Saturday, November 8, 2008

रैली नहीं रैला था, रमेश सक्सेना का मेला था, रैला देखकर सबकी आंखे फटी रह गई

              सीहोर 7 नवम्बर (नि.सं.)। पाँचवी बार विधानसभा की उम्मीद्वारी जताते हुए लोकप्रिय नेता रमेश सक्सेना ने पूर्व के सारे इतिहासों में उलट-फेर करते हुए विशाल जनसमुह का रैला लाकर एक बारगी नया इतिहास रच दिया, जहाँ सक्सेना समर्थकों का विशाल जनसमूह देख लोग दांतों तले अंगुली दबा रहे थे, वहीं विरोधियों की आंखे फटी की फटी रह गई थी। आज विधायक रमेश सक्सेना ने अपने चिरपरिचित अंदाज में रैले के साथ पहुँचकर नामांकन पत्र दाखिल किया, अंत में सभी आये ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।

      जैसा की अनुमान लगाया जा रहा था कि आवेदन भरने के अंतिम दिन विधायक रमेश सक्सेना सबसे आखिरी में अपना रैला लाक र पूर्व के सारे समीकरण बिगाड़ देंगे, यह अनुमान सही साबित हुआ। हमारे संवाददाता के अनुसार वनखेड़ा ग्राम में माता जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर माँ का आशीर्वाद लेकर चले रमेश सक्सेना ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए जब नरसिंहगढ़ नाके की तरफ बढ़ रहे थे। तब ट्रेक्टर-ट्रालियों का एक सिरा मण्डी था तो दूसरा श्यामपुर में था। यहाँ मण्डी से विधायक रमेश सक्सेना आज पैदल ही चल दिये, उनके साथ समर्थक ग्रामीणों का 

हुजूम भी पैदल दौडने लगा। धीरे-धीरे रैला बढ़ता और फैलता गया।

      जिला पंचायत के सामने से होते हुए कुलदीप सेठी के मकान के सामने से पंचमुखी हनुमान मंदिर चौराहा पार करते हुए यह रैला मछली पुल चौराहे की तरफ बढ़ा और वहाँ से गंज के गाड़ी अड्डा चौराहे पर पहुँचा। यहाँ से आगे बढ़ते हुए रैला कोतवाली चौराहे तक पहुँच गया।

      इधर विधायक रमेश सक्सेना तो कोतवाली चौराहा पर जब पहुँच गये थे तब हमारे नेहरु कालोनी चौराहा संवाददाता के अनुसार बहुत बड़ी संख्या में रैला मण्डी की तरफ से आता ही जा रहा और दूर कुलदीप सेठी के बंगले तक ग्रामीणों की भीड़ नजर आ रही थी। उधर मण्डी गेट तक ग्रामीण आते नजर आ रहे थे और मण्डी थाने तक और उससे भी आगे तक ट्रेक्टर-ट्राली भरी हुई आ रही थी।

      कुल मिलाकर करीब 3 किलो मीटर लम्बा पैदल रैला और ट्रालियों के हिसाब से बहुत अधिक लम्बा रैला आज विधायक रमेश सक्सेना के साथ आया था।

      आज रैले का अनेक जगह पानी के पाउच से व पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। कई जगह विधायक रमेश सक्सेना को मालाएं भी पहनाई गई। विधायक सक्सेना इस बार कोतवाली चौराहे से भी किसी ट्रेक्टर ट्राली पर सवार होने की बजाय पैदल ही चले और उन्होने अंदाज बदलते हुए कोई साफा भी नहीं बांधा।

      रैले का सन्नी चौराहे पर जोरदार स्वागत हुआ। टाकीज चौराहे पर भी अच्छा स्वागत हुआ। 


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कई चेहरों पर रमेश का मुखौटा, वो भाजपा का धड़ा रमेश व सन्नी दोनो से दूर रहा,

