Sunday, April 20, 2008

अवैध रूप से मछली का शिकार करते पकड़ायें

सीहोर 19 अप्रैल (नि.सं.)। भगवान पुरा तालाब से मत्सय विभाग की सक्रियता के कारण अवैध रूप से मछली का शिकार करने वाले दो युवकों को पकड़ा, वही कई और मछुआरे फरार है ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए धीरज मछुआरा सहकारिता समिति के सदस्य सोनू रेकवार ने बताया कि हमारी समिति ने कोर्ट से स्टे ले रखा हैं । उसके बावजूद भी भगवान पुरा तालाब से मत्स्य विभाग की लापरवाही से बड़े-पैमाने पर अवैध रूप से मछली का शिकार हो रहा था। मगर तहसीलदार साहब के आदेशानुसार मत्स्य विभाग ने दिनाक 19 अप्रैल को दो तीन बजे भगवान पुरा तालाब पहुंच कर वहां से दो युवकों को मछली पकडने के जाल, टयूब और मछली के साथ गिरफ्तार किया वही अनेकमछुआरे मौके का लाभ उठाते हुए फरार हो गये ।

नदी में नवजात शिशु का शव मिला

आष्टा 19 अप्रैल (नि.प्र.)। आष्टा पुलिस ने पार्वती नदी से एक नवजात शिशु का शव बरामद किया हैं । बुधवार को आष्टा पुलिस को हबीव नामक व्यक्ति से सूचना प्राप्त हुई कि आष्टा स्थित पार्वती नदी में पोस्ट मार्टम रूम के सामने एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है । जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु का शव बरामद किया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।

कलकत्ता के व्यक्ति की आष्टा में मृत्यु

आष्टा 19 अप्रैल (नि.प्र.)। कलकत्ता से व्यापार के लिये आष्टा क्षेत्र में आये एक व्यक्ति की अस्पताल में मृत्यु हो गई टी.आई. अतीक खान ने बताया की कलकत्ता निवासी गोपाल हजरा आत्मज आकिया हजरा कपड़े का व्यापार करने आया था रात्री में सीने में दर्द उठा तो उसे सिविल अस्पताल लाये थे यहाँ उसकी मृत्यु हो गई है। अस्पताल से सूचना आने पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है।

अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 29 घायल

सीहोर 19 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षैत्रों में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत हो गई वही 29 लोग घायल हो गये । पुलिस ने सभी मामले कायम कर लिये है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षैत्र में शाहगंज भोपाल रोड पर गत दिवस शाम को देवगांव भारकच्छ निवासी शिवनारायण आ. मंगलसिंह चौहान 45 साल बाइक क्रमांक एमपी-04-एनआर-9069 से पिंकीबाई को लेकर भोपाल से दिगवाड़ जा रहा था कि पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-09-केसी-2361 के चालक ने वाहन को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर इनकी मोटर सायकल में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप पिंकी बाई की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई । तथा शिवनारायण क ो साधारण चोट आई ।
इसी प्रकार गत दिवस रात्रि 11 बजे खोजरा बाड़ी जिला रायसेन निवासी राकेश आ. राजाराम चौहान 22 साल अपने साथी नरेन्द्र के साथ शादी से वापस अपने गांव सेमरी खोजरा जा रहे थे कि शाहगंज बकतरा रोड पर पेवर मशीन चालक ने मशीन लापरवाही पूर्वक रोड पर खड़ी कर दिया जिससे पीछे से मोटर सायकल से आ रहे राकेश एवं नरेन्द्र की बाईक पेवर मशीन से इतनी जोर से टकराई कि राकेश की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा नरेन्द्र को गंभीर चोट होने से भोपाल अस्प. में दाखिल कराया गया ।
इधर कोतवाली थाना अर्न्तगत विवेकानंद कालोनी निवासी रमेश कुशवाह का 7 वर्षीय बालक रोड पर खेल रहा था कि शुगर फ्रेक्ट्री तरफ से विवेकानंद कालोनी तरफ आ रही कार क्रंमाक एमपी-28-सी-0405 के चालक ने बालक मनीष को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतू जिला अस्प. में दाखिल कराया गया ।
उधर नसरूल्लागंज थाना क्षैत्र में नस.गंज. इन्दौर रोड बोरखेड़ा के पास गत दिवस रात्रि सुभाष कालोनी नस.गंज. निवासी नफीज आ. हमीद खां 25 साल अपने सेठ प्रभुदयाल के साथ बोरखेड़ा से नस.गंज. आ रहा था कि सामने से आ रहे अज्ञात मोटर सायकल नम्बर 4045 के चालक ने लापरवाही पूर्वक मोटर सायकल इनकी बाइक में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप नफीज को चोट आने से नस.-रूल्लागंज अस्प. में दाखिल कराया गया। इसी प्रकार ग्राम बड़नगर प्लांट के सामने खातेगांव रोड पर आज सुबह 11 बजे नसरूल्लागंज से हरदा जा रही बस न्यू भारत बस सर्विस का चालक रशीद खां ने बस को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर अनियंत्रित होकर पलटा दिया जिससे बस में सवार बारातियों को चोटे आई । जिसमें नूरीबी, परवीन बी, सवाना, रमजान, इरफान, फिरोज शाह, मो. नजीर, अ.मतीन, शाजीदा बेगम, समद, रसीद खां, निगाहत राज, जमीला बी, कलीम खान, रजीया बी, अफजल, हसीन बी, सलीम, हमीदुल्ला, मुख्तार खां, इकरार रहमान, अनीसा बी, दानेश, नीलोफर एवं अनीसा को चोट आई । जिसमें से 6 लोगों नूरीबी, परवीन बी, सवाना, रमजान, इरफान, फिरोज खां को गंभीर चोट होने से भोपाल रिफर किया गया शेष सभी को नसरूल्लागंज अस्प. में दाखिल कराया गया है।

