Saturday, January 5, 2008

आग से जले युवक की उपचार के दौरान मौत

सीहोर 3 जनवरी (फुरसत)। फ्रीगंज मण्डी निवासी आग से जले युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मण्डी थाना क्षैत्र के फ्रीगंज मण्डी निवासी 32 वर्षीय शंकरलाल आ. हरलाल को बीते दिनों आग से जलने के कारण उपचार हेतू हमीदिया अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था । जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।

पार्वती नदी सूखी

आष्टा 3 जनवरी (फुरसत)। ठंड के सीजन में पार्वती नदी में भरा पानी प्रशासन की लापरवाही के कारण किसानों ने चौरी से सिंचाई के कार्य में ले लिया और नदी सुख गई नगर में बे मौसम जल संकट के आसार पैदा हो गये तब न.पा. ने सिंचाई विभाग से पानी पार्वती में रामपूरा डेम से छुड़वाया और वो आष्टा पहुंच गया पानी काफी धीमी गति से आने के कारण नदी भराने में समय लग रहा है। वही नागरिकों की मांग है कि अब जो पानी आया है उसे सुरक्षित रखने की आवश्यकता है जो पानी चुरा रहे है। उन पर सख्त कार्यवाही की जाये।

अज्ञात कारणों से वृद्ध की मौत

सीहोर 3 जनवरी (फुरसत)। कोतवाली थाना क्षैत्र के इन्द्रा नगर में रहने वाला एक वृद्ध की अज्ञात कारणों से मौत हो गई । पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षैत्र के इंद्रानगर निवासी 60 वर्षीय माधोसिंह आ. उमरावसिंह की अज्ञात कारणो से गत रात्रि मृत्यु हो गई है। बताया जाता है कि मृतक का मानसिक सन्तुलन खराब था। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है

ट्रक की टक्कर से एक की मौत, दो घायल, अन्य हादसो में दस घायल

सीहोर 3 जनवरी (फुरसत)। जिले के बुदनी थाना क्षैत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक फेक्ट्री मजदूर की मौत हो गई तथा दो मोटर सायकल सवार घायल हो गये वही अन्य सड़क हादसों में दस लोग घायल हुये है। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधनी थाना अंतर्गत आने वाले अभिषेक फेक्ट्री में कार्यरत 60 वर्षीय मजदूर विजयसिंह आ. संतलाल राजपूत निवासी नाला मोहल्ला इटारसी गत बुधवार की शाम फेक्ट्री से काम कर मेन गेट से निकलकर रोड क्रास कर रहा था तभी होशंगाबाद तरफ से रेत भरकर आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-04-के-6347 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक मोटर सायकल में टक्कर मारी जिसमें दो लोग घायल हो गये इसके पश्चात रोड क्रास कर रहे विजय सिंह को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई । इसी प्रकार महूकंला निवासी लखन आ. रामसिंह मोटर सायकल क्रमांक एमपी-05-एई-3301 से पीली करार से आ रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक एमपी-05एबी-4066 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया जिससे उपचार हेतू होशंगाबाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
उधर रेहटी थाना क्षैत्र में 25 वर्षीय योगेन्द्र नामक युवक निवासी ग्राम जहांजपुरा को बीते दिनों डम्फर क्रमांक एमपी-04-जीए-0344 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर घायल कर दिया।
इधर कोतवाली थाना क्षैत्र में आज सुबह गोहापुरा कस्बा निवासी मोहम्मद तस्लीम अंसारी, हबीब अंसारी के साथ मोटर सायकल से काहरी जदीद जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे अज्ञात टे्रक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक व तेजगति से वाहन चलाकर इन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया जिन्हें उपचार हेतू जायसवाल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इसी प्रकार मण्डी थाना अंतर्गत कोनाझिर दरगाह के पास गत बुधवार की शाम मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-बी-0993 से सीहोर से दिवड़िया लेवर पेमेंट करने जा रहे बजरंग नगर इंदौर निवासी पवन सोलंकी एवं भगवानदास मोटर सायकल में इछावर तरफ से आ रहे डम्फर क्रमांक एपी-09-केए-0725 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार कर घायल कर दिया।
उधर बिलकिसगंज थाना अंतर्गत ग्राम हिनौती निवासी राहूल एवं अर्जुन मोटर सायकल क्रमांक एमपी-04-एलपी-4275 से घर जा रहे थे तभी चारमण्डली के समीप मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-बीए-8588 पर आ रहे नारायण एवं विष्णु ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक-दूसरे से टकरा दिया जिससे चारों घायल हो गये गंभीर रूप से घायल अर्जुन को भोपाल एवं नारायण को सीहोर अस्पताल में उपचार हेतू दाखिल कराया गया है।

