Sunday, September 14, 2008

मुख्यमंत्री ने क्यों कहा ? चुनाव में चेहरे भले बदल जायें पर विजयी भाजपा की ही होगी...

सीहोर 13 सितम्बर (आनन्द भैया गाँधी)। शिवराज सिंह चौहान जैसे धुरंधर मुख्यमंत्री का भाषण हो और कोई चर्चा न हो, यह कैसे संभव हो सकता है। अक्सर देखने में आता है कि मुख्यमंत्री जैसे पद के वरिष्ठ नेता जब कहीं जाते हैं तो कोई ना कोई कट अवश्य मारते हैं। कुछ ऐसी ही बात यहाँ सीहोर में भी देर रात मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान हो गई। सब उस वक्त पर स्तब्ध से रह गये जब मुख्यमंत्री ने कहा कि चेहरे भले बदल जायें लेकिन सीहोर जिले से पुन: जीत भाजपा की ही होगी।
कहते हैं कि मन की बात जुबान पर आ ही जाती है। कुछ ऐसी ही बात मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद रैली में भी देखने को मिल गई। सीहोर नगर से मुख्यमंत्री का कितना लगाव है यह बात तो विगत 3 साल में सीहोर का हर नागरिक समझ ही गया है। वर्तमान मुख्यमंत्री ने सीहोर में जाने कौन-सी नाराजी के चलते आज तक कोई विशेष पैकेज या योजना नहीं भेजी है। और कल जब बहुत लम्बे समय बाद वह सीहोर आये भी तो एक भी घोषणा या आश्वासन वह नहीं दे सके। सिर्फ भाषण पेल कर चलते बने। निश्चित ही जब कभी कोई मुख्यमंत्री अपने किसी प्रिय क्षेत्र में जाता है, तो अपनी पार्टी व समर्थक की विजय के लिये प्रचार-प्रसार करने जाता है ऐसे में अक्सर वह कुछ न कुछ घोषणा अवश्य करता है, लेकिन यहाँ तो बात सिरे से ही खारिज हो गई।
हालांकि भाजपा के स्थानीय नेता स्वयं को इस बात से संतुष्ट करने में लगे हैं कि भैया वो कोई मुख्यमंत्री के रुप में सीहोर थोड़े ही आये थे वह भाजपा का प्रचार-प्रसार करने के लिये आये थे। वह भाजपा नेता के रुप में प्रचार रथ में सवार हैं, यदि मुख्यमंत्री के रुप में आते तो निश्चित ही घोषणा करते जाते।
मन को समझाने को गालिब यह ख्याल अच्छा है की कहावत चरितार्थ करते हुए भाजपाईयों के चेहरों के भाव कुछ और, तथा मुख से बोल कुछ और ही इस विषय पर निकल रहे हैं। जो भी हो जनता को तो यह बात समझ में आना मुश्किल है कि मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के रुप में नहीं कोई और रुप (भाजपा नेता के रुप)में आये थे।
अब रही बात मुख्यमंत्री के भाषण की तो सीहोर में हो रहे कार्यक्रम के दौरान सीहोर के मंच से जब उन्होने कहा कि सीहोर से भाजपा को बहुत अधिक आशीर्वाद मिला है चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा की महाविजय जनता ने करवाई थी। मुख्यमंत्री ने भाषण के अंतिम शब्दों के रुप में यह भी कहा था कि आगामी चुनावों में भी मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इसी बहुमत से भाजपा को जितायेगी। चेहरे भले बदल जाये लेकिन जनता भाजपा को ही विजयी बनायेगी।
सीहोर मुख्यालय पर दिये गये इस भाषण में आखिर वो कौन-कौने से विधायकों के लिये मुख्यमंत्री जी ने इशारा किया था कि चेहरे भले बदल जायें ? विधायक रघुनाथ मालवीय के आगामी विधानसभा चुनाव में टिकिट कटने की बात अब पुरानी हो चुकी है और अखबारों में भी छप चुकी है क्या मुख्यमंत्री जी रघुनाथ मालवीय के लिये सीहोर के मंच से इस प्रकार भाषण में यह इशारा कर रहे थे ? यह बात कुछ हजम नहीं हो पा रही है। वहीं एक विधानसभा के तो मुख्यमंत्री खुद विधायक है क्या उन्होने खुद के लिये यह शब्द बोले थे, लेकिन यह भी संभव नहीं माना जा रहा है।
रही बात इछावर के मंत्री विधायक करण सिंह वर्मा की तो क्या करण सिंह वर्मा और सीहोर विधायक रमेश सक्सेना के लिये नये सिरे मुख्यमंत्री इशारा कर गये हैं ? अब यह तो वक्त ही बतायेगा कि आखिर यह इशारा किसकी तरफ था। जो भी हो, लेकिन मुख्यमंत्री के भाषण में आई एक लाईन ने यहाँ राजनीतिक हल्कों में उतार-चढ़ाव मचा दिया है। विशेषकर सीहोर में इसकी व्यापक प्रतिक्रिया और असर शुरु हो चुका है। देखते हैं आगे-आगे क्या होता है...।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