आज विधायक रमेश सक्सेना का मौन पलटवार काफी प्रभावी रहा। जहाँ पहली बार प्रचार के रुप में उनके साथ चल रहे अनेक व्यक्तियों को रमेश सक्सेना के मुखौटे लगवाये दिये गये थे। साथ ही इन्हे बकायदा एक ड्रेस भी फ्लेक्स की पहनाई गई थी। जिसमें पिछले लिखा था फिर से भाजपा फिर से सक्सेना। कुल मिलाकर हर एक बच्चा व बड़ा आज रमेश सक्सेना के रुप में सामने आ गया था। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आज प्रत्याशी रमेश सक्सेना ने सभी आये ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया, और गगनभेदी नारे लगवाये। इसके बाद वह पुन: पैदल ही टाकीज चौराहे की तरफ रवाना हो गये।

 वो भाजपा का धड़ा रमेश व सन्नी दोनो से दूर रहा

      सीहोर। भाजपा का एक धड़ा जो अब तक सन्नी महाजन के साथ मिला हुआ प्रतीत हो रहा था वह ना तो कल सन्नी महाजन के साथ खुलकर सामने आया। बल्कि बचता रहा और आज जब प्रत्याशी रमेश सक्सेना का जुलूस निकला तो इसमें भी नदारत ही रहा। दोनो ही पक्षों से दूर रहकर यह धड़ा अब क्या करेगा राम ही जाने।

 

वो पूछते रहे क्या हुआ...कैसा है...

      सीहोर। पुराने भाजपाईयों का एक धड़ा जो विधायक रमेश सक्सेना के जुलूस को छुपकर भी देखना पसंद नहीं कर रहा था उसने दूर रहकर मोबाइल से सम्पर्क कर करके जुलूस की जानकारियाँ ली। वह गंगा आश्रम से लेकर बड़ा बाजार और यहाँ से कस्बाई इलाकों तक अपने घरों से ही एक-दूसरे को फोन करते रहे और पूछते रहे कि क्या हो रहा ? कितने आदमी है रैली में ? कोई दम है या नहीं ?

 

रमाकांत लगवाते रहे झण्डे-लग्गी

      सीहोर। समाधिया परिवार में गमी हो जाने के कारण पिछले कुछ दिनों से रमाकांत समाधिया घर में थे। दो दिन पूर्व से वह बाजार में नजर आने लगे। कल देर रात तक अपने समर्थकों के साथ वह भाजपा के झण्डे व लग्गी लगाते नजर आये। रात 12 बजे वह कोतवाली चौराहे पर झण्डे आदि लगवा रहे थे। रमाकांत ने फुरसत को बताया था कि उन्होने सभी से पहले पूछ लिया है स्वीकृति ले ली है उसके बाद ही झण्डे-लग्गी लगाई गई है।

 

यामीन बिजली की कड़कती आवाज फिर सुनाई दी

      सीहोर। रमेश सक्सेना जिंदाबाद का नारा बुलंद आवाज से लगवाने वाले यामीन बिजली आज जुलूस में शामिल तो थे लेकिन वह शांति से चल रहे थे। कुछ समय उन्होने अद्दा पऊए नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे का नारा अवश्य लगवाया।

 

भाजपा के झण्डे लगाने पर सम्पत्ति विरुपण अधिनियम की धारा लगी

      सीहोर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी.एस. परिहार की शिकायत पर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश सक्सेना के खिलाफ सम्पत्ति विरुपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की शिकायत कोतवाली सीहोर में आवेदन के माध्यम से की है। जिसमें उन्होने कहा है कि निर्वाचन के तहत अनेक स्थानों पर विभिन्न राजनैतिक दलों के झण्डे, वेनर पोस्टर मकान व दीवारों पर चुनाव संबंधी कार्य किया जाना पाया गया है। निरीक्षण के समय सड़क पर स्थापित गुमठियों तथा रतलामी स्वीट्स भंडार के पास बिजली के खंबे पर भाजपा का झण्डा लगा था जिसे जप्त किया गया। भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मध्य प्रदेश सम्पत्ति विरुपण अधिनियम 1994 के तहत कार्यवाही की जाये। जिस पर कोतवाली पुलिस ने इसी अधिनियम की धारा 3 के तहत कार्यवाही कर ली है।

