Sunday, November 2, 2008

दिन भर चला अफवाहों का दौर, सैकड़ो लगे कयास, देर रात अंतत: भाजपा की दूसरी सूची में रमेश सक्सेना सीहोर के प्रत्याशी घोषित

सीहोर 1 नवम्बर (नि.सं.)। कल भारतीय जनता पार्टी के 115 प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बावजूद पूरे जिले में से सिर्फ सीहोर विधानसभा सीट की घोषणा ही नहीं हुई थी। जिसके चलते आज दिनभर जहाँ सैकड़ो अफवाहों का बाजार सरगर्म रहा। वहीं रह-रहकर नये कयास और बातें भी सामने आती रहीं। इधर शाम होते ही लोग बिना झपके टीवी से चिपक गये। विभिन्न समाचार वाहिनियों पर रात विधानसभा को लेकर आने वाले समाचारों को सभी देख रहे थे। सबसे पहले वाइस आफ इण्डिया पर सीहोर से मदनलाल त्यागी के नाम की संभावना ने नई चर्चाओं को जन्म दे दिया लेकिन देर रात भाजपा दिल्ली से 64 लोगों की जारी सूची में जैसे ही विधायक रमेश सक्सेना के नाम की घोषणा रात करीब 10.40 बजे हुई वैसे ही यहाँ नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आतिशबाजी चलने की आवाजें आना शुरु हो गई।

      शनिवार का दिन अफवाहों के नाम रहा। सुबह से ही विभिन्न कयास लगाये जा रहे थे। इनमें अनेक बातें शामिल थीं। जैसे- त्यागी जी एक बार फिर दिल्ली रवाना हो गये हैं वह कुछ गुल खिलाकर आयेंगे उन्हे निश्चित रुप से कुछ झण्डी या झण्डा मिला होगा तभी गये हैं।

      कोई कह रहा था कि यदि सक्सेना को हो गया तो सन्नी की भाजश से बात ही हो गई है, बैठक हो चुकी है, वह तो लड़ेगा ही चाहे कुछ हो जाये। कोई कह रहा था कि विधायक जी ने तो आज अपना जनसम्पर्क ही आज से शुरु कर दिया है उन्हे बता दिया गया है कि वही प्रत्याशी हैं।

      कांग्रेस को लेकर भी अनेक बातें थी। कोई कह रहा था कि सुरेन्द्र सिंह का टिकिट तय है, कोई कह रहा था कि इछावर से अभय को हो गया है इसलिये कमलनाथ समर्थक बलवीर तोमर के लिये अब सीहोर की सीट जायेगी।

      विगत दो-तीन दिन से देर रात राय परिवार और सुरेन्द्र सिंह ठाकुर की आपस में बैठकें  होने की बातें भी आज चौराहों पर थी। जिसको लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे थे। यह बात भी आ रही थी कि आज बलवीर तोमर को इछावर से कट गया है वहाँ अभय मेहता का हो गया जो सुरेश पचौरी समर्थक हैं इसलिये अब सीहोर से पचौरी समर्थक राय परिवार को टिकिट नहीं मिलेगा।

      इधर भाजपा विधायक समर्थक आज भी दिनभर मौन थे और सिर्फ लोगों की सुनने में विश्वास व्यक्त कर रहे थे। उनका दावा यह अवश्य था कि तैयारी पूरी है और फार्म भरेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे।

      दिनभर की अफवाहों के बाजार की सरगर्मी के बाद रात लोग ठण्ड से बचते हुए घर पहुँचे तो फिर समाचार वाहिनियों के सामने बैठ गये और आ रहे समाचारों को सुनते रहे व मोबाइल पर एक-दूसरे को सूचना देते रहे। देर रात जैसे ही भाजपा की दूसरी सूची घोषित हुई वैसे ही निगाह गढ़ा दी गईं और करीब 11 बजे के आसपास सीहोर से विधायक रमेश सक्सेना के नाम की घोषणा ने यहाँ सक्सेना समर्थकों का उत्साह दुगना कर दिया। अनेक मोहल्लों व क्षेत्रों से रात आतिशबाजी चलाये जाने की आवाजें आना शुरु हैं। देर रात सक्सेना समर्थकों का हुजूम चौराहों पर उनके निवास पर एकत्र होना शुरु हो गया है।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