कड़ाकड़ाती ठंड की चपेट में आष्टा भी

आष्टा 3 जनवरी (फुरसत)। सर्वज्ञ कड़ाके की पड़ रही ठंड से आष्टा नगर भी पूरी तरह से प्रभावित है कड़ाके की इस ठंड ने अभी तक इस सीजन में जो ठंड पड़ी वो सबसे अधिक है ठंड के कारण नगर का बाजार सुबह काफी देर से खुलता है और रात्री में जल्दी बंद हो जाता है ।
इसके पहले जो ठंड पड़ी भी तब न.पा. ने सभी चौराहों पर अलाव जलवाये थे लेकिन वे अलाव कड़ाके की ठंड में क्यों बंद हो गये। यह समझ से परे है।
इस वक्त 2-3 दिन से जो ठंड पड़ रही है उससे आम जन को ठंड से राहत मिले इसके लिए न.पा. को पुन: नगर के सभी चौराहों पर पुन: अलाव जलवाने चाहिये । कड़ाके की ठंड के कारण एक बार पुन: गर्म कपड़े बेचने वालों की दुकान पर गर्म कपड़े ,श्वेटर, जरकीन, कान पट्टी, टोपे, मफलर, हाथ के मौजे आदि का बिक्रा बढ़ गया है।

साल भर में डेढ़ करोड़ की संपत्ति पर हाथ साफ किया

सीहोर 3 जनवरी (फुरसत)। बीत हुआ वर्ष पुलिस की नाकामियों का रहा जबकि अपराधी वेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देते रहे वर्ष भर में जहां जिले में 34 लोगों की हत्या कर दी गई वहीं 45 जान लेवा हमले में लोगों को गंभीर चौटे आई प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किए गए हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी, अपहरण, बलात्कार, के प्रकरणों में किसी को सजा नही मिल सकी एक प्रकरण में आरोपी बरी हुआ तथा एक अन्य प्रकरण में समझौता हुआ।
विभिन्न अपराधों में कुल 1 करोड़ 45 लाख 67 हजार 229 रूपये की संपत्ति अपहृत अपराधियों द्वारा की गई जिसमें से पुलिस मात्र 48 लाख 45 हजार 792 की संपत्ति बरामद कर सकी । इस प्रकार वर्ष भर पुलिस प्रशासन पर अपराधियों का वर्चस्व बना रहा वेखौफ होकर वे अपना काम करते रहे और पुलिस प्रशासन मूक और असहाय बना रहा ।

बीते साल हुई 34 हत्याएं सजा एक को भी नहीं

सीहोर 3 जनवरी (फुरसत)। जनवरी माह से नबंवर 2007 के बीच सीहोर जिले में अपराधिक गतिविधियों का बोलबाला रहा 2006 की भांति विगत वर्ष में हत्या, हत्या का प्रयास, डकै ती, अपहरण, चौरी और सेंधमारी के साथ ही वाहनों एवं पशुओं की चोरी जैसे मामले छाए रहे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2007 के प्रारंभ से नवम्बर माह तक हत्या के 34 मामले पंजीबद्व किए गए वही हत्या के प्रयास के 43 प्रकरण कायम हुए। इसके अलावा डकैती के तीन, लूट के 14, घरों में सेंघमारी के 159 साधारण चोरी के 204 तथा 71 वाहन चोरी के प्रकरण जिले के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए, वलवा, शीलभंग, अपहरण, के क्रमश: 54,51,18 प्रकरण दर्ज किए गए । कुल मिलाकर 11 माह में गंभीर प्रकृति के 675 प्रकरण दर्ज कर जांच उपरांत कार्यवाही की गई । कुल 675 दर्ज प्रकरणों में से 218 प्रकरणों का खात्मा किया गया 360 प्रकरणों में 158 लोगों को आरोपी बनाया गया, 329 प्रकरणों में 1041 आरोपीयों के खिलाफ न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। स्थगित प्रकरणों की संख्या 1125 रही जिसमें कुल 117 आरोपी बनाए गए थे। इन प्रकरणों में मात्र 1 आरोपी क ो बरी किया गया एक प्रकरण में समझौता हुआ तथा 1034 आरोपियों के 327 प्रकरण अभी भी न्यायालय में लंबित है।
1 करोड़ 46 लाख 67 हजार दो सौ उन्तीस रूपये मूल्य की सम्पत्ति अपहत हुई जिसमें से पुलिस मात्र 48 लाख 45 हजार 792 रूपये मूल्य की संपत्ति ही बरामद कर सकने में सफल रही।