 

मण्डी पुलिस ने भाजपा का प्रचार वाहन 8 ट्रेक्टर-ट्राली पकड़े

      सीहोर। आज मण्डी थाना में भी जब भाजपा प्रत्याशी रमेश सक्सेना का प्रचार करने आई एक जीप जिस पर डीजे कसा हुआ था उसके कागजात व पूछताछ की गई तो पता चला कि यह बिना जिलाधीश की अनुमति के चल रही थी। इसको थाना मण्डी ने चुनाव आचार संहिता के तहत भादवि की धारा 188 के तहत कार्यवाही करते हुए इस जप्त कर लिया । इसके बाद आ रही अनेकों ट्रेक्टर-ट्रालियों की भी जांच शुरु हुई तो 8 ट्रेक्टर-ट्राली लाईन से बिना अनुमति के ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आये हुए थे। इन पर भी भादवि की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई। कुल 9 भाजपा के समर्थित वाहनों पर कार्यवाही हुई।

 

पप्पु यादव स्वदेश की रैली में दिखा

      कई बार मण्डी में व्यापारियों के खिलाफ हम्माल संघ के आंदोलन में पूर्व हम्माल संघ अध्यक्ष पप्पु यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी। यादव के नेतृत्व में कई आंदोलन हुए और हम्मालों की मांग मनवाई गई। पप्पु यादव अब तक विधायक रमेश सक्सेना का समर्थक माना जाता था, और उनके साथ नजर भी आता था। लेकिन आज अचानक स्वदेश राय के समर्थन में निकली रैली में पप्पु की उपस्थिति चर्चाओं का विषय बन गई।

 

हर माल 50 रुपये

      सीहोर। आज जब विधायक सक्सेना का रैला सीहोर में इतिहास बना रहा था तब एक दूसरे पक्ष के समर्थक खीज में एक ओटले पर खड़े होकर रैले को देखकर चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे थे ''हर माल पचास रुपये, पचास-पचास रुपये में हर माल है''। इनका आशय यह था कि जो जनता सामने से निकल रही है वह 50-50 रुपये में हर व्यक्ति आया है। जो भी हो ऐसी खीज पहली बार सामने आई कि किसी दूसरे के समर्थक ऐसा चिल्लाने लगे....।

 

आष्टा से कई कांग्रेसी आये

          आष्टा । आज सीहोर विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राय ने नामांकन पत्र भरा उनके नामांकन पत्र भरने के जुलूस में आष्टा से भी कई कांग्रेस नेता सीहोर पहुंचे।

      आज आष्टा से जाने वालों में कांग्रेस नेता रतनसिंह ठाकुर, प्रेम राय मामा, राजा पारख, अरविन्द गुप्ता, नरेन्द्र गंगवाल, राजेश बनवट, संतोष जायसवाल, अनिल सेठी, पूरन मेवाड़ा, अशोक जैन सहित अनेको कार्यकर्ता आष्टा से सीहोर पहुंचे।

कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय ने रैली के साथ भरा नामांकन, विरोध कर रहे सारे दिग्गज कांग्रेसियों को एक करने में हुए सफल

             सीहोर 7 नवम्बर (नि.सं.)। आज कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय का भी एक प्रभावी जुलूस कोतवाली चौराहा से प्रारंभ हुआ जिसमें विशेषकर शहरी क्षेत्र के लोग ही शामिल थे। बड़ी संख्या में आज कांग्रेसी एक साथ नजर आये। विशाल जुलूस के साथ अखलेश राय व स्वदेश राय पूरे लोगों का अभिवादन स्वीकारते रहे और मिलते रहे। अनेक स्थानों पर इनका स्वागत हुआ। आज कांग्रेस के विरोधी स्वर भी बंद हो गये और सारे दिग्गज कांग्रेस नेता एक स्थान पर नजर आये।

