Saturday, March 1, 2008

सीहोर में दिन दहाड़े रिंकू चौरसिया पर गोली चलाई, गंभीर हालत

भाईयों के आपसी विवाद का शिकार बना रिंकु, गले में लगी गोली, चिरायु में भर्ती
सीहोर 29 फरवरी (फुरसत)। दो भाईयों की आपसी रंजिश का शिकार भाजपा नेता नरेन्द्र चौरसिया के पोता रिंकु चौरसिया आज बन गया। जिसे सरेआम इंग्लिशपुरा मार्ग पर जहाँ वह अपने वाहन में बैठा था अचानक एक अज्ञात वाहन चालक ने आकर गोली मारी और वह आगे बढ़ गया। गोली सीधी रिंकु की गर्दन में लगी और वह वहीं पड़ गया। यहाँ अफरा-तफरी मच गई, रिंकु को चिरायु अस्पताल में रात खबर लिखे लाने तक आपरेशन चल रहा है, गोली गर्दन में फंसी हुई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिंकु चौरसिया अपने मित्र श्याम तिवारी के साथ इंग्लिशपुरा मार्ग पर था। यह अपने वाहन में त्यागी बिल्डिंग के पास भोपाल नाका की तरफ मुंह करके चार पहिया वाहन के अंदर ही बैठा था। दोनो मित्र आपस में बात कर रहे थे कि अचानक इनके वाहन के पास एक मोटर साईकिल आकर रुकी और उस पर सवार अज्ञात व्यक्ति ने बहुत फुर्ती के साथ रिवाल्वर निकाली और फायरिंग कर दी।
एक बहुत तेज फटाके जैसी आवाज यहाँ सुनाई दी तो लोगों ने आवाज तो सुनी लेकिन वह समझें कि शायद किसी का टायर फटा है या फिर कुछ और सामान की आवाज है लेकिन यह गोली सीधे कार में बैठे रिंकु चौरसिया के दाहिने तरफ कंधे के ऊपर गर्दन में जा धंसी थी और वह पीड़ा से छटपटाकर बेहोंश हो गया था।
जैसे ही यह सबको समझ आई कि आवाज गोली चलने की थी और गाड़ी में बैठा एक युवक रिंकु चौरसिया घायल हो गया है यहाँ अफरा-तफरी मच गई। थोड़ी ही देर में पुलिस भी यहाँ आ गई। घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ से तत्काल भोपाल स्थानान्तरित किया गया रिंकु को चिरायु भोपाल में भर्ती कराया गया है। जहाँ खबर लिखे जाने तक उसका आपरेशन चल रहा है। इसकी गर्दन में गोली धंसी हुई है। इधर रिंकु के साथ बैठे श्याम तिवारी ने पुलिस को अस्पताल में यह बताया कि गोली संभवत: रिंकु पर नहीं बल्कि खुद उस पर चलवाई गई थी और गोली चलवाने का काम संभवत: उसके भाई राम तिवारी ने किया है। इस पर पुलिस ने दबाव डालकर राम तिवारी को बाल विहार मैदान के पास से पकड़ कर कोतवाली बैठा लिया है। छानबीन जारी
इधर देर रात रिंकु का आपरेशन पूर्ण होने की सूचना है रिंकु खतरे से बाहर है। fursat sehore

छात्रों के हित में मुख्यमंत्री की विजय संकल्प रैली स्थगित

सीहोर 29 मार्च (फुरसत)। भारतीय जनता पार्टी जिला सीहोर द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली जो की 1 मार्च शनिवार को होने वाली थी जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा श्रीमति सुषमा स्वराज, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल होने वाले थे। भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी एवं जिला प्रवक्ता भाजपा नरेश मेवाड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले भर के बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री महोदय को पत्र द्वारा निवेदन किया था कि हमारी परीक्षाएं 1 मार्च से प्रारंभ होने जा रही है। सहृदय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिला भाजपा सीहोर से आग्रह किया कि उक्त दिनांक को होने वाली विजय संकल्प रैली को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया जाये जिला भाजपा ने मुख्यमंत्री के आग्रह का पालन करते हुए विजय संकल्प रैली स्थगित कर दी।

