Saturday, May 24, 2008
नकल के लिये मोबाइल का उपयोग राय ओपन के परीक्षा केन्द्र नकल के अड्डे बने
आष्टा 23 मई (नि.प्र.)। इन दिनों आष्टा नगर में म.प्र. राय ओपन की कक्षा 10 एवं 12 वीं की परीक्षा चल रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा केन्द्र नकल के अड्डे बने हुए है परीक्षा कक्षों में तैनात शिक्षकों की ऑंखों के सामने परीक्षा में बैठे छात्र धड़ल्ले से नकल कर रहे हैं ऐसा जो हो रहा है इसके पीछे एक पूरी योजना कार्य कर रही है लगातार नकल की शिकायतों के बाद अंतत: कल एसडीएम जी.व्ही.रश्मि ने राय ओपन परीक्षा केन्द्र शासकिय कन्या उ.मा.विद्यालय में पहुँचकर औचक निरीक्षण किया तो वे दंग रह गई क्योंकि परीक्षा कक्षा में छात्रों के आसपास पुस्तकें गाईड व अन्य नकल सामग्री पाई गई। आश्चर्य इस बात का की परीक्षा केन्द्र पर कक्षों में जिन शिक्षकों की डयूटी थी उन्हे उक्त नकल की सामग्री नजर नहीं आई और एसडीएम को स्पष्ट कोनों में पड़ी उक्त सामग्री नजर आ गई। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या योजना होगी कल औचक निरीक्षण के बाद एसडीएम ने जो कुछ देखा पाया उसे गंभीरता से लिया और डयूटी पर तैनात सभी शिक्षकों जिसमें कई शिक्षा कर्मी भी हैं को कारण बताओ नोटिस भेजे हैं । भेजे गये नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि कल निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों में छात्रों के बगल में पुस्तकें व अन्य नकल सामग्री मिली है इससे लगता है कि डयूटी पर तैनात शिक्षकों ने कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जब छात्र परीक्षा देने के लिये कक्ष में जाता है तब उनकी जांच क्यों नहीं की गई। लापरवाही वरती गई है क्यों ना आपकी वेतन वृध्दि रोकी जाये स्पष्टीकरण के लिये दो दिन को समय नोटिस में दिया है। एसडीएम कार्यालय आष्टा से बताया की जिन डयूटी पर तैनात शिक्षकोंकर्मियों को नोटिस भेजे हैं उनके नाम मो.आबिद, श्रीमति सीमा सिध्दिकी, जगदीश मालवीय, गणेश मालवीय, के.के.सोनी, श्रीमति संगीता लाल, रश्मि डोंगरे, ज्ञान सिंह चौहान, मांगीलाल सिसोदिया एवं चन्दन पाटीदार है। परीक्षा केन्द्र से बताया की आये नोटिस सभी शिक्षा कर्मियों को दे दिये गये हैं। खबर है कि आज सुबह बालक हायर सेकेण्डरी में उक्त परीक्षा के दौरान छात्रों की टेबलों पर मोबाइल ही मोबाइल रखें नजर आये याने की अब नकल मोबाइल से हो रही है।
पुलिस ने कंजरों के डेरे पर दबिश डाली, 6 कंजर पकड़े
आष्टा 23 मई (नि.प्र.)। लगातार आष्टा क्षेत्र में चोरी, ट्रक कटिंग और हाल ही में हुई एक हत्या के बाद समाचार पत्रों में पुलिस का जो लापरवाही उजागर हुई उसके बाद आष्टा पुलिस के एसडीओपी मनु व्यास के नेतृत्व में आष्टा, जावर, मैना, सिध्दिकगंज, मेहतवाड़ा की पुलिस ने एक दल बनाकर श्री व्यास के नेतृत्व में सोनकच्छ तहसील के पीपलरांवा क्षेत्र में कंजरों के डेरे पर दबिश डाली।
कई घंटों तक चली दबिश की इस कार्यवाही में खबर है कि पुलिस 6 कंजरों को पकड़कर साथ लाई है। इस संबंध में वैसे देर रात तक पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी लेकिन सूत्रों का कहना है कि लाये गये इन कंजरों को जावर थाने में बैठाया गया है तथा विभिन्न मामलों में इनसे पूछताछ की जा रही है।
कई घंटों तक चली दबिश की इस कार्यवाही में खबर है कि पुलिस 6 कंजरों को पकड़कर साथ लाई है। इस संबंध में वैसे देर रात तक पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी लेकिन सूत्रों का कहना है कि लाये गये इन कंजरों को जावर थाने में बैठाया गया है तथा विभिन्न मामलों में इनसे पूछताछ की जा रही है।
नगर में कोई जल समस्या नहीं यदि है तो रमाकांत को बता दें, 3 दिन में हल होगी -विधायक सक्सेना
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। सीहोर विधानसभा में करीब 100 करोड़ रुपये के काम हुए हैं और इतने अधिक काम पहले कभी नहीं हुए हैं, 1-2 करोड़ रुपये के लिये जहाँ परेशान होना पड़ता था वहीं सीहोर अकेले में 100 करोड़ देने का दिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ही हो सकता है। उन्होने विकास कार्यों की गंगा बहा दी है। निश्चित ही भारी विकास से क्षेत्र में काफी समस्याएं हल हो गई हैं।
उक्त बात विधायक रमेश सक्सेना ने कल एक अनौपचारिक पत्रकार वार्ता में कही। श्री सक्सेना ने बताया कि श्यामपुर में 132 केबी का विद्युत सब स्टेशन लग रहा है जो इसी वर्ष नवम्बर तक युध्द स्तर पर काम चलकर पूर्ण हो जायेगा और फिर विधानसभा के क्षेत्र के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बोल्टेज संबंधी समस्या हमेशा के समाप्त हो जायेगी। यह एक तरह से उपहार से कम नहीं है। श्री सक्सेना ने बताया कि करीब 40 ग्रामों में इस बार फिर सौर उर्जा से रोशनी कराने वाले यंत्रों की मांग ग्रामीणों ने उनसे की है जिसे पूरा किया जायेगा।
