Wednesday, April 30, 2008

सड़क हादसों में तीन की मौत, चार घायल

सीहोर 29 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गये पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के उनसार आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम मुल्लानी निवासी कमलेश परमार, अवधेश परमार एवं धर्म सिंह मालवीय सोमवार की रात्रि नई बाइक सीटी 100 से आष्टा से ग्राम मुल्लानी तरफ जा रहे थे तभी राजमार्ग स्थित कचनारिया जोड़ बेयर हाउस के समीप सामने से आ रहे डम्फर एमपी 04 एचई 0599 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर इनकी बाइक में टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप कमलेश परमार की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा घायल अवधेश परमार की भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
इधर दोराहा थाना क्षेत्र में घनश्याम तथा बहादुर सिंह बाइक एमपी 04 बी 1034 पर आज सुबह तुमड़ा जा रहे थे तभी सिध्दिकगंज के समीप सामने से आ रही मेटाडोर एमपी 09 जीई 4686 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक में टक्कर मारकर दोनो को घायल कर दिये। एक अन्य दुर्घटना में सिध्दिकगंज थाना क्षेत्र के सिंगारचोरी पुलिया से आज सुबह एक मारुती के टकरा जाने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बाई जगवाड़ सतवास, देवास निवासी राजेश पुत्र कैलाश पटेल व रामदीन पुत्र रामनिवास पटेल बिना नम्बर की नई मारुति गाड़ी से कन्नौद से भोपाल जा रहे थे तभी सिंगार चोरी स्थित पुलिया के समीप पीछे से आ रही एक अज्ञात जीप के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ओवर टेक कर मारुति में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरुप मारुति अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी और उसमें सवार राजेश व रामदीन घायल हो गये उपचार हेतु अस्पताल आष्टा लाया गया जहाँ पर डाक्टर ने रामदीन पटेल को मृत घोषित कर दिया।