर्फ पप्पु पुत्र कालूराम राय, बगीचे वाले बढ़ियाखेड़ी निवासी 20 वर्षीय युवक को कल अचानक जब वह अपनी मोटर देख रहा था तब सामने एक सियार आ गया। सियाल बड़े कद काठी का था उसने पप्पु को देखते ही उस पर सीधा हमला कर दिया। पप्पु संभल पाता उसके पहले ही उसके एक हाथ में सियाल के दांत गड़ चुके थे। दूसरे में भी सियार ने काट खाया। बमुश्किल पप्पु इससे बचा और उसे भगाने में सफल हो सका। यह घटना कल दोपहर की है। इसके बाद सियार ने एक कुत्ते को अपना निशाना बनाया और उसे घायल कर दिया।
कल शाम तक जंगली सियार जो अचानक हमला कर रहा है पागल कुत्ते जैसी स्थिति उसकी नजर आ रही है उसने नीलेश राय पुत्र गंगा प्रसाद राय को भी अपना निशाना बनाया। नीलेश बड़ा मंदिर के पीछे कहीं खड़ा था यहाँ तक सियार आ गया था यहीं नीलेश के पैर में काट खाया। दोनो घायलों ने अपने-अपने स्तर पर चिकित्सालय में इलाज कराने पहुँचे तो यहाँ 350 रुपये के महंगे इंजेक्शन इन्हे लगवाये गये। मजबूर दोनो घायलों ने इतने महंगे इंजेक्शन लगवाये। जबकि अस्पताल प्रशासन हमेशा कहता है कि हमारे पास सारी दवाईयाँ है फिर यह इंजेक्शन बाजार से खरीदवाये गये।
आज पटेल साहब के बगीचे व सामने कालूराम राय के बगीचा क्षेत्र के आसपास दिनभर सियार घूमता नजर आया। आज भी यह युवक पर लपका था लेकिन वो पूरी ताकत से भागकर इससे बच निकला।
इसके बाद स्थानीय युवकों ने हाथों में लट्ठ लेकर सियार का पीछा किया उससे सामना भी हुआ लेकिन सियार बच गया। देखते हैं वन विभाग इस संबंध में क्या मदद करता है। बढ़ियाखेड़ी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मीनारायण राय ने कहा कि शासन को इंजेक्शनों की व्यवस्था करनी चाहिये, ताकि आम व्यक्ति इलाज आसानी से करा सके।
जानकारी के अनुसार उपरोक्त दोनो घायल आज उजैन में देशी इलाज के लिये भी गये हुए हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कटौती से परेशान ग्रामीणों ने मैना मंडल कार्यालय में आग लगाई

मैना 24 जुलाई (नि.प्र.)। लगातार विद्युत कटौती एवं बार-बार सुधार का आश्वासन देने के बाद भी मैना में बिजली कटौती में कोई सुधार नहीं होने पर जब आज सेकड़ो ग्रामीण जुलूस के रुप में मैना मंडल कार्यालय पहुँचे तो कार्यालय बंद मिला। बंद कार्यालय देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और भीड़ ने कार्यालय की बंद शटर ऊंची कर उसमें रखा रिकार्ड आग के हवाले कर दिया। मैना चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के कारण हादसा बड़ा घटने से बच गया। मैना में मंडल कार्यालय को आग के हवाले करने की खबर जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों तक पहुँची तत्काल आष्टा से एसडीओपी मनु व्यास सादल बल के मैना पहुँचे। जिलाधीश डी.पी.आहूजा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने मैना में घटी उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए उपद्रवियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 11.15 बजे विद्युत कार्यालय पर भीड़ पहुँची। भीड़ को देखकर कार्यालय में उपस्थित लाईन मेन एवं आफिस बंद कर भाग गये। उपस्थित नागरिकों ने पहले पथराव शुरु किया उसके बाद कार्यालय का शटर तोड़कर अंदर घुसे। अंदर से सारा रिकार्ड फाईलें बाहर लाकर आग के हवाले किया। कार्यालय में रखा फर्नीचर गोदरेज की अलमारी आदि भी तोड़ फोड़ दी। जिस वक्त घटना घटी उस वक्त सुपरवाईजर कैलाश नारायण ठाकुर उपस्थित नहीं थे।