भारपा की पुन: जीत पर पूर्ण आश्वस्त विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी जितने नये-नये काम शुरु किये हैं और उन पर अमल भी शुरु हो गया है उसके चलते पूरे प्रदेश के हर एक वर्ग को कुछ न कुछ मिल ही रहा है, सबकी समस्या हल हो गई है, ऐसा कोई नहीं है जिसे योजनाओं का कोई न कोई लाभ न मिल रहा है, ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री जी की लोकप्रियता के चलते पूरे प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी । जब विधायक श्री सक्सेना से कहा गया कि नगर में पानी की भारी समस्या है, लोग परेशान है, समय पर नल नहीं आ रहे हैं, टेंकर नहीं चल रहे हैं, टेंकर आ नहीं रहे हैं, तो विधायक श्री सक्सेना ने स्पष्ट कहा कि जहाँ मेरी जानकारी है नगर के किसी भी क्षेत्र में पानी की कोई समस्या नहीं है, स्वयं प्रशासन ने इसे अपने हाथ में ले रखा है। गत वर्षों की अपेक्षा इस बार काफी सुधार है। श्री सक्सेना ने बताया कि गत वर्षों में लगातार शिकायतों का अंबार लगा रहता था इस बार पानी संबंधी कोई शिकायत या गड़बड़ी सुनने को नहीं मिल रही है। बहुत कम ही लोग हल्की-फुल्की समस्या लेकर उनके पास पहुँचे हैं। विधायक ने कहा कि अव्वल तो आप ही बताईये कि अभी समस्या कहाँ हैं हम तत्काल हल करायेंगे। उन्होने इसके लिये भाजपा महामंत्री युवा नेता रमाकांत समाधिया का नाम लेते हुए कहा कि जिस किसी को भी पानी की समस्या हो वह रमाकांत से कह दे, वह तत्काल समस्या का हल करायेंगे, तीन दिन में समस्या हल हो जायेगी। उन्होने जनता के लिये रमाकांत समाधिया का नम्बर की लिखवा दिया ताकि जो चाहे वह पानी संबंधी अपनी समस्या बता सकता है। रमाकांत का मोबाइल नम्बर 9827011836 है। रमाकांत समाधिया ने कहा है कि मेरा मोबाइल हमेशा चालू रहता है यदि कहीं कोई समस्या आ रही है तो अवश्य बतायें हम उसे हल कराने का प्रयास करेंगे।
उक्त बात विधायक रमेश सक्सेना ने कल एक अनौपचारिक पत्रकार वार्ता में कही। श्री सक्सेना ने बताया कि श्यामपुर में 132 केबी का विद्युत सब स्टेशन लग रहा है जो इसी वर्ष नवम्बर तक युध्द स्तर पर काम चलकर पूर्ण हो जायेगा और फिर विधानसभा के क्षेत्र के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बोल्टेज संबंधी समस्या हमेशा के समाप्त हो जायेगी। यह एक तरह से उपहार से कम नहीं है। श्री सक्सेना ने बताया कि करीब 40 ग्रामों में इस बार फिर सौर उर्जा से रोशनी कराने वाले यंत्रों की मांग ग्रामीणों ने उनसे की है जिसे पूरा किया जायेगा।
भारपा की पुन: जीत पर पूर्ण आश्वस्त विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी जितने नये-नये काम शुरु किये हैं और उन पर अमल भी शुरु हो गया है उसके चलते पूरे प्रदेश के हर एक वर्ग को कुछ न कुछ मिल ही रहा है, सबकी समस्या हल हो गई है, ऐसा कोई नहीं है जिसे योजनाओं का कोई न कोई लाभ न मिल रहा है, ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री जी की लोकप्रियता के चलते पूरे प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी । जब विधायक श्री सक्सेना से कहा गया कि नगर में पानी की भारी समस्या है, लोग परेशान है, समय पर नल नहीं आ रहे हैं, टेंकर नहीं चल रहे हैं, टेंकर आ नहीं रहे हैं, तो विधायक श्री सक्सेना ने स्पष्ट कहा कि जहाँ मेरी जानकारी है नगर के किसी भी क्षेत्र में पानी की कोई समस्या नहीं है, स्वयं प्रशासन ने इसे अपने हाथ में ले रखा है। गत वर्षों की अपेक्षा इस बार काफी सुधार है। श्री सक्सेना ने बताया कि गत वर्षों में लगातार शिकायतों का अंबार लगा रहता था इस बार पानी संबंधी कोई शिकायत या गड़बड़ी सुनने को नहीं मिल रही है। बहुत कम ही लोग हल्की-फुल्की समस्या लेकर उनके पास पहुँचे हैं। विधायक ने कहा कि अव्वल तो आप ही बताईये कि अभी समस्या कहाँ हैं हम तत्काल हल करायेंगे। उन्होने इसके लिये भाजपा महामंत्री युवा नेता रमाकांत समाधिया का नाम लेते हुए कहा कि जिस किसी को भी पानी की समस्या हो वह रमाकांत से कह दे, वह तत्काल समस्या का हल करायेंगे, तीन दिन में समस्या हल हो जायेगी। उन्होने जनता के लिये रमाकांत समाधिया का नम्बर की लिखवा दिया ताकि जो चाहे वह पानी संबंधी अपनी समस्या बता सकता है। रमाकांत का मोबाइल नम्बर 9827011836 है। रमाकांत समाधिया ने कहा है कि मेरा मोबाइल हमेशा चालू रहता है यदि कहीं कोई समस्या आ रही है तो अवश्य बतायें हम उसे हल कराने का प्रयास करेंगे।
आष्टा पुलिस ने मवेशी से भरे 2 ट्रक से 23 बेल पकड़े
आष्टा 23 मई (नि.सं.)। कल रात्री में आष्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भोपाल नाका क्षेत्र एवं अरोलिया-परोलिया मार्ग पर घेराबंदी कर बैलों से भरे दो ट्रक पकड़े इनमें 23 बैल भरे थे।
