Tuesday, January 13, 2009

जिला स्तरीय जनार्दन शर्मा स्मृति पुरुस्कार इस वर्ष व्यंग्यकार सुभाष चौहान को

सीहोर ( ) सुकवि पंडित जनार्दन शर्मा की 31 वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय ?ल्यू बर्ड स्कूल के सभागार में 19 जनवरी को आयोजित हो रहे काव्यांजलि निशा कार्यक्रम में स्व. श्रीमती चंद्रकांता कुइया स्मृति न्यास द्वारा हर वर्ष जिले के श्रेष्ठ रचनाकार को दिया जाने वाला 'सुकवि जनार्दन शर्मा स्मृति पुरुस्कार' इस वर्ष सीहोर के व्यंग्यकार श्री सुभाष चौहान को दिया जाएगा ।

इस आशय की जानकारी आज यहां न्यास के अध्यक्ष पुरुषो?ाम कुइया ने प्रदान की । श्री कुइया ने बताया कि इस प्रतिष्ठित जिला स्तरीय पुरुस्कार हेतु सीहोर जिले के श्रेष्ठ रचनाकार का चयन हर वर्ष चयन समिति द्वारा किया जाता है । वरिष्ठ साहित्यकार श्री नारायण कासट 'नदीम' इस समिति के आजीवन अध्यक्ष हैं । इस चार सदस्यीय समिति के अन्य सदस्य आंचलिक पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंकर लाल साबू , जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री अम्बाद?ा भारतीय तथा आयोजक संस्था प्रज्ञा भारती के अध्यक्ष श्री जयंत शाह हैं । समिति ने इस वर्ष सर्वसम्मति से शहर के सुप्रसिध्द व्यंग्यकार तथा कवि श्री सुभाष चौहान का चयन पुरुस्कार हेतु किया है ।

श्री कुइया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सुभाष चौहान मूलत: व्यंग्यकार हैं तथा देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका धर्मयुग सहित देश की सभी साहित्यिक पत्रिकाओं में उनके लेख तथा कविताएं प्रकाशित होते रहे हैं । 1973 में आकाशवाणी पर काव्य पाठ करके चर्चाओं में आयें श्री चौहान ने देश के सुप्रसिध्द व्यंग्यकार स्व. शरद जोशी की ही तरह मंच से व्यंग्य पाठ की परंपरा को जीवित रखा है । स्नातक शिक्षा प्राप्त तथा मूलत: इछावर के रहने वाले श्री चौहान वर्तमान में सीहोर में ही निवास कर रहे हैं एवं यूनिट ट्रस्ट आफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं । वे इछावर में साहित्यिक आयोजनों के लम्बे समय तक सूत्रधार रहे हैं तथा सीहोर में आकर भी शिवना साहित्यिक संस्था के साथ जुड़कर साहित्य के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज की है । अपने प्रारंभिक दौर में वे पत्रकार भी रहे हैं और दैनिक भास्कर, नव भारत जैसे समाचार पत्रों के लिये कार्य कर चुके हैं । साथ ही बीस सूत्रीय समिति के सदस्य भी रहे हैं । श्री कुइया ने बताया कि श्री सुभाष चौहान का एक संग्रह भी शीघ्र ही प्रकाशित होने जा रहा है जिसमें उनकी व्यंग्य रचनाओं के साथ साथ उनकी ंगालों का भी समावेश है । पर्यावरण विद तथा चिपको आंदोलन के प्रणेता श्री सुंदरलाल बहुगुणा से प्रेरित होकर लिखी गई उनकी ंगाल 'कितना तूफान उठा लें ये पहाड़ी वाले, पेड़ का दर्द न समझेंगें कुल्हाड़ी वाले' राष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चित रही थी । इनकी सुदीर्घ साहित्यिक सेवाओं के लिये उनको इस वर्ष का जिला स्तरीय जनार्दन शर्मा स्मृति पुरुस्कार प्रदान किया जा रहा है ।

