जावर 8 जुलाई (नि.सं.)। बरसात का मौसम शुरु होते ही पशुओं में बीमारी फैलने लगी लेकिन पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बरसात पूर्व इन बीमारियों के रोकथाम के लिये जो टीके पशुओं को लगाये जाते हैं वह अभी तक नहीं लगाये गये जिस कारण नगर व क्षेत्र के पशुओं में फरेला व गलघोंटू जैसी गंभीर बीमारी फैलने लगी है। फरेला बीमारी से अभी तक नगर के दो किसानों के दो पशुओं की मौत हो चुकी है।
कृषक कमल सिंह का कहना है कि बरसात शुरु होने के पूर्व ही पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं में फरेला व गलघोंटू जैसी बीमारी न फैले इसके लिये टीके लगाये जाते हैं लेकिन इस वर्ष अभी तक इन बीमारी के टीके पशुओं को नहीं लगाये गये जिसका नतीजा यह हुआ कि नगर के विक्रम सिंह की एक केड़ी व धन सिंह का एक केड़ा की मौत हो गई। फरेला बीमारी से हो गई है । ज्ञात रहे कि इसके पहले भी ग्राम कजलास मालीपुरा परोलिया अतरालिया आदि गांवों में उक्त बीमारी से कई पशुओं की मौत हो चुकी है। किसानों का कहना है कि क्या पशु चिकित्सा विभाग पूरे क्षेत्र की बीमारी फैलने का इंतजार कर रहा है उसके बाद ही टीके लगाये जायेंगे।
Tuesday, July 8, 2008
मुख्यमंत्री शिवराज व प्रदेश शासन के 3 पुतले जले
युवक कांग्रेस ने टाकीज चौराहा, ब्लाक कांग्रेस व कटारे दल ने भी जलाये पुतले
सीहोर 7 जुलाई (नि.सं.)। इन्दौर में हुए दंगों और भाजपा द्वारा कराये गये भारत बंद के दौरान मचे उत्पात से पूरा प्रदेश झुलस गया। कहीं यादा तो कहीं कम आग हर जगह लगी। कहीं मारपीट तक मामला सिमट गया तो कहीं हत्या तक हो गई। ऐसे में अब कांग्र्रेस द्वारा विरोध शुरु हो गया है। आज इसी तारतम्य में युवक कांग्रेस, जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस आदि विरोध स्वरुप पुतले जलाये, नारेबाजी की। आज पुलिस प्रशासन ने स्वयं आगे रहकर यहाँ मुख्यमंत्री का पुतला जलवाया। बहुत अधिक पुलिस बल कोतवाली चौराहा से लेकर टाकीज चौराहा और फिर जिलाधीश कार्यालय तक ऐसे लगा हुआ था कि मानों जैसे कोई बहुत बड़ा घटनाक्रम घटने वाला हो। फिर पुलिस ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री का पुतला जलवाया, पुतले पर युवकों ने लात-घुसे मारे पुलिस देखती रही और इस प्रकार आज कई पुतले जले।
म.प्र. की भ्रष्ट और निकम्मी भाजपा सरकार अब तानाशाही पर उतर आई है। इन्दौर में हिंसा रोकने में नाकाम भजपा सरकार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार कराया इसके विरोध में आज आक्रोशित युवा कांग्रेस एवं भाराछासं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए स्थानीय सीहोर टॉकीज चौराहा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया । इस अवसर पर हैण्डी क्राफ्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष अक्षत कासट, कमलेश कटारे, राजकुमार जायसवाल, पार्षद आशीष गेहलोत, भाराछासं पंकज गुप्ता, हेमराज परमार, धर्मेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव राजीव गुजराती, पार्षद हफीज चौधरी, रामदयाल परमार, सुरेश साबू, शमीम अहमद, इरफान बेल्डर, महेन्द्र सिंह मंकी, घनश्याम यादव, मो. राशिद मंसूरी, शाकिर अली, शहजाद लाला, प्रद्युम्न पटेल, डॉ.नंदलाल, मनोज यादव, सुनील यादव, चेतनधर, दीपक सेन, राहुल कोठारी, शंकर खरे, मुनव्वर मामू, वरुण शर्मा, राधेश्याम वर्मा, संदीप सिंह, मोनू विश्वकर्मा, मुकेश राठौर, अमजद खान, अभिषेक त्यागी, सुशील कचनेरिया, शाकिर सिध्दिकी, भूपेन्द्र बगवैया, राहुल सेन, संतोष परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। युकां जिलाध्यख राजकुमार जायसवाल ने बताया कि संगठन का निर्णय है कि भाजपा सरकार ने अपनी मनमानी बंद नहीं की तो जिला मुख्यालय के बाद तहसील मुख्यालय और सीहोर जिले के गांव-गांव में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जावेगा। श्री जायसवाल ने कहा प्रदेश में भाजपा का जनाधार लगातार कम हो रहा है भ्रष्टाचार फल फूल रहा है और भ्रष्टाचार की स्थिति अब चरम सीमा पर है। भाजपा की सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की नियंत्रित नहीं कर पा रही है इसके कारण बौखला कर भाजपा सरकार प्रदेश में नफरत और आंतक फैलाने का प्रयास कर रही है। युकां और भारादासं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगे आंदोलन खड़ा करेंगे और गिरफ्तारी भी देंगे।