ऋण देने के नाम पर दिल्ली की कम्पनी ने 57 हजार की ठगी की

सीहोर इन्दौर स्टेट बेंक की मदद से मिल गई राशि, 40 लाख का ऋण देने की हुई थी बात, अखबार में छपा था विज्ञापन

      सीहोर 1 नवम्बर (नि.सं.)। एक अखबार में ऋण प्रदान करने वाली कम्पनी का विज्ञापन देखकर सीहोर मछली बाजार निवासी हबीब मियां ने जब दिल्ली स्थिति इस कम्पनी के मुख्य कार्यालय से सम्पर्क किया तो काफी जद्दोजहद के बाद कम्पनी ने बातचीत कर कई खानापूर्ति कराई और धीरे-धीरे इन्हे अपने झांसे में ले लिया। इन्हे दिल्ली तक बुला लिया। मोबाइल पर बातचीत करने वाली इस कम्पनी ने स्वीकृत ऋण की राशि के डेढ़ प्रतिशत को जमा कराने के नाम पर जिस 57 हजार के बैंक ड्राफ्ट प्राप्त किये हैं उसी समय से यह कम्पनी गायब है। यह तो भला हो सीहोर इर्न्दाैर स्टेट बैंक का जिसने उपरोक्त मामले में बैंक ड्राफ्ट का भुगतान होने से रुकवा दिया। अभी तक ठगी के आरोपी फरार है। उपरोक्त रोचक मामले में सीहोर के एक व्यक्ति लम्बी ठगी से कैसे बचे पढ़िये रोचक खबर।

      मोहम्मद हबी पुत्र अब्दुल हफीज कुरैशी मछली बाजार निवासी चमडे क़ा धंधा करते हैं। एक दिन बैठे-बैठे भोपाल से प्रकाशित एक अखबार में उन्होने विज्ञापन पढ़ा जिसमें उल्लेख था कि किसी भी प्रकार के  ऋण के लिये सम्पर्क करें। नीचे मोबाइल नम्बर दिया गया था 09910278592 09711024783  मोहम्मद हबीब ने जब इस पर सम्पर्क किया तो दूसरे पक्ष ने बातचीत कर यह पूछा की कितना लोन चाहिये तो श्री कुरैशी ने बताया कि 40 लाख का लोन चाहिये, इन्होने अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा भी दिया। जिस पर सामने वाले पक्ष ने यह कहा कि ठीक है आप अपने कागजात लेकर आईये  यदि उन पर लोन हो सकता होगा तो कर दिया जायेगा। आपको दिल्ली आना होगा।

      मोहम्मद हबीब ने दिल्ली जाने का मन बनाया वहाँ पहुँचे तो संबंधित ऋण देने वाली कम्पनी का कार्यालय नहीं मिला। उन्होने फिर मोबाइल किया तो एक निश्चित पते जनक पुरी पर उन्हे लेने के लिये एक इंडिका कार से एक युवक आया। इंडिका में हबीब भाई को बैठाया। कार में बैठे युवक ने बातचीत करते हुए इनके दो फोटो लिये, कार के अंदर ही कहा कि मैं चंडीगढ़ जा रहा हूं जल्दी में हूँ मैं प्रयास करुंगा की 15 दिन में काम हो जाये। उसने हबीब मियां से 35 सौ रुपये फाईल चार्ज भी मांगा, साथ ही सम्पत्ति की सारी फोटा कापी भी ली। रुपये देने में हबीब मियां ने संकोच किया तो युवक ने कई दलीलें दी और तब जाकर दिल्ली तक पहुँच चुके हबीब भाई ने अंतत: 35 सौ रुपये फाईल चार्ज के दे ही दिये। इसके  बाद वह सीहोर आ गये लेकिन उनकी नींद उड़ गई थी। धीरे-धीरे करके 15 दिन बीत गये। पन्द्रवे दिन अचानक उन्हे एक फोन आया जिसमें पीछे से एक युवती की आवाज आ रही थी। युवती ने उसी ऋण देने वाली कम्पनी का नाम लेते हुए कहा कि बधाई, चंडीगढ़ से बॉस ने 38 लाख रुपये का ऋण सेंशन कर दिया है आपको बधाई। आप दिल्ली आ जाईये। आप चाहें तो वहाँ ऋण राशि की डेढ़ प्रतिशत राशि करीब 57 हजार रुपये बनती है उसे केश लेकर आयें या फिर एकाउंट में ट्रांसफर कर दें। इतना कहकर फोन कट गया।

