Tuesday, May 6, 2008

अब घर में बैठे खुलेंगे गरीब कमजोर वर्ग के बैंक खाते, अंगूठा निशानी पर बन जायेगा स्मार्ट कार्ड, मुख्यमंत्री लाये नई योजना

सीहोर 5 मई (नि.सं.)। सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों में निवासरत समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को घर बैठे बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वित्तीय समावेशन योजना लागू की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को रेहटी में वित्तीय समावेशन योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने आई.टी.इनेबिल्ड कार्ड संचालित करने वाली मशीन इमफास्ट का अवलोकन किया और ग्राम ऊंचाखेड़ा और होलीपुरा के नि:शक्तजनों को कार्डो का वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गरीब एवं निम्न आय वर्ग के लोगों को समर्थ योग्य लागत पर बैंकिग सेवाएं प्रदान करने के लिए लागू की गई इस योजना पर खुशी जाहिर की।
इस मौके पर प्रदेश के ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री करणसिंह वर्मा, अध्यक्ष वन विकास निगम श्री गुरूप्रसाद शर्मा, अध्यक्ष वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, अध्यक्ष मार्कफेड श्री रमाकांत भार्गव, श्री शिव चौबे सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैक ऑफ इंडिया के आंचलिक महाप्रबंधक श्री दीपक गुहा ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया मध्यप्रदेश में वित्तीय समावेशन योजना क्रियान्वित करने वाला पहला बैंक है। बुधनी तहसील से जिस योजना की शुरूआत की जा रही है उसे बैंक की सभी शाखाओं में क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होने बताया कि अभी तक 5 सौ से अधिक खाते खोलकर स्मार्ट कार्ड तैयार किए गए हैं। बुधनी ब्लाक के होलीपुरा और ऊंचाखेड़ा ग्रामों का प्रायोगिक तौर पर चयन किया गया है। बैंक द्वारा ग्रामीणों को घर बैठे बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को अपने पैसे जमा कराने और निकालने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पडेगी बल्कि बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर यह कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर कलेक्टर श्री राघेवन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ श्री अरूण कुमार तोमर, इंटीग्रा कंपनी के प्रबन्ध संचालक श्री जैन, प्रतिनिधि श्री गौतम, बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय के मुख्य प्रबन्धक श्री एन.पी.पराते, जिला प्रबन्धक श्री एन.के.खरे मौजूद थे।
क्या है वित्तीय समावेशन योजना प्रबंधक अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया श्री नरेन्द्र खरे ने बताया कि वित्तीय समावेशन योजना में ऐसे व्यक्तियों को बैंकिंग सुंविधा मुहैया कराई जाएगी जो किन्हीं कारणों के चलते बैंक जाने में असमर्थ हैं। अशिक्षित, गरीब और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को घर बैठे राशि जमा कराने और निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीणों के खाते खोलने की कार्यवाही की जा रही है। व्यक्ति की पहचान के लिए अगूंठा और उगलियों के निशान लेकर स्मार्ट कार्ड तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बैंक द्वारा एजेन्ट को नियुक्त किया गया है।