ब्लाक कांग्रेस ने भी फूंका
भाजपा सहित अन्य संगठनों द्वारा करये गये भारत बंद के दौरान इन्दौर में भड़की हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को सांत्वना देने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी, प्रदेश प्रभारी व्ही.नारायण सामी, अजय सिंह, राहुल भैया पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस सुभाष यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर इन्दौर जिला प्रशासन व पुलिस ने बलपूर्वक गिरफ्तार किया।
घटना से क्षुब्ध ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के कोतवाली चौराहे पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति उत्तराधीमान, युवा नेता विनीत राठौर सहित समर्थकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान का पुतला फूंका।
पुतला फूंकने वालों में अन्नू चौहान, राजा ठाकुर, छोटे कुशवाह, जाेंटी, बंटी ठाकुर, हरिओम माहेश्वरी, सुनील धवरी, पूनमनाथ, अभिषेक शर्मा, शक्ति, अशोक वशिष्ट, विजय तिवारी, दिलीप राठौर, संजय शर्मा, विवेक राठौर, मनीष राठौर, राजू मालवीय, शंकर रैकवार, बंटी अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
कटारे दल ने मुख्यमंत्री
का पुतला फूंका
जिला पंचायत के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस नेता कमलेश कटारे के नेतृत्व में कोतवाली चौराहा पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में इन्दौर में हुई हिंसा को रोकने में नाकाम रही म.प्र. सरकार के विरोध में श्री चौहान व उनके मंत्री मण्डल का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर श्री कटारे ने कहा कि भारत बंद के दौरान इन्दौर में हुई घटनाओं में मृतकों के परिजनों एवं दंगे में पीड़ित व्यक्तियों एवं उनके परिवारों से मिलने एवं सहानुभूति प्रकट करने पहुँचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अजय सिंह, तुलसीराम सिलावट, सान सिंह वर्मा को पीढ़ित परिवारों से नहीं मिलने दिया कटारे ने रोष व्यक्त करते हुए कहा क िशांति पूर्वक जिला प्रशासन से मांग वरिष्ठ नेताओं द्वारा की गई। फिर भी भाजपा सरकार को नैतिक दोष के कारण जिला प्रशासन ने उक्त नेताओं को पास देने की बजाय गिरफ्तार कर लिया गया व भोपाल मे नेता प्रतिपख जमुना देवी व कांग्रेस प्रवक्ता मानक अग्रवाल के साथ की गई धक्का मुक्की व अभद्र व्यवहार किया एवं उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया इसके विरोध में आज कांग्रेस नेताओं ने पुतला दहन किया। इस अवसर पर कमलेश कटारे, अक्षत कासट, दामोदर राय, रिंकु जायसवाल, पंकज गुप्ता, मूचलंद राठौर, ओम प्रकाश बाबा, राहुल पटेल, धनश्याम यादव, नंदलाल यादव, रामचन्द्र राठौर, हनीफ कुरैशी, पुरुषोत्तम यादव, राधेश्याम यादव, सादिक दिलावर, ढबलू, राशिद पेंटर, अतीक अहम, आशीष गेहलोत पार्षद, रफीक शाकिर, राजीव गुजराती, राहुल कोठारी, शमीम अहमद पार्षद आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सीहोर 7 जुलाई (नि.सं.)। इन्दौर में हुए दंगों और भाजपा द्वारा कराये गये भारत बंद के दौरान मचे उत्पात से पूरा प्रदेश झुलस गया। कहीं यादा तो कहीं कम आग हर जगह लगी। कहीं मारपीट तक मामला सिमट गया तो कहीं हत्या तक हो गई। ऐसे में अब कांग्र्रेस द्वारा विरोध शुरु हो गया है। आज इसी तारतम्य में युवक कांग्रेस, जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस आदि विरोध स्वरुप पुतले जलाये, नारेबाजी की। आज पुलिस प्रशासन ने स्वयं आगे रहकर यहाँ मुख्यमंत्री का पुतला जलवाया। बहुत अधिक पुलिस बल कोतवाली चौराहा से लेकर टाकीज चौराहा और फिर जिलाधीश कार्यालय तक ऐसे लगा हुआ था कि मानों जैसे कोई बहुत बड़ा घटनाक्रम घटने वाला हो। फिर पुलिस ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री का पुतला जलवाया, पुतले पर युवकों ने लात-घुसे मारे पुलिस देखती रही और इस प्रकार आज कई पुतले जले।