स्मरण रहे सोमवार को मैना के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत कटौती के खिलाफ सुपर वाईजर को एक ज्ञापन सौंपा था आश्वासन के बाद जब समस्या हल नहीं हुई तो बड़ी संख्या में लोगों ने विद्युत मण्डल कार्यालय पहुँचकर उक्त उपद्रव किया। आश्वासन के बाद भी विद्युत नहीं आने पर ग्रामीणों ने मण्डल कार्यालय के सामने एकत्र हुए तब कोई अधिकारी सामने नहीं आया। मैना पुलिस ने मण्डल के क्लर्क कैलाश सोलंकी की शिकायत पर विक्रम, अर्जुन, देवकरण, सुनील, भोपाल सिंह, सुरेश, हमीद खां, आशिक खां, सुरेश, मोहन, अजब खां, राजा, राकेश, मनोहर, राजा राम, तोशी खां, मुकेश, कमलेश, लखन, याकूब खां के खिलाफ धारा 353, 147, 448, 435, 427, लोक सम्पत्ति नुकसानी अधिनियम 1984 की धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचन में लिया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कटौती से परेशान ग्रामीणों ने मैना मंडल कार्यालय में आग लगाई

मैना 24 जुलाई (नि.प्र.)। लगातार विद्युत कटौती एवं बार-बार सुधार का आश्वासन देने के बाद भी मैना में बिजली कटौती में कोई सुधार नहीं होने पर जब आज सेकड़ो ग्रामीण जुलूस के रुप में मैना मंडल कार्यालय पहुँचे तो कार्यालय बंद मिला। बंद कार्यालय देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और भीड़ ने कार्यालय की बंद शटर ऊंची कर उसमें रखा रिकार्ड आग के हवाले कर दिया। मैना चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के कारण हादसा बड़ा घटने से बच गया। मैना में मंडल कार्यालय को आग के हवाले करने की खबर जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों तक पहुँची तत्काल आष्टा से एसडीओपी मनु व्यास सादल बल के मैना पहुँचे। जिलाधीश डी.पी.आहूजा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने मैना में घटी उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए उपद्रवियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 11.15 बजे विद्युत कार्यालय पर भीड़ पहुँची। भीड़ को देखकर कार्यालय में उपस्थित लाईन मेन एवं आफिस बंद कर भाग गये। उपस्थित नागरिकों ने पहले पथराव शुरु किया उसके बाद कार्यालय का शटर तोड़कर अंदर घुसे। अंदर से सारा रिकार्ड फाईलें बाहर लाकर आग के हवाले किया। कार्यालय में रखा फर्नीचर गोदरेज की अलमारी आदि भी तोड़ फोड़ दी। जिस वक्त घटना घटी उस वक्त सुपरवाईजर कैलाश नारायण ठाकुर उपस्थित नहीं थे।
स्मरण रहे सोमवार को मैना के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत कटौती के खिलाफ सुपर वाईजर को एक ज्ञापन सौंपा था आश्वासन के बाद जब समस्या हल नहीं हुई तो बड़ी संख्या में लोगों ने विद्युत मण्डल कार्यालय पहुँचकर उक्त उपद्रव किया। आश्वासन के बाद भी विद्युत नहीं आने पर ग्रामीणों ने मण्डल कार्यालय के सामने एकत्र हुए तब कोई अधिकारी सामने नहीं आया। मैना पुलिस ने मण्डल के क्लर्क कैलाश सोलंकी की शिकायत पर विक्रम, अर्जुन, देवकरण, सुनील, भोपाल सिंह, सुरेश, हमीद खां, आशिक खां, सुरेश, मोहन, अजब खां, राजा, राकेश, मनोहर, राजा राम, तोशी खां, मुकेश, कमलेश, लखन, याकूब खां के खिलाफ धारा 353, 147, 448, 435, 427, लोक सम्पत्ति नुकसानी अधिनियम 1984 की धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचन में लिया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सिक्ख समाज ने गुरू हरकिशन के प्रकाश उत्सव पर श्रीमति सेठी व मालवीय को सम्मानित किया