सीहोर में सूखा राहत कार्यो के लिए 36.52 लाख की स्वीकृति

सीहोर 29 फरवरी (फुरसत)। जिलाधीश ने सूखाग्रस्त तहसील सीहोर, आष्टा ओर नसरूल्लागंज में जरूरतमंदो को रोजगार मुहैया कराने तथा अधोसंरचना के सुदृढीकरण के लिए 36 लाख 552 हजार रुपयों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इस सिलसिले में कलेक्टर द्वारा जारी कर दिए गए है। जारी स्वीकृति के मुताबिक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर द्वारा दी गई तकनीकी स्वीकृति के अनुसार तहसील सीहोर की ग्राम पंचायत धामनखेड़ा में निस्तारी तालाब निर्माण के लिए 4 लाख 99 हजार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है । इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत धामनखेड़ा को क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है । इसी तरह तहसील नस.गंज. की ग्राम पंचायत लाड़कुई में तालाब गहरीकरण के लिए 13 लाख 59 हजार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है और निर्माण के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर को क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है ।
इसी क्रम में तहसील आष्टा के 7 ग्रामों के निर्माण कार्यो के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर द्वारा दी गई तकनीकी स्वीकृति के मुताबिक प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत तालाब पाल सुदृढीकरण के लिए ग्राम भटोनी के लिए 5 लाख रुपये, ग्राम बापचा दोनिया के लिए 3 लाख रुपये, ग्राम शम्भु खेड़ी, नवरंग पुर और ग्राम बमूलिया भाटी के दो-दो लाख रुपये, ग्राम मैना के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये तथा ग्राम भील खेड़ी में स्टाप डेम के दोनो ओर विस्तार कार्य के लिए एक लाख 44 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है । निर्माण कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत को क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया गया है । जारी प्रशासकीय स्वीकृति की शर्तो में कहा गया है कि कार्य स्थल का बाकायदा मानचित्र तैयार कराया जाकर कार्य प्राक्कलन और प्रशासकीय स्वीकृति के मुताबिक कराए जायेंगे । निर्देश दिए गए है कि प्रदान की गई स्वीकृ ति से अधिक व्यय नही किया जाये । इस कार्य में मशीनों का उपयोग कतई नही किया जायेगा 7 मंजूर की गई राशि का 75 फीसदी भाग मजदूरी पर व्यय किया जायेगा । मजदूरी का भुगतान श्रम आयुक्त द्वारा कृषि नियोजन में लगने वाले अकुशल श्रमिकों के लिए निर्धारित दर पर किया जायेगा । राहत कार्य में मजदूरी का भुगतान टांस्क बेसेस पर करने की ताकीद की गई । मजदूरी के रूप में तीन किलो खाद्यान्न प्रति मानव दिवस तथा शेष मजदूरी का भुगतान नकद किया जायेगा । यह सुनिश्चित करने की ताकीद की गई है कि मजदूरी का भुगतान नियमित रूप से निर्धारित समयावधि में हो । भुगतान के दस दिनों से अधिक लम्बित रहने की दिशा में संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई की जायेगी । मजदूरों की सूची ओर भुगतान का विवरण पंचायत के दृश्य पटल पर चस्पा किया जायेगा । कार्य स्थानीय मजदूरों से कराने और कम उम्र के बाल श्रमिकों को रोजगार में नही लगाने की ताकीद की गई है। गौरतलब है कि जिले की तहसील आष्टा को सूखा प्रभावित तहसील घोषित किया गया है । जिसमें राज्य सरकार द्वारा राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए गए है। fursat sehore