म.प्र. की भ्रष्ट और निकम्मी भाजपा सरकार अब तानाशाही पर उतर आई है। इन्दौर में हिंसा रोकने में नाकाम भजपा सरकार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार कराया इसके विरोध में आज आक्रोशित युवा कांग्रेस एवं भाराछासं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए स्थानीय सीहोर टॉकीज चौराहा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया । इस अवसर पर हैण्डी क्राफ्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष अक्षत कासट, कमलेश कटारे, राजकुमार जायसवाल, पार्षद आशीष गेहलोत, भाराछासं पंकज गुप्ता, हेमराज परमार, धर्मेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव राजीव गुजराती, पार्षद हफीज चौधरी, रामदयाल परमार, सुरेश साबू, शमीम अहमद, इरफान बेल्डर, महेन्द्र सिंह मंकी, घनश्याम यादव, मो. राशिद मंसूरी, शाकिर अली, शहजाद लाला, प्रद्युम्न पटेल, डॉ.नंदलाल, मनोज यादव, सुनील यादव, चेतनधर, दीपक सेन, राहुल कोठारी, शंकर खरे, मुनव्वर मामू, वरुण शर्मा, राधेश्याम वर्मा, संदीप सिंह, मोनू विश्वकर्मा, मुकेश राठौर, अमजद खान, अभिषेक त्यागी, सुशील कचनेरिया, शाकिर सिध्दिकी, भूपेन्द्र बगवैया, राहुल सेन, संतोष परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। युकां जिलाध्यख राजकुमार जायसवाल ने बताया कि संगठन का निर्णय है कि भाजपा सरकार ने अपनी मनमानी बंद नहीं की तो जिला मुख्यालय के बाद तहसील मुख्यालय और सीहोर जिले के गांव-गांव में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जावेगा। श्री जायसवाल ने कहा प्रदेश में भाजपा का जनाधार लगातार कम हो रहा है भ्रष्टाचार फल फूल रहा है और भ्रष्टाचार की स्थिति अब चरम सीमा पर है। भाजपा की सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की नियंत्रित नहीं कर पा रही है इसके कारण बौखला कर भाजपा सरकार प्रदेश में नफरत और आंतक फैलाने का प्रयास कर रही है। युकां और भारादासं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगे आंदोलन खड़ा करेंगे और गिरफ्तारी भी देंगे।
ब्लाक कांग्रेस ने भी फूंका
भाजपा सहित अन्य संगठनों द्वारा करये गये भारत बंद के दौरान इन्दौर में भड़की हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को सांत्वना देने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी, प्रदेश प्रभारी व्ही.नारायण सामी, अजय सिंह, राहुल भैया पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस सुभाष यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर इन्दौर जिला प्रशासन व पुलिस ने बलपूर्वक गिरफ्तार किया।
घटना से क्षुब्ध ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के कोतवाली चौराहे पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति उत्तराधीमान, युवा नेता विनीत राठौर सहित समर्थकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान का पुतला फूंका।
पुतला फूंकने वालों में अन्नू चौहान, राजा ठाकुर, छोटे कुशवाह, जाेंटी, बंटी ठाकुर, हरिओम माहेश्वरी, सुनील धवरी, पूनमनाथ, अभिषेक शर्मा, शक्ति, अशोक वशिष्ट, विजय तिवारी, दिलीप राठौर, संजय शर्मा, विवेक राठौर, मनीष राठौर, राजू मालवीय, शंकर रैकवार, बंटी अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
कटारे दल ने मुख्यमंत्री
का पुतला फूंका