श्री कुइया ने जानकारी दी कि न्यास द्वारा दिये जाने वाले संभाग स्तरीय पंडित जनार्दन सम्मान के लिये भी चयन समिति शीघ्र ही निर्णय ले लेगी तथा शीघ्र ही उसकी भी घोषणा कर दी जायेगी ।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

नगर पालिका ने शहीद समाधि स्थल पहुँच मार्ग व्यवस्थित कराया

      सीहोर 12 जनवरी (नि.सं.)।  शहीद समाधि स्थल पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर पालिका द्वारा एक श्रद्धांजली सभा रखी जायेगी। यहाँ नगर के आम जन को आने-जाने में परेशानी न हो इसके लिये नगर पालिका ने  सैकड़ाखेड़ी पहुँच मार्ग तक आने-जाने का मार्ग व्यवस्थित कराया है। नागरिकों से बड़ी संख्या में शहीदों को श्रद्धांजली देने पहुँचने की अपील नगर पालिका अध्यक्ष ने की है।

      उल्लेखनीय है कि देश की स्वतंत्रता आंदोलनों में सीहोर का भी अपना एक गौरवमयी इतिहास रहा है। जब सन् 1857 में सैनिक क्रांतिकारियों ने बड़े स्तर पर अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर दिया था और उन्हे मारकर सीहोर से भगा दिया था। तथा 6 माह तक यहाँ  महान क्रांतिकारी महावीर कोठ के नेतृत्व में सीहोर आजाद रहा और जनता का शासन रहा। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने कहा है कि ऐसे सच्चे देश भक्त क्रांतिकारियों को 14 जनवरी के दिन हम सब नगर वासियों को मिलकर श्रद्धांजली देना चाहिए।

      शहर की पहचान बनने जा रहे ऐतिहासिक शहीद समाधि स्थल पर बीत वर्षों में भी आयोजन होते रहे हैं। इस प्रेरणादायी स्थल तक के पहुँच मार्ग का निरीक्षण इस वर्ष स्वयं नगर पालिका ने अध्यक्ष ने किया तथा जेसीबी मशीन के माध्यम से पहुँच मार्ग को व्यवस्थित कराया है ताकि नगर की आम जनता वहाँ तक आसानी से पहुँच सके।

      साथ ही नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि सैकड़ाखेड़ी मार्ग पर 14 जनवरी को आने-जाने वाले वाहनों के कारण ज्यादा धूल न उड़े इसके लिये यहाँ पानी का छिड़काव भी कराया जाये। नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर की जनता से विनम्र अनुरोध किया है कि स्वतंत्र भारत के निर्माण के लिये जिन लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया उनको याद करना हर भारतीय का कर्तव्य है।

      इसलिये सैक ड़ाखेड़ी मार्ग पर स्थित समाधि स्थल पर पहुँचकर पुष्पांजली अर्पित करें। श्री राय ने आयोजन में शामिल होने के लिये नगर के युवा वर्ग से आग्रह किया है कि इतिहास से परिचय प्राप्त करने के लिये अधिक से अधिक संख्या में नवयुवक शहर के इस हृदय स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। 

      स्मरण रहे कि नगर पालिका परिषद समाधि स्थल पर 10 बजे पुष्पांजली कार्यक्रम आयोजित करेगी। .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

भाजपा कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम मुस्लिम भी वोट दे रहे

      आष्टा 12 जनवरी (नि.प्र.)। लाल चौक पर तिरंगा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फहराया, जहां पर देश का प्रधानमंत्री भी झंडा नहीं फहरा सकता, भाजपा के कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है कि आज मुस्लिम वर्ग का मतदाता भी भाजपा को वोट दे रहा है, आतंकवादी कार्यवाही में हिन्दू-मुस्लिम सब लोग मारे जा रहे है, देश को हेमन्त करकरे की शहादत पर फक्र है, पर कांग्रेस के ए.आर. अंतुले खुलकर आतंकवादियों के पक्ष में बयान दे रहे हैं, मुम्बई की सड़कों लाखों लोग आतंकवाद के खिलाफ निकल पड़े म.प्र. की धरती पर शिवराज के राज सिम्मी संगठन की आतंकवादी कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी।