उक्त बैल मेले में बेचने जाना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार रात्री में ट्रक क्रमांक यूपी 30 ए 4725 जिसमें 13 बैल भरे थे को अरोलिया-परोलिया मार्ग पर पकड़ा तथा एक टाटा कट्टा क्रमांक एमपी 09 0253 को भोपाल नाके से पकड़ा पुलिस ने जहिर अंसारी आत्मज वहीद अंसारी निवासी आष्टा एवं शंकरलाल आत्मज भागीरथ सारंगपुर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर बैलों को एवं वाहनों को जप्त किया है आज दिनभर बैल कड़ाके की गर्मी में थाना परिसर में खड़े नजर आये।
उक्त बैल मेले में बेचने जाना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार रात्री में ट्रक क्रमांक यूपी 30 ए 4725 जिसमें 13 बैल भरे थे को अरोलिया-परोलिया मार्ग पर पकड़ा तथा एक टाटा कट्टा क्रमांक एमपी 09 0253 को भोपाल नाके से पकड़ा पुलिस ने जहिर अंसारी आत्मज वहीद अंसारी निवासी आष्टा एवं शंकरलाल आत्मज भागीरथ सारंगपुर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर बैलों को एवं वाहनों को जप्त किया है आज दिनभर बैल कड़ाके की गर्मी में थाना परिसर में खड़े नजर आये।
घूमने जाने के लिये एक पार्षद को डीजल की पर्चियाँ दी गई
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। यह सीहोर नगर पालिका साहब....यहाँ जो हो जाये सो कम है....यूँ तो सारे ही पार्षद और ठेकेदार नगर पालिका से संतुष्ट रहते हैं....चाहे जब चाहे जैसी फाईलें यहाँ बन जाती है और पास भी हो जाती है...लेकिन यदि आपको कहीं घूमने जाना हो तो अब नगर पालिका डीजल भी उपलब्ध करा देती है...।
हाल ही में एक पार्षद ने कुछ विज्ञप्तियों के माध्यम से नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं पर दबाब बनाया था....बाद में पता चला कि वह घूमने जाना चाहते हैं और इसलिये ही वह लगातार दबाव बना रहे हैं...गत दिवस उन्हे घूमने जाने के लिये नगर पालिका की तरफ से एक अधिकारी ने भरपूर डीजल की पर्चियाँ भी काट दी हैं और आराम से इन पार्षद महोदय का काम हो गया है। चर्चाओं का क्या कर सकते हैं यह भी चर्चा ही है जो नगर पालिका में चटकारे ले-लेकर एक-दूसरे को सुनाई जा रही है। बस आपको एक वाहन की व्यवस्था करनी है और डीजल की पर्चियाँ तो मिल ही जाती हैं....।
हाल ही में एक पार्षद ने कुछ विज्ञप्तियों के माध्यम से नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं पर दबाब बनाया था....बाद में पता चला कि वह घूमने जाना चाहते हैं और इसलिये ही वह लगातार दबाव बना रहे हैं...गत दिवस उन्हे घूमने जाने के लिये नगर पालिका की तरफ से एक अधिकारी ने भरपूर डीजल की पर्चियाँ भी काट दी हैं और आराम से इन पार्षद महोदय का काम हो गया है। चर्चाओं का क्या कर सकते हैं यह भी चर्चा ही है जो नगर पालिका में चटकारे ले-लेकर एक-दूसरे को सुनाई जा रही है। बस आपको एक वाहन की व्यवस्था करनी है और डीजल की पर्चियाँ तो मिल ही जाती हैं....।
झुग्गी झोपड़ी वालों के दावे आपत्ति बुलाये
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। नगरीय क्षेत्र में नगर निकायनजूल भूमि पर झुग्गी झोपड़ी में निवासरत आवासहीन गरीब लोगों का सर्वेक्षण कर 25 मई, 08 तक दावेआपत्ति बुलाए गए हैं। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि म. प्र. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत सीहोर नगरीय क्षेत्र में नगरीय निकायनजूल भूमि पर झुग्गी झोपडी में रहने वाले आवासहीन गरीबों का सर्वे कराया गया। इस संबंध में किसी व्यक्ति को अपनी आपत्तिदावा प्रस्तुत करना हो तो वह 27 मई, 08 तक अपनी आपत्तिदावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। सर्वेक्षण सूची का प्रकाशन अनुविभागीय अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय में सूचना पटल पर किया जा रहा है।
जारी आदेश में कहा गया है कि म. प्र. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत सीहोर नगरीय क्षेत्र में नगरीय निकायनजूल भूमि पर झुग्गी झोपडी में रहने वाले आवासहीन गरीबों का सर्वे कराया गया। इस संबंध में किसी व्यक्ति को अपनी आपत्तिदावा प्रस्तुत करना हो तो वह 27 मई, 08 तक अपनी आपत्तिदावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। सर्वेक्षण सूची का प्रकाशन अनुविभागीय अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय में सूचना पटल पर किया जा रहा है।
महिला सरपंच की पंचों ने की शिकायत
आष्टा 23 मई (नि.सं.)। ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच श्रीमति रेखा परमार की पंचायत के पंचों ने एसडीएम जी.व्ही. रश्मि को शिकायत की है। पंच प्रहलाद सिंह, श्रीमति शैतान बाई व अन्यों ने शिकायत की है कि सरपंच द्वारा मजदूरों का शोषण कर उन्हे कम मजदूरी दी जा रही है एवं विकास के कार्यों में भी गड़बड़ी हो रही है।