जिला पंचायत के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस नेता कमलेश कटारे के नेतृत्व में कोतवाली चौराहा पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में इन्दौर में हुई हिंसा को रोकने में नाकाम रही म.प्र. सरकार के विरोध में श्री चौहान व उनके मंत्री मण्डल का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर श्री कटारे ने कहा कि भारत बंद के दौरान इन्दौर में हुई घटनाओं में मृतकों के परिजनों एवं दंगे में पीड़ित व्यक्तियों एवं उनके परिवारों से मिलने एवं सहानुभूति प्रकट करने पहुँचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अजय सिंह, तुलसीराम सिलावट, सान सिंह वर्मा को पीढ़ित परिवारों से नहीं मिलने दिया कटारे ने रोष व्यक्त करते हुए कहा क िशांति पूर्वक जिला प्रशासन से मांग वरिष्ठ नेताओं द्वारा की गई। फिर भी भाजपा सरकार को नैतिक दोष के कारण जिला प्रशासन ने उक्त नेताओं को पास देने की बजाय गिरफ्तार कर लिया गया व भोपाल मे नेता प्रतिपख जमुना देवी व कांग्रेस प्रवक्ता मानक अग्रवाल के साथ की गई धक्का मुक्की व अभद्र व्यवहार किया एवं उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया इसके विरोध में आज कांग्रेस नेताओं ने पुतला दहन किया। इस अवसर पर कमलेश कटारे, अक्षत कासट, दामोदर राय, रिंकु जायसवाल, पंकज गुप्ता, मूचलंद राठौर, ओम प्रकाश बाबा, राहुल पटेल, धनश्याम यादव, नंदलाल यादव, रामचन्द्र राठौर, हनीफ कुरैशी, पुरुषोत्तम यादव, राधेश्याम यादव, सादिक दिलावर, ढबलू, राशिद पेंटर, अतीक अहम, आशीष गेहलोत पार्षद, रफीक शाकिर, राजीव गुजराती, राहुल कोठारी, शमीम अहमद पार्षद आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तीर्थ यात्री आष्टा पधारे
आष्टा 7 जुलाई (नि.प्र.)। धीरे-धीरे मालवा के गिरनार के रुप में विकसित हो रहा आष्टा के किले पर स्थित श्री नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन तीर्थ देश के अन्य प्रांतों में भी प्रसिध्दि पा रहा है। कल आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर से यहाँ के सुश्रावक जयंतीलाल दलीचंद जी नैनावत द्वारा निकाली गई पंचतीर्थी यात्रा आष्टा पहुँची तीन बसों में सवार लगभग 150 तीर्थ यात्री आष्टा पहुँचे एवं मालवा के गिरनार तीर्थ की यात्रा दादा नेमिनाथ की पूजन भक्ति आदि की और शाम को अगले पड़ाव के लिये रवाना हुए। आष्टा पहुँचने पर श्री नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन तीर्थ पेढ़ी के पदाधिकारियों ने सभी तीर्थयात्रियों एवं संघ पति का सम्मान किया।
जो पाप को गलाता है उसे मंगल कहते हैं मधुबाला जी, साध्वी मण्डल का भव्य नगर प्रवेश हुआ
आष्टा 7 जुलाई (नि.सं.)। जो पाप को गलाता है उसे मंगल कहते हैं। आज चातुर्मास हेतु हमारा आष्टा से मंगल प्रवेश हुआ वैसे हमारा मंगल प्रवेश तो उसी दिन हो गया था जिस दिन हमने दीक्षा ली थी, चातुर्मास में धर्म पुरुषार्थ करके अब आपको अपने जीवन के अमंगल द्वार बंद कर मंगल के द्वार खोलना है।
पुरुषार्थ चार प्रकार के बताये हैं धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष। उक्त उद्गार श्री महावीर भवन स्थानक में खचाखच भरे प्रवचन कक्ष में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश कर पधारीं साध्वी जी म.सा. श्री मधुबाला जी ने अपने प्रथम उद्बोधन में कहे। महाराज साहब ने कहा कि आप सबकी भावना थी कि हम यहाँ आयें हम आ गये अब आपकी बारी है कि आप इस चातुर्मास में किस प्रकार ज्ञान, दर्शन, चरित्र तप की आराधना करके अपने जीवन को धन्य बनाते हैं एवं जीवन को नई दिशा की और ले जायें। महाराज साहब ने कहा कि चार प्रकार के ढेर लोहे का, चाँदी का, सोने का एवं हीरे का ढेर आपके सामने हैं आप किस प्रकार का ढेर प्राप्त करना चाहते हैं तय करें। आज प्रात: हकीमाबाद से मंगल बिहार कर साध्वी श्री मधुबाला जी, श्री चरित्र प्रभा जी एवं श्री सुनीता जी का इन्दौर नाके से आष्आ नगर में भव्य प्रवेश हुआ। मॉ अन्नपूर्णा मंदिर से जुलूस के रुप में साध्वी जी को विभिन्न मार्गों से होता हुआ चल समारोह महावीर भवन स्थानक पहुँचा यहाँ पर श्रावक दिलीप सुराना, सुशील संचेती, नगीन जैन, रविन्द्र रांका, पवन सुराना, कैलाश गोखरु, श्रीमति साधना रांका ने अपने भाव व्यक्त किये। सुनीता जी म.सा. ने भी अपने उद्बोधन में आज जैन किस तरह का जीवन जी रहा है के बारे में बताया। संचालन लोकेन्द्र बनवट ने तथा आभार अशोक देशलहरा ने व्यक्त किया। मंगल प्रवेश जुलूस में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