प्रशासनिक व्यवस्था धरी रह गईं....जब विधायक जी ने मुख्यमंत्री को जनता के बीच से निकाला

सीहोर 13 सितं.(नि.सं.)। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रमेश सक्सेना की हर एक अदा निश्चित ही जनता के दिलों पर अमिट हो जाती है, कुछ ही एक घटना तब घटी जब मुख्यमंत्री जी सीहोर में सभा स्थल पहुँचे तब विधायक जी ने अपने अनुभवों का फायदा उठाते हुए अचानक मुख्यमंत्री जी को जनता के बीच में ला दिया और जनता खुशी में जयकारे लगाने लगी।
यूँ तो भाजपा की जनआशीर्वाद रैली का पुलिस ने चाकचौबंद व्यवस्था की थी। पहली बाद देखने में आया था कि पुलिस ने बहुत अधिक माकूल व्यवस्था किसी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सीहोर नगर में की थी। भारी संख्या में पुलिस बल तो था ही बल्कि हर जगह बेरीकेट्स से लेकर जाने कितने सुरक्षा के इंतजाम मोजूद थे। बल्कि सभा स्थल पर विद्युतीय तरंगों वाला विशेष दरवाजा भी लगवाया गया था जिससे होकर सभा स्थल में प्रवेश कराने की व्यवस्था थी ।
पुलिस चाहती थी कि मुख्यमंत्री जी पूरी तरह सुरक्षित रुप से सीहोर पहुँचे और खजांची लाईन से गली में से होकर सीधे बड़ा बाजार में बने मंच पर आ जायें जबकि सूत्रों के अनुसार विधायक जी चाहते थे कि मंच के सामने एक पट्टी कारपेट बिछाई जाये और जब मुख्यमंत्री जी आये तो जनता के बीच में से होकर आये तभी जनआशीर्वाद रैली का महत्व बढ़ेगा लेकिन पुलिस अधिकारी ऐसा नहीं चाहते थे उन्होने ऐसी व्यवस्था होने भी नहीं दी।
पुलिस की पूरी व्यवस्था अत्याधिक सुरक्षा के साथ थी। लेकिन देर रात जब मुख्यमंत्री का काफिला सभा स्थल पर 12.40 बजे पहुँचा तो अचानक मुख्यमंत्री के वाहन में सवार विधायक जी ने बड़ा बाजार मुहाने पर वाहन रुकवा दिया। जबकि इनके साथ के सारे नेता आगे बढ़कर खजांची लाईन में प्रवेश कर चुके थे। पुलिस भी मुख्यमंत्री के आने का मंच के पीछे इंतजार कर रही थी। उधर अचानक विधायक श्री सक्सेना ने वाहन रुकवाया और मुख्यमंत्री को उतरवा लिया और सभा स्थल में जनता के पीछे से प्रवेश करवा दिया। इसे देख पुलिस के वरिष्ठ अधिक ारी जो यह नहीं चाहते थे उनकी त्योरियाँ बहुत तेज चढ़ी लेकिन विधायक जी के आगे और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पुलिस कुछ नहीं कर सकी।
पुलिस की दिनभर की मेहनत, सुरक्षा व्यवस्था, चाक-चौबंदी सारी धरी की धरी रह गई और विधायक जी मुख्यमंत्री को मंच के सामने बैठी जनता के बीच में से लेकर सीधे मंच तक ले आये। मुख्यमंत्री के इस प्रकार सभा स्थल पर प्रवेश करने से जनता खुशी में झूम-सी गई। और जनता ने जयकारों के नारे लगाये ।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