जल संकट ने दी दस्तक जल स्त्रोत बंद होने लगे, एक मार्च से एक दिन छोड़कर पानी दिया जायेगा

जावर 29 फरवरी (फुरसत)। गर्मी शुरू होने के साथ ही नगर में भी जल संकट गहराने लगा है न.प. के जल स्त्रोत जिनसे नगर में पानी सप्लाई किया जाता है उनमें से अधिकांश का जल स्तर नीचे चला गया है इस कारण वह रूक रूक कर पानी देने लगे है जो चल रहे है उनका भी जल स्तर दिन प्रतिदिन घट रहा है नगर में अभी से पानी की गंभीर समस्या बनने लगी है । लोग अभी से पानी के लिये भटकने लगे है नगर में कोई कुंआ बावड़ी था तालाब भी नही जहां से लोग पानी ला सके लोगो का मानना है कि नगर में पानी की स्थिति अभी से गंभीर होने लगी है। तो आगे क्या होगा । मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि नगर में 33 हैंडपंप है जिनमें से करीब दस बंद हो गये जो चालू है उनके भी जल स्तर नीचे चले जाने के कारण वह भी रूकरूक कर पानी देने लगे है। कुछ ही हैडपंप ऐसे है जो अभी चल रहे है। इसके अलावा ग्यारह टयूवबेल है जिनमें मोटर डाली है इनमें भी थाने के पास के टयूबेल को छोड़ बाकी में पानी कम हो गया है। शर्मा ने बताया कि निकट भविष्य में जल संकट की समस्या को देखते हुए अभी से तैयारियां की जा रही है पानी के साथ ही बिजली कटोती भी समस्या बनी हुई है हमने विद्युत मण्डल अधिकारी को पत्र लिखकर न.प. के जल स्त्रोंत जिनसे पानी नगर में सप्लाई होता है। उनको कटोती से मुक्त किया जाये इसके अलावा जल संकट को देखते हुए निजि टयूबेलो के अधिग्रहण करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है नगर में जल संकट को देखते हुए एक मार्च से एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जायेगा । fursat sehore

सीहोर में परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थियों का मंगल तिलक करेगी अभाविप

सीहोर 29 फरवरी (फुरसत)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आने वाली बोर्ड परीक्षाओं 1 मार्च और 3 मार्च को परीक्षा के पर जाकर केन्द्र के बाहर अभाविप कार्यकर्ता सभी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर परीक्षा में अच्छी सफलता के लिए शुभकामनाऐं देगे । अभाविप की नगर बैठक में इसकी चर्चा की गई थी । अब इसी कार्यक्रम के निमित्त अभाविप की नगर की र्बैठक 29 फरवरी शाम 7 बजे अभाविप सीवन का तट सीहोर पर रखी गई थी । जिसमें प्रत्येक प्रमुख विद्यालय जहां परीक्षा केन्द्र रहेगा वहां पर अभाविप की टोली जाकर तिलक लगाकर शुभ कामनाएं देगी ऐसी पांच टोली बनाई जायेगी । जिसमें प्रत्येक टोली में 5 छात्र और 2 छात्राएं रहेगी । उपरोक्त जानकारी नगर उपाध्यक्ष अमित तलरेजा ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी । fursat sehore

परीक्षाएं आज से, दिनभर गरजते रहे ध्वनि विस्तारक यंत्र

सीहोर 29 फरवरी (फुरसत)। शासकिय गैर सरकारी स्कूलों में आज से परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं लेकिन प्रतिबंध के आदेश देने के बाद जिला प्रशासन डीजे और लाउडस्पीकर सहित बजने वाले बैण्ड बाजों पर लगाम कसने में नाकाम रहा। कार्यवाही तो दूर की बात रही। तेज आवाज में बजने वाले डीजे और बैण्ड की धुनों ने छात्रों की परीक्षा तैयारियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। अमूमन आज एक मार्च से अधिकांश स्कूलों की लोकल परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। 2 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं के लिये इस बार प्रशासन मुस्तैद है लेकिन नगर भर में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि तेज पर तेज ही है, इस पर किसी का ध्यान नहीं है। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। fursat sehore