सीहोर में यात्री बस पलटी 33 घायल

सीहोर 5 मई (नि.सं.)। नसरूल्लागंज क्षैत्र में दो यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से इसमें सवार 33 लोग घायल हो गये जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतू नस.गंज. अस्पताल में दाखिल कराया गया
जानकारी के अनुसार मां दुर्गा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 16 एफ 0017 रविवार की शाम सवारी लेकर इंदौर को जा रही थी तभी गोपालपुर रोड पर बड़नगर के समीप वाहन चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खंती में जा गिरी, परिणाम स्वरूप इसमें सवार लड़िया बाई, सुदामा, संतोष, गंगा, विसन, लक्ष्मीबाई, हेमाबाई, मुस्कान, घायल हो गये ।
इसी प्रकार ओम शांति बस क्रमांक सीआईआई 0902 आज सुबह नसरूल्लागंज से यात्रियों को लेकर नीलकंठ सोमवती अमावश्या स्नान कराने हेतू जा रही थी तभी चीच के समीप चालक की लापरवाही के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई परिणाम स्वरूप इसमें सवार लक्ष्मण, रमेश चंद्र, तेजराम, जगदीश पंवार, लखनलाल सोनी, गेंदाबाई, तेजसिंह, रामबाई, सुइयाबाई, रामअवतार, जेठाजी, जगदीश प्रसाद, लखन, नर्वदा प्रसाद, सेवतीबाई, सुनील, बलराम, भुजराम, संतोष, सुरेश, रमेश, मदन, मनोहर, रामचरण, रामाचंदर, व पूजीलाल घायल हो गये सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतू नस.गंज. अस्पताल में दाखिल कराया गया है । उधर बुदनी थाना क्षैत्र में आज सुबह टीटीसी के समीप आटो क्रमांक एमपी-04-एलसी-1312 चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया, परिणाम स्वरूप इसमें सवार मंडीदीप निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मीनारायण आ. चर्तुभुज की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा हरीसिंह, प्रभाबाई, तिलक, निशा, गंगीबाई, कस्तुरी बाई, नेतराम, राकेश व रमेश पूरी घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतू होशंगाबाद अस्पताल में भेजा गया । इधर आष्टा थाना क्षैत्र में इडिका क्रमांक एमपी 04 सीबी 9352 के चालक ने कन्नौद रोड आष्टा के समीप लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाईक सवार महेन्द्र कुमार जैन को टक्कर मार कर घायल कर दिया ।

मवेशियों से भरा ट्रक जप्त, एक गिरफ्तार

सीहोर 5 मई (नि.सं.)। जिले के बुदनी पुलिस ने आज दोपहर में ब्लाक तिराहे के एक ट्रक में क्रूरता पूर्वक बांध कर ले जाये जा रहे 22 गाय, 2 बैल, दो बछड़ो को जहां मुक्त कराया है वही एक आरोपी को पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि भोपाल से होशंगाबाद तरफ एक ट्रक में अवैध रूप से कुछ मवेशियों को क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाया जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर बुदनी पुलिस ने ब्लाक तिराहे के समीप निगरानी प्रारंभ कर दी बताते है कि जैसे ही ट्रक क्रमांक एमपी 09एचएफ 4496 तिराहे के पास से गुजर रहा था । थाने के स्टाफ ने इस ट्रक को रोकना चाहा ट्रक चालक ने पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद वहां नही रोका और भागने की चेस्टा की पुलिस कर्मियों द्वारा जब इस ट्रक को रोक लिया गया तब इसमें से 22 गाय जिनमें से एक मृत 2बैल 2 बछड़े बरामद किये । पुलिस ने ट्रक में सवार सारंगपुर निवासी शरीफ खां आ. बाबू खां को पशु क्रुरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है । इसके दो साथी नसीर खां व बाबू खां फरार हो गये है ।