...भोजन वहाँ नहीं करने के लिये एसएमएस क्यों किया

सीहोर (घुमक्कड़)। जनआशीर्वाद रैली के रुप में भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं से जुड़े एक नेताजी का अंतिम समय में किया गया एसएमएस चर्चाओं का विषय बन गया है।
भाजपा के हल्कों में यह चर्चा बहुत जोरों पर है कि मुख्यमंत्री जी के भोजन करने जाने के लिये जिस स्थान का चयन किया गया था उस स्थान पर नहीं जाने देने के लिये एक भाजपा के नेता ने अपने संबंधों का लाभ उठाकर एक प्रादेशिक नेता जी को जब वह मंच पर बैठे थे एसएमएस कर दिया था। जिसमें यह लिखा था कि भोजन की व्यवस्था 10 किलो मीटर दूर रखी गई है जिससे अव्यवस्था होगी। इस मैसेज का असर यह हुआ कि भोपाल के नेताजी ने इसको लेकर भाजपा के संगठन पदाधिकारियों से चर्चा की तथा कहा कि यहीं भोजन की व्यवस्था जमा लो।
जिस पर सीहोर भाजपा संगठन के एक प्रमुख पदाधिकारी लगभग उखड़ गये। उन्होने कहा कि रात 1 बज रही है, जहाँ व्यवस्था की गई है वहाँ यहाँ तक पूरी व्यवस्था लाना, जमाना संभव नहीं है और यहाँ भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ है कैसे यहाँ व्यवस्था हो सकती है। तब जाकर भोपाल के प्रादेशिक नेता जो एसएमएस करने वाले की भाषा बोल रहे थे उन्होने इस बात को तत्काल समझा और वह समझ गये कि यह स्थानीय राजनीति है, फिर उन्होने खुद कहा कि चलो जहाँ है वहीं चलेंगे ? अब सीहोर में भाजपा के हल्कों में बहुत जोरों से यह चर्चा है कि लो भईया एसएमएस कर रहे थे...सब योजना उनकी धरी की धरी रह गई, इस पर खूब मजे लिये जा रहे हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

पति-पत्नि दोनो का एक साथ किया अंतिम संस्कार, पत्नि की मृत्यु के 12 घंटे बाद पति ने भी प्राण त्यागे

सीहोर 13 सितम्बर (नि.सं.)। इंग्लिशपुरा त्यागी धर्मशाला के पास रहने वाले राजाराम जी बढ़ई को बड़ी संख्या में लोग जानते हैं। आपकी उम्र अत्याधिक हो जाने से पिछले कुछ वर्षों से आप घर पर ही रहने लगे थे। कल रात आपकी सहधर्मिणी अजुध्या बाई विश्वकर्मा उम्र 85 वर्ष का देहावसान हो गया था। जिनकी अंतिम यात्रा आज सुबह शनिवार को घर से निकली जो इंदरा नगर श्मशान घांट पर पहुँची। इधर पत्नि के दुख से राजाराम दादा की तबियत अत्याधिक बिगड़ गई थी आप घर पर ही थे। उधर इंदरा नगर श्मशान घांट पर अजुध्या बाई की अंतिम यात्रा पहुँची और घर से संदेश आ गया की राजाराम जी विश्वकर्मा का भी परलोकगमन हो गया है, इनकी उम्र 90 वर्ष के करीब थी। इस प्रकार पत्नि के मृत्यु के बाद पति ने अपने प्राण त्याग दिये। इस सूचना के बाद विश्राम घांट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रोक कर पहले राजाराम जी परमार की अंतिम यात्रा निकाली गई । फिर यहाँ दोनो पति-पत्नि की एक ही अर्थी बनाकर उनका एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