एसडीएम आष्टा ने आई शिकायतों की जांच का कार्य श्रम निरीक्षक आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा को सौंपा है। पंचों ने शिकायत की है कि पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह किस योजना में चल रहा है। सरपंच ने पंचों को कोई जानकारी नहीं दी है। काम में लगे पुरुष मजदूरों को 50 रुपये एवं महिलाओं को 40 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो कलेक्टर सीहोर द्वारा तय किये रेट से कम है। शिकायत में पंचायत क्षेत्र में हुए कांक्रीट मूलभूत की राशि एवं जवाहर योजना के तहत कार्य क्यों नहीं हुए यह भी जांच कराने की मांग की है। सरपंच के पति पर भी पंचों ने कई आरोप लगाये हैं। एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच रेखा परमार की पंचों ने शिकायत की है इसकी पुष्टी एसडीएम कार्यालय से भी है और बताया कि जांच के लिये श्रम निरीक्षक एवं तहसीलदार को नियुक्त किया है।
एसडीएम आष्टा ने आई शिकायतों की जांच का कार्य श्रम निरीक्षक आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा को सौंपा है। पंचों ने शिकायत की है कि पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह किस योजना में चल रहा है। सरपंच ने पंचों को कोई जानकारी नहीं दी है। काम में लगे पुरुष मजदूरों को 50 रुपये एवं महिलाओं को 40 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो कलेक्टर सीहोर द्वारा तय किये रेट से कम है। शिकायत में पंचायत क्षेत्र में हुए कांक्रीट मूलभूत की राशि एवं जवाहर योजना के तहत कार्य क्यों नहीं हुए यह भी जांच कराने की मांग की है। सरपंच के पति पर भी पंचों ने कई आरोप लगाये हैं। एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच रेखा परमार की पंचों ने शिकायत की है इसकी पुष्टी एसडीएम कार्यालय से भी है और बताया कि जांच के लिये श्रम निरीक्षक एवं तहसीलदार को नियुक्त किया है।
कर्जमाफी की घोषणा के बाद बैंकों से लिया ऋण जमा नहीं कर रहे किसान
जावर 23 मई (नि.सं.)। इस वर्ष के केन्द्रिय आम बजट में केन्द्रिय वित्त मंत्री द्वारा किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा के बाद से जिन किसानों ने बैंकों से कृषि ऋण ले रखा था वह अब जमा नहीं कर रहे हैं जिस कारण क्षेत्र के बैंकों व समितियों की दयनीय स्थिति बनती जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के केन्द्रिय आम बजट में केन्द्रिय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा किसानों के लिये 60 हजार करोड़ का ऋण माफ करने की घोषणा के बाद से क्षेत्र का कोई भी किसान जिन्होने बैंकों व सहकारी समितियों से कृषि ऋण ले रखा है वह कोई भी जमा नहीं करवा रहे हैं जिससे क्षेत्र की सहकारी समितियों व अन्य बैंकों की स्थिति खराब होने लगी है।
बैंक वाले किसानों के पास वसूली के लिये जाते हैं लेकिन किसान यह कहकर मना कर देते हैं कि सरकार ने कर्जा माफ कर दिया है हम राशि जमा क्यों करवाये। बमूलिया के कृषक गजराज सिंह का कहना है कि जब सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा कर दी तो हम राशि क्यों भरें। श्री सिंह का कहना है कि हमेशा ईमानदार किसान को ही नुकसान होता है और कर्ज जमा नहीं करने वालों को फायदा होता है।
उधर जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक शाखा जावर के प्रबंधक जगन्नाथ सिंह ने बताया कि हमारी शाखा से बीते वर्ष 635 लाख का कृषि ऋण किसानों को बांटा गया था लेकिन कर्ज माफी की घोषणा के बाद से कोई भी किसान बैंक से लिया कर्जा जमा करने नहीं आ रहा है। हम किसानों के पास भी वसूली के लिये जाते हैं लेकिन किसान सरकार द्वारा कर्ज माफ करने की घोषणा का हवाला देकर ऋण जमा करने से मना कर रहे हैं। श्री सिंह का कहना है कि जो ऋण बैंक से किसानों को दिया है उसे जून तक वसूल करना है लेकिन अभी तक कोई भी किसान ऋण जमा करने नहीं आ रहे हैं। कमोवेश यही स्थिति अन्य बैंकों की भी है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के केन्द्रिय आम बजट में केन्द्रिय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा किसानों के लिये 60 हजार करोड़ का ऋण माफ करने की घोषणा के बाद से क्षेत्र का कोई भी किसान जिन्होने बैंकों व सहकारी समितियों से कृषि ऋण ले रखा है वह कोई भी जमा नहीं करवा रहे हैं जिससे क्षेत्र की सहकारी समितियों व अन्य बैंकों की स्थिति खराब होने लगी है।
बैंक वाले किसानों के पास वसूली के लिये जाते हैं लेकिन किसान यह कहकर मना कर देते हैं कि सरकार ने कर्जा माफ कर दिया है हम राशि जमा क्यों करवाये। बमूलिया के कृषक गजराज सिंह का कहना है कि जब सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा कर दी तो हम राशि क्यों भरें। श्री सिंह का कहना है कि हमेशा ईमानदार किसान को ही नुकसान होता है और कर्ज जमा नहीं करने वालों को फायदा होता है।
उधर जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक शाखा जावर के प्रबंधक जगन्नाथ सिंह ने बताया कि हमारी शाखा से बीते वर्ष 635 लाख का कृषि ऋण किसानों को बांटा गया था लेकिन कर्ज माफी की घोषणा के बाद से कोई भी किसान बैंक से लिया कर्जा जमा करने नहीं आ रहा है। हम किसानों के पास भी वसूली के लिये जाते हैं लेकिन किसान सरकार द्वारा कर्ज माफ करने की घोषणा का हवाला देकर ऋण जमा करने से मना कर रहे हैं। श्री सिंह का कहना है कि जो ऋण बैंक से किसानों को दिया है उसे जून तक वसूल करना है लेकिन अभी तक कोई भी किसान ऋण जमा करने नहीं आ रहे हैं। कमोवेश यही स्थिति अन्य बैंकों की भी है।