      अब मोहम्मद हबीब की एक तरफ खुशी का ठिकाना नहीं था, उन्हे 38 लाख रुपये की विशाल राशि का ऋण मिलने वाला था लेकिन दूसरी तरफ समस्या यह थी कि वह 57 हजार रुपये और आने-जाने के खर्च की व्यवस्था कैसे करें। लेकिन वह जानते थे कि इतनी राशि तो जमा कराई ही जायेगी इसलिये कहीं से भी हो व्यवस्था करना ही पड़ेगी।

      बहुत सोच-समझकर अंतत: मो. हबीब ने न तो केश राशि जेब में रखी और ना ही संबंधित कम्पनी के एकाउंट में कोई राशि जमा कराई। बल्कि उन्होने इसका एक ड्राफ्ट स्टेट बैंक आफ इन्दौर सीहोर शाखा से बनवाया और वह ड्राफ्ट लेकर दिल्ली पहुँचे। और फोन आने के तीसरे दिन वह दिल्ली पहुँच गये।

      वहाँ फिर उन्होने सम्पर्क के लिये कम्पनी के उसी व्यक्ति को मोबाइल लगाया। वह व्यक्ति तत्काल इंडिका कार से आ गया। और उन्हे बैठाकर सीधे दिल्ली हाई कोर्ट अदालत में ले गया जहाँ गेट नम्बर 1 पर ले जाकर उसने उतारा। वहाँ उसने एक स्थान पर बैठाकर कहा कि मैं स्टाम्प पेपर खरीदता हूं, एग्रीमेंट कराना पड़ेगा। आप यहाँ बैठिये और मुझे रुपये दे दीजिये। तब मो. हबीब ने रुपये की उसे ड्राफ्ट पकड़ा दिये। युवक ने ड्राफ्ट सहज भाव लेते हुए कहा कि आप बैठे रहिये मैं व्यवस्था जमा कर आता हूं और इतना कहकर युवक चला गया।

      11 बजे बैठे-बैठे मो. हबीब के मन में अनेक शंका-कुशंका भरा रही थी, वह घबरा भी रहे थे। निगाह घुमाकर युवक को भी ढूंढ रहे थे लेकिन कहीं कोई नजर नहीं आ रहा था। 11 के 12 और 1 फिर 2 और ढाई बज गये तब तक मो. हबीब का धैर्य जबाव देने की स्थिति में आ गया था। वह जहाँ बैठे थे वहाँ से उन्हे बेंच वाले ने आकर उठा दिया। जब मो. हबीब ने बताया कि मुझे उक्त व्यक्ति बैठाकर गया है तो उन्होने कहा कि यह बेंच मेरी है और ऐसे किसी व्यक्ति को मैं नहीं जानता।

      इसके साथ ही मो. हबीब ने उपरोक्त युवक को लगातार मोबाइल करके सम्पर्क साधना चाहा लेकिन वह मोबाइल लगातार बंद आता रहा।

      इसके बाद तो मो. हबीब और भी घबरा गये और उन्होने पहले से नियुक्ति अपने सीहोर के परिचित को फोन किया। सीहोर के परिचित ने तत्काल स्टेट बैंक आफ इन्दौर में जाकर बातचीत की कहा बताया कि आपकी बैंक के बने उक्त बैंक ड्राफ्ट एक फर्जी कम्पनी के हाथ चले गये हैं कृपया हमारी मदद कीजिये। यहाँ बैंक मैनेजर मदद करते हुए तत्काल दिल्ली की संबंधित शाखओं को फोन करते हुए विशेष रुप से न्यू दिल्ली सर्विस ब्रांच एम 46 कर्नाक सर्कस को सूचना दी तथा वहाँ सीहोर से बने ड्राफ्ट नम्बर भी बताकर कहा कि इनका भुगतान रोक दिया जाये। इसी ब्रांच में उपरोक्त ड्राफ्ट भुगतान के लिये आये थे जिसे सीहोर बैंक मैनेजर के कहने पर रोक दिया गया। यहाँ भुगतान के लिये ड्राफ्ट डाले जा चुके थे और संयोग से भुगतान होने में देरी हो रही थी बल्कि यहाँ कहा गया था कि दो दिन बाद भुगतान हो सकेगा।

      इसके बाद मो. हबीब दिल्ली की उक्त बैंक तक पहुँच गये वहाँ उन्होने ड्राफ्ट की जानकारी भी ली, जहाँ से कहा गया कि आपका भुगतान सीहोर में ही होगा।