उजालने के लिये सोने की रकम ली, रफू चक्कर हुए

आष्टा 13 सितम्बर (नि.प्र.)। आज दोपहर लगभग 1 बजे आष्टा नगर के किले क्षेत्र में एक मोटर साईकिल पर सवार होकर 2-3 युवक आये और घर-घर में दस्तक देकर तांबे, पीतल के बर्तन उजलवालों के लिये दस्तक दी। इसके साथ उन्होने सोने की रकम उजलवाने के लिये भी कई घरों में कहा लेकिन 2-3 घरों में इनका दांव नहीं लगा लेकिन किले के एक घर में दांव लग गया और घर की महिला को झांसा देकर उजलवाने के लिये दी। 3-4 तोले सोने की रकम लेकर उक्त युवक रफूचक्कर हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अज्ञात आये युवकों ने पहले किले पर कैलाश, दिलीप, पुखराज वोहरा के घर पर दस्तक दी यहाँ एक घर में बर्तन भी उजाले जब इन घरों पर इन युवकों ने सोने की रकम उजलवाने के लिये कहा तो उन्होने इंकार कर दिया बाद में उक्त युवक मिले पर रहने वाले शशिकांत दुबे के घर पहुँचे यहाँ घर की महिला श्रीमति भावना ने इन युवकों की बात में आकर अपनी पहनी रकम उजलवाने को दी।
उन्होने उजाली और कहा और रकम हो तो ले आओ जब महिला घर में और रकम लेने अंदर गई तो उक्त युवक पहले दी। रकम लेकर रफूचक्कर हो गई जब महिला अंदर घर में से आई तो उनके होंश उड़ गये क्योंकि जिन्हे उन्होने रकम उजलवाने के लिये दी थी वो गायब थे घर पड़ोसी उन्हे खोजने के लिये भागे तब तक तो काफी देर हो चुकी थी। स्मरण रहे इसके पूर्व भी अलीपुर में कई लोग घरों से बर्तन ले जा चुके हैं। घटना के बाद श्रीमति भावना पति युवराज दुबे ने आष्टा थाने लिखित में शिकायत की है। पुलिस ने बताया जांच कर रहे है। शिकायत में सोने की अंगूठी एवं झूमकी उक्त अज्ञात युवक ले भागे हैं लिखाया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कांग्रेस के बेनर-झण्डे फाड़े

सीहोर 13 सितम्बर (नि.सं.)। कल कांग्रेस का विशाल रोड-शो कार्यक्रम था जिसके चलते नगर के अनेक युवा कांग्रेस नेताओं ने अपने-अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार किया था। प्रदेश स्तरीय नेताओं के आगमन की बधाई के होर्डिंग लगाये गये थे। दूर-दूर तक ऐसे सूचना पट लगे हुए थे। कई जगह बेनर लगे हुए थे। लेकिन कल देखने में आया कि आपस में ही कुछ उभरते युवाओं ने एक-दूसरे के फोटो-बेनर फाड़ दिये। कई जगह लगे हुए झण्डे-बेनर कल फटे हुए नजर आ रहे थे। जिससे लग रहा था कि एक के समर्थक दूसरे का प्रचार पसंद नहीं कर रहे थे। हालांकि कांग्रेस में सीहोर में ऐसी संस्कृति पूर्व में कभी देखने में नहीं आई। इसलिये इसकी चर्चाएं भी कांग्रेसी हल्कों में जमकर रही।

मुट्ठी बांधे आया जग में, हाथ पसारे जाएगा-भागवताचार्य पं. प्रदीप मिश्रा

सीहोर 13 सितम्बर (नि.सं.) पंचायती धर्मशाला बड़ा बाजार में चौथे दिन की श्रीमद भागवत कथा में भागवताचार्य पं. प्रदीप मिश्रा ने वामन द्वादशी की नगर वासियों को हार्दिक बधाई दी जीवन में सुख भी आता है मानव का जीवन ही दुख है, भानव के जीवन में सुख है यह तो मनुष्य के जन्म के क्रमानुसार आते जाते रहते है जिस प्रकार हारमोनिया में काले एवं सफेद बटन होते है। काले बटन दुख के एवं सफेद बटन सुख के होते है जब दोनों बटन का साथ-साथ प्रयोग करेगें तो ही मधुर संगीत उसमें से उत्पन्न होगा। इसी प्रकार मनुष्य को अपने जीवन में सुख के क्षण में एवं दुख के क्षण में आनन्द पूर्वक रहना चाहिये।