सीहोर 24 जुलाई (नि.सं.)। स्थानीय गुरू सिंह सभा सिख समाज के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अरोरा मिन्दी ने बताया कि सिक्ख धर्म ही नही मानवता का उद्धार करने वाले सिक्खों के आठवें गुरू श्री गुरू हरकिशन साहिब का प्रकाश उत्सव आज गुरूद्वारा में बडे ही भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर 21 जुलाई से चल रहे श्री अखण्ड पाठ साहिब का आज 23 जुलाई को प्रात: 10 बजे समापन हुआ। तदुपरांत आनन्दपुर साहिब पंजाब से आज कथावाचक भाई गुरू प्रताप सिंह जी व ज्ञानी जसविन्दर सिंह जी ने कथा कीर्तन कर संगत को निहाल किया।

अरोरा ने कहा कि गत दिनों समाज की महिला सदस्य श्रीमति चरनजीत कौर सेठी व उनके साथ ग्राम बिजौरा के ओमप्रकाश मालवीय, राजकोट एक्सप्रेस से सीहोर से भोपाल जा रहे थे,जब श्रीमति कौर सेठी व मालवीय सीट पर जाकर बैठे तो देखा कि बर्थ पर एक सूटकेस रखा हुआ है श्रीमति सेठी ने आस-पास के यात्रियों से सूटकेस के बारे में पूछा तो सभी ने यह कहा की यह सूटकेश हमारा नही है जब गाड़ी बैरागढ स्टेशन पर पहुंची तो श्रीमति कौर ने अटेची को खोलकर देखा तो जिसमें लगभग चार लाख रूपयें की कीमत के सोने के आभूषण व दूल्हन का अन्य कीमती समान रखा हुआ था। उन्हें याद आया की जब सीहोर से गाड़ी में बैठी थी उस समय उक्त बोगी से एक बारात सीहोर स्टेशन पर उतरी थी,उन्होने तुरंत ही अपने परिचितों को मोबाईल कर बताया की एक सूटकेश मिला है उसके बारे में जानकारी ले। मालूम हुआ की बारात गुजरात गोधरा से सीहोर में किसी गेहलोत परिवार में आई है। तब श्रीमति सेठी व श्री मालवीय वापस सीहोर आये, उन्होने लड़के वालों को जाकर उक्त सूटकेश सौंपा।

इस पुनीत कार्य के लिये आज सिक्ख समाज को गौरान्वित करने वाली श्रीमति चरणजीत कौर सेठी व उनके सहयोगी यात्री श्री ओमप्रकाश मालवीय को समाज के अध्यक्ष महेन्द्र अरोरा मिन्दी, गुरूचरण सिंह सेठी,राजिन्दर सिंह लाम्बा, जोरावर सिंह राजपाल, हरभजन सिंह उप्पल,महेन्द्र जीत सिंह छाबड़ा, पपिन्दर सिंह खनुजा, गुरूचरण सिंह सालूजा, अजीत सिंह जी सलूजा, चरणजीत सिंह चन्ना, ने गुरू का सरोफा व श्रीफल भेंट कर सम्मानित कर उन्हे बधाई दी।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सांई भक्तों ने शिर्डी के सांई बाबा मंदिर में झण्डा चढ़ाया

सीहोर 24 जुलाई (नि.सं.)। 19 जुलाई को गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य मे निकली सांई रथयात्रा ने दिनांक 20 जुलाई को शिर्डी के सांई बाबा मंदिर में बडे विधी विधान से खण्डबों मंदिर मे भग्वा ध्वज का शिर्डी के महंतो द्वारा पूजन कराया गया इसके पश्चात सांई भक्तो द्वारा सांई बाबा की आरती करके खण्डोवा मंदिर से सतगुरू श्री सांईनाथ महाराज की विराट भव्य शोभायात्रा शिडी के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री सांई नाथ मंदिर पहुंची।