      कल आपसी विरोध और मनमुटाव की मार झेल रही कांग्रेस आज एक जुट नजर आई। जहाँ कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय नामांकन दाखिल करने वाले थे उनके साथ आज कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ पूर्व विधायक शंकरलाल साबू, जसपाल सिंह अरोरा, प्रमोद पटेल, ओम दीप, नंद गोपाल वियाणी, युवा नेता हरीश राठौर, कैलाश परमार आष्टा, कुलदीप सेठी, धर्मेन्द्र ठाकुर, युवा नेता अक्षत कासट, पूर्व नपाध्यक्ष रुकमणी रोहिला, रतन सिंह ठाकुर, कैलाश अग्रवाल, राजाराम बड़े भाई, साकेत कासट, महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी, सहित अनेक पार्षद भी इनके साथ थे। वहीं नगर की जनता भी बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल होने आई थी। 20 ढोल और दो प्रचार वाहनों के साथ निकले आकर्षक जुलूस में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व राय समर्थक चल रहे थे। आज जुलूस में कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति ने रोचक वातावरण बना दिया था। जुलूस में राकेश राय स्वयं साफा बांधकर चल रहे थे। उधर स्वदेश राय के साथ पहले ही दिन अखलेश भी चुनावी मैदान में आ गये। आज अखलेश राय और स्वदेश राय दोनो ही मुख्य बाजार के सभी व्यापारियों का आशीर्वाद ले रहे थे। रैली में कांग्रेसजन सोनिया गाँधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।


चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

अंतिम दिन 54 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए

सीहोर 7 नवम्बर (नि.सं.)। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन आज कुल 54 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इस तरह अब जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या 88 हो गई है। विधानसभा क्षेत्र इछावर में 31, सीहोर में 22, बुधनी में 16 और आष्टा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।

आज अंतिम दिन सात नवम्बर को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र इछावर में आज 19 अभ्यर्थियों  प्रस्थापक द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए जिनमें बलवीर सिंह आ. अर्जुन सिंह ग्राम गोडीगुराड़िया निर्दलीय, श्रीमती कस्तूरी बाई पत्नी करण सिंह ग्राम जमोनिया हटेसिंह भाजपा, अमरसिंह आ. बिहारी ग्राम अलाहादाखेड़ी निर्दलीय, बलवीर लोहट आ. झबूलाल दुर्गानगर भोपाल निर्दलीय, डॉ. बलवीर तोमर आ. रामसिंह जाहगीरपुरा भा.रा.कांग्रेस, करणसिंह आ.कन्हैयालाल ग्राम जमोनिया हटेसिह भाजपा, सलीम खां आ. सुल्तानखां ग्राम खजूरी तहसील कालापीपल निर्दलीय, रामनारायण आ. घासीराम इछावर निर्दलीय, श्रीमती रमीला परमार पत्नी रामनारायण परमार सीहोर भाजश, रामसिंह आ.चैनसिंह ग्राम मोगरा निर्दलीय, अभय कुमार मेहता आ.महेन्द्र प्रताप इछावर निर्दलीय, मोहनसिंह आ. रामप्रसाद ग्राम खारी तहसील सीहोर समता पार्टी, ज्ञानसिंह आ. सवाईसिंह ग्राम महोडिया निर्दलीय, सुमेरसिंह धनसिंह ग्राम ढाबलामाता निर्दलीय, करण सिंह आ. रामसिंह ग्राम गुडभेला निर्दलीय, कैलाश बनवारी आ.घासीराम ग्राम आर्या निर्दलीय, कमल सिंह आ. हेमराज सिंह कचनारिया आष्टा लोक जनशक्ति पार्टी, बाबूखां हिम्मतखां ग्राम बकतल निर्दलीय और  अनिल प्रेमनारायण इछावर निर्दलीय शामिल है।

      विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सीहोर में आज 16 अभ्यर्थियों  प्रस्थापक द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए जिनमें सुदेश राय आ.स्व. गेन्दालाल राय सीहोर भा.रा.कांग्रेस, राकेश राय आ.स्व. गेन्दालाल राय सीहोर भा.रा.कांग्रेस, ओमदीप सिंह आ.बुध्दासिंह सीहोर भा.रा.कां. मुश्ताक आ. मुख्तार इंग्लिशपुरा निर्दलीय, मोरसिंह आ.भागरती छतरपुरा चरनाल निर्दलीय, राजेन्द्र आ.ज्ञानसिंह गोविन्दपुरा भोपाल रिपब्लिकिंग पार्टी आफ इंडिया, नौशाद खां आ.  श्री अहमद खां सीहोर समाजवादी पार्टी, जफरखां आ. अहमदखां मुगीसपुर निर्दलीय, किशोर सिंह आ.राम प्रसाद धन खेड़ी निपानिया गोंडवाना मुक्ति सेना, दामोदर राय आ. चुन्नीराय कस्बा सीहोर भा.रा. कां. कृष्णकांत हुकुमसिंह सीहोर बसपा, गौरव महाजन आ. सुदर्शन महाजन भाजश, दुलीचंद आ. श्री मंगलदीन राहूल नगर भोपाल बसपा, राजेन्द्र आ.रामेश्वर गंगा आश्रम सीहोर निर्दलीय, रमेश चंद आ. हीरालाल बरखेडा हसन भाजपा तथा सलीम खां आ. करीम खां छावनी सीहोर निर्दलीय शामिल है।

      इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आष्टा में आज 9 अभ्यर्थियों  प्रस्थापक द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए जिनमें कैलाश बनवारी लोक जनशक्ति पार्टी, विश्राम सिंह गुराडिया वर्मा भाजपा, रघुनाथ सिंह मालवीय भाजपा  निर्दलीय, लक्ष्मण पन्नालाल निपानियाकला माकपा,  बापूलाल आ. घासीराम मालवीय बसपा,  जोरावर सिंह आ.  पूरनसिंह सिद्दीकगंज प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी,  हेमन्त कुमार आ.दामोदर दास सीहोर निर्दलीय  कांग्रेस, सेवाराम आ. देवाजी डोडी निर्दलीय और शांतिलाल आ.भागीरथ किलेरामा फतेहपुर भाजपा शामिल है।   

      इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में आज 10 अभ्यर्थियों  प्रस्थापक द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए जिनमें सुमेर सिंह आ.राधेलाल ग्राम बालागांव नसरूगागंज गौंडवाना मुक्तिसेना,  मनोज कुमार आ. मोतीलाल खुरई सागर बसपा, रामसिंह आ. हरिराम ग्राम खेरी रेहटी सीहोर लोक जनशक्ति पार्टी, कैलाश सिंह मलाजपुर नसरू ल्लागंज निर्दलीय,शिवराज सिंह आ. प्रेमसिंह ग्राम जैत बुधनी भाजपा, शिवशंकर पटेरिया आ. दीनानाथ पटेरिया भोपाल भाजश, अब्दुल जब्बार आ. चंदूखां विदिशा निर्दलीय, हनुमान प्रसाद द्विवेदी आ. रामाआसरे द्विवेदी गषि नगर भोपाल भाजश, रामेश्वर दयाल आ.किशनलाल गंज सीहोर गौंडवाना गणतंत्र पार्टी तथा आनंद कुमार निषाद आ. वासुदेव भेल भोपाल सपा शामिल है। आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था इस दिन कुछ ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए जिनके द्वारा इससे पूर्व भी पर्चे भरे जा चुके थे। 