उदाहरण देते हुए पं. मिश्रा ने बताया कि दो मित्र थे एक गोवर्धन परिक्रमा पर गया और दूसरा होटल में मदिरापान कर रहा था व अपने मित्र का जो परिक्रमा पर गया था उसका बार-बार चिंतन कर रहा था कि उसे कितना आनन्द आ रहा होगा इसी तरह जो मित्र गोवर्धन परिक्रमा का रहा था उसका ध्यान में बार-बार अपने मित्र की और जाता कि वह मंदिरा पान कर रहा होगा जब दोनों मित्रों की मृत्यु हुई तो परिक्रमा करने वाला मित्र नरक में गया होटल में मदिरा पान कर रहा था वह स्वर्ग में गया और जो गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने वाला का चिन्तन ही उसे नर्क में ले गया। मंदिरों में आज भक्त भगवान के जल नारियल, ककड़ी सेवफल आदि अनेक प्रकार की वस्तुऐं चढ़ाते है यदि कोई हमारे उपर भी इसी तरह चीजें चढ़ाये तो हमें कैसा लगेगा। भक्तों को भी विचार करना चाहिये कि क्या वह यह सब सही कर रहे है। पुष्प तुलसी दल भगवान के चरणों में समर्पित है जो समर्पित हो चरणों में हो, परन्तु समर्पित कर समय भक्त कही भी किसी भी अंग पर कुछ समर्पित कर देते है यह ठीक नहीं है। भगवान के दर्शन तो उसे होते है जो पापी न हो जिसने इस जन्म तो क्या पिछले जन्म में भी पाप नहीं किया हो भगवान तो हर भक्त के दरवाले पर खड़े रहते है बस उन्हें पहचानने की दृष्टि होनी चाहिए। अगर आप धर्म के पथ पर चलेगें तो धर्म भी आपकी ओर बढ़ेगा आज मनुष्य लगभग सभी दुखी है क्योंकि मनुष्य ने अपने कर्मो को बदल लिया है इसी लिये दुखी है केवल वही मनुष्य सुखी है जो भगवान का भक्त है।

बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ कान्हा का जन्म उत्सव मनाया गया एवं सभी को कान्हे के जन्म दिन पर बधाई दी। मीडिया प्रभारी पं. दुष्यंत समाधिया ने जानकारी दी कि उक्त कथा महिलाओं पुरुषों का जन सैलाब उमड़ रहा है कल दिनांक 13 सितम्बर को दोपहर 2 बजे नन्द महोत्सव छप्पन भोग गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम है सभी वैष्णव भक्त नन्द महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होवे।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

भ्रष्ट कांग्रेस 50 साल का हिसाब दे और भाजपा से 5 साल का हिसाब लें

आष्टा 13 सितम्बर (नि.प्र.)। प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है दलों के तरकशों में तीर रखा गये हैं, मिशन 2008 को लेकर प्रदेश में भाजपा संगठन स्तर पर चुनाव के लिये पूरी तैयारी में है कांग्रेस के पास इस वक्त कोई मुद्दा नहीं है इनके नेता रोजाना कुछ ना कुछ झूठ बोलकर दिन निकालते हैं। भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कांग्रेस के नेताओं से भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता शहर के चौराहों पर एवं ग्राम की चोपाल पर इन कांग्रेसियों से 50 साल का हिसाब मांगे और उन्हे 5 साल में प्रदेश की भाजपा सरकार जो शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास का एक इतिहास लिख रही है का हिसाब देने को भोपाल का प्रत्येक कार्यकर्ता हिसाब देने को तैयार है।