इसमे सदगुरू श्री सांईनाथ महाराज का सीहोर से आई भक्तो की टोली ने मंदिर के मंहतो को भग्वा ध्वज भेंट किया मंदिर के मंहतो ने भग्वा ध्वज को सांई नाथ के चरणों में अर्पित कर ध्वजा को पुन: सांई भक्तों को चाणक्यपुरी में नव निर्माण मंदिर में चढाने हेतु दिया उक्त भक्तो की टोली मे मुख्य रूप से सांईरथ यात्रा के प्रभारी राजेश राठौर, एवं कोषाअध्यक्ष किशन चन्द्र जी आहुजा, एवं सांई संस्थान सेवा समिति के संयोजक सुनील धाड़ी, हिन्दु युवा शक्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष पं.दुष्यंत समाधिया, वासुदेव जादवानी, एवं महिला मण्डल से श्रीमति नीलू सिंह सेंगर, ज्योति रैकवार,जुली राठौर, लक्ष्मी ठाकुर आष्टा, श्रीमति सुशीला राठौर, अन्य सांई भक्तो ने शिर्डी के सांई बाबा के भक्ति पूर्ण दर्शन कर लाभ उठाया। अन्य धार्र्मिक स्थल शनि सिंगनपुर,नासिक,के मुक्ती धाम,एवं त्रव्म्बकेश्वर महेश्वर आदि देव स्थल के दर्शन किये। रात्रि में 10.30 बजे सोमवार सांई रथयात्रा सांई नाथ मंदिर चायक्यपुरी में समाप्त हुई।

Thursday, July 24, 2008

असमंजस की स्थिति : हिन्दु उत्सव समिति की पैनल भी अब मैदान में?

हिन्दु उत्सव समिति का गुप्त एजेण्डा हिन्दुओं के नाम राजनीति का फण्डा
सीहोर 23 जुलाई (नि.सं.) सीहोर नागरिक सहकारी बैंक चुनाव को लेकर प्रकाश व्यास की पैनल के अलावा जहाँ जातिवाद के साथ ब्राह्मण पैनल को मैदान में लाने के प्रयास हुए वहीं अब हिन्दु उत्सव समिति के गुप्त एजेण्डे के रुप में 5 नाम प्रस्तुत किये जाने की खबर ने, कल बैंक राजनीतिक सरगर्मियों में नया मोड़ ला दिया। किसी भी क्षेत्र की हिन्दु उत्सव समिति द्वारा किसी भी राजनीतिक घटनाक्रम में हस्तक्षेप की उम्मीद नहीं की जानी चाहिये लेकिन अक्सर सीहोर की हिन्दु उत्सव समिति राजनीतिक घटनाक्रमों में विवाद में आती रही है। इस बार हिउस की पैनल के चर्चे चौराहों पर गये हैं। हालांकि स्वतंत्र उम्मीद्वारों की संख्या भी 8 ही है और 8 ही प्रत्याशियों के लिये चुनाव भी होना है इस दृष्टि से कई जोड़-तोड़ लग रहे हैं। प्रकाश व्यास की पैनल ने आज छावनी में भ्रमण किया जबकि अन्य उम्मीद्वारों ने आज स्वतंत्र प्रचार किया। परिणाम अभी स्पष्ट कहना नामुमकिन है। कयास हजारों लगाये जा रहे हैं। यास अंतिम क्षण तक लगते रहेंगे। इन कयासों को हम आप तक लगातार पहुँचायेंगे। देखते हैं कौन-सा फिट बैठता है।
सीहोर नागरिक सहकारी बैंक के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अभी शेष 16 उम्मीद्वार अपनी पूरी ताकत झोंक कर चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। इनमें से 8 उम्मीद्वारों के चयन लिये बैंक के मतदाताओं को 8 मतदान करने हैं। 8 लोग इन्हे अपनी पसंद के चुनना होंगे जिन 8 लोगों को सर्वाधिक मत मिलेंगे वह स्वयं ही विजय श्री का वरण कर लेंगे।
कुछ ने यह भिड़ाई गणित
कुछ उम्मीद्वार नागरिक बैंक के कुल 1700 सौ से अधिक मतदाताओं को अहमियत देने को तैयार नहीं हैं। वह सबके पैर पढ़ने के लिये भी राजी नहीं हैं न सबके घर जाने को तैयार हैं। उन्होने अपनी गणित और हिसाब लगाया हुआ है। वह आंकड़ों के हिसाब से विजयश्री का वरण चाहते हैं। राजनीति इसे ही कहते हैं यह कुछ उम्मीद्वार बखूवी समझ रहे हैं कि राजनीतिक उठापटक कैसे की जाती है। उन्होने कुल मतदाताओं की सूची में से अपने परिचितों के नाम छांट लिये हैं और वह उन 400-500 मतदाताओं के बीच बारम्बार चक्कर काटने में लगे हैं। इनकी गणित कहती है कि यदि इतने लोगों ने उन्हे मत कर दिया तो स्वयं ही वह विजय हो जायेंगे और बाकी मतदाता भले ही कुछ भी करते रह जायें लेकिन इनकी विजय हो जायेगी।
और दूसरी कला यह भी है...