युवा कांग्रेस भाराछासं ने दिया धरना, बिजली अफसरों की नींद हराम करेंगे

सीहोर 5 मई (नि.सं.)। जिले में जारी अघोषित बिजली कटोती तत्काल बंद किए जाने की मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस और एन.एस.यू.आई. ने बिजली घर के सामने धरना दिया । इस धरने में कांग्रेस के प्रमुख नेतागणों के अलावा सक्रि य और उर्जावान कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
धरना आंदोलन कोक संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि भाजपा ने सरकार बनने से पहले जनता को धोखा दिया, अब जनता की बारी है । पूरे प्रदेश में लोग बिजली संकट से परेशान है, कांग्रेस के आंदोलन लगातार जारी रहेंगे । नपाध्यक्ष राकेश राय ने कहा कि जनता का दुख दर्द उनका दुख दर्द है । जनता के लिये वह हमेशा संघर्ष करते रहेगे । वरिष्ठ नेता कुलदीप सेठी ने अपने विशेष अंदाज में कहा कि जिस तरह से रावण ने साधु का वेश धारण कर मां सीता के साथ छलावा किया उसी तरह भाजपा की एक साध्वी ने चुनाव के समय लोगों को सौ दिन में बिजली देने का कहकर छला । युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि जब जनता परेशान है कि जनता के लिये आंदोलन जरूरी हो गया है । बिजली अधिकारी सुधर जाए अन्यथा जनता नही सोएगी तो हम बिजली अफसरों को भी नही सोने देंगें । कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह अरोरा मिन्दी ने कहा कि बिजली की अघोषित कटौती बंद नही की गई तो मंत्रियों को काले झंडे दिखाएंगे । कार्यक्रम में राधावल्लभ गुप्ता, अनिल मिश्रा, ओम मोदी, महेन्द्र सिंह मनकी, जलज छोकर, मृदुल राज तोमर, शंकर यादव, नरेन्द्र खंगराले आदि ने भी विचार व्यक्त किए । धरने का संचालन भाराछासं प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने किया, आभार शंकर खरे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, नपाध्यक्ष राकेश राय, कुलदीप सैठी, गिरधर गोपाल राठी, अनिल मिश्रा, राधावल्लभ गुप्ता, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, पंकज गुप्ता, रामप्रकाश चौधरी, दिनेश भैरवे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति उत्तराधीमान, जिला कांग्रेस प्रतिनिधि प्रदीप प्रगति, धर्मेन्द्र यादव, राजकुमार कसौटिया, विजय राय, दीपू राजपूत, घनश्याम यादव, महेन्द्र सिंह मनकी, जलज छोकर, राजेश यादव, मुनव्वर मामू, गोविन्द शर्मा, मृदुल तोमर, पन्नू खत्री, नरेश राय, संजय राय, अरूण राय, अय्या पहलवान, राजेश मेवाड़ा, राजकुमार श्रीवास, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे ।
धरना स्थल पर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप सेठी ने अपने विशेश अंदाज में कहा कि मुख्यमंत्री भले ही शिवराजसिंह हो मगर जिले के राजा तो कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ही हैं जिन्होंने गंभीर जल संकट के समय नपाध्यक्ष राकेश राय को मदद की और शहर को समय पर पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया, उनसे अनुरोध है कि वह एक दिन अपने कार्यकाल की बिजली खुद बंद कराकर बिजली की कमी का अनुभव ले तथा जल संकट की तरह बिजली संकट भी दूर करें ।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने अपने संबोधन मेें कहा कि बिजली विभाग के अफसरो को वेतन काम करने का मिलता है यदि वह लोगों को बिजली उपलब्ध नही करा सकते है तो नौकरी छोड़ दें । युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने कहा कि यदि बिजली व्यवस्था नही सुधरी तो आंदोलन प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर होगा । धरना आंदोलन के बाद युवा कांग्रेस और भाराछासं ने म.प्र. मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डीई रविन्द्र जीत श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर जिले में अघोषित कटौती बंद करने की मांग की । मीडिया प्रभारी पत्रकार महेन्द्र सिंह मनकी ने बताया कि श्री वास्वत ने बताया कि जिला मुख्यालय पर छह घंटे से ज्यादा कटौती नहीं होंगे, कभी-कभी अंडर फ्रीक्यूसी के कारण अघोषित कटौती करनी पड़ती है यदि नही करेंगे तो सभी टरवाईन खराब हो जाएंगे । पूरा डार्क हो जाएगा । मुख्यमंत्री के कही भी आने पर बिजली देना नियम है विभाग जानबूझकर ऐसा नही करता जिससे जनता को परेशानी हो ।

सीहोर में अज्ञात युवक का शव बरामद

सीहोर 5 मई (नि.सं.)। बिलकिसगंज पुलिस ने बीरपुर स्थित लावाखेड़ी जंगल से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम बीरपुर नि. कमलेश गुजर ने आज पुलिस को सूचना दी कि 9 बजे सुबह विकास ने उसे बताया कि एक युवक की लाश लावा खेड़ी स्थित जंगल में पेड़ से टगी है तब कमलेश व अजेश गूजर सै. देवकरण को लेकर लावाखेड़ी जंगल में बताये गये स्थान पर गये जहां पर एक अज्ञात युवक उम्र करीब 25 साल महुआ जैसी पेड़ की डाल में गर्दन में रस्सी बंधी हुई जमीन से करीब 3 फुट पैर उपर लटका मिला जिसके बदन पर जींस का मटमैला पैंट तथा फटी हुई एक शर्ट पैर के नीचे पड़ी मिली, पास ही एक एल्युमीनियम की शीशी पाइजन जैसी बिना डक्कन की खाली पड़ी मिली मृतक के दोनो पैर पंजे के उपर कपड़े से बंधे है । जिसको देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि घटना करीब दो माह पुरानी है । शव के गले में किसी धातु का चौकोर ताबीज डला है । पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम हेतू हमीदिया अस्पताल भोपाल भेजा है । इधर मंडी थाना अन्तर्गत ग्राम बकतल निवासी 30 वर्षीय प्रेमनारायण आ. बंशीलाल मीना को गत रविवार को सर्प के काटने से उपचार हेतू सीहोर अस्पताल लाया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई ।