      इसके बाद मो. हबीब सीहोर आ गये और यहाँ उनका भुगतान स्टेट बैंक आफ इन्दौर द्वारा कर दिया गया है। आज भी लगातार उपरोक्त दोनो मोबाइल नम्बर बंद आ रहे हैं। मोबाइल कभी बजता भी है तो कोई उठाने को तैयार नहीं रहता। मोहम्मद हबीब ने फुरसत को जानकारी देते हुए बताया कि अल्ला की मेहरबानी से और स्टेट बैंक के मैनेजर साहब की मदद से मैं तो किसी तरह ठगी से बचा गया लेकिन ऐसे विज्ञापनों से अन्य लोगों को भी बचना चाहिये।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

अब कांग्रेस से उम्मीदवार घोषणा का इंतजार

      आष्टा 1  नवम्बर (सुशील)। लम्बी प्रतीक्षा के बाद भाजपा से प्रदेश नेतृत्व ने मतदाताओं-कार्यकर्ताओं, संगठन की इच्छा को तवाो देते हुए आष्टा से रंजीत सिंह गुणवान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। भाजपा द्वारा उममीद्वार घोषित होने के बाद अब क्षेत्र में कांग्रेस से उम्मीदवार की घोषणा का सभी को इंतजार है अभी तक तो आष्टा से गोपाल सिंह इंजीनियर प्रथम पायदान पर माने जा रहे हैं लेकिन दिल्ली में जो नये राजनीतिक समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं उसने कईयों की धड़कने बढ़ा दी है।

      अजीत सिंह ने भी दिल्ली में डेरा डाल रखा है उन्हे पूरी उम्मीद है कि महाराज की चली तो मेरा नम्बर लग सकता है वहीं एचआर परमाल एवं घनश्याम जांगड़ा ने अभी आस नहीं छोड़ी है। लेकिन आष्टा ग्रामीण क्षेत्र में जिस प्रकार गोपाल सिंह इंजीनियर घूम रहे हैं एवे लोगों से मिल रहे हैं उससे लगता है कि उन्हे कहीं से संतोष जनक इसारा मिला हुआ है। कांग्रेस में उठा पटक चल रही है दिल्ली में गुटों में बंटी कांग्रेस से हर कोई नेता प्रयास में लगा है कि उसका समर्थक मैदान में उतरे लेकिन कई अन्य गणित रोजाना इस मुहिम में आड़े आ रहे हैं। आष्टा में अब सभी को कांग्रेस से कौन मैदान में आता है इसको लेकर इंतजार है।

रम्बा धनवाल ले गई नामांकन फार्म

      आष्टा 1 नम्बर (नि.प्र.)। आष्टा विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र जमा कराने की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरु हो गई है। आज दूसरे दिन भी आष्टा के लिये कोई नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ लेकिन आज दूसरे दिन कांग्रेस से टिकिट मांग रही श्रीमति रम्बा बंशीलाल धनवाल ने तहसील से नामांकन पत्र लिया है। स्मरण रहे कांग्रेस से इस बार श्रीमति रम्बा धनवाल एवं उनके पति श्री बंशीलाल धनवाल ने कांग्रेस में टिकिट के लिये आवेदन किया है ये दोनो कांग्रेस से टिकिट घोषणा का इंतजार कर रहे हैं वहीं ऐसी भी चर्चा है कि इस बार रम्बा धनवाल चुनाव तो लड़ेंगी किस पार्टी से या फिर निर्दलीय यह स्थिति अभी अस्पष्ट है। देखते हैं आगे क्या होता है।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

आष्टा जावर में सभी शस्त्र जमा हुए

      आष्टा 1 नवम्बर (सुशील)। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए  जिला कलेक्टर डीपी आहूजा ने पूरे जिले के सभी शस्त्र लायसेंस आगामी आदेश तक निलंबित  कर शस्त्रधारकों को शस्त्र संबंधित थाने में जमा कराने को कहा। आष्टा, जावर और सिध्दिकगंज में 31 अक्टूबर तक 1150 शस्त्रों में से 1124 शस्त्र जमा हो चुके थे। इसमें जावर थाना ऐसा रहा जिसमें सभी 324 शस्त्रों में से 324 ही शस्त्र जमा हो गये। आष्टा थाना क्षेत्र में 591 शस्त्रों में से 576 शस्त्र, सिध्दिकगंज में 235 में से 224 शस्त्र जमा हो गये थे। आष्टा सिध्दिकगंज में शेष 26 शस्त्र निश्चित 27 अक्टूबर के बाद भी जमा नहीं हुए हैं। 1 नम्बर को सिध्दिकगंज थाने से जानकारी में बताया कि 230 शस्त्र जमा हो गये हैं शेष 5 शस्त्र जमा होना बाकी है। जो आज हो जायेंगे ऐसी उम्मीद है कि वहीं आष्टा थाने में भी शेष बचे शस्त्र 31 अक्टूबर की रात में जमा होना बताया गया।