उक्त ओजस्वी उद्गार भाजपा के युवा नेता एवं संगठन प्रभारी सीहोर जिला आलोक शर्मा ने आज दिगम्बर जैन धर्मशाला में आष्टा नगर, जावर एवं आष्टा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नगर एवं ग्राम केन्द्र के पालक संयोजकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ता अपने नेता के लिये कार्य और राजनीति करता है जबकि भाजपा में कार्यकर्ता व्यक्ति के लिये पार्टी के लिये समर्पण भाव से कार्य करता है। भाजपा में कार्यकर्ता राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर पार्टी की रीति-नीति के लिये कार्य करता है7 भाजपा के नेता और कार्यकर्ता के लिये राजनीति साध्य है साधन नहीं। नवम्बर में म.प्र. में भाजपा की सरकार को 5 वर्ष पूर्ण हो जायेंगे हमने चुनाव में जो घोषणा पत्र जारी कर वादे किये थे अधिकांश पूर्ण किये हैं। सरकार गांव-गरीब किसान व्यापारी, कर्मचारी के बारे में सोचा और अध्ािक से अधिक उनके विकास के लिये किया मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हम पुन: सत्ता में आये तो 3 प्रतिशत की दर से किसानों को ऋण देंगे। श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि सरकार के कार्यों की विकास की चर्चा ग्राम चौपाल, चाय पान की दुकानों पर होना चाहिये। अटल जी के पहले देश के अनेकों प्रधानमंत्री हुए किसने ग्रामों को सडक़ों से जोड़ने की सोची कांग्रेस बताये ? आज केन्द्र में बैठी सरकार प्रदेश के साथ पक्षपात कर रही है हमारे हिस्से की 3500 मेगावाट बिजली काटी जा रही है। हमारे हिस्से का कोयला काटा जा रहा है। इसलिये की वो म.प्र. में जो विकास के कार्य हुए हैं उससे घबरा गई है। बिजली काटकर हमें जनता में बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जिसमें वे कभी सफल नहीं होंगे क्योंकि प्रदेश की जनता जानती है विकास कौन कर सकता है ? भाजपा में उसका कार्यकर्ता उसकी आत्मा है आज सबसे अच्छा बड़ा संगठन हमारे पास है। भाजपा में अदृश्य आंखे भी होती है जो गलत करने वालों को देखती है।

प्रदेश में पहली बार किसान मुख्यमंत्री बना है जिसने किसानों के दुख दर्द को समझा है। हम यह भी कहते हैं कि 1 दिन में प्रदेश की तस्वीर और तकदीर नहीं बदल सकते इसलिये एक अवसर और जनता से जन आशीर्वाद के रुप में मांग रहे हैं। उन्होने इस अवसर पर कहानी कांग्रेसियों से पूछना होगा। करोड़ो हिन्दुओं की आस्था श्रध्दा के केन्द्र बाबा अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 100 एकड़ जमीन वापस क्यों ली थी कांग्रेस राम सेतु तोड़ना चाहती है क्यों आने वाले चुनाव में करोड़ों की श्रध्दा के केन्द्र श्रीराम को काल्पनिक बताने वाले को सबक सिखाना होगा। और देश का प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को बनाना होगा। श्री शर्मा ने बताया कि 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म दिन है इस दिन भोपाल में प्रदेश के 44 हजार मतदान केन्द्र तक के कार्यकर्ताओं का महाकुंभ आयोजित किया है। जिसे श्री आडवाणी जी राजनाथ जी, वैंकयानायडू, अनंत कुमार, शिवराज सिंह, नरेन्द्र तोमर संबोधित कर प्रदेश में चुनाव का बिगुल फूंका जायेगा। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी 243 मतदान केन्द्र से इस महाकुंभ में लगभग 5 हजार कार्यकर्ता पहुँचने का लक्ष्य रखा है। बैठक का शुभारंभ पंडित जी एवं डॉ. श्याम प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया बैठक को विधायक रघुनाथ मालवीय, जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने भी संबोधित किया। स्वागत धरम सिंह आर्य, राकेश ठाकुर, संतोष झंवर, अजय टेलर, जीवन सिंह मंडलोई, राकेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। बैठक में पूर्व विधायक रंजीत सिंह गुणवान, सहकारी नेता देवी सिंह परमार, जगदीश पटेल, बाबुलाल पटेल, कृपाल सिंह ठाकुर, मुकेश बड़जात्या, सुशील संचेती, कालु भट्ट, कुमेर सिंह भाटी सहित लगभग 150-200 अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