साध्वी जी का बकरी ने आखिर तक साथ नहीं छोड़ा
आष्टा। आज प्रात: श्रावक श्री नंदकिशोर बोहरा जी की झीन से जैसे ही साध्वी मंडल का नगर प्रवेश जुलूस प्रारंभ हुआ एक छोटी बकरी भी इस जुलूस में साथ हो गई, जो म.सा. के साथ चल रही थी इसे श्रावकों ने कई बार हटाया दूर छोड़ा लेकिन वो पुन: महाराज साहब के पास आकर साथ-साथ चलने लगी और अलीपुर से महावीर भवन तक साथ आई यहाँ पर जैसे ही साध्वी मंँडल ने महावीर भवन में प्रवेश किया उनके साथ उक्त बकरी ने भी महावीर भवन में प्रवेश किया और सीढ़ी चढ़कर वो म.सा. के साथ ऊपर प्रवचन कक्ष तक पहुँच गई बाद में बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा और बाहर छोड़ा। मंगल प्रवेश में उक्त घटना पर महाराज श्री ने कहा कि इसने पूर्व जनम में कोई शुभ कर्म किये होंगे जो आज इसे यह शुभ संयोग प्राप्त हुआ है।
पुरुषार्थ चार प्रकार के बताये हैं धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष। उक्त उद्गार श्री महावीर भवन स्थानक में खचाखच भरे प्रवचन कक्ष में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश कर पधारीं साध्वी जी म.सा. श्री मधुबाला जी ने अपने प्रथम उद्बोधन में कहे। महाराज साहब ने कहा कि आप सबकी भावना थी कि हम यहाँ आयें हम आ गये अब आपकी बारी है कि आप इस चातुर्मास में किस प्रकार ज्ञान, दर्शन, चरित्र तप की आराधना करके अपने जीवन को धन्य बनाते हैं एवं जीवन को नई दिशा की और ले जायें। महाराज साहब ने कहा कि चार प्रकार के ढेर लोहे का, चाँदी का, सोने का एवं हीरे का ढेर आपके सामने हैं आप किस प्रकार का ढेर प्राप्त करना चाहते हैं तय करें। आज प्रात: हकीमाबाद से मंगल बिहार कर साध्वी श्री मधुबाला जी, श्री चरित्र प्रभा जी एवं श्री सुनीता जी का इन्दौर नाके से आष्आ नगर में भव्य प्रवेश हुआ। मॉ अन्नपूर्णा मंदिर से जुलूस के रुप में साध्वी जी को विभिन्न मार्गों से होता हुआ चल समारोह महावीर भवन स्थानक पहुँचा यहाँ पर श्रावक दिलीप सुराना, सुशील संचेती, नगीन जैन, रविन्द्र रांका, पवन सुराना, कैलाश गोखरु, श्रीमति साधना रांका ने अपने भाव व्यक्त किये। सुनीता जी म.सा. ने भी अपने उद्बोधन में आज जैन किस तरह का जीवन जी रहा है के बारे में बताया। संचालन लोकेन्द्र बनवट ने तथा आभार अशोक देशलहरा ने व्यक्त किया। मंगल प्रवेश जुलूस में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
साध्वी जी का बकरी ने आखिर तक साथ नहीं छोड़ा
आष्टा। आज प्रात: श्रावक श्री नंदकिशोर बोहरा जी की झीन से जैसे ही साध्वी मंडल का नगर प्रवेश जुलूस प्रारंभ हुआ एक छोटी बकरी भी इस जुलूस में साथ हो गई, जो म.सा. के साथ चल रही थी इसे श्रावकों ने कई बार हटाया दूर छोड़ा लेकिन वो पुन: महाराज साहब के पास आकर साथ-साथ चलने लगी और अलीपुर से महावीर भवन तक साथ आई यहाँ पर जैसे ही साध्वी मंँडल ने महावीर भवन में प्रवेश किया उनके साथ उक्त बकरी ने भी महावीर भवन में प्रवेश किया और सीढ़ी चढ़कर वो म.सा. के साथ ऊपर प्रवचन कक्ष तक पहुँच गई बाद में बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा और बाहर छोड़ा। मंगल प्रवेश में उक्त घटना पर महाराज श्री ने कहा कि इसने पूर्व जनम में कोई शुभ कर्म किये होंगे जो आज इसे यह शुभ संयोग प्राप्त हुआ है।
नपा. की दो मांग कलेक्टर ने चुटकी में हल कर दी