      संसद में और मीडिया में मुलायम, अमरसिंह जैसे नेता आतंकवादियों की कार्यवाही के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश करते रहते है, यह सब नेता कांग्रेसियों की तरह देशों में आतंकी हमले का समर्थन करते है, पोटा जैसा आतंकवादियों को दंडित करने वाला कानून हटा दिया, और अब साढ़े चार साल बाद पोटा को हल्के रूप में ला दिया।

      उक्त उदगार जिला कार्यकारिणी की तथा पालक संयोजक की अति महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य आतिथ्य के रूप में थी जिसमें रामेश्वर शर्मा ने संबोधित किया बैठक चुनाव के सिलसिले में अति महत्वपूर्ण मानी जा रही है, बैठक में सीहोर जिले के सभी तहसीलों, मण्डलों के पदाधिकारियों को चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में प्रशिक्षण के तौर पर दिल्ली की गददी हासिल करने के प्रयास में भाजपा का जिले में रेड अलर्ट लागू कर देना कहा जा रहा है।

      अति महत्वपूर्ण बैठक में प्रस्तावना का वाचन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने कहा कि मेरे अध्यक्ष बनने के बाद पहली जिला बैठक आष्टा में हो रही है, यहां सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत है, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की दृष्टि से यह बैठक अति महत्वपूर्ण है, प्रदेश के साथ अब केन्द्र में भी कमल को खिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से आव्हान किया। श्री नागैरी ने प्रदेश अध्यक्ष द्वारा निर्देशित कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 1 जनवरी से सदस्या अभियान, 5 से 20 जनवरी तक  सभी 871 मतदान केन्द्रों पर बीएलए फार्म भरवाकर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जुडवाएं, 7-8 फरवरी को नागपुर में जिन पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाए, वे वहां पहुंचे, जहां राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, 28 जनवरी से 10 फरवरी तक ग्राम एवं नगर केन्द्रों पर सम्मेलन आयोजित किए जाएं, 26 जनवरी को प्रत्येक ग्राम नगर केन्द्र पर पहले राष्ट्रीय ध्वज फिर भाजपा का ध्वज फहराकर प्रदेश सरकार की उपलब्ध्यिों को बताएं, 11 फरवरी तक पं. दीनदयाल जी की पुण्य तिथि समपर्ण दिवस पर आजीवन सदस्या निधि में भागीदार बनें, 12 से 20 फरवरी तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बैठक जनसम्पर्क अभियान को पूरी सक्रियता से सफल बनाएं, 20 फरवरी से 10 मार्च तक संसदीय सम्मेलन जिले में आयोजित होगें। श्री नागौरी ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव जिताने के लिए पूरी तैयार हो जाने के लिए आव्हान किया। आष्टा विधायक रंजीत सिंह गुणवान, सीहोर विधायक रमेश सक्सेना, राजेन्द्र सिंह राजपूत बुधनी, आदि ने भी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने के पूरे प्रयास करने का अनुरोध किया। वन विकास निगम के गुरूप्रसाद शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि विकसित राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सात सूत्र अधोसरंचना का निर्माण, विकास, खेती को लाभकारी धंध बनाने, उद्योगों का विकास, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य, आम आदमी में सुरक्षा की भावना, आदि विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्रदेश मंत्री रामेश्वर शर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि प्रदेश भाजपा द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार सब काम समय पर किए जाएं, जिसमें बूथ लेबल कार्यकर्ता से लेकर जिले और प्रदेश के संगठन पदाधिकािरयों में निरंतर सम्पर्क तथा समन्वय बनाए रखने पर बल दिया, पार्टी में सबसे निचले स्तर के कार्यकर्ता को महत्व देने की बात कही। श्री शर्मा ने कहा कि आप जैसे कार्यकर्ताओं ने चारों विधानसभा सीटों पर जीत दिलाई, अब तीनों लोकसभा सीट भी जिताकर दें, लाठी, गोती खाकर लड़ने का मुददा केवल भाजपा के कार्यकर्ता में हे, भाजपा सरकार के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर जनता की सेवा करें, आप आम आदमी के घर जाकर उनकी समस्याओं पर ध्यान दें, अब केन्द्र सरकार भी म.प्र. सरकार की योजनाओं से सबक लेकर जननी सुरक्षा योजना जैसी योजनाएं ला रही है। हमने अभी प्रदेश में सत्ता स्थापित की है, अब दिल्ली में भी लाल किले की प्राचीर से लालकृष्ण आडवानी का संबोधन होगा। उन्होंने विगत चुनाव में रंजीतसिंह गुणवान का टिकट कटने पर चुटकी लेते हुए कहा कि राजनीति में भाग्य का खेल है, आप धैर्य के साथ अपना कर्तव्य करते रहिए, एक दिन भाग्य आपके साथ भी होगा।