कुछ उम्मीद्वारों की गणित सबसे भिन्न हैं। आंकड़ों को नया स्वरुप देने में यह लोग जुटे हैं। इन्होने और भी कम मतदाता तय किये हैं मात्र 100-150 ऐसे मतदाता जो इनके अनुसार चल सकें और इनका कहना मान सकें। ऐसे मतदाताओं से इनका एक ही निवेदन है कि आप जब मतदान करें तो सिर्फ एक मत मुझे डालें बाकी किसी को भी मत नहीं दे। इससे स्वयं ही यह उम्मीद्वार अन्य प्रत्याशियों से सीधे-सीधे 100 से 150 घर अधिक हो जायेगा और जीत का अंतर पूरा हो जायेगा। यह भी एक तरीका निकाला गया है।
हालांकि नागरिक बैंक के मतदाता गंभीर प्रकृति व समझदार व्यक्ति माना जा रहा है। समझदार मतदाता होने के नाते प्रत्याशी भी यह बखूवी समझ रहे हैं कि किसी भी तरह से मतदाता को रिझाया नहीं जा सकता सिर्फ उसे अपनी अहमियत ही समझाई जा सकती है। इसलिये प्रत्याशी मतदाताओं के पास जब जाते हैं तो अपने गुणों का बखान करते हैं, बैंक को लेकर उनकी भावी योजनाओं को बताते हैं।
स्वतंत्र प्रत्याशियों का प्रभाव ज्‍यादा
जहाँ एक मात्र घोषित काका पैनल के समस्त प्रत्याशी जब सामुहिक रुप से प्रचार करने निकलते हैं तो सिर्फ भीड़ लग जाती है, सारे हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं, पम्पलेट पकड़ाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं वहीं स्वतंत्र उम्मीद्वार सिर्फ हाथ जोड़ कर आगे नहीं बढ़ते बल्कि किसी के साथ जाते हैं संबंधित मतदाता के घर बैठते हैं, बातचीत करते हैं फिर मतदान के लिये आग्रह करते हैं तब आगे बढ़ते हैं। इस दृष्ठि से देखा जाये तो स्वतंत्र उम्मीद्वारों का प्रचार-प्रसार का तरीका यादा प्रभावी है।
चुनाव की गर्मी और
मौसम भी गर्मागर्म
विगत तीन दिनों में पूरा नगर एक तरह से जहाँ सीहोर नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव को लेकर सरगर्म हो गया है। वहीं प्रकृति का कोप भी सीहोर वासियों पर पड़ रहा है और जबर्जस्त गर्मी का मौसम बना हुआ है। एक तरफ चुनाव की गर्मी है तो दूसरी तरफ मौसम की गर्मी है। दोनो गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं जबकि बैंक के प्रत्याशी चाहते हैं कि ऊपर की गर्मी कुछ कम हो तो प्रचार में मजा आये लेकिन गर्मी है कि किसी की भी कम होने को तैयार नहीं है। दोनो तरफ से जोर आजमाईश जारी है। कौन यादा गर्मी दिखाता है 27 तक स्पष्ट हो जायेगा।
एकला चलो रे....