आष्टा 7 जुलाई (नि.सं.) । जैसी उम्मीद की जा रही थी कि नवागत कलेक्टर डीपी आहूजा जिले में एक नया अध्याय अपने कार्यकाल में लिखेगे ऐसा चंद ही दिनाें में लगने भी लगा है। इसका उदाहरण है कलेक्टर कार्यालय में आष्टा नगर पालिका की दो मांगों के प्रस्ताव पिछले कई महिनों से ठंडे बस्ते में पड़े थे लेकिन आज सोमवार को होने वाली बैठक में जैसे ही नवागत कलेक्टर श्री आहूजा को बताया गया कि आष्टा पालिका में आईडीएसएमटी योजना के तहत एक पार्क का निर्माण प्रस्तावित है, इसके लिये पिछले कई वर्षों से नगर पालिका ने विश्राम गृह के सामने पड़ी जमीन मांगी थी लेकिन पूर्व के कलेक्टरों ने उक्त मांग को नजर अंदाज करते हुए उक्त खाली जमीन जिसे नगर पालिका ने मांगी थी उसे वन विभाग को दे दी। उसके बाद पालिका ने पानी की टंकी के पास कन्नौद रोड पर पड़ी जमीन भी मांगी थी लेकिन उक्त कीमति जमीन पर कई नेताओं की निगाह लगी थी, जिस कारण पार्क के लिये उक्त जमीन भी स्वीकृत नहीं हो पाई। आज जिलाधीश श्री आहूजा ने वर्षों से लंबित पड़ी इस मांग को चुटकी में हल करते हुए स्थानीय प्रशासन को उक्त जमीन नगर पालिका को दी जाने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये वहीं आष्टा नगर पालिका ने नगर का कूड़ा-करकट फेंकने के लिये कई वर्षों से आष्टा से लगभग 5 किलो मीटर दूर ग्राम हमीद खेड़ी में लगभग 8 एकड ज़मीन की मांग की। खबर है कि आज उक्त मांग की भी समस्या लगभग हल हो गई। आज कलेक्टर ने आष्टा आकर तहसील कार्यालय एवं ग्राम हर्राजखेड़ी एवं बड़ोदिया गाडरी ग्राम में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा।
किशोरी बालिका सप्ताह मनाया गया
सीहोर 7 जुलाई (नि.सं.)। नगर के गंज क्षेत्र स्थित वार्ड 15 में भारतीय जनशक्ति के नगर अध्यक्ष पार्षद कमलेश राठौर के मुख्य अतिथि में बालिका किशोरी सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित महिला बाल विकास की सुपर वाइजर श्रीमति मालाकार मेडम उपस्थित रही साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति रानी राठौर, श्रीमति दिप्ती राठौर, श्रीमति कुसुम राठौर एवं सहायिका राठौर एवं सहायिका श्रीमति सुनीता शाक्य, विनीता राठौर, सावित्री दुबे, सुशीला राठौर आदि उपस्थित थीं। साथ ही किशोरी बालिका के रुप में कु. पूजा राठौर सोनम, संतोष, लक्ष्मी, आरती, प्रीति, दिव्या, शिल्पा, आशा, रुचि, योति, पूजा, नीलम, मनीषा, भारती, प्रिया, आरती आदि बालिकाएं उपस्थित थीं।
इस अवसर पर कमलेश राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि 12 से 18 वर्ष की उम्र जो होती है वह अपने खान-पान एवं शारीरिक विकास की होती है इसलिये सभी माता-बहनों से निवेदन है कि आप इस उम्र में अपने बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान दें और बालिकाओं से कहा कि आप पढ़ाई, लिखाई के साथ-साथ अपने घर के काम में अपनी माँ के साथ सहयोग करें ताकि आप लोगों को भी भविष्य में किसी प्रकार की कोई घर के कामकाज में परेशानी नहीं हो।
अंत में श्रीमति रानी राठौर ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कमलेश राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि 12 से 18 वर्ष की उम्र जो होती है वह अपने खान-पान एवं शारीरिक विकास की होती है इसलिये सभी माता-बहनों से निवेदन है कि आप इस उम्र में अपने बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान दें और बालिकाओं से कहा कि आप पढ़ाई, लिखाई के साथ-साथ अपने घर के काम में अपनी माँ के साथ सहयोग करें ताकि आप लोगों को भी भविष्य में किसी प्रकार की कोई घर के कामकाज में परेशानी नहीं हो।
अंत में श्रीमति रानी राठौर ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री की अर्थी निकालकर कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी
आष्टा 7 जुलाई (नि.सं.)। म.प्र. युवक कांग्रेस सचिव हरपाल ठाकुर की अगुवाई में आष्टा शहर कांग्रेस अध्यक्ष भैया एमपी, अध्यक्ष जितेन्द्र शोभाखेड़ी, घनश्याम जांगड़ा, जितेन्द्र ठाकुर, महेन्द्रा टीपाखेड़ी, पुनीत तिवारी, महेश मूंदीखेड़ी के साथ अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अर्थी निकालकर थाने का घेराव करने के दौरान पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर आष्टा थाने में हिरासत में लिया गया। उपरोक्त अवसर पर हरपाल ठाकुर ने कहा कि विगत दिवस बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जो हिंसा का तांडव इन्दौर सहित पूरे प्रदेश में मचाया गया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण इन्दौर पहुँचे तब उन्हे इन्दौर शहर में जाने से रोककर हिरासत में लिया गया क्योंकि म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह डर था कि अगर यह लोग पीड़ित परिवारों से मिलेंगे तो भाजपा के द्वारा मचाये गये उत्पात की कलई खुल जायेगी। हरपाल ठाकुर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री निवास के सामने म.प्र.विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष श्रीमति जमुना देवी कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रही थीं। हरपाल ठाकुर ने कहा कि शिवराज सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है और प्रदेश की जनता जल्द ही भ्रष्ट, निकम्मी एवं गुण्डों की सरकार को उखाड़ फेकेगी। उपरोक्त अवसर पर हरपाल ठाकुर, भैया एमपी, जितेन्द्र शोभाखेड़ी, घनश्याम जांगड़ा, जितेन्द्र ठाकुर, महेन्द्र टीपाखेड़ी, पुनीत तिवारी, महेश मूंदीखेड़ी, गोविंद सोनी, रशीद खां, अमजद पठान, अभय ताम्रकार मेजर, रोहिल वेदमूथा, भूपेन्द्र सेंधव, सुरेन्द्र टीपाखेड़ी, गौरव परमार, महेन्द्र परमार, मान सिंह ठाकुर आमला, अनूप कचरु, जाहिद गुड्डू, निर्मल देशलहरा, विजेन्द्र ठाकुर, जीवन सिंह ठाकुर, खालिद पठान, अमीन खां, हनीफ खां, नोशे भाई, खालीद खां इदरीस मंसूरी, सनव्वर भाई, अरविन्द गुप्ता, शैलेन्द्र पटेल, छोटू भाई, धर्मेन्द्र ठाकुर, शेख रईस, जगदीश चौहान, सुनील कटारा, आनंद परमार, एलकार राजपूत, दिग्विजय सिंह राजपूत, योगेन्द्र ठाकुर आदि सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे। टीआई अतीक खान ने फुरसत को बताया कि 71 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर मुचलके पर रिहा किया। सभी को धारा 151, 107, 116 में गिरफ्तार कर छोड़ा गया।
डाक्टर्स-डे पर डॉ. वैष्णव एवं माधवी राय का सम्मान
आष्टा 7 जुलाई (नि.प्र.)। चिकित्सा सेवा समिति आष्टा के तत्वाधान में डाक्टर्स डे पर स्थानीय हाईव ट्रीट डोडी पर समारोह पूर्वक डाक्टर्स डे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हीरा दलोदरिया के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस अवसर पर अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने वाले सेवा निवृत्त दंत चिकित्सक डॉ. आर.डी.वैष्णव एवं सिविल अस्पताल आष्टा में पदस्थ डॉ.श्रीमति माधवी राय द्वारा 3 वर्ष के अपने कार्यकाल में 6500 प्रसूति करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. हीरा दलोदरिया ने अपने संबोधन में कहा कि 1 जुलाई को डॉ. बी.सी. राय की पुण्यतिथि दिवस को डाक्टर्स-डे के रुप में मनाया जाता है। स्वर्गीय राय का जन्म भी एक जुलाई को एवं अवसान 1 जुलाई को हुआ था। आज हम सभी चिकित्सकों को यह निश्चित प्रण लेना चाहिये कि उनके आदर्शों को अपने पेशे व व्यवहार में उतारें एवं उनकी प्रेरणा लेकर सेवा का संकल्प लें।
इस अवसर पर डॉ.के.के.चतुर्वेदी, डॉ.बड़गैय्या, डॉ.प्रवीर गुप्ता, डॉ.विद्यार्थी, डॉ.रामचन्द्र गुप्ता सहित अनेकों शासकिय एवं निजी चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राहत अली ने किया एवं अंत में आभार प्रायवेट चिकित्सक शोएब नागौरी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ.के.के.चतुर्वेदी, डॉ.बड़गैय्या, डॉ.प्रवीर गुप्ता, डॉ.विद्यार्थी, डॉ.रामचन्द्र गुप्ता सहित अनेकों शासकिय एवं निजी चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राहत अली ने किया एवं अंत में आभार प्रायवेट चिकित्सक शोएब नागौरी ने व्यक्त किया।
लुटेरों की खोज में गये टीआई बैरंग लौटे
