Thursday, December 3, 2009

विदेश पर्यटकों पर मधुमक्खियों ने हमला किया, दिनेश भूख हड़ताल पर, बबली भागी, गधे का इलाज कराया, सागौन जप्त, गाय पकड़ी, भंडारा हुआ

सीहोर 3 दिसम्बर (नि.सं.)। आज फुरसत अबतक मोबाइल समाचार सेवा को प्राप्त हुए समाचारों में अनेक रोचक समाचार हैं। जिन्हे फुरसत अबतक के सभी मोबाइल पाठकों को एसएमएस के माध्यम से भेजा गया । इन समाचारों में कुछ प्रमुख हैं।

-- आज बिलकीसगंज क्षेत्र में राबिया कठोतिया ग्राम में स्थित शैल चित्रों के फोटो खींचने आये 4 विदेशी पर्यटकों को तब उल्टे पैर भागना पड़ गया जब यहाँ किसी कारण से चित्र खींचने के दौरान यहां मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के अचानक हमले से यहां आये पर्यटक घबरा गये। उन्हे मधुमक्खियों ने घायल भी कर दिया। जिसके कारण उन्हे यह स्थान छोड़कर ही जाना पड़ा।

-- कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने विगत 3 दिन से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी दिनेश राठौर आमरन अनशन करके बैठा है। इसे शासन ने नौकरी से निकाल दिया है वह अपने पत्नि-बच्चों के साथ यहां बैठा है। नौकरी की उसकी तलाश है, लेकिन अभी तक उसकी किसी ने सुध नहीं ली है।

-- समीपस्थ ग्राम सैकड़ाखेड़ी में रहने वाली एक युवती के घर छोड़कर भाग जाने की खबर प्राप्त हुई है, मामला अभी तक पुलिस तक नहीं पहुँचा है।

-- यहां आज जिला चिकित्सालय के सामने एक घायल लाचार गधा पड़ा हुआ था, जो उठ भी नहीं पा रहा था। इसकी सूचना जब गौसेवक संजय चांडक को दी गई तो वह यहां गधे का इलाज करने भी आ गये और बमुश्किल लोगों के सहयोग से उसे दो इंजेक्शन लगाये। शाम उसे ढोर अस्पताल ले जाया गया

-- समीपस्थ तहसील इछावर में 29 हजार रुपये की अवैध सागौन की लकड़ी वन विभाग द्वारा जप्त की गई है।

-- लाड़कुई ग्राम से भोपाल की और 40 गायों को पैदल ले जाते हुए लोगों को पुलिस ने पकड़ा और गाय जप्त कर ली है।

-- नगर पालिका कल से सुअर पकड़ो अभियान की शुरुआत करने वाली है।

-- आज चाणक्यपुरी में बने सांई मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहूति हो गई, वहां रात तक भंडारा चला गया।

-- यहां सांईनाथ मंदिर पर हुए भंडारे में एक महिला का मंगलसूत्र और दूसरी युवती के गले से एक सोने की चैन अज्ञात तत्वों द्वारा गायब कर दी गई।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।