विधायक मालवीय व हेमन्त वर्मा ने भाजपा कांग्रेस के अलावा निर्दलीय फार्म जमा करने से हलचल

      आष्टा 7 नवम्बर (नि.सं.)। आज नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी आज आष्टा से 9 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इन नौ में भाजपा की ओर से विधायक रघुनाथ मालवीय एवं कांग्रेस की ओर से डा. हेमन्त वर्मा ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अंतिम समय में अपनी-अपनी पार्टी के नाम से तो नामांकन पत्र जमा किये लेकिन साथ में इन दोनों ने एक-एक नामांकन पत्र जो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी जमा किये उसके कारण भाजपा और कांग्रेस में हल चल मच गई है मालवीय और वर्मा भाजपा और कांग्रेस से नामांकन पत्र जमा करते यह तो समझ में आता है लेकिन दोनों ने एक-एक नामांकन पत्र जो कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जमा किये उसको लेकर राजनीति हल्कों में तरह-तरह की चर्चा है जितनी चर्चा अन्य उम्मीदवारों के नामांकन की नहीं है उससे अधिक चर्चा इन दोनों की आज दिन भर रही। 

      सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस से टिकिट के दावेदार हेमंत वर्मा को आज कहीं से इसारा होने के बाद वे सीधे आष्टा पहुंचे और यहां पर उन्होंने अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया वही भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय को अभी भी उम्मीद है कि उन्होंने और समर्थको ने आष्टा से लेकर भोपाल तक जो अपनी नाराजी व्यक्त की है उसका कहीं जरूर असर होगा। आज रघुनाथ सिंह मालवीय डा. हेमंत वर्मा के अलावा कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल हुए बापूलाल मालवीय, कैलाश बनवारी, विश्रामसिंह, लक्ष्मणसिंह, शांतिलाल मालवीय, जोरावरसिंह और सेवाराम ने भी अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

      आज होगी जांच :- आज 8 नवम्बर को आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की ओर से जमा किये गये नामांकन पत्रों की जांच होगी तहसील आष्टा से मिली जानकारी के अनुसार आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए निश्चित समय अवधि में कुल 36 नामांकन 19 उम्मीद्वारों ने जमा किये हैं। 37 नामांकन पत्र हुए थे :- आष्टा तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज 7 नवम्बर तक 37 लोगों ने नामांकन पत्र भरने के लिए प्राप्त किये थे।

सात उम्मीद्वारों के बी फार्म निर्वाचन अधि.के पास पहुँचे

      आष्टा 7 नवम्बर (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव में आष्टा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीद्वार जिन्हे उनकी पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है आज उनके आवेदन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गये। जिनके बी फार्म पहुँचे हैं उनमें रणजीत गुणवान भाजपा से, गोपाल सिंह इंजीनियर कांग्रेस से, चुन्नीलाल मालवीय भाजश से, बापूलाल मालवीय बीएसपी से, लक्ष्मण सिंह भाकपा से, कैलाश बनवारी लोक जनशक्ति एवं कमल सिंह प्रसपा के बी फार्म जमा हुआ।

प्रदेश कांग्रेस सचिव अभय मेहता ने विशाल रैली के साथ नामांकन फार्म जमा किया

      सीहोर 7 नवम्बर (नि.सं.)। प्रदेश कांग्रेस सचिव अभय मेहता ने सारी अटकलों को विराम देते हुए भारी भीड़ के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म जमा किया। अभय मेहता ने पहला फार्म कांग्रेस और दूसरे लगभग दस हजार लोगों के साथ निर्दलीय रूप में नामांकन फार्म जमा किया।