जैनेबा में मशीन छूटते ही इछावर में चमकती बिजली और बादल ने डराया

इछावर 13 सितम्बर (नि.प्र.)। इछावर में जेनेवा में भूमिगत महामशीन में पोटान बीम छोड़े जाने की प्रतिक्रिया शुरु होते समय वे लोग पूरी तरह राहत में नहीं थे जिन्होने इस परीक्षण के साथ ही महाप्रलय की खबरें न्यूज चैनल में देख ली थी। इस संवाददाता ने टीवी पर जेनेवा परीक्षण के समाचार देख रहे अनेक लोगों से चर्चा कर उस वक्त अजीब से तनाव को महसूस किया। यहाँ कई लोगों की धड़कन तक बढ़ी हुई थी। तहसील के आसमान पर बादल छाए थे जेनेवा में महामशीन में पोट्रान बीम छोड़े जाने की खबर देखते वक्त आकाश में लगातार बिजली तड़की और बादलों की गरज से दिल दहल उठे। दवा फेक्ट्री के मालिक राजेश श्रीवास्तव, अनुराग दुबे ने बताया कि जेनेवा परीक्षण के समय मौसम बदलना संयोग की बात है। मगर दिमाग में यही बात कौंधी कि वहाँ जो प्रक्रिया चल रही है उससे कोई विपदा आने वाली है। न्यूज चैनल ने दिमाग में तीन दिन से भय बैठा रखा था जिससे आकाश में बिजली के कड़कने और बादलों की गर्जना ने ही दहशत फैला दी।

बालक की मौत

सीहोर 13 सितम्बर (नि.सं.)। थाना इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम बावड़िया गोसाई में एक 8 वर्षीय बालक की बीमारी के कारण मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम बावड़िया गोंसाई निवासी नर्वदा गिर का 8 वर्षीय पुत्र विनोद की गत दिवस शाम पाँच बजे उल्टी-दस्त होने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

अवैध शराब जप्त, सटोरिये गिरफ्तार
सीहोर 13 सितम्बर (नि.सं.)। सिध्दिकगंज पुलिस ने ग्राम नानकपुर निवासी मांगीलाल पुत्र लालजीपुरा 35 साल एवं शाहगंज पुलिस ने ग्राम सनखेड़ी निवासी पंचू पुत्र देवीराम गोंड 50 साल को गिरफ्तार कर अवैध रुप से उनके कब्जे से 12 क्वाटर, 5 लीटर देशी मदिरा ले जाते हुए पाये जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
इसी प्रकार अहमदपुर थाना पुलिस ने ग्राम चरनाल निवासी देवी सिंह पुत्र बाबूलाल विश्वकर्मा 20 साल एवं रुपा उर्फ रुप सिंह पुत्र श्यामलाल भोई 26 साल को अवैध रुप से सट्टा पर्ची लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नगदी 190 व सट्टा पर्ची जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

सड़क हादसे में बालक घायल
सीहोर 13 सितम्बर (नि.सं.)। थाना आष्टा अन्तर्गत आने वाले ग्राम कोठरी में बाइक की टक्कर से एक 5 वर्षीय बालक घायल हो गया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है। आष्टा थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम कोठरी निवासी मनोहर खाती का 5 वर्षीय पुत्र अपनी माँ के साथ खेत से घर तरफ आ रहा था जैसे कोठरी स्थित मंगल भवन के सामने पहुँचे पीछे से आ रहे बाइक चालक भूरा पटेल सेंधव निवासी रामनगर इछावर ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अजय को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

बालक को टक्कर मारी घायल हुआ
आष्टा 13 सितम्बर (नि.सं.)। खेत से घर आ रहे कोठरी में एक 4-5 साल के बालक अजय को हीरो होण्डा के चालक भूरा पटेल निवासी रामनगर ने अपना वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी जिसमें बालक घायल हो गया। मनोहर सिंह खाती कोठरी ने आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उक्त घटना गवाखेड़ा कोठरी मार्ग पर मंगल भवन के सामने की बताई गई है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।