आष्टा 7 जुलाई (नि.सं.)। सोंडा के पास सरिये से भरे जिस ट्रक को अज्ञात लुटेरे लूट कर ले गये थे जिसमें बाद में खाली ट्रक इटारसी के जंगल में मिल गया था लेकिन आज भी आष्टा पुलिस के लिये उक्त ट्रक में भरा लाखों का सरिया बरामद करना एवं लुटेरों को पकड़ना एक चुनौती बना हुआ है उक्त ट्रक लूट एवं इन्दौर-भोपाल रोड पर हो रही ट्रक कटिंग की घटनाओं से आष्टा जावर पुलिस हद से यादा बदनाम हो गई है।
आष्टा पुलिस ने उक्त लूट को बरामद कर लुटेरों को पकड़ना अपनी प्राथमिकता में तो रखा है लेकिन लाख प्रयासों के बाद भी अभी तक जो भी दल भेजा गया वो बेरंग लौटा है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कल टी.आई. अतीक अहमद खान इटारसी व आसपास खोज में दल-बल के साथ पहुँचे लेकिन रात को टीआई श्री खान खाली हाथ लौट आये हैं। आष्टा पुलिस को कहीं से भी कोई शुरुआती सुराग तक अभी हाथ नहीं लगा है। उक्त लूट को लेकर आष्टा पुलिस काफी परेशान है देखें उसे सफलता कब मिलती है। आज भी पुलिस अधीक्षक आष्टा पहुँचे, जहाँ वह थाने गये और कुछ देर रुककर आवश्यक निर्देश दिये और चले गये।
आष्टा पुलिस ने उक्त लूट को बरामद कर लुटेरों को पकड़ना अपनी प्राथमिकता में तो रखा है लेकिन लाख प्रयासों के बाद भी अभी तक जो भी दल भेजा गया वो बेरंग लौटा है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कल टी.आई. अतीक अहमद खान इटारसी व आसपास खोज में दल-बल के साथ पहुँचे लेकिन रात को टीआई श्री खान खाली हाथ लौट आये हैं। आष्टा पुलिस को कहीं से भी कोई शुरुआती सुराग तक अभी हाथ नहीं लगा है। उक्त लूट को लेकर आष्टा पुलिस काफी परेशान है देखें उसे सफलता कब मिलती है। आज भी पुलिस अधीक्षक आष्टा पहुँचे, जहाँ वह थाने गये और कुछ देर रुककर आवश्यक निर्देश दिये और चले गये।
शासकिय कार्यालय के परिसर में होता है जुंआ...
आष्टा 7 जुलाई (नि.सं.)। धनी बिना धन सुना होता है यह एक कटु सत्य कहावत है ठीक इसी प्रकार अगर किसी विभाग का प्रमुख अधिकारी पूरे विभाग पर निगाह नहीं रखता है तो उक्त विभाग पर यह कहावत पूरी तरह से लागू होती है।
खबर है कि आष्टा नगर का एक शासकिय कार्यालय का परिसर जहाँ पर उक्त विभाग का कार्यालय भी है तथा यहाँ पर विभाग के लोग रहते भी हैं वे रहे तो ठीक लेकिन जिन कक्षों में वे रहते हैं अगर उन कक्षों मे दिन के उजाले में और रात के अंधेरे में दिन-रात जुंआ भी होता हो और शराब भी पी जाती हो तो इसे आखिर क्या कहें। लेकिन यह सही है आष्टा नगर के उक्त शासकिय कार्यालय के परिसर में जुंआ होता है और शराब खोरी भी होती है। खबर है कि अभी कुछ दिनों से इस विभाग के अधिकार विभाग के कार्यों से आष्टा छोड़ सीहोर में व्यस्त थे। उसका पूरा फायदा इस विभाग के चालू कर्मचारियों ने जमकर उठाया और दो नम्बर के कार्य करने वालों से जमकर अवैध कार्यों के बदले पैसे भी वसूले अब जिस कार्यालय के परिसर में यह सब कुछ होता हो तो उस विभाग के कर्मचारियों के क्या हाल होंगे ? सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है....।
खबर है कि आष्टा नगर का एक शासकिय कार्यालय का परिसर जहाँ पर उक्त विभाग का कार्यालय भी है तथा यहाँ पर विभाग के लोग रहते भी हैं वे रहे तो ठीक लेकिन जिन कक्षों में वे रहते हैं अगर उन कक्षों मे दिन के उजाले में और रात के अंधेरे में दिन-रात जुंआ भी होता हो और शराब भी पी जाती हो तो इसे आखिर क्या कहें। लेकिन यह सही है आष्टा नगर के उक्त शासकिय कार्यालय के परिसर में जुंआ होता है और शराब खोरी भी होती है। खबर है कि अभी कुछ दिनों से इस विभाग के अधिकार विभाग के कार्यों से आष्टा छोड़ सीहोर में व्यस्त थे। उसका पूरा फायदा इस विभाग के चालू कर्मचारियों ने जमकर उठाया और दो नम्बर के कार्य करने वालों से जमकर अवैध कार्यों के बदले पैसे भी वसूले अब जिस कार्यालय के परिसर में यह सब कुछ होता हो तो उस विभाग के कर्मचारियों के क्या हाल होंगे ? सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है....।
Subscribe to:
Posts (Atom)