आठ वर्षों से अखण्ड राम चरित्र मानस पाठ जारी

जावर 5 मई (नि.प्र.)। नजदीकी ग्राम दरखेड़ा में विगत आठ वर्षों से स्थानीय श्रीराम मंदिर में चल रहा है अखण्ड राम चरित्र मानस पाठ। इस आयोजन के बाद से गांव में सुख व शांति का वातावरण बना हुआ है। मंदिर समिति के अध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि पंडित बुध्ददेव महाराज की प्रेरणा से 31 अक्टूबर दो हजार से मंदिर में अखण्ड रामायण पाठ चल रहा है।
साथ ही अखण्ड ज्‍योति भी जल रही है। गांव के सभी लोग मानस पाठ कार्यक्रम में समय अनुसार पाठ करने आते हैं ग्राम के रतन सिंह ने बताया कि जब से यह आयोजन ग्राम के श्रीराम मंदिर में चल रहा है तब से ही ग्राम में सुख व शांति का वातावरण बना हुआ है विश्व शांति के उद्देश्य से आयोजित इस अखण्ड पाठ में जो सजन श्रध्दा से पाठ करने के लिये आते हैं। भगवान उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। गांव के आठ वर्षों के बीच कोई किसी प्रकार की प्राकृतिक विपदाएं भी नहीं आई। गांव में पहले जैसे लड़ाई झगड़े भी नहीं होते। इस पूरे कार्यक्रम में ग्राम के अलावा अन्य ग्राम के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है। इस आयोजन के बाद से गांव में सभी लोग फील गुड महसूस कर रहे हैं। ग्राम में पहुँचने के पहले प्रवेश द्वार पर बड़ा तालाब बना हुआ है। इसी के किनारे पर श्रीराम हनुमान मंदिर बना हुआ है। जो काफी सुन्दर लगता है। ग्राम के सूरज सिंह ने बताया कि तालाब के किनारे मंदिर होने के कारण बड़ा मनोहारी दृश्य लगता है। तालाब में वर्ष भर पानी भरा रहता है जो गांव के मवेशियों के पीने के काम आता है। इस मंदिर में जो भी श्रध्दा से कोई मन्नत मांगता है वह अवश्य पूरी होती है।

श्री त्यागी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई

सीहोर 5 मई (नि.सं.)। अखिल भारतीय गालवपूर्व त्यागी ब्राहृम्ण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मालवा क्षैत्र की कार्यकारिणी समिति की बैठक बाबा मंगल दास के मंदिर ग्राम शाईस्ताखेड़ी में आयोजित कर मदनलाल त्यागी पूर्व विधायक सीहोर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गयी । बधाई देने वाले में लखनलाल त्यागी अध्यक्ष गालवपूर्व त्यागी ब्राम्हृण समाज मालवा क्षैत्र तथा कार्यकारिणी सदस्य सेठ दीनदयाल त्यागी, सेठ रामदयाल त्यागी, सेठ मधुसूदन त्यागी, पटेल नवीलाल त्यागी, प्रधान गजाधर प्रसाद, पटेल हेमराज त्यागी, पटेल राम त्यागी, सेठ दिनेश नारायण त्यागी, मण्डलोई रमेश चन्द्र, पटेल पवित्र त्यागी, वनवारी लाल त्यागी, पटेल नर्वदा प्रसाद त्यागी, प्रहलाद त्यागी, उमेश त्यागी, रमेश त्यागी, मनोहर त्यागी, घनश्याम त्यागी, केशरीलाल त्यागी, आर.के.त्यागी, मुरारीलाल त्यागी, चन्द्रप्रकाश त्यागी, प्रदीप त्यागी, सुरेश त्यागी, राममूर्ति शर्मा, हीरालाल शर्मा, अजय त्यागी, विजय त्यागी, आत्माराम त्यागी, मुकेश त्यागी, महेश त्यागी, एवं समस्त गालवपूर्व ब्राह्मण त्यागी समाज मालवा क्षैत्र ।