      सर्वप्रथम सभी अतिथियों प्रदेश मंत्री, रामेश्वर शर्मा, मुख्य अतिथि, जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी, विधायक रंजीतसिंह गुणवान, रमेश सक्सेना, महामंत्री लीलाधर जोशी, रघुनाथ भवटी, रमाकांत, समाधिया, गुरूप्रसाद शर्मा, मदनलाल त्यागी, जसपाल अरोरा, आदि ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रावलित कर बैठक का शुभारंभ किया, सर्वप्रथम स्वर्ग सिधार चुके कार्यकर्तागण या उनके परिजन की आत्मशांति के लिए मौन रखा गया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से पधारे कार्यकर्तागणों ने प्रशिक्षण का लाभ उठाया। सभा का संचालन रघुनाथ भाटी ने तथा आभार प्रदर्शन मुकेश बड़जात्या जिला भाजपा कोषाध्यक्ष ने किया। .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

शहीद समाधि स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्रध्दांजली अर्पित करें-सीटू

      सीहोर 12 जनवरी (नि.सं.)। सेंटर ऑफ इण्डियन यूनियन सीटू की एक आवश्यक बैठक सीटू कार्यालय सीहोर पर एक रखी गई, जिसमें विभिन्न यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

      बैठक की अध्यक्षता सीटू जिला महासचिव राजेश दुबे ने आज की बैठक में चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1857 की क्रांति में सीहोर में शहीद हुये 356 क्रांतिकारियों की याद में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 14 जनवरी को सभी मजदूरों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शहीद समाधि स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रृदांजली अर्पित करने की अपील की गई।

      आज की बैठक में आंगनबाड़ी यूनियन को महासचिव विनिता राठौर, बीएसएनएल यूनियन के सचिव पी.सी. उमरिया, निर्माण एकता यूनियन के महासचिव गणेश प्रसाद जांगड़े निर्माण यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह तोमर, दाई एकता यूनियन की सदस्य रानी बाई सहित उपस्थित समतस्त पदाधिकारियों ने शहर के गरीब मजदूरों सहित आम जनता से 14 जनवरी को सैकड़ाखेड़ी मार्ग स्थित शहीद समाधि स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर, 356 शहीदों की समाधि स्थल पर श्रध्दांजली अर्पित करने की अपील की है। अपील करने वालों में प्रमुख रूप से प्रेम सांवला, शफीक अंजूम, आशीष सक्सेना, राकेश मालपानी, विनोद यादव, विष्णु पहलवान, गजेन्द्र पहलवान, सीताराम सोनी, इमरतलाल व्यास, गौरेलाल, कैलाश बड़ादा, ओमप्रकाश, राकेश चंडाले, एस.पी. त्यागी, रामचरण मालवीय, देवी सिंह जाट, प्रेमनारायण, गजराज सिंह, भगवान सिंह मेवाड़ा, नन्दलाल प्रजापति, रामसिंह राव, रामचरण मालवीय, नारायण दादा, लईक खान इत्यादि है। .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सड़क हादसे में एक घायल

