Friday, January 23, 2009

लोक कल्याण शिविर में हुआ समस्याओं का निदान

सीहोर : 22 जनवरी (नि.सं.)। जिले के इछावर विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में जनसमस्याओं का निराकरण किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर की मौजूदगी में अधिकारियों ने आवेदनों का मौके पर ही निदान किया। शिविर में नि:शक्तजनों को केलिपर्स, श्रवण यंत्र, कृत्रिम पैर और बैसाखी जैसे उपकरण प्रदान किए गए। ग्रामीणों को अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

 

आवेदनों का निराकरण

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में प्राप्त 45 आवेदनों में से 30 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया और शेष 15 आवेदन का समय सीमा में निराकरण के लिए संबंधित विभागों को सौपे गए। शिविर में राजस्व विभाग से संबंधित 21 में से 11 और सामाजिक न्याय विभाग से संबंधित 6 में से 5 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। विद्युत विभाग को प्राप्त 5 में से 4, ग्रामीण विकास के 4 में से 4, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 3 में से 3 आवेदनों का शिविर में निराकरण हुआ। शिविर में स्वास्थ्य, सहकारिता और लोक निर्माण विभाग से संबंधित एक एक आवेदन प्राप्त हुए थे जिन्हें भी निराकृत किया गया। बैंक, नगर पंचायत और रोजगार गारंटी योजना से संबंधित एक एक आवेदनों पर एक सप्ताह में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।श्

पेंशन स्वीकृत

ग्राम नरसिंगखेड़ा के नि:शक्त श्री कमलसिंह और ब्रिजिसनगर की श्रीमती गीताबाई का लोक कल्याण शिविर में आना सार्थक हो गया। इनके पेंशन आवेदनों की सुनवाई करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री अरूण कुमार तोमर ने नि:शक्त कमलसिंह और विधवा श्रीमती गीताबाई को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की मंजूरी प्रदान की।

नि:शक्तजनों को मिला शिविर का लाभ

लोक कल्याण शिविर में 171 नि:शक्तजनों द्वारा पंजीयन कराया गया। इनमें 100 अस्थि बाधित, 29 दृष्टि बाधित, 25 मानसिक और 18 श्रवण बाधित नि:शक्त शामिल थे। उत्थान अभियान के तहत 12 नि:शक्तजनों को केलिपर्स, 2 को बैसाखी, 4 को कृत्रिम पैर और 5 नि:शक्त व्यक्तियों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। ये सभी उपकरण इंदौर की सामाजिक संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के माध्यम से नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए। सीईओ श्री तोमर ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा नि:शक्तजनों के लिए तैयार किए जा रहे कृत्रिम अंग निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन भी किया।

 

हितग्राहियों को चैक

शिविर में 3 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत 10-10 हजार रूपयों की राशि के चैक प्रदान किए गए। इनमें लाउखेड़ी की श्रीमती सलमा बी, ग्राम आर्या की श्रीमती मुलिया बाई और ग्राम कालापीपल की श्रीमती तेलूबाई शामिल हैं। इसी तरह शासन की स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत ग्राम कालापीपल के श्री भगवान सिंह, कल्याणपुरा के श्री मुकेश कुमार बाबूलाल और ग्राम ढाबला राय के श्री मुकेश कुमार देवी सिंह को 50-50 हजार की ऋण स्वीकृति / वितरण पत्र प्रदान किए गए।

सूचना शिविर आयोजित

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर के साथ ही जनसम्पर्क विभाग का सूचना शिविर आयोजित किया गया जिसमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, वन, खाद्य,राजस्व, पशुपालन, कृषि सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इछावर जनपद सीईओ श्री आर. के. वर्मा ने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, समग्र स्वच्छता अभियान एवं पेंशन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के संबंध में विस्तार से बताया। शिविर में एसडीएम श्री रविशंकर पटले सहित जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि श्री कैलाश चन्द्रवंशी सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। विभाग द्वारा यहां शासन की विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी शिविर का संचालन कृषि विभाग के आरएईओ श्री प्रफुल्ल कुमार चतुर्वेदी ने किया।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।