      जावर-आष्टा में सभी शस्त्र जमा हो गये हैं। सिध्दिकगंज में 5 शस्त्र जमा होना बाकी है।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

आष्टा तहसील में बढ़े 58 नये मतदान केन्द्र

      जावर 1 नवम्बर (नि.प्र.)। आष्टा तहसील में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 58 नये मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिससे मतदान करने में मतदाताओं को लाभ मिलेगा।

       उल्लेखनीय है कि तहसील क्षेत्र के कई गांवों में मतदान केन्द्र नहीं होने के कारण लोगों मतदाताओं को मतदान करने के लिये दूसरे गांव जाना पड़ता था जिस कारण उनका समय काफी बर्वाद हो जाता था मतदान केन्द्र दूर होने के कारण कई लोग मतदान करने नहीं जा पाते थे। इन सब परेशानियों को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस वर्ष आष्टा तहसील में 58 नये मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। तहसील कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र में अभी तक 120 मतदान केन्द्र थे इस बार चुनाव आयोग द्वारा 58 नये मतदान केन्द्र बनाये गये। इस तरह तहसील क्षेत्र में अब मतदान केन्द्रों की संख्या 248 हो गई है जिन गांवों में नये मतदान केन्द्र बने हैं उनमें से ग्राम भाटीखेड़ा के रुप सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार हमारे यहाँ मतदान कन्द्र बन जाने से ग्राम के लोग काफी खुश हैं। मतदान सभी लोग कर सकेंगे। हर चुनाव में हमें मतदान करने के लिये तीन किलो मीटर दूर जाना पड़ता था। ग्राम अरोलिया के इन्दर सिंह ने बताया कि इस बार हमारे गांव में भी मतदान केन्द्र बन गया है अभी तक हमारे गांव के मतदाता परोलिया मतदान केन्द्र पर वोट डालने जाते थे हमेशा चुनाव में दूर मतदान केन्द्र होने के कारण कई लोग वोट डालने नहीं जाते थे लेकिन अब गांव में मतदान केन्द्र बन जाने से सभी मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

10 हजार परिचय पत्र बंटे, हजारों अभी भी बाकी

      आष्टा 1 नवम्बर (नि.प्र.)। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के हजारों मतदाताओं को अभी तक वोट डालने के लिये आवश्यक परिचय पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं जिन्हे बनाने का कार्य सौंपा है उन्होने नहीं भेजे हैं अभी 10 हजार के करीब जो परिचय पत्र आये थे उन्हे बांट दिये गये हैं खबर है कि अभी भी आष्टा विधानसभा क्षेत्र के चार से 5 हजार ऐसे मतदाता हैं जिन्हे परिचय पत्र मिलना बाकी है तहसील से बताया कि अभी 10 हजार 888 परिचय पत्र जो की बनकर आ गये थे वितरित कर दिये हैं। 4 से 5 हजार परिचय पत्र और आना बाकी हैं आते ही उन्हे भी वितरित कर दिया जायेगा।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सड़क हदसों में 6 घायल, 6 जुंआरी गिरफ्तारी, अवैध शराब जप्त, शस्त्रधारी गिरफ्तार

      सीहोर 1 नवम्बर (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुए सड़क हादसों में 6 लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी मामले कायम कर लिये हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना आष्टा क्षेत्रान्तर्गत आने रुपेटा जोड़ के पास गत दिवस शाम को हरनाबदा निवासी बाबूलाल राठौर बाइक क्रमांक एमपी 37 जीए 0192 से अपने साथी देवी सिंह के साथ आष्टा से अपने गांव जा रहा था कि जैसे ही रुपेटा जोड़ के पास पहुँचा सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए इनकी बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया । उधर रेहटी थाना क्षेत्र के झोलियापुर रोड कोसमी के बीच आनन्द निवासी नसरुल्लागंज अपने साथी वीरेन्द्र, जीवन के साथ मारुती कार एमपी 09 एच ए 5668 से भोपाल से वापस आ रहा था की गत रविवार रात्रि एक बजे सामने से आ रहे ट्रेक्टर चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इनकी मारुती में टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप तीनों को साधारण चोंट आई।