धीरे-धीरे बढेग़ा तापमान, कृषक बरतें सावधानी

सीहोर 29 फरवरी (फुरसत)। पिछले सप्ताह का मौसम- कृषि महाविद्यालय की मौसम वेद्यशाला की गणना के अनुसार पिछले सप्ताह (19 फरवरी से 25 फरवरी,08 ) कहीं कहीं हल्कें बादल रहे तथा वारिष दर्ज नही हुई । अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 12.0 डिग्री सेल्सियस रहा । इस मौसम की अभी तक की कुल वर्षा 803.5 मि.मि. रही जोकि औसत वर्षा से 304 मि.मि. कम रही ।
(दिन के तापक्रम में बढ़ोत्री, रात की ठण्डक में कमी ) जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर को भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मन्त्रालय के राष्ट्रीय मोसम पूर्वानुमान केन्द्र, नई दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर तथा उसके आसपास के क्षैत्रों में अगले 96 घण्टों के दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है । वर्षा होने के आसार नही है । हवा 2 से 3 कि.मी. प्रति घण्टा की गति से चल सकती है । तथा हवा की दिशा प्रारंभ में उत्तर से तथा बाद में उत्तर-पूर्व एवं उत्तर से चलने की संभावना है। तापमान अधिकतम 27.0 से 29.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 14.0 से 16.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
आगामी एक सप्ताह के मौसम को देखते हुए किसानों के लिए सामयिक सलाह ग्रीष्मकालीन अरबी, जिमिकंद एवं सेम राजमा के खेत तैयार कर बुआई करें, बरसीम की अन्तिम कटाई करने के बाद 20 किलोग्राम प्रति एकड़ यूरिया का भुरकाव करें तथा सिंचाई करें इसके पश्चात बीज बनाने के लिए बरसीम की फसल लें। बसंत कालीन गन्ने की बुआई करें गन्ने की फसल के साथ प्याज, धनिया, मैथी आदि की फसलो को लगाकर अन्तर वर्तीय खेती करें, आम के बौर झड़ने से तथा छोटे फल गिरने से रोकने के लिए प्लानोफिक्स दवा 1 मि.ली. प्रति तीन लीटर पानी में घोल का छिड़काव करें ।
ग्रीष्मकालीन कद्दू वर्गीय सब्जियों जैसे लोकी गिल्की, ककड़ी तथा तरबूज, आदि के उन्नत जातियों के बीज पोलीथीन बेग या दौने में बो कर पौधे तैयार करें, टमाटर एवं बैगन की फसल में पिछेती झुलसा रोग जिसमें पत्तियां झुलस जाती है तथा बढ़वार रूक जाति है नियन्त्रण के लिए डाइइथेन एम 45 की 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से 15 दिन के अंतर से छिड़काव करें। चने में इल्ली के नियंत्रण के लिए एमामेक्टिन बेंजोएट 225 ग्राम हेक्टर 10 ग्राम प्रति पम्प या इन्डाक्साकार्बे 500 मि. ली. प्रति हेक्टर छिड़काव करें ।
प्याज लहसून में पत्तियां मुडने की समस्या होने पर नियंत्रणर के लिए डाईफेन्थ्यूरान 50 ग्राम प्रति पम्प तथा यूरिया का 1 प्रतिशत घोल को चिपकने वाले पदार्थ के साथ छिड़काव करें। सिंचित गेहूं की फसल में दाना भराव की अवस्था पर सिंचाई करें । जहां बोनी देर से हुई है वहां गवोट अवस्था में सिंचाई कर तथा 50 किलो प्रति हेक्टर यूरिया दें । fursat sehore