      गुरुवार को वर्मा चौक पर कांग्रेस के अभय मेहता गुट के कार्यकर्ताओं का मानों जन सैलाब उमड़ पड़ा था। अभय मेहता ने सबसे पहले खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे और इसके बाद विशाल रैली की शक्ल में कार्यकर्ताओं के साथ नगर में पान चौराहा, गांधी चौक, गंजीबड़ होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन फार्म जमा किया। नामांकन फार्म जमा करने पूर्व मंडी अध्यक्ष अमृत लाल वर्मा, अनारसिंह ठाकुर, बहादुर सिंह ठाकुर उपस्थित थे। इस बीच उत्साहित कार्यकर्ता ढोल की थाप पर नृत्य करते चल रहे थे। रैली में जगह-जगह अभय मेहता का माला पहनाकर स्वागत किया गया और कन्याओं ने आरती उतार कर श्री मेहता को तिलक किया। नामांकन फार्म जमा करने के बाद अभय मेहता अपने साथियों के साथ थाना मोड, खेड़ीपुरा, सुतारपुर पान चौराहा, दीवड़िया फाटक, इमाम बाडा होते हुए वर्मा चौक पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभय मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से मैंने टिकिट मांगा था, लेकिन कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को पार्टी का उम्मीदवार बनाया जो दो बार निर्दलीय लड़कर कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव हरा चुका है। यह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का अपमान है । इसलिए मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन फार्म जमा किया। अब चुनाव लड़ने का फैसला कार्यकर्ताओं को करना है, इस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर अभय मेहता को निर्दलीय चुनाव लड़ने की सहमति प्रदान की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बहादुरसिंह सिसोदिया, अनारसिंह ठाकुर, टीकाराम वर्मा, सईद खां, अकबर खान, श्रीप्रसाद वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष बजारीलाल बारेला, अनवर लाला, गंगाराम मेवाडा, लक्ष्मण सिंह मेवाडा, नर्मदा प्रसाद रघुवंशी, मुकेश बड़ोदिया, गजराज ठाकुर, घीसीलाल वर्मा, मांगीलाल वर्मा, बाबूलाल वर्मा गादिया, दिलीप मालवीय, हीरालाल गोफनिया, देवकरण टेलर आदि ने सम्बोधित किया। अंत में सभी का आभार मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष सुनील राठी ने माना।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

भाई आ गये, क्या करेंगे खुलासा नहीं

      आष्टा 7 नवम्बर (नि.प्र.) लाख प्रयास के बाद भी कांग्रेस से आष्टा के पूर्व विधायक भाई अजीतसिंह को टिकिट नहीं मिल पाया टिकिट नहीं मिलने से आष्टा में अजीत सिंह समर्थकों में काफी नाराजी है और वे चुप बैठे है कल तक समर्थकों को भाई के आष्टा आने का इंतजार था कल रात्री में भाई आष्टा पहुंच गये है। वहीं खबर है कि उनके समर्थकों ने बैठक भी की है बैठक में क्या चर्चा हुई इसकी चर्चा अभी बहार नहीं आई है लेकिन यह चर्चा आई है कि वे कांग्रेस के निर्णय से खुश नहीं है उनकी नाराजी क्या करेगी अभी इसका खुलासा नहीं है लेकिन सभी का मौन कुछ ना कुछ संकेत जरूर दे रहा है।

तलवार से हमला कर वेदू को मारने वालों को न्या. ने दिया 3-3 साल का सश्रम कारावास

सीहोर 7 नवम्बर (नि.प्र.)। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री महेश भदकारिया सीहोर ने धारा-326 भारतीय दंड भारतीय दंड विधान के मामले में फरियादी वेदप्रकाश उर्फ वेदू निवासी सीहोर के तलवार से गंभीर उपहति कारित करने के मामले सत्र परीक्षण क्र.59-08 में अभियुक्त-हरिप्रसाद,दिनेश,पूरन,व सूरज राठौर निवासी-फारेस्ट कालोनी को प्रत्येक को तीन तीन साल की सश्रम कारावास तथा प्रत्येक को 3000 रुपये के अर्थदंड की सजा का फैसला सुनाया है। मामले में पैरवी अभियोजन की ओर से मनोज सक्सेना अपर लोक अभियोजक द्वारा की गयी।