      इधर जावर थाना क्षेत्रान्तर्गत इन्दौर भोपाल राजमार्ग मेहतवाड़ा के पास गत 23 अक्टूबर को हरनिया गांजी निवासी जितेन्द्र पुत्र सरदार सिंह सेंधव 23 साल सोनकच्छ से मोटर साईकिल क्रमांक एपी 04 एनबी 0400 से अपने घर आ रहा था  कि सामने से आ रही इण्डिका कार एमएच 16- 3381 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जितेन्द्र की बाइक में टक्कर मारकर दी। परिणामस्वरुप जितेन्द्र को गंभीर चोंट आने से देवास अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

ठेकेदार के प्रभारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

      आष्टा 1 नवम्बर (नि.प्र.)। सीमेंट की छल्ली गिरने से एक मजदूर घायल हो गया ठेकेदार के प्रभारी ने घायल मजदूर को इलाज का आश्वासन देने के बाद भी जब इलाज नहीं कराया तो घायल मजदूर शिवनारायण कुशवाह की पत्नि भगवती बाई ने आष्टा थाने में चेतक कम्पनी के ठेकेदार के प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि पार्वती नदी पर फोर लेन रोड के अन्तर्गत पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। यहाँ एक मजदूर शिवनारायण सीमेंट की छल्ली जमा रहा था तभी छल्ली गिर गई है जिसमें वो दब गया और घायल हो गया। तब चेतक कम्पनी के ठेकेदार के प्रभारी ने उसे इलाज कर आश्वासन दिया था लेकिन इलाज नहीं कराया तो मजदूर ने इसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

6 जुंआरी गिरफ्तारी, अवैध शराब जप्त, शस्त्रधारी गिरफ्तार

      सीहोर 1 नवम्बर (नि.सं.)। जिले की पुलिस ने असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के दौरान 6 जुंआरियों को गिरफ्तार करते हुए इनसे लगभग 2100 रुपये नगदी जप्त किये हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यवाही के तहत दोराहा थाना क्षेत्र में श्यामपुर राजू वर्मा के मकान के पीछे दविश डालकर श्यामपुर निवासी सुमेर सिंह, भगवान सिंह, संजय, राजू, सुनील, राकेश को ताश पत्तों से हारजीत का दांव लगाकर जुंआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 2960 रुपये नगदी व ताश पत्ते जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। रेहटी थाना पुलिस ने ग्राम वासनियाखुर्द निवासी राजेश पुत्र भंवर सिंह को अवैध रुप से देशी मदिरा ले जाते हुए गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने इसके कब्जे से 22 पाव मदिरा जप्त की है। उधर दोराहा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर छुरी लेकर घूमते पाये जाने पर खाईखेड़ा निवासी कालूराम पुत्र देवी सिंह को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

 

चार की अकाल मौत

      सीहोर 1 नवम्बर (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत चार लोगों की अकाल मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना आष्टा में आने वाले ग्राम डोराबाद निवासी विक्रम सिंह का 16 वर्षीय पुत्र महेश को जहरीले कीड़े के काटने के कारण इलाज हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल दाखिल कराया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई।

      इधर दोराहा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम झरखेड़ा निवासी 50 वर्षीय विवाहिता नारायणी बाई पत्नि मांगीलाल को इलाज हेतु वर्न बार्ड हमीदिया में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

      उधर इछावर थाना के आने वाले ग्राम रुपदी निवासी रामविलास जाट की 16 वर्षीय पुत्री मायाबाई की बंशी का कुंआ में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मायाबाई गत दिवस शाम को आठ बजे शौच के लिये गई थी तभी अचानक लाईट चली जाने से बंशी के कुएं में पैर फिसलने से कुएं में गिरने के कारण पानी में डूबने से मौत हो गई। इधर मण्डी थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम सोडा निवासी 40 वर्षीय शिवनारायण पुत्र रामचरण खाती को आज दोपहर साढ़े 3 बजे अज्ञात कारणों के चलते इलाज हेतु अस्पताल सीहोर लाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।