      सीहोर, 12 जनवरी (नि.सं.)। थाना रेहटी अंतर्गत हुये एक सड़क हादसे में एक ग्रामीण घायल हो गया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है।

      रेहटी थाना अंतर्गत बगवाड़ा निवासी भोपाल आ. कुवर दरोई अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी-04-5846 से गत दिवस बनियागांव तरफ जा रहा था कि सामने से आ रहा अज्ञात मोटर सायकल के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये गोपाल की सायकल में टक्कर मार कर गोपाल को घायल कर दिया।

अवैध शराब जप्त

      थाना सिद्धिकगंज पुलिस ने कनीराम की सामरी निवासी कैलाश आ. गब्बा बंजारा को अवैध रूप से देशी मदिरा सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

उपचार के दौरान ग्रामीण की मौत

      थाना आष्टा अंतर्गत आने वाले ग्राम डाबरी निवासी एक 46 वर्षीय ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना आष्टा अंतर्गत आने वाले ग्राम डाबरी निवासी 46 वर्षीय छतरसिंह आ. देवीसिंह ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवाई का प्रयोग कर लिया था जिसे उपचार हेतु देवास अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान छतरसिंह की मोत हो गई।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

हत्या के आरोपी राज को न्यायालय ने दोषमुक्त किया

 

      सीहोर 12 जनवरी (नि.सं.)। विगत दिनों गफरान-ए.आजम के के्रसर पर हुई एक व्यक्ति की अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई। हत्या के मामले में अपराध क्रं. 50-08 सत्र प्रकरण क्रं. 157-2008 में अभियुक्त राजू आ. पतिराम को माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री एम.के. भदकारिया ने साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया।

      मामले में आरोपी की आरे से पैरवी करते हुये श्री ए.के. पाण्डेय एडवोकेट ने बतलाया कि दि. 10.8.08 को सायं 7.30 बजे के बाद ग्राम वीरपुर स्थित गुरफरान-ए-आलम-विनीता आजम के खेत के पास क्रेसर मशीन पर मृतक तेरसिंह आ. उदयसिंह को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थरों से मार-मार कर उसे सिर पर चोटें पहुंचाकर मार डाला था जिसके मामले में पुलिस थाना बिलकिसगंज ने अपराध की कायमी कर विवेचना की व आरोपी के रूप में राजू आ. पतिराम के विरूद्ध अभियोग पत्र धारा-302 भारतीय दण्ड विधान के तहत हत्या का मामल कायम हुआ।

      अभियोग पत्र धारा 302 भादवि का होने से माननीय सत्र न्यायालय के सुपुर्द किया गया जहां अभियोजन पक्ष ने अपनी गवाही कराई। बचाव पक्ष ने कोई बचाव साक्ष्य नहीं दी तथा अपने तर्क में श्री ए.के. पाण्डेय के माननीय न्यायालय में आरोपी को निर्दोष होना बताते हुये अंतिम बहस सुनाई।

      दोनों ही पक्षों की अंतिम बहस सुनी गई।

      विद्वान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री महेश भदकारिया साहब ने दि9 27.12.08 को अपने निर्णय में 23 पृष्ठीय निर्णय सुनाया। व राजू को हत्या के आरोप में दोषमुक्त कर दिया। पैरवी   आरोपी की ओर से श्री ए.के. पाण्डेय एडवोकेट ने की।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।