Friday, April 25, 2008
लोरासखुर्द के सरपंच पर लाखों की गड़बड़ी करने की शिकायत
मैना 24 अप्रैल (नि.सं.)। आष्टा विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लोरासखुर्द के निवासी केदार सिंह पुत्र गिरधारी, केदार सिंह पुत्र भादर सिंह, ज्ञान सिंह पुत्र रामचरण, दुर्गा प्रसाद पुत्र गिरधारी, विजेन्द्र सिंह ने एक शपथ पक्ष् के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी आष्टा से लेकर ऊपर तक उच्च अधिकारियों को ग्राम पंचायत के सरपंच लक्ष्मीनारायण परमार द्वारा अपने कार्यकाल में विभिन्न कार्यों में किस प्रकार गड़बड़ी की है उसकी जांच की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने शिकायत के साथ यह भी बताया है कि किस प्रकार सरपंच ने 5 लाख 80 हजार 757 रुपये के फर्जी बिल लगाकर मात्र अभिलेख में फर्जी निर्माण कार्य दर्शाये हैं। पंचायत क्षेत्र में मुरम बोल्डर रोड निर्माण, तलाई निर्माण, कांक्रीट सड़क, नाली निर्माण, पानी की ठेल खरीदी, हेण्डपंप गड्डो का रिचार्ज, तालाब बेस्ट वियर, स्टापडेम आदि कार्यों में काफी गड़बडी क़ी है जिसकी जांच की जाये। इस संबंध में एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की है जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत को भेजा है। वहीं जनपद पंचायत की और से पंचायत निरीक्षक श्री जौहरी ने बताया कि 21 अप्रैल 08 को जांच हेतु फाईल आई है। आज नोटिस तैयार कर लिये हैं अतिशीघ्र जांच शुरु करेंगे दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।a