ठेकेदार को हर दिन दण्ड स्वरुप साढ़े तीन हजार रुपये देना पड़ेगा

सीहोर 5 मई (नि.सं.)। निर्धारित समय सीमा में कार्य नही करना ठेकेदारों को उस समय मंहगा पड़ गया जब कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने इस अनियमितता के चलते उन्हें नोटिस थमाते हुए कार्य तीस दिन में पूरा करने की हिदायत दी। साथ ही साढे तीन हजार रूपये प्रतिदिन के मान से कार्य दण्ड वसूलने का भी नोटिस दे दिया।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण न करने के चलते ठेकेदार आर.के. गुप्ता एवं ठेकेदार एम.पी.गुप्ता बांदा रोड अटर्रा जिला बांदा उत्तर प्रदेश और चार मीनार ड्रिलिंग कंपनी ए.बी.रोड व्यावरा म.प्र. को बाकायदा लिखित में ताकीद की है कि वे बचा हुआ कार्य तीस दिन में पूरा करें। ठेकेदारों को यह भी नोट कराया गया है कि विलम्ब के लिए विस्तृत निविदा प्रारूप की धारा 16.13 एवं अनुबंध की धारा 13 के मुताबिक उनसे साढे तीन हजार रूपये प्रतिदिन के हिसाब से कार्य दण्ड वसूला जायगा। गौरतलब है कि ठेकेदार आर.के. गुप्ता को गोपालपुर और ठेकेदार एम.पी.गुंप्ता को अकोला तथा छापरी में उगा स्तरीय टंकी निर्माण का कार्य सौंपा गया था। अनुबंध के मुताबिक यह कार्य मश: 15 फरवरी,08 तथा 21 और 15 मार्च,08 को पूरा किए जाना थे जिनमें अभी तक 35 और 20 और 35 फीसदी कार्य किया गया। इसी तरह चार मीनार ड्रिलिंग कंपनी को खंडावड और बर्सेतपुर में उगा स्तरीय टंकी निर्माण के कार्य सौपे गए थे जिन्हें 15 फरवरी तक पूरा होना था । ये कार्य अभी अपूर्ण हैं। यहां यह भी उगेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान इन कार्यों के निर्धारित अवधि में पूरा नहीं होने पर कलेक्टर द्वारा गहन नाराजी व्यक्त की गई जिसकी परिणिति संबंधित ठेकेदारों से साढे तीन हजार प्रतिदिन के मान से कार्य दण्ड वसूलने के रूप में हुई।

सोमवती अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने पहुँचे बड़ी संख्या में लोग

जावर 5 मई (नि.सं.)। सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रध्दालुगण माँ नर्वदा के विभिन्न घांटों पर स्नान करने के लिये पहुँचे थे। सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रध्दालुगण अपने-अपने साधनों पर किराये के वाहन कर माँ नर्मदा के विभिन्न घांटों पर स्नान करने पहुँचे।

ग्रीष्म अवकाश में भी मध्यान्ह भोजन मिलेगा

आष्टा 5 मई (नि.सं.)। राय सरकार ने सीहोर जिले की आष्टा, सीहोर, बुदनी और नस.गंज विकास खण्ड को सूखाग्रस्त घोषित किया है। इसी कारण से इन क्षेत्रों की प्राथमिक शालाओं में छात्र छात्राओं को ग्रीष्मावकाश के बाद भी मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जायेगा।
इस आशय के आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरुण तोमर ने जारी करते हुए जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विकासखण्ड जिला स्त्रोत समन्वयक को भेजकर मध्यान्ह भोजन वितरित कराने की समस्त आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। आष्टा विकास खण्ड में कक्षा 1 से 5 वीं तक मध्यान्ह भोजन से लाभांवित होने वाले छात्र-छात्राओं की सख्या 37 हजार 492 है। स्कूल संख्या कुल 367 है।