स्वभावत: जिस सीहोर नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव होने जा रहे हैं वहाँ चुने हुए प्रत्याशियों और अध्यक्ष का प्रभाव बैंक के कर्मचारियों पर भी रहता है। यह भी सही है कि बैंक के कर्मचारियों की भी कुछ इच्छाएं रहती हैं कि कौन विजयश्री का वरण करें और कौन यहाँ प्रत्याशी बन कर आये ताकि बैंक का उन्नति हो और वह एक अच्छी सम्पन्न प्रतिष्ठित बैंक का कर्मचारी हो। नागरिक बैंक के कर्मचारी सीहोर नगर की जनता से सीधे सम्पर्क में रहने के बावजूद चुनाव के समय मौन धारण कर लेते हैं और चुपचाप तमाशा देखते हैं। न वह इशारा करते हैं न कुछ कमेंट्स। लेकिन इस बार एक कर्मचारी ने बीड़ा उठाया है कि वह एक निर्दलीय प्रत्याशी को विजयश्री का वरण दिलाकर ही मानेंगे। वह इसके लिये बाजार में घूमते हुए भी नजर आ रहे हैं अनेक मतदाताओं से यह जो बात करते हैं वह मतदाता तत्काल अपने मित्रों से और बैंक के कर्मचारियों से कह देता है कि भाई आपका वो एक कर्मचारी जाने क्या-क्या बोलकर गया है उसे क्या हो गया है हमसे चाहता है कि बस उसका उम्मीद्वार विजय हो जाये...अब मजे की बात यह भी है कि कुछ लोग पहले से ही इस कर्मचारी की जहाँ-जहाँ जाने की संभावना है उन लोगों से कहकर आ रहे हैं कि साहब वो हमारा कर्मचारी आयेगा और कुछ बोले तो चुपचाप सुन लेना उसे कुछ हो गया है। इस प्रकार इस कर्मचारी के लिये यह वाक्य निकल पड़ा है....एकला चलो रे....।
काका पैनल, ब्राह्मण पैनल के बाद अब 5 सदस्यीय हिन्दु उत्सव समिति की पैनल भी बाजार में आ जाने की चर्चाएं चौराहों पर छा गई हैं। दो दिन पूर्व हिन्दु उत्सव समिति की एक बैठक में अचानक नागरिक बैंक चुनाव से जुड़े उम्मीद्वारों की प्रभावी उपस्थिति और अंदर की बातों ने चौराहों पर मुखर रुप ले लिया है। हिन्दुओं के नाम पर बनी समिति क्या वाकई अपनी 5 सदस्यीय अनाधिकृत पैनल उतार चुकी है यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता लेकिन इतना अवश्य है कि दो दिन पूर्व श्रावण मास में निकलने वाली पालकी यात्रा की बैठक लीक से हटकर अचानक समाजसेवी राजेन्द्र वर्मा (जो नागरिक बैंक चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हैं) की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई है। इनके अलावा अनिल मिश्रा पूर्व पार्षद भी बैठक में थे यह भी चुनाव में प्रत्याशी हैं। प्रदीप गौतम पार्षद भी यहाँ उपस्थित थे। जिन्हे संभवत: विशेष रुप से बुलाया गया था। इन तीन के अलावा स्वभावत: राजेन्द्र शर्मा की श्रीमति जी श्रीमति अर्चना वर्मा और पंकज खत्री भी इस पैनल में शामिल बताये जा रहे हैं। इस प्रकार अनौपचारिक रुप से हिन्दु उत्सव समिति की 5 सदस्यीय पैनल मैदान में आ गई है जिसके लिये समिति के सदस्य अपने-अपने स्तर पर चुनाव में प्रभाव जमाना भी शुरु कर चुके हैं। हालांकि अभी तक हिन्दु उत्सव समिति ने खुलकर कुछ नहीं कहा है लेकिन पूरे नगर में हिन्दु उत्सव समिति की पैनल के चर्चे चौराहो पर हैं। अब देखते हैं कि हिन्दु उत्सव समिति इस का बात खण्डन करती हैं या नहीं....।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।