सुबह-सुबह का घूमना सौ दवा की एक हवा


आष्टा 19 अप्रैल (नि.प्र.)। सुबह सुबह की नींद किसे अच्छी नही लगती ऐसा कहते है कि कोई व्यक्ति भले ही आधी रात तक नही सो पाया हो अगर तीसरे पहर की नींद मिल जाये तो सुबह आदमी तरोताजा रहता है लेकिन अपने ही नगर के 75 वर्षीय सवाईमल जैन नजरगंज एवं उत्तम सुराना बुधवारा जिन्होंने 9 वर्ष से तीसरे पहर की मीठी नींद का त्याग करके अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर स्वास्थ्य को बेहतर रखने का जुम्मा उठाया है । प्रात: 4 बजे के पूर्व उठकर लगभग 7 किलो मीटर नियमित रूप से घूमने जाते है । यूतो कई व्यक्ति रोज घूमने जाते है, लेकिन इनका तोड़ नहीं क्यो कि कड़-कड़ाती ठंड में एवें भारी बारिश में भी घूमने जाते है, आदत बन गई है । दोनों व्यक्ति से हमारे प्रतिनिधि से चर्चा की सवाईमल ने बताया की रात 3 बजकर 15 मिनट पर उठकर स्नान कर जाप करने के पश्चात 4 बजे पूर्व घर से टहलने के लिये निकल जाते है । आपका मानना है कि ब्रहृ मोर्हत में वायु मण्डल से अमृत बरसता है । जिससे हमारे शरीर को प्राण ऊर्जा मिलती है। ग्राम पदमसी के पास पेट्रोल पंप तक नियमित रूप से हम दोनो घूमने जाते है । वापसी में श्यामाप्रसाद मुखर्जी मैदान में लगभग 45 मिनट तक योग प्राणायाम करने के पश्चात 6.30 बजे घर पहुचते है । आपका कहना है कि सौ दवा की एक हवा राम वाण है । पिछले 4 वर्षो से लगातार योग प्राणायाम करते है । 1995 में गंभीर हार्ड की बिमारी के चपेट में आ गये थे । 6 महीने के इलाज के पश्चात डाक्टरों ने कुछ दवाईयां जीवन पर्यत लेने का बोला । लेकिन योग प्राणायाम और नियमित घूमने से मेरी सभी प्रकार की बिमारी जड़ से समाप्त हो गई। फिलहाल 4 वर्षो से मैने किसी भी प्रकार की दवाई गोली नही ली है । एवं स्वस्थ्य जीवन जी रहा हूं । ये सब योग प्राणायाम व टहलने का परिणाम है । इनके ही साथी उत्तम सुराणा ने बताया कि शरीर को निरोगी बनाने के पहले हमने 6 वर्षो से चाय, पान, सुपारी, गुटका, कोलड्रिंक का पूर्णत: त्याग कर दिया । शाम को सूर्य अस्त के पूर्व भोजन आदि कर लेते है एवं रात्रि 10 बजे के पूर्व सोना एवं सुबह 4 बजे के पूर्व टहलने जाना आदत बन गई है । पिछले 9 वर्षो से मुझे घुमने व टहलने के लिए सवाईमल जी का साथ मिला । मैने उौन सिंहस्थ में योग गुरू बाबा रामदेव का 3 दिवसीय शिविर अटेन किया एवं आष्टा के योग गुरू मास्टर रामनरेश यादव के सानिध्य में योग प्राणायाम सीखा । आपका कहना है कि पहला सुख निरोगी काया अगर आपकी काया निरोगी नही है तो धन,दौलत, जमीन, जायदाद, किसी काम के नही है । रोजाना घूमने में मेरा प्रेक्टिकल है मेरी बचपन से शीत की तासीर रही ठंड की मौसम में मुझे सर्दी जुखाम एवं खांसी से बहुत परेशानी रहती थी। लेकिन नियमित घुमने जाने से एवं योग प्राणायाम करने से उपरोक्त रोग से मुक्त हो गया । धीरे-धीरे तासीर में भी बदलाव आया । अब में तेज चाल से आठ, दस किलो मीटर तक चल सकता हूं । पिछले दो-तीन वर्ष पूर्व आंखे सूजने की बिमारी चली थी, पिछले वर्ष चिकनगुनिया बुखार का दौर था। लेकिन इन दौनो गंभीर बिमारी का हम दोनों व्यक्ति पर असर नही हुआ ये सब नियमित जल्दी उठने व टहलने एवं योगा करने का ही परिणाम है ।

