Tuesday, January 6, 2009

किराना व्यापारियों की दुकान तीसरे दिन पूरी तरह बंद नागरिक किराना सामग्री के लिए दर-दर भटक रहे

      आष्टा 5 जनवरी (नि.प्र.)। सेंपल के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक बसंत दत्त शर्मा नगर के किराना व्यापारियों को लंबे समय से परेशान किये जाने के विरोध में तीसरे दिन भी आष्टा नगर के किराना व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान पुरी तहर से बंद रखे जाने तीन दिन से नगर के नागरिकों को किराना सामग्री नहीं मिलने से दर-दर भटक रहे है। परेशान नागरिकों ने आज अपनी पीड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी को घेरा और उनसे कहा कि त्यौहार सामने है और किराने की सामग्री नहीं मिल रही है।

       श्री नागौरी ने इस संबंध में किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन एवं अन्य सदस्यों को बुलावा ओर चर्चा की कि नागरिकों और व्यापारियों से चर्चा के बाद आज नागौरी ने जिलाधीश सीहोर से चर्चा कर नागरिकों एवं व्यापारियों की बात से अवगत कराया। आज सुबह से ही नगर के किराना व्यापारी लगभग 30-40 मोटर साकिलों पर नगर में निकले और पुरे दिन निगाह रखी की कोई किराना व्यापारी सामान तो नहीं बेच रहा है। आष्टा के किराना व्यापारियों की हड़ताल से आज ग्रामीण से आये नागरिकों को भी दर-दर भटकना पड़ा ओर परेशान होकर बिना सामान लिये वापस ग्राम जाना पड़ा।

      नागौरी को घेरा- परेशान नागरिकों ने किराना सामान नहीं मिलने से परेशान होकर नागोरी को घेरा ओर उनसे मांग की कि भाई सा. कुछ करो क्योंकि सामने त्यौहार है  वहीं हम गरीब सबसे ज्यादा परेशान है क्योंकि हम रोज ले जाते है और रोज खाते है वहीं किराना व्यापारी संघ ने नागौर को बताया कि उक्त खाद्य निरीक्षक पर कार्यवाही नहीं  होने तक बंद का आव्हान वापस नहीं होगा।

      शक्कर से भरा ठेला पकड़ा- आज तीसरे दिन भी किराना व्यापारियों की हड़ताल 100 प्रतिशत सफल रही एक व्यापारी ने किसी को शक्कर बोरी चुपचाप तरीके से बेची तो व्यापारियों ने उक्त शक्कर की बोरी को पकड़ा और वापस ट्रांसपोर्ट पर रखवा दी।

      होटल वाले परेशान- किराना दुकाने बंद होने से आष्टा नगर के होटल व्यापारी तेल, शक्कर, चाय, मेदा व अन्य आवश्यक सामग्री नहीं मिलने से परेशान नजर आये, अगर एक दो दिन ओर किराना दुकाने बंद रही तो होटले भी बंद हो सकती है। क्योंकि उनके पास सामग्री ही नहीं होगी तो क्या बनाये और क्या बचेगें।

      सिद्धिकगंज के व्यापारी भी शामिल हुवे- आष्टा किराना व्यापारी संघ की मांगों एवं आंदोलन का समर्थन करते हुवे आज से सिद्धिकगंज के किराना व्यापारी भी शामिल हुवे और आज सिद्धिकगंज में भी दुकाने बंद रही। आज किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने बताया कि अगर हमारी मांगों की और शीघ्र ध्यान नहीं दिया और खाद्य निरीक्षक को नहीं हटाया गया तो शीघ्र आष्टा नगर बंद का आव्हान, धरना आंदोलन पर भी संघ विचार कर सकता है। 

जुंआरी सटोरिये गिरफ्तार

      सीहोर, 5 जनवरी (नि.सं.)। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 जुंआरी एवं 5 सटोरियों को रंग हाथों गिरफ्तार किया है।

      जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना पुलिस ने नई बस्ती शाहगंज निवासी रामचरण आ. सटटल्ली, गणेश आ. रामगोपाल, अजय आ रविन्द्र, लखन आ. बल्लू, इछावर पुलिस ने नरेन्द्र आ. मोतीसिंह, सान आ. रामचरण, रमेश आ. हुलकर निवासी खुरपीपुरा, नसरूल्लागंज, पुलिस ने सोठिया निवासी इस्माइल आ. मालदार रफीक आ. कल्लू, मुस्ताक आ. सुल्तान, इमरान आ. फिराती, जित्तू आ. सुरेश, धन्नालाल आ. भगवान, हाजी आ. अब्दुल रसीद को ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये रंगों हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1890 रू. नगदी व ताश पत्ते जप्त किये है।

      इधर दोराहा पुलिस ने इमलीखेड़ा निवासी लक्ष्मण आ. जगन्नाथ मंडी पुलिस ने फ्रीगंज निवासी भावसिंह आ. बोदर, मंडी निवासी राहुल आ. अशोक तथा इछावर पुलिस ने पारदीपुरा इछावर निवासी अजलब आ. भगवान, अनिल आ. खुशीलाल को अवैध रूप से सटटा पर्ची लिखते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 589 रू. नगदी व सटटा पर्ची जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

बाइक की टक्कर से युवक घायल

      आष्टा थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर स्थित तेजू ढाबा के समीप बाइक की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु आष्टा अस्पताल दाखिल कराया गया है। अलीपुर आष्टा निवासी बंटी नामक युवक रविवार की रात्रि तेजू ढाबा के समीप रोड किनारे आग ताप रहा था कि तभी अज्ञात बाइक चालक ने उसे टक्कर मारकार घायल कर दिया।

वार्ड पार्षद उपचुनाव की तैयारियां पूर्ण, आज मतदान

      आष्टा 5 जनवरी (नि.प्र.)। नगर के एक वार्ड में पार्षद के निधन हो जाने पर हो रहे उपचुनाव की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। मतदान 6 जनवरी को होगा मतपत्र लाकर उप कोषालय में रखा चुके है। चुनाव प्रचार भी थम    गया है।    

      नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक दस की पार्षद श्रीमती मेहमूद कुरैशी का निधन होने से इस वार्ड का उपचुनाव हो रहा है 6 जनवरी को साढे नौ सौ से स्रअधिक मतदाता अपना प्रतिनिधि का चयन करने हेतु मत डालेगें। कांग्रेस की श्रीमती तथा भाजपा की श्रीमती सिद्धिका बी के मध्य ही मुख्य मुकाबला है। कांग्रेस इस जीत पर कब्जा बरकरार रखने के लिये ऐडी से चोटी तक का जोर लग रही है। वही इस वार्ड के पूर्व पार्षद भूरू खां अपनी पत्नि श्रीमती सिद्धिका बी भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए जुटे हुए है। इस बार भाजपा की जीत लगभग निश्चित है।

मतदान कार्यक्रम

      6 जनवरी को होने वाले वार्ड क्रमांक 10 के चुनाव में 461 महिला और 461 पुरूष मतदाता मताधिकार का उपयोग करके।

      मतदान प्रात: 6 से शाम 5 बजे तक स्मृति बाल निकेतन मतगणना 8 जनवरी को प्रात: 9 बजे से तहसील कार्यालय के नव निर्मित पटवारी कक्ष में होगी।

      पुरानी पद्धति से वौट डलेंगे नगर पालिक के वार्ड पार्षद के लिए मतदान इलेक्ट्रानिक्स ईव्हीएम मशीन के बजाय पुरानी पद्धति मतपत्र के माध्यम से होगा।a 

न्यायालय परिसर के मालखाने के ताले टूटे

      सीहोर 5 जनवरी (नि.सं.)। पुरानी अदालत छावनी में स्थित मालखाने में गई रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर यहाँ ताले तोड़ दिये। आज सुबह जब न्यायालय परिसर के बाबुओं ने यहाँ छानबीन की तो अभी तक ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है कि यहाँ से कुछ सामान चोरी गया हो। ज्ञातव्य है कि यहीं सामने पुरानी अदालत का मुख्य द्वार जो लोहे का वजनदार था को भी एक बार अज्ञात चोर आराम से उठाकर ले गये थे। पुलिस अज्ञात चोरों की छानबीन कर रही है। ज्ञातव्य है मालखाने में महत्वपूर्ण दस्तावेज किसी भी न्यायालयीन मामले संबंधी रखे जाते हैं जिनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण रहती है। 