महिला सरपंच की पंचों ने की शिकायत
आष्टा 23 मई (नि.सं.)। ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच श्रीमति रेखा परमार की पंचायत के पंचों ने एसडीएम जी.व्ही. रश्मि को शिकायत की है। पंच प्रहलाद सिंह, श्रीमति शैतान बाई व अन्यों ने शिकायत की है कि सरपंच द्वारा मजदूरों का शोषण कर उन्हे कम मजदूरी दी जा रही है एवं विकास के कार्यों में भी गड़बड़ी हो रही है।
एसडीएम आष्टा ने आई शिकायतों की जांच का कार्य श्रम निरीक्षक आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा को सौंपा है। पंचों ने शिकायत की है कि पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह किस योजना में चल रहा है। सरपंच ने पंचों को कोई जानकारी नहीं दी है। काम में लगे पुरुष मजदूरों को 50 रुपये एवं महिलाओं को 40 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो कलेक्टर सीहोर द्वारा तय किये रेट से कम है। शिकायत में पंचायत क्षेत्र में हुए कांक्रीट मूलभूत की राशि एवं जवाहर योजना के तहत कार्य क्यों नहीं हुए यह भी जांच कराने की मांग की है। सरपंच के पति पर भी पंचों ने कई आरोप लगाये हैं। एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच रेखा परमार की पंचों ने शिकायत की है इसकी पुष्टी एसडीएम कार्यालय से भी है और बताया कि जांच के लिये श्रम निरीक्षक एवं तहसीलदार को नियुक्त किया है।
एसडीएम आष्टा ने आई शिकायतों की जांच का कार्य श्रम निरीक्षक आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा को सौंपा है। पंचों ने शिकायत की है कि पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह किस योजना में चल रहा है। सरपंच ने पंचों को कोई जानकारी नहीं दी है। काम में लगे पुरुष मजदूरों को 50 रुपये एवं महिलाओं को 40 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो कलेक्टर सीहोर द्वारा तय किये रेट से कम है। शिकायत में पंचायत क्षेत्र में हुए कांक्रीट मूलभूत की राशि एवं जवाहर योजना के तहत कार्य क्यों नहीं हुए यह भी जांच कराने की मांग की है। सरपंच के पति पर भी पंचों ने कई आरोप लगाये हैं। एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच रेखा परमार की पंचों ने शिकायत की है इसकी पुष्टी एसडीएम कार्यालय से भी है और बताया कि जांच के लिये श्रम निरीक्षक एवं तहसीलदार को नियुक्त किया है।
महिला सरपंच की पंचों ने की शिकायत
आष्टा 23 मई (नि.सं.)। ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच श्रीमति रेखा परमार की पंचायत के पंचों ने एसडीएम जी.व्ही. रश्मि को शिकायत की है। पंच प्रहलाद सिंह, श्रीमति शैतान बाई व अन्यों ने शिकायत की है कि सरपंच द्वारा मजदूरों का शोषण कर उन्हे कम मजदूरी दी जा रही है एवं विकास के कार्यों में भी गड़बड़ी हो रही है।
एसडीएम आष्टा ने आई शिकायतों की जांच का कार्य श्रम निरीक्षक आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा को सौंपा है। पंचों ने शिकायत की है कि पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह किस योजना में चल रहा है। सरपंच ने पंचों को कोई जानकारी नहीं दी है। काम में लगे पुरुष मजदूरों को 50 रुपये एवं महिलाओं को 40 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो कलेक्टर सीहोर द्वारा तय किये रेट से कम है। शिकायत में पंचायत क्षेत्र में हुए कांक्रीट मूलभूत की राशि एवं जवाहर योजना के तहत कार्य क्यों नहीं हुए यह भी जांच कराने की मांग की है। सरपंच के पति पर भी पंचों ने कई आरोप लगाये हैं। एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच रेखा परमार की पंचों ने शिकायत की है इसकी पुष्टी एसडीएम कार्यालय से भी है और बताया कि जांच के लिये श्रम निरीक्षक एवं तहसीलदार को नियुक्त किया है।
एसडीएम आष्टा ने आई शिकायतों की जांच का कार्य श्रम निरीक्षक आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा को सौंपा है। पंचों ने शिकायत की है कि पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह किस योजना में चल रहा है। सरपंच ने पंचों को कोई जानकारी नहीं दी है। काम में लगे पुरुष मजदूरों को 50 रुपये एवं महिलाओं को 40 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो कलेक्टर सीहोर द्वारा तय किये रेट से कम है। शिकायत में पंचायत क्षेत्र में हुए कांक्रीट मूलभूत की राशि एवं जवाहर योजना के तहत कार्य क्यों नहीं हुए यह भी जांच कराने की मांग की है। सरपंच के पति पर भी पंचों ने कई आरोप लगाये हैं। एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच रेखा परमार की पंचों ने शिकायत की है इसकी पुष्टी एसडीएम कार्यालय से भी है और बताया कि जांच के लिये श्रम निरीक्षक एवं तहसीलदार को नियुक्त किया है।