पताशा हो गया 25, बूरे की है तंगी अधिक मांग सें बनी है यह स्थिति

आष्टा 19 अप्रैल (नि.प्र.)। 20,25,27 अप्रैल को इतनी शादियां है कि इस बार अप्रैल माह में पूरे माह भरपूर ग्राहकी व्यापारियों के यहां रही शादीयों के कारण कई तरह की परेशानियां भी उन परिवारों को रही है। जिन परिवारों में शादी है। जैसे बेन्ड बाजे सब बुक है, शादी हाल गार्डन बुक है, पंडित बुक है, खाना बनाने वाले बुक है, और तो ओर तरह-तरह के सामान की भी तंगी बाजार में नजर आ रही है। शादी में जो बुलावे होते है उसमें नगरीय क्षैत्र में पताशो का विरतण बुलावे में किया जाता है । ग्रामीण क्षैत्रों में पताशों का और पताशें की जगह रेवडी व परमल का भी बुलावे में वितरण होता है। हजारों शादीयां होने के कारण पताशों की मांग इतनी बढ़ गई है कि पताशे बनाने वाले मांग के अनुरूप दिन रात बनाने के बाद भी पूर्ति नहीं कर पा रहे है । मांग अधिक और पूर्ति कम होने तथा लक ड़ी के भावो में वृद्धि और गर्मी का पारा चढ़ने मजदूर नही मिलने के कारण पताशों के भावो में 2 से 5 रुपये किलो बढ़ा दिये गये है । आष्टा में जो पताशे 1 अप्रैल के पहले 19 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहे थे आज वो ही पताशा 25 से 26 रुपये किलो में बिक रहा है । खेरची व्यापारियों की मांग की पूर्ति पताशा बनाने वाले नही कर पा रहे है । आष्टा नगर में पुराना थाना भवन रोड एवं मारूपुरा में पताशे बनाये जाते है । यही से पूरी तहसील व आष्टा नगर में सप्लाई होता है । इसी प्रकार शादी व्याह में मेहमानो एवं बारातियों को मालवा का प्यारा भोजन दाल वाफले लड्डू का भोजन कराया ही जाता है । इस कारण से शक्कर बुरा की भी काफी मांग बनी हुई है शक्कर बुरा इन्दौर -उौन के व्यापारी शक्कर बूरे की सप्लाई बराब नही कर पा रहे है । यही कारण है कि शक्कर बुरे के भाव में भी 2 से 5 रुपये किलो की वृद्धि कर दी गई है। शक्कर बुरा जो 19 से 20 रुपये किलो बिक रहा था आज 25रु. किलो में भी समय पर नही मिल पा रहा है। शादी ब्याह ने इस बार पताशे चिरोंजी और शक्कर बुरा बनाने वालो के मजे हो गये है ।