सारे नेताओं की संपत्ति से देश का कर्ज और गरीबी दूर हो सकती है

      आष्टा 5 जनवरी (नि.सं.)।  साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को ऐसी सजा इस कारण दी जाती है कि इन्हें एक समुदाय के वोट लेना है, जिस भारत में साधु-संतों को खतरा मान लिया जाता है, यह मान लिया गया इसने ही बम फेंका है और उसके इतने सारे टेस्ट कराए कि किसी खूंखार आतंकवादी के भी कभी इतने टेस्ट नहीं हुए, हम भारत के भक्त सोये हुए हैं, सरकारें वोटों के खातिर एक संप्रदाय को खुश करने के लिए साधु संतों को झूठा फंसाकर हकीकत में बम फोड़ने वालों को जेल में रखकर बिरयानी-चिकन खिला रही है, सरकार इन गुनहगारों को कितनी भी हत्याएं करने के बाद माफ कर रही है, फांसी की सजा पाए गुनहगारों को फांसी नहीं दी जा रही है, ऐसा इसलिए हो रहा है कि भारत के भक्त सोये हुए हैं, वोटों के लिए भारत की सरकार ऐसा खेल खेलकर देश के साथ धोखा कर रही है, अब समय आ गया है कि हम लोगों को ही भगतसिंह, भरत, आजाद बनना ही पडेगा।

      उक्त उद्गार खंडेलवाल ग्रांउड में श्रीमद भगवत कथा के चौथे दिन संत श्री गोविंद जाने ने बीस हजार से अधिक भक्तों की मौजूदगी में व्यक्त किये, आज पूरा पांडाल तथा ग्राउंड भक्तों से खचाखच भरा हुआ था, न केवल नगर के अपितु आसपास गांव के हजारों श्रध्दालुजन ट्रेक्टरों ट्रालियों में सवार होकर कथा का आध्यात्मिक लाभ लेने उपस्थित हुए थे । गोविंद जाने ने अपार जनसमूह को कथा सुनाते हुए कहा कि गाय के बछड़े की तरह परमात्मा को प्रेम किया करो और वह भी गूढ़ प्रेम, सत्य प्रेम, अगम प्रेम, तत्व प्रेम, अगर बछड़े की तरह प्रेम हो जाए तो परमात्मा घर में प्रकट हो जाते हैं, घर से जब भी बाहर निकलें तो यह कसम खाकर जाएं कि मेरे पांव उठें तो सही मार्ग पर चलें, किसी का बुरा नहीं हो, अच्छे विचार लेकर चलोगें तो आपको कष्ट कभी नहीं छू पाएंगे, कभी किसी गरीब, विकलांग, अपंग व्यक्ति का उपहास नहीं करना, अन्यथा उनकी बद्दुआएं आपको तबाह कर देंगी । मोह बिकाउ है और प्रेम टिकाउ है, प्रेम केवल मुरली वाले से किया जाता है । अगर आपका भाई हो तो राम की तरह हो और आप भरत की तरह, जब ऐसा व्यवहार करेगें तो सब कुछ पा लोगे, छोटा रहने से सबका स्नेह मिलेगा, अगर आपके पास सौ का नोट नहीं है तो कोई बात नहीं आपके पास सदविचार तो हैं, आप सदाचारी हैं तो आप करोड़पति से भी धनी आदमी हैं । दुनिया में सभी खतरे मोह के कारण हैं, बच्‍चा जब संसार में आता है तो उसकी मुठ्ठी बंधी रहती है और जब जाता है तो उसकी हथेली खुली रहती है । अगर आपकी पत्नी स्नान के बाद आपके हाथों में ताम्बे का लोटा दे और कहे कि आप सूर्य भगवान को जल अर्पित कर दो, तो समझो आप बहुत भाग्यशाली हैं, ऐसा करने से आपके परिवार में सफेद दाग का रोग किसी को नहीं होगा । सुहागिन बहनों को चाहिए कि वे बिन्दी, सिंदूर, मंगलसूत्र आदि सुहाग की सभी वस्तुओं को धारण कर रखें, ऐसा करने से उनके पति तथा परिवार विपत्ती से बचे रहते हैं ।

      पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते हुए आज की पीढ़ी हाय हलो बोल रही है, किसी की हाय लग गई तो क्या होगा, राधे राधे बोलना शुरू करो, राधा नाम ही सबका आधार है । धर्म में कभी राजनीति नहीं होती है, न होना चाहिए, राजनेता को जरूर धर्म का पालन करना चाहिए, लेकिन आज का एक भी नेता धर्म का पालन नहीं कर रहा है, यदि सभी पार्टियों के नेताओं के यहां छापे डलवाकर उनकी सारी संपत्ति इकट्ठी की जाए तो आज हमारा देश कर्जदार नहीं रहेगा, गरीबी दूर हो जाएगी । जिस तरह गंदा पानी नाली से होकर नाले में, फिर छोटी नदी में, फिर गंगा जी में और गंगा जी गंगा सागर में मिला देती हैं, जब एक नाली का गंदा पानी गंगा सागर में मिल सकता है तो आप क्यों नहीं ? प्रभु के गंगा सागर में मिल सकते हैं, पर मार्ग सही अपनाना होगा । बहनें जब घर में भोजन पकाएं तो मन में सदविचार धारण करके विचार करें कि आज किसी अतिथि, साधु सन्त या जरूरतमंद मेरे हाथ की एक रोटी खा ले, गाय एक रोटी खा ले और ऐसा हो भी, तो आपकी हथेली की रेखाएं बदल जाएंगी, आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा । आज के युवाओं में श्रध्दा, साहस और शक्ति की कमी दिखाई देती है, जबकि हमारे देश में भरत, भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद जैसे युवा हुए हैं, जिन्होंने अपने मां की दूध की लाज रखी । इस अवसर पर विधायक रंजीतसिंह गुणवान के पुत्र राजेन्द्र गुणवान ने इंद्रा कालोनी के एक गरीब परिवार के विकलांग बगो तथा बच्ची को ग्यारह हजार रूपये सहायता देने की इच्छा सन्त श्री गोविंद जाने से की तो उन्होंने माईक से जनता जनार्दन को अवगत कराया तो सारा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया

      आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्रध्दालुओं में आकर्षण का विशेष केंद्र रहा है, जिसमें अनोखीलाल खंडेलवाल विशेष पोषाक में नंद बाबा के रूप धाारण किए हुए थे, मंच पर कृष्ण रूप और गोविंद जाने एक साथ हों तो भक्ति के माहौल का विवरण लिखा जाना संभव नहीं है, चारों तरफ श्रध्दालु उमंग में भजन गाकर झूमते हुए नजर आ रहे थे, इसी बीच प्रेम की होली का म शुरू हुआ, जिसमें भगवान, गुरू और भक्त सभी सराबोर नजर आए । आज के प्रसाद वितरण की व्यवस्था सुरेश कुमार          मनीष कुमार पालीवाल परिवार की ओर से की गई थी ।

      इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गजेंद टेलर, संयोजक गोपी सेठी, विजय खंडेलवाल, मनोज नागर सहित सभी सदस्यगण व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग करते रहे । संत श्री गोविंद जाने की चरण वंदना करने वालों में प्रमुख रूप से अनोखीलाल खंडेलवाल, नपाध्यक्ष कैलाश परमार, तुलजाराम भोजवानी, अशोक राठौर, प्रकाश पोरवाल, प्रहलाद खंडेलवाल, मनीष पालीवाल, देशचंद बोहरा, धीरज बोहरा, महेश भाई चंदा,  घनश्याम जांगड़ा, बंटु सोनी, जेए कुरैशी प्रबंधक वेयर हाउस, राहुल शर्मा, अमित मूंदड़ा आदि शामिल थे ।  