      अभियोजन की गाधा संक्षेप में इस प्रकार रही 17.7 .07 को जब रात्रि के दस ग्यारह बजे फारेस्ट कालोनी के पास अभियुक्त हरपा उर्फ हरिप्रसाद का राजू नाम व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था तभी चिल्ला-चोंट की आवाज सुनकर जब फरियादी -वेदप्रकाश उर्फ वेदू बीच बचाव करने के लिये पहुंचा तो आरोपी हरिप्रसाद ने उसे गालिया देते हुए कहा कि तू बीच में क्यों आया है तथा वहीं पर तलवार लेकर खडे दिनेश, पूरन, सूरज ने तलवार तथा लाठी से मारपीट कर वेदू को घायल कर दिया। सिर पर तलवार मारने से नाक, कपाल व होंठ तक गहरी चोट लगने से उसे बहुत खूब बहने लगा। उसके बाद थाना कोतवाली पर मामले की रिपोर्ट लिखाई। जो अपराध के तहत मामला कायम हुआ। आहत का एक्सरे कराया गया। मामले में अनुसंधान कार्यवाही पूर्ण होने के बाद अपराध का अभियोग न्यायालय में पेश करने पर माननीय सत्र न्यायालय में उपार्जित हुआ।

      अभियोजन पक्ष के गवाहों की साक्ष्य हुई। दोनों पक्षों की अंतिम बहस सुनने के पश्चात विद्वान अपर सत्र न्यायाधीश एम.के. भदकरिया ने अपना-18 पृष्ठीय निर्णय सुनाते हुये धारा 326 भादवि में मामला व सिद्ध पाया। अभियुक्तगण-हरिप्रसाद पूरन, दिनेश तथा सूरज राठौर, निवासी फारेस्ट कालोनी को प्रत्येक को तीन-तीन साल की कड़ी कैद तथा प्रत्येक आरोपी को अर्थदंड 3000 रुपये करते हुये कुल 21 हजार रुपये अर्थदंड का फैसला सुनाया गया।

      म.प्र. राज्य की ओर से मामले में अभियोजन का पक्ष रखते हुये युवा अपर लोक अभियोजक मनोज सक्सेना एड. द्वारा समर्थन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी आहूजा ने जावर, मेहतवाड़ा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

जावर 7 नवम्बर (नि.प्र.)।  सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश डी.पी. आहूजा एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जावर मेहतवाड़ा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया व चुनाव से सम्बंधित व्यवस्था का जायजा लिया एवं लोगों से भी चुनाव से सम्बंध में चर्चा की सोमवार को जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. आहूजा व एस.पी. राजेन्द्र प्रसाद ने जावर मेहतवाड़ा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया इस मौके पर आहूजा ने लोगों से भी बातचीत की और कहा कि कोई वारंटी तो नहीं घूम रहा है मतदान करने में  कोई परेशानी तो नहीं आती है इसके अलावा चुनाव से सम्बंधित व्यवस्था का जायजा भी लिया ग्राम मेहतवाडा में एक दुकान पर दुकानदार की बिना अनुमति के पोस्टर लगा देने की शिकायत पर पोस्टर हटवाये इसकी शिकायत सोमवार को संध्या जैन पति मिश्रीलाल जैन थाने में दर्ज करवाई थी जैन का कहना है कि मेरी दुकान के सामने लगे बोर्ड पर मेरी बिना अनुमति के कमल के फूल छाप पोस्टर आजद सिंह नदीम खां व अडडू खां ने लगा दिया पुलिस ने संख्या जैन की शिकायत पर तीनों लोगों के खिलाफ धारा म.प्र. सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा 3 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।