मिश्रा लम्बे समय तक कोतवाली के कोतवाल रहे थे, श्रध्दांजली
सीहोर 23 मई (नि.प्र.)। वरिष्ठ अभिभाषक राजीव मिश्रा एवं नेहरु युवा केन्द्र के समन्वयक राजेश मिश्रा के पिताश्री एवं मार्कफेड के अध्यक्ष रमाकांत भार्गव के ससुर श्री कोमल प्रसाद मिश्रा सेवानिवृत्त थाना प्रभारी का आज छावनी विश्राम घांट पर अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें कई गणमान्य लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर उन्हे श्रध्दासुमन अर्पित किये।
विश्राम घांट पर उन्हे श्रध्दांजली अर्पित कर सीहोर में थाना प्रभारी के रुप में पदस्थ रहते हुए उनकी सेवाओं का स्मरण किया गया। ज्ञातव्य है कि स्व.श्री मिश्रा जी लम्बे समय तक सीहोर कोतवाली में थाना प्रभारी के रुप में पदस्थ रहे थे जिले में अन्य थानों में भी उनका कार्यकाल रहा है। उनकी छवि विभाग में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की रही। श्मशान घांट पर विधायक रमेश सक्सेना की अध्यक्षता में शोकसभा में विद्या सागर समाधिया, कमलेश कटारे, प्रकाश व्यास काका, रमाकांत भार्गव, ओम दीप, महेन्द्र सिंह अरोरा, जैन सा. मंडी, प्रदीप समाधिया, के.यू.कुरैशी, महेश चौरसिया आदि अनेक गणमान्य लोगों ने उनका स्मरण कर श्रध्दासुमन अर्पित किये।
विश्राम घांट पर उन्हे श्रध्दांजली अर्पित कर सीहोर में थाना प्रभारी के रुप में पदस्थ रहते हुए उनकी सेवाओं का स्मरण किया गया। ज्ञातव्य है कि स्व.श्री मिश्रा जी लम्बे समय तक सीहोर कोतवाली में थाना प्रभारी के रुप में पदस्थ रहे थे जिले में अन्य थानों में भी उनका कार्यकाल रहा है। उनकी छवि विभाग में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की रही। श्मशान घांट पर विधायक रमेश सक्सेना की अध्यक्षता में शोकसभा में विद्या सागर समाधिया, कमलेश कटारे, प्रकाश व्यास काका, रमाकांत भार्गव, ओम दीप, महेन्द्र सिंह अरोरा, जैन सा. मंडी, प्रदीप समाधिया, के.यू.कुरैशी, महेश चौरसिया आदि अनेक गणमान्य लोगों ने उनका स्मरण कर श्रध्दासुमन अर्पित किये।
प्राण घातक हमला
जावर 23 मई (नि.सं.)। जिले के जावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम टिगरिया में आज सुबह घटित हुई घटना में एक युवक पर प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दो दिन पहले गुलाब सिंह की मेड काक सिंह ने बखर दी इसी बात को लेकर आज सुबह साढ़े सात बजे करीब गुलाब सिंह ने कोक सिंह से कहा कि मेरी मेड़ क्यों बखरी इस पर कोकसिंह, अर्जुन सिंह, लक्ष्मीनारायण व सुरेन्द्र कुल्हाड़ी धारिया लेकर आये व गुलाब सिंह के घर के सामने माँ बहन की अशील गालियाँ देने लगे गुलाब सिंह ने गाली देने से मना किया तो इन लोगों ने गुलाब सिंह पर हमला कर दिया व जान से मारने की नियत से गुलाब सिंह को कोक सिंह ने कुल्हाड़ी से कपाल पर बायीं तरफ मारा व अर्जुन सिंह, लक्ष्मीनारायण सुरेन्द्र न लाठी पत्थर से उसके साथ मारपीट कर गुलाब सिंह को जान से मारने की नियत से हमला करके प्राण घातक चोंट पहुँचाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दो दिन पहले गुलाब सिंह की मेड काक सिंह ने बखर दी इसी बात को लेकर आज सुबह साढ़े सात बजे करीब गुलाब सिंह ने कोक सिंह से कहा कि मेरी मेड़ क्यों बखरी इस पर कोकसिंह, अर्जुन सिंह, लक्ष्मीनारायण व सुरेन्द्र कुल्हाड़ी धारिया लेकर आये व गुलाब सिंह के घर के सामने माँ बहन की अशील गालियाँ देने लगे गुलाब सिंह ने गाली देने से मना किया तो इन लोगों ने गुलाब सिंह पर हमला कर दिया व जान से मारने की नियत से गुलाब सिंह को कोक सिंह ने कुल्हाड़ी से कपाल पर बायीं तरफ मारा व अर्जुन सिंह, लक्ष्मीनारायण सुरेन्द्र न लाठी पत्थर से उसके साथ मारपीट कर गुलाब सिंह को जान से मारने की नियत से हमला करके प्राण घातक चोंट पहुँचाई है।
जागरुक नागरिकों के कारण सांई कालोनी से लकड़ी चोरों को उल्टे पांव भागना पड़ा
आष्टा 23 मई (नि.सं.)। क्षेत्र लकड़ी चोरों के लिये एक ऐसा सुरक्षित स्थान है जहाँ रात के अंधेरे में हजारों की लकड़ी इधर से उधर हो जाती है लेकिन कल नगर की सांई कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान में रात के अंधेरे में सागौन की लकड़ियां रखने आये 10-12 लकड़ी चोरों को जागरुक नागरिकों की जागरुकता के कारण लकड़ी लेकर उल्टे पैर भागना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांई कालोनी में आशुतोष शर्मा के मकान के पास एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें छत डालने के लिये केंटीन ठोंकी गई थी कल रात लगभग 10 बजे 10-12 लकड़ी चोर सागौन की लकड़ियां लेकर आये और उक्त निर्माणाधीन मकान में लाई गई लकड़ियों को रख दिया अंदर अंधेरा होने के कारण ठोंकी गई सेंटिंग हिल गई जिससे लोहे के तरापे गिर गये । जिसकी आवाज से पड़ोसी आशुतोष शर्मा ने जब देखा तो उक्त मकान में कई लोग नजर आये उन्होने तत्काल आष्टा थाने में सूचना की। थाने से पुलिस समय पर नहीं पहुँची। तब शर्मा ने एसडीओपी को सूचना।
सूचना मिलते ही मनु व्यास 10 मिनिट तक सांई कालोनी पहुँच गये लेकिन तब तक जागरुक नागरिकों के घरों के बाहर आ जाने से उक्त सभी लकड़ी चोर लाई गई लकड़ियों को कंधों पर रखकर अंधेरे में भाग गये। बाद में थाने से पुलिस पहुँची और आसपास के लोगों कसे पूछताछ की। कई घरों को उन्होने देखा लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। यदि समय से पुलिस पहुँच जाती तो सभी लकड़ी चोर पकड़े जाते।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांई कालोनी में आशुतोष शर्मा के मकान के पास एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें छत डालने के लिये केंटीन ठोंकी गई थी कल रात लगभग 10 बजे 10-12 लकड़ी चोर सागौन की लकड़ियां लेकर आये और उक्त निर्माणाधीन मकान में लाई गई लकड़ियों को रख दिया अंदर अंधेरा होने के कारण ठोंकी गई सेंटिंग हिल गई जिससे लोहे के तरापे गिर गये । जिसकी आवाज से पड़ोसी आशुतोष शर्मा ने जब देखा तो उक्त मकान में कई लोग नजर आये उन्होने तत्काल आष्टा थाने में सूचना की। थाने से पुलिस समय पर नहीं पहुँची। तब शर्मा ने एसडीओपी को सूचना।
सूचना मिलते ही मनु व्यास 10 मिनिट तक सांई कालोनी पहुँच गये लेकिन तब तक जागरुक नागरिकों के घरों के बाहर आ जाने से उक्त सभी लकड़ी चोर लाई गई लकड़ियों को कंधों पर रखकर अंधेरे में भाग गये। बाद में थाने से पुलिस पहुँची और आसपास के लोगों कसे पूछताछ की। कई घरों को उन्होने देखा लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। यदि समय से पुलिस पहुँच जाती तो सभी लकड़ी चोर पकड़े जाते।
दो गुटो में संघर्ष, एक की मौत, तीन घायल
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। ग्राम पिपलानी में गत गुरुवार की शाम एक ही समुदाये के दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिपलानी निवासी कैलाश कोरकू ने लगभग 17 वर्ष पूर्व दयाराम कोरकू से एक मकान साढ़े तीन हजार रुपये में खरीदा था जिसे दयाराम का पुत्र गजराज व उसके घर वाले यह कहकर की अपने बेचा नहीं है, वापस मांग रहे थे इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व गजराज व शैतान ने गाली गलौच भी की थी। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम कैलाश कोरकू व उसकी पत्नि व पुत्र संतोष घर पर थे तभी 3 बजे गजराज सिंह, शैतान सिंह, उमेन्द्र, अशोक, सुरेश व शैतान का छोटा लडका, संजूबाई गजराज की पत्नि, शैतान की पत्नि, शैतान की बहन व बहनोई तथा जगन्नाथ का दामाद कुल्हाड़ी लकड़ी लेकर कैलाश के घर पर आये व गाली गलौच करने लगे जब कैलाश का लड़का संतोष घर के बाहर आकर इन्हे गाली देने से मना किया तभी गजराज ने उसकी कालर पकड़ कर बाहर सड़क पर खींच कर ले गया और सभी ने मिलकर कुल्हाड़ी लकड़ी से उसे मारना शुरु कर दिया संतोष को सिर में कुल्हाड़ी लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा बीच बचाव में कैलाश भी घायल हो गया। कैलाश की शिकायत पर नसरुल्लागंज पुलिस ने भादवि की धारा 147, 148, 149, 302, 294, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। उधर दूसरे पक्ष के गजराज सिंह कोरकू की शिकायत पर पुलिस ने कैलाश, संतोष, गोलू व दो अन्य के विरुध्द भादवि की धारा 307, 294, 506, 323, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें गजराज एवं सुरेश घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु नसरुल्लागंज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
दो गुटो में संघर्ष, एक की मौत, तीन घायल
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। ग्राम पिपलानी में गत गुरुवार की शाम एक ही समुदाये के दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिपलानी निवासी कैलाश कोरकू ने लगभग 17 वर्ष पूर्व दयाराम कोरकू से एक मकान साढ़े तीन हजार रुपये में खरीदा था जिसे दयाराम का पुत्र गजराज व उसके घर वाले यह कहकर की अपने बेचा नहीं है, वापस मांग रहे थे इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व गजराज व शैतान ने गाली गलौच भी की थी। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम कैलाश कोरकू व उसकी पत्नि व पुत्र संतोष घर पर थे तभी 3 बजे गजराज सिंह, शैतान सिंह, उमेन्द्र, अशोक, सुरेश व शैतान का छोटा लडका, संजूबाई गजराज की पत्नि, शैतान की पत्नि, शैतान की बहन व बहनोई तथा जगन्नाथ का दामाद कुल्हाड़ी लकड़ी लेकर कैलाश के घर पर आये व गाली गलौच करने लगे जब कैलाश का लड़का संतोष घर के बाहर आकर इन्हे गाली देने से मना किया तभी गजराज ने उसकी कालर पकड़ कर बाहर सड़क पर खींच कर ले गया और सभी ने मिलकर कुल्हाड़ी लकड़ी से उसे मारना शुरु कर दिया संतोष को सिर में कुल्हाड़ी लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा बीच बचाव में कैलाश भी घायल हो गया। कैलाश की शिकायत पर नसरुल्लागंज पुलिस ने भादवि की धारा 147, 148, 149, 302, 294, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। उधर दूसरे पक्ष के गजराज सिंह कोरकू की शिकायत पर पुलिस ने कैलाश, संतोष, गोलू व दो अन्य के विरुध्द भादवि की धारा 307, 294, 506, 323, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें गजराज एवं सुरेश घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु नसरुल्लागंज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
खेत की मेढ़ फाड़ने को लेकर टिगरिया में झगड़ा एक का सिर फाड़ा
जावर 23 मई (नि.प्र.)। आज जावर थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम टिगरिया में एक किसान की दूसरे लोगों द्वारा जबरन मेढ़ फाड़ने पर जमकर झगड़ा हुआ जिसमें गुलाब सिंह का सिर फाड़ दिया जिसे बाद में गंभीर रुप से भोपाल स्थानान्तरित किया गया।
जावर पुलिस ने बताया कि टिगरिया निवासी गुलाब सिंह की मेढ़ को इसी ग्राम के कोक सिंह, अर्जुन सिंह, लक्ष्मीनारायण, सुरेन्द्र सिंह ने फाड़ ली जब गुलाब सिंह उनसे ऐसा क्यों किया कहने गया तो उसका सिर फाड़ कर गंभीर रुप से घायल कर दिया जिसे आष्टा लाये यहाँ से रेफर कर दिया। जावर पुलिस ने बहादुर सिंह पुत्र मोती सिंह सेंधव, 307, 294, 506, 34 के अन्तर्गत प्ररकण दर्ज कर लिया है। अभी सभी आरोपी फरार हैं।
जावर पुलिस ने बताया कि टिगरिया निवासी गुलाब सिंह की मेढ़ को इसी ग्राम के कोक सिंह, अर्जुन सिंह, लक्ष्मीनारायण, सुरेन्द्र सिंह ने फाड़ ली जब गुलाब सिंह उनसे ऐसा क्यों किया कहने गया तो उसका सिर फाड़ कर गंभीर रुप से घायल कर दिया जिसे आष्टा लाये यहाँ से रेफर कर दिया। जावर पुलिस ने बहादुर सिंह पुत्र मोती सिंह सेंधव, 307, 294, 506, 34 के अन्तर्गत प्ररकण दर्ज कर लिया है। अभी सभी आरोपी फरार हैं।
ठेकेदार के ट्रेक्टर में जुते हैं नगर पालिका के टेंकर, बन रहा हजारों का बिल
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। नगर पालिका के पास सम्पत्ति की कोई कमी नहीं.....लेकिन देख रेख करने वाले भी यहाँ कोई नहीं है....सम्पत्तियों का चाहे जो चाहे जैसा उपयोग करता है....स्टोर रुप में भरा लोहा धीरे-धीरे गायब हो जाता है और किसी को कानों कान खबर तक नहीं होती....बस यही मजा है नगर पालिका से जुड़े उन तत्वों का जो यहाँ आये दिन गड़बड़ी फैलाते रहते हैं। अब मजे की बात यह है कि नगर पालिका के पास चार-चार पानी के टैंकर हैं, मतलब कोई कमी नहीं है लेकिन यह टेंकर निजी टे्रक्टर में चल रहे हैं और निजी ट्रेक्टर वाले रुपया भी पूरा वसूल रहे हैं मतलब घीसे तो नगर पालिका का टायर और जेब में खीसा जाये इनकी। नगर के चार टेंकर निजी ट्रेक्टर मालिकों द्वारा उपयोग किये जा रहे हैं, पूरे नगर में वह उन्हे घुमाते हैं और कुछ गड़बड़ हो जाती हैं तो उसे नगर पालिका सुधरवाती है, और ट्रेक्टरों को पेयजल वितरण के लिये जो राशि तय की गई है वह भी पूरी दे दी जाती है मतलब ट्रेक्टर वाले पूरे मजे ले रहे हैं और यहाँ कोई देखने-सुनने वाला नहीं है।
सड़क हादसे में दो घायल
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। जिले के थाना कोतवाली अन्तर्गत हुए एक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। कोतवाली थाना अन्तर्गत हीरापुर सीहोर रोड पर गत बुधवार को बिलकीसगंज निवासी खूबीलाल पुत्र चुन्नीलाल 45 साल अपने साथी बंशीलाल की मोटर साईकिल स्टार सिटी से सीहोर आ रहे थे कि सामने से आ रहे टम्फर एमपी 04 के.7518 के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर इनकी बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया। उपचार हेतु अस्पताल भर्ती किया है।
कुख्यात अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर उमेश शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव सक्सेना एवं उनके सहयोग स्टाप न नगर के कुख्यात अपराधियों के विरुध्द कार्यवाही करते हुए शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने आज नगर के कस्बा निवासी तबरेज पुत्र बन्ने खां, रामू पुत्र चैन सिंह यादव, लुनिया मोहल्ला निवासी पप्पु उर्फ मनोहर पुत्र लक्ष्मण, गंज निवासी मनोज सूजा पुत्र गणेश प्रसाद राठौर, कल्लू उर्फ राजवीर सिलावट पुत्र राजेन्द्र पुराना बस स्टेण्ड निवासी खेमराज पुत्र लक्ष्मीनारायण रैकवार के विरुध्द धारा 110 जाफो के तहत कार्यवाही की है। बताया जाता है कि ये सभी आदतन अपराधी हैं। इसलिये इनके विरुध्द यह कार्यवाही की है। बताया जाता है कि ये सभी आदतन अपराधी हैं। इसलिये इनके विरुध्द यह कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार पुलिस ने एक अन्य आदतन अपराधी जिसके विरुध्द पूर्व में अड़ीबाजी, आर्म्स एक्ट जुंआ सट्टा एक्ट आदि के तहत प्रकरण दर्ज है को अवैध मदिरा सहित गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। यह अपराधी गंज निवासी अन्नी उर्फ अनिल पुत्र रामसिंह खटीक है जिसे पुलिस ने 64 बाटल अवैध शराब सहित पकड़ा है।
Subscribe to:
Posts (Atom)