विवादित शिक्षक को हटाने के लिये पालकों ने स्कूल बंद कराया

      जावर 5 जनवरी (नि.सं.)। शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ विवादित शिक्षक को हटाने के लिये सोमवार को पालकों व पीटीए अध्यक्ष ने स्कूल को बंद कराया। स्कूल बंद में छात्रों ने भी अपना सहयोग दिया।

      गौरतलब है कि स्थानीय शासकिय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक बहादुर सिंह के खिलाफ एक अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला ने अपने साथ यादती करने की शिकायत 27 दिसम्बर को थाने में दर्ज करवाई थी पुलिस ने महिला की शिकायत पर  उक्त शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण बनाया था। आरोपी शिक्षक के साथ तीन लोग और भी शामिल थे । बाद में पालकों व पीटीए अध्यक्ष ने मिलकर एक जनवरी को उक्त विवादित शिक्षक को जावर स्कूल से हटाने के लिये कलेक्टर के नाम तहसीलदार शिवराम कनासे को ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में चेतावनी दी गई थी कि विवादित शिक्षक को दो दिवस में स्कूल से हटाया जाये और नहीं हटाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई थी। पालकों द्वारा प्रशासन को दिये गये समय की समया अवधि पूरी होने के बाद भी प्रशासन द्वारा उक्त शिक्षक को नहीं हटाने के बाद सोमवार को पालकों ने प्रथम चरण में स्कूल की छुट्टी करवा दी। किसी भी छात्र को स्कूल नहीं जाने दिया इसमें छात्रों ने भी अपना समर्थन दिया। वहीं स्कूल के छात्रों ने भी प्राचार्य दिनेश बाहेती को उक्त विवादित शिक्षक को हटाने के लिये आवेदन दिया साथ ही पीटीए अध्यक्ष ने भी जिला शिक्षा अधिकारी के नाम प्राचार्य को उक्त शिक्षक को हटाने के लिये आवेदन दिया। उधर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि विवादित शिक्षक को हटाने के लिये अभी तो स्कूल ही बंद करवाया है इसके बावजूद भी प्रशासन ने यदि उक्त शिक्षक को जावर स्कूल से नहीं हटायाा तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जबावदारी प्रशासन की होगी। पहले दिन स्कूल बंद करवाने में बाबूलाल पटेल, पीटीए अध्यक्ष रमेश पाटीदार, खुमान सिंह, सुभाष भावसार, राजपाल कैलाश राठौर, संतोष लक्ष्कार, दयाराम परिहार, राजेन्द्र सिंह, बंटी राठौर, वीरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, तेज सिंह, जय सिंह, फूल सिंह आदि शामिल थे। 

मीसाबंदी संघ अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सोनी का निधन

      सीहोर 5 जनवरी (नि.सं.)। मीसाबंदी संघ के अध्यक्ष श्री मथुरा प्रसाद जी सोनी का 68 वर्ष की उम्र में आज अल्प बीमारी के चलते देहावसान हो गया। आज गृह ग्राम खजूरिया कला में थे।

      श्री सोनी के निधन पर मीसाबंदी संघ के सुदर्शन महाजन, हरिदयाल सक्सेना, नारायण दास जी कुईया, घासीराम जी मैना, बालकृष्ण नामदेव सहित अनेक लोगों ने श्रध्दांजली दी है।

 

 

वयोवृध्द माताजी गुरुबख्स कौर अरोरा का निधन

      सीहोर 5 जनवरी। वयोवृध्द माताश्री गुरुबखत कौर अरोरा पत्नि स्व. श्री अजीत सिंह अरोरा का आज सुदीर्ध 78 वर्ष की उम्र में देहावसान हो गया। आप जसपाल अरोरा, बल्देव अरोरा, महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी, पित्थी अरोरा, राजेन्द्र सिंह अरोरा, सुरेन्द्र सिंह अरोरा की माताजी थी। आज अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। नगरभर के लोगों ने अरोरा बंधुओं को मातृशोक में सांत्वना देते हुए माताजी को श्रध्